बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

Sagar: कजलीवन मैदान में लगे गोल पोस्ट निकालने से टूनामेंट व खिलाड़ी हो रहें प्रभावित

Sagar: कजलीवन मैदान में लगे गोल पोस्ट निकालने से टूनामेंट व खिलाड़ी हो रहें प्रभावित

सागर,20 फरवरी,2023:सागर के  नरयावली विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत सदर केन्ट स्थित कजलीवन मैदान में पूर्व से लगे गोल पोस्ट को अस्थाई रूप से निकालने के बाद पुनः न लगाने से कजलीवन मैदान में चल रहे फुटवाल टूनामेंट के मैच न हो पाने और प्रभावित खिलाड़ियों द्वारा समस्याओं से अवगत कराने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कजलीवन मैदान पहुंचकर  समस्याओं को गम्भीरता पूर्व सुनते हुए मोके से ही प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट रोहित वर्मा को कजलीवन मैदान में गोल पोस्ट न होने से फुटवाल टूनामेंट के मैच न हो पाने और खिलाड़ियों के प्रभावित होने की जानकारी से अवगत कराते हुए मैदान में पूर्व की भांति गोल पोस्ट लगवाने की बात कही जिस पर प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट श्री वर्मा ने शीघ्र ही पूर्व की भांति मैदान में गोल पोस्ट लगवाने का आश्वाशन दिया। इस दौरान श्री चौधरी के साथ सुनील तोमर,देव कुमार यादव,पूर्व सरपंच शरद राजा सेन, धर्मेन्द्र तोमर, हेमंत ठाकुर, राजेश श्रीवास, पंचम लाल,दिनेश महावते, समीर मकरानी, सत्यभान सेन,शकील मकरानी,सलमान खान आदि मौजूद थे।

Share:

दलपतपुर मैं 4 वर्षों में छह बार जैन मंदिरों में हुई चोरी, जैन पंचायत ज्ञापन व धरना देगी

दलपतपुर मैं 4 वर्षों में छह बार जैन मंदिरों में हुई चोरी, जैन पंचायत ज्ञापन व धरना देगी
सागर20 फरवरी 2023। बंडा तहसील के दलपतपुर कस्बे में स्थित श्री महावीर जिनालय मैं 19-20 फरवरी की रात्रि में अज्ञात चोरों ने दरवाजा तोड़कर छत्र और तिजोरी ले गए इसके अलावा मंदिर के मुख्य गेट को भी तोड़ा यह गेट वर्ष 2019 में 3.50 लाख की लागत से बनाया गया था घटना की सूचना मिलने पर जैन समाज के लोगों ने दलपतपुर पुलिस चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में एक खेत में तिजोड़ी पड़ी मिली और तीन छत्र भी तिजोड़ी के पास ही मिले हैं। दलपतपुर जैन समाज के सदस्यों ने बताया कि श्री सुपार्श्वनाथ जिनालय, श्री आदिनाथ जिनालय मैं 2-2 बार और आज के पहले महावीर जिनालय में 3 वर्ष पूर्व भी चोरी हो चुकी है इस प्रकार कुल 4 वर्षों में 6 वार चोर जैन मंदिरों को निशाना बना चुके हैं सागर जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना ने पुलिस महानिरीक्षक को भेजें आवेदन में चोरों को शीघ्र पकड़ने का अनुरोध किया है। यदि चोरों को नहीं पकड़ा जाता है तो जैन समाज सागर अपने सभी पदाधिकारियों साथ आईजी ऑफिस पहुंच कर ज्ञापन देगी और धरना देगी जिसकी जवाबदारी पुलिस की होगी। उल्लेखनीय है 11-12 नवंबर की रात जैन तीर्थ क्षेत्र नैनागिर में भी चोरों ने जैन मंदिरों में चोरी की थी। जिसमें 21 छत्र, सवा किलो चांदी की 2 झारी और तिजोड़ी चोरी हुई थी जिसे आज तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है।
Share:

सांसद ट्रॉफी 2023 : सुपर स्टार पथरिया ने भूपेंद्र भैया फ्रेंड्स क्लब खुरईको 5 विकेट से हराया

सांसद ट्रॉफी 2023 : सुपर स्टार पथरिया ने भूपेंद्र भैया फ्रेंड्स क्लब खुरई को 5 विकेट से हराया


सागर। 20 फरवरी,2023.सागर लोकसभा के सांसद राजबहादुर सिंह द्वारा नगर निगम स्टेडियम में आयोजित की जा रही सांसद ट्रॉफी में आज चार मुकाबले खेले गये।
भूपेंद्र भैया फ्रेंड्स क्लब खुरई और सुपर स्टार पथरिया के बीच खेले गए मैच में सुपर स्टार के तेज गेंदबाज शरद साहू ने भूपेन्द्र भैया फ्रेंड्स क्लब खुरई के 5 विकेट चटकाये। खुरई की टीम मात्र 76 ख बनाकर ऑल आउट हुई, पथरिया की टीम ने 8 वे ओवर में 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल किया।
सांसद ट्रॉफी के अन्य मुकाबलों में जे.एन, पी.ए.इलेवन ने के. बी. डी. बांद्रा को 10 विकेट से हराया। वहीं माँ नर्मदा इलेवन सागर ने रायल्स इलेवन सागर को एवं यंग स्टार मकरोनिया ने बाहुवली इलेवन सागर को 20 रन से हराया। प्रकाश ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिये उन्हें मैच आफ द मैच प्राप्त किया।


आज के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व रणजी खिलाड़ी प्रवीण लोकरस की उपस्थिति रही उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।


सांसद ट्रॉफी में आज इन्द्रजीत सिंह, डा ए. सी. जैन, राजकुमार पटेल, रानी पराग बजाज, मनीष चौबे रूपेश यादव, रामू ठेकेदार, देवेन्द्र अहिरवार, शैलेष जैन, मनोज चौरसिया, सोमेष जड़िया, रमन दुबे, लक्ष्मण सिंह, आदेश जैन, नईम खान, राजेश सैनी आकाश  श्रीवास्तव, सचिन दूबे, राजाराम सैनी, जोन्टी, अनिल दुबे आदि की उपस्थिति रही।


Share:

बुंदेलखंड क्या पाकिस्तान का हिस्सा है?रघु ठाकुर▪️बुंदेलखंड अंचल की मांगों को लेकर दिल्ली में धरना

बुंदेलखंड  क्या पाकिस्तान का हिस्सा है?रघु ठाकुर

▪️बुंदेलखंड अंचल की मांगों को लेकर दिल्ली में धरना

नई दिल्ली,20 फरवरी 2023. बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा द्वारा जंतर मंतर नई दिल्ली पर एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि, मैं भारत सरकार से पूछना चाहता हूं क्या बुंदेलखंड अंचल पाकिस्तान का हिस्सा है ?विगत कई बरसों से मोर्चा द्वारा दिए जा रहे धरने के परिणाम स्वरुप पिछली सरकार ने बुंदेलखंड में कई रेल लाइनें मंजूर की थी। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 8 बरस बीत जाने के बाद भी इन रेल लाइनों पर कार्य प्रारंभ नहीं हो सका। प्रधानमंत्री जी क हते हैं कि उनकी सरकार ने लगभग 5 किलोमीटर रेल लाईन का निर्माण प्रतिदिन किया है, यानी देश में 9वर्षो में लगभग 16000 किलोमीटर रेल लाइन अभी तक डाली जा चुकी है। जबकि बुंदेलखंड को कोई भी नई रेल लाइन नहीं मिली है। क्षेत्र की जनता द्वारा बार-बार मांग करने के बाद भी भारत की सरकार ने बुंदेलखंड को उपेक्षित रखा है। उन्होंने कहा कि आज सोमवार का दिन है समुद्र मंथन से अमृत निकला था, अमृत देवताओं को मिला और विष भगवान शिव को पीना पड़ा। आज बुंदेलखंड की भी यही स्थिति है। अमृत अन्य जगह दिया जा रहा है और विष बुंदेलखंड  के हिस्से में आ रहा है।   रेल यातायात का सबसे सस्ता माध्यम है और  देश को जोड़ने का साधन भी है। हम  धरने के माध्यम से प्रधानमंत्रीजी से पूछना चाहते हैं कि ,समग्र विकास के मामले में बुंदेलखंड का नंबर कब आएगा। उन्होंने कहा कि पूरे बुंदेलखंड में ब्रिटिशकाल को मिलाकर लगभग 500 किलो मीटर रेल लाइन  हैं। क्षेत्र की मंजूर रेल लाइनों पर शीघ्र काम शुरु हो इसीलिए हम दिल्ली आए हैं। बुंदेलखंड के लोग अब क्षेत्रीय अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे । उन्होंने आगे कहा कि बुंदेलखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं ,कई ऐसे ऐतिहासिक मंदिर, कई नगर जिनका प्राचीन इतिहास से सीधा संबंध है ,प्राचीन गुफाएं, जंगल और कई राज्यों को जोड़ने वाली सीमाएं भी मौजूद हैं। हम मांग करते हैं कि बुंदेलखंड पर्यटन परिक्रमा पथ का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के दो महान सपूत डॉक्टर सर हरि सिंह गौर एवं मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न दिया जाना चाहिए ।


उन्होंने आगे  कहा कि लोकतंत्र के संरक्षक और संपादक पत्रकार साथियों की हमें चिंता करनी होगी। कोरोना काल में पत्रकार भाइयों को जो आर्थिक हानि हुई है, और वह बैंकों की ,मकान की या अन्य सरकारी कर्ज की किश्तें नहीं दे पाए हैं उन्हें सरकार माफ करें एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पत्रकार साथियों को नि शुल्क आवास उपलब्ध कराएं.  रेल यात्रा में पत्रकारों वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं के लिए कन्सेश न  ब हाल करें। उन्होंने सागर एवं ललितपुर में राजकीय विश्वविद्यालय खोले जाने की मांग की एवं मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश को जोड़कर बुंदेलखण्ड सिंचाई विकास निगम बनाने की मांग भी की। राज्यसभा के सदस्य श्री संजय सिंह ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार अमीर और गरीब के बीच में विभाजन रेखा खींचने का कार्य तेजी से कर रही है, ।अमीर अमीर होता जा रहा है और गरीब गरीब होता जा रहा है ।उन्होंने मोर्चा के साथियों की जिंदा दिली को सलाम किया और कहा कि आप लोग अपने हक की लड़ाई के लिए रघु भाई के नेतृत्व में दिल्ली आए हैं ,मैं आपके हर संघर्ष में साथ हूं और आगे भी रहूंगा । संजय सिंह जी ने डॉ सर हरि सिंह गौर , मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि उन जैसा शिक्षा के क्षेत्र में दानी और हॉकी के क्षेत्र का जादूगर, मैंने कहीं नहीं सुना।  शिक्षा  व खेल के क्षेत्र में उनके अविस्मरणीय योगदान को नही भुलाया जा सकता है।उन्हे भारत रत्न दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा, ।संसद में भी इन बातों को मैं उठाऊंगा। तरबर सिंह लोधी ने कहा कि हम लोग महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं। शांतिपूर्ण आंदोलन के माध्यम से सरकार से मांग करते हैं कि, खजुराहो छतरपुर बड़ा मलहरा शाहगढ़ सागर रेल लाइन के साथ-साथ बुंदेलखंड की सभी मंजूर रेल लाइनों पर कार्य शुरू होसागर से दक्षिण भारत के लिए गाड़ी शुरू की जाए। डॉक्टर गौर को भारत रत्न दिलाने के लिए जो भी संघर्ष हमें करना पड़ेगा हम तैयार हैं। हम हर अधिकार लेकर रहेंगे। समाजवादी नेता श्यामसुंदर यादव ने कहा कि हम लोहिया एवं गांधीजी के रास्तों पर चलने वाले लोग हैं ।हम अधिकार लेना जानते हैं और सरकारों को झुकाना भी ।उन्होंने बांदा उरई,भिंड  रेल लाइन पर काम शुरू करने का मामला दोहराया। देवरी क्षेत्र के पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि हम लोग कई वर्षों से दिल्ली में धरना देते आए हैं। कई मांगे पिछली सरकार ने मंजूर की है । पर इन मांगों पर कार्य शुरू नही हुआ। मैं रघु भाई को धन्यवाद देता हूं कि, वह हम लोगों को प्रत्येक वर्ष दिल्ली लाकर आवाज बुलंद करते हैं ।ललितपुर सागर, देवरी, करेली होकर छिंदवाड़ा तक की मंजूर लाइन पर कार्य शुरू हो। हम बरसों से संघर्ष करते रहे हैं और मांग पूरी होने तक करते रहेंगे।  वरिष्ठ समाजवादी नेता राजनाथ शर्मा जी ने धरने का समर्थन किया और हॉकी के खिलाड़ी बाबू के डी सिंह को खेल रत्न देने की मांग उठाई। स्वर्गीय राज नारायण जी के सहयोगी शाहनवाज कादरी ने कहा कि हम सब संघर्ष में साथ हैं और आगे भी रहेंगे।श्री शंभू दयाल बघेल ने वीर रस की कविता से सरकार को चेतावनी दी और जगाने का कार्य किया और कहा कि बुंदेलखंड का इतिहास ना झुकने का है न, हार मानने का। हम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की नगरी के लोग हैं हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे। साथी मदन जी ने कहा कि यह संघर्ष किसी के खिलाफ नहीं है, बल्कि अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए और बुंदेलखंड के पिछड़े पन से निजात दिलाने के लिए है। बुंदेलखंड के विकास के लिए है।श्री हरपाल सिंह ने  सरकार को आगाह करते हुए कहा कि यह आंदोलन दिल्ली से निकलकर पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में जाएगा और अपनी मांगों को मनवाने के लिए सरकार को बाध्य करेगा।युवा साथी सर्वेश मिश्रा ने कहा हम धरना के माध्यम से एक ओर अपनी मांगे मनवाने आए हैं ।दूसरी ओर रघु ठाकुर जी के नेतृत्व में सीखने भी आए हैं कि जब सरकारें सुनती नहीं हैं तो उन्हें जगाने के लिए ,अपनी बातों को मनवाने के लिए संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है।साथी अरुण प्रताप जी ने इंकलाब जिंदाबाद के नारों से जंतर-मंतर को गुंजायमान किया  और कहा कि मैं दिल्ली में बुंदेलखंड वासियों का प्रतिनिधित्व करता हूं, उनकी आवाज को मैं दिल्ली में हमेशा उठाता रहूंगा ।
पूर्व विधायक सुनील जैन ने सागर देवरी करेलीसे छिंदवाड़ा स्वीकृत रेलवे लाइन का काम शीघ्र शुरू करने की बात कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आचरण की प्रधान संपादिका श्रीमती निधि जैन ने की ।धरने के कार्यक्रम का सफल संचालन रामकुमार पचौरी ने किया । आभार व्यक्त करते हुएश्री मति अनीता सिंह ने कहा कि हमारा संघर्ष धरने से जेल भरने तक है। धरने को श्री विन्ध्येश्वरी पटेल अध्यक्ष , जयंत तोमर ,श्री कैलाश रावत, श्री,एस एस नेहरा,  विवेक जैन ,लालचंद घोसी , विनोद राय, हरदयाल सिंह  रफीक गनी, श्री पटेल एडवोकेट ,वरुण सिंह, प्रदीप जैन झांसी, अमन खान, महेश पांडे , अभिजीत  सिंह,ने भी सम्बोधित किया।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सागर के इतिहास में पहली बार श्री नवकुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ, 21 फरवरी से 1 मार्च तक

सागर के इतिहास में पहली बार श्री नवकुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ, 21 फरवरी से 1 मार्च तक

सागर,20 फरवरी ,2023। सागर में  21 फरवरी से 1 मार्च तक नवदिवसीय महालक्ष्मी यज्ञ सागर में भोपाल बीना बाईपास रोड स्थित बम्होरी रेंगुआ में दुबे फार्महाउस पर संपन्न होने जा रहा है। इस महायज्ञ में देश के प्रतिष्ठित संतों का सानिध्य भी प्राप्त हो रहा है साथ ही नवदिवसीय भक्तमाल कथा भी आयोजित की जा रही है। यज्ञ के इस अनुष्ठान के यजमान और विश्व हिंदू परिषद् के जिला अध्यक्ष पं. अजय दुबे ने बताया कि महालक्ष्मी नवकुंडीय यज्ञ सागर के इतिहास में पहली बार हो रहा है और इसका आयोजन करने की प्रेरणा मुझे ईश्वर की कृपा और पूर्वजों के आशीर्वाद से मिली है। मैं देवराहा बाबा के प्रति अटूट श्रद्धा रखता हूं और इतना बड़ा अनुष्ठान उनकी कृपा से ही कर पा रहा हू। देवराहा बाबा बड़े विलक्षण संत थे जो इस भारतवर्ष की भूमि पर सनातन धर्म के लिए जिये । इतिहास और जानकार बताते हैं कि वो लगभग 900 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके थे और इतनी आयु किसी मानव की हो असंभव हो। मेरा तात्पर्य यह है कि वो साक्षात् ईश्वर थे। 

देवराहा बाबा की मूर्ति, वृंदावन आश्रम की तर्ज पर

यहा पर वृंदावन में देवराहा आश्रम की तर्ज पर ही इनकी अष्टधातु की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के दौरान ही 24 फरवरी को संपन्न होगी। इसके लिए मचान उनके आश्रम में स्थिति समाधिस्थल की तर्ज पर बनाई गई है साथ ही गणेश जी, दुर्गा जी, हनुमान जी धूनीवाले दादा से गांव वाले महाराज आदि की मूर्तियां भी स्थापित की जा रही है। इसके लिए मंदिर तैयार है। सभी विग्रहों की स्थापना 24 फरवरी को होगी। देवराहा बाबा के सानिध्य ओमें पूर्व में महालक्ष्मी यज्ञ हुआ करते थे ।

उसी परंपरा के तहत सागर में महालक्ष्मी यज्ञ होने जा रहा है। यज्ञ मंडप के लिए दिशा निर्देश पूर्व में स्थल भ्रमण कर चुके पूज्य संत किशोरदास महाराज, रावतपुरा सरकार, आदि संतों से प्राप्त हुए उसी आधार पर विशाल यज्ञशाला बनकर तैयार हो चुकी है। नवकुंड निर्माण भी हो चुके है। पूज्य संत राजेंद्र दास जी महाराज भी यज्ञस्थल पर यज्ञ के अंतिम दिन पधारेंगे। आप देश के प्रमुख संतों में गिने जाते हैं। मप्र के टीकमगढ़ जिले से ताल्लुक रखने वाले पूज्य श्री ने देश के कोने कोने में धर्म की गंगा प्रवाहित की है। वर्तमान में आप मलूक पीठ वृंदावन के पीठाधीश्वर हैं। कल 21 फरवरी को विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें पुजारी पुरोहित और सनातन धर्म प्रेमी शामिल होंगे। महिलायें पीले वस्त्र धारण कर कलश लेकर चलेंगी। कल से महालक्ष्मी यज्ञ और भक्तमाल कथा प्रारंभ हो जाएगी। जिले भर में संतो महंतों और पुजारी पुरोहितों को आमंत्रण पहले ही भेजे जा चुके हैं। देश के अनेक प्रतिष्ठित संतों को आमंत्रित किया गया जिनकी कार्यक्रम में सहभागिता की अनुमति मिली । 

ये संत आयेंगे

उनमे प्रमुख रूप से पूज्य किशोरदास जी महाराज गोरेलाल कुंज वृंदावन से है। ये हमारे बुंदेलखंड के सिद्ध क्षेत्र पड़रिया धाम के नाम से भी जाने जाते है। महाराज जी का जन्म सागर जिले में ही ग्राम खटोरा में 2 जून 1967 को हुआ था। आपने 15 वर्ष की आयु में ही सन्यास ग्रहण कर लिया था। आज देश के महान संतों में गिने जाते है। आप 24 फरवरी को उपस्थित रहेंगे। द्वितीय संत पूज्य देवदास जी महाराज जो वर्तमान में देवराहा बाबा आश्रम वृंदावन के पीठाधीश्वर हैं जो पूरे नौ दिन उपस्थित रहेंगे। आपका आगमन 19 फरवरी रविवार को स्थल पर हो चुका है। आपके श्रीमुख से ही भक्तभाव कथा श्रवण कराई जाएगी। तृतीय संत के रूप में पूज्य श्री रावतपुरा सरकार होंगे जो 24 फरवरी से यज्ञ समापन तक उपस्थित रहेंगे। मध्यप्रदेश के चंबल सिद्ध स्थल के संस्थापक है। यह क्षेत्र डाकुओं के नाम से जाना जाता था। जब 17 वर्ष की आयु में महाराज जी ने धर्म की अलख जगाना आरंभ किया तो आज धर्म क्षेत्र के नाम से जाना जाने लगा। 


देश के महान संत के रूप में रावतपुरा सरकार को जाना जाता है। अद्भुत शारीरिक विलक्षण शक्ति का यज्ञ में आना सौभाग्य है। चतुर्थ संत निम्बार्क पीठाधीश्वर जगतगुरू श्यामाचरण देवाचार्य जी महाराज है। निम्बार्क संप्रदाय वैष्णव के चार संप्रदायों में सबसे प्राचीन सप्रदाय माना जाता है जिसकी प्रधानपीठ सलेमावाद (अजमेर) राजस्थान है और उसी पीठ के आप वर्तमान पीठाधीश्वर है प्रमुख प्राचीन सम्प्रदाय और प्रधान पीठ का प्रतिनिधित्व होने से अन्य सभी संत इनको प्रणाम करते है। आपका यज्ञ में सानिध्य प्राप्त होना परम सौभाग्य है। यज्ञ के किसी भी दिन आप आ सकते हैं। इसके अलावा कुड़ा वाले स्व. श्री देवप्रभाकर शास्त्री दद्दाजी के सुपुत्र और परिपाटी को आगे बढ़ा रहे पं. श्री अनिल शास्त्री जी, अजब धाम फतेहपुर वाले छोटे सरकार के साथ बुंदेलखंड के अनेक संत महंतों का सानिध्य रहेगा। 24 फरवरी को स्थल पर मुर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के साथ पुरोहित पुजारी विद्वत संघ के द्वारा तृतीय वर्ष बनाए गए स्थानीय बुंदेलखंड पंचांग का विमोचन भी संतों के द्वारा किया जा रहा है इसमें पूरे बुंदेलखंड के पुरोहित, पुजारी और कथावाचक शामिल होंगे साथ ही 24 तारीख को ही विश्व हिंदू परिषद् के केंद्रीय पदाधिकारी संत समागम में शामिल होंगे। यज्ञ और भक्तमाल कथा पूरे नौ दिन होगी ।

रायसेन के कारीगरों ने बनाई यज्ञशाला

उन्होंने बताया कि पंडाल में 2 हजार लोगो के बैठने की व्यवस्था की गई है। वैदिक रूप से बनी यज्ञशाला का निर्माण रायसेन के कारीगारो ने बना या है। स्थाई मचान बनाया ही। जिस पर देवरहा बाबा विराजित होंगे। इसी दिन होटल और मैरिज गार्डन रियार्थ इन का भव्य शुभारंभ होगा।  आयोजन को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारिया चल रही है। 


ये रहे मोजूद

इस मौके पर श्री अनिल तिवारी ,एसवीएन विवि,पंडित शिव प्रसाद तिवारी, लक्ष्मी पाठक , भरत तिवारी ,एस पी पचोरी,पंडित रामचरण तिवारी श्री हरी महराज,सुशील रामकृष्ण तिवारी,सुशील पांडेय  ,राम शर्मा,डा विनोद तिवारी आदि उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: पुलिस सब इंस्पेक्टर के घर चोरी, 70 हजार नगद और जेवर आदि चोरी

SAGAR: पुलिस सब इंस्पेक्टर के घर चोरी, 70 हजार नगद और जेवर आदि चोर

सागर,19 फरवरी,2023. सगर  जिले में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चोर पुलिस के घरों को भी निशाना बना रहे है। सगर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के साईं वाटिका में रहने वाले पुलिस एसआई के घर में सेंध लगाई है। चोर पुलिसकर्मी के मकान से जेवरात और नकद रुपए लेकर फरार हुए है। घटनाक्रम के समय एसआई ड्यूटी पर तैनात थे।


जानकारी के अनुसार एसआई चंद्रकांत भारद्वाज मोतीनगर थाना क्षेत्र में राजीव नगर स्थित साईं वाटिका में परिवार के साथ रहते हैं। वह बहरोल थाना की सेसई साजी पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी के पद पर पदस्थ हैं। शनिवार रात वे ड्यूटी पर गए थे। वहीं बेटा भोपाल चला गया था। इस दौरान घर में ताला लगा था। सूना मकान होने का फायदा उठाकर चोर मकान के ताले तोड़कर अंदर घुसे। उन्होंने घर में रखी अलमारियां और अन्य सामान की तलाश की। 


वारदात के दौरान चोर घर में रखे 70 हजार रुपए नकद, 25 चांदी के चूड़ियां, 11 सिक्के, 5 जोड़ी पायल, बिछड़ी, पासबुक समेत अन्य सामान लेकर भागे हैं। रविवार को वारदात सामने आई तो मोतीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एफएसएल टीम को बुलाया गया। एफएसएल टीम में निरीक्षक एसएल चौधरी, सहायक सुधांशु कुमार और रावेंद्र राजपूत ने वारदातस्थल से आरोपियों से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं।

Share:

विकास यात्रा : स्व सहायता समूहों के साथ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का संवाद

विकास यात्रा :  स्व सहायता समूहों के साथ केंद्रीय मंत्री  प्रहलाद  पटेल का संवाद




सागर, 19 फरवरी 2023.
सागर जिले में चल रही विकास यात्रा में आज जिले के विकासखंड केसली के ग्राम खमरिया में केन्द्रीय जल शक्ति राज्य  मंत्री श्री प्रहलाद पटेल पहुंचे। जहां उन्होंने स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा लगाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी को देखा एवं उत्पादों को भी खरीदा।
 राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा कि स्व-सहायता समूह की महिलाओं के उत्पादों को हमें उचित प्लेटफार्म देने के लिए आगे आना होगा । महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान महिलाओं को सशक्त एवं आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह, तहसीलदार श्री संजय दुबे, जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीषा चतुर्वेदी, श्री दिनेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं स्व-सहायता समूह के सदस्य मौजूद थे।
                                 

      केसली के ग्राम खमरिया में केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल की विकास यात्रा के दौरान जिला आयुष अधिकारी डॉ. जोगेंद्र सिंह ठाकुर के निर्देशन में आयुष विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम खमरिया में किया गया ।जिसमें आयुष विभाग के चिकित्सक डॉ. बहादुर सिंह तथा डॉ. शैलोक कुमार द्वारा 435 रोगियों का परीक्षण कर स्वास्थ्य उपचार किया गया। आयुष विभाग के कर्मचारियों द्वारा निःशुल्क औषधियां भी वितरित की गई।
Share:

Sagar: बस दुर्घटना में हाथ खोने वाली युवती को 9 लाख रूपए का अवार्ड पारित

Sagar: बस दुर्घटना में हाथ खोने वाली युवती को 9 लाख रूपए का अवार्ड पारित


सागर,19 फरवरी,2023 । मोटर दुर्घटना दावा अिधकरण न्यायालय सागर ने बस दुर्घटना में अपने हाथ के पंजे को खोने वाली युवती के पक्ष में 9 लाख 60 हजार 920 रूपए का अवार्ड पारित किया है।
आवेदिका शमा बी निवासी राहतगढ़ की ओर से पैरवी करने वाले अिधवक्ता मनीष पाण्डेय ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 4 मार्च 2018 को आवेदिका बस क्रमांक एमपी 13 डीएम 9999 में बैठकर यात्रा कर रही थी। उक्त यात्री बस जमुनियां घाटी ग्राम जमुनिया गैरतगंज रोड थाना सिलवानी के पास चालक की लापरवाही से पलट गई। जिसमें आवेदिका शमा बी एवं अन्य यात्रियों को गंभीर चोटे पहुंची। घायल आवेदिका शमा बी ने उपचार के बाद अपना पंजा खो दिया। चोटों के कारण आवेदिका का हाथ की उगुलियां काटनी पड़ी एवं कुछ हिस्सा भी निकालना पड़ा। इस तरह वह दुर्घटना में विकलांग हो गई। इस घटना के बाद आवेदिका शमा बी ने मोटर दावा अिधकरण में क्लेम दावा प्रस्तुत किया गया। न्यायाधीश शिव बालक साहू ने आवेदिका एवं अनावेदक पक्ष मालिक, चालक एवं बीमा कंपनी को सुना और पाया कि बस क्रमांक एमपी 13 डीएम 9999 ने लापरवाही से वाहन चलाया जिससे जमुनिया घाटी पर बस पलटने की स्थिति हुई। जिसमें आवेदिका शमा बी के दाये हाथ के पंजे में व शरीर में चोटें आयी। घटना स्थल से उसे रायसेन जिला अस्पताल भेजा गया। फिर उसे भोपाल चिरायु अस्पताल व जबलपुर में इलाज कराना पड़ा।
न्यायालय ने यह पाया कि घटना िदनांक को बस का चालक फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं था, विद्धान न्यायाधीश ने सभी पक्षों को सुनने के बाद आवेदिका शमा बी उम्र 18 वर्ष को हुई शारीरिक क्षति की गणना करते हुए इलाज में आये खर्च को जोड़कर 9 लाख 60,920 रूपए का अवार्ड पारित किया है। जिसमें शारीरिक पीड़ा, मानसिक वेदना, के लिए 50 हजार रूपए, अटेण्डर एवं पौष्टिक आहार, अपंगता व्यय 25 हजार रूपए, आय की हानि 50 हजार, अपंगता से भविष्य की आय में हानि 7 लाख 62 हजार रूपए एवं मेडीकल खर्च 73475 रूपए शामिल है।
न्यायालय ने अपने आदेश में कहा है कि अनावेदक क्रमांक एक व दो संयुक्त अथवा पृथक-पृथक आवेदिका को अदा करेंगे। आवेदिका को उक्त प्रतिकर राशि अदा करने का प्रथम दायित्व अनावेदक क्रमांक तीन बीमा कंपनी का होगा। बीमा कंपनी चाहे तो उक्त राशि अनावेदक क्रमांक ऐ एवं दो से वसूल करने की अधिकारी होगी। न्यायालय ने क्षतिपूर्ति राशि अधिकरण में जमा किए जाने पर अावेदिका को दो लाख 10920 रूपए नगद अदा करने एवं शेष राशि आवेदिका के नाम से राष्ट्रीयकृत बैंक में 10 वर्ष के लिए सावधि खाते में जमा करने का आदेश पारित किया है। आवेदिका पक्ष से पैरवी अधिवक्ता मनीष पाण्डेय ने की। 

Share:

Archive