बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान प्रतिभा और मेहनत का सम्मान▪️सुरखी ने लोक कल्याणकारी योजनाओं का इतिहास रचा - मंत्री गोविंद राजपूत

प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान प्रतिभा और मेहनत का सम्मान
▪️सुरखी ने लोक कल्याणकारी योजनाओं का इतिहास रचा - मंत्री  गोविंद  राजपूत


 
सागर 20 अप्रैल 2023

      प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान प्रतिभा और मेहनत का सम्मान है। सुरखी विधानसभा क्षेत्र ने लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में इतिहास रचा है। यह विचार राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के 1250 प्रतिभाशाली स्कूली छात्र-छात्राओं के एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए।
      इस अवसर पर श्री आकाश सिंह राजपूत, श्री रामेश्वर यादव, श्री धीरज सिंह राजपूत, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक, जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी, प्राचार्य एवं प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं सहित उनके अभिभावक मौजूद थे।
        प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि प्रतिभा और मेहनत से यदि कोई भी कार्य किया जाए तो किसी भी मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि इसी प्रकार सुरखी विधानसभा क्षेत्र लोक कल्याणकारी योजनाओं के इतिहास बनाने का साक्षी है । उन्होंने कहा कि आकाश राजपूत द्वारा आयोजित मंत्री कप क्रिकेट प्रतियोगिता ने विश्व के इतिहास में अपना नाम अंकित किया है । उन्होंने कहा है कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 6 माह में 10,000 से अधिक क्रिकेट के खिलाड़ियों ने मैच खेले ।

उन्होंने कहा कि आज मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान करने का जो शुभ कार्य हो रहा है, वह भी एक इतिहास रचेगा। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि जब मुझे 40 वर्ष पूर्व स्कूल में एक प्रमाण पत्र और मेडल मिला था, आज तक मैं अपने घर में सुरक्षित सहेजकर रखे हुआ हूं। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के एक एक व्यक्ति से मेरा पारिवारिक संबंध है और उनके सुख दुख में मेरा परिवार हमेशा साथ है।
    मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में जहां छात्र-छात्राओं सहित खिलाड़ियों के लिए करोड़ों रुपए के स्टेडियम बनाए गए हैं।  वहीं स्कूली शिक्षा देने के लिए 40-40 करोड़ रुपए की लागत से सीएम राइज स्कूल, तैयार किए जा रहे हैं इनमें निजी विद्यालयों की तरह शिक्षा प्रदान की जाएगी और सुविधाएं प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि हमारे समय में परीक्षा परिणाम में 55 प्रतिशत आते थे तो पूरे मोहल्ले में मिठाई बांटी जाती थी और आप 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाये हैं, उसके बाद भी बच्चे निराश रहते हैं। यह प्रतियोगिता का समय है, किंतु हमारे बच्चे निराश न हो सभी को एक दिन मौका मिलता है। मेहनत करें, फल अवश्य मिलेगा ।


  इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री मनीष वर्मा ने कहा कि  छात्रों के हित के लिए अनेक लोक हितकारी योजनाएं प्रारंभ की गई है इनमें साइकिल, निशुल्क गणवेश, पाठय पुस्तक, छात्रवृत्ति वितरण सहित अन्य योजनाएं शामिल है। वही अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए सीएम राइज स्कूल प्रारंभ कराये गये हैं। साथ में 40000 शिक्षकों की भर्ती भी की जा रही है । वर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति में छात्र छात्राओं को अनेक अवसर दिए गए हैं, जिनका लाभ लेकर वे अपने भविष्य को उज्जवल कर सकते हैं ।


        इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक ने कहा कि बच्चों का प्रथम शिक्षक उसकी माता और द्वितीय शिक्षक गुरु होता है। हमें माता पिता एवं गुरु का सम्मान हमेशा करना चाहिए उन्होंने कहा कि मैं माता-पिता सहित समस्त गुरुओं को नमन करता हूं, जिससे कि आज हम ऐसी स्थिति में पहुंच पाए ।
      उन्होंने कहा कि राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा जो छात्र छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम किया जा रहा है इससे बच्चों को नई ऊर्जा प्राप्त होगी।
कार्यक्रम में मंत्री श्री राजपूत द्वारा समस्त 1250 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र स्मृति चिन्ह एवं एक-एक हज़ार रुपए के चेक भेंटकर से सम्मानित किया गया।
        कार्यक्रम में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, श्री आकाश सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षक शिक्षिकाओं पर उनके स्थान पर जाकर पुष्प वर्षा की गई ।
       इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती कल्पना शर्मा, श्री मनोज तिवारी, श्री जाहर सिंह, श्री मनोज पाठक, श्री दिनेश तिवारी सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे। शासकीय हाई स्कूल खमकुआं की छात्र रोनक यादव द्वारा बुंदेली भाषा में गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शासकीय हाई स्कूल राहतगढ़ के प्राचार्य श्री राजकुमार कपूर द्वारा किया गया जबकि आभार जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक ने माना।
Share:

शाहगढ़ में 75 लाख के न्यायाधीश आवास गृह का भूमि पूजन हुआ

शाहगढ़ में 75 लाख के न्यायाधीश आवास गृह का भूमि पूजन हुआ


सागर 20 अप्रैल 2023
     राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के तत्वाधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मनीष भट्ट और शाहगढ़ व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती श्रीमती प्रिया गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य में शाहगढ़  न्यायालय की अधिकृत भूमि पर 75 लाख से ज्यादा की लागत से न्यायाधीशगणों  के नवीन आवास एक नग ई टाइप आवास का भूमि पूजन किया एवं शिलान्यास किया ,कार्यक्रम में सीनियर जिला न्यायाधीश अरूण कुमार सिंह ने आवास निर्माण गुणवत्ता का ध्यान रखने की बात निर्माण एजेंसी से कही ।
वहीं अधिवक्ताओं द्वारा बताया गया कि न्यायालय में 22 से अधिक प्रकरण की सुनवाई के लिए स्थाई कोर्ट की स्वीकृत हेतु दिए पत्र पर उन्होंने कहा कि प्रयास करते रहो सफलता मिल सकती है, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनीष भट्ट ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किए गए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला , कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष नोटरी महेंद्र तिवारी, पूर्व अध्यक्ष चंद्रकांत कटारे, विजय भल्ला, आशाराम तिवारी, एडवोकेट इंद्र कुमार सिंघई,नोटरी दौलत यादव, गिरजाशंकर ,विशाल, अशोक,संतोष अहिरवार, विवेक देवड़िया, रिंकू राजपूत,केके तिवारी, प्रदीप जैन आदि सभी मौजूद वकीलों ने पुष्पा हार से आगंतुक अतिथियों का सामूहिक सम्मान किया, ,संचालन अरविंद जैन ने आभार संघ अध्यक्ष महेंद्र तिवारी ने किया।
Share:

Sagar: बढ़ता कोरोना संकट : चार हुए कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन में 15 लोग हुए संक्रमित▪️विधायक शैलेंद्र जैन ने जिला चिकित्सालय को 40 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर, सैनेटाइजर और दवाईयां प्रदान की

Sagar: बढ़ता कोरोना संकट : चार हुए कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन में 15 लोग हुए संक्रमित

▪️विधायक शैलेंद्र जैन ने जिला चिकित्सालय को 40 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर, सैनेटाइजर और दवाईयां प्रदान की

तीनबत्ती न्यूज
सागर,20 अप्रैल 2023: मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीज ने चिंता बढ़ा दी है। सागर जिले में आज गुरुवार को  छह लोगो कि रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। 
कल बुधवार को 6 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पिछले पांच दिनों में  19 लोगो को  कोरोना  निकला।
बीएमसी में मिडिया प्रभारी डा उमेश पटेल ने बताया कि आज चार लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है।  हालांकि सर्दी खांसी के लक्षण ही सामने आए है। उधर  जिला प्रशासन इसकी सतर्कता के लिए एडवायजरी जारी कर चुकी है। बीएमसी में इलाज के समुचित निर्देश भी दिए गए है।  मार्च और अप्रैल माह में अभी तक 25 केस सामने आ चुके है। 


विधायक  शैलेंद्र जैन ने जिला चिकित्सालय को 40 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर सहित बड़ी संख्या में सैनेटाइजर और दवाईयां प्रदान की


विधायक  श्री शैलेंद्र जैन ने कोविड की आहट को देखते हुए जिला चिकित्सालय को विधायक निधि एवं अपनी ओर से 40 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर एवं बड़ी संख्या में मेडिसिन, सेनेटाइजर प्रदान किए है ।उल्लेखनीय हैं कि जिले में विगत कुछ दिनों से कोरोना के पेशेंट लगातार आ रहे हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल पैदा हो रहा है। इसी के मद्देनजर गत दिनों  विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं और उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया था। उन्होंने आईसीयू तथा पी आईसीयू का निरीक्षण  भी किया था ताकि यदि कोविड का असर दिखाई देता है तो हम उसका सामना करने के लिए तैयार रहे और इलाज में किसी भी तरह की कमी न रहे। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान से उपलब्ध सभी संसाधनों और सुविधाओं के बारे में चर्चा की और अपनी एक डिमांड लिस्ट तैयार करने के लिए कहा था जो  वर्तमान परिस्थितियों में आवश्यक हो।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

मंत्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर बांदरी के सभी 15 वार्डों में प्याऊ लगाईं


मंत्री  भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर बांदरी के सभी 15 वार्डों में प्याऊ लगाईं


बांदरी। गुरूवार को बांदरी में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने प्याऊ का शुभारंभ किया। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने बताया कि गर्मी को देखते मंत्री भूपेन्द्र भैया द्वारा राहगीरों को शीतल पेयजल के लिए 15 स्थानों पर प्याऊ के स्टाल लगवाए गए हैं। कार्यक्रम में उन्होंने पानी टेंकर को हरी झण्डी दिखाकर प्याऊ में पानी सप्लाई करने रवाना किया।

इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। इस कार्य में अपना जितना बन सके उतना सहयोग अवश्य दें। उन्होंने कहा कि निश्चित ही इस कार्य में थोड़ा सा भी योगदान देने में आपके मन को बड़ी प्रसन्नता मिलेगी।

मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने डंके में पानी भरकर शीतल जल पिलाया और पीने वालों ने भी हथेलियों से चुल्लू बनाकर शीतल जल का आनंद लिया। प्याऊ का शुभारंभ करते हुए मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने सभी से अपील की कि पानी का उपयोग हमें आवश्यकता के अनुरुप ही करना सीखना होगा। जल बहुत कीमती है, इसके अपव्यय को रोकना हम सभी का कर्तव्य है।

ज्ञातव्य है कि प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह बांदरी में अधिकारियों को निर्देशित किया था कि नागरिकों के लिए शीतल पेयजल उपलब्ध कराने आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर नगर परिषद मालथौन द्वारा 15 स्थानों पर पेयजल प्याऊ की व्यवस्था की गई है। वार्डों में पानी की सप्लाई हेतु 28 टेंकरों के माध्यम से पेयजल वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार बांदरी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 15 वार्डों में 60 स्थानों (प्रत्येक वार्ड में 4 स्थानों) पर मवेशियों के पीने हेतु पानी की व्यवस्था की गई है।


इन स्थानों पर लगाए गए है शीतल जल के लिए प्याऊ

     बांदरी नगर पालिका के सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि बांदरी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 15 वार्ड में इन स्थानों पर प्याऊ लगाईं गई हैं। जिनमें यात्री प्रतीक्षलय बांदरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांदरी, बंडा तिराहा, हनुमान मंदिर के पास, अटाटीला, यात्री प्रतीक्षालय पिठोरिया, पहरगुवां, इमलिया, नगर परिषद कार्यालय के सामने, खुरई रोड तिराहा, झांसी प्रतिक्षालय, बमनोरा, बांदरी थाना के पास, नेतना एवं पिथौली में प्याऊ की स्थापना की गई है।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
     कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह लोधी, मंडल अध्यक्ष पप्पू मुकद्दम, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष पुरषोत्तम साहू, मंडल उपाध्यक्ष महेन्द्र यादव, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष नरेश जैन, भाजपा नेता महेश पाराशर, अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रफीक खान, पार्षद राजेश पाठक, लोकेन्द्र सिंह राजपूत, सनत साहू, सुरेन्द्र सिंह लोधी, आजाद यादव, अनुपम जैन, मुनीम साब, सम्मर सिंह लोधी, दम्मू आदिवासी, मोहन अहिरवार, राजू ठाकुर, उमेश राय, लक्ष्मीकांत यादव, अनिल पाराशर, राजू चौहान, इंद्रराज सिंह लोधी, राजू ठाकुर, राजेन्द्र सिंह लोधी, राजकुमार अहिरवार, देवीदयाल कुशवाहा, निशांत मिश्रा, अवधेश ठाकुर, डीआर रोहित, महिला मोर्चा से शारदा लोधी, बांदरी सीएमओ राजेश मेहतेले, नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी, भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता, भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं सहित आमजन उपस्थित थे।




पानी को हनौता इन्टकवेल तक निर्बाध पहुंचाने की व्यवस्था एक सप्ताह के भीतर करेंः लखन सिंह



खुरई। गर्मी के मौसम में खुरई नगर वासियों को पर्याप्त व निर्बाध जल वितरण की व्यवस्था का जायजा लेने मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने हनौता डेम का दौरा किया। इस मौके पर डेम प्रोजेक्ट मैनेजर आनंद राव से चर्चा करते हुए मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि डेम के दूसरे तरफ रोके गए पानी को हनौता इन्टकवेल तक लगातार पहुंचाने की व्यवस्था एक सप्ताह के भीतर करें।

खुरई में प्रतिदिन 70 लाख लीटर पानी की आवश्यकता है। जबकि डेम प्रबंधन पानी रोक कर रखे है। 150 हार्स पावर की मोटर से इन्टकवेल तक मात्र 20 लाख लीटर पानी पहुंचा रहे हैं। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट मैनेजर को पानी सप्लाई बढ़ाने एक सप्ताह का समय दिया है। अगर पर्याप्त पानी नहीं छोड़ गया तो नगर पालिका नाला बनाकर पानी इन्टकबेल तक पहुंचाएगी। जिससे डेम निर्माण का काम प्रभावित हो सकता है।

मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि दोनो तरफ पानी पर्याप्त है। नगर में पानी सप्लाई किसी कीमत पर बाधित नहीं होने दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका खुरई सीएमओ दुर्गेश ठाकुर, प्रोजेक्ट मैनेजर हनौता डेम सहित नपा खुरई के अधिकारी, कर्मचारी व पत्रकार साथी उपस्थित थे।


आसौली व दलपतपुर मालगुजारी के डूब प्रभावितों के मुआवजे की समस्या का शीघ्र समाधान होगा

मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह के समक्ष अधिकारियों ने आश्वासन दिया

हनौता बांध परियोजना के डूब क्षेत्र में आने वाले आसौली व दलपतपुर मालगुजारी ग्रामों के आबादी क्षेत्र स्थित घरों के मुआवजे की समस्या निराकरण में आ रही पोर्टल संबंधी बाधा को दूर कर समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह के समक्ष एसडीओ एपीएम सौरभ रैंकवार ने यह आश्वासन डूब प्रभावित लोगों को दिया है।

मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह द्वारा बांध निरीक्षण के दौरान दोनों ग्रामों के निवासियों ने घरों के मुआवजे संबंधी समस्या का निराकरण लंबित होने की जानकारी मंत्री प्रतिनिधि को दी। मंत्री प्रतिनिधि श्री सिंह ने एसडीओ एपीएम सौरभ रैकवार से जानकारी ली है। एपीएम सौरभ रैकवार ने बताया है कि आसोली व दलपतपुर मालगुजारी की आबादी के लगभग चार सौ परिवारों को मुआवजा देने के लिए धारा 11 की कार्यवाही नहीं हुई है। क्योंकि म.प्र. रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम (आरसीएमएस) पोर्टल पर शासकीय भूमि के खसरे नहीं दिखाई दे रहे हैं। एपीएम सौरभ रैकवार ने बताया है कि जल्द से जल्द इस समस्या को सुलझा लिया जाएगा।

मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने एपीएम सौरभ रैकवार को आसोली, दलपुतपुर मालगुजारी ग्राम के लोगों की समस्या को शीघ्र हल करने के निर्देश दिए हैं।



 


Share:

सरकार बनने पर सागर के भ्रष्टाचारी नेता हमारे टारगेट पर होंगे: कमलनाथ▪️कांग्रेस की सरकार बनते ही बीना जिला बनाया ,बीना रिफायनरी और एनटीपीसी में स्थानीय युवाओं को रोजगार देंगे

सरकार बनने पर सागर के भ्रष्टाचारी नेता हमारे टारगेट पर होंगे: कमलनाथ

▪️कांग्रेस की सरकार बनते ही बीना जिला बनाया ,बीना रिफायनरी और एनटीपीसी में स्थानीय  युवाओं को रोजगार देंगे

तीनबत्ती न्यूज
सागर, 20 अप्रैल 2023। बुंदेलखंड की धरती, वीरों की धरती है और यहां आकर मुझे बेहद खुशी होती है, परंतु साथ ही दुख भी बहुत होता है। आज सागर जिला पूरे मध्यप्रदेश में अन्याय और अत्याचार को लेकर बदनाम है। विपक्षी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सागर जिले में टारगेट किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने में अब मात्र पांच महीने बचे हैं। उक्त बातें आज पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने बीना में जनसभा को संबोधित करते हुये कहीं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता कान खोल कर सुन ले कि पांच महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी। याद रखना जिन नेताओं ने अत्याचार किया वे कमलनाथ के टारगेट नंबर वन होंगे। इससे पहले कमलनाथ ने बीना सहित बुंदेलखंड की माटी को प्रणाम करते हुए अपने संबोधन की शुरूआत की और कहा कि बीना जंक्शन बुंदेलखंड का प्रवेश द्वार है। बीना की मशहूर राम बारात को मैंने वीडियो में देखा है और मेरी बड़ी इच्छा है कि मैं भी कभी इस राम बारात में शामिल होऊं। 

श्री कमलनाथ ने भाजपा पर गरजते हुए सवाल पूछा कि बीस-पच्चीस सालों से सागर जिले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं और आज ये लोग हमसे हिसाब मांगते हैं। मैं तो शिवराज जी से कहता हूं कि आप अपने और अपने विधायकों का 18-20 वर्षों का हिसाब दे दीजिए, मैं अपने 15 महीने का हिसाब देने के लिए तैयार हूं।


श्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार की युवा विरोधी सोच को उजागर करते हुए, सवाल पूछा कि बीना कि यह रिफाइनरी और हमारा एनटीपीसी बुंदेलखंड में कौन लेकर आया? इस क्षेत्र में यह सब काम कांग्रेस की सरकारों के दौरान हुए हैं, परंतु बहुत दुख की बात है कि सागर जिले के स्थानीय युवाओं को जैसा फायदा होना चाहिए था वैसा नहीं हो पाया। इसका जिम्मेदार कौन है? बस पांच महीने रुकिए हम ऐसे नियम लेकर आने वाले हैं कि चाहे बीना रिफाइनरी हो या एनटीपीसी हो, सबसे पहली प्राथमिकता हमारे बीना और सागर के स्थानीय नौजवानों को मिलेगी। 

श्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह की झूठी घोषणा करने की आदत पर तंज करते हुए कहा कि मुझे तो ताज्जुब इस बात का होता है कि बीना को जिला बनाने की पांच बार घोषणा हो चुकी है, जिसमें से 3 बार तो घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने की है परंतु आज तक बीना ना तो जिला बन पाया, ना ही विकास के मामले में आगे बढ़ पाया। 
मैं शिवराज सिंह चौहान नहीं हूं जो बोलकर भूल जाऊं। कांग्रेस की सरकार बनते ही आप सब की इच्छा के अनुरूप बीना को जिला बनाने का काम करेंगे, आपको वचन देता हूं। 

भाजपा के भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बड़े ताज्जुब की बात है कि बीना में कोविड-19 के दौरान 90 करोड़ रूपये का अस्पताल बनाया गया था, वो अस्पताल आज कहां है? कितने लोगों को उस अस्पताल में इलाज मिला? कितनी जानें बचाई गई? क्या हिसाब है? या सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया? 

श्री कमलनाथ ने कहा कि मैं केंद्र सरकार में मंत्री था, हमने देखा कि बुंदेलखंड कहीं ना कहीं विकास की दौड़ में पीछे छूट गया है। हमने बुंदेलखंड पैकेज के नाम पर 8000 करोड रुपए दिए थे, कहां गए वह 8000 करोड़? वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। यह किसका पैसा खाया गया? यह आपका पैसा था और आपके अधिकारों का पैसा भाजपा के नेता और उनसे जुड़े हुए अधिकारी हजम कर गए।


ये रहे मोजूद

इस अवसर पर सागर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद अहिरवार, राजकुमार पचौरी अवनीश भार्गव पूर्व मंत्री हर्ष यादव ,पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक तरवर लोधी, विधायक गोपाल चौहान ,भूपेंद्र गुप्ता,  प्रभुसिंह ठाकुर  सुरेन्द्र चौधरी अंजू सिंह बघेल, सुरेन्द्र सुहाने, सुनील जैन अभिषेक  बिलगैया, अमित राम जी दुबे, संदीप सबलोक,  सिंटू कटारे, अभिषेक गौर,वीरसिंह यादव, रमाकांत यादव, सह प्रभारी अजय दात्रे, निर्मला सप्रे,  रामकुमार पचोरी, कमलेश साहू, माधवी चौधरी, शारदा खटीक, स्वदेश जैन, दीनदयाल उपाध्याय, महेंद्र सिंह, रक्षा राजपूत ,मनोहर राय, वीरेंद्र पस्तोर, राजाराम अहिरवार, महेश जाटव, निर्भय सिंह ठाकुर,असरफ खान, सुरेंद्र चोबे,मुकुल पुरोहित , लगनसिंह, देवेंद्र कुर्मी, सुरेंद्र चावड़ा, राकेश राय, बीडी पटेल पीपी नायक आदि मौजूद रहेंसहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  
पूर्व मंडलम एवं सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक

 पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी ने जनसभा को संबोधित करने के पूर्व मंडलम एवं सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा की जीत का आधार फर्जी वोटिंग होता है। इसकी लड़ाई बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को मजबूती से लड़ना होगी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि श्री कमलनाथ जी ने मंडलम और सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिया है कि फर्जी मतदान को रोकने के लिए मंडलम और सेक्टर के पदाधिकारी घर घर जाकर मतदाता सूचियों का बारीकी से सत्यापन करें और फर्जी वोटर को चिन्हित कर उनके नाम कटवाने तथा मतदाता सूचियों में छूटे हुए असली मतदाताओं के नाम जुड़वाने का काम प्राथमिकता के साथ पूरा करें।

बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार, मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता, पीसीसी के जिला प्रभारी अवनीश भार्गव, सह प्रभारी अजय दांतरे, अंजू बघेल, दीनदयाल उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
         


पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की सभा में नरयावली विस.से बड़ी संख्या में कांग्रेस जन हुये शामिल

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की बीना में आयोजित हुई विशाल सभा में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में नरयावली विधान सभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने सभा मे शामिल होकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का आत्मीय स्वागत करते हुए भाजपा सरकार की युवा, किसान व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ किए जा रहे कार्यक्रमों तथा भाजपा सरकार के इशारे पर कांग्रेसजनों व उनके परिजनों पर दर्ज किए गए झूठे प्रकरणों की विस्तारित जानकारी से अवगत कराया। इस दौरान मुख्य रूप से नरयावली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लगन सिंह, सागर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चावड़ा, मकरोनिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी,पूर्व पार्षद राकेश राय, युवा कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,जनपद सदस्य शिवपाल यादव,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजा बुंदेला,पूर्व सरपंच शरद राजा सेन, पार्षद सीमा चौधरी,एम.आई खान, जयदीप तिवारी,मंगल पटैल,सुदीप पटेरिया, एड. बी. डी. पटैल,रामबाबू कुर्मी, कमल चौधरी,दुर्गेश अहिरवार,हर्ष वर्धन कुर्मी, दीपक कुर्मी, राजवीर सिंह,सोनू शुक्ला, धर्मेन्द्र यादव, दिलीप रावत,देवराज तिवारी, दीपक पटेरिया, विकास पाण्डेय,शुभम सिंह आदि अनेकों कांग्रेसजन शामिल थे।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

सरकार जाने का सवाल: कमलनाथ बोले.. मै सौदेबाजी की सरकार नही चाहता था, विधायक आते थे बताते थे कि इतना पैसा मिल रहा है...मेने कहा जैसा आपको करना है वैसा करिए खुश रहिए..देखे : वीडियो

सरकार जाने का सवाल:  कमलनाथ बोले.. मै सौदेबाजी की सरकार नही चाहता था, विधायक आते थे बताते थे कि इतना पैसा मिल रहा है...मेने कहा जैसा आपको करना है वैसा करिए खुश रहिए..
देखे : वीडियो


विनोद आर्य/तीनबत्ती न्यूज

सागर, 20 अप्रैल 2023 । एमपी में कमलनाथ सरकार के गिरने का मुद्दा बरकरार है। सागर जिले के बीना में  आज सभा करने आए पूर्व सीएम कमलनाथ ने पत्रकारो से चर्चा में नया खुलासा किया है।  कमलनाथ के मुताबिक मेरे पास विधायक आते थे बताते थे कि इतना पैसा मिल गया है। लेकिन में सौदे की सरकार बनाना नही चाहता था। मैं उस समय सीएम था चाहता तो एमएलए से सौदेबाजी कर लेता । लेकिन  मेने सौदा नहीं किया । मेने विधायको से कहा कि जैसा आप चाहे वैसा करे। खुश रहे।

          सुने: कमलनाथ ने क्या कहा 



अबकी बार केसे रोकेंगे बिकने से विधायको को
मिडिया ने कमलनाथ से पूछा कि अब सरकार बनती है तो क्या शपथपत्र भरवाएंगे...इस पर कमलनाथ ने कहा कि मैं शपथपत्र में विश्वास नहीं करता हू। सब अपनी भावनाओ से काम करते है। मुझे जीत कर आने वाले अपने विधायको पर पूरा भरोसा है। 

उन्होंने कहा कि  पिछले 18 वर्षों में बीजेपी के शासनकाल में प्रदेश की तस्वीर सबके सामने हैं, बीजेपी ने मध्यप्रदेश को अंदर से खोखला कर दिया है। खोखली अर्थव्यवस्था, खोखली शिक्षा व्यवस्था, खोखली स्वास्थ्य व्यवस्था, खोखली रोजगार व्यवस्था बनी है। और शिवराज सिंह घोषणावीर बन है। पूर्व सीएम ने कहा कि हाल ही में ओलावृष्टि हुई थी शिवराज जी ने मुआवजे की बात की थी अब तक किसानों को एक पैसा नहीं मिला। 


बीना का कोविड़ हॉस्पिटल कहा गया

 उन्होंने कहा कि बीना में 88 करोड़ का अस्पताल बनाया गया कोरोना के दौरान, मैं पूछना चाहता हूं कि ₹88 करोड़ के अस्पताल में कितने लोगों का इलाज हुआ? आखिर यह अस्पताल गया कहां?

बीना को जिला बनाने की बात पर कमलनाथ  बोले कि  शिवराज सिंह 15 साल में बीना को जिला बनाने की तीन बार घोषणा की है।  परंतु अब तक उनकी घोषणा का कोई अता पता नहीं वे तो घोषणा मशीन है और साथ ही झूठ बोलने की मशीन है। मैं घोषणाओं की राजनीति में विश्वास नहीं करता यदि कांग्रेस की सरकार बनती है और यहां के लोग चाहेंगे तो बीना अवश्य जिला बनेगा।



वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे  के कांग्रेस छोड़ने पर कहा कि   सिर्फ अरुणोदय चौबे की बात नहीं है छोटे से बड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर किस प्रकार से राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें परेशान किया जा रहा है?


निवेशकों को भरोसा नही

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि 
जब निवेशकों को पता चलता है कि मध्य प्रदेश में सत्ता पक्ष के नेता कितने कलाकार हैं कितने भ्रष्टाचारी हैं कितने झूठ बोलते हैं तो उनका भरोसा मध्यप्रदेश पर से हटता है। अभी ता अनेक इन्वेस्टर्स मीट हो चुकी है। लेकिन अभी तक सार्थक निवेश नही हुआ है। 

कांग्रेस संगठन मजबूत स्थिति में

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि  मध्य प्रदेश कांग्रेस के हमारे संगठन में काफी हद तक मजबूती आई है और मजबूती की ओर हम अग्रसर हैं बूथ मैनेजमेंट पर हमें और फोकस करने की आवश्यकता है।मेरा मानना है "सबसे भारी बूथ प्रभारी"  और हम अपने बूथ मजबूत करने की दिशा में  कार्य कर रहे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

सागर के अभिषेक ने इटली के मिलान में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड▪️1294 किलोग्राम की गाड़ी को 15 फुट खींचा▪️देखे: वीडियो

सागर के अभिषेक ने इटली के मिलान में बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

▪️1294 किलोग्राम की गाड़ी को 15 फुट खींचा
▪️देखे: वीडियो

तीनबत्ती न्यूज
सागर के अभिषेक चौबे के नाम इस हफ्ते एक नया विश्व कीर्तिमान हुआ। इटली के कैनेल-5 चैनल पर 18 अप्रैल 2023 को इटली के प्रसिद्ध शो "लो शो डि रिकॉर्ड" पर अभिषेक ने नया विश्व कीर्तिमान बनाया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के इस शो में अभिषेक ने अपना पिछला विश्व रिकॉर्ड तोड़कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस शो में अभिषेक ने 1294 किलोग्राम की गाड़ी को 15 फुट से अधिक खीच कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस शो को इटली के फेमस टीवी होस्ट और पूर्व सांसद गैरी स्कोटी ने होस्ट किया, अभिषेक के रिकॉर्ड में गैरी स्कूटी के साथ गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड के वाइस प्रेसिडेंट मैक्रो फ्रीगट्टी और लोरेंजो वेल्ट्री मौजूद रहे।
                 

                Vदेखे वीडियो



इटली में हुई शूटिंग

इस साल फरबरी 2023 में अभिषेक को इस शो में आमंत्रित किया गया था। इसकी शूटिंग इटली के मिलान शहर में फरबरी में हुई थी और प्रसारण इस हफ्ते 18 अप्रैल को हुआ। जहा अभिषेक के साथ दुनिया के कुछ बेहतरीन विश्व रिकॉर्ड होल्डर्स भी शामिल थे (जिनमे स्पेन, अर्जेंटीना, अमेरिका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, रोमानिया, जापान, इटली सहित दुनिया के सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड होल्डर्स आमंत्रित गए थे)।

जाने अभिषेक चौबे  को / पिता  अवधेश कुमार चौबे।
आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज से b.com की है और गौर यूथ फोरम के सदस्य है।
उम्र - 25 साल
घर - राजीव नगर कॉलोनी, तिली वार्ड, सागर


.पिछले रिकॉर्ड- 
1) 2017 में शोल्डर ब्लेड्स से 1070 किलोग्राम की गाड़ी को खींचकर पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। (इसे ही इटली में 1294 किलो की गाड़ी खीच कर तोड़ा गया है)
2) 2018 में शोल्डर ब्लेड्स से 55.4 किलोग्राम का वजन उठाकर चीन के फेंग यिक्सी का रिकॉर्ड तोड़कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

बरमान से लौट रहा वाहन पलटा, शाहपुर निवासी मामा भांजी की मौत, तीन घायल▪️मंत्री गोपाल भार्गव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि घटना अत्यंत दुखद

बरमान से लौट रहा वाहन पलटा, शाहपुर निवासी मामा भांजी की मौत, तीन घायल

▪️मंत्री गोपाल भार्गव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि घटना अत्यंत दुखद

सागर, 29 अप्रैल  2023 : रहली थाना क्षेत्र अंतर्गत बायपास मार्ग पर सड़क क्रास कर रहे एक वृद्ध को बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया,जिसमे सवार मामा भांजी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हुए।जानकारी के अनुसार कला बाई पटवा,रवि शंकर पटवा,विनीता पटवा,अक्षरा पटवा,हरिओम पटवा,महेंद्र पटवा ,रुचि पटवा वाहन से वरमान स्नान के लिय गए थे जहा से लौटते समय रहली बायपास मार्ग पर वेयर हाउस के पास अचानक से एक वृद्ध सामने आ गया जिसे बचाने के चक्कर में वहान पलट गया जिसमे 12 वर्षीय अक्षरा वा 40वर्षीय हरिओम पटवा की मौके पर ही मौत हो गई।

मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव को सूचना प्राप्त होते ही, उन्होंने अपने पुत्र श्री अभिषेक भार्गव दीपू को घटनास्थल पर रवाना किया क्योंकि श्री भार्गव रहली विधानसभा क्षेत्र से शासकीय प्रवास पर रहली विधानसभा क्षेत्र  से बाहर है। मंत्री श्री भार्गव श्री चर्चा करने पर श्री भार्गव ने कहा कि घटना अत्यंत दुखद है उन्होंने कहा कि घायलों को उचित इलाज के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है ।
 मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मृत हुए व्यक्तियों के परिजनों को आर्थिक मदद दी जाएगी एवं घायलों को अच्छे से अच्छा इलाज कराया जाएगा ।
उन्होंने तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  एवं एवं अनुविभागीय अधिकारी रहली श्री गोविंद दुबे से चर्चा कर घायलों के इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
घायलों को नपा रहली की एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया जहा डाक्टर बसंत नेमा ने घायलों का इलाज किया वही गंभीर दो महिलाओ को जिला अस्पताल रिफर किया। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही श्री अभिषेक भार्गव,नपाध्यक्ष देवराज सोनी,अमित नायक अस्पताल पहुंचे जहा घायलों का हाल जाना और सांत्वना दी वही सागर रिफर हुए मरीजों का प्रबंध कराया एवम परिजनों को शाहपुर भेजा।
Share:

Archive