बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

डॉ. गौर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र सम्मलेन की तैयारी पूरी ▪️पूर्व छात्र और केंद्र तथा राज्य के मंत्रियों की होगी शिरकत

डॉ.  गौर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र सम्मलेन की तैयारी पूरी
 ▪️पूर्व छात्र और केंद्र तथा राज्य के मंत्रियों की होगी शिरकत 


सागर। आगामी 15 एवं 16 जनवरी को विश्वविद्यालय में आयोजित प्रथम मेगा एलुमनी सम्मलेन की तैयारियां अपने अंतिम स्वरुप में हैं |विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों के इस सम्मलेन में भाग लेने के लिए निरंतर पंजीयन हो रहे हैं | इस दो दिवसीय आयोजन के प्रथम दिन अर्थात 15 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे उद्घाटन सत्र का आयोजन है जिसमें केन्द्रीय सामजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री और विश्वविद्यालय के पुर्व छात्र श्री वीरेंद्र कुमार जी  मुख्य अतिथि होंगे | उद्घाटन सत्र के विशिष्ट अतिथितियों में श्री गोपाल भार्गव, लोक निर्माण विभाग मंत्री, श्री भूपेंद्र सिंह, नगरीय विकास  एवं आवास मंत्री, श्री गोविन्द सिंह राजपूत, राजस्व एवं परिवहन मंत्री, मध्य प्रदेश शासन, श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर, अध्यक्ष, खनिज विकास निगम, मध्य प्रदेश शासन, महापोर श्रीमती संगीता तिवारी, सागर लोकसभा के सांसद श्री राजबहादूर सिंह और जिले के विधायक श्री शैलेन्द्र जैन , श्री प्रदीप लारिया, श्री हर्ष यादव, श्री तरवर सिंह लोधी एवं श्री महेश राय शामिल होंगे | इसके अतिरिक्त सागर शहर के गणमान्य नागरिक और पूर्व छात्र भी इस मेगा एलुमनी सम्मलेन की शोभा बढ़ाएंगे | 
उध्गाटन सत्र के पश्च्यात  दोपहर 12.30 बजे विश्वविद्यालय के केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनने के दिवस को “ स्थापना दिवस ‘ के रूप में मानाने की परंपरा के अंतर्गत विश्वविद्यालय  के ही पूर्व छात्र और संस्कृत के मूर्धन्य विद्वान प्रो. राधावल्लभ त्रिपाठी का “ भाषा, राजनीती और हमारी शिक्षा नीति “ विषय पर व्याख्यान होगा | इसके पश्च्यात दोपहर के सत्र में पूर्व छात्रों का प्रथम परिचय सत्र आयोजित किया गया है जिसमे सम्मलेन में शामिल पूर्व छात्र अपनी पुरानी यादों और अनुभवों को साझा कर अपने साथियों से रूबरू होंगे | इसी दिन शाम को आयोजित संस्कृतिक संध्या के पश्च्यात रात्री भोज से कार्यक्रम का समापन होगा |
सम्मलेन के दूसरे दिन प्रातः 9.30 बजे एसोसियेशन की साधारण सभा की बैठक और  पूर्व छात्रों के परिचय का दूसरा सत्र भी होगा | इसी दिन पूर्व छात्र अपने –अपने विभागों का भ्रमण कर विश्वविद्यालय की नई पीढ़ी से  मुलाकात भी करेंगे | इस मेगा एलुमनी सम्मलेन का समापन सत्र दोपहर 2 बजे से होगा  जिसके मुख्य अतिथि केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते होंगे |  इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री पी एस परिहार , पूर्व निदेशक , परमाणु खनिज संचालानालय, भारत सरकार होंगे इन दो दिवसीय कार्यक्रमों की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निलीमा गुप्ता करेंगी | 
इस मेगा सम्मलेन के लिए देश भर से रोज ही पंजीयन हो रहे है | एसोसियेशन के सभी पदाधिकारियों ने यह अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस प्रथम प्रयास को सफल बनाने हेतु अपना पंजीयन कराये और अपनी संस्था से पुनः जुड़कर सर डॉ. हरिसिंह गौर के सपनों को साकार करने में अपना योगदान देनें का प्रयास करें |  इस दो दिवसीय आयोजन हेतु छात्रों के पंजीयन की शुल्क 500 रुपये और शेष सभी के लिए 1000 रुपये निर्धारित की गई है | विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर और शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे पोस्टर में अधिक जानकारी दी गई है | विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने इस आयोजन में अधिक से अधिक भागीदारी कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह भी किया है |




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive