बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन सागर में★अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा की बैठक में हुआ निर्णय

जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन सागर में

★अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा की बैठक में हुआ निर्णय

सागर 31 जुलाई. आखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा की बैठक में निर्णय लिया गया आगामी जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन अक्टूबर माह में सागर में किया जावेगा. जिसकी तैयारियों के लिए पांच सदस्यीय संयोजक मंडल का गठन भी कर दिया गया है.
  आज रविवार को वर्णी वाचनालय सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जैन घड़ी ने बैठक में आए सुझावों के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन शरद  पूर्णिमा 8 और 9 अक्टूबर 2022 को सागर में किया जावे. जिसकी तैयारियों को लेकर फिलहाल पांच सदस्यीय संयोजक मंडल में महेंद्र जैन बहरोल, सुरेंद्र खुर्देलीय, राकेश जैन चच्चा जी, चके्रश शास्त्री और डीके जैन को रखा गया है. महासभा द्वारा विवाह योग्य गोलापूर्व जैन युवक-युवती की सचित्र जानकारी पर केंद्रित संस्कार पत्रिका प्रकाशन भी कराया जायेगा. साथ ही महासभा की राष्ट्रीय अधिवेशन और चेतना सम्मान की दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान होगा. बैठक में सामाजिक जनगणना की प्रगति पर राजेश जैन इंदौर और उनकी टीम द्वारा प्रकाश डाला गया. बैठक में महासभा के ऋषभ चंदेरिया कोतमा, चौधरी सुभाष जैन, डॉ शचींद्र मोदी तेंदूखेड़ा और महेंद्र कुमार जैन बड़ागांव मंचासीन रहे. बैठक का संचालन डॉ अरविंद जैन प्राचार्य ने किया. बैठक में अभय जैन छिंदवाड़ा, सनत जैन बंडा, मनीष जैन गढ़ाकोटा, पारस जैन दमोह, ऋषभ जैन शाहगढ़, मनीष जैन बंडा, रविंद्र जैन, राकेश जैन, सुबोध जैन, अमित चौधरी, श्रेणिक जैन, चके्रश जैन, प्रेमचंद जैन बरेठी, अशोक पिड़रूआ, अशोक फुसकेले, बसंत जैन, परमेष्टी जैन, महेंद्र जैन सहित बड़ी संख्या में महासभा से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे.
Share:

1 comments:

Archive