बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

दो दिवसीय बाल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन सागर में 5 व 6 अगस्त को


दो दिवसीय बाल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन  सागर में 5 व 6 अगस्त को


सागर। दो दिवसीय बाल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन दिनांक 5 एवं 6 अगस्त 2022 को सागर के ग्राम कर्रापुर में सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से लोकरंग दर्पण कला केंद्र के द्वारा आयोजित किया जा रहा है संस्था की संचालक श्रीमती विनीता दोहरे द्वारा बताया गया की सागर संभाग में बाल उत्सव की शुरुआत पिछले वर्ष 2020-21से शुरू हुआ है जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्मों का प्रदर्शन कराया गया था जिसमें बच्चों के मनोरंजन के साथ फिल्मों के जरिए बच्चों को सकारात्मक संदेश देने की कोशिश ही इस फिल्म फेस्टिवल का उद्देश्य है। इस वर्ष आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इसी के अंतर्गत स्वाधीनता संग्राम के महानायकों की फिल्मों का प्रदर्शन कराया जाएगा ताकि छात्र छात्राओं को देश के स्वर्णिम इतिहास और इनके नायको की अमर गाथा के बारे में जान सके। कार्यक्रम बैठक में उपस्थित  मयंक तिवारी,प्रभारी प्राचार्य श्री संदीप मिश्रा,मुरलीधर चोबे बंशीप्रसाद विश्वकर्मा,ब्रजेश तिवारी,नरेंद्र सिंह,नारान पटेल राकेश रैकबार,सौभाग्य सिंह राघवेंद्र सिंह,विनोद सिंह,करन सिंह,हनमत सिंह,प्रशांत सिंह लक्ष्मण सिंह,श्रीमती सुषमा ताम्रकार,नीतिमा अग्निहोत्री संगीता अग्निहोत्री,सरोज नामदेव शालिनी नामदेव,साक्षी दुबे,राधा ठाकुर,महेंद्र ठाकुर रहे। 


Share:

सागर स्वर्णकार समाज के महिला मंडल ने मनाई हरियाली तीज महोत्सव

सागर स्वर्णकार समाज के महिला मंडल ने मनाई हरियाली तीज महोत्सव


सागर। सागर की स्वर्णकार (सोनी) समाज की महिलाओ  द्वारा  सावन के महीने में हरियाली तीज का त्यौहार  देव धनुषधारी मंदिर में  मनाया गया। इसमें सभी की सुख शांति और सम्रद्धि की कामना की गई।
 

अयोध्याबासी स्वर्णकार महिला मण्डल सागर द्वारा हरियाली तीज का त्यौहार  देव धनुषधारी मंदिर चकरा घाट में पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। महिलाओं ने सुख शांति सम्रद्धि की प्रार्थना की।  जिसमे प्रभा सोनी, कल्पना सोनी ,निशा सोनी , डाली सोनी (पार्षद),दीपा आर्य, मधुमिता सोनी, आकाक्षा , अंजू सोनी , जयंती सोनी , मंजू सोनी ज्योति सोनी  अमृता सोनी, सीमा सोनी पूर्व पार्षद  तथा समाज की अन्य महिलाये तथा बेटियो ने  बड़ी संख्या मे भाग लिया। 

Share:

हरियाली तीज महोत्सव पर आर्ट एंड कॉमर्स कालेज में हुआ आयोजन

हरियाली तीज महोत्सव पर आर्ट एंड कॉमर्स कालेज में हुआ आयोजन



सागर। हरियाली तीज के उपलक्ष्य में शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में भारतीय मान्यताओं के प्रतीक बरगद, आम, आवला, शमी और नीम के वृक्षों को लगाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.एस. रोहित ने इस अवसर पर कहा कि वर्षा ऋतु के आगमन पर हम हर्षित हो कर अच्छी वर्षा एवं धन-धान्य की मनोकामना के साथ ईश्वर से प्रार्थना करते है कि सभी जीव सुखी रहें। 

वनस्पति शास्त्र की प्राध्यापक डॉ. मधु स्थापक ने कहा कि इस दिवस पर वृक्ष, नदियों और जल के देवता वरुण की उपासना की जाती है। इस अवसर पर डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. गोपा जैन, डॉ. इमराना सिद्दीकी, डॉ. संगीता मुखर्जी, डॉ. प्रतिभा जैन, डॉ. सरोज गुप्ता, डॉ. रंजना मिश्रा, डॉ. संगीता कुँभारे, डॉ. प्राची बारोलिया, रोशनी दुबे, डॉ. भानुनिया, डॉ. शिखा चौबे, डॉ. रश्मि दुबे, डॉ. निशा, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. वसुन्धरा, डॉ. शालिनी सिंह, श्रीमती सुशीला लारिया, श्रीमती कीर्ति रैकवार, श्रीमती लक्ष्मी मिश्रा, श्रीमती कंचन पाण्डेय उपस्थित थी।
Share:

SAGAR : शराब कम्पनी के ऑफिस पर हुई 12 लाख की लूट के आरोपी गिरफ्तार, लूट की राशि बरामद

SAGAR : शराब कम्पनी के ऑफिस पर हुई 12 लाख की लूट के आरोपी गिरफ्तार, लूट की राशि बरामद

सागर। पुलिस ने गढाकोटा में शराब दुकान में हुई लूट के आरोपियो को ग्घटना के शब्द घण्टो में ही लुटेरों को पकड़ लिया और राशि बरामद कर ली। पुलिस अधीक्षक तरुण नायक  ने पूरा खुलासा किया। 

पुलिस के मुताबिक  दिनांक 31.07.22 को गढाकोटा शराब दुकान मुनीम फरियादी लक्ष्मीनारायण  पिता तुलसी प्रसाद जयसवाल  निवासी चंदौला उ0प्र0 द्वारा थाना गढाकोटा आकर सूचना दी की  सेल्फी प्वाइंट के सामने शराब कंपनी के आफिस के पास गढाकोटा पर 02 अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा बारह लाख रूपये रकम लूटी गई।  लूटने की रिपोर्ट पर थाना गढाकोटा  धारा 394,34 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। घटना की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा कन्ट्रोल रुम एवं गढाकोटा पुलिस को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। आरोपीगण की तलाश करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना  , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर व अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग रहली के मार्गदर्शन मे विभिन्न टीमों का गठन किया गया। पुलिस कन्ट्रोल रुम द्धारा आरोपियों के भागने के संभावित सभी छोटे बडे रास्तों पर आसपास के थाना प्रभारियों केा पुलिस बल के साथ चेकिंग लगवाई गई तथा मुखबिर तंत्र को भी सक्रीय किया गया। जिसका मार्गदर्षन पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार स्वयं किया जाता रहा ।जिसके परिणामस्वरुप घटना कारित करने वाले आरोपीगण 01 अरूण पिता टीकम राजपूत उम्र 23 साल  निवासी ग्राम केरबना थाना बहेरिया जिला सागर  02 गणेश पिता टीकाराम पटैल निवासी ग्राम केरबना थाना बहेरिया जिला सागर को गिरफतार कर उनके कब्जे से लूटी गई रकम 1200000(बारह लाख), रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त आलाजरर एवं डिस्कवर मोटर साइकल को जप्त किया गया। 

पूछताछ पर शराब कंपनी मे ही ड्राइवर का काम करने वाले आरोपी प्रकाश पटैल पिता रामप्रसाद पटैल उम्र 32 साल  निवासी कुटी बसारी रोड गढाकोटा द्वारा उक्त घटना की योजना बनाकर आरोपीगण अरूण राजपूत एवं गणेश पटैल की सहायता से उक्त घटना को अंजाम दिया गया  जिससे आरोपी प्रकाश पटैल पिता रामप्रसाद पटैल उम्र 32 साल निवासी कुटी बसारी रोड गढाकोटा अरुण राजपूत एवं गणेष पटेल को गिरफतार किया जाकर माननीय न्यायाल पेष किया गया एवं आरोपीगणों का पुलिस रिमांड लिया गया। प्रकरण मे एक अन्य आरोपी जित्तू उर्फ जगतराम की पतारसी की जा रही है जो अभी तक फरार है गिरफतारशुदा उक्त आरोपीगणो से पूछताछ की जा रही है आरोपियों के अन्य घटनाओं मे सम्मिलित होने की संभावना है।  उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी गढाकोटा निरी रजनीकांत दुबे के नेतृत्व मे उनि नीरज जैन ,उनि आर के एस चैहान (रेडियो) ,सउनि करन  सिहं , सउनि राजकुमार मिश्रा, सउनि रविशंकर डिम्हा , आर 439 राहुल राय ,आर 1363 दिलीप दुबे , आर 1456 पुष्पेन्द्र सिहं आर 767 अमित उपाध्याय थाना प्रभारी गौरझामर रहली सुरखी व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
Share:

सागर में विछेगा एलिवेटेड कारीडोर का जाल, केंद्रीय मंत्री ने दी मंजूरी : मंत्री गोपाल भार्गव

सागर  में विछेगा एलिवेटेड कारीडोर का जाल, केंद्रीय मंत्री ने दी मंजूरी : मंत्री गोपाल भार्गव


सागर।  केंद्रीय मंत्री  श्री नितिन गडकरी जी एवं मुख्यमंत्री  श्री शिवराज सिंह चौहान जी के साथ इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदर्शनी का अवलोकन और ₹2,300 करोड़ की लागत की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।  श्री Nitin Gadkari  और मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan  जी के नेतृत्व में प्रदेश में जो कार्य हो रहे हैं या होने वाले हैं या जो स्वीकृत हुए हैं वह भूतो न भविष्यति है। पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि  नितिन गडकरी जी से मैंने मध्यप्रदेश की सड़को और अधोसंरचना विकास को लेकर जो भी अनुरोध किया उन्होंने उम्मीद से कई गुना दिया। आज सेतु बंधन योजना अंतर्गत सागर जिले में रहली जबलपुर मार्ग के नोरादेही अभ्यारण में एलिवेटेड कॉरिडोर 20 किमी का निर्माण जिसकी अनुमानित लागत 1008 करोड़ रुपए है उसे श्री गडकरी जी ने स्वीकृत किया है। साथ ही सागर जिले के सागर बायपास मार्ग के लिए 31 करोड़ की लागत एवं सागर के सिविल लाइन से मकरोनिया मार्ग में मकरोनिया चौराहे पर 32.50 करोड़ की लागत का फ्लाय ओवर, सागर के पीली कोठी से नगर निगम आफिस मार्ग पर 20.75 करोड़। की लागत का फ्लाय ओवर स्वीकृत हुआ है। 

साथ ही छतरपुर के आकाशवाणी तिराहा से महोबा रोड़ तिराहा तक (दोनों तरफ़) 90 करोड़ फ्लाय ओवर निर्माण, सागर जिले के लेवल क्रासिंग क्रमांक 23 राहतगढ़ रेलवे ओव्हर पर लगभग 20 करोड़ की लागत भगवानगंज तरफ तीसरी भुजा निर्माण स्वीकृत हुआ है। टिकीटौरिया में रोप-वे भी बनेगा।
Share:

SAGAR : आदिवासी महिला जनपद सदस्य का अपहरण , एक पूर्व सरपंच गिरफ्तार★दोषियों को बख्शा नही जाएगा : जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह

SAGAR : आदिवासी महिला जनपद सदस्य का अपहरण , एक पूर्व सरपंच गिरफ्तार
★दोषियों को बख्शा नही जाएगा : जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह



सागर। सागर जिले की राहतगढ़ जनपद पंचायत की एक आदिवासी महिला सदस्य के अपहरण और मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस ने एक पूर्व सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है।अभी एक आरोपी फरार है। उधर जिलापंचायत अध्यक्ष हीरासिंह ने कहा कि इस घटना के दोषियों को बख्शा नही जाएगा। राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के क्षेत्र सुरखी विधानसभा का मामला है। 

राहतगढ़ जनपद अध्यक्ष पद आदिवासी महिला के लिए आरक्षित था।  यहां संजना आदिवासी  राहतगढ़ जनपद के वार्ड क्रमांक-12 से जनपद सदस्य का चुनाव जीती थी। लेकिन उनको अध्यक्ष के चुनाव के चार दिन पहले ही कुछ लोग झांसा देकर ले गए और चुनाव में हिस्सा तक नही ले सकी । पूरा चुनाव निर्विरोध हो गया।यहां मीना बाई आदिवासी चुनाव जीती।

उज्जैन, ओंकारेष्वर आदि जगह घुमाया संजना को 

जनपद सदस्य संजना का कहना है कि उसका और  पति का अपहरण कर 4 दिन पहले 24 जुलाई को ले गांव से ले गए।  सागर, उज्जैन, ओंकारेश्वर, इंदौर, आदि जगह घुमाते रहे।  फिर सागर ले आये और मुझे छोड़  दिया  बात करने पर मारपीट की । बड़ी मुश्किलों में भागकर आई और जनपद अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ पाई। 
मुझे  कृष्णवीर सिंह यादव लखनपुरा और पूर्व सरपंच अजब सिंह यादव पीपलखेड़ी म मेरे गांव काटीघाटी से अध्यक्ष बनाने की बात कहकर  ले गए थे । 27 को हम देवास और विदिशा में रुकते हुए सागर आए। यहां दीपक होटल में रुके। 28 की सुबह वह लोग नहीं आए। कोई नया व्यक्ति आया और बोला-वह लोग बुला रहे हैं, चलो। वह हमें उस होटल में ले गया जहां 24 की रात में रुके थे। 1.30 बजे तक वहीं रखा। मैंने जाने की जिद की तो उन्होंने हमें मारा-पीटा। आखिर में मौका देख हम निकलकर वहां से भाग आये।  संजना के अनुसार हम लोग किसी तरह से  वहां से बचकर जैसे तैसे 30 किलोमीटर पैदल चलकर जरुआखेड़ा पहुंचे। फिर बस से कुछ दूर गए फिर पैदल घर गए। परिजनों ने बताया मैं एक दिन बेसुध रही। 

पुलिस ने FIR  दर्ज कर, एक को किया गिरफ्तार

ASP ज्योति ठाकुर ने बताया कि संजना आदिवासी को कुछ लोग ले गए थे। उसको अध्यक्ष बनाने का झांसा देकर। संजना के आवेदन के मुताबिक वह अध्यक्ष पद के लिए वोट नही डाल सकी। राहतगढ़ पुलिस ने कृष्ण वीर यादव और  अजब सिंह यादव पर मामला दर्ज कर लिया है । एक आरोपी फरार है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

आरोपियो को बख्शा नही जाएगा : हीरासिंह जिला पंचायत अध्यक्ष


जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरासिंह ने मामले को गम्भीरता से लिया। हीरासिंह का कहना है कि यह गलत हुआ है।भाजपा हमेशा महिलाओं का संम्मान करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ग की राष्ट्रपति बनाई है। पुलिस को जांच करना चाहिए कि किस होटल में कौन कहा ले गया। इस घटना की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नही जाएगा। 

रासुका लगाए आरोपियो पर : देवेंद्र फुसकेले

 भाजपा के जिला मंत्री  देवेंद्र फुसकेले ने राहतगढ़ जनपद की आदिवासी महिला जनपद सदस्य श्री मति संजना के अपहरण की घटना की निन्दा करते हुए दोषियों पर कठोर कार्यवाई की मांग की है। 
उन्होंने जारी एक बयान कहा कि देश मे  महामहिम द्रोपदी मुर्मु अनुसूचित जनजाति वर्ग से बनी है। भाजपा हर वर्ग की महिलाओ का सम्मान करता  है।  राहतगढ़ की घटना लोकतंत्र के लिए कलंक है। निजी स्वार्थी की खातिर कुछ नेता इस तरह के काम कर रहे है। यह निंदनीय है। उन्होंने मांग की है ऐसी ग्घटना को अंजाम देने वालो पर रासुका लगाकर कार्यवाई की जानी चाहिए। ताकि भविष्य में ऐसी घटना नही हो। 


Share:

Archive