बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

श्री गुलाब बाबा मंदिर सागर का 15वाँ वार्षिक उत्सव का शुभारंभ

श्री गुलाब बाबा मंदिर सागर का 15वाँ वार्षिक उत्सव का शुभारंभ


सागर ।  हिंदु सनातनी धर्म परमपरा के अनुसार बुंदेलखण्ड के अति भव्य एवं सुंदर मंदिरों में से एक एवं देशभर के - श्री गुलाब बाबा भक्तों के श्रद्धा का केन्द्र श्री गुलाब बाबा मंदिर के 15वें वार्षिक उत्सव का शुभारंभ 29 नवम्बर को नरसिंहगढ (दमोह) से हर वर्ष की तरह 111 किलोमीटर के पैदल-पैदल सड़क मार्ग से यात्रा कर आई श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी रथयात्रा के बहेरिया गिद्ध से शोभायात्रा के रूप में
 श्री गुलाब बाबा मंदिर में श्री गुलाब शक्ति पीठ पर चरण पादुका स्थापना के साथ होगा।

श्री गुलाब बाबा मंदिर के व्यवस्थापना  प्रमुख श्री किरण पारासरे एवं सचिव श्याम सोनी ने बताया कि इस वर्ष 15वे वार्षिक उत्सव का शुभारंभ 28 नवम्बर को नरसिंहगढ़ में विशाल भंडारा एवं 29 नवम्बर को यह चरण पादुका पालिकी रथयात्रा का शुभारंभ हुआ था, जो पैदल-पैदल सैकड़े भक्तों के साथ दमोह शहर में भ्रमण करती हुई आकर बांसा तारसोड स्थित श्री गुलाब बाबा मंदिर के 10वें वार्षिक उत्सव में विश्राम करती हुई, 1 दिसम्बर की शाम को सागर में बहेरिया तिग पर विश्राम कर, 2 दिसम्बर को यहां से मकरोनिया, सिविल लाइन, गोपालगंज, संजय ड्राइव होती हुई श्री गुलाब बाबा मंदिर आयेगी।

भव्य  बना है श्री गुलाब बाबा मंदिर
ज्ञात हो कि लगभग 7 एकड़ क्षेत्र में निर्मित श्री गुलाब बाबा मंदिर परिसर के अंदर अति भव्य, अत्यंत सुंदर, पारम्परिक पच्चीकारी से युक्त, मकराना, वंशी धौलपुर राजस्थान के लाल एवं सफेद पत्थरों से निर्मित एवं अंदर कॉच के आकर्षक कारीगरी से 16 देवी देवताओं के मंदिरों में श्री गुलाब बाबा राधाकृष्ण मंदिर (श्री हरीहर मंदिर), त्रिमहाशक्ति मंदिर एवं श्री दुर्गा सप्तशति यंत्र, श्री शिरडी साई नाथ मंदिर, श्री हनुमान गढ़ी में विशालकाय श्री हनुमानजी, श्री सिद्धी विनायक बडे गणेशजी मंदिर, श्री रामदरबार मंदिर, श्री शिवपार्वती दरबार, श्री शेगांव गजानन मंदिर, श्री दत्त मंदिर, श्री कृष्ण मंदिर, सूर्य मंदिर, मीराबाई मंदिर एवं अभी आये अति विशाल काले पत्थर के निर्मित शिवलिंग नंदी अपने आप में चमत्कारिक है।





श्री गुलाब बाबा मंदिर को वार्षिक उत्सव हेतु इस वर्ष अत्याधुनिक विद्युत सजावट, फूलों से सजाया गया है। मंदिर के अध्यक्ष डॉ. भरत आनंद वाखले ने बताया कि इस वर्ष सिर्फ महाराष्ट्र से करीब 3000 भक्त आ रहे है बाकी आंध्रप्रदेश, यू.पी., दिल्ली, छत्तीसगढ़ सहित संपूर्ण बुंदेलखण्ड के भक्त शामिल होगें, जिसके लिए मंदिर ट्रस्ट के साथ लगभग 200 भक्तों की टीम सभी व्यवस्थायें संभाल रही है, साथ ही प्रतिदिन के भंडारे (प्रसादी) के साथ 5 दिसम्बर के विशाल महाप्रसादी के साथ करीब एक लाख लोगों के लिए भंडारे के निर्माण हेतु करीब 100 रसाइयों को महाराष्ट्र से बुलाया है।


मंदिर व्यवस्थापक सहयोगी प्रमेंद्र (गोलू) रिछारिया ने बताया कि इस वर्ष 2 दिसम्बर की चरण पादुका पालिकी रथ यात्रा के मंदिर में आगमन एवं विराजमान पश्चात् 3 दिसम्बर को दिन में लड़कियों, महिलाओं की रांगोली प्रतियोगिता पश्चात् शाम को बुंदेली लोक गायन के साथ वेणु कला संस्थान द्वारा बधाई, नौरता, बरेदी, मयूर नृत्य आदि की प्रस्तुतियां होगी। दूसरे दिन 4 दिसम्बर को हर वर्ष की तरह मंदिर का वार्षिक उत्सव की सागर नगर में "श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी रथयात्रा शोभायात्रा" अपने पारम्परिक मार्ग से निकलेगी जिसमें अखाड़ (रामदल), उमरूदल, लड़कियों की लेझम दल, झांकिया, ग्रामीण भजन मंडलिया, नृत्यकार आदि के साथ देशभर के भक्तों का काफिला होगा, शोभायात्रा का हर वर्ष की तरह नगर में स्वागत सत्कार होगा। एवं रात्रि में प्रसिद्ध भजन गायक मनीष अग्रवाल (अंगना पधारो महरानी) की भजन संध्या मंदिर परिसर के अंदर होगी।


उत्सव के अंतिम दिवस 5 दिसम्बर को महाप्रसादी (भंडारा) का विशाल आयोजन होगा एवं शाम को नंदु पालुंदुरकर के साथ नागपुर से श्री व्यास ढोगरवाल की भजन संध्या पश्चात रात्रि 8 बजे से सोनी टी.व्ही. जी. टी. वी. फेम इंडियन आइडलबैशाली रैकवार की भजन संध्या होगी। ज्ञात हो कि वैशाली रैकवार लगभग 30 देशों में स्टेज शो कर चुकी है वैशाली रैकवार की भजन संध्या पश्चात् अर्द्धरात्रि में श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी को मंदिर परिसर के श्री गुलाब पीठ से श्री गुलाब बाबा राधाकृष्ण मंदिर लाया जावेगा, जहां आरती पश्चात् वार्षिक उत्सव का समापन अतिशबाजी से होगा।

संपूर्ण आयोजन के व्यवस्थापन में ट्रस्टी किरण परासरे, डॉ. हरीशंकर साहू, डॉ. घनश्याम वैद्य, शिवकुमार ताम्रकार, के, एल.नेमा, डालचंद पटेल (लम्बरदार), डॉ. आर.डी. नन्होरिया, डॉ. अजय विश्वकर्मा, डॉ. अनिल साहू, डॉ. शिवराम आठ्या, श्री बी.एन. सोनी, डॉ. रजनीश विश्वकर्मा, पं. विवेक तिवारी, डॉ. तरूण बडोन्या, डॉ. श्याम चौबे, डॉ. जीवनलाल विश्वकर्मा, संजय जडिया, प्रवीण जग्गी, सुधीर पलया, नीतेश शर्मा, राजू गंगवानी, मनोज संगतानी, गुड्डू मोटवानी, नरेन्द्र छाबड़ा, ओमपाल आर्य, सुंदरलाल करेले, संतोष करेले, सिद्धार्थ पण्डा, कैलाश साहू, अखलेश जैन, उत्तम पटेल, सुनील सडाने, रविशंकर खटीक, अखलेश पराशर, दिनेश तंतवाल, मनोज बोन्या, सतीश विश्वकर्मा, प्यारेलाल आठ्या, मनोज पटेल, लकी सराफ, गोपाल कोलते, नीलेश अवस्थी, सुभाष शिन्दे (मुंबई) माधव पाटिल (मुंबई), प्रकाश नेमा के साथ दमोह के श्री महेन्द्र सोनी, संदीप सराफ, मदन गोपाल पाराशर, चीनू असाटी, अमित सोनी, मनीष विश्वकर्मा, हरीकिशन विश्वकर्मा (नरसिंहगढ़), संदीप मिश्रा, विट्टन प्रजापति, अनुराग सोनी, अतुल सोनी सहित महिला मंडल से श्रीमति योगिनी वाखले, सविता सोनी, मेघना परासरे, क्षिप्रा सराफ, अमिता पलया, सुश्री शिबू सोनी, श्वेता तिवारी, अमिता दुबे आदि व्यवस्था संभाल रही हैं ।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive