बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

जैसीनगर में बागेश्वर धाम की कथा 20 से 22 मई तक▪️मंत्री गोविंद राजपूत ने किया कथा स्थल का निरीक्षण

जैसीनगर में बागेश्वर धाम की कथा 20 से 22 मई तक

▪️मंत्री गोविंद राजपूत ने किया कथा स्थल का निरीक्षण

तीनबत्ती न्यूज
सागर, 08 मई 2023:  बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जैसीनगर में 20 मई से 22 मई तक आयोजित कथा के आयोजन के लिए राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ जैसीनगर पहुंचकर कथा स्थल का निरीक्षण किया। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि कथा स्थल पर पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाए।


      उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में अत्यंत आवश्यक प्रंबंध पेयजल का रहेगा, जिसके लिए कथा स्थल के चारों तरफ पार्किंग स्थल एवं भोजन स्थल पर टैंकर रखे जाएं, जिसमें शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने कहा कि पानी के टैंकरों में टोटी लगाए, जिससे पानी भरा जाएगा। इसी प्रकार चारों तरफ फायर ब्रिगेड रखी जावे, साथ में कथा स्थल पर अस्थाई चिकित्सालय तैयार कराएं एवं चिकित्सालय में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाएं, एंबुलेंस के साथ 24 घंटे उपलब्ध रहे है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी पारियों में लगाएं। उन्होंने कहा कि समुचित कथा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाएं, जिससे समस्त प्रकार की गतिविधियों को कंट्रोल रूम में बैठकर देखा जा सके। उन्होंने कहा कि कथा स्थल के समीप प्रशासनिक एवं पुलिस का कंट्रोल रूम स्थापित करें। साथ में कथा स्थल पर माइक, स्पीकर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कथा स्थल के 5 किलोमीटर की परीधि में आने वाले कुंआ, बावड़ियों पर फेंसिंग कराएं। उन्होंने निर्देश दिये कि कथा स्थल पर जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित रखें।


      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि कथा स्थल पर समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं आयोजन समिति के साथ मिलकर पूरी की जा रही है। जो भी आवश्यक होगा, उनको भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पानी चिकित्सा व्यवस्था का विशेष प्रंबंध किया जाएगा।



 पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि कथा स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा एवं ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी की जाएगी। संपूर्ण कथा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पार्किंग स्थल पर पुलिस व्यवस्था रहेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि कथा स्थल के चारों तरफ पार्किंग अलग-अलग बनाएं, जिसमें मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर ट्राली, चार पहिया वाहन अलग-अलग पार्किंग में पार्क हो सकें।




        इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, जनपद अध्यक्ष रामबाबू राजपूत, धीरज सिंह राजपूत, श्री देवेंद्र सिंह,  श्री साहब सिंह, श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री देवेंद्र फुसकेले, नरेंद्र सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डहेरिया, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शालिग्राम मिश्रा, श्री एसके प्रजापति सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Share:

बिजली से दुर्घटनाग्रस्त होने पर संविदा, आउटसोर्स कर्मियों एवं पशु स्वामियों को है आर्थिक सहायता के प्रावधान

बिजली से दुर्घटनाग्रस्त होने पर संविदा, आउटसोर्स कर्मियों एवं पशु स्वामियों को  है आर्थिक सहायता के प्रावधान

जबलपुर, 8 मई 2023।मध्य प्रदेश  पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा घातक अथवा अघातक विद्युत दुर्घटना में मृत या शारीरिक अंगहानि से पीडित संविदा एवं आऊटसोर्स कर्मियों, बाहरी व्यक्तियों तथा पशु हानि होने पर पशु स्वामियों को शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए हैं । कंपनी के एम डी श्री अनय द्विवेदी ने निर्देश दिए हैं कि आपदा के ऐसे प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण  किया जाए । 
संविदा एवं आऊटसोर्स कर्मियों के विभागीय कार्य के दौरान बिजली प्रवाह के संपर्क में आ जाने से घातक अथवा अघातक दुर्घटना से ग्रसित हो जाने से कर्मियों को मृत्यु अथवा शारीरिक अंग हानि का शिकार होना पडता है । इसके अलावा बाहरी व्यक्तियों एवं पशुओं के बिजली से दुर्घटनाग्रस्त हो जाने सेे जनहानि एवं पशुहानि होती है। इन परिस्थितियों में दुर्घटनाग्रस्त कर्मियों, बाहरी व्यक्तियोें को या उनके आश्रितों को या पशु स्वामियों को तत्काल अनुदान के रूप में आर्थिक सहायता की जाती है ताकि वे विपदा का मुकाबला मनोबल के साथ कर सकें तथा अपने परिवार को पुर्नस्थापित कर सकें ।


आर्थिक सहायता राशि की पात्रता - पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्र में बिजली से दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर मृृत व्यक्ति के परिवार अथवा उसके निकटतम वारिस को में 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जबकि शारीरिक अंगहानि के प्रकरणों में 40 से 60 प्रतिशत तक विकलांगता हो जाने पर 59 हजार 100 रूपए तथा 60 प्रतिशत से अधिक विकलांगता होने पर 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है । 
*पशु स्वामियों को आर्थिक सहायता राशि की पात्रता* - बिजली प्रवाह के संपर्क में आ जाने पर पशुओं के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पशु स्वामियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है । दुधारू पशुओं में गाय, भेंस, ऊंट, याक, मिथुन आदि के स्वामियों को प्रति पशु 30 हजार रूपए तथा भेड बकरी के स्वामियों को 3 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है । गैर दुधारू पशुओं जैसे बैल, भेंसा, ऊंट, घोडा आदि के प्रकरणों में स्वामियों को प्रति पशु 25 हजार रूपए, गाय, भेंस, ऊंट, घोडा, खच्चर, पोनी के बछडों के प्रकरण में 16 हजार रूपए, घोडा एवं ऊंट के बच्चा के प्रकरण में 10 हजार रूपए, सुअर के प्रकरण में 3 हजार रूपए तथा सुअर, भेड, बकरी, गधा के बच्चा के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर 250 रूपए की आर्थिक सहायता पशु स्वामियों को प्रदान की जाती है ।
Share:

देश के अंदर राष्ट्रवादी सरकार कर रही है जनहित के कामः मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह▪️सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुरा में हुई मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना ,स्व. डॉ. हेडगेवार जी के नाम से बनेगा कक्ष

देश के अंदर राष्ट्रवादी सरकार कर रही है जनहित के कामः मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह

▪️सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुरा में हुई मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना ,स्व. डॉ. हेडगेवार जी के नाम से बनेगा कक्ष


सागर, 9 मई,2023 : रविवारको प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह लक्ष्मीपुरा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुरा में मां सरस्वती जी की मूर्ति की स्थापना एवं स्व. डॉ. हेडगेवार जी की स्मृति में कक्ष निर्माण का भूमिपूजन किया।



     इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने  कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि परम पूज्य स्व. डॉ. हेडगेवार जी का इस स्थान पर विश्राम हुआ था। उन्होंने कहा कि देश के अंदर एक राष्ट्रवादी सरकार जनहित के काम कर रही है। पूज्य हेडगेवार जी ने जो विचार दिया, उससे हम सब आज राष्ट्रसेवा का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्व. डॉ. हेडगेवार जी की स्मृति में यहां पर कक्ष का निर्माण होगा।


     कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह, नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सुनील देव, एड. राजेश त्रिवेदी, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, उमेश सराफ, रविशंकर सोनी, रामेश्वर सोनी, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य प्यारेलाल प्रजापति, लक्ष्मी शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. जयंत दुबे, सचिव दीपक वैशाखिया, लक्ष्मी शिक्षा समिति के सदस्य व सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल लक्ष्मीपुरा का शैक्षणिक स्टाफ एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Share:

SAGAR: लिधौराखुर्द रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित माल गोदाम का शुभारंभ किया सांसद राजबहादुर सिंह और विधायक प्रदीप लारिया ने

SAGAR: लिधौराखुर्द रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित माल गोदाम का शुभारंभ किया सांसद राजबहादुर सिंह और विधायक प्रदीप लारिया ने

सागर,8 मई,2023 :  सागर के विकास में लिधौराखुर्द रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम का शुभारंभ मील का पत्थर साबित होगा. सागर रेलवे स्टेशन से माल गोदाम लिधोरा स्थानांतरित हो जाने से सागर स्टेशन का विस्तार अब मूर्त रूप ले सकेगा, जिससे शहर की आधी आबादी लाभान्वित होगी. शहर का यातायात दबाव सुगम हो जाएगा. ट्रेनों की संख्या के साथ यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि होगी. जिससे क्षेत्र के नागरिकों को रोजगार के रास्ते प्रशस्त होगें.एक कार्य सिद्ध होने पर विकास के अनेक मार्ग खुल जाते है. केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से सागर समृद्ध हो रहा है ए। यह बात सांसद राजबहादुर सिंह ने लिधौराखुर्द स्टेशन में नवनिर्मित माल गोदाम के शुभारंभ अवसर पर कहीं.

सोमवार को लिधौराखुर्द रेलवे स्टेशन पर माल परिवहन सुविधाओं के उन्नयन के अंतर्गत नवनिर्मित माल गोदाम का शुभारंभ सांसद राजबहादुर सिंह एवं  नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया की गरिमामय संयुक्त उपस्थिति में संपन्न हुआ.
 नरयावली विधानसभा के विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने कहा कि सागर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा नरयावली एवं सागर संभाग मुख्यालय पर अनेकांत वर्षों से लंबित रेल सुविधाओं का विस्तार सांसद राजबहादुर सिंह के नेतृत्व में मूर्त रूप ले रहा है.आज लिधौराखुर्द स्टेशन पर माल गोदाम की यह रेलवे की बड़ी सौगात सांसद राजबहादुर सिंह के अथक प्रयासों से ही संभव हो पाई है. सागर विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है.

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जबलपुर पश्चिम मध्य रेलवे श्री विश्वरंजन,सहायक वाणिज्य प्रबंधक जबलपुर गुरनार सिंह, सांसद प्रतिनिधि विनोद चौकसे,मंडल अध्यक्ष दिलीप नायक मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह,विजय पटेल,मनोज राय, पार्षद प्रतिनिधि शैलेश जैन,राजेंद्र ठाकुर बन्नाद,भाजपा नेत्री लवप्रीत मनी सिंह गुरोन,अक्षत चौकसे,अशोक ठाकुर, राम अवतार तिवारी,शिवराम यादव, सत्येंद्र दीक्षित, हल्ले भाई,  नीलेश सिंह राजपूत सरपंच,राजाराम शर्मा सरपंच, बृजेश चौबे सरपंच लिधोरा सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक, पार्टी पदाधिकारी-कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

भोपाल से सागर आ रहा दूध की थैलियों से भरा ट्रक पलटा : दूध के पैकेट लेकर भागे लोग

भोपाल से सागर आ रहा दूध की थैलियों से भरा ट्रक पलटा : दूध के पैकेट लेकर भागे लोग

तीनबत्ती न्यूज
विदिशा,8 मई ,2023 : 
 भोपाल से सागर के लिए दूध के पैकेट लेकर निकला ट्रक अनियंत्रित होकर विदिशा के पास पलट गया। इसमें क्लीनर बुरी तरह से  घायल हुआ है। ट्रक पलटने से दूध के पैकेट फट गए और दूध सड़क पर बह निकला। इस दौरान आसपास के गांव के लोग दूध के पैकेट लूट ले गए। 


मोड़ पर पलटा ट्रक
आज सोमवार को विदिशा में भोपाल से दूध के पैकेट लेकर सागर के लिए निकला ट्रक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। क्लीनर ट्रक में फंस गया, जिससे उसे गंभीर चोट आई है। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया। हादसे के बाद सड़क पर दूध की थैली फैल गई, जिनमें से कई थैलियां फटने के कारण सड़क पर दूध बह निकला लोग सड़क पर पड़ी थैली लेकर भाग निकले। हादसे में क्लीनर को गंभीर चोट आई है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  


दूध का ट्रक पलटने की खबर लगते ही आसपास के इलाके के लोगों ने दूध की थैली को लूट लिया। जिसके हाथ में जितने पैकेट आए, वे लेकर घर की ओर भागे। बच्चे, बड़े सभी दूध उठाकर ले जाते नजर आए। 


ट्रक ड्राइवर ने बताया गया कि ट्रक भोपाल से सागर दूध की थैली लेकर जा रहा था। इसी दौरान बाइपास रोड पर बेतवा नदी के पुल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलट गया।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

SAGAR: डिफाल्टर किसानों के फसल ऋण के ब्याज की राशि माफ होगी: प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया

SAGAR: डिफाल्टर किसानों के फसल ऋण के ब्याज की राशि माफ होगी: प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया



तीनबत्ती न्यूज
सागर, 08 मई 2023
: सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन और जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का जिले में बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि 10 मई से 25 मई तक चलाये जाने वाले इस अभियान के तहत आम लोगों की शासन से जुड़ी 67 नागरिक सेवाआें का लाभ लोगों को दिया जाए। कोई भी आवेदन बिना वैध कारण के लंबित न रहे। प्रभारी मंत्री ने सागर जिले में लाड़ली बहना योजना के आवेदनों की लक्ष्य से अधिक उपलब्धि के लिए कलेक्टर और अधिकारियों की सराहना की।
     
      प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने ने बैठक में बताया कि ऐेसे किसान जिनका दो लाख रू. तक का कुल फसल ऋण बकाया है और ऋण माफी न होने से डिफाल्टर हो गये थे, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा उन्हें डिफाल्टर होने से बचाने के लिए उनके ब्याज की राशि माफ की जाएगी। जिससे उन्हें खाद, बीज का लाभ मिल सके। ऐसे पात्र कृषकों के ब्याज माफी के आवेदन समितियों में 12 से 15 मई के बीच प्राप्त किए जाएंगे, केवल आवेदनकर्ता किसानों को ही ब्याज माफी का लाभ दिया जाएगा। योजना का लाभ सांसद, विधायक आयकर दाता, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी (चतुर्थ श्रेणी को छोड़कर)  15 हजार से अधिक प्रतिमाह पेंशन प्राप्तकर्ता आदि को इसका लाभ नहीं मिलेगा।


     बैठक में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के प्रथम चरण की जानकारी देते हुए बताया कि 17 सिंतबर  से 31 अक्टूबर 22 तक चलाये गये अभियान के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 988 शिविर लगाकर  16,318 आवेदनों का निराकरण किया गया। इस दौरान नवाचार के रूप में 30 लेबर रूम का उन्नयन किया गया।


     मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के दो प्रमुख घटक होगें। प्रथम घटक में 10 मई से 25 मई तक 67 सेवाएं प्रदान करने वाले सभी मैदानी कार्यालयों में उक्त सेवाएं प्रदान  करने हेतु शहरी क्षेत्रों में 921 शिविर और ग्रामीण क्षेत्रों 2295 शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही  प्रत्येक विकासखंड में जनपद कार्यालय और नगर परिषद कार्यालय में भी शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रयासरत है कि अभियान समाप्ति के पश्चात चिन्हित 67 सेवाओं के लिए कोई आवेदन लंबित न रहे। अभियान के द्वितीय घटक में सीएम हेल्प लाईन में 15 अप्रैल 23 तक दर्ज लंबित शिकायतों का शत प्रतिशत निराकरण किया जाएगा। अभियान का जिले में विभिन्न माध्यमों के जरिये प्रचार-प्रसार, दीवार लेखन किया जाएगा और सफलता की कहानियां भेजी जाएगी।


    मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में शहरी क्षेत्र हेतु नोडल अधिकारी नगर निगम आयुक्त रहेगें। अपर कलेक्टर, शहरी क्षेत्र में नगर पालिकाओं हेतु नोडल अधिकारी रहेगें। ग्रामीण क्षेत्र हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नोडल अधिकारी होगे। संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभाग स्तर पर आयोजित शिविर की जानकारी जनपद पंचायत एवं शहरी क्षेत्र हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका /नगर परिषद से संयुक्त रूप से प्राप्त कर निर्धारित प्रारूप में प्रत्येक दिवस जिला कार्यालय को ऑनलाइन प्रविष्टि हेतु उपलब्ध करायेंगे।


     बैठक में प्रभारी मंत्री ने जल जीवन मिशन की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि ग्रीष्म में कहीं पर भी पेयजल की दिक्कत न हो। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराया जिस पर प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में ये हुए शामिल

बैठक में विधायक  शैलेन्द्र जैन एवं विधायक  प्रदीप लारिया, नगर निगम महापौर संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष  हीरासिंह राजपूत, खनिज निगम के उपाध्यक्ष  राजेन्द्र सिंह मोकलपुर,  महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी , जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह, नगर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार,  गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक  अभिषेक तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी  पी.सी. शर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डीएफओ श्री डी.एस. डोड्वे सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: यात्री बस में लगी आग, यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान,सामान जलकर खाक▪️देखे :वीडियो

MP: यात्री बस में लगी आग, यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान,सामान जलकर खाक

▪️देखे :वीडियो

दतिया,7 मई,2023।  मध्य प्रदेश के दतिया जिले में आज एक चलती बस में अचानक आग लगने के बाद उसमें सवार कम से कम 25 यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी अधिकारी ने बताया कि घटना दतिया और भिंड जिलों की सीमा पर टेड़ा गांव के पास एक निजी बस के साथ हुई। बस ग्वालियर से भिंड जिले के आलमपुर जा रही थी।पुलिस निरीक्षक केदार सिंह यादव के मुताबिक ‘‘हालांकि, यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया। भिंड और दतिया जिलों से घटनास्थल पर भेजी गई दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।’

      Video:बस जलकर हुई खाक




शार्ट सर्किट से लगी आग

दतिया के अनुभाग सेवड़ा क्षेत्र के ग्राम भगुआपुरा में शॉर्ट सर्किट के कारण यात्री बस में आग लग गई । जैसे ही बस आग लगी तत्काल ही यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया । जिससे सवारियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने खिड़की से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। 


इस दुर्घटना में सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने बस में लगी आग पर काबू पा लिया है लेकिन बस पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई है।


 इस घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ यात्रियों ने गेट से तो कुछ ने विंडो से कूदकर अपनी जान बचाई। आग इतनी तेजी से फैली कि सवारियों को सामान बचाने का मौका नहीं मिला। इस कारण बस के ऊपर रखा यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

धामोनी वाले बाबा के उर्स में रात भर चलता रहा कव्वालियों और गजलों का दौर

धामोनी वाले बाबा के उर्स में रात भर चलता रहा कव्वालियों और गजलों का दौर

सागर।सर्वधर्म कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मोहम्मद इश्हाक बली शामी उर्फ बाबा बालजति शाह रह.अलैह धामौनी वाले बाबा के तीन दिवसीय सालाना उर्स में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। 
बाबा के उर्स में क्षेत्रीय विधायक एवं उर्स कमेटी अध्यक्ष तरबर सिंह लोधी,मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी,पूर्व विधायक नारायण प्रजापति, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मुकुल पुरोहित, सुनील जैन मगरधा, प्रदीप सोनी आदि अतिथि गण शामिल हुये।

 उर्स कार्यक्रम में हिंदुस्तान के मशहूर फनकार आमिल आरिफ कव्वाल पार्टी मेरठ उत्तर प्रदेश और रईस मियां कव्वाल पार्टी नई दिल्ली के बीच तमाम रात कव्वालियों और गजलों के शानदार मुकाबले में दोनों कब्बाल पार्टियों ने हिंदू,मुस्लिम,सिख इसाई सबको प्यारा है यह हिंदुस्तान हमारा है,जलवा सबको दिखलाते हैं ऐसे मेरे ख़्वाजा हैं, पर्दा रुख से सरकाते हैं मेरे ख़्वाजा ऐसे हैं,तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी,मुहब्बत की राहों में आकर तो देखो की शानदार प्रस्तुति दी जिसे सुनने के लिए लोग रात भर उर्स के मैदान पर डटे रहे और जमकर झूमते रहे। 

दूर-दूर से आए लोगों ने बाबा की दरगाह में पहुंचकर मत्था टेका और फिर कव्वालियों के साथ-साथ उर्स मेले का भी आनंद लिया उर्स के मौके पर की गई आकर्षक विद्युत सजावट आकर्षण का केंद्र रही। उर्स के अवसर पर बाबा की दरगाह पर फातिहा के साथ नाते पाक, सलाम पेश किया जाकर देश की एकता और अखण्डता, अमन, चैन की दुआ की गई एवं तबर्रुख प्रसादि का वितरण किया गया। उर्स कार्यक्रम का संचालन उर्स संचालक अशरफ खान ने किया एवं आभार उर्स सह प्रभारी मोहम्मद फिरदोश भाईजान ने किया। 


इस अवसर पर धामौनी दरगाह प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष हाजी मुह.हारून,उपाध्यक्ष मो.अजीज, फिरदोष भाईजान, मोह.आमीन, सचिव मो.समीर, सह सचिव मोहम्मद ताहिर, कोषाध्यक्ष मो. इरशाद रंगरेज,रफीक सिद्दीकी, उर्स प्रभारी हाजी अ. मजीद, मुह. इमरान,अनवर भाई बरोदिया,अजमेरी ठेकेदार,परसोत्तम मासाब,चांद खान, मुह.आरिफ नगीना, रशीद भाई, अय्यूब भाई,आसिफ भाई टेलर, नफीस मकरानी, रशीद भाई,मुह. इमरान,जिब्रील नोमान खान, मुह. अली, राजा खान सहित प्रशासनिक अधिकारियो सहित बड़ी संख्या में बाबा के श्रद्धालु मौजूद थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive