बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी पर की चर्चा▪️ भाजपा सरकार में युवा, किसान,आमजन परेशान: सुरेन्द्र चौधरी

कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी पर की चर्चा

▪️ भाजपा सरकार में युवा, किसान,आमजन परेशान: सुरेन्द्र चौधरी


सागर / केन्द्र की भाजपा सरकार में आसमान छू रही महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर युवा कांग्रेस नरयावली विधानसभा के तत्वाधान में सैकड़ो कांग्रेसियों ने स्थानीय झांसी बस स्टैण्ड के समीप बेरोजगारी - महंगाई पर चर्चा कर भाजपा सरकार खिलाफ जमकर हल्ला बोला। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में बढ़ती बेरोजगारी और आसमान छू रही महंगाई की मार आमजनों के साथ- साथ अन्न दाता किसान,युवा नोजवान झेल रहा हैं। रसोंई गैस, डीज़ल -पेट्रोल,खाने की चीजों के दामों में लगातार मूल्य व्रद्धि की जा रही हैं और मजदूरों को दी जाने वाली मजदूरी में कोई व्रद्धि नही की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आटा पनीर, दूध जैसी आम जरूरत की चीजों पर जी. एस. टी लगाकर आमजनों को आर्थिक बोझ के तले दवाने का काम किया जा रहा हैं।


 बेरोजगारी महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदौश कुरैशी, देवेन्द्र कुर्मी, रमाकांत यादव, गोवर्धन रैकवार, अनिल कुर्मी, डॉ.वीरेन्द्र सिंह, अभिषेक पाठक, समीर मकरानी, अम्बुज चौहान, जयदीप तिवारी, एम.आई. खान, दीपक कुर्मी आदि ने विचार व्यक्त कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया। अन्त में आभार युवा कांग्रेस विस.अध्यक्ष राजा बुन्देला ने माना। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल, प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजू राठौर, दुलारे यादव,पं.राम शर्मा, मोतीलाल पटेल, रवि सोनी, पि. वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष शरद राजा सेन, उमर खान, सुरेन्द्र करोसिया, रवि उमाहिया, अबरार सौदागर,संदीप चौधरी, सन्ना भाईजान, रोहित वर्मा, राजेश श्रीवास, नाथूराम चौधरी, अभय सिंह, पंचम लाल, आनंद हेला,वीरेन्द्र चौधरी, राजेश लक्ष्मण, नियाज भाई, कोमल सिंह, पवन जाटव, नरेश सनकत, शैलेश अकेला, रोशन अनुरागी, राकेश अहिरवार, सहजाद निहारिया, बबलू भाई, सलमान खान,दुर्गेश अहिरवार, कल्याण सिंह, शेरू भाईजान, रामावतार सिंह, फाहद कुरैशी,ऐजाज मोंटी,
फैसल कुरैशी,भूपेन्द्र सूर्यवंशी, गंगाराम केमले, अजीम मकरानी, मुह. शकील सहित अनेकों कांग्रेसजन मौजूद थे।
Share:

गौर विवि के फार्मेसी विभाग ने रचा इतिहास, एक मंच से चार शिक्षक सम्मानित

गौर विवि के फार्मेसी विभाग ने रचा इतिहास, एक मंच से चार शिक्षक सम्मानित


सागर। डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय से डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस से सेवा मुक्त डॉक्टर एनके जैन, कार्यरत प्रो डॉक्टर संजय जैन, डॉक्टर वंदना सोनी एवं फार्मेसी विभाग से उच्च शिक्षा प्राप्त कर डॉक्टर जी डी गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर की 25 वी APTICON 2021 जो कि एसोसिएशन ऑफ फार्मास्यूटिकल फीचर्स ऑफ इंडिया जो  जेएसएस विश्वविद्यालय मैसूर में गोल्डन जुबली के दौरान आयोजित की गई है में यह पहला मौका है जब डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के चार प्रोफेसर को एक साथ राष्ट्रीय मंच पर उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है 
प्रोफ़ेसर डॉक्टर एनके जैन को एपीटीआई श्री भोजराज पंजा मूल लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया है. डॉक्टर एनके जैन ने सागर विश्वविद्यालय के विभिन्न पदों पर रहते हुए डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस को ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम योगदान दिया है 
डॉक्टर संजय कुमार जैन जो फार्मेसी विभाग में बतौर प्रोफेसर हेड ऑफ डिपार्टमेंट, Dean, एवं कई भूमिकाओं में कार्य कर रहे हैं को ए पीटीआई डॉक्टर मंजूश्री मेमोरियल अवॉर्ड फॉर द बेस्ट फार्मा सेट कर साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है. डॉ संजय कुमार जैन को को शिक्षा एवं रिसर्च में अहम योगदान के लिए राष्ट्रपति से सम्मान प्राप्त कर चुके हैं.
डॉ वंदना सोनी जो  हेड ऑफ डिपार्टमेंट के पद पर कार्य कर रही हैं को ए पीटीआई फार्मेसी वुमन ऑफ द ईयर के से सम्मानित किया गया है 
वही डॉक्टर जी डी गुप्ता जो कि बतौर डायरेक्टर ISF कॉलेज ऑफ फार्मेसी मोगा में कार्यरत हैं डॉ गुप्ता ने सागर विश्वविद्यालय से बी फॉर्म एवं एमफार्म फार्मास्यूटिक्स में किया है विगत 25 सालों से कई संस्थानों में सेवाएं दे रहे हैं आईपीआर प्रिंसिपल ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड पाने वाले नॉर्थ इंडिया के  प्रथम प्रोफेसर हैं 
सागर विश्वविद्यालय का डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस लगातार देश में फार्मेसी के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षा एवं रिसर्च के लिए जाना जाता है. यहां से पढ़े हुए छात्र फार्मासिस्ट, Hospital, Research Centre, Scientist, शिक्षा जगत रिसर्च के साथ-साथ कई बड़ी-बड़ी कंपनियों को संचालित कर रहे हैं एवं उच्च पद पर आसीन होकर विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस को गौरवान्वित कर रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर के मंच पर एक साथ चारों को यह सम्मान महाविद्यालय एवं डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस के लिए बहुत ही गौरव की बात है 
यह सभी अवार्ड श्री सुदर्शन जैन सेक्रेटरी जनरल इंडियन फार्मास्यूटिकल एलाइंस, डॉक्टर मोंटू एम पटेल प्रेसिडेंट फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया, श्री एसपी मंजूनाथ सेक्रेटरी जेएसएस मैसूर, एग्जीक्यूटिव सेक्रेट्री जेएसएस, डॉ सुरेश प्रो चांसलर जेएसएस, डॉ मिलिंद उमेकर प्रेसिडेंट ए पीटीआई, डॉ रमन सिंह सचिव पीटीआई के अलावा कई मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रदान किये गए हैं
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सभी शिक्षकों को बधाई दी है और कहा कि आने वाले समय में डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस शिक्षा एवं रिसर्च में नए कीर्तिमान स्थापित करे और डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय का नाम का रोशन हो, इसके लिए मेरी शुभकामनाएं.g
Share:

'राम के द्वार' पहुंची सुरखी की 'राम शिलाएं' ▪️ परिवहन मंत्री गोविंद राजपूतके साथ चल समारोह के रूप में अयोध्या पहुंचे राम भक्त

'राम के द्वार' पहुंची सुरखी की 'राम शिलाएं'

 ▪️ परिवहन मंत्री गोविंद राजपूतके साथ चल समारोह के रूप में अयोध्या पहुंचे राम भक्त


सागर।  सुरखी विधानसभा क्षेत्र में चल समारोह के रूप में निकाली गई राम शिलाओं को लेकर प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भगवान श्रीराम के द्वार अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने सैकड़ों सुरखीवासियों तथा परिवार के साथ मिलकर श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ के ट्रस्टी व महासचिव एवं विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय को उक्त शिलाएं सौंपी। इस अवसर पर अयोध्या के लोकप्रिय विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, नेपाली बाबा, नागा बाबा,  सागर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, युवा नेता आकाश सिंह राजपूत, सागर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत मौजूद थीं। 


 भगवान के धाम अयोध्या पहुंचने पर श्रीराम के जयकारे के साथ विशाल चल समारोह के रूप में राम शिलाओं को अपने हाथ में लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत, युवा नेता आकाश सिंह राजपूत रामभक्तों के साथ अयोध्या के विभिन्न मार्गों से होकर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य द्वार पहुंचे। जहां मंदिर के मुख्य पुजारी ने इन राम शिलाओं का विधिवत पूजन किया। वेद मंत्र उच्चारण और आरती के बाद इन राम शिलाओं को मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित कर दिया गया है।इस कार्यक्रम का संचालन प्रमुख रूप से रहे ज्वाला सिंह खटीक, डॉ वीरेंद्र पाठक, रामेश्वर नामदेव, ओंकार सिंह, शैलेश गुप्ता, राजकुमार बरकोटी ने किया हैं। 

परिवहन एवं राजस्व मंत्री ने चुनावी वादा किया पूरा 

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को भगवान श्रीराम के धाम अयोध्या की यात्रा करा कर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपना एक और चुनावी वादा पूरा किया। दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर की आधार शिला रखने के साथ ही जब सारा देश उस समय दिवाली की तरह जश्न मना रहा था तब सुरखी विधानसभा क्षेत्र में राम नाम की अलख जगाने का बीड़ा ऊठाये प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी में रामशिला यात्रा निकाली थी। इस रामशिला यात्रा में सुरखी की जनता ने श्रीराम मंदिर के लिए सामर्थ्य अनुसार योगदान दिया था। साथ ही जगह-जगह रामशिलाओं का भव्य स्वागत और पूजन किया। तभी श्री राजपूत ने सुरखीवासियों की अयोध्या की यात्रा कराने का वादा किया था जो अन्य वादों की तरह पूरा हो गया।

सरयू नदी में किए स्नान

अयोध्या धाम में सुरखी वासियों ने ने सरयू नदी में स्नान कर  गड़ी के हनुमान मंदिर ,दशरथ महल, कनक महल सहित आसपास के तीर्थ स्थानों पर पहुंचकर दर्शन किए तथा धर्म लाभ अर्जित कर मुख्य श्री राम मंदिर के दर्शन किए सभी सुर्खी वासियों के भोजन प्रसादी की व्यवस्था राजस्व एवं परिवहन मंत्री द्वारा अयोध्या में की गई थी साथ ही शुक्रवार को दर्शन के पश्चात सभी सुरखी वासी श्रद्धालु सागर के लिए प्रस्थान करेंगे जो शनिवार को सागर पहुंच जाएंगे। अयोध्या राम शिलाएं लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं में सुखदेव मिश्रा ,अरुण दुबे, देवेंद्र फुसकेले, अरविंद सिंह राजपूत टिंकू राजा, अनिल पिपरा, अजय राजा राजपूत, चंद्रेश सिंह टीला , अजब सिंह यादव, राहतगढ़ से शैलेंद्र श्रीवास्तव, विनोद कपूर, विनोद ओसवाल ,सिहोरा से कमल सिंह महेंद्र गुप्ता, हरि नारायण मिश्रा,  भगवतशरण, कल्याण सिंह, जगदीश साहू ,राकेश दुबे, शोभाराम पटेल ,जैसीनगर से छतर सिंह ,डब्बू आठिया,रामबाबू सिंह ,मोनू सिंह, सुनील सिंह, हेमंत सिंह ,जयदीप बिलहरा से लखन चौबे, मनीष गुरु ,अशोक मिश्रा ,राघव कुसुम गढ़ ,राजा भैया बिलहरा ,मनीष गर्ग ,सुर्खी से अरुण गौतम, महाराज सिंह सरवन सिंह ,दिनेश मिश्रा, राकेश राजपूत, बुंदेल सिंह ,महेंद्र सिंह जालंधर से देशराज यादव ,शैलेंद्र सिंह ,विजय कुर्मी ,मनोज पटेल कमल कुर्मी मंडल अध्यक्ष बाबूलाल ,सुरेंद्र रघुवंशी ,संजय सिंह ,रामकुमार यादव, मर्दानपुर सहित सुर्खी विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर धर्म लाभ अर्जित किया।
Share:

सर्वसमाज के जाती बिरादरी, माते मुखियाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया▪️ समरसता बिगाड़ने वालों पर प्रशासन करे कठोर कार्यवाही

सर्वसमाज के जाती बिरादरी, माते मुखियाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया
▪️ समरसता बिगाड़ने वालों पर प्रशासन करे कठोर कार्यवाही 



सागर । बंडा में घटित घटना को राजनीतिक रंग देकर सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाले संगठन एवं लोगों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर आज सागर में सर्व समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया की बंडा तहसील के अंतर्गत दिनांक 12 अगस्त 2022 को एक बालिका के साथ जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है शासन द्वारा घटना घटित करने वाले व्यक्ति/अपराधी के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख बंद कर दी गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी के विरुद्ध अति शीघ्र कार्यवाही की जा चुकी है। हम संपूर्ण समाज पीड़िता एवं पीड़ित परिवार के साथ हैं। उक्त दुर्भाग्यपूर्ण घटना का कुछ स्वार्थी लोग राजनीतिक लाभ के लिए उक्त दुर्घटना को समाज के सामने इस रूप में रखना चाहते हैं कि हम ही इनके हितेषी हैं। पीड़ित बालिका पूरे समाज की बेटी है। लेकिन कुछ स्वार्थी लोग इस घटना को राजनैतिक और जातिगत रंग देकर समाज में वैमनस्यता फैलाना चाहते हैं। ऐसे संगठनों और व्यक्तियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई किया जाना समाज हित मे नितांत आवश्यक है। ऐसे स्वार्थी लोग अपनी राजनीतिक स्वार्थ के लिए पीड़िता के हितेषी बन रहे हैं। लेकिन पीड़ित परिवार के साथ पूरा समाज साथ है। प्रत्येक व्यक्ति इस घटना का विरोध कर रहा है तथा पीड़ित परिवार के साथ हैं। सर्व समाज की और से शासन से अनुरोध है कि ऐसे स्वार्थी व्यक्ति एवं संगठनों जो समाज मे विद्वेषपूर्ण वातावरण पैदा कर रहे है इन पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए।


 आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने वालों में सर्व समाज में प्रमुख रूप से मुकेश साहू- कोषाध्यक्ष साहू समाज, कल्याण सिंह दांगी- विधि सलाहकार ,अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ मध्य प्रदेश श्री दिनकर तिवारी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा ब्राह्मण श्री सरवन जी करोसिया प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज, श्री देवी सिंह जी पटेल कुर्मी समाज, श्री काशीराम बंसल जिला संयोजक बुंदेलखंड बंसल समाज, श्री लक्ष्मण प्रजापति प्रजापति समाज युवा प्रमुख, श्री अनिल रजक- रजक समाज, श्री बालकृष्ण सेन- सेन समाज, डॉ मनोज सैनी सैनी मनोज जाटव सुनील कोरी, बुंदेलखंड युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री भरत तिवारी, उमाशंकर विनोदिये सहित प्रमुख समाजों के प्रमुख लोग ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले को राजनीतिक रंग देखकर सामाजिक समरसता बिगाड़ने वालों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।
Share:

खनिज विभाग की समीक्षा बैठक ली उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर ने

 खनिज विभाग की समीक्षा बैठक ली उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर ने 


भोपाल । भोपाल में खनिज विकास निगम के राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर ने खनिज विकास निगम के कार्यालय में निगम की संचालक बैठक में सम्मलित होकर बोर्ड के दिए गए प्रस्ताबो एवम सुझाबो पर समीक्षा बैठक ली , एवम संबंधित अधिकारियों को बोर्ड के माध्यम से विभाग में उत्कृष्ठ कार्य करने के निर्देश दिए । 
साथ ही साथ माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को पत्र के माध्यम से सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोकलपुर के हाई स्कूल को सीएम राइजिंग स्कूल का दर्जा देने दिलाने हेतु आग्रह किया ।
Share:

शासकीय राशन दुकान विदवास के संचालक पर फिर दर्ज

शासकीय राशन दुकान विदवास के संचालक पर  फिर दर्ज

सागर 2 सितंबर 2022। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के  सुदृढीकरण एवं पात्र उपभोक्ताओं को सार्वजनिक वितरण के तहत आवश्यक वस्तुओं का सुगमता से उपलब्धता हेतु जिले में शासकीय उचित मूल्य दुकानों की जांच का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सागर विकासखंड की शासकीय उचित मूल्य दुकान विदवास की जॉंच कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चारू जैन के द्वारा की गई जिसमें कलेक्टर श्री आर्य, के निर्देश पर विक्रेता के विरूद् सुरखी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई ।
शासकीय उचित मूल्य दुकान विदवास के विक्रेता बृजभूषण कारौलिया के द्वारा हितग्राहियों को राशन ना देकर पीओएस मशीन पर केवल अंगूठे लगवाये गये साथ ही दस लाख बारह हजार नौ सौ चालीस रूपये के राशन का अपयोजन भी किया गया जिस पर सुरखी थाने में धारा 406,409 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिले में उचित मूल्य दुकानों की जांच का अभियान निरंतर जारी रहेगा।     
Share:

अंधे कत्लों का सीरियल किलर गिरफ्तार , सागर से लेकर भोपाल तक चार चौकीदारो की हत्या की▪️ मशहूर होने की फितरत में चार हत्याएं, नेगेटिव माइंड सेट है किलर

अंधे कत्लों का सीरियल किलर गिरफ्तार , सागर से लेकर भोपाल तक चार चौकीदारो की हत्या की

▪️ मशहूर होने की  फितरत में चार  हत्याएं, नेगेटिव माइंड सेट है किलर 


सागर। मध्यप्रदेश में चौकीदारों की जान को खतरा बना सीरियल किलर को सागर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। सागर में सिर्फ तीन दिन में तीन चौकीदारों की हत्या की। इसके बाद भोपाल जाकर एक चौकीदार की जान ली। सोते हुए लोगो को मारकर फेमस होने की चाहत रखने वाला 19 साल का किलर भोपाल में हत्या करने के कुछ घंटो में ही पकड़ा गया। सागर  झोन के आईजी अनुराग और एसपी तरुण नायक ने मीडिया के सामने पूरी घटना का खुलासा किया। पुलिस ने तीस हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया था। फिल्म KGF की  तर्ज पर रॉकी बनकर मशहूर होना चाहता था। पुलिस की इस उपलब्धि पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सागर पुलिस को बधाई दी है। 

सागर में की तीन  लगातार हत्याएं चौकीदारों की
सागर में पिछला हफ्ता दहशत में गुजरा। जब एक अज्ञात  युवक लगातार अंधे कत्ल को अंजाम दे रहा था। उसने सिर्फ चौकीदारों की हत्या करके चौकीदारों पर संकट खड़ा कर दिया।

सिविल लाईन थाना क्षेत्र के आर्ट एन्ड कामर्स कालेज में चौकीदारी करते समय शंभू दयाल दुबे की हत्या हुआ।  सुबह कालेज के अन्य चौकीदार जगदीश रैकवार ने फोन करके परिजनो को सूचना दी की  किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोते समय मेरे पिता के सिर पर बड़ा सा पत्थर पटककर उनकी हत्या कर दी है।  सागर शहर में दिनांक 27-28 अगस्त की रात्रि में थाना केन्ट में भैसा बायपास पर स्थित एक ट्रक बाडी रिपेयरिंग की गैरिज में हुई चौकीदार कल्याण सिंह लोधी की हत्या तथा झांसी बस स्टैण्ड स्थित ग्रीन होटल में सो रहे चौकीदार के साथ मारपीट की गई। इसके बाद  दिनांक 30-31.08.22 मोतीनगर थाना क्षेत्र में भोपाल रोड पर रतोना ग्राम सतपाल पेट्रोलपंप के सामने एक निर्माणाधीन मकान के अंदर सो रहे चौकीदार  मंगल अहिरवार की हत्या की वारदात सामने आई। 

आईजी अनुराग के मुताबिक  सागर शहर में हो रही लगातार हत्याओं से शहर में एक भय का वातावरण का निर्माण हो रहा था व लोगो में चर्चा व भय बना हुआ था।  
घटना की गंभीरता को देखते हुये आईजी और डीआईजी विवेक राज सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक सागर को उक्त घटनाओं के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये । 
एसपी तरुण नायक द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक प्रवीण अस्थाना , नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया निकिता गोगुलवार के मार्गदर्शन में शहर के थाना प्रभारियो एवं कर्मचारियो की एक विशेष टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतारशी हेतु क्षेत्र व शहर के विभिन्न क्षेत्रो में सक्रिय किया गया। करीब 250पुलिसकर्मी इस अभियान में जुड़े। सीसीटीवी कैमरों, मौके पर साक्ष्यों और तकनीकी जानकारियों के आधार पर पुलिस जुटी। 
सीसीटीवी को खंगाला पुलिस ने
अज्ञात आरोपी की पता तलाश के दौरान थाना केन्ट के घटना स्थल के सामने गोदाम पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया, कैमरों में घटना स्थल का मुख्य गेट नजर आ रहा है, थाना सिविल लाईन के घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे एवं मृतक के मोबाईल बंद होने के स्थान, घटना स्थल तक के सभी संभावित स्थानो के सीसीटीवी कैमरे चेक कराये गये है । थाना मोतीनगर के घटना स्थल रतौना के पास भारत पेट्रोलपंप एवं लेहदरानाका के सीसीटीवी कैमरे चेक कराये गये है, तथा शहर एवं आउटर में स्मार्ट सिटी कंट्रोलरूम के सीसीटीवी कैमरे भी चेक कराये गये। थाना मोतीनगर के घटना स्थल ग्राम रतौना के आसपास खेतो, पहाड़ी क्षेत्रो व ग्राम भापेल, हफसिली, अमावनी, रतौना रेल्वे स्टेशन के आसपास सघन सर्चिंग अभियान चलाया जाकर ग्रामीणो की मदद से आरोपी की तलाश एवं पतारशी के प्रयास किये गये । उक्त सभी प्रयासों से उक्त घटनाओ के संदिग्ध की हुलिया के बारे में काफी जानकारी प्राप्त हुई। जिसके आधार पर संदिग्ध व्यक्ति का स्कैच तैयार कराया गया। जिसे जिले एवं अन्य जिलों में भी प्रसारित किया गया। एवं मुखबिरो को इसकी पतारशी हेतु लगाया गया। तथा शहर एवं उसके आसपास पुलिस की कई टीमें बनाकर आम लोगो एवं विभिन्न संस्थानों के चौकीदारों को जागरुक किया गया एवं अज्ञात आरोपी की संभावित स्थानो पर तलाश जारी रखी गई। 




 *पकड़े जाने के बाद विक्ट्री का साइन दो      अंगुली दिखाता शिव प्रसाद


भोपाल की मिली लोकेशन
पुलिस के मुताबिक इसी दौरान ऐसे कुछ साक्ष्य प्राप्त हुये जिसके आधार पर संदिग्ध की जानकारी प्राप्त करने हेतु एवं त्वरित कार्यवाही हेतु विशेष टीम के अंतर्गत उनि नेहा सिंह गुर्जर, प्रआर ब्रजेश शर्मा, अमित पटेल, मुकेश, अमित चौबे आर. आशीष गौतम, प्रदीप शर्मा, प्रिंस जोशी, मनीष तिवारी , सायबर सेल से अमित शुक्ला को भोपाल रवाना किया गया। जहां पुलिस टीम द्वारा भोपाल रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, लाज होटल, धर्मशालाओं , आदि संभावित स्थानो पर कई लोगो से हुलिया के आधार पर पूछताछ की गई एवं संभावित स्थानो की सीसीटीवी फुटैज देखकर संदिग्ध की पतारशी की गई। 



पुलिस टीम को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक मुखबिर द्वारा उक्त हुलिया का संदेही कोहेफिजा क्षेत्र में देखा गया है। कोहेफिजा क्षेत्र से भोपाल पुलिस एवं जीआरपी भोपाल की मदद लेते हुये संदेही आरोपी को दस्तयाब किया गया। एवं संदेही आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शिवप्रसाद पिता नन्हेवीर धुर्वे उम्र 18 साल 8 माह नि. केकरा थाना केसली जिला सागर का होना बताया। 

पूछताछ में स्वीकारी चारो  हत्याएं



▪️भोपाल में गुरुवार की रात को चोकदार की हत्या का सीसीटीवी फुटेज


संदेही आरोपी से पूछताछ करने पर सागर में विभिन्न हत्या जैसे थाना सिविल लाईन में हत्या की घटना, थाना केन्ट क्षेत्र में एक हत्या की घटना , थाना मोतीनगर क्षेत्र एक घटना, एवं हाल ही में आज दिनांक को  थाना खजूरी जिला भोपाल में की गई हत्या की घटना स्वीकार की गई है। शिवप्रसाद ने भोपाल में एक मार्बल दुकान पर चौकीदार कर रहे सोनू वर्मा की डंडे  से मारकर हत्या कर दी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। 


शिव प्रसाद  नेगेटिव माइंड सेट :आईजी

आई जी अनुराग ने  मीडिया को बताया कि आरोपी शिव प्रसाद  नेगेटिव माइंड सेट का है। जिसका उद्देश्य पैसा कमाना था। उसने देश के की हिस्सो महाराष्ट्र, गोवा, चेन्नई,भोपाल, सागर आदि स्थानों पर नौकर के रूप में काम कर चुका है। सोशल मीडिया से आइडिया लेकर उसने तरीका अपनाया है। आईजी के मुताबिक सोते समय वहा मोजूद पत्थर , हथौड़ा फावड़ा आदि को हथियार बनाकर वारदात को अंजाम देता था। वह आठवी तक पढ़ा है। लेकिन अंग्रेजी के शब्दों का भरपूर प्रयोग कर लेता है कई जगहों पर काम करने के कारण लहजा बदला है। शिव प्रसाद शार्टकट  तरीके से पैसा कमाकर प्रसिद्ध होना चाहता था। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। जब मीडिया ने पूछा कि किलर का  अगला टारगेट पुलिस थी तो आईजी ने तत्काल जवाब  था कि "अब वह पुलिस के टारगेट में आ गया है। "

फेमस होना चाहता था सीरियल किलर :  एसपी तरुण नायक


एसपी तरुण नायक ने बताया कि  पुलिस की  मेहनत सफल हो गई। घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों और टेक्निकल जानकारी  सायबर सेल के सहारे किलर को भोपाल से पकड़ा है। उसने सागर में तीन और भोपाल में एक हत्या की है। शिव प्रसाद सोशल मीडिया से प्रभावित होकर फेमस होना चाहता था। इसलिए उसने इन वारदाते को अंजाम दिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
आरोपी से मिले दो मोबाइल फोन
पुलिस को  मौके पर ही थाना सिविल लाईन में मृतक शंभुदयाल दुबे का लुटा हुआ मोबाईल एवं एक अन्य मोबाईल जो कि थाना खजुरी कोहेफिजा में हुई हत्या की घटना से संबंधित है, बरामद किया गया बाद जप्त किया गया। 
आरोपी पूर्व में भी महाराष्ट्र में इसी प्रकार के मामले में जेल जा चुका है । और वर्तमान में जमानत पर है। एवं आरोपी के अन्य आपराधिक रिकार्ड के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है।

सीएम और गृहमंत्री ने सागर पुलिस को दी बधाई इस सफलता पर

मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सागर पुलिस को मिली स्फल्ता पर सोसल मीडिया के जरिए बधाईयां दी है। 
सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट किया कि 

सागर पुलिस ने इस खतरनाक अपराधी को पकड़कर सुरक्षित मध्यप्रदेश के संकल्प की सिद्धि की दिशा में एक और सफलता प्राप्त की है। इस सफलता के लिए सागर पुलिस का अभिनंदन करता हूं और बधाई देता हूं।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1565609328673161216?t=FnMS3i4DHiKSyTBTMn760w&s=19

गृहमंत्री ने ट्वीट किया कि 

गृह मंत्री @drnarottammisra ने बताया कि सागर के सीरियल किलर को पकड़ना एक चुनौती थी। अपराधी को सफलतापूर्वक पकड़ने के लिए सागर पुलिस को बधाई। 

https://twitter.com/mohdept/status/1565580260900569088?t=4jeECNS8RyUF1T1iJPWkLw&s=19

किलर के परिजनो हिसाब से लड़ाकू प्रवृत्ति का है शिव

                 पिता नन्हेवीर गौड़ 
 केसली क्षेत्र में सीरियल किलर शिव प्रसाद की  कई कहानियां घूम रही है। गाववाले  इन हत्याओं को सुनकर घबरा जाते है वही आश्चर्य भी कर रहे है ।वह गांव में बचपन से ही मारपीट करता था।किलर के पिता नन्हे वीर बताते हैं कि वह रक्षाबंधन पर आया था। कभी कुछ बताता नही था। कुछ सालो से आनाजाणा कम ही था। नन्हे वीर की डेढ़ एकड़ की किसानी है। इस घटना से उसकी मां सीताबाई सहित पूरा परिवार दुखी है। 


टीम का सराहनीय योगदान 
एसपी तरुण नायक ने सराहनीय काम करने वालो से हाथ मिलाकर बधाई दी और तारीफ की। इस अभियान में थाना प्रभारी केन्ट श्री अजय कुमार सनकत,थाना प्रभारी कोतवाली मानस द्विवेदी थाना प्रभारी मोतीनगर श्री सतीश सिंह, थाना प्रभारी गोपालगंज श्री कमल सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी मकरोनिया निरी महेन्द्र सिंह जगेत, थाना सिविल लाईन सुश्री नेहा सिंह गुर्जर, रक्षित केन्द्र से उनि गौरव तिवारी, कंट्रोल रूम प्रभारी उनि आर.के. एस चौहान 


▪️एसपी तरुण नायक ने पुलिस कर्मियों को दी शाबाशी हाथ मिलकर

सहयोगी टीमः- 
थाना सिविल लाईनः- उनि आर एन मिश्रा, अजय एक्का, कमल किशोर मौर्य, सउनि ममता सिंह, प्रआर ब्रजेश शर्मा,प्रआर अमित पटेल, आर. प्रिंस जोशी, आर कौस्तुभ मणि पाठक, महेन्द्र सेन, अजय रजक, अमन, प्रकाश यादव, 

 थाना मोतीनगरः- प्रआर मुकेश, प्रआर अमित चौबे, आरक्षक आशीष गौतम, प्रदीप शर्मा, नीलेश चौधरी, हेमन्त  ठाकुर, जय सिंह
थाना केन्टः-     आऱ. मनीष तिवारी , लखन गंधर्व, अभिषेक गौतम
थाना कोतवालीः-  आर. पवन सिंह, 
थाना गोपालगंजः- आर. सचित गुप्ता 
थाना मकरोनियाः- आर. लवकुश सिंह
सायबर सेलः- आर.विजय शुक्ला, प्रदीप यादव ,अमित शुक्ला, अमर तिवारी, सौरभ रैकवार, अरुण सिंह, हेमेन्द्र सिंह।


सीरियल किलर के शिकार बने लोगों के परिजन को सरकार मुआवजा दे : निधि जैन



सागर I सागर और भोपाल में चौकीदार की हत्या के आरोपी का पकड़ा जाना अच्छी खबर है। लेकिन हत्याओं के बाद गिरफ्त में आना पुलिस - प्रशासन की गंभीर चूक को भी जाहिर करता है। इसलिए राज्य सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह मृतकों के परिजन को 10 -10 लाख रुपए का मुआवजा दे । यह मांग कांग्रेस नेत्री एवं महापौर प्रत्याशी रहीं निधि सुनील जैन ने राज्य शासन से की है। श्रीमती जैन व पूर्व विधायक देवरी सुनील जैन शुक्रवार को चौकीदार स्व. मंगल अहिरवार के उदासी मोहल्ला स्थित घर गए थे । यहां नेताद्वय ने मृतक मंगल की पत्नी हेमा व उसके दोनों बच्चों का हाल जाना । उन्हें कुछ आर्थिक मदद भी दी । 
Share:

SAGAR: नेस्ले मिल्कमेड पर अपर कलेक्टर ने लगाया 5 लाख का जुर्माना

SAGAR: नेस्ले मिल्कमेड पर अपर कलेक्टर ने लगाया 5 लाख का जुर्माना

      
             ADM अखिलेश जैन

सागर 1 सितंबर 2022।
अपर जिला दण्डाधिकारी श्री अखिलेश जैन द्वारा खाद्य सामग्री दूषित पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत दोषी पाये जाने पर अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।श्री राजेश कुमार राय , खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा 27 सितंबर 2021 को सुरेश कुमार टिलवानी द्वारा संचालित फर्म विकास एजेन्सी, सुभाषनगर खुरई रोड सागर का निरीक्षण किया निरीक्षण दौरान मिल्कमेड ब्रांड नेस्ले का सेम्पल लेकर खाद्य प्रयोगशाला इन्दौर भेजा गया था। 


प्रयोगशाला की रिपोर्ट अनुसार सेम्पल अवमानक स्तर का पाया गया जिस पर प्रकरण गठित कर अपर कलेक्टर न्यायालय में पेश किया गया था उक्त प्रकरण में पूर्ण सुनवाई उपरांत 30 अगस्त को आदेश पारित करते हुए सुरेश टिलवानी पिता दयालदास टिलवानी संचालक विकास एजेन्सी , सुभाषनगर खुरई रोड सागर के विरूद्ध 25,000 / रूपये एवं नेस्ले कंपनी के विरूद्ध 5,00,000 / - रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया ।



Share:

Archive