बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

केंद्रीय विश्वविद्यालय परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी को लेकर NSUI का प्रदर्शन

केंद्रीय विश्वविद्यालय परीक्षा परिणामों  में गड़बड़ी को लेकर NSUI का प्रदर्शन 


सागर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) जिला सागर के कार्यकर्ताओं ने डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जय ठाकुर, जिला महासचिव साहित्य पांडेय , विश्व विद्यालय प्रभारी अंशुल भारती के संयुक्त नेतृत्व में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मुख्य मांग डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के गणित विभाग के 70% विद्यार्थियों को एक ही विषय में फेल किए जाने का मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा विश्वविद्यालय अध्यक्ष जय ठाकुर ने बताया कि इसमें कुछ छात्र ऐसे हैं जो अन्य विषय में टॉपर्स है इतनी बड़ी संख्या में छात्रों का एक ही विषय में फेल होना इसकी जांच-पड़ताल होना आवश्यक है विश्वविद्यालय प्रभारी अंशुल भारती ने कहा छात्रों में तनाव आक्रोश का माहौल है संगठन के जिलाध्यक्ष अक्षय दुबे ने कहा विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका की पुनः जांच कर सुधार कर परिणाम घोषित करें नहीं तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगे ।


 ज्ञापन सौंपने वालों में अक्षय ठाकुर धनोरा, हर्ष यादव, देवांशु ठाकुर, सोमिल जैन, प्रिंस मिश्रा, अक्षत जैन, प्रिंस राठौर, हर्ष शुक्ला, भास्कर पांडे, अमित कटारे, राहुल अहिरवार, विकास सूर्यवंशी, आशीष ठाकुर, अंकित तिवारी, देवांशु गोवा, अंकित, विनम्र, साहिल राज, आदि सैकड़ों की तादाद में छात्र शामिल हुए।
Share:

मधु लिमये जी की संसद गरीबों की संसद थी , संसद की साख खत्म होना चिंता का विषय : रघु ठाकुर


मधु लिमये जी की संसद गरीबों की संसद  थी , संसद की साख खत्म होना चिंता का विषय : रघु ठाकुर



सागर। स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह के जन्मदिव पर मधु लिमए जी का भारतीय राजनीति में योगदान विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। होटल क्राउन पैलेस के हाल में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मधु लिमए जी एवं स्वर्गीय विश्वनाथ जी के  चित्र पर माल्यार्पण अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजनाथ शर्मा गांधीवादी चिंतक एवं लोहिया विचारक श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह वरिष्ठ पत्रकार श्री लक्ष्मी नारायण यादव पूर्व सांसद आचरण के प्रधान संपादक  श्रीमती निधि जैन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी चिंतक श्री रघु ठाकुर नेकी । इस अवसर पर समाज सेवा में कार्य कर रहे व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। स्वर्गीय श्रीमती शशि जैन की स्मृति में पंडित सुखदेव प्रसाद तिवारी श्री निरंजन प्रसाद पचौरी जी की स्मृति में डॉ डीके गोस्वामी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सागर एवं स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह की स्मृति में समाजसेवी हेम चंद जैन को सम्मानित किया गया।श्री मति सरिता तिवारी ने श्री मति निधि जैन प्रधान सम्पादक आचरण का सम्मान किया।

स्व लिमये जी का जीवन आम आदमी का
सभा  को संबोधित करते हुए रघु ठाकुर  जी ने कहा कि मधु जी का जीवन आम आदमी को एवं गरीबों को समर्पित जीवन था । आजादी के आंदोलन में उन्होंने अल्प आयु में संघर्ष किया और जेल गए । उनका जीवन एक प्रकार से आंदोलन का जीवन था। स्वतन्त्रता संग्राम के आंदोलन गोवा मुक्ति आंदोलन आपातकाल का विरोध जे पी आंदोलन करते हुए उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन गरीबों के लिए सं घर्श मेंलगाया। मधु लिमए जी का मतलब है संघर्ष। वह लंबे समय तक जेल में रहे और उनका सोचना था की  जीवन में जेल इंसान के निर्माण का सबसे बढ़िया माध्यम है। पूरा जीवन सिद्धांतों के साथ जिया। संसदीय मर्यादाओं का और संसदीय परंपराओं का भी उन्होंने बखूबी निर्वहन किया। उनके जमाने में संसद गरीबों की संसद थी जहां गरीब की आवाज उठाई जाती थी। उन्होंने संसदीय परंपरा के कई नैतिक मूल्य स्थापित किए। वह विरोधियों के भी सम्मानीय थे । यह राजनीति का सबसे बड़ा सम्मान उन्होंने पाया था। चंपा जी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वह सदैव नर नारी समानता के पक्षधर थे और यह उन्होंने लोहिया जी एवं महात्मा गांधी के जीवन से सीखा था। आज मधु लिमए जी के सिद्धांत को राजनीति की बहुत आवश्यकता है। अगर ऐसा हो सका तो देश बदलने में देर नहीं लगेगी । उन्होंने सांसदों की पेंशन एवं वेतन वृद्धि का विरोध किया उन्होंने महंगे चुनाव रोकने के लिए आदर्श आचार संहिता बने इसके लिए कार्य किया और राजनीति के साधनों पर किसी का स्थाई हक नहीं है यह भी उन्होंने अपने आचरण से सिद्ध किया। पूरे देश में  मधु लिमए जी का जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है । सभी जगह यह कार्यक्रम संपन्न हो रहे हैं और हर्ष की बात यह है कि युवा कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी कर रहे हैं । इससे यह साफ संदेश है कि लोग अभी भी शुचिता और ईमानदारी की राजनीति के पक्षधर हैं।


अच्छे राजनेतिक मापदण्डो से बदलेगा समाज : राजनाथ शर्मा

लोहिया बादी श्री राजनाथ शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि उनका जीवन युवाओं को प्रेरणा लेने का है यदि हम राजनीति के उच्च मापदंड स्थापित कर सकेंगे तब समाज जल्दी बदलेगा । उन्होंने लोगों को संघर्ष करना सिखाया और सिद्धांतों के साथ जीना भी । आज मैं इस कार्यक्रम में आकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं क्योंकि यह मधु लिमए जी के कार्यक्रम का असर है तो है ही बल्कि जहां यह कार्यक्रम हो रहा है वह शहर रघु ठाकुर जी की जन्मभूमि है इसलिए मैंने कार्यक्रम में आने का निश्चय किया था। 

मधु जी जैसे कम ही कर पाते है।आचरण : लक्ष्मीनायण यादव

पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायणण यादव ने मधु जी के जीवन से जुड़ी घटनाओं को याद किया और कहां की मधु जी के सिद्धांत अपनाने के लिए बहुत ही दृढ़ निश्चय की आवश्यकता है । ऐसा कम ही लोग कर पाते हैं। 

लिमये जी का जीवन के चार खण्ड : पुष्पेंद्र पाल सिंह

वरिष्ठ पत्रकार और मध्य्प्रदेश माध्यम के प्रबंध निदेशक  पुष्पेंद्र पाल सिंह ने कहा कि मधु लिमये जी के जीवन को चार काल खंडों में विभाजित करके देखना चाहिए _ पहला आजादी के आंदोलन में हिस्सा दूसरा राजनीति तीसरा संसदीय परंपराएं और चौथा उनके द्वारा किया गया लेखन । उन्होंने सिद्धांत के उच्चतम कीर्तिमान स्थापित किए थे । इनको सीखना चाहिए।

कार्यक्रम की प्रस्तावना मोर्चा के संयोजक डॉक्टर बद्री प्रसाद ने रखा और मधु लिमए जी के जीवन से जुड़ी अनेक घटनाओं का जिक्र किया । उन्होंने कहा प्रतिवर्ष स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह जी की स्मृति में यह आयोजन होते रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे।कार्यक्रम का संचालन राम कुमार पचौरी ने किया और आभार श्री अरुण प्रतापसिंह ने माना।
ये रहे मौजूद 

प्रमुख रूप से श्रीसुनील जैन पूर्व विधायक साहित्यकार श रद सिंह श्याम मनोहर सिरोठिया श्रीमती क्षिप्रा सिंह उमाकांत मिश्रा वंदना सिंह सुरेंद्र सुहाने नारायण सिंह सनोधा महेश पांडे पप्पू गुप्ता बंडा मुकुल पुरोहित रामजी दुबे सिंटू कटारे लालचंद घोसी विनोद तिवारी बजेन्द् नागरिया राजेश उपाध्याय लाल्ला यादव पकंज सिघई शुभम घोसी अब्बू घोसी हेमेश सिंह टीला महेश श्रीवास्तव अब्दुल रफीक गनी आशीष जोशी शैलेंद्रसिंहअखलेश केसरवानी अतुल मिश्रा श्री केबल जैन श्री जे के जैन अमोल सिंह ठाकुर महेंद्र दुबे राम किशन चौरसिया राहुल साहू शिवराज सिंह ठाकुर रमेश सोनी हरिदयाल गोस्वामी सुरेश जाट इंदु चौधरी पप्पू तिवारी  चक्रेश जैन प्रोफेसर विनोद दीक्षित महेश जाटव आशीष द्विवेदी भूपेंद्र सिंह चंद्रभान सिंह पंकज सिंघई अविनाश चौबे  सहित शहर के गणमान्य नागरिक गण समाजसेवी डॉ  एडवोकेट  व विश्वनाथ सिंह के परिजन  तथा सेकडों जनउपस्थित थे।


Share:

रविशंकर वार्ड व नरयावली नाका वार्ड की जनता का आभार व्यक्त किया महापौर प्रत्याशी ने

रविशंकर वार्ड व नरयावली नाका वार्ड की जनता का आभार व्यक्त किया महापौर प्रत्याशी ने


सागर। कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमति निधि जैन नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम पश्चात् भी रविशंकर वार्ड पहुंची और वहां सभी कार्यकर्ताओं और जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि जनता के आर्शीवाद और प्रेम से अभिभूत हूं और इस प्रेम और सहयोग का ऋण कभी नही उतार पाऊंगी। पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि सरकारी तंत्रों और योजनाओं का इस्तेमाल भाजपा ने अपने कार्यकर्ता के रूप मे किया है,लोकतंत्र पर नोटतंत्र भावी रहा,जिस कारण पराजय का मुंह देखना पडा। नगरीय निकाय चुनाव के चुनाव संचालक सुरेन्द्र सुहाने ने कहा कि यह कांग्रेस की हार नही जीत है, सागर की भोली भाली जनता परिणाम से अंचभित है।


 मुकुल पुरोहित ने सागर की जनता का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जनता की नाराजगी ही भाजपा के ताबूत मे आखिरी कील ठोकेगी। सिंटू कटारे ने कहा कि पुलिस  पर जिस तरह का दबाव बनाकर मंत्रियों ने काम निकाला उसका मै भुक्तभोगी हूं ,पुलिस,पैसा और प्रशासन के दुरूप्रयोग से भाजपा चुनाव जीत गयी। कार्यक्रम का संचालन रामकुमार पचौरी और आभार महेन्द्र दुबे ने माना ! कार्यक्रम मे पप्पू दीक्षित,दिनेश शर्मा,रवीन्द्र दुबे,सुनील दुबे,राजेन्द्र दुबे,दिलीप मिश्रा,व्ही.के.मिश्रा,देवेन्द्र साहू,पप्पू साहू,संजय अग्रवाल,गीता दुबे,प्रियंका दुबे,रेखा मिश्रा,अनन्या दुबे, राशिद खान, मदन सोनी सहित रविशंकर वार्डवासी उपस्थित रहे।

इसके साथ ही नरयावली वार्ड की प्रत्याशी रही रानी प्रजापति से मुलाकात की और उन्हें ऐसे ही हिम्मत और एकता के साथ कार्य करने को कहा इसके साथ ही उन्होंने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जिस दिन वोटिंग हो रही थी उस दिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और बूथ पर एक भी एजेंट नहीं थे और स्वयं प्रत्याशी भी समय पर उपस्थित नहीं हुई पता नहीं फिर भी कैसे वह इस तरह कैसे चुनाव जीते प्रशासन की प्रक्रिया और उसके तरीके को समझ नहीं पा रहे हैं वार्ड प्रभारी रहे मुकुल पुरोहित के निज निवास पर पहुंच कर उनका बहुत ही धन्यवाद धन्यवाद किया और उन्हें इसी हिम्मत और साहस के साथ आगे कार्य करने के लिए आग्रह किया अवसर पर उपस्थित मुकुल पुरोहित, रामनारायण अग्रवाल, राजीव पुरोहित ,मधुर पुरोहित 

  

Share:

श्रीमती अनु शैलेन्द्र जैन द्वारा विधायक निवास पर आयोजित किया गया हरियाली तीज उत्सव का आयोजन

श्रीमती अनु शैलेन्द्र जैन द्वारा विधायक निवास पर आयोजित किया गया हरियाली तीज उत्सव का आयोजन


सागर।रीगल राईट्स कांउसिल की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति अनु शैलेन्द्र जैन द्वारा निज निवास धर्मश्री अम्बेडकर वार्ड सागर में बुन्देली परम्परा अंतर्गत हरियाली तीज उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप पर नवनिर्वाचित महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी, विशिष्ट अतिथि श्रीमति नीलिमा पिम्पलापुरे, श्रीमति लता वानखेड़े, श्रीमति जसवीर सोड़ी, श्रीमति प्रतिभा अनिल तिवारी उपस्थित रही। इसके साथ ही कार्यक्रम में नगर पालिक निगम सागर की नवनिर्वाचित समस्त महिला पार्षदगण उपस्थित रही। इस तरह कार्यक्रम में कुल 300 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। भगवान श्री गणेश जी को माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा मनमोहक नृत्य एवं गायन की प्रस्तुतियाँ की गई। महिलाओं ने आंतकझड़ी खेलते हुये, श्रावण गीत, हरियाली गीतों के साथ हरियाली उत्सव मनाया। श्रीमति अनु शैलेन्द्र जैन ने कहा आज इस हरियाली तीज उत्सव का आयोजन का करते हुये मन प्रफुल्लित हो गया। आज आप सभी बहिनों ने इस उत्सव में भाग लिया इसके लिये आप सभी का आभार। सभी महिलाओं ने हरियाली तीज महोत्सव का आनंद लिया। श्रीमति अनु शैलेन्द्र जैन ने द्वारा महिलाओं को श्रृगांर सामग्री वितरण की गई। हरियाली तीज उत्सव में 25 मई 2022 को संपन्न हुए मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह सम्मेलन की महिलाओं को भी आमंत्रित किया गया था उन्हें श्रीमती अनु शैलेश जैन द्वारा शृंगार सामग्री एवं साड़ी भेंट की गई l कार्यक्रम में सहभोज का भी आयोजन किया गया। सभी ने इस उत्सव की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ. प्रीति शर्मा एवं श्रीमती स्वाति हलवे ने कियाl
Share:

सागर में स्वच्छता अभियान की हुई शुरुआत★ महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने शुरू किया स्वच्छता अभियान, लगाई झाड़ू

सागर में स्वच्छता अभियान की हुई शुरुआत

★ महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने  शुरू किया स्वच्छता अभियान, लगाई झाड़ू

सागर। महापौर प्रतिनिधि  सुशील तिवारी  ने रविवार को सागर नगर के तुलसीनगर वार्ड में स्वच्छता अभियान की शुरुवात की। इस दौरान श्री सुशील तिवारी  ने बताया कि स्वास्थ्य व समृद्धि के लिये स्वच्छता बेहद आवश्यक है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, मध्यप्रदेश के  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह  ने इस दिशा में देश और प्रदेश को गंदगी मुक्त बनाने का लगातार कार्य किया है। इन्हीं सबका परिणाम है कि देश के सबसे स्वच्छ शहरों में प्रथम और द्वितीय स्थान रखने वाले शहर इंदौर, भोपाल मध्यप्रदेश के ही होते हैं। 


श्री सुशील तिवारी जी ने कहा कि अगले तीन वर्षों में सागर शहर में कचरे के ढेर देखने को नही मिलेंगे। इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। शहर की गंदगी सबसे बड़ी समस्या है जिसे हमने चुनौती के रूप में लिया है। श्री तिवारी ने कहा कि तुलसीनगर वार्ड से सफाई अभियान चालू कर हमने इस चुनौती को पार करने की दिशा में कदम बढ़ाएं हैं जो रुकेंगे नहीं।


 आगामी समय में सागर को स्वच्छता की दिशा में प्रथम स्थान पर लाना ही हमारा दृढ़ संकल्प है। श्री सुशील तिवारी जी ने बताया तुलसीनगर वार्ड एवं गुरु गोविंद सिंह वार्ड के सफाई कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों से उनकी परेशानियों को लेकर बात हुई जिसका निराकरण करने हेतु तुरंत ही निगम के संबंधित निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।  

इस दौरान श्री भूपेंद्र अहिरवार,श्री कनई पटेल , श्री कल्लू अहिरवार, श्री धरम ठेकेदार,श्री धर्मेन्द्र अहिरवार,श्री देवेन्द्र पटेल सहित निगम के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Share:

जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन सागर में★अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा की बैठक में हुआ निर्णय

जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन सागर में

★अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा की बैठक में हुआ निर्णय

सागर 31 जुलाई. आखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा की बैठक में निर्णय लिया गया आगामी जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन अक्टूबर माह में सागर में किया जावेगा. जिसकी तैयारियों के लिए पांच सदस्यीय संयोजक मंडल का गठन भी कर दिया गया है.
  आज रविवार को वर्णी वाचनालय सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जैन घड़ी ने बैठक में आए सुझावों के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन शरद  पूर्णिमा 8 और 9 अक्टूबर 2022 को सागर में किया जावे. जिसकी तैयारियों को लेकर फिलहाल पांच सदस्यीय संयोजक मंडल में महेंद्र जैन बहरोल, सुरेंद्र खुर्देलीय, राकेश जैन चच्चा जी, चके्रश शास्त्री और डीके जैन को रखा गया है. महासभा द्वारा विवाह योग्य गोलापूर्व जैन युवक-युवती की सचित्र जानकारी पर केंद्रित संस्कार पत्रिका प्रकाशन भी कराया जायेगा. साथ ही महासभा की राष्ट्रीय अधिवेशन और चेतना सम्मान की दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान होगा. बैठक में सामाजिक जनगणना की प्रगति पर राजेश जैन इंदौर और उनकी टीम द्वारा प्रकाश डाला गया. बैठक में महासभा के ऋषभ चंदेरिया कोतमा, चौधरी सुभाष जैन, डॉ शचींद्र मोदी तेंदूखेड़ा और महेंद्र कुमार जैन बड़ागांव मंचासीन रहे. बैठक का संचालन डॉ अरविंद जैन प्राचार्य ने किया. बैठक में अभय जैन छिंदवाड़ा, सनत जैन बंडा, मनीष जैन गढ़ाकोटा, पारस जैन दमोह, ऋषभ जैन शाहगढ़, मनीष जैन बंडा, रविंद्र जैन, राकेश जैन, सुबोध जैन, अमित चौधरी, श्रेणिक जैन, चके्रश जैन, प्रेमचंद जैन बरेठी, अशोक पिड़रूआ, अशोक फुसकेले, बसंत जैन, परमेष्टी जैन, महेंद्र जैन सहित बड़ी संख्या में महासभा से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे.
Share:

Archive