बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

महापौर ट्राफी 2023 नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य रंगारंग शुभारंभ

महापौर ट्राफी 2023 नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य  रंगारंग शुभारंभ

सागर,25 मार्च, 2023 . महापौर ट्राफी 2023 नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सिटी स्टेडियम में फ्लड लाईटों में सांसद राजबहादुरसिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी, कलेक्टर  दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त चंद्रषेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, पार्षदों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आतिषबाजी, घोड़े ,हाथी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैण्ड, मलखम्ब सहित अत्याधुनिक रंगबिरंगी लाईटों की रोषनी में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के उपरांत ध्वजा रोहण के साथ किया गया।

कार्यक्रम के अतिथि सांसद श्री राजबहादुरसिंह ने कहा कि बहुत अच्छी और बहुत बड़ी शुरुआत सागर में की है हम सब लोग खेल से जुड़े व्यक्ति हैं और सागर में खेल की गतिविधियां कैसे बढे़ इसके लिए लंबे समय से हम सब लोग संघर्षरत रहे है। हमें याद है जिसके लिए अभी आदरणीय सुशील भाई साहब ने भी कहा इस जगह जहां पर हम सब लोग उपस्थित हैं पहले जब हम लोग यहां आते थे लेकिन यहां की कोई सुविधा नहीं थी यहां आयोजन करना पड़ता था तो पहले पूरी सफाई करना

 पड़ती थी, सागर में जैसे ही हमारी भाभी महापौर बनी तो उन्होने स्टेडियम को आधुनिक बनाने के लिए प्रयास शुरू किए और आज हमें खुशी है की एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम हम सब लोगों के बीच में है अब ग्राउंड अच्छा हो गया अब हम लोगों की नैतिक जवाबदारी है कि अच्छे स्तर के टूर्नामेंट हो और हमें खुशी है कि इसकी शुरुआत आज एक बहुत रंगारंग कार्यक्रम से हुई है। आप सब लोगों ने देखा कि हम सब लोगों ने जिस प्रकार से यहां पर आयोजन समिति के लोगों ने मेहनत करके एक बहुत अच्छा मनोरम दृश्य प्रस्तुत किया काफी मेहनत ऐसे कार्यक्रमों में लगती है मैं कार्यक्रम के संयोजक श्री रिषांक तिवारी एवं उनकी टीम को अपनी ओर से बधाई देता हूूॅ कि उन्हें अपनी कल्पना के अनुसार एक बहुत अच्छा मैच के पहले आयोजन किया जिसमें सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ आतिशबाजी भी थी, एक बैंड की धुन भी आप लोग के बीच में हुई मलखम्ब का प्रदर्शन भी हुआ। हम लोग काफी लंबे समय से खेल स्टेडियम के लिये प्रयासरत थे, स्मार्ट सिटी में खेल स्टेडियम का निर्माण शामिल नहीं था। लेकिन हम लोगों ने बैठक में प्रस्ताव रखा और उसे स्वीकृति प्राप्त हुई। जिस कारण आज अच्छा स्टेडियम सागर के लिये मिला है।



कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी ने कहा कि माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री के कुशल मार्गदर्शन में सागर में लगातार खेल सुविधाओं की वृद्धि हो रही है। इस सिटी स्टेडियम को तो आप सब देख ही रहे हैं। यहां का यह खूबसूरत क्रिकेट मैदान, इसके अलावा यहां पर इंडोर गेम्स, जिम की भी सुविधा है। इन सबसे सागर के खिलाड़ी, युवा अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे। आगे बढ़ सकेंगे। स्मार्ट सिटी के माध्यम से माननीय मंत्रीजी के निर्देश पर खेल परिसर में अत्याधुनिक हॉकी का मैदान बन चुका है।  सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक, बास्केटबाल के मैदान तैयार हो रहे हैं। शहर के युवा लगातार डिमांड कर रहे थे, उन्हें इस अत्याधुनिक स्टेडियम में, वह भी फ्लड लाइट में मैच खेलना है। इसीलिए यह टूर्नामेंट कराया जा रहा है। इसको लेकर खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। मैं सभी को प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं देती हूं।




  भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने कार्यक्रम के आयोजन के लिये महौपार जी को बधाई देते हुये कहा कि पूर्व में हम लोग सांसद जी के माध्यम से मैच खेलने आये है, निष्चित रूप से आज जिस तरह से सागर विकास कर रहा है। चाहे खेल परिसर हो चाहे स्टेडियम हो ऐसा लगता है कि हम लोग भोपाल के इंदौर के स्टेडियम में खड़े है। उन्होने कहा कि जिस तरह से सागर नगर निगम काम कर रही है, कुछ दिनों में हम भोपाल और इंदौर के बराबर पहुॅच जायेंगे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी ने कहा कि सागर में खेलों की कांति लाने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो माननीय भूपेंद्र भैया को जाता है। सांसद रहते हुए उन्होंने सागर में सांसद ट्रॉफी कराने की जो नींव रखी, वह आज भी जारी है। उनके विधानसभा क्षेत्र खुरई में होने वाली मंत्री ट्रॉफी की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मैच देखने हजारों की संख्या में लोग जुटते हैं। उन्होंने अत्याधुनिक सिटी स्टेडियम बनवाया है, जिसमें एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान का सपना जहां पूरा हुआ है। वहीं सिंथेटिक एथेलेटिक्स ट्रैक की सुविधा भी मिलने जा रही है। उन्होने कहा कि माननीय मंत्री जी की प्ररेणा से ही महापौर क्रिकेट ट्रॉफी का यह आयोजन किया जा रहा है। कोई भी स्पर्धा हो, उसके माध्यम से प्रतिभागियों की छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है, उन्हें मंच मिलता है, इसी उद्देश्य को लेकर और नगर के प्रतिभावान खिलाड़ियों की छिपी हुई प्रतिभा को मंच देने पहली बार ऐसा आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शहर के सभी 48 वार्ड की टीमों की सहभागिता हो रही है। मुझे बताते हुए बेहद हर्ष हो रहा है कि इस टूर्नामेंट में महिलाओं की भी 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। खेल आयोजन से सागर की बेटिंया क्रिकेट के मैदान में भी अपना और अपने नगर का नाम जिला, राज्य से होते हुए देश भर में रोशन करेंगी। पुरुष एवं महिला वर्ग में शामिल सभी टीमों को मैं अपनी ओर से शुभकामनाएं देता हूं कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए बेहतर खेल प्रदर्शन करें।


स्वागत भाषण देते हुये कार्यक्रम के संयोजक श्री रिषांक तिवारी ने कहा कि इस बहुत ही खूबसूरत सिटी स्टेडियम में। जिसमें महापौर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट-2023 का शुभारंभ होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट को करने की प्रेरणा देने वाले हम सबके मार्गदर्शक माननीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह एवं सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह जी एवं इस टूर्नामेंट की आयोजक महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी जी है। उन्होने कहा कि सागर नगर के इतिहास में पहली बार हो रही महापौर क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट को लेकर महिला-पुरुष हर वर्ग में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पुरुष वर्ग में 193 एंट्री आईं जिनमें से हमने लॉटरी के माध्यम से 64 टीमों को चुना है। इसमें भी यह व्यवस्था की गई कि हर वार्ड से एक-एक टीम की सहभागिता सुनिश्चित हुई। साथ ही बड़े ही गौरव और खुशी के साथ बताना चाहूंगा कि पहली बार किसी टूर्नामेंट में महिलाओं की 6 टीम हिस्सा ले रही हैं। इस उपलब्धि से महापौर क्रिकेट टूर्नामेंट की सार्थकता भी सिद्ध हो रही है कि हमारे शहर की बेटियां अब क्रिकेट में भी बड़ी संख्या में सहभागिता कर रही हैं। 


विजेताओं को लाखो के इनाम
सम्मानीय महापौरजी के निर्देश पर तय किया गया है कि महिला और पुरुष दोनों ही वर्ग के विजेता टीमों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए दिए जाएंगे साथ ही उपविजेता टीमों को एक-एक लाख रुपए मिलेंगे।  प्लेयर आफ द टूनामेंट रहने वाले खिलाड़ी को ई-बाइक और ई-स्कूटी दी जाएगी। इसके साथ ही दर्शकों के उत्साह के लिए बाउंड्रीवाल के बाहर दोनों हाथ से बाहर दोनों हाथ से कैच पकड़ने पर 100 रुपए और एक हाथ से कैच पकड़ने पर 300 रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा। सभी टीमों के खिलाड़ियों को ड्रेस भी महापौर  की तरफ से दी जा रही है। प्रत्येक मैच में ट्रॉफी, मिलेट्स के पैकेट सहित टूर्नामेंट में अन्य कई उपहार भी दिए जाएंगे पहली बार हमने पिंक स्टेज भी बनाई है, जिसमें सिर्फ महिला दर्शक ही बैठेंगी। टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर पत्रकार एकादष एवं महापौर एकादश का मैच खेला गया।


Share:

सुरखी विधानसभा : मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल 26 मार्च को▪️महाआर्यमन सिंधिया होंगे शामिल

सुरखी विधानसभा :  मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल 26 मार्च को
▪️महाआर्यमन सिंधिया होंगे शामिल


सागर,  25 मार्च 2023: सुरखी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ प्रतियोगिता का फाइनल मैच 26 मार्च को राहतगढ़ के गोविंद स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें महा आर्यमन सिंधिया शामिल होंगे।

फिर एक बार विश्व कीर्तिमान रचने के लिए तैयार है

सुरखी विधानसभा क्षेत्र से इस पूरे टूर्नामेंट में 609 टीमों के साथ, 10,000 से अधिक खिलाड़ी तथा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया तथा ढाई महीने से अधिक टूर्नामेंट खेला गया जिसको लेकर विश्व रिकॉर्ड के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन से टीम इस महामुकाबले में शामिल होगी फिर एक बार सुरखी विधानसभा विश्व कीर्तिमान रचेगी। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र ग्वालियर डिवीजन के क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष महा आर्यमन सिंधिया राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ इस महामुकाबले में शामिल होंगे।

क्रिकेट महाकुंभ के आयोजक आकाश सिंह राजपूत ने बताया कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ 12 जनवरी से प्रारंभ हुआ था जिसका फाइनल मुकाबला आज 26 मार्च को राहतगढ़ के गोविंद स्टेडियम में खेला जाएगा युवा हृदय सम्राट युवराज महा आर्यमन सिंधिया शामिल होंगे जिनका स्वागत जगह-जगह बुंदेली परंपरा अनुसार किया जाएगा। आकाश राजपूत ने बताया कि वर्ष 2021 में क्रिकेट महाकुंभ में 432 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें लगभग 6500 खिलाड़ी शामिल हुए थे इस बार इस टूर्नामेंट में 609 टीमों ने हिस्सा लिया तथा 10,000 से अधिक खिलाड़ी तथा समिति के सदस्य शामिल रहे जिससे हम अपना रिकॉर्ड ही खुद तोडेंगे और अपना नया विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे।

विजेता टीम को 1,51,000 रूपये का पुरस्कार

सुरखी विधानसभा के मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ में विजेता टीम के लिए 1,51,000 रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। उपविजेता टीम को 75,000 रूपये से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच के लिए 31,000 रूपये, टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन के लिए 11-11 हजार रूपये से पुरस्कृत किया जाएगा।

आकाश राजपूत को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन की टीम करेगी पुरस्कृत

क्रिकेट महाकुंभ के महा मुकाबले में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन की टीम आकाश सिंह राजपूत को युवाओं के लिए किए गए इस आयोजन को लेकर पुरस्कृत करेगी यह समिति गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन से एफिलेटेड है जो गोल्ड मेडल से आकाश सिंह राजपूत का इस भव्य आयोजन के लिए मंच पर सम्मान करेगी। महामुकाबले में भाजपा के जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ,भाजपा नेता अभिषेक भार्गव सहित युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित होंगे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले▪️ सागर, बैतूल, धार, अशोकनगर, मंडला,नीमच, शिवपुरी, रतलाम, बड़वानी. छतरपुर दतिया सहित कई जिलों के एसपी बदले

MP: 75 आईपीएस अधिकारियों के  तबादले

▪️ सागर, बैतूल, धार, अशोकनगर, मंडला,नीमच, शिवपुरी, रतलाम, बड़वानी. छतरपुर दतिया सहित कई जिलों के एसपी बदले

भोपाल। राज्य शासन ने 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है। इसमें करीब एक दर्जन जिले के एसपी बदले गए है। 














____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

हास्य नाटक ऐरी बऊ कबै बजै रमतूला की प्रस्तुति हुई

हास्य नाटक ऐरी बऊ कबै बजै रमतूला की प्रस्तुति हुई 


तीनबत्ती न्यूज

सागर ,25 मार्च 2023, अन्वेषण थियेटर ग्रुप सागर द्वारा स्थानीय रवीन्द्र भवन में नाटक 'ऐरी बऊ कबै बजै रमतूला की प्रस्तुति दी गई। इस नाटक में एक युवक कल्लू जिसके पिता नहीं है वह अपने विवाह को लेकर परेशान है। वह अपना विवाह न होने से कम दुखी है जबकि इस बात का उसे ज्यादा दुख है कि उसके विवाह न होने से उसकी मां चिंतित रहती है, उदास रहती है। आख़िरकार एक दिन कल्लू खुद तैयार होकर लड़की ढूंढने निकलता है। कुछ दिनों के बाद उसे मोहनी नामक एक लड़की मिलती है और उससे कल्लू का विवाह भी हो जाता है। दोनों लौटकर घर आते हैं लेकिन यहां आकर अचानक उन्हें पता चलता है कि उसकी मां हफ्ते भर पहले मर चुकी है। 


उसकी मां की मौत को लेकर गांव वाले तरह-तरह की दकियानूसी चर्चा करते हैं लेकिन अंत में पांड़े जी नामक किरदार आकर उन्हें समझाता है कि बहू का पांव खराब होना, मृत्युभोज करना ये सारी बातें व्यर्थ हैं। जीवन में जन्म और मृत्यु का सिलसिला चलता रहता है लेकिन दुनिया में जीवन का उल्हास, खुशियां कभी कम नहीं होते, सारी दुनिया अपनी पूरी गरिमा के साथ निरंतर चलती रहती है। इस नाटक के दौरान बुंदेलखंड के मधुर गीतों की सजीव प्रस्तुति नाटक के साथ समायोजित करके मंच से ही दी गई। नाटक के विविध संवादों में एक ओर जहां भरपूर हास्य था तो वहीं तीक्ष्ण व्यंग भी शामिल थे। स्वांग शैली के चलते महिला वेश में पुरुषों का अभिनय, बैलों का ताश खेलना साथ ही पूरे नाटक के दौरान उपजी अनेकानेक हास्य परिस्थितियों पर दर्शकों ने भरपूर ठहाके लगाए। उल्लेखनीय है कि आज से कई दशकों पूर्व नगर के वरिष्ठ व प्रसिद्ध लोकगायक हरगोविंद विश्व का लोकगीत ऐरी बऊ कबै बजै रमतूला भी काफी लोकप्रिय हुआ था। नाटक के दौरान वयोवृद्ध लोकगायक हरगोविंद विश्व को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।

पात्र परिचय - नाटक का लेखन एवं निर्देशन जगदीश शर्मा ने किया। कल्लू की भूमिका में कपिल नाहर, मोहिनी की भूमिका में ग्राम्या चौबे, भूरे की भूमिका में संदीप दीक्षित, बऊ और समदन की भूमिका में आयुषी चौरसिया, पाटन बारे और कुट्ठू बारी की भूमिका में सतीश साहू,  बखरी बारी जिज्जी और नत्थू की भूमिका में डॉ. अतुल श्रीवास्तव, पांडे़ जी की भूमिका में जगदीश शर्मा, बेरी बारे और मोहिनी के दद्दा की भूमिका में सुमीत दुबे, तांत्रिक बमूरा बारे और पंडित की भूमिका में मनोज सोनी, पंडित व तांत्रिक के असिस्टेंट और बैल की भूमिका में दीपक राय, जहाजरानी जिज्जी और बैल की भूमिका में देवेंद्र सूर्यवंशी, चिर्रो की भूमिका में ज्योति रायकवार, बेरी बारे के भाई की भूमिका में अमजद ख़ान, मोहिनी की सहेलियों और पनहारियों की भूमिका में आस्था बानो, हर्षिता तिवारी, ज्योति रायकवार और निधि चौरसिया ने अभिनय करते हुए दर्शकों की वाहवाही अर्जित की। सैट का काम राजीव जाट ने किया। प्रकाश संचालन संदीप बोहरे का रहा। सजीव रूप से प्रस्तुत किए जा रहे गीत-संगीत दल में मितेन्द्र सिंह सेंगर, संजय साहू और गौरव तिवारी ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा मासूम आलम, कृष्णा भाटिया, अजय यादव, अश्विनी साहू, समता झुडेले आदि का विशेष सहयोग रहा। नाटक के मंचन के पूर्व कलाकारों ने सरस्वती पूजन कर आयोजन की विधिवत शुरुआत की नाटक के दौरान रविंद्र भवन सभागार में सहित नगर के अनेकानेक दर्शक उपस्थित रहे।
Share:

Sagar: बिजली बिल की कुर्की: अस्तव्यस्त कपड़ो में महिला भागी घर का सामान बचाने▪️दलित परिवार का सामान उठाकर रख लिया जीप में

Sagar: बिजली बिल की कुर्की: अस्तव्यस्त कपड़ो में महिला भागी घर का सामान बचाने
▪️दलित परिवार का सामान उठाकर रख लिया जीप में

तीनबत्ती न्यूज
सागर। सागर जिले में बिजली बिलों की वसूली में बिजली विभाग और प्रशासन शर्मनाक तरीके से कुर्की वसूली की कारवाई में जुटा है। एक मामला देवरी का सामने आया। पिछले दिनों यहां दलित परिवार की महिला नहा रही थी। बिजली विभाग कुर्की के लिए पहुंचा।  जैसे ही सामान उठाकर  बिजली विभाग के केमचारियो ने सामा रखा तो महिला बदहवास हालत में अस्तव्यस्त कपड़ो में सामान बचाने ट्राली के पीछे दौड़ी। अंत में सामान छोड़ना पड़ा। 

देवरी नगर के कौशल किशोर वार्ड में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा विद्युत बिल ना भरने के बाद दिए गए कुर्की के आदेश पर अमल करते हुए जब बुजुर्ग महिला उपभोक्ता के घर से सामान उठाने का प्रयास किया गया । इस दौरान  महिला बदहवास हालत में विद्युत कर्मचारियों से अपना सामान छुडाने की जद्दोजहद करती नजर आई।
हालांकि इस घटना के दौरान विधुत कर्मचारी भी सकपका गए और उन्हें महिला के घर से खाली हाथ लौटना पड़ा।

19 हजार का था बिजली बिल

दरअसल इस बुजुर्ग महिला की बहू रेखा अहिरवार के नाम से बिजली कनेक्शन है। जिसका करीब तू19473 बिल बकाया है।विजली विभाग द्वारा उपभोक्ता को कुछ दिन पहले नोटिस भी दिया गया था।जिसके बाद ये कार्यवाही की गई। 

पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने घटना की निंदा की




 हालांकि इस पूरे घटनाक्रम और बदहवास बुजुर्ग महिला का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने घटना की निंदा करते हुए इसे बेहद शर्मनाक बताया है।वही विजली विभाग के अधिकारी मंदीप डिमहा से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया की कार्यवाही के दौरान बुजुर्ग महिला द्वारा बताया गया की महिला का बेटा और बहू उसे छोड़कर चले गए है जबकि विजली कनेक्शन बहु के नाम पर है इसलिए महिला का सामान मौके पर ही लौटा दिया गया।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

 

Share:

गणगौर उद्यापन कर किया गया गणगौर को विदा

गणगौर उद्यापन कर किया गया गणगौर को विदा


सागर। चैत्र नवरात्रि पर  गणगौर का व्रत पूजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । ग्वालियर में आयोजित हुए गणगौर पूजन में सागर जिले से भी कई महिलाएं इस व्रत पूजन के लिए सागर से गवालियर पहुंची।  मामा के बाजार स्थित नेहा शर्मा के निवास पर आयोजित पूजन मे गुर्जर गौड़ समाज तथा सर्व विप्र समाज की महिलाओं ने गाजे बाजो के साथ गणगौर का पूजन तथा उद्यापन व्रत कर रखा । इस पूजन में महिलाओं द्वारा जगन भैया की गली स्थित त्रिपाठी निवास से मंगल गीतों के साथ गणगौर को लाया गया ।


जहां विधि विधान से उनका पूजा अर्चन किया गया ।गणगौर को विभिन्न प्रकार के पकवान और जेवर चढ़ाकर सुहागिनों ने अपने सुहाग एवं संतान की दीर्घायु प्राप्ति के लिए भगवान गणेश एवं माता गौरी की व्रत पूजन किया।  लगभग 5 घंटे तक चले विधिवत पूजन के बाद गणगौर को वापस विदाई की रस्म द्वारा विदा किया गया इस दौरान महिलाओं ने गणगौर एवं अन्य धार्मिक मंगल गीत गाकर आराधना की।


इस अवसर पर नेहा शर्मा पूजा शर्मा,वृति त्रिपाठी पूनम शर्मा  सुनीता दुबे कीर्ति शर्मा,ज्योति शर्मा शशि तिवारी, उपमा शर्मा,माया शर्मा रेखा उपाध्याय नीलू रोखड़िया नीतू त्रिपाठी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही इस अवसर पर महिलाओं ने गणगौर क्वीन की उपाधि से मनीषा शर्मा को सम्मानित किया गया।

Share:

लाड़ली बहना योजना देश की प्रथम लाभान्वित करने वाली योजना : सांसद राजबहादुर सिंह▪️सागर में आवेदन शिविर प्रारंभ

लाड़ली बहना योजना देश की प्रथम लाभान्वित करने वाली योजना : सांसद राजबहादुर  सिंह

▪️सागर में आवेदन शिविर प्रारंभ



सागर 25 मार्च 2023 : लाड़ली बहना योजना देश की प्रथम लाभान्वित करने वाली योजना है और इससे बहनों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने में कारगर सिद्ध होगी। उक्त विचार सागर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने लाड़ली बहना योजना के आवेदन शिविर के अवसर पर व्यक्त किए।
       इस अवसर पर विधायक सर्वश्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, डॉ. सुशील तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, श्री सचिन मासीह सहित वार्ड पार्षद एवं महिला बाल विकास के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें मौजूद थी।
     मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना के आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हुई, इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि यह योजना भारत के इतिहास में पहली लाभान्वित करने वाली योजना होगी, जिसमें हमारी 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की समस्त बहनें लाभान्वित की जाएंगी। जिनको जून माह से 1000 रू. प्रति माह दिए जाएंगे ।


      सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बच्चियों एवं बहनों के लिए हमेशा चिंतित रहते हैं। उन्होंने पहले प्रदेश की बच्चियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ की, जिससे लाखों की संख्या में बच्चियों को लाभान्वित किया जा रहा है और आज से  लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की जा रही है। जिसमें बहनों को 1000 रू. प्रति माह प्रदान किए जाएंगे। सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि हमारी बहनें किसी के बहकावे में न आए यह योजना निःशुल्क है । उन्होंने कहा कि इस योजना में किसी भी प्रकार का निवास, जाति, आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है ।


       विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि लाड़ली बहना योजना हमारी बहनों के लिए अस्मिता और स्वाभिमान की योजना है इसके माध्यम से हमारी बहनों का स्वाभिमान बढ़ेगा । उन्होंने कहा कि जिस जगह नारी की पूजा होती है वहां भगवान निवास करते है और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूरे प्रदेश में नारी की पूजा करना प्रारंभ की है। उन्होंने कहा कि यह भारत के इतिहास में पहली योजना होगी जब बहनों के लिए लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया और कहा कि आज मध्यप्रदेश का नाम देश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से हमारी बहनों की आर्थिक स्थिति समृद्ध बनेगी।
     इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि लाड़ली बहना योजना भूतो ना भविष्यति वाली योजना है। उन्होंने कहा कि इस योजना से सामाजिक क्रांति आएगी जिससे कि हमारी बहनें हैं  समृद्ध बन सकेंगी। उन्होंने कहा कि सभी बहनें किसी के बहकावे में आएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति बहनों को बहकाता है तो उसकी शिकायत तत्काल नगर निगम योजना प्रशासन के पास करें। उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि सागर जिले में लगभग 7 लाख  लाड़ली बहनों को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है और जब तक समस्त पात्र बहनों को लाभान्वित नहीं किया जाता तब तक लगातार शिविर समस्त ग्राम पंचायतों नगरीय निकायों के वार्डों में आयोजित किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 30 अप्रैल तक समस्त बहनों के आवेदन फार्म जमा किए जाना है और समस्त बहनों के आवेदन  करवाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।
     नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने स्वागत भाषण में  लाड़ली बहना योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि नगर निगम के समस्त 48 वार्डों में लगातार शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिससे कि समस्त एक लाख से अधिक नगर निगम की क्षेत्र की बहनों को लाभान्वित किया जा सके।
      उन्होंने समस्त लाड़ली बहनों से कहा कि आप लोग केवल आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं बैंक पासबुक के माध्यम से आपका आवेदन लिया जाएगा और ई-केवाईसी और बैंक में डीवीडी कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आप किसी भी बहकावे में न आए। कार्यक्रम में समस्त अतिथियों द्वारा लाड़ली बहनों का  मौके पर जाकर ही तिलक लगाकर सम्मान किया और उनको पुष्पगुच्छ भेंट किया।
      इस अवसर पर पार्षद श्रीमती संगीता जैन, पार्षद श्री मनोज चौरसिया, श्रीमती साधना खटीक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
                              क्रमांक 438/1556/2023 फोटो ए संलग्न है।

आस्था को मिला स्वर्ण पदक
सागर 25 मार्च 2023
      सागर शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय सागर की एमएससी भौतिक शास्त्र की छात्रा कुमारी आस्था चौबे को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।
      विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. सुनील श्रीवास्तव द्वारा कुमारी आस्था चौबे को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। कुमारी आस्था चौबे अपर कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ श्री संतोष चौबे एवं काकागंज प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ श्रीमती संध्या चौबे की पुत्री है।         क्रमांक 439/1557/2023

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने हड़ताल से दूर हटकर लाड़ली बहनों के
आवेदन फार्म भरवाने में की सहायता
सागर 25 मार्च 2023
       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना के आवेदन फार्म का शुभारंभ आज संपूर्ण मध्यप्रदेश सहित सागर जिले में किया गया। जिसमें सागर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और द्वारा हड़ताल पर रहने के उपरांत भी लाड़ली बहनों के आवेदन फार्म पूर्ण कराने में सहायता प्रदान की। जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि यह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अद्भुत पहल है और इसके लिए हम उनका आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार का सहयोग लगातार मिलता रहेगा जिससे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार समय पर कार्य पूर्ण हो सकेंगे।
                         
कलेक्टर श्री आर्य ने लाड़ली बहना रथ को किया हरी झंडी दिखाकर रवाना




       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना के फार्म लेने का अभियान आज से पूरे सागर जिले में प्रारंभ हुआ। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने लाड़ली बहना योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के लिए शासन के निर्देश पर लाड़ली बहना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि यह लाड़ली बहना रथ लगातार सागर जिले के 11 विकासखंडों में समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के समस्त वार्डों में जाकर योजना के संबंध में जानकारी प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि यह रथ लगातार 30 अप्रैल तक पूरे जिले का भ्रमण करेगा।


जिले की लाड़ली प्रशासनिक अधिकारियों ने लाड़ली बहना रथ को किया हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना के फार्म लेने का अभियान आज से पूरे सागर जिले में प्रारंभ हुआ। जिले की प्रशासनिक लाड़ली महिला अधिकारियों  ने लाड़ली बहना योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के लिए शासन के निर्देश पर लाड़ली बहना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे ने कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर लाड़ली बहना रथ को सागर नगर निगम क्षेत्र के लिए रवाना किया गया जो कि नगर निगम के 48 वार्डों सहित मकरोनिया एवं कैंट एरिया में लाड़ली बहना योजना का प्रचार प्रसार करेगा।
     कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि यह लाड़ली बहना रथ लगातार सागर जिले के 11 विकासखंडों में समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के समस्त वार्डों में जाकर योजना के संबंध में जानकारी प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि यह रथ लगातार 30 अप्रैल तक पूरे जिले का भ्रमण करेगा।

Share:

सेवादल ने राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द करने के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

सेवादल ने राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द करने के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

सागर,25 मार्च 2023 ।राहुल गांधी को लोकसभा की संसद सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। उन्हें अदालत द्वारा मानहानि के मामले में दो वर्ष की सजा सुनाए जाने के बाद लोकसभा की सदस्यता रद्द की गई। लोकसभा अध्यक्ष ने ये निर्णय लिया है।
 जिसके बाद पूरे देशभर में इसको लेकर विरोध शुरू हो गया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के आह्वान पर आज गांधी प्रतिमा,पुरानी गल्ला मंडी पर शहर सेवादल द्वारा धरना दिया गया।


मुंह पर काली पट्टी और ताला लगाकर किया अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।
धरने का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और सेवादल के प्रदेश महासचिव विजय साहू ने किया।संचालन डॉ.संदीप सबलोक और आभार द्वारका चौधरी ने माना।
 पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि राम का नाम लेकर सत्ता में आने वाले भगवान राम की बात ही नही मानते क्योंकि श्रीराम के राज्य में सबको अपनी बात कहने का अधिकार था।
पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि जैसा बीजेपी विरोधियों के खिलाफ हिटलर शाही रवैया अपनाती है अगर ऐसा कांग्रेस पार्टी ने किया होता तो बीजेपी अस्तित्व में ही नही आती।
वरिष्ठ कांग्रेसी रामकुमार पचौरी ने कहा कि अडानी के खिलाफ जो आवाज राहुल गांधी उठा रहे थे, उसको दबाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है, लेकिन हकीकत यह है कि मोदी सरकार लगातार अडानी को बचाने का प्रयास कर रही है।
संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई ने कहा कि जब तक राहुल गांधी जी की सदस्यता बहाल नही करते तब तक शहर के हर कोने में धरना और विरोध किया जाएगा।
ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे,अमित दुबे रामजी,राकेश राय,महेश जाटव,सुरेंद्र चौबे,राजा सेन,जितेंद्र सिंह चावला, शरद पुरोहित,राहुल चौबे,जितेंद्र चौधरी,नितिन पचौरी,आनंद हेला,कल्लू पटेल,नीलेश चौधरी,राजिया खान,आनंद तोमर, अवधेश तोमर,राजेश उपाध्याय, राहुल जाटव,सीनु बाल्मिकी,असरफ खान, सागर साहू,राहुल रजक,अरविंद मछंदर, आदिल राईन,लल्ला यादव,कुंदन विश्वकर्मा,अंकुर यादव,पवन पटेल, गोपाल खटीक,रीतेश रोहित,सलमान खान आदि उपस्थित रहे।

Share:

Archive