बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: बांदरी वन क्षेत्र में फंदे में फंसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर निकाला

SAGAR: बांदरी वन क्षेत्र में  फंदे में फंसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर निकाला


सागर 7 जनवरी 2023। उत्तर वन मंडल के परिक्षेत्र बांदरी के अंतर्गत बीट आराटीला में वन एवं राजस्व क्षेत्र की सीमा के नजदीक एक नर तेन्दुए के फंदे में फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई थी । परिक्षेत्र अधिकारी बांदरी श्री वी.एन. सोलंकी के द्वारा तेन्दुए  के फंसे होने की सूचना उपवन मंडल अधिकारी श्री हेंमत यादव को दी गई । मौका स्थल पर दोनों अधिकारियों के निरीक्षण में पाया गया कि तेन्दुआ तार के फंदे में फंसा हुआ है। मौके पर स्थिति को देखते हुये तेंदुए को बेहोश कर निकालने का निर्णय लिया गया ।

तार का फंदा बनाने वाले की तलाश में अमला

वनमंडल अधिकारी श्री डी.एस. डोडवे के द्वारा मुकुदपुर जू रीवा से डॉ. श्री तोमर को रेस्क्यू के लिया बुलाया गया था। रेस्क्यू टीम मौका स्थल पर रात्रि लगभग 7 बजे पहुंची। जहां विषेषज्ञों द्वारा तेन्दुए को बेहोश कर फंदे से निकाला गया। उसके पश्चात स्वस्थ्य परीक्षण कर उसे विचरण हेतु नौरादेही अभ्यारण में रात्रि लगभग 2 बजे छोड़ा गया। क्षेत्र के डॉग स्कावड द्वारा सर्च किया जा रहा है, जिससे तार लगाने वाले अपराधी का पता चल सके।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive