बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

गौर विवि: सिनेमेटोग्राफर 'श्री राजीव श्रीवास्तव ' ने की सिनेमेटोग्राफी एवं फोटोग्राफी पर चर्चा

गौर विवि: सिनेमेटोग्राफर 'श्री राजीव श्रीवास्तव ' ने की सिनेमेटोग्राफी एवं फोटोग्राफी पर चर्चा


सागर।  डा हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट एवं परफार्मिंग आर्ट के छात्रों के संग वरिष्ठ सिनेमेटोग्राफर 'श्री राजीव श्रीवास्तव ' सिनेमेटोग्राफी एवं फोटोग्राफी विषय पर चर्चा हुई। जिसमें छात्रों ने बहुत ही उत्साहित होकर भाग लिया व फोटोग्राफी वह सिनेमेटोग्राफी के बारे में जानकारी प्राप्त की । साथ ही उनके जीवन संघर्षों एवं सफलता की यात्रा को विद्यार्थियों के साथ साझा किया एवं उन्हें उत्साहित किया। विभागाध्यक्ष डॉ ललित मोहन  द्वारा शाल व डॉ सुप्रभा दास ने पुष्पगुच्छ  से स्वागत किया. कार्यक्रम में बी.एफ.ए के छात्रों में वीरेंद्र,निशिता, खुशी एवं कृष्णा, ललित नागर, अभिषेक, शिवानी हर्ष एवं बी.ए थियेटर के कई छात्र उपस्थित थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: नन्हीदेवरी में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा, गजरथ महामहोत्सव की शुरुआत

SAGAR: नन्हीदेवरी में  पंचकल्याणक प्रतिष्ठा, गजरथ महामहोत्सव की शुरुआत

सागर। नन्हीदेवरी(सागर) पंचकल्याणक प्रतिष्ठा,गजरथ महामहोत्सव की शुरुआत घटयात्रा एवं जिनेन्द्र देव की शोभायात्रा मुनिसंघ के सानिध्य में हुई,घटयात्रा में भगवान के मातापिता एवं सौधर्म इंद्र अपनी पटरानियों के साथ गजराज पर बैठे हुये थे। वंही कुवेर यज्ञनायक एवं अन्य सभी पात्र अश्वरथ पर सबार थे।शोभायात्रा  संत भवन से प्रारंभ हुई जो कि पुराने मंदिर से होती हुई बापिस पंचकल्याणक पांडाल में आई। शोभायात्रा में सौभाग्यवति महिलाएं विशेष भेषभूषा में मंगल कलश को धारण कर पक्तिवद चल रही थी। 


महामहोत्सव के पांडाल में पहुंच कर घटयात्रा का समापन हुआ। समन्वयक वर्धमान जैन गोल्डी कटनी ने बताया पंचकल्याणक महा महोत्सव के कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः6:30 से जिनेन्द्र देव के अभिषेक के साथ प्रारंभ होंगे एवं मुनि श्री के मुखारविंद से शांतिधारा संपन्न होंगे एवं मुनि श्री की वाणी सुनने का सौभाग्य भी मिलेगा।उपरोक्त कार्यक्रम 7 दिसंबर तक लगातार चलेगा एवं गजरथ फेरी के साथ संपन्न होगा। इस महामहोत्सव को महाराष्ट्र में विराजमान आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का मंगल आशीर्वाद प्राप्त है,वंही नगर गौरव वात्सल्यमूर्ति निर्यापक श्रमण मुनि श्री समतासागर जी महाराज,मुनिश्री महासागर जी महाराज, मुनिश्री निष्कंपसागर जी महाराज,ऐलक श्री निश्चयसागर जी महाराज के सानिध्य में प्रतिष्ठाचार्य वाणीभूषण बाल ब्रह्मचारी श्री विनय भैया बंडा के निर्देशन में चल रहा है।

पंचकल्याणक समिति के प्रवक्ता अविनाश जैन विदिशा ने वताया  
2 दिसंबर शुक्रवार को प्रातःकाल ध्वजारोहण होगा एवं गर्भ कल्याणक (पूर्व रूप) मनाया जाऐगा वंही 3दिसंबर शनिवार को गर्भकल्याणक (उत्तर रूप) होगा तथा 4 दिसंबर रविवार कोजन्मकल्याणक मनाया जाऐगा जिसमें सौधर्म इंद्र के साथ सभी  इन्द्रों द्वारा पांडुक शिला पर बालक आदिकुमार का जन्माभिषेक कर उत्सव मनाया जाऐगा 5 दिसंबर सोमवार को दीक्षा होगी तथा मुनिराज की आहार चर्या संपन्न होकर तपकल्याणक मनाया जाऐगा वंही 6 दिसंबर मंगलवार को कैवल्यज्ञानकल्याणक मनाया जाऐगा एवं समवसरण से भगवान जिनेन्द्र की वाणी मुनिराजों के मुखारविंद से सुनने को मिलेगी एवं सौधर्म आदि द्वारा पूंछे गये प्रश्नों का समाधान दिया जाऐगा 7 दिसंबर बुधवार को प्रातःकालीन वेला में आदिप्रभु का मोक्ष हो जाऐगा। दौपहर में एक बजे से मुनिसंघ के सानिध्य में गजरथ फेरी संपन्न होगी एवं धर्म सभा होगी। एवं नवीन बेदीका पर नव प्रतिष्ठित श्री जी विराजमान किये जाऐंगे। पंचकल्याणक महा महोत्सव समिति एवं श्री सकल दि. जैन समाज जिला सागर ने सभी धर्म श्रद्धालुओं से उपरोक्त महा महोत्सव में शामिल होंने की अपील की है।कार्यक्रम स्थल पहुंचने के लिये "नन्हीं देवरी पंचकल्याणक निशुल्क बस सेवा" प्रारंभ की गयी है।

पूर्व विधायक सुनील जैन ने लिया आशीर्वाद


देवरी विधानसभा क्षेत्र में नन्ही देवरी में पंचकल्याणक महोत्सव शुरू होने पर प्रथम दिन देवरी क्षेत्र के पूर्व विधायक सुनील जैन अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद के महामंत्री कमलेश जैन ने पहुंचकर परम पूज्य मुनि श्री 108 समता सागर जी महाराज मुनि श्री महा सागर जी महाराज एवं मुनि संघ से आशीर्वाद लेते हुए संपूर्ण कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते पूर्ण सहयोग की भावना जताई।मुनि संघ ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आशीर्वाद दिया ।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान का 54 वाँ स्थापना दिवस समारोह 6 से 8 दिसंबर तक

योग निकेतन  योग प्रशिक्षण संस्थान का 54 वाँ स्थापना दिवस समारोह 6 से 8 दिसंबर तक 


सागर। योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान का 54 वाँ स्थापना दिवस समारोह 6 से 8 दिसंबर तक योग धाम मोतीनगर थाने के पास सुबह 9 बजे से 10: 30 बजे तक आयोजित किया गया है। 
संस्थान के संस्थापक और संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य (स्वामी ध्यानेश्वर सरस्वती ) ने बताया कि योग  हमारे शारीरिक ,मानसिक और  आध्यात्मिक शांति का सनातन काल से  हमारी संस्कृति का माध्यम रहा है। सागर में सन 1967 में योग निकेतन की स्थापना हुई थी। इस संस्थान से हजारों योग शिक्षक प्रशिक्षित होकर निकले। वही हजारों लोगो ने योग से स्वथ्य जीवन का लाभ उठाया। आज संस्थान अपने  पूर्णाकार में स्थापित है।  जहा नियमित योग अभ्यास और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हो रहा है। 

संस्थान के अध्यक्ष रामनारायण यादव ने बताया कि  स्थापना दिवस का उद्घाटन समारोह  दिनांक 5 दिसम्बर 2022 को  प्रातः 9 बजे से 9.30 बजे तक स्थापना, कलश पूजन आदि किया जाएगा। 
इसका तीन दिवसीय मुख्य  कार्यक्रम दिनांक 6 से 8 दिसम्बर 2022 तक प्रतिदिन  प्रातः 8.30 बजे से 10.30 बजे तक आयोजित किया गया है। 
इसमें 24 कुण्डीय यज्ञ, श्रीयंत्र पूजन, हवन- श्री सूक्त व गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र द्वारा किया जाएगा। 
दिनांक 8 दिसम्बर 2022 पूर्णाहूति, समापन, सम्मान समारोह एवं प्रसादी का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय आयोजन में सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर संगीता सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, पूर्व महापौर अभय दरे के साथ ही योग से जुड़े विद्वानों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। 

योग निकेतन में प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रम

प्रातःकाल 6.30 बजे से 8 बजे तक योग्य अभ्यास एवं प्रशिक्षण प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक समस्याग्रस्त रोगियों का योग द्वारा उपचार प्रत्येक रविवार प्रातः हवन- श्री सूक्त, महामृत्युंजय मंत्र गायत्री मंत्रों से हवन पूजन किया जाता है। समय- प्रातः 8.30 से 9.30 बजे तक

शामिल होने की अपील

संस्थान के  मार्गदर्शक योगाचार्य विष्णु आर्य ,अध्यक्ष रामनारायण यादव महामंत्री अमित गुप्ता,कोषाध्यक्ष संदीप सोनी और सदस्य एम. डी. त्रिपाठी, मनोहर प्रसाद सोनी, सुभाष कड्या., लालजी ददरया, राजेन्द्र यादव, डॉ. मुरारीलाल सोनी,सुबोध आर्य उपाध्यक्ष,, राजेश जड़िया, बी.डी. साह, लालजी ददरवा, परषोत्तम सोनी तिली, अनुराग दुबे, बसंत यादव, महेश नेमा, प्रभुदयाल गुप्ता, वीरेन्द्र सुहाने, धनश्याम पटेल, महेश साह, रामकृष्ण कोष्टी, श्रीमति आरती ताम्रकार, श्रीमति सविता मेहता, श्रीमती ज्योति शर्मा उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, रामेश्वर सोनी मनोज कुमार डेंगरे,, विनोद सोनी, प्रकाश सोनी, कमलेश नामदेव, ठा. भगत सिंह योगाचार्य, गगन सिंह, योगाचार्य प्रकाश चौधरी, शिवचरण पटेल, धनप्रसाद पटेल, राकेश अग्रवाल, राजेश ग्याप्रसाद पाटकर अनिल यादव, हरिनारायण सेन, घनश्याम पटेल, पुरषोत्तम सोनी, बालाजी नेमा बसंत पाण्डे, अभिषेक सोनी, संजय पाठक (निरीक्षक) ,प्रतीक आर्य, प्रियांश आर्य अनूप सोनी, प्रदीप नामदेव, दिलीप साहू, भूपेंद्र पाराशर, रविन्द्र तिवारी, कमलेश नामदेव, सहित सभी ने कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। 

25 नवंबर से चल रहा है शिविर
योग निकेतन में  योग शिविर दिनांक 25 नवम्बर 2022 से 3 दिसम्बर 2022 तक चलाया जा रहा है। जिसमें कमरदर्द, साइटिका, सर्वाइकल मानसिक तनाव के रोगियों के लिए प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक योग द्वारा समाधान एवं आयुर्वेदिक उपचार किया जायेगा ।

[
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

श्री गुलाब बाबा मंदिर सागर का 15वाँ वार्षिक उत्सव का शुभारंभ

श्री गुलाब बाबा मंदिर सागर का 15वाँ वार्षिक उत्सव का शुभारंभ


सागर ।  हिंदु सनातनी धर्म परमपरा के अनुसार बुंदेलखण्ड के अति भव्य एवं सुंदर मंदिरों में से एक एवं देशभर के - श्री गुलाब बाबा भक्तों के श्रद्धा का केन्द्र श्री गुलाब बाबा मंदिर के 15वें वार्षिक उत्सव का शुभारंभ 29 नवम्बर को नरसिंहगढ (दमोह) से हर वर्ष की तरह 111 किलोमीटर के पैदल-पैदल सड़क मार्ग से यात्रा कर आई श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी रथयात्रा के बहेरिया गिद्ध से शोभायात्रा के रूप में
 श्री गुलाब बाबा मंदिर में श्री गुलाब शक्ति पीठ पर चरण पादुका स्थापना के साथ होगा।

श्री गुलाब बाबा मंदिर के व्यवस्थापना  प्रमुख श्री किरण पारासरे एवं सचिव श्याम सोनी ने बताया कि इस वर्ष 15वे वार्षिक उत्सव का शुभारंभ 28 नवम्बर को नरसिंहगढ़ में विशाल भंडारा एवं 29 नवम्बर को यह चरण पादुका पालिकी रथयात्रा का शुभारंभ हुआ था, जो पैदल-पैदल सैकड़े भक्तों के साथ दमोह शहर में भ्रमण करती हुई आकर बांसा तारसोड स्थित श्री गुलाब बाबा मंदिर के 10वें वार्षिक उत्सव में विश्राम करती हुई, 1 दिसम्बर की शाम को सागर में बहेरिया तिग पर विश्राम कर, 2 दिसम्बर को यहां से मकरोनिया, सिविल लाइन, गोपालगंज, संजय ड्राइव होती हुई श्री गुलाब बाबा मंदिर आयेगी।

भव्य  बना है श्री गुलाब बाबा मंदिर
ज्ञात हो कि लगभग 7 एकड़ क्षेत्र में निर्मित श्री गुलाब बाबा मंदिर परिसर के अंदर अति भव्य, अत्यंत सुंदर, पारम्परिक पच्चीकारी से युक्त, मकराना, वंशी धौलपुर राजस्थान के लाल एवं सफेद पत्थरों से निर्मित एवं अंदर कॉच के आकर्षक कारीगरी से 16 देवी देवताओं के मंदिरों में श्री गुलाब बाबा राधाकृष्ण मंदिर (श्री हरीहर मंदिर), त्रिमहाशक्ति मंदिर एवं श्री दुर्गा सप्तशति यंत्र, श्री शिरडी साई नाथ मंदिर, श्री हनुमान गढ़ी में विशालकाय श्री हनुमानजी, श्री सिद्धी विनायक बडे गणेशजी मंदिर, श्री रामदरबार मंदिर, श्री शिवपार्वती दरबार, श्री शेगांव गजानन मंदिर, श्री दत्त मंदिर, श्री कृष्ण मंदिर, सूर्य मंदिर, मीराबाई मंदिर एवं अभी आये अति विशाल काले पत्थर के निर्मित शिवलिंग नंदी अपने आप में चमत्कारिक है।





श्री गुलाब बाबा मंदिर को वार्षिक उत्सव हेतु इस वर्ष अत्याधुनिक विद्युत सजावट, फूलों से सजाया गया है। मंदिर के अध्यक्ष डॉ. भरत आनंद वाखले ने बताया कि इस वर्ष सिर्फ महाराष्ट्र से करीब 3000 भक्त आ रहे है बाकी आंध्रप्रदेश, यू.पी., दिल्ली, छत्तीसगढ़ सहित संपूर्ण बुंदेलखण्ड के भक्त शामिल होगें, जिसके लिए मंदिर ट्रस्ट के साथ लगभग 200 भक्तों की टीम सभी व्यवस्थायें संभाल रही है, साथ ही प्रतिदिन के भंडारे (प्रसादी) के साथ 5 दिसम्बर के विशाल महाप्रसादी के साथ करीब एक लाख लोगों के लिए भंडारे के निर्माण हेतु करीब 100 रसाइयों को महाराष्ट्र से बुलाया है।


मंदिर व्यवस्थापक सहयोगी प्रमेंद्र (गोलू) रिछारिया ने बताया कि इस वर्ष 2 दिसम्बर की चरण पादुका पालिकी रथ यात्रा के मंदिर में आगमन एवं विराजमान पश्चात् 3 दिसम्बर को दिन में लड़कियों, महिलाओं की रांगोली प्रतियोगिता पश्चात् शाम को बुंदेली लोक गायन के साथ वेणु कला संस्थान द्वारा बधाई, नौरता, बरेदी, मयूर नृत्य आदि की प्रस्तुतियां होगी। दूसरे दिन 4 दिसम्बर को हर वर्ष की तरह मंदिर का वार्षिक उत्सव की सागर नगर में "श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी रथयात्रा शोभायात्रा" अपने पारम्परिक मार्ग से निकलेगी जिसमें अखाड़ (रामदल), उमरूदल, लड़कियों की लेझम दल, झांकिया, ग्रामीण भजन मंडलिया, नृत्यकार आदि के साथ देशभर के भक्तों का काफिला होगा, शोभायात्रा का हर वर्ष की तरह नगर में स्वागत सत्कार होगा। एवं रात्रि में प्रसिद्ध भजन गायक मनीष अग्रवाल (अंगना पधारो महरानी) की भजन संध्या मंदिर परिसर के अंदर होगी।


उत्सव के अंतिम दिवस 5 दिसम्बर को महाप्रसादी (भंडारा) का विशाल आयोजन होगा एवं शाम को नंदु पालुंदुरकर के साथ नागपुर से श्री व्यास ढोगरवाल की भजन संध्या पश्चात रात्रि 8 बजे से सोनी टी.व्ही. जी. टी. वी. फेम इंडियन आइडलबैशाली रैकवार की भजन संध्या होगी। ज्ञात हो कि वैशाली रैकवार लगभग 30 देशों में स्टेज शो कर चुकी है वैशाली रैकवार की भजन संध्या पश्चात् अर्द्धरात्रि में श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी को मंदिर परिसर के श्री गुलाब पीठ से श्री गुलाब बाबा राधाकृष्ण मंदिर लाया जावेगा, जहां आरती पश्चात् वार्षिक उत्सव का समापन अतिशबाजी से होगा।

संपूर्ण आयोजन के व्यवस्थापन में ट्रस्टी किरण परासरे, डॉ. हरीशंकर साहू, डॉ. घनश्याम वैद्य, शिवकुमार ताम्रकार, के, एल.नेमा, डालचंद पटेल (लम्बरदार), डॉ. आर.डी. नन्होरिया, डॉ. अजय विश्वकर्मा, डॉ. अनिल साहू, डॉ. शिवराम आठ्या, श्री बी.एन. सोनी, डॉ. रजनीश विश्वकर्मा, पं. विवेक तिवारी, डॉ. तरूण बडोन्या, डॉ. श्याम चौबे, डॉ. जीवनलाल विश्वकर्मा, संजय जडिया, प्रवीण जग्गी, सुधीर पलया, नीतेश शर्मा, राजू गंगवानी, मनोज संगतानी, गुड्डू मोटवानी, नरेन्द्र छाबड़ा, ओमपाल आर्य, सुंदरलाल करेले, संतोष करेले, सिद्धार्थ पण्डा, कैलाश साहू, अखलेश जैन, उत्तम पटेल, सुनील सडाने, रविशंकर खटीक, अखलेश पराशर, दिनेश तंतवाल, मनोज बोन्या, सतीश विश्वकर्मा, प्यारेलाल आठ्या, मनोज पटेल, लकी सराफ, गोपाल कोलते, नीलेश अवस्थी, सुभाष शिन्दे (मुंबई) माधव पाटिल (मुंबई), प्रकाश नेमा के साथ दमोह के श्री महेन्द्र सोनी, संदीप सराफ, मदन गोपाल पाराशर, चीनू असाटी, अमित सोनी, मनीष विश्वकर्मा, हरीकिशन विश्वकर्मा (नरसिंहगढ़), संदीप मिश्रा, विट्टन प्रजापति, अनुराग सोनी, अतुल सोनी सहित महिला मंडल से श्रीमति योगिनी वाखले, सविता सोनी, मेघना परासरे, क्षिप्रा सराफ, अमिता पलया, सुश्री शिबू सोनी, श्वेता तिवारी, अमिता दुबे आदि व्यवस्था संभाल रही हैं ।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

रिसर्च स्कॉलर सुरेश नाथ हुए एम.जे. थिरुमलाचार यंग सांइटिस्ट से पुरुस्कृत

रिसर्च स्कॉलर सुरेश नाथ हुए  एम.जे. थिरुमलाचार यंग सांइटिस्ट से पुरुस्कृत

सागर। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के रिसर्च स्कॉलर सुरेश नाथ को माइकोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के 49वीं मीटिंग के दौरान एम.जे. थिरुमलाचार यंग सांइटिस्ट से पुरुस्कृत किया गया। उन्हें यह पुरस्कार गुरू घासीदास विश्‍वविद्यालय बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित नेशनल कान्फ्रेंस ऑन फंगल डायवर्सिटी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर (28 -30 नवम्बर)  के दौरान अपने रिसर्च पेपर: वेलराइजेशन ऑफ गुआर गम गैलेक्टोमेनन इनटू पारशियली हाइड्रोलाइज्ड गुआर गम एण्ड इट्स प्री बायोटिक प्रापर्टीज पर प्राप्त हुआ है। वर्तमान में सुरेश नाथ प्रोफेसर नवीन कानगो के निर्देशन में रिसर्च कार्य कर रहे है। इस उपलब्धि पर विभाग के समस्त शिक्षकों एवं शोध छात्रों ने उन्हें बधाई दी है.।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR : बढ़ती ठंड के मद्देनजर सुबह 8 :30 बजे से खुलेंगे स्कूल, आदेश जारी

SAGAR : बढ़ती ठंड के मद्देनजर सुबह 8 :30 बजे से खुलेंगे स्कूल, आदेश जारी



सागर। सागर जिले में बदलते मौसम के चलते और बढ़ती ठंड के मद्देनजर कलेक्टर दीपक आर्य ने सुबह से खुलने वाली स्कूलों का समय बढ़ाकर 8:30 बजे का कर दिया है। आदेश के अनुसार अभी स्कूले नर्सरी से लेकर  12 वो तक की दो दिसंबर से नए समय के मुताबिक लगेगी।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मध्यप्रदेश राज्य न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा में गौर विवि के 19 छात्र सफल

मध्यप्रदेश राज्य न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा में गौर विवि  के 19 छात्र सफल

सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के विधि विभाग के छात्र/छात्राओं ने मध्यप्रदेश न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 2022 में कुल 19 छात्र/छात्राओं ने सफलता प्राप्त कर विभाग एवं विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। मुख्य परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों में प्रजापति, ऐका सोनी, आकृति बुधोलिया, रिताम्बरा राजे, ईहा घई, शुभांशु सोनी, स्मृति सूर्यवंशी, दिव्यांशु गुप्ता, सृष्टि कुशवाहा, तृणिता पहाड़े, मानसी अग्निहोत्री, कृत्रिका डेहरिया, राहुल अहिरवार, चित्रांश बागरी, आकांक्षा गर्ग, रिया जैन, आदित्य जैन। विभागाध्यक्ष प्रो. वाय.एस. ठाकुर एवं सभी शिक्षकों ने सफल छात्रों को उनकी सफलता के लिये बधाई दी। विवि की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने मुख्य परीक्षा में सफल सभी छात्र-छात्राओं को बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: हत्या की आरोपी को 10 साल की सजा

SAGAR: हत्या  की आरोपी  को 10 साल की सजा

 
सागर 30.11.2022
जिला न्यायालय सागर के एडीजे श्रीमान दिनेश सिंह राणा जी के न्यायालय द्वारा आपराधिक मानव वध के प्रकरण में धारा 304 के भाग 1 के अंतर्गत दोषी को 10 वर्ष का कारावास तथा ₹1000 जुर्माना दिया गया,,
प्रकरण में पैरवी शासन की ओर से पैरवी कर रहे अपर लोक अभियोजक दीपक पौराणिक ने बताया कि  सत्र प्रकरण क्रमक 111/2021 में यह निर्णय हुआ घटना मोतीनगर तब की है 21.7.2021 की है जब रात्रि 9 बजे फरियादी रिपोर्ट कर्ता गोपाल मजदूरी का काम करके अपने घर लौट रहा था तो उसने देखा कि अंडे के ठेला लगाने वाला अभियुक्त कमलेश फरियादी  गोपाल के फफूआ ससुर रामदयाल से वाद विवाद मारपीट कर रहा है जिसमें उसने बीच बचाव भी किया जिससे फरियादी को भी चोट आई और अभियुक्त कमलेश द्वारा वाद विवाद मारपीट करने से मारपीट द्वारा मृतक रामदयालजमीन पर गिर गया था उसे अस्पताल ले जाया गया तथा पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध पहले धारा 323,294,506 के अंतर्गत मामला पंजीबध्द किया,,रामदयाल के अधिक गम्भीर स्थिति के चलते पुलिस ने डॉक्टर से अभिमत लिया तथा धारा 307  का इजाफा किया,,,और 31.07.2020 को मृतक का इलाज भोपाल में दौरान इलाज उसकी मृत्यु हो गई जिसके उपरांत पुलिस ने धारा 302 का का इजाफा किया और विवेचना उपरांत मा न्यायालय में प्रकरण  आया ।विचारण के दौरान माननीय न्यायालय ने पाया किअभियुक्त कमलेश द्वारा मृतक के साथ मारपीट की गई उसके सिर पर चोट पहुंचाई गई पहुंचाई गई ।

              ▪️दीपक पौराणिक

जिससे उसकी मृत्यु हुए तथा उक्त घटना को आपराधिक मानव वध की श्रेणी में रखते हुए माननीय न्यायालय द्वारा भारतीय दंड संहित 1860 की धारा 304 के भाग 1 के अंतर्गत 10 वर्ष का कारावास ₹1000 जुर्माना और धारा 323 में अलग से ₹1000 का जुर्माना दिया,अभियुक्त पूर्व से जेल में था जेल में उससे द्वारा काटी गई सज़ा को मूल सज़ा में समायोजित करने का भी आदेश हुआ,,निर्णय के उपरांत अभियुक्त कमलेश पिता भाटेलाल को पुनः जेल भेज दिया गया, प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक दीपक पौराणिक ने की।



Share:

Archive