बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन▪️राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु के कर-कमलों से होगा समापन▪️तीन दिवसीय सम्मेलन में विश्व के प्रवासी भारतीयों का होगा समागम #NRISummit2023


    
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन

▪️राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु के कर-कमलों से होगा समापन

▪️तीन दिवसीय सम्मेलन में विश्व के प्रवासी भारतीयों का होगा समागम


#PBD2023
#NRISummit2023
भोपाल  शनिवार, जनवरी 7 जनवरी।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इंदौर में हो रहे 17वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का 9 जनवरी को शुभारंभ करेंगे और राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु समापन करेंगी। पीबीडी में विश्व में रह रहे हजारों प्रवासी भारतीय शामिल होंगे। तीन दिवसीय सम्मेलन 8 से 10 जनवरी तक होगा। पीबीडी सम्मेलन में संपूर्ण विश्व के प्रवासी भारतीय विभिन्न विषय पर चर्चा करेंगे। प्रवासी भारतीयों को देश और प्रदेश की उपलब्धिओं और क्षमताओं से रू-ब-रू कराया जायेगा। सांस्कृतिक गतिविधियाँ होगी। राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु के कर-कमलों से तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन पर प्रवासी भारतीयों का सम्मान होगा।
प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के प्रथम दिवस 8 जनवरी को युवा प्रवासी भारतीय दिवस पर गुयाना के राष्ट्रपति श्री मोहम्मद इरफान अली, सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी तथा ऑस्ट्रेलिया की संसद सदस्य सुश्री ज़ेनेटा मैस्करेनहास शामिल होंगी। पीबीडी में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के मंत्री शामिल होंगे।

युवा प्रवासी भारतीय दिवस


पीबीडी सम्मेलन के प्रथम दिन युवा प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम होंगे, जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन, सचिव (सीपीवी, ओआईए) विदेश मंत्रालय डॉ. औसाफ सईद का स्वागत भाषण, केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर का उद्बोधन, गेस्ट ऑफ ऑनर सुश्री ज़ेनेटा मैस्करेनहास संसद सदस्य ऑस्ट्रेलिया का विशेष संबोधन होगा। केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर संबोधित करेंगे। सचिव युवा मामले और खेल सुश्री मीता राजीवलोचन आभार व्यक्त करेंगी।

पहले दिन केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में प्लेनरी सेशन में नवाचारों और नई प्रौद्योगिकी में प्रवासी युवाओं की भूमिका पर चर्चा होगी। इसके बाद प्रदेश की औद्योगिक क्षमताओं से संबंधित 3 सेक्टर्स, टेक्सटाईल एण्ड गारमेंट्स : वीविंग द ग्रोथ स्टोरी ऑफ एम.पी., सूचना प्रौद्योगिकी और संबद्ध सेक्टर में मध्यप्रदेश में होने वाले परिवर्तनों की कहानियाँ, हेल्थ केयर एण्ड फार्मास्यूटिकल्स इन्वेस्टमेंट : रिशेपिंग द ग्लोबल हेल्थ वेल्यू चेन पर सत्र होंगे। इसके बाद 3 महत्वपूर्ण सत्र में इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश- द फूड बास्केट, स्टार्टअप ईको सिस्टम-अनलीशिंग द एन्ट्रेप्रेन्योरियल स्ट्रेंथ ऑफ मध्यप्रदेश एवं टूरिज्म अपॉर्चुनिटी इन द हॉर्ट ऑफ इन्क्रेडिबल इण्डिया, विषय पर महत्वपूर्ण चर्चा होंगी। शाम को मध्यप्रदेश की अनूठी सांस्कृतिक विशेषताओं पर आधारित सांस्कृतिक सम्मेलन होंगे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी 9 जनवरी को करेंगे प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन

प्रधानमंत्री श्री मोदी 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में उद्घाटन करेंगे। केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर स्वागत उद्बोधन देंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान, विशिष्ट अतिथि सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी और मुख्य अतिथि गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली का उद्बोधन होगा। मंचासीन अतिथियों द्वारा विशेष डाक टिकिट "सुरक्षित जायें, प्रशिक्षित जायें’’ जारी किया जायेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

इसके बाद भारतीय प्रवासी दिवस प्रदर्शनी "आजादी का अमृत महोत्सव-भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतियों का योगदान’’ का उद्घाटन होगा। गुयाना के साथ समझौता ज्ञापन एवं समझौतों का आदान-प्रदान होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री चन्द्रिका प्रसाद संतोखी के साथ बैठक होगी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में लंच के बाद "अमृत काल में भारतीय हेल्थ केयर ईको सिस्टम को बढ़ावा देने में भारतीय डायस्पोरा की भूमिका : विजन @ 2047’’ विषय पर प्लेनरी सेशन होगा। शाम को केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री श्री वी. मुरलीधरन की अध्यक्षता में भारत की सॉफ्ट पॉवर का लाभ उठाना-शिल्प व्यंजन और रचनात्मकता के माध्यम से सद्भावना’’ विषय पर सत्र होगा। इसके बाद सांस्कृतिक सम्मेलन एवं रात्रि भोज होगा।

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु पीबीडी के समापन सत्र में प्रवासीय भारतीयों को सम्मानित करेंगी

पीबीडी के तीसरे दिन 10 जनवरी को प्रथम सत्र में केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान की अध्यक्षता में "भारतीय कार्य-बल की वैश्विक गतिशीलता को सक्षम बनाना – भारतीय डायस्पोरा की भूमिका’’ विषय पर सत्र होगा। केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में "राष्ट्र निर्माण के लिये एक समावेशी दृष्टिकोण की दिशा में प्रवासी महिला उद्यमियों की क्षमता का उपयोग करना’’ विषय पर विस्तृत चर्चा होगी। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा भोज का आयोजन किया गया है। इसके बाद राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुँचेंगी और सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी एवं गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली से भेंट करेंगी। केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर स्वागत भाषण देंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन होगा। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु प्रवासी भारतीयों को पुरस्कार प्रदान करेंगी और सम्मेलन को संबोधित करेंगी। केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ 17वें पीबीडी सम्मेलन का समापन होगा।

 पीबीडी का इतिहास

प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) प्रतिवर्ष 9 जनवरी को मनाया जाता है। भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2002 में प्रवासी भारतीय दिवस मनाने की घोषणा की थी। यह दिन महात्मा गांधी की भारत वापसी का प्रतीक है। गांधी जी वर्ष 1915 में दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे।

पहला प्रवासी भारतीय दिवस वर्ष 2003 में मनाया गया था। यह दिन भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान का प्रतीक है। वर्ष 2015 से पीबीडी का द्विवार्षिक आयोजन हो रहा है।

इस विषय पर भारतीय प्रवासी समुदायों के योगदान को पहचानने के लिए विशेष सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं। पीबीडी सम्मेलन विश्व के 110 देश के भारतीय प्रवासी समुदायों को परस्पर मेलजोल और वैचारिक आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान करता है, जिससे विश्व में रहने वाले प्रवासी भारतीयों में विश्वास और सद्भावना का वातावरण बनता है। हर साल पीबीडी सम्मेलन पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर मनाया जाता है।

अतीत में इस सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर अनेक राष्ट्र के राष्ट्रध्यक्षों और दुनिया भर से आए गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया है। विभिन्न राष्ट्रों से आए सैकड़ों एनआरआई और पीआईओ की उत्साही भागीदारी इस सम्मेलन की सफलता का प्रतीक है।

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मान

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार (पीबीएसए) भी प्रदान किए जाते हैं। प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार अनिवासी भारतीय, भारतीय मूल के व्यक्ति को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। यह पुरस्कार अनिवासी भारतीय द्वारा स्थापित और संचालित किसी संगठन या संस्था को भी दिया जाता है। यह पुरस्कार विदेश में भारत के बारे में बेहतर समझ बनाने, भारत के कारणों का समर्थन करने और स्थानीय भारतीय समुदाय के कल्याण के लिए काम करने के लिए भारतीय डायस्पोरा के योगदान को याद करने के लिए प्रदान किया जाता है। अब तक 269 प्रवासी सदस्यों को पीबीएसए पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जिसमें व्यक्तिगत और साथ ही संगठन दोनों शामिल हैं। वर्ष 2021 के लिए, दुनिया के 26 देश में कार्य कर रहे 15 भारतीय राज्य से संबंधित व्यक्तियों और संगठनों को कुल 30 पुरस्कार प्रदान किए गए थे। ये पुरस्कार व्यवसाय, सार्वजनिक/सामुदायिक सेवाओं, चिकित्सा, भारतीय संस्कृति, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी आदि के क्षेत्र में प्रदान किए गए।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: कमलेश साहू कांग्रेस के जिला संगठन मंत्री ग्रामीण नियुक्त

Sagar: कमलेश साहू  कांग्रेस के जिला संगठन मंत्री ग्रामीण नियुक्त       


   

सागर।  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय कमलनाथ ने सागर ग्रामीण पद पर श्री कमलेश साहू जी गढाकोटा को संगठन मंत्री पद पर नियुक्त किया ।संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने बताया कि सागर सहित कई जिले मे संगठन मंत्री की नियुक्त किये गए हो संगठन मंत्री संगठन को नई दिशा मे संगठन को मजबूत दिलाएगे श्री कमलेश साहू जी नियुक्त पर समस्त कांग्रेस  मे हर्ष का माहौल है कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओ ने कमलेश साहू जी को बधाई दी!         

               
Share:

भगवान कभी किसी का कर्ज नही रखते -पं. राजेंद्र मिश्र▪️संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का दूसरा दिन



भगवान कभी किसी का कर्ज नही रखते -पं. राजेंद्र मिश्र

▪️संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह  का दूसरा दिन


सागर।  ज्योति नगर कृश्णा नगर मकरोनिया में  श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दूसरे दिन कथा व्यास पंडित राजेंद्र मिश्रा ने भगवान द्वारा अपने भक्तों पर कृपा करने एवं उनका कर्ज उतारने के वारे में  चर्चा करते हुए बताया कि एक बार भगवान श्री कृश्ण ने बिना कोई वजह  से सुर्दशन चक्र छोड दिया और जब वापस सुदर्षन चक्र  आया तो  उनकी सुदर्षन चक्र से उंगली कट गई और खून बहने लगा इस पर दूर से देख रही द्रोपदी ने अपनी साड़ी की पल्लू को फाड़ कर तत्काल श्री कृश्ण की उंगली पर लपेट दी जिस पर श्री कृश्ण ने कहा कि इससे तुम्हारी साडी की षोभा बिगड़ गई है तब द्रौपदी ने कहा कि मैंने खुद कुछ नहीं किया श्रीकृश्ण ने कहा मैं इस दिन को कभी नहीं भूलूंगा और जब भी तुम्हारे ऊपर कोई संकट आएगा तो तुम मुझे पुकार ना मैं तुरंत  तुम्हारे संकट को दूर कर दूंगा कुछ समय पष्चात जब पांडव और कौरवों के बीच ध्रुत कीड़ा हुआ और पांडव अपनी सारी संपत्ति और यहां तक कि अपनी पत्नी द्रौपदी को भी उसमें हार गए तब दुर्योधन  नें दुषासन को आदेष दिया कि वह तत्काल जाकर द्रोपति को बाल पकड़कर घसीटता हुआ यहां लाए और उसका चीर हरण कर मेरी जांघ पर बैठा दे जब दुषासन ने द्रौपदी को सभा में लाकर उसका चीर हरण कर रहे थे तब द्रौपदी ने सभी की ओर देखकर सहायता की पुकार कर रही थी लेकिन तमाम महान बुजुर्ग संबंधियों ने उसकी कोई मदद नहीं की तो द्रोपदी ने भगवान श्रीकृश्ण पुकारते हुए कहा कि  हे द्वारिकाधीष अब आप ही  मेरी मदद कर सकते हैं श्रीकृश्ण ने द्रोपति की मदद की और दुषासन थक कर चूर हो गया लेकिन साड़ी का कोई और छोर नहीं मिल रहा था उसने थक हार कर एक ओर बैठ गया । दूसरी ओर  द्रोपदी ने जब श्री कृश्ण से पूछा कि आपने तो कहा था कि मैं जब भी आपको मदद के लिए बुलाऊंगी तो आप तुरंत आ जाएंगे पर आपने इतनी देर कैसे कर दी तब श्री  कृश्ण ने कहा कि तुमने अगर अपने भाई को बुलाया होता तो मैं तत्काल आ जाता लेकिन तुमने तो कहा कि द्वारिकाधीष जल्दी आओ इसलिए मुझे पहले द्वारिका जाना पड़ा फिर वहां से यहां तक आया इस कारण मुझे देरी हुई है अगर तुम मुझे भाई समझ कर बुलाती तो मेें ततकाल आ जाता इस प्रकार  श्री कृश्ण ने द्रोपदी का चीर हरण होने से बचा लिया । इस प्रकार श्री कृष्ण ने द्रोपति से लिया गया कर्ज क्षण मात्र में ही चुका दिया। कथा व्यास पंडित राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि धर्म से जोड़ने से ही मनुश्य महान बनता है और षिषु जब मां की गर्भावस्था में होता है उस समय यदि मां को भगवत ज्ञान अर्थात भागवत गीता का कीर्तन सुनाया जाए तो जीव की नीव मजबूत होगी और वह संसार में भगवान के भजन और भक्ति का प्रचार करेगा कथा व्यास पंडिते राजेंद्र मिश्रा ने अमरनाथ कथा का प्रसंग सुनाते हुए शुकदेव के जन्म का विस्तृत वर्णन किया साथ ही राजा परीक्षित की कथा भी सुनाईं कथा के प्रारंभ में मुख्य यजमान पं. सिद्धगोपाल सुन्दरलाल तिवारी ( स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार व दैनिक सागर सरोज परिवार ) द्वारा सपरिवार आरती की गई।

Share:

SAGAR: बांदरी वन क्षेत्र में फंदे में फंसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर निकाला

SAGAR: बांदरी वन क्षेत्र में  फंदे में फंसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर निकाला


सागर 7 जनवरी 2023। उत्तर वन मंडल के परिक्षेत्र बांदरी के अंतर्गत बीट आराटीला में वन एवं राजस्व क्षेत्र की सीमा के नजदीक एक नर तेन्दुए के फंदे में फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई थी । परिक्षेत्र अधिकारी बांदरी श्री वी.एन. सोलंकी के द्वारा तेन्दुए  के फंसे होने की सूचना उपवन मंडल अधिकारी श्री हेंमत यादव को दी गई । मौका स्थल पर दोनों अधिकारियों के निरीक्षण में पाया गया कि तेन्दुआ तार के फंदे में फंसा हुआ है। मौके पर स्थिति को देखते हुये तेंदुए को बेहोश कर निकालने का निर्णय लिया गया ।

तार का फंदा बनाने वाले की तलाश में अमला

वनमंडल अधिकारी श्री डी.एस. डोडवे के द्वारा मुकुदपुर जू रीवा से डॉ. श्री तोमर को रेस्क्यू के लिया बुलाया गया था। रेस्क्यू टीम मौका स्थल पर रात्रि लगभग 7 बजे पहुंची। जहां विषेषज्ञों द्वारा तेन्दुए को बेहोश कर फंदे से निकाला गया। उसके पश्चात स्वस्थ्य परीक्षण कर उसे विचरण हेतु नौरादेही अभ्यारण में रात्रि लगभग 2 बजे छोड़ा गया। क्षेत्र के डॉग स्कावड द्वारा सर्च किया जा रहा है, जिससे तार लगाने वाले अपराधी का पता चल सके।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है मंत्री गोपाल भार्गव’गढ़ाकोटा में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ समापन’

स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है मंत्री गोपाल भार्गव

’गढ़ाकोटा में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ समापन’




सागर, 7 जनवरी 2023
 लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव के द्वारा दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर  गढ़ाकोटा के बागवान वृद्दाश्रम में आयोजित किया गया।
 समापन अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है और मैं हमेशा मानव सेवा करता रहूंगा। भगवान मुझे इस प्रकार की शक्ति दे कि कोई भी व्यक्ति इसी प्रकार से परेशान न हो और मैं उनकी परेशानियों को दूर करता रहू । मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। इसलिए हम सबको स्वस्थ रहना चाहिए । इस स्वास्थ्य शिविर के पीछे  मेरा यही उद्देश्य था कि मेरे क्षेत्र के सभी व्यक्ति स्वस्थ रहें और स्वस्थ मन से अपना जीवन यापन करें।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में जो भी गंभीर व्यक्ति डॉक्टर द्वारा चिन्हित किए गए हैं, उनको एंबुलेंस एवं बसों के माध्यम से चिरायु अस्पताल भोपाल अच्छे से अच्छे इलाज के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मैं  कल से ही भोपाल में इनकी लगातार स्वास्थ्य के बारे में मानीटरिंग करूंगा।


उन्होंने कहा कि हमइसी प्रकार से  मानव सेवा करते रहे ,लोगों की मदद करते रहे । उन्होंने कहा कि कई प्रकार के दान होते हैं, कन्यादान और स्वास्थ्य दान बड़ा  होता है। आप सभी लोग मानव सेवा करते रहे ।
स्वास्थ्य शिविर में मेडिसिन, कैंसर ,हड्डी रोग ,स्त्री रोग, छाती एवं क्षय रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, ह््रदय रोग, टेस्ट ट्यूब विधि द्वारा बच्चा ,नाक ,कान ,गला, सर्जरी ,चर्म रोग ,मानसिक रोग के मरीजों की जांच करते हुए मुफ्त दवाइयों का वितरण भी किया गया।
शिविर में डिजिटल एक्स-रे ,सोनोग्राफी, इको, ईसीजी, पीएफटी, डायबिटीज की जांच, सभी प्रकार के खून की जांच ,निशुल्क स्वास्थ्य जांच और इलाज मुफ्त किया गया।
चिन्हित करते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा भोपाल में अच्छे से  अच्छे निशुल्क इलाज के लिए 780 व्यक्तियों को जांच के उपरांत  बसों द्वारा गढ़ाकोटा से भोपाल भेजा गया। शिविर में 12,500 मरीजों को दवाइयां वितरित की गई ।750 एक्सरे, 750 सोनोग्राफी ,500 ईसीजी ,10,200 खून की जांच सहित 12,500 लोगों को दवाई वितरित की गई।


दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में भारत सरकार  और राज्य सरकार की   आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने का भी काम हुआ । जिसमे 593 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाएं गए।
  मंत्री श्री भार्गव ने श्री अभिषेक भार्गव एवं उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी इसी प्रकार मानव सेवा का काम बगैर किसी निस्वार्थ भाव से करते रहे। श्री भार्गव ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की और कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए, क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है।
जिले का अब तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य व उपचार शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉक्टरों  की टीम अपनी सेवाएं दी।  चिकित्सीय टीम को अभिषेक भार्गव द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बड़ी संख्या में नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से बुजुर्ग महिला व पुरुषों ने अपना पंजीयन कराते हुए स्वास्थ्य लाभ उठाया ।
शिविर में अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे तहसीलदार कुलदीप पाराशर,  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी डॉ सुयश सिंघई, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश लहरिया ,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश कपस्या ,शाहपुर नपा अध्यक्ष देवराज सिंह लोधी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, लघु वनोपज संघ के पूर्व अध्यक्ष महेश कोरी,  संजय दुबे, रहली नपा अध्यक्ष देवराज सोनी, सीएमओ धनंजय गुमास्ता,संजू तिवारी,  जिला पंचायत सदस्य संतोष पटेल , पार्षदगण , चिकित्सीय टीम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। मंच संचालन विक्की जैन ने किया एवं आभार श्री अभिषेक भार्गव ने व्यक्त किया।
                               


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

डॉ. गौर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र सम्मलेन की तैयारी पूरी ▪️पूर्व छात्र और केंद्र तथा राज्य के मंत्रियों की होगी शिरकत

डॉ.  गौर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र सम्मलेन की तैयारी पूरी
 ▪️पूर्व छात्र और केंद्र तथा राज्य के मंत्रियों की होगी शिरकत 


सागर। आगामी 15 एवं 16 जनवरी को विश्वविद्यालय में आयोजित प्रथम मेगा एलुमनी सम्मलेन की तैयारियां अपने अंतिम स्वरुप में हैं |विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों के इस सम्मलेन में भाग लेने के लिए निरंतर पंजीयन हो रहे हैं | इस दो दिवसीय आयोजन के प्रथम दिन अर्थात 15 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे उद्घाटन सत्र का आयोजन है जिसमें केन्द्रीय सामजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री और विश्वविद्यालय के पुर्व छात्र श्री वीरेंद्र कुमार जी  मुख्य अतिथि होंगे | उद्घाटन सत्र के विशिष्ट अतिथितियों में श्री गोपाल भार्गव, लोक निर्माण विभाग मंत्री, श्री भूपेंद्र सिंह, नगरीय विकास  एवं आवास मंत्री, श्री गोविन्द सिंह राजपूत, राजस्व एवं परिवहन मंत्री, मध्य प्रदेश शासन, श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर, अध्यक्ष, खनिज विकास निगम, मध्य प्रदेश शासन, महापोर श्रीमती संगीता तिवारी, सागर लोकसभा के सांसद श्री राजबहादूर सिंह और जिले के विधायक श्री शैलेन्द्र जैन , श्री प्रदीप लारिया, श्री हर्ष यादव, श्री तरवर सिंह लोधी एवं श्री महेश राय शामिल होंगे | इसके अतिरिक्त सागर शहर के गणमान्य नागरिक और पूर्व छात्र भी इस मेगा एलुमनी सम्मलेन की शोभा बढ़ाएंगे | 
उध्गाटन सत्र के पश्च्यात  दोपहर 12.30 बजे विश्वविद्यालय के केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनने के दिवस को “ स्थापना दिवस ‘ के रूप में मानाने की परंपरा के अंतर्गत विश्वविद्यालय  के ही पूर्व छात्र और संस्कृत के मूर्धन्य विद्वान प्रो. राधावल्लभ त्रिपाठी का “ भाषा, राजनीती और हमारी शिक्षा नीति “ विषय पर व्याख्यान होगा | इसके पश्च्यात दोपहर के सत्र में पूर्व छात्रों का प्रथम परिचय सत्र आयोजित किया गया है जिसमे सम्मलेन में शामिल पूर्व छात्र अपनी पुरानी यादों और अनुभवों को साझा कर अपने साथियों से रूबरू होंगे | इसी दिन शाम को आयोजित संस्कृतिक संध्या के पश्च्यात रात्री भोज से कार्यक्रम का समापन होगा |
सम्मलेन के दूसरे दिन प्रातः 9.30 बजे एसोसियेशन की साधारण सभा की बैठक और  पूर्व छात्रों के परिचय का दूसरा सत्र भी होगा | इसी दिन पूर्व छात्र अपने –अपने विभागों का भ्रमण कर विश्वविद्यालय की नई पीढ़ी से  मुलाकात भी करेंगे | इस मेगा एलुमनी सम्मलेन का समापन सत्र दोपहर 2 बजे से होगा  जिसके मुख्य अतिथि केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते होंगे |  इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री पी एस परिहार , पूर्व निदेशक , परमाणु खनिज संचालानालय, भारत सरकार होंगे इन दो दिवसीय कार्यक्रमों की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निलीमा गुप्ता करेंगी | 
इस मेगा सम्मलेन के लिए देश भर से रोज ही पंजीयन हो रहे है | एसोसियेशन के सभी पदाधिकारियों ने यह अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस प्रथम प्रयास को सफल बनाने हेतु अपना पंजीयन कराये और अपनी संस्था से पुनः जुड़कर सर डॉ. हरिसिंह गौर के सपनों को साकार करने में अपना योगदान देनें का प्रयास करें |  इस दो दिवसीय आयोजन हेतु छात्रों के पंजीयन की शुल्क 500 रुपये और शेष सभी के लिए 1000 रुपये निर्धारित की गई है | विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर और शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे पोस्टर में अधिक जानकारी दी गई है | विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने इस आयोजन में अधिक से अधिक भागीदारी कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह भी किया है |




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

बंडा- बांदरी सड़क के लिए 8.44 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति मिली


बंडा- बांदरी सड़क के लिए 8.44 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति मिली


सागर। लोक निर्माण विभाग की स्थाई वित्तीय समिति की 236 वीं बैठक के अनुमोदन अनुसार बंडा- बांदरी मार्ग के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। 30 किमी लंबाई का यह मार्ग 8.44 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से स्वीकृत किए गए बंडा-बांदरी मार्ग के निर्माण से खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी नगरों की बंडा क्षेत्र से कनेक्टिविटी में और सुविधा होगी। खुरई विधानसभा के पिथौली, नेतना जैसे ग्रामों में लगभग सात किलोमीटर तक इस सड़क का निर्माण होगा और बंडा क्षेत्र में लगभग 23 किमी लंबाई तक सड़क बनेगी। 

मप्र शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार बंडा- बांदरी सड़क के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति के पश्चात शीघ्र ही सक्षम अधिकारी द्वारा निविदा जारी कर दी जाएगी।



Share:

SAGAR::घटिया धान की खरीदी, धान उपार्जन केंद्र बंद, किया ब्लैक लिस्टेड

SAGAR::घटिया धान की  खरीदी, धान उपार्जन केंद्र बंद, किया ब्लैक लिस्टेड

सागर 7 जनवरी 2023। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने  धान उपार्जन के लिए  संचालित हरे राम स्व सहायता समूह बरखेड़ा को अनियमितताओं के कारण तत्काल बंद का आदेश दिया दिया है ।केंद्र को भविष्य के लिए ब्लैक लिस्टेड  किया गया है ।
 खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन केन्द्र हरे राम स्व- सहायता समूह, बरखेड़ा उपार्जन केंद्र की 6 जनवरी को जांच की गई। जांच में धान उपार्जन केन्द्र पर खरीदी मात्रा से 1644.40 क्विटल अधिक धान पाई जाना, अमानक स्तर की धान की खरीदी किया जाना, सिले हुये एवं टेग लगी बोरियों में शासन द्वारा निर्धारित माप के अनुसार वजन नहीं पाया जाना एवं बारदाने की गणना का मिलान सही नहीं पाया जाना आदि अनियमितताएं पाई गई थी।


केसली में भूसा की खरीदी की शिकायते

उधर केसली कृषि उपज मंडी में दिगम्बर स्वसहायता समूह द्वारा धान के नाम पर भूसा की खरीदी का आमला सामन आया है। इसका एक विडियो भी खूब वायरल हो रहा है। एसडीएम देवरी सी एल वर्मा  ने मौके पर जांच की है। जिसमे घटिया धान खरीदी का मामला आया है। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive