बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

डॉ.गौर विवि के विधि विभाग में पानी को तरसते छात्र, किया प्रदर्शन

डॉ.गौर विवि के विधि विभाग में पानी को तरसते छात्र, किया प्रदर्शन


सागर। डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर का विधि विभाग पिछले दो माह से पानी की गंभीर किल्लत से जूझ रहा है। इसके अलावा भी कई समस्याओं को लेकर छात्र त्रस्त है।  अपनी मांगों को लेकर स्टूडेंट ने धरना तक दिया। इनके हाथ मे तख्तियां थी मांगो की। छात्रों  बताया कि  इसको लेकर विश्वविद्यालय के अधिकारियों को पत्र लिखे थे, लेकिन अंतत: जब प्रशासन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो वे विरोध में बाहर आ गए।
छात्रों ने बताया की डीन और हेड विभाग कम ही आते  हैं।  उन्हें मौखिक रूप से इस्थिति से अवगत कराने के बावजूद कोई भी उनके द्वारा समस्या का समाधान नहीं करवाया जा रहा है।  लॉ लाइब्रेरी के पास पानी का टैप ही नहीं है, वहीं जो मौजूदा वॉटर टैप हैं उन्मे पीने के लिए एक बूँद पानी नहीं है शौचालय और ख़र्च के उपयोग के लिए भी विश्विद्यालय प्रशासन छात्रों को पानी की व्यवस्था करवाने मैं असमर्थ रहा।
कई महीनों से चुप्पी छापे विधि छात्रों ने बताया कि स्वच और पीने योग्य पानी, जीवन के अधिकार में निहित हमारा मौलिक अधिकार है, जो की मन्निया सर्वोच न्यायलय द्वारा बहुत केसेज़ में बोला गया है। अतः पानी हमारा अधिकार है और हमें मिलना ही चाहिए ।

धरना देने वालो में  पारंग शुक्ला, प्रताप राज तिवारी, रुद्र प्रताप सिंह, विनायक चौबे, दीपक जैन, दिव्यांशु तिवारी, मनोज दाँगी,  सूर्यांश सिंह ठाकुर, शान्तनु भटेले, सुनील पाल, संदेश तिवारी, हर्ष कुमार, वैभव धुरियाँ, सुमित आठया, वेदांत चौहान,युवराज तोमर, आस्था चौबे, पारुल अग्रवाल, सोनी मौर्य, श्रुति द्विवेदी आदि शामिल है। 
Share:

SAGAR : दो मोटरसाइकिल की भीषण भिड़ंत 2 की मौके पर मौत, 3 घायल

SAGAR : दो मोटरसाइकिल की भीषण भिड़ंत 2 की मौके पर मौत, 3 घायल


@ब्रजेन्द्र रैकवार
सागर। सागर जिले के जैसीनगर थाना अंतर्गत ग्राम पनारी मे 2 मोटरसाइकिलो की आमने-सामने से भीषण भिड़ंत हो गई इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल है, जिन्हे सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेमरागोपालमन गांव से अजुद्दी सिंह, हेमराज और जाहर एक मोटरसाइकिल से बिलहरा की ओर जा रहे थे तो वही बिलहरा की ओर से भरत राजपूत, शिवराज सिंह बिलहरा से जैसीनगर की ओर आ रहे थे तभी पनारी गांव में दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से भीषण भिड़ंत हो गई।




 हादसे में मौके पर चतुरभटा निवासी भरत राजपूत उम्र 25 साल और सेमरागोपालमन निवासी जाहर गौड़ उम्र 30 साल की मौके पर मौत हो गई जबकि सेमरागोपाल निवासी अजुद्दी  गंभीर घायल है वहीं दो अन्य घायल हैं, घटना की जानकारी लगने पर बिलहरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अपने वाहन में बैठाकर जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है
Share:

जल्द ही दो मंजिला स्वरूप में होगी चौरसिया समाज की धर्मशाला : मेयर संगीता तिवारी

जल्द ही दो मंजिला स्वरूप में होगी चौरसिया समाज की धर्मशाला : मेयर संगीता तिवारी


सागर। नागपंचमी के शुभावसर पर मंगलवार को चौरसिया समाज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसका तीनबत्ती पर महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया। शोभायात्रा का समापन महलवार देवी मंदिर के समीप स्थित चौरसिया समाज की धर्मशाला पर हुआ। धर्मशाला में पहुंचने के पश्चात चौरसिया समाज के प्रतिनिधियों ने महापौर श्रीमती संगीता तिवारी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी का आत्मीय स्वागत किया। 


इस दौरान सागर की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि आप सभी के द्वारा किए गए इस सम्मान से भावविभोर हूं। उन्होंने कहा कि जल्द ही चौरसिया समाज की धर्मशाला अपने वर्तमान स्वरूप से दुगनी होगी, इसके लिए मैं नगर निगम की ओर से 10 लाख रुपए देने की घोषणा करती हूं ताकि जल्द ही यह धर्मशाला दो मंजिला बन पाए। श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि चौरसिया समाज की धर्मशाला का स्वरूप बढ़ने से यहां पर आयोजित होने वाले सभी सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों के लिए प्रयाप्त जगह होगी।


कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि चौरसिया वंश के जनक एवं कुलगुरु परमपूज्य चौऋषिजी महाराज के चरणों में, मैं बारंबार नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति हमेशा से ही चौरसिया समाज का स्नेह और विश्वास बना हुआ है और इसी प्रेम तथा विश्वास को हमें आगे लेते हुए चलना है। कार्यक्रम के दौरान बबलू चौरसिया, प्रहलाद चौरसिया, श्रीराम चौरसिया, रामकृष्ण दाऊ, बसंत चौरसिया, देवेंद्र चौरसिया, आशाराम चौरसिया सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं चौरसिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Share:

SAGAR : नगरपालिका और नगरपरिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव और प्रथम सम्मेलन की तारीख घोषित

SAGAR : नगरपालिका और नगरपरिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव और प्रथम  सम्मेलन की तारीख घोषित 

सागर।सागर जिले की सभी नगरपालिका और नगरपरिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव और प्रथम सम्मेलन की तारीखो की घोषणा हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर दीपक आर्य ने इसकी आज सूचना जारी की है। जिले में 7 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा और इन्ही तारीखो में पहला सम्मेलन होगा। इसके पीठासीन अधिकारियों का दायित्व भी तय कर दिया गया।

देखे सूची: 


Share:

सीएम से की मुलाकात जिला पंचायत अध्यक्ष ने, पंचायतों के विकास पर हुई चर्चा

सीएम से की मुलाकात जिला पंचायत अध्यक्ष ने, पंचायतों के विकास पर हुई चर्चा


सागर। सागर जिला पंचायत के निर्विरोध निर्वाचित हुए अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने मंगलवार को भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं अपने अन्य साथियों के साथ भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलकात कर उनका आभार व्यक्त करते हुए पंचायत को शहरों जैसा व्यवस्थित बनाने के संबंध में चर्चा की। 




इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत को आश्वासन दिया कि पंचायतों के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। श्री राजपूत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।  श्री राजपूत ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सागर आने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि प्रदेश में पहला संभागीय पंच, सरपंच सम्मेलन सागर में आयोजित करना है।
जिसमें आपकी उपस्थिति पंच-सरपंच तथा हम सभी के लिए उत्साहवर्धक होगी। श्री राजपूत ने मुख्यमंत्री जी से सागर आने का आग्रह किया,जिस पर मुख्यमंत्री जी ने शीघ्र निर्णय लेने की बात कही।


इसके बाद  जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत एवं भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरौठिया जी ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी.डी.शर्मा जी से कार्यालय में मुलाकात की। इस अवसर पर श्री बी.डी. शर्मा जी ने जिला पंचायत अध्यक्ष जी को मिष्ठान खिलाकर जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई दी, साथ ही प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। 




श्री शर्मा जी ने राजपूत को बधाई देते हुए पंचायती राज में उनके नेतृत्व की सराहना की। पार्टी कार्यालय के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष राजपूत ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लोक निर्माण मंत्री पं. गोपाल भार्गव एवं नगरीय प्रशासन मंत्री मा.भूपेन्द सिंह  से उनके भोपाल स्थित निवास पर पहुंचकर मुलाकात कर पुष्पगुच्छ देकर आभार व्यक्त किया। 

 इस अवसर पर नेताद्वव के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमलेश वघेल, जिला पंचायत सदस्य शेलेन्द्र श्रीवास्तव, विनोद ओसवाल, जिला मंत्री देवेन्द्र फुशकेले, अरूण दुबे, महेश कन्हौआ, एम.पी.पाण्डे उपस्थित रहे।
Share:

मंदिरो में चोरी करने वाला शतिर चोर सागर पुलिस की गिरफ्त मे,★ सागर विदिशा, रायसेन एवं छतरपुर के मंदिरो में की चोरियां

मंदिरो में चोरी करने वाला शतिर चोर सागर पुलिस की गिरफ्त मे,
★ सागर  विदिशा, रायसेन एवं छतरपुर  के मंदिरो में की चोरियां


सागर। सागर पुलिस ने मंदिरों में चोरियां करने वाले एक शातिर चिर की गिरफ्तार किया है। जिसने सागर  विदिशा, रायसेन एवं छतरपुर मे मंदिरो में  चोरियां की। आज ASP विक्रम सिंह ने मीडिया के सामने इसका खुलासा किया। 
 पुलिस के मुताबिक थाना गोपालगंज क्षेत्रांतर्गत दिनाँक 27.07.2022 की रात मे तिली तिगड्डे पर अंबे माता मंदिर मे चोरी होने की सूचना पर थाना गोपलागंज जिला सागर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सागर श्री विक्रम सिंह कुशवाहा एवं नगर पुलिस अधीक्षक  प्रवीण अष्ठाना को मामले मे लगातार आरोपी एवं माल मशरूका की बरामदगी हेतु निर्देशित किया। थाना प्रभारी
थाना गोपालगंज निरी. कमल सिंह ठाकुर द्वारा लगातार मामले में आरोपी एवं माल मशरूका की बरामदगी हेतु टीम बनाकर जिला सायबर सेल की मदद से आरोपी की पतासाजी हेतु प्रयास किये गये। जो थाना गोपालगंज पुलिस द्वारा टावर लोकेशन के आधार पर जिला सागर मे पतासाजी की गई । 
जो आरोपी नीलेश राजपूत पर जिला सागर में कई सारी मंदिर चोरीयो मे आरोपी का नाम आना ज्ञात हुआ ।  आरोपी नीलेश राजपूत का मंदिर चोरी के अपराध मे जिला होशंगाबाद केंद्रीय जेल, जिला रायसेन जेल. नरसिंहपुर जिला सागर केंद्रीय जेल एवं अन्य जिलो मे भी मंदिर चोरी के अपराध मे जेल की सजा खाना ज्ञात हुआ। जो थाना गोपालगंज पुलिस द्वारा मौका ए वारदात की टावर लोकेशन एवं मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी नीलेश राजपूत के सम्बंध मे जानकारी जुटाई गई जो आरोपी नीलेश राजपूत का दिनाँक 27.06.2022 को केंद्रीय जेल होशंगाबाद से छुटना बताकर से बाहर आना ज्ञात हुआ। सायबर सेल की मदद से आरोपी नीलेश राजपूत पर सतत निगरानी रखी जाकर दस्तयाब किया गया। एवं पूछताछ करने उपरांत आरोपी नीलेश राजपूत द्वारा सिलवानी जिला रायसेन मे 02 चोरी, जिला विदिशा त्योंदा थाना क्षेत्र मे 01 चोरी, जिला छतरपुर वक्सवाहा मे 01
चोरी करना तथा जिला सागर मे बांदरी थाना अंतर्गत रजवांस मे 01 चोरी का प्रयास करना तथा थाना गोपालगंज मे तिली तिराहे पर अम्बे माता मंदिर मे चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से पूछताछ की जाकर चोरी गया माल 02 सोने के मंगलसुत्र, 02 कलश पीतल का, एक पीतल का घंटा मंदिर का, हनुमान जी के 05 मुकुट चांदी के, माता रानी का एक चांदी का मुकुट, एक चांदी का छत्र एवं अन्य सामग्रो
बरामद की गई है।

उक्त कार्यवाही मे  नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रवीण अष्ठाना, निरी. कमल सिह ठाकुर, उनि. लोकेश पटैल, का.वा.प्र. आर. जनक सिंह, आर. रमेश गुरू, आर. प्रवीण जाट, आर. देवेंद्र लोधी, आर. सचित गुप्ता, आर. अभिषेक रघुवंशी, सायबर सेल आर. सौरभ रैकवार, आर. अमर तिवारी एवं निरी. कमल निंगवाल, सउनि. राजपाल राजपूत, आर. देवेंद्र यादव एवं आर. दीपू मौर्य की मुख्य भुमिका रही।

Share:

Archive