बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सर्वसमाज के जाती बिरादरी, माते मुखियाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया▪️ समरसता बिगाड़ने वालों पर प्रशासन करे कठोर कार्यवाही

सर्वसमाज के जाती बिरादरी, माते मुखियाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया
▪️ समरसता बिगाड़ने वालों पर प्रशासन करे कठोर कार्यवाही 



सागर । बंडा में घटित घटना को राजनीतिक रंग देकर सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाले संगठन एवं लोगों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर आज सागर में सर्व समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया की बंडा तहसील के अंतर्गत दिनांक 12 अगस्त 2022 को एक बालिका के साथ जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है शासन द्वारा घटना घटित करने वाले व्यक्ति/अपराधी के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख बंद कर दी गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी के विरुद्ध अति शीघ्र कार्यवाही की जा चुकी है। हम संपूर्ण समाज पीड़िता एवं पीड़ित परिवार के साथ हैं। उक्त दुर्भाग्यपूर्ण घटना का कुछ स्वार्थी लोग राजनीतिक लाभ के लिए उक्त दुर्घटना को समाज के सामने इस रूप में रखना चाहते हैं कि हम ही इनके हितेषी हैं। पीड़ित बालिका पूरे समाज की बेटी है। लेकिन कुछ स्वार्थी लोग इस घटना को राजनैतिक और जातिगत रंग देकर समाज में वैमनस्यता फैलाना चाहते हैं। ऐसे संगठनों और व्यक्तियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई किया जाना समाज हित मे नितांत आवश्यक है। ऐसे स्वार्थी लोग अपनी राजनीतिक स्वार्थ के लिए पीड़िता के हितेषी बन रहे हैं। लेकिन पीड़ित परिवार के साथ पूरा समाज साथ है। प्रत्येक व्यक्ति इस घटना का विरोध कर रहा है तथा पीड़ित परिवार के साथ हैं। सर्व समाज की और से शासन से अनुरोध है कि ऐसे स्वार्थी व्यक्ति एवं संगठनों जो समाज मे विद्वेषपूर्ण वातावरण पैदा कर रहे है इन पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए।


 आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने वालों में सर्व समाज में प्रमुख रूप से मुकेश साहू- कोषाध्यक्ष साहू समाज, कल्याण सिंह दांगी- विधि सलाहकार ,अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ मध्य प्रदेश श्री दिनकर तिवारी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा ब्राह्मण श्री सरवन जी करोसिया प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज, श्री देवी सिंह जी पटेल कुर्मी समाज, श्री काशीराम बंसल जिला संयोजक बुंदेलखंड बंसल समाज, श्री लक्ष्मण प्रजापति प्रजापति समाज युवा प्रमुख, श्री अनिल रजक- रजक समाज, श्री बालकृष्ण सेन- सेन समाज, डॉ मनोज सैनी सैनी मनोज जाटव सुनील कोरी, बुंदेलखंड युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री भरत तिवारी, उमाशंकर विनोदिये सहित प्रमुख समाजों के प्रमुख लोग ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले को राजनीतिक रंग देखकर सामाजिक समरसता बिगाड़ने वालों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।
Share:

1 comments:

  1. एक टुच्चे सड़कछाप आदमी के चक्कर में पूरी लोधी समाज को कुछ अन्य लोगों (राजनीतिक चमचों) ने बदनाम कराने का ओर ब्राह्मणों के खिलाफ लाने का गंदा प्रयास किया है । लेकिन वीर बुद्धिजीवी व धार्मिक लोधियों ने अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए उन के ऐसे गन्दे प्रयास को विफल करने की दिशा में कदम बढ़ाया है, ओर ब्राह्मणों के साथ पूर्ववर्त सहयोग व सम्मान के सौहार्दपूर्ण रिश्तों को वातावरण बनाये रखने का कार्य किया है । सभी अच्छे लोगों को साधुवाद है । - पँ. भुवनेश शर्मा

    जवाब देंहटाएं

Archive