बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर 26 करोड़ से अधिक की राशि वितरित

SAGAR:  अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर 26 करोड़ से अधिक की राशि वितरित


सागर 03 अक्टूबर 2022
हर संकट के समय मध्यप्रदेष सरकार किसानों के साथ है। आपदा के समय हर संभव प्रयास कर उससे बाहर निकालने का कार्य किया गया है। उक्त विचार राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित व्यक्तियों को 202 करोड़ रुपए की राषि सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि वितरित करते समय सागर की एनआईसी में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान व्यक्त किए ।
वर्चुअल कान्फ्रेंस में विधायक श्री प्रदीप लारिया, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, एसएलआर श्री आदित्य सोनकिया सहित हितग्राही एवं अधिकारी मौजूद थे। अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जहां भोपाल से प्रदेश के 19 जिलों के प्रभावित व्यक्तियों को 202 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित की गई, वही राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर के एनआईसी में उपस्थित होकर प्रदेशवासियों को संबोधित किया।


  उन्होंने किसानों से कहा है कि मध्य प्रदेश की सरकार संकट के समय आपके साथ खड़ी है। अतिवृष्टि जैसी आपदाओ के संकट को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी संकट में अकेले नहीं रहने दिया जाएगा, उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
  श्री राजपूत ने कहा कि सागर में अतिवृष्टि के कारण जिन ग्रामों के ग्रामवासियों की फसलें, मकान एवं पशु हानि हुई थी, उनके लिए आज 26 करोड़ से अधिक की राशि  वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी भी जो अतिवृष्टि के कारण प्रभावित हुए हैं और वंचित हैं, उनको भी हित लाभ प्रदान किया जाएगा।
                                  
मुआवजा राषि पाकर संजय बोला -
मामा जी आपने हम सभी की हर संभव मदद की



मामा जी आपने आपदा के समय आगे आकर हम सभी की मदद कर संकट से उभार दिया है, इसके लिए हम आपको हृदय से धन्यवाद देते हैं। आशा करते हैं कि आप हम सभी को इसी तरह आगे बढ़ाने का कार्य करते रहेंगे जिससे शासन की योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त होता रहेगा। उक्त विचार सागर जिले के बीना विकासखंड के ग्राम वारमाईंन निवासी श्री संजय विश्वकर्मा ने आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई चर्चा में व्यक्त किए।
  बीना निवासी श्री संजय विश्वकर्मा ने कहा कि मामा जी आपके द्वारा हमें न केवल आयुष्मान कार्ड ,नलकूप, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ ,थ्रेशर, सिंचाई पंप, उज्जवला योजना बलराम तालाब ,स्वामित्व योजना के तहत मालिकाना हक के प्रमाण पत्र का लाभ प्राप्त हो रहे है बल्कि अन्य लाभ भी आसानी से प्राप्त हो रहे है। इसके लिए हम आपका एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत को हृदय से धन्यवाद देते हैं।
  उन्होंने कहा कि आज मुझे अतिवृष्टि से हुए नुकसान के 23,000 से अधिक की राशि प्राप्त हुई है, इसके लिए पुनः धन्यवाद। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जब संजय से पूछा कि आपको अतिवृष्टि के समय किसी पटवारी व तहसीलदार ने पैसों की मांग तो नहीं की, तब संजय ने बताया कि नहीं मामा जी, हमारे यहां विधायक श्री महेश राय, तहसीलदार, पटवारी ने ग्राम में आकर सभी ग्रामवासियों के साथ अतिवृष्टि का सर्वे किया था और बताया था कि यह सर्वे में आपको इतना नुकसान हुआ है तब हम लोगों ने संतुष्ट होकर कहा था कि हां ठीक है। मुख्यमंत्री ने पूछा कि सर्वे की लिस्ट ग्राम पंचायत भवन में चस्पा की गई थी कि नहीं, तब संजय ने बताया कि जी मामा, ग्राम पंचायत भवन में चस्पा कर ग्राम पंचायत में सभी को पढ़कर सुनाई भी गई थी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संजय से कहा कि तुम सही कह रहे हो कि कलेक्टर के दबाव में आकर बात कर रहे हो, मेरी कसम खाकर बताओ। तब संजय ने कहा नहीं मामा जी, मैं सही सही कह रहा हूं। विधायक जी मेरे और ग्रामवासियों के साथ हमेशा रहे हैं। सर्वे पूरी तरह सही हुआ है इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ग्राम भड़राना पहुंच कर स्व श्री जितेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी◾ श्रद्धांजलि सभा 6 अक्तूबर को


मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ग्राम भड़राना पहुंच कर स्व श्री जितेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी

◾ श्रद्धांजलि सभा 6 अक्तूबर को
  
सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आज सांसद श्री राजबहादुर सिंह के ग्राम भड़राना स्थित निवास पहुंच कर उनके मझले भैया दिवंगत श्री जितेंद्र सिंह जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। 
 मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि स्व श्री जितेंद्र सिंह जी के आकस्मिक निधन से मैं और मेरा पूरा परिवार अत्यधिक दुखित है, उनके श्री चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, ईश्वर उन्हें अपने चरणों में जगह दे।


श्रद्धांजलि सभा 6 अक्तूबर को
  
सागर सांसद राजबहादुर सिंह के मझले भाई जिला पंचायत के पूर्व सदस्य श्री जितेंद्र सिंह, "बबलू" (भड़राना-बंडा) का दिनांक 28.09.2022 को असमय निधन हो गया था।उनके पुण्य स्मरण में दिनांक 6.10.2022, गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे तक श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु सांसद कार्यालय, बंगाली काली तिराहा, गोपालगंज, सागर में श्रद्धांजलि सभा रखी गई है।


Share:

लेहदरा से ढाना रिंग रोड का काम जल्दी शुरू कराने के लिए महापौर ने केंद्रीय मंत्री गडकरी और कलेक्टर को लिखा पत्र

लेहदरा से ढाना रिंग रोड का काम जल्दी शुरू कराने के लिए महापौर ने केंद्रीय मंत्री गडकरी और कलेक्टर को लिखा पत्र


सागर। लेहदरा से ढाना तक प्रस्तावित सागर रिंग रोड-2 का काम जल्दी लगाने के लिए महापौर संगीता डॉ. सुशील तिवारी ने केंद्रीय मंत्री नितिन मंत्री गडकरी और कलेक्टर को पत्र लिखा है। महापौर ने मंत्री गडकरी को भेजे पत्र में लिखा है मध्यप्रदेश में आपके द्वारा महत्वपूर्ण शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर एवं सागर में शहर के भीतर से बायपास/ रिंग रोड के छूटे हुए भागों का निर्माण भारतमाला परियोजना में शामिल किया गया था। इसी के तहत सागर शहर के छूटे हुए भाग लेहदरा से ढाना तक को भी शामिल किए जाने और शीघ्र अनुमोदन देने के लिए मैं आपका सागर की जनता की ओर से एवं व्यक्तिगत तौर पर आभार व्यक्त करती हूं।

 इस मार्ग के निर्माण से सागर शहर के भीतर से गुजरने वाले भारी वाहनों के चलते होने वाली दुर्घटना एवं प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। शहर में यातायात भी सुगम होगा। प्रस्तावित सागर रिंग रोड-2 का लेहदरा से ढाना तक के एलाइनमेंट को जिस तरह अनुमोदित किया गया है, उसमें आम जनता को न्यूनतम क्षति एवं विस्थापन होने की संभावना है। यह सराहनीय है। मेनपानी से जोड़ी हुई लिंक रोड से शहर की जनता को आवागमन में सुविधा होगी एवं सम्पूर्ण विकास होने के आयाम बनेंगे। इस पत्र के बाद महापौर ने कलेक्टर से मिलकर एक पत्र दिया।

 इसमें उन्होंने लिखा है कि सड़क परियोजना एवं राजमार्ग, मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारतमाला परियोजना में 
लेहदरा से ढाना तक बायपास निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है। इस निर्माण कार्य से सागर शहर में यातायात सुगम होने के साथ-साथ दुर्घटना एवं प्रदूषण से राहत मिलेगी। लिहाजा यह निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की कार्यवाही करें।
Share:

श्री कच्छ कड़वा पाटीदार गुजराती समाज द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन

श्री कच्छ कड़वा पाटीदार गुजराती समाज द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन 

सागर। श्री कच्छ कड़वा पाटीदार गुजराती समाज सागर द्वारा भगवानगंज स्थित पाटीदार समाजवाड़ी भवन में विगत ५८ वर्षो से निरंतर परंपरागत नवरात्रि गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।


शारदीय नवरात्र में माँ आधशक्ति के नौ रूपों की (नौरता) की उपासना हमारी गुजराती परंपरा में सदियों से चली आ रही है। मिट्टी का गरबा (छिद्रो वाला घट) में दीपक जलाकर और गरबा को मध्य में स्थापित करके गोलाकार सर्कल में गरबा नृत्य करते हुए माँ जगदम्बा की भक्तिमय आराधना की जाती है यही हमारी प्राचीनतम गरबा परंपरा एवम उनका विशेष महत्व है।

आज गरबा गुजरात राज्य से निकलकर देश के कोने कोने में प्रचलित हो गया है, बहुत सी जगहों पर गरबा का व्यवसायीकरण हो गया है पर हमारे यहाँ का गरबा आज भी हमारी सदियों पुरानी उसी परंपराओं को निभाता चला आ रहा है।हमारे नवरात्रि आयोजन में प्रथम दिन माताजी की घट स्थापना महा अष्टमी को हवनपूजन एवं दशहरा के दिन विधि विधान से देवी विसर्जन किया जाता है।

 समाज के छोटे छोटे बच्चो से लेकर युवा एवं बड़ी उम्र के पुरुष एवं महिलाएं उत्साह व भक्तिभाव से नौ दिन गरबा नृत्य से माँ अम्बे की उपासना करते है।
 इस नवरात्रि के भव्य गरबा आयोजन को देखने सागर शहर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन पधार रहे है।आज नवरात्रि के सातवे दिन हमारे समाज की युवा विंग प्रगति युवा महिला मंडल द्वारा विशेष गरबा की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसे अपने सागर शहर के विधायक श्री शैलेंद्रजी जैन ने खूब सराहा।
आज के इस गरबा आयोजन के अतिथि विशेष सागर शहर विधायक  शैलेंद् जैन ,सागर नगर निगम की महापौर श्रीमती संगीता तिवारी भाजपा जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठियाआदि रहे ।इस मौके पर इनका स्वागत किया गया।


-

Share:

नवरात्रि : बाज खेड़ावाल गुजराती ब्राह्मण समाज का गरबा महोत्सव

नवरात्रि : बाज खेड़ावाल गुजराती ब्राह्मण समाज का गरबा महोत्सव

सागर। 18 वीं शताब्दि के पूर्वार्ध में 1740 के आसपास,   राजा छत्रसाल के शासनकाल में गुजरात के उमरेठ के पास से कुछ गुजराती ब्राह्मण परिवार नर्मदा मार्ग से होते हुए  पन्ना आये ।
ये परिवार  बाज खेड़ावाल गुजराती ब्राह्मण कहलाते हैं ।  शुरुआती दौर में ये  पन्ना के हीरों के काम में लगे । कालांतर में इन में से अनेक परिवार हटा,दमोह, सागर,जबलपुर, सतना, हरदा,होशंगाबाद जैसे नगरों में बसे । शत-प्रतिशत शिक्षित, दहेज प्रथा से मुक्त इन परिवारों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम कमाया । देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई ।

ये गुजराती ब्राह्मण परिवार शताब्दियों बाद भी अपनी कुल परंपराओं का निर्वाह कर रहे हैं । शारदेय नवरात्रि के दौरान इनके देवी आराधन गरबे, आज अपने परंपरागत मूल और शुद्ध स्वरूप में भक्ति भाव से आयोजित होते हैं ।
चकराघाट, सागर स्थित इन परिवारों की आराध्य देवी श्री मल्ली माता मंदिर और समाज भवन में इस नवरात्रि गरबों का यही स्वरूप देखने में आ रहा है ।

Share:

1100 मीटर चुनरी यात्रा निकाली, जगह जगह हुआ स्वागत


1100 मीटर चुनरी यात्रा  निकाली, जगह जगह हुआ स्वागत


सागर। मोती नगर चौराहे से हरसिद्धि मां को चढ़ाई 1100  मीटर की चुनरी
थाना मोती नगर क्षेत्र से निकाली गई चुनरी यात्रा बड़ा बाजार सरस्वती मंदिर होते हुए एवं काकागंज से हरसिद्धि माई बाघराज मंदिर में मां हरसिद्धि को 1100 मीटर की चुनरी चढ़ाई चुनरी यात्रा में भक्त पैदल चलकर मां को तपती धूप में चुनरी लेकर मां हरसिद्धि बाघराज मंदिर में चुनरी यात्रा का समापन हुआ बड़ी संख्या में भक्तों ने चुनरी यात्रा में भाग लिया।

यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई बाघराज मंदिर पर समाप्त हुई। यात्रा का आयोजन प्रजापति समाज और हरसिद्धि माता भक्त मंडल के द्वारा किया गया।
यात्रा जैसे ही रामबाग मंदिर प्रांगण पहुंची वहां कांग्रेस सेवादल ने पुष्प वर्षा की गयी और चुनरी की पूजा अर्चना कर सभी की सुख समृद्धि की प्रार्थना की गयी।




कांग्रेस सेवादल परिवार की तरफ से शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,नितिन पचौरी, अरविंद घोषी,राकेश गुप्ता,विपिन साहू,आदर्श यादव,जगदीश रजक,
नीरज गुप्ता,पकंज गोलंदाज,विक्की सोनी,यश कटारे,अंकुर यादव आदि उपस्थित रहे।



Share:

लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया द्वारा संगीतमय नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन

लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया द्वारा संगीतमय नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन

सागर।लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया द्वारा माँ एक-स्वरूप अनेक मां के स्वरूप की व्याख्यान संगीतमय नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन  विधायक निवास अंबेडकर वार्ड, सागर में किया गया। कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों ने समूह एवं एकल रूप में 20 प्रस्तुति की, जिसमें एकल वर्ग में राधिका भट्ट ने प्रथम, वैष्णवी खटीक द्वितीय, प्रज्ञा सोनी ने तृतीय एवं सामूहिक प्रस्तुति में राधिका साहू ग्रुप ने प्रथम, मां शारदा ग्रुप ने द्वितीय, राखी जैन-अनुष्का जैन तृतीय, एवं सांत्वना रिमी सोनी, निशी सोनी को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय महासचिव  कैलाश विजयवर्गीय  ने कहा कि आज की पीढ़ी को भगवान के प्रति जोड़ने के लिए यह नव भारत के नए कदम है जिसमें आयोजक अनुश्री शैलेंद्र जैन द्वारा बच्चियों को मां के स्वरूप की आराधना जोड़ने के प्रयास को बधाई दी एवं उन्होंने नवभारत की ओर अग्रसर होते भारत वर्ष एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों का वर्णन प्रतिभागियों को उद्बोधन करते हुए किया। 
कार्यक्रम की आयोजक का श्रीमती जैन ने बताया कि मां की भक्ति हेतु बच्चों द्वारा जिस प्रकार लंबे समय के अभ्यास के बाद गरबा नृत्य किया जाता है उसी प्रकार बच्चों को आस्था से जोड़ने के लिए इस कार्यक्रम में मां के 9 रूपों की महिमा का वर्णन प्रतियोगिता आयोजित की, उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की जिस प्रकार बच्चे सोशल मीडिया पर समय देते है हमारी संस्कृति को जानने के लिए भी उनको कुछ समय अपने धर्म से जुड़ी बातों को जानने के लिए देना अव्यश्यक है।
इस संगीतमय नाट्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को क्रमशः प्रथम पुरुस्कार 11,000 रुपए, द्वितीय पुरुस्कार 7,100 रुपए, तृतीय पुरूस्कार 5,100 रुपए के नगद पुरूस्कार एवं सांत्वना पुरुस्कार 2100 रुपए पुरूस्कृत किया गया एवं अन्य प्रतिभागियों को मेडल से नवाजा गया, कार्यक्रम की निर्णायक के रूप में डॉ. सरोज गुप्ता, डॉ अपर्णा चचौंदिया एवं श्रीमति निकिता पिंपलापुरे ने किया।
 इस अवसर पर सागर विधायक शैलेंद्र जैन भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, सागर के पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव, श्रीमति प्रतिभा तिवारी एवं अन्य विशिष्ट अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में आयोजन मंडल सदस्य प्रतिभा चौबे, मेघा दुबे, कविता लारिया, निशा शिंदे, प्रीति शर्मा, रूपा राज, माधुरी राजपूत, सुचिता दुबे, स्वाति हलवे आदि सम्मिलित रहे।
Share:

कार्यकर्ता देश और समाज के लिये समर्पित है, इसलिये देवतुल्य है- कैलाश विजयवर्गीय◾ सागर विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

कार्यकर्ता देश और समाज के लिये समर्पित है, इसलिये देवतुल्य है- कैलाश विजयवर्गीय
◾ सागर विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

सागर।भारतीय जनसंघ के संस्थापक एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 02 अक्टूबर 2022 (दिन रविवार) को मोतीनगर चौराहा स्थित सरस्वती मैरिज गार्डन में भारतीय जनता पार्टी सागर द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मान. कैलाश विजयवर्गीय जी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुये। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप में केबिनेट मंत्री . भूपेन्द्र सिंह , विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया , जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह , महापौर संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार एवं कार्यक्रम के आयोजक नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन  उपस्थित रहे। 

इस आयोजन में सागर विधानसभा क्षेत्रे के हजारों कार्यकर्ताओ ने सिरकत कर इसे सफल बनाया। उल्लेखनीय है कि विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा 25 सितम्बर को कार्यकर्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम के सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, किसान पुत्र लाल बहादुर शास्त्री जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। चूँकि आज महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती थी। 
कार्यक्रम के आयोजक सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने स्वागत भाषण देते हुये कहा कि, सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि, जनसंघ के जनक परम श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय जी आजाद भारत के दूसरे शहीद है। प्रथम शहीद पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे, जिन्होंने भारतीय जनसंघ को कभी झुकने नहीं दिया। आज हम ऐसे महान शहीद जनसंघी परम श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में सागर विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया है। मैं यहाँ उपस्थित सभी देवतुल्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को नमन करता हूँ। उन्होंने कहा माननीय कैलाश विजयवर्गीय जी मेरे बड़े भाई मेरे अनुरोध पर आज यहाँ हम सभी का मार्गदर्शन करने के लिये उपस्थित हुये है हम सभी उनका हृदय से स्वागत करते है।  कैलाश जी मेरे बड़े भाई एवं राजनैतिक गुरू है, जो पूरे देश भर के अनेकों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रौत है।

 उन्होने कहा कि हम गौरवान्वित है कि हमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता के रूप में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होने बड़ी संख्या में उपस्थित मातृ षक्ति को प्रणाम करते हुए कहा कि जिस देष में मातृ षक्ति जागृत होगी उस देष का कभी कोई अहित नहीं कर सकता तथा उस देष की प्रगति को कोई नहीं रोक सकता। उन्होने बताया कि हम यह कार्यक्रम मूलतः पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर मनाते है, जिसका उद्देष्य हमारे पार्टी के वरिष्ट कार्यकर्त्ताओं का सम्मान करना है और पार्टी के छोटे कार्यकर्त्ताओं को एक मंच प्रदान करना है। आज हम इस कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित कार्यकर्त्ताओं का जन समूह देख रहे है वह सागर विधान सभा क्षेत्र के उन कर्मठ कार्यकर्त्ताओं को प्रदर्षित करता है जो निरन्तर पार्टी की सेवा में लगे रहते है और इस संख्या को देखकर हमारा मनोबलल और ऊॅंचा हो गया है। उन्होने कहा हम इस तरह के कार्यक्रम से अपने नींव के पत्थरों को सम्मानित कर उनका पूजन करने का अवसर प्राप्त होता है। जिन्होने अपने खून और पसीने से पार्टी को सींचकर एक वट वृक्ष का रूप दिया है।

जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने संबांधित करते हुए कहा कि हम सभी राजनैतिक दल के कार्यकर्त्ता है और हम सभी के दिमाग में यह विचार आता है कि हमें आखिर कार्यकर्त्ता दिवस मनाने की आवष्यकता क्यों पड़ी, क्योंकि समान्यतः इस तरह के कार्यक्रम चुनाव के दौरान ही आयोजित किये जाते है परन्तु भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्त्ता आधारित पार्टी है जो कि अपने कार्यकर्त्ताओं को सर्वोपरि मानती है। उन्होने कहा कि वर्तमान में अनेको राजनैतिक दल है जो केवल व्यक्ति आधारित दल होकर रह गये है उनकी राजनैतिक व्यवस्था व्यक्ति विषेष के आस-पास सिमट कर रह गयी है परन्तु भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसा राजनैतिक दल है जिसमें एक आम कार्यकर्त्ता मण्डल स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पहुॅचकर पार्टी का नेतृत्व कर सकता हैं। 

हमारे पार्टी के नेता माननीय कैलाश विजयवर्गीय जी उदाहरण है जो आधीरात तक कार्यकर्ताओं के कार्य करते है। वे कब सोते है, कब जागते है।
पता ही नहीं चलता। दिन रात पार्टी एवं पार्टी के लोगों के देवतुल्य कार्यकर्ताओं की चिंता करते है। उन्होंने कहा कि बड़े गर्भ की बात है कि, श्री शैलेन्द्र जैन जी विधायक के रूप में सागर नगर के जनता की सेवा कर रहे है, जो दिन रात निरंतर लोगों की सेवा में रहते है, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौर में में घर से निकलकर कर लोगों की चिंता की उनके स्वास्थ्य की चिंता की। 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने भारत माता की जय एवं भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं का जयकारा लगाते हुये अपने संबोधन में कहा कि, आज शैलेन्द्र जैन जी के आग्रह पर में इस कार्यक्रम में उपस्थित हुआ। उन्होंने कहा आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं किसान पुत्र लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर दोनों महापुरूषों को नमन। नवरात्रि के इस पावन पुनित अवसर पर मुझे आज यहाँ बड़ी संख्या में मातृशक्ति के दर्शन हुये। यह किसी पुण्य से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि, कार्यकर्ताओं के श्रम से ही पार्टी चलती है। भाजपा कार्यकर्ता देश के लिये समाज के लिये कार्य करते है इसलिये इन्हें देवतुल्य कार्यकर्ता कहा जाता है। मुझे बड़ी खुशी है सागर नगर को शैलेन्द्र जैन जी जैसा विधायक मिला, जो हर वर्ग की चिंता करते हुये कार्य करते है। कोरोना काल में भी दिनरात लोगों को यथासंवभ स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराई। उन्होनें कहा सागर नगर निगम सागर शहर को स्वच्छ बनाने में मेहनत कर इन्दौर को हराकर सागर शहर को स्वच्छता में नम्बर पर लाये तो बहुत खुशी होगी। सागर अभी स्वच्छता में 13 वें नम्बर पर है।

       *राहतगढ़ में हुआ स्वागत

 उन्हांेने देश के प्रधानमंत्री. नरेन्द्र मोदी जी जनकल्याण कारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि, हमारे देश में कोरोना महामारी से लड़ने के लिये सबसे पहले वैक्सीन बनाना एवं सबसे बड़ी बात इतने बड़े राष्ट्र के 130 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई गई। हम सभी सौभाग्यशाली है कि हमें नरेन्द्र मोदी जी हमारे देश के प्रधानमंत्री है, जो खुद को प्रधानमंत्री नहीं बल्कि प्रधान सेवक मनाते है। आज उज्जवला योजना के माध्यम से महिलाओं को धुये से मुक्ति दिलाते हुये निःशुल्क गैस कनेक्शन दिलाये। गरीब परिवार के प्रति सदस्य को 5 किलो अनाज उपलब्ध कराना। कच्चें मकानों से पक्के मकान में परिवर्तन एवं वेघर को अपने सपनों का घर उपलब्ध कराना। इस प्रकार तमाम जनकल्याणकारी योजनाओें को सुचारू रूप से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा साकार किया गया है। 
मुझे याद है जब मैं आर.एस.एस. की शाखा जाता था तक हम नारे लगाते थे एक देश में दो निशान, दो विधान नहीं चलेगे, जहाँ हुये बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है। जबकि हमे इसके बारे में कुछ पता भी नहीं थे बस नारे लगाते थे। नेहरू जी ने धारा 370 लगाकर इसे लागू किया। मुखर्जी ने इसका विरोध किया। जेल भरो आंदोलन हुआ। कश्मीर की सारी जेले भी दी गई। इस दौरान जेल में ही मुखर्जी की संदिग्ध रूप से मौत हो गई। फिर जब भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में धारा 370 हटाई गई। तब उसकी घोषणा के समय मैं लोकसभा में मौजूद था। उस पल को मेहसूस किया जो खुशी हुई उसको में शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। आज जम्मू कश्मीर की प्रत्येक पंचायत में तिरंगा फहराया गया।

मंच से की पार्टीजनों की तारीफ

महासचिव श्री विजयवर्गीय ने मंच से पार्टीजनों की तारीफ करते हुए कहा कि योगाचार्य विष्णु आर्य जी को पिछले 25 सालो से जानता हू। एक समर्पित वक्तितिव है। उनके शरीर का वजन ज्यों का त्यों है। कभी पद की चाहत नही की।
उन्होनें भाजपा सागर जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया की हेण्डपंप से तुलना करते हुये कहा कि जगन्नाथ जी जितने उपर दिखाई देते है, उससे अधिक इनका व्यक्तित्व इनके अंदर है। 
कार्यक्रम का संचालन सागर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री श्याम तिवारी ने किया एवं आभार अम्बेडकर मंडल अध्यक्ष रीतेश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के पश्चात् सहभोज भी आयोजित किया गया।

ये रहे मोजूद

 कार्यक्रम में लता वानखेडे, विष्णु आर्य, सुधीर यादव, हरिराम ंिसंह, डॉ. वीरेन्द्र पाठक, संध्या भार्गव, रामेश्वर नामदेव, रामकुमार साहू, देवेन्द्र कटारे, जगन्नाथ गुरैया, सविता जिनेश साहू, निकेश गुप्ता, लक्ष्मण सिंह जी, कृष्णवीर सिंह ठाकुर, विक्रम सोनी, रीतेश मिश्रा, मनीष चौबे, राकेश लारिया, गोपी पंथी, शरद मोहन दुबे, रामेश्वर नेमा, विनोद तिवारी, शैलेन्द्र ठाकुर, शैलेष नामदेव, नरेश यादव, धर्मेन्द्र खटीक, डब्बू साहू, अनीता अहिरवार, रानी चौधरी, रूबी पटैल, देवेन्द्र अहिरवार, भरत माते, कनई पटैल, बृजेश त्रिवेदी, महेन्द्र राय, अमित बैसाखिया, राजकुमार पटैल, सोमेश जड़िया, सुरज घोषी, नीरज गोलू जैन, पराग बजाज, पूजा सोनी, प्रहलाद पटैल, अमन चौरसिया, राहुल नामदेव, कमल चौरसिया, अर्पित पाण्डेय, सुमित यादव, यश अग्रवाल, कपिल नाहर, विनीत भट्ट, शालीन सिंह, आकाश ठाकुर, विशाल खटीक, सुनीता रैकवार, मेघा मिश्रा, उषा कुशवाहा, रश्मि कुशवाहा, मनोरमा उपाध्याय, प्रभु साहू, नीलेश जैन, नर्मदा पटैल, सतीश जैन, राहुल वैघ, विकास केशरवानी, निखिल अहिरवार, कुलदीप खटीक, जय सोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

SAGAR: महात्मा गांधी के अपमान से गुस्साए कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन◾अस्पृश्यता निवारण शिविर को बिना किसी सूचना के किया निरस्त

SAGAR: महात्मा गांधी के अपमान से गुस्साए कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

◾अस्पृश्यता निवारण शिविर को बिना किसी सूचना के किया निरस्त


सागर।राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी की जयंती 02 अक्टूबर के दिन सागर जिले में होने वाले शासकीय कार्यक्रमों का आयोजन न कर मकरोनिया के संत रविदास मंगल भवन में आयोजित अस्पृश्यता निवारण शिविर को बिना किसी सूचना के निरस्त कर पूज्य महात्मा गांधी जी के किये गए अपमान से गुस्साए कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी के अपमान के दोषियों तथा महामहिम राज्पाल महोदय के जारी आदेश / निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर राष्ट्रद्रोह का प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही की पुरजोर मांग उठाई।

 ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि महामहिम राज्यपाल महोदय के स्पष्ट आदेश / निर्देशानुसार 02 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में संपूर्ण प्रदेश के जिलों में आदिवासी विकास विभाग के माध्यम से प्रशासन को जिला स्तर पर अस्पृश्यता निवारण शिविरों का आयोजन करने के स्पष्ट निर्देश है। जिला कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला सागर ने 02 अक्टूबर को संत रविदास मंगल भवन मकरोनिया सागर में अस्पृश्यता निवारण शिविर का आयोजन विधायक नरयावली के आतिथ्य में रखा था किंतु कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे गांधी उपासको आदि को जब पता चला कि आज का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। कार्यक्रम निरस्त होने का कारण बताया गया है कि संत रविदास मंगल भवन मकरोनिया जिला सागर के भवन को प्रशासनिक अधिकारियों ने सत्तारूढ़ दल के लोगों के कहने पर अन्य कार्यक्रम हेतु पहले ही दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त मंगल भवन आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा निर्मित है जिसके संचालन हेतु शासन द्वारा बनाई समिति में जिला कलेक्टर अध्यक्ष तथा आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त सागर सदस्य सचिव है जिनके द्वारा उक्त भवन का आवंटन किया जाता है किंतु नियम निर्देशों के विपरीत मंगल भवन का आवंटन किया जा रहा है जो जांच का विषय हैं। श्री चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी की जयंती पर प्रति वर्ष शासन के निर्देशानुसार सागर जिले में होने वाले कार्यक्रम को शासन द्वारा धनराशि भी उपलब्ध कराई जाती है किंतु जिला प्रशासन ने पूर्व से ही कार्यक्रम की तैयारी नहीं की गई और एक सोची समझी साजिश के तहत कार्यक्रम निरस्त किये जाने भाजपा सरकार का राष्ट्र विरोधी चहरा उजागर हुआ है। जिसे काँग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में वर्दाश्त नही करेंगी। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश राय, मुकुल पुरोहित, शरद पुरोहित,सिंटू कटारे, देवेन्द्र कुर्मी, अशरफ खान,मुन्ना विश्वकर्मा,राहुल चौबे,रवि उमाहिया, ब्रजेन्द्र नगरिया, कमल जैन, आर.आर पारासर, शरद राजा सेन, मुकेश खटीक, बलराम साहू, अबरार सौदागर,राजा बुन्देला, एड. वीरेन्द्र चौधरी,जैद खान,शिवा ठाकुर, अंकुर यादव, गोपाल तिवारी, जयदीप तिवारी, रोहित वर्मा, धीरज खरे, एड. अम्बुज चौहान,आंनद अहिरवार, कमलेश नायक, सन्ना भाईजान, ए. के. दुबे, कमल रैकवार,मोतीलाल पटेल,गुड्डू रैकवार, एड कमलेश नायक,सुदीप पटेरिया,देवराज तिवारी,अजीत सिंह, समीर मकरानी, संदीप चौधरी,अक्षत कोठारी, आसिफ खान, एहतिशाम अंसारी, अफजल खान आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।
Share:

पार्षद वार्डों में हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ दिलाने में जुटें- मंत्री भूपेंद्र सिंह

 पार्षद वार्डों में हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ दिलाने में जुटें- मंत्री भूपेंद्र सिंह

सागर। खुरई नगरपालिका के सभी नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद अपने वार्डों में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के सर्वे को सूक्ष्मता से संपन्न कराएं। किसी भी वार्ड में एक भी हितग्राही ऐसा नहीं होना चाहिए जो मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार की योजनाओं की पात्रता होते हुए योजनाओं से वंचित रह गया हो। यह निर्देश नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सागर कार्यालय में आयोजित सभी 32 नवनिर्वाचित पार्षदों की पहली बैठक में दिए हैं।

मंत्री श्री सिंह ने नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खुरई की जनता ने आप सभी को अपार जनसमर्थन दिया है इसलिए आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण-22 में खुरई को मध्यप्रदेश में नंबर वन और देश के पश्चिमी जोन में चौथा स्थान मिला है जिसके लिए खुरई की जनता बधाई की पात्र है। 21 पार्षदों का निर्विरोध चुना जाना और शेष वार्डों में से अधिकांश में विरोधी प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने के परिणाम से स्पष्ट है कि खुरई की जनता सिर्फ विकास चाहती है और इसके लिए सिर्फ भाजपा पर विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि हमारी सफलता का आधार विकास और भाजपा की सरकार है। सरकार है तो विकास है, विकास हुआ तो आप सभी सहजता से जीत गए हैं। 
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पार्टी के लिए जो भी धैर्य और विश्वास से काम करता है उसे कभी न कभी अवसर मिलता ही है। एल्डरमैन की संख्या भी बढ़ाई जा रही है तो कई लोगों को मौके मिलेंगे।
आप सभी किसी भी प्रकार के अहंकार और भ्रम से दूर रहते हुए विनम्रता से वार्डवासियों के बीच लगातार संपर्क में रहें, समस्याओं और विकास कार्यों की स्थानीय आवश्यकताओं को चिन्हित करके बताएं ताकि उन्हें पूर्ण किया जा सके।


कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता डा सुशील तिवारी, नेवी जैन, खुरई नगर मंडल प्रवीण जैन और सभी 32 भाजपा पार्षद शामिल हुए।
Share:

Archive