बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

RAIL NEWS : रेलवे अधोसरंचना के कार्य के चलते अनेक ट्रेन रद्द, कुछ के रूट बदले▪️भोपाल-बिलासपुर और विन्धांचल एक्सप्रेस ट्रेन और मुड़वारा-बीना निरस्त

RAIL NEWS :  रेलवे अधोसरंचना के कार्य के चलते अनेक ट्रेन रद्द, कुछ के रूट बदले

▪️भोपाल-बिलासपुर और विन्धांचल एक्सप्रेस ट्रेन और  मुड़वारा-बीना निरस्त

तीनबत्ती न्यूज : 15 सितम्बर,2023
मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों से जुड़ी काम खबर है। रेल यात्रियों के लिए अगले कुछ दिन परेशानी भरे है। खासतौर से बीना कटनी सेक्शन के यात्रियों को। रेल अधोसरंचना के तहत चल रहे कार्यों के कारण अनेक ट्रेन रद्द कर दी गई है। कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए है। पश्चिम मध्य रेल पर चल रहे अधोसंरचना के कार्य के चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ और टर्मिनेट होने वाली कुछ यात्री ट्रेनों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया है।
जबलपुर मंडल में प्री-नॉन / नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के चलते 3 ट्रेनें कैंसिल की गई है, जबकि 9 के रूट बदले गए हैं। ऐसे में यात्री जानकारी लेकर ही ट्रेनों में यात्रा करें। ताकि, उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जंक्शन 'बी' केबिन पर एवं न्यू कटनी जंक्शन में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग एवं यार्ड रिमॉडलिंग कार्य किए जाने के लिए प्री नॉन / नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाना है। जिसके चलते ट्रेनों के रूट बदले गए और कुछ को कैंसिल किया गया।

ये ट्रेनें कैंसिल रहेगी

▪️गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। जिसके चलते गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 1 से 5 अक्टूबर तक रैक के अभाव में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

▪️गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। जिसके चलते गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 21 सितंबर से 6 अक्टूबर तक रैक के अभाव में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।


▪️गाड़ी संख्या 22165 भोपाल- सिंगरौली द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 सितंबर एवं 4 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। जिसके चलते गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 3 अक्टूबर एवं 5 अक्टूबर को रैक के अभाव में अपने स्थान से रद्द रहेंगी। 

▪️ट्रेन नंबर 11272-11271 भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 16 से 23 सितंबर तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 16 से 18 सितंबर तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 18 से 20 सितंबर तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 06603 व 06604 बीना - कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल 16 से 23 सितंबर तक निरस्त रहेगी।


इन ट्रेनों के रूट बदले

▪️ गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया दुर्ग-गोंदिया-नागपुर-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नागपुर-गोंदिया-दुर्ग होकर गंतव्य को जाएगी।


▪️ गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वारोड- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन - प्रयागराज छिवकी - कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस 4 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मडवारा - प्रयागराज छिवकी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन - गढ़वारोड होकर गंतव्य को जाएगी।

▪️गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वारोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन - प्रयागराज छिवकी - कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को जाएगी।

▪️ गाड़ी संख्या 18009 संत्रागाछी- अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वारोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- प्रयागराज छिवकी - कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18010 अजमेर - संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी पंडित दीनदयाल - जंक्शन - गढ़वारोड होकर गंतव्य को जाएगी।

▪️गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा सिंगरौली - चोपन-गढ़वारोड होकर गंतव्य को जाएगी।

▪️ गाड़ी संख्या 22910 पुरी - वलसाड साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया बिलासपुर-रायपुर -गोंदिया-नागपुर-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी।




Share:

घमंडीया गठबंधन का देश की सनातन संस्कृति को मिटाने का एजेंडा : सतर्क रहने की जरूरत : पीएम मोदी▪️पीएम ने बीना रिफाइनरी में 49 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स और रिफाइनरी विस्तार परियोजना की रखी आधारशिला ▪️प्रधानमंत्री ने देश और देशवासियों का मान विश्व में बढ़ाया :सीएम शिवराज सिंह

घमंडीया गठबंधन का देश की सनातन संस्कृति को मिटाने का एजेंडा : सतर्क रहने की जरूरत :  पीएम मोदी▪️पीएम ने बीना रिफाइनरी में 49 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स और रिफाइनरी विस्तार परियोजना की रखी आधारशिला ▪️प्रधानमंत्री ने देश और देशवासियों का मान विश्व में बढ़ाया :सीएम शिवराज सिंह

तीनबत्ती न्यूज :  14 सितंबर 2023
सागर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने 50 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई. खास बात यह है कि इस दौरान उन्होंने संबोधन में हाल में बने विपक्षी गठबंधन INDIA पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया का मकसद सनातन को खत्म करना है. उन्होंने ये भी कहा कि विपक्षी गठबंधन INDIA सनातन धर्म को खंड-खंड करना चाहता है. उन्होंने कहा ये लोग सनातन धर्म को मिटाने की साजिश रच रहे हैं. विपक्षी गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के बयान सनातन के लिए बड़ा खतरा है. 

 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड की धरती वीरों की धरती है, शूरवीरों की धरती है। इस भूमि को केन और बेतवा दोनो का आशीर्वाद मिला है। प्रदेश के विकास को नई गति देने वाली अनेक परियोजनाओं का भूमिपूजन करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि वे शौभाग्यशाली है कि महीने में दूसरी बार बुंदेलखंड आकर जन आशीर्वाद और जन दर्शन करने का अवसर मिला है।
     
       यह परियोजनाएं बुंदेलखंड क्षेत्र के औद्योगिक विकास को नई ऊर्जा देंगी। इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक खर्च करेगा। यह राशि देश के कई राज्यों के वार्षिक बजट से भी अधिक है। यह मध्यप्रदेश के लिए केंद्र सरकार के बड़े संकल्प को दिखाता है। यह परियोजना प्रदेश में लाखो लोगो को रोजगार देंगी। यह परियोजना गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के सपनों को सच करने वाली है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने परियोजनाओं के लोकार्पण के लिए प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
  प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आजादी के अमृत काल में हर भारतवासी द्वारा भारत को विकसित करने के लिए लिए गए संकल्प को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि इस संकल्प सिद्धि के लिए भारत का आत्मनिर्भर होना बहुत जरुरी है। पेट्रो केमिकल प्रोडक्ट्स के लिए भारत को अन्य देशों पर निर्भर रहना पड़ता था परंतु आज किया गया शिलान्यास भारत को पेट्रो केमिकल प्रोडक्ट निर्माण में आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करेगा। पेट्रो केमिकल प्रोडक्ट की प्लास्टिक की दैनिक उपयोग की चीज, पेंट, कार बंपर, कार डैशबोर्ड, मेडिकल उपकरण और कृषि उपकरणों जैसे उत्पादों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अब बीना का पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स बुंदेलखंड के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जायेगी। इससे क्षेत्र में नई-नई इंडस्ट्री आएगी। किसानों और छोटे उद्यमियों को मदद मिलेगी साथ ही युवाओं को रोजगार के लाखों अवसर उपलब्ध होंगे।
       प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि देश की बदलती और बढ़ती जरूरत को पूरा करने के लिए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को आधुनिक बनाना जरूरी है। इसी सोच के साथ शुरू की जा रही मध्यप्रदेश में 10 नई औद्योगिक परियोजना मध्यप्रदेश की औद्योगिक ताकत को और ज्यादा बढ़ाएंगे। इसका लाभ क्षेत्र के सभी वर्गों को मिलेगा। सभी को कमाई के अवसर मिलेंगे।

       प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि किसी भी देश या राज्य के विकास के लिए पूरी पारदर्शिता से शासन अत्यंत आवश्यक है। पिछले समय में मध्यप्रदेश की पहचान एक खस्ताहाल राज्य के रूप में होती थी। पिछली सरकार ने भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा दिया। इस कारण कारोबारी और उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में आने में डर लगता था। सड़क, बिजली और पानी की सुविधा का अभाव था। वर्तमान सरकार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को स्थापित किया। हर गांव तक बिजली और सड़क को पहुंचाया। उद्योग-धंधे के लिए सकारात्मक माहौल बनाया। इस कारण अब देश के बड़े-बड़े निवेशक और उद्योगपति मध्यप्रदेश आना चाहते हैं। अब प्रदेश औद्योगिक विकास की नई ऊंचाइयों को छूने जा रहा है।

       प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लाल किले से उन्होंने गुलामी की मानसिकता से मुक्ति और सबके प्रयास एवं समन्वय की चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि गुलामी की मानसिकता को पीछे छोड़ते हुए स्वतंत्रता के साथ देश आगे बढ़ रहा है। जब कोई देश ऐसा करता है तो उसका कायाकल्प होना शुरू हो जाता है। इसका ताजा उदाहरण भारत द्वारा जी20 सम्मेलन का सफल आयोजन है। जी20 के सफल आयोजन से सभी देशवासियों को गर्व हुआ है। इसका श्रेय सभी देशवासियों के सामर्थ्य को जाता है। यह 140 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति का प्रमाण है। विदेश से आए मेहमानों ने कहा कि उन्होंने ऐसा आयोजन कभी नहीं देखा। भारत की विविधता, विरासत और समृद्धि से अभिभूत होकर सभी भारत का गुणगान कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश में इंदौर, भोपाल और खजुराहो में जी20 के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान की प्रसंशा की और प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि जी20 के सफल आयोजन के माध्यम से मध्यप्रदेश ने अपनी संस्कृति, पर्यटन, कृषि और औद्योगिक सामर्थ्य को विश्व के सामने प्रस्तुत किया है। इससे विश्व भर में मध्यप्रदेश का नाम रोशन हुआ है।

       प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि वर्तमान सरकार एक संवेदनशील सरकार है। यह सरकार आपके घर तक पहुंच  कर आपकी सेवा करने का प्रयास करती है। उन्होंने बताया कि सरकार ने कॉविड काल के दौरान 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को निःशुल्क राशन दिया ताकि हर गरीब के घर चूल्हा जलता रहे। इस तरह यह सरकार जनता के सुख दुख का साथी बनती है।

 प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि उनका प्रयास है कि मध्य प्रदेश विकास की नई बुलंदियों को छुए। प्रदेश के घर-घर में समृद्धि आये। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि  वर्तमान सरकार ने जो जो गारंटी थी उसे पूरी की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पक्के घर की गारंटी दी गई जिससे मध्यप्रदेश में 40 लाख से अधिक परिवारों को पक्के घर मिले हैं। घर-घर शौचालय की गारंटी, मुफ्त इलाज की गारंटी, घर हर घर में बैंक अकाउंट की गारंटी, माताओं और बहनों को धुएं से मुक्त रसोई की गारंटी दी थी और यह सभी गारंटी पुरी करके दिखाई है। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास है कि एक भी बहन की धुएं में खाना न बनाना पड़े। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बताया कि इस रक्षाबंधन गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई है। उनका प्रयास है की एक भी बहन और बेटी को धुएं में खाना न बनाना पड़े इसलिए केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि 75 लाख और बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाएगा। परिवार में हिस्से होने के कारण नए गैस कनेक्शन की मांग आई है इसके लिए यह नई योजना लाई गई है। कोई भी बहन गैस कनेक्शन से न छूटे यह सुनिश्चित किया जायेगा। सरकार अपनी दी हुई सभी गारंटियों को पूरा करने के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करती है।

        प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि किसानों के कल्याण की दिशा में कार्य करते हुए सरकार ने बिचौलियों को खत्म कर सीधा लाभ देने की गारंटी दी थी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में प्रत्येक किसान को 28 हजार रुपए सीधा उनके बैंक अकाउंट में दिया जा रहा है। इस योजना पर 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक खर्च किया जा चुका है। साथ ही किसान की लागत काम करते हुए खाद को कम कीमत में किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। पिछले 9 वर्ष में 10 लाख करोड़ से अधिक की राशि इसके लिए खर्च की जा चुकी है। जो यूरिया की थैली अमेरिका में 3 हजार रुपए में मिलती है वहीं भारत में किसानों को 300 रुपए में प्रदान की जाती है। यूरिया को आसानी से हर जगह किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के हर प्रयास किया जा रहे हैं। अटल भूजल योजना के तहत पानी के स्रोत बढ़ाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। केन बेतवा परियोजना से बुंदेलखंड के किसानों को बहुत लाभ होने जा रहा है। प्रदेश में 65 लाख परिवारों में हर घर में पीने का साफ पानी पहुंचाया जा रहा है।

       प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि अब भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रहा है। इसमें मध्य प्रदेश एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आने वाले 5 वर्ष में मध्यप्रदेश के विकास को नई बुलंदी देंगे। आज लोकार्पित की गई परियोजना मध्यप्रदेश के विकास और और अधिक गति देंगे।

        प्रधानमंत्री श्री नरेर्न्र मोदी ने सागर जिले के बीना स्थित बीपीसीएल रिफाइनरी में 49 हजार करोड़ की लागत के डाउनस्ट्रीम पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और रिफाइनरी विस्तार योजना की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान साथ थे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश में विभिन्न जिलों में 1800 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाली 10 विभिन्न औद्योगिक परिसरों का वर्चुअल शिलान्यास भी किया। बीना रिफाइनरी परिसर में विशाल जनसभा के कार्यक्रम स्थल पर श्री मोदी ने नर्मदापुरम में 227 एकड़ में फैले उर्जा एवं नवकरणीय उर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क 3 और 4 इन्दौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, 6 इंडस्ट्रियल पार्क क्रमशः नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर मालवा और मक्सी की शिलान्यास पट्टिका का रिमोट द्वारा अनावरण किया।


खुली गाड़ी में किया जन अभिवादन

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सभा स्थल पर उपस्थित विशाल जन समुदाय का अभिवादन स्वीकार करते हुए खुली गाड़ी में मंच पर पधारे ,मुख्यमंत्री श्री चौहान तथा सांसद श्री वी. डी. शर्मा साथ थे। लोकार्पण अवसर पर बीना रिफाइनरी और  एथिलीन क्रैकर परियोजना तथा प्रदेश के 10 प्रमुख औद्योगिक पार्क पर केंद्रित लघु फिल्मों का प्रदर्शन हुआ।

सीएम ने दी बधाई पीएम को

      मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने  प्रधानमंत्री श्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि  जी 20 की एतिहासिक सफलता ने सिद्ध किया है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा विश्व के कल्याण की दिशा में किए जा रहे कार्य से संपूर्ण विश्व में हमारे देश और देशवासियों का मान सम्मान बहा है ।चंद्रयान सफलता के लिए भी हमारे वैज्ञानिकों को प्रणाम और प्रधानमंत्री श्री मोदी का वंदन है। उनके नेतृत्व में अब हम सूर्य की ओर भी  अग्रसर हैं।

       मुख्यमंत्री सभी चौहान ने कहा कि पिछली सरकार ने बुंदेलखंड को पिछड़ा रखा था। प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर यहां हो रहे 49 हजार करोड़ के निवेश  से बुंदेलखंड की तस्वीर और यहां के निवासियों की तकदीर बदल जाएगी । बीना रिफाइनरी, एथिलीन क्रैकर परियोजना और प्रदेश के 10 प्रमुख औद्योगिक पार्कों से युवाओं के लिए लाखों रोजगार के अवसर सृजित होंगे ,इन सौगात के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार है। उन्होंने कहा कि केन बेतवा परियोजना मंजूर हो गई है इससे  20 लाख एकड  में सिंचाई होगी और बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों का जीवन बदल जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को केन बेतवा परियोजना के भूमि पूजन के लिए पधारने का आमंत्रण दिया।

      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी  के 17 सितंबर को आ रहे जन्मदिवस के लिए प्रदेश वासियों की ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  श्री मोदी का जीवन देश और देश वासियों के लिए है। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वे स्वस्थ और प्रसन्न रहें तथा देश व दुनिया की सेवा करते रहें, मध्य प्रदेश उनका अनुसरण करता रहेगा।

      केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह  ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा 2014 में देश की  बागडोर संभालने के बाद देश का कायाकल्प हुआ है।  वर्ष 2014 में जहां देश के केवल 45ः लोगों के पास एलपीजी गैस कनेक्शन था, हमारी सरकार ने 32 करोड गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए । प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रयासों का परिणाम ही है कि  विश्व के दूसरे देशों में पेट्रोल डीजल के दाम बड़े लेकिन भारत में पेट्रोल डीजल के भाव कम हुए। देश में सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में भी कमी आई है। जिन राज्यों में डबल इंजन की सरकारें है, वहां वैट टैक्स भी कम हुआ है ।केंद्रीय मंत्री श्री पुरी ने  2014 के बाद मध्य प्रदेश में हुई  प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि 2014 में मध्य प्रदेश में जहां 2854 पेट्रोल पंप  थे वहीं 2023 में बढ़कर 5938 हो गए । एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर की संख्या 865 से बढ़कर 1552 एलपीजी गैस कनेक्शन की संख्या 70लाख से बढ़कर एक करोड 85 लाख हो गई है। केंद्रीय मंत्री ने मध्य प्रदेश की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा की प्रदेश में एलपीजी गैस की उपलब्धता 45 प्रतिशत से बढ़कर शत प्रतिशत हुई है, एलपीजी पाइपलाइन कनेक्शन की संख्या 2700 से बढ़कर 15785, सीएनजी स्टेशन की संख्या 15 से बढ़कर 275 और प्राकृतिक गेस पाइपलाइन का विस्तार 802 किलोमीटर से बढ़कर 6862 किलोमीटर  में हुआ है । बीना में आज हुए लोकार्पण से यह क्षेत्र ष्बुलंद बुंदेलखंडष् के लक्ष्य की ओर डरता पूर्वक अग्रसर होगा।
BPCL के अधिकारियों ने रिफायनरी की गतिविधियों से

शिलान्यास से पहले बीपीसीएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री जी. कृष्णकुमार और डायरेक्टर रिफाइनरीज श्री संजय खन्ना ने माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भारत पेट्रोलियम की बीना रिफाइनरी के मौजूदा और आगामी बुनियादी ढांचे के बारे में अवगत कराया। इस दौरान, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव श्री पंकज जैन भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया, जिसमें रिफाइनरी द्वारा मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था में किए गए योगदान को दर्शाया गया। साथ ही, परियोजना की मुख्य विशेषताओं के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
इस अवसर पर बोलते हुए, भारत पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री जी. कृष्णकुमार ने कहा, ‘‘बीना में एथिलीन क्रैकर परियोजना में हमारा ₹49000 करोड़ का निवेश पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में फ्यूचर रेडी प्रोडक्ट के साथ ऊर्जा क्षेत्र का विस्तार करने की दिशा में हमारी मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस तरह अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए हम सरकार के उस मिशन में एक प्रमुख भागीदार बनना चाहते हैं, जिसमें देश को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी और पसंदीदा विनिर्माण गंतव्य के रूप में आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।’’

ये होगा पेट्रो केमिकल्स परिसर में
      उल्लेखनीय है कि 49 हजार करोड़ की लागत से बनने वाला पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स 5 साल की अवधि में तैयार होगा। इसके पूर्ण होने से बीपीसीएल बीना की क्षमता 7.8 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटीपीए) प्रतिवर्ष से बढ़कर 11 एमएमटीपीए हो जायेगी। बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स की नवीन इकाई में उत्कृष्ट तकनीक वाले 1.2 एमएमटीपीए क्षमता के एथलीन क्रैकर काम्पलेक्स की स्थापना भी होगी और डाउन स्ट्रीम पेट्रोकेमिकल संयंत्र भी स्थापित होगा। पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स प्लास्टिक, पाइप, पैकेजिंग सामग्री, प्लास्टिक शीट, मोटर वाहन की पुर्जे, चिकित्सा उपकरण, मोल्डेड फर्नीचर के साथ ही घरेलू और औद्योगिक उपयोग की अन्य वस्तुओं की व्यावसायिक निर्माण इकाइयों के लिए द्वार खोलेगा।

       प्रदेश में निवेश के परिणामस्वरूप प्रतिवर्ष 20 हजार करोड़ रूपए की विदेशी मुद्रा की बचत के साथ-साथ 15 हजार लोगों के लिए प्रत्यक्ष और लगभग 2 लाख लोगों के लिए अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित होंगे। मध्यप्रदेश सरकार एसजीएसटी रिफंड, ब्याज मुक्त ऋण और ब्याज सब्सिडी सहायता, रियायती बिजली, स्टाम्प शुल्क में छूट आदि के तहत वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान कर परियोजना का समर्थन कर रही है। अभी तक बीपीसीएल बीना 7.8 मिलियन मीट्रिक टन प्रतिवर्ष क्षमता की रिफाइनरी संचालित करता है, जो उत्तरी और मध्य भारत की बढ़ती ईंधन की मांग को पूरा करने के लिए सक्षम है।

      कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार, केंद्रीय जल शक्ति नियोजन राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सागर जिले के प्रभारी सहकारिता एवं लोक प्रबंधन मंत्री डा. अरविंद सिंह भदौरिया, उद्योग नीति और निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सांसद श्री वी. डी. शर्मा, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायकगण सर्वश्री शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया एवं महेश राय तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में चंडीगढ़ के श्री कन्हैयालाल मित्तल और उनके साथियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द और बालिका छात्रावास में अचानक पहुंचे मंत्री भूपेंद्र सिंह

मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द और बालिका छात्रावास में अचानक पहुंचे मंत्री भूपेंद्र सिंह

मालथौन। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने प्रातः 10:30 बजे मालथौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री श्री सिंह ने यहां के स्वास्थ्य केन्द्र मे टेक्नीशियन की व्यवस्था करने, पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, पार्क और फर्श का निर्माण कार्य एक हफ्ते में पूरा करने, सीसी रोड और नालियां बनाने सहित अनेक कार्य स्वीकृत किए। बालिका छात्रावास में मंत्री श्री सिंह ने परिसर में सीसी रोड बनाने, पार्क, बैडमिंटन कोर्ट, कबड्डी मेट, खाद्यान्न बढ़ाने, रसोइयों की संख्या बढ़ाने सहित कई निर्देश समयावधि सहित दिए।

बीना प्रवास पर जा रहे मंत्री श्री सिंह ने अचानक ही मालथौन से वाया खिमलासा रोड बीना जाने का निर्णय लिया और रास्ते में यहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मंत्री श्री सिंह ने स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंच कर दरवाजे से ही मरीजों से पूछताछ करते हुए परेशानी और हालचाल पूछा। ओपीडी, वार्ड, प्रसव कक्ष, क्षयरोग वार्ड, कुपोषित बच्चों के वार्ड, पैथालॉजी, एक्स-रे रूम सहित प्रत्येक हिस्से का निरीक्षण किया।

चिकित्सक और समस्त स्टाफ मौके पर उपस्थित मिला। स्वास्थ्य केन्द्र में नियमित सफाई व्यवस्था आज भी होती दिखी। पैथालाजी लैब का अवलोकन करते हुए मंत्री श्री सिंह वहां की साज सज्जा देख कर प्रशंसा किए बिना नहीं रह सके। उन्होंने कहा कि यह तो स्वास्थ्य केन्द्र के जैसी दिखाई नहीं देती, मरीजों का मन अच्छा हो जाता होगा यहां आकर। क्षय रोग के स्टाफ ने अपने मरीजों की संख्या, उनको मिल रही सुविधाओं और प्रधानमंत्री जी के निक्षय मित्र योजना के तहत मरीजों को दी जा रही पोषण किट के बारे में जानकारी दी और मंत्री श्री सिंह को बैज लगाकर स्वागत किया।

बीएमओ कक्ष में बैठ कर चिकित्सकों व नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला से चर्चा करते हुए समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी लेते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए। नप सीए10:30 पीपीs स्वमओ संजय समुद्रे को सफाई व निर्माण संबंधी निर्देश दिए। श्री सिंह ने भोपाल कार्यालय फोन कर मालथौन, बरोदिया, बांदरी में स्वीपिंग मशीने स्वीकृत करते हुए शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए।

श्री सिंह ने पैथालाजी में कार्यरत स्टाफ से चर्चा की और जांच करा रही एक बेटी से जानकारी ली। एक नर्स ने स्वीकृत हुए आवास की चाबी नहीं मिलने की समस्या मंत्री श्री सिंह के सामने रखी। मंत्री श्री सिंह ने संज्ञान लेते हुए आवास की चाबी तुरंत नर्स को सौंपने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य केन्द्र परिसर से निकल कर मंत्री श्री सिंह ने चारों ओर की सड़कों के किनारों पर फैले कचरे का एक दिन के भीतर निष्पादन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ से कहा कि पार्क और फर्श का निर्माण कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कर लोकार्पित कराएं।

ज्ञातव्य है कि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के वर्तमान कार्यकाल में नवीन अस्पताल का निर्माण करवाया गया एवं अनेक सुविधाएं जैसे की नई सी आर सिस्टम वाली डिजिटल एक्स-रे मशीन, सेंट्रल लैब जैसी नई मशीने उपलब्ध कराई गई हैं। अस्पताल में बीपीएच यूनिट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। भ्रमण के दौरान मंत्री श्री सिंह ने अस्पताल में सड़क निर्माण, पुरानी सड़क के सुधार कार्य, नाली के निर्माण एवं अस्पताल के प्रांगण की साफ सफाई करने हेतु सीएमओ मालथौन को निर्देश दिए। मरीज के साथ रुकने वाली परिजनों के लिए वेटिंग रूम करने के लिए एवं सुरक्षा हेतु एक पुलिस चौकी प्रस्तावित करने के लिए निर्देश दिए। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के औचक निरीक्षण के समय डॉ. विक्रांत गुप्ता (नोडल मेडिकल ऑफिसर) एवं डॉ. संदेश जैन सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

मंत्री श्री सिंह स्वास्थ्य केन्द्र से पैदल ही शासकीय बालिका छात्रावास की ओर निकल गये। छात्रावास में निवासरत छात्राओं को मंत्री श्री सिंह के आने की सूचना मिली सभी बाहर आकर कतार बद्ध होकर अनुशासन से खड़ी हो गईं। मंत्री श्री सिंह ने छात्राओं से हाथ मिला कर अभिवादन किया और कहा कि उन्हें सर के संबोधन से नहीं अंकल के संबोधन से बुलाएं। मैं आप सभी का गार्जियन हूं और तुम सब मेरी जिम्मेदारी हो। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बिना हिचके या डरे अपनी समस्याएं और आवश्यकता बताएं, मैं यहां किसी पर कार्रवाई करने नहीं आया तुम्हारी सुविधाओं और असुविधाओं की जानकारी लेने आया हूं।

छात्राओं ने मंत्री श्री सिंह को बताया कि 56 छात्राएं अधिक होने से एकमोडेशन में परेशानी है। श्री सिंह ने कहा कि भवन के विस्तार और कक्षों की संख्या बढ़ाने का काम शीघ्र होगा। फिर मनोरंजन, खेल, खाद्यान्न, कर्मचारियों संबंधी सभी विषयों पर मंत्री श्री सिंह ने छात्राओं के समूह से बात की और उनकी सारी मांगों को पूरा कर दिया। कबड्डी का मेट तीन दिन के भीतर भिजवाने के निर्देश दिए। परिसर के झाड़ झंखाड़ को सुंदर पार्क में बदलने का निर्देश दिया। दोनों संस्थाओं के अधिकारी कर्मचारियों से मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आप सभी को अपना काम  मानव सेवा और पुण्यकार्य की भांति करना है न कि सिर्फ आजीविका की भांति। ईश्वर ने हमें इस सेवा का अवसर दिया है।
Share:

पीएम मोदी 14 सितम्बर को करेंगे भूमिपूजन : बीना रिफाइनरी पेट्रो केमिकल प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश में एक स्थान पर आया हुआ सबसे बड़ा निवेश : सीएम शिवराज सिंह

पीएम मोदी 14 सितम्बर को करेंगे भूमिपूजन : बीना रिफाइनरी पेट्रो केमिकल प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश में एक स्थान पर आया हुआ सबसे बड़ा निवेश : सीएम शिवराज सिंह 

तीनबत्ती न्यूज : 13 सितम्बर,2023
सागर  । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 14 सितंबर बीना की पावन धरा पर एक नया इतिहास रचेगा।मुख्यमंत्री श्री चौहान आज सागर जिले के बीना रिफाइनरी  परिसर में 14 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट के  शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियो  का अवलोकन  कर रहे थे।



एक स्थान पर सबसे बड़ा निवेश

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पेट्रो केमिकल प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश में अब तक का  एक स्थान पर आया हुआ सबसे बड़ा निवेश है। 50 हजार  करोड़ के इस निवेश के साथ ही एक लाख करोड़ के निवेश प्रदेश के अलग-अलग स्थान पर होंगे, जिससे दो लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। बीना रिफाइनरी के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट से प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रूप से 2.15 लाख  और शेष 2 लाख को मिलाकर 4लाख15 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
         


           देखे :वीडियो


युवाओं को मिलेगा रोजगार

 श्री चौहान ने कहा कि युवाओं  किशोरो को रोजगार के अवसर मिलेंगे , जिससे उनकी जिंदगी  आशाओं और उमंग से भर जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि 50 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट के निवेश को उत्सव के रूप में मनाना चाहिए और अधिक से अधिक संख्या में 14 सितंबर को होने वाली जनसभा में शामिल  होना चाहिए ।श्री चौहान  ने यह भी कहा कि बीना रिफाइनरी में पेट्रो केमिकल प्रोजेक्ट के निर्मित होने से बीना रिफाइनरी सहित अन्य क्षेत्रों में उद्योग धंधे स्थापित होंगे,जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। श्री चौहान ने बताया कि पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट के लिए पूर्व में इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था,जिसे राज्य सरकार ने आगे बढ़कर निवेश का रास्ता खोला है।  इतने वृहद स्तर पर रोजगार के ऐसे अवसर कमी ही आते हैं । 

इस प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद बीना सहित  सागर, सिरोंज, कुरवाई, बासौदा  सहित समीप के इलाकों में औद्योगिक हब बनेंगे। होटल व्यवसाय बढ़ेगा, क्योंकि औद्योगिक क्षेत्र का विकास होगा तो इस क्षेत्र इन क्षेत्रों का भी विकास होगा। श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट के लिए अनेक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई हैं। उन्होंने कहा कि  निवेश और उसे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तो प्रगति से विकास होगा।


 इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री जी भूपेंद्र सिंह, सागर जिले के प्रभारी, सहकारिता, लोक प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया , सांसद श्री   राजबहादुर सिंह,विधायक श्री महेश राय ,श्री गौरव सिरोठिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी  उपस्थित थे।

कल 14 सितम्बर को होगा भव्य कार्यक्रम 
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का गुरूवार 14 सितंबर को पूर्वान्ह 11.05 बजे सागर जिले के बीना रिफायनरी हैलीपेड पर आगमन होगा। श्री नरेन्द्र मोदी पूर्वान्ह 11.15 बजे हैलीपेड के समीप एक भव्य एवं विशाल जनसभा तथा भूमिपूजन स्थल पहुंचेंगे। जहां श्री मोदी का सभा स्थल  पर बने सेक्टर (डोम) में जनदर्शन का कार्यक्रम होगा। वे पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स पर आधारित प्रतिकृति (मॉडल) का अवलोकन भी करेंगे।
श्री मोदी बीपीसीएल बीना में 50 हजार करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले पेट्रोकेमिकल परिसर का शिलान्यास और पट्टिका का अनावरण करेंगे। वे मध्यप्रदेश के विभिन्न औद्योगिक परिसरों का शिलान्यास भी करेंगे।
       बीना रिफाइनरी परिसर में होने वाली विशाल जनसभा के कार्यक्रम स्थल पर श्री मोदी नर्मदापुरम के उर्जा एवं नवकरणीय उर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क 3 और 4 इन्दौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, 6  इंडस्ट्रियल पार्क क्रमशः नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर मालवा और मक्सी की शिलान्यास पट्टिका का रिमोट द्वारा अनावरण करेंगे।

Share:

दतिया: दो गुटों में खूनी संघर्ष , पांच लोगों की गोलीबारी में मौत

दतिया:   दो गुटों में खूनी संघर्ष , पांच लोगों की गोलीबारी में मौत 

तीनबत्ती न्यूज :13 सितम्बर,2023
दतिया : मध्यप्रदेश के दतिया जिले में दो गुटों में फायरिंग में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है। मामला जिले के रेड़ा गांव का है। यहां बुधवार सुबह खेत से मवेशी भगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायल ज्ञान सिंह पाल ने बताया कि मवेशियों को भगाने को लेकर दांगी समाज से विवाद हुआ है। फिर गोलीबारी होने लगी। मुझे पैर में गोली लगी है। कुछ देर बाद मैं बेहोश हो गया। बड़ौनी एसडीओपी विनायक शुक्ला अस्पताल पहुंचे हैं। मामले की जांच की जा रही है।

जमीनी विवाद था

दतिया जिले के गाँव मे आज सुबह जमकर खूनी संघर्ष हुआ । जिसमें जमकर फायरिंग हुई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई । दोनो गुट जमीन संबंधी विवाद में पंचायत करने के लिए इकट्ठे हुए थे कि विवाद हो गया। मृतकों में तीन एक पक्ष के है जबकि एक दूसरे पक्ष का। यह सनसनीखेज हत्याकांड प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के गृह जिले में हुआ है । घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है।


जमींन संबधी विवाद सुलझाने जुटे थे दोनो पक्ष 

घटना दतिया जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर सिविल लाइन थाना इलाके के रेडा गाँव मे घटित हुई । यह गाँव दतिया से इंदरगढ़ जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित है । गाँव मे ज्यादातर दांगी और पाल समाज के लोग बहुतायत में इस गांव में रहते है । इन दोनों पक्ष के लोगों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद को सुलझाने के लिए आज गाँव में दोनो पक्षो की पंचायत बुलाई गई थी जिसमे दोनो पक्षो के बीच विवाद हो गया।


 पंचों के समझाने के बावजूद विवाद बढ़ता गया और हिंसक हो गया । ताबड़तोड़ डंडे,लाठियां और गोलियां चलने लगी । भगदड़ मच गई। बताया गया कि इस मे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिनमे तीन दांगी समाज के है और एक अन्य समाज का। घटना में अनेक लोग घायल भी हुए हैं । 

तनाव और दहशत का माहौल

इस खूनी घटना के बाद पूरे जिले में तनाव और दशहत का माहौल है और आशंका है कि कहीं यह जातिगत संघर्ष का रूप न ले ले । घटना के बाद आसपास के जिलों का भी फोर्स मौके पर भेजा गया है । मामला गृहमन्त्री के जिले का होने के कारण अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नही है।


इन लोगों की हुई मौत

देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई। इस गोलीकांड में प्रकाश दांगी पुत्र भैयालाल, उसका पुत्र सुरेंद्र दांगी एवं भाई रामनरेश दांगी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे पक्ष पाल समाज के दो लोगों में राजेंद्र पाल और राघवेंद्र पाल की मौत हुई है।
Share:

MP : महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार : आगनवाड़ी सहायिका की नियुक्ति के एवज में मांगे थे डेढ़ लाख

MP : महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार : आगनवाड़ी सहायिका की नियुक्ति के एवज में मांगे थे डेढ़ लाख

तीनबत्ती न्यूज : 12 सितम्बर,2023
जबलपुर: लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने  सिहोरा के महिला एवम बाल विकास अधिकारी इंद्र कुमार साहू को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे  हाथो गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने आगनवाड़ी सहायिका की  चयन और नियुक्ति कराने के एवज में डेढ़ लाख रुपए मांगे थे। पहली किश्त लेते हुए आज लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा। 


महिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी में सहायिका के पद पर नियुक्तियां की जानी है। इसके हित सभी योग्यताएं होने के बावजूद शिकायतकर्ता महिला को नियुक्ति नहीं दी जा रही थी। लोकायुक्त एसपी जबलपुर को शिकायत करते हुए महिला उम्मीदवार ने बताया कि उससे डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई है। 

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आवेदिका अरनबाई कोल पति स्वर्गीय मुकेश कोल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम गुरजी तहसील मझौली (जिला जबलपुर) ने लिखित शिकायत दी थी कि उसने ग्राम गुरजी के आंगनबाड़ी सहायिका के पद के लिए सीडीपीओ कार्यालय मझौली में आवेदन दिया था। उक्त आवेदन की स्वीकृति और चयन के एवज में प्रभारी सीडीपीओ अधिकारी इंद्र कुमार साहू द्वारा डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी।


शिकायत सत्यापन उपरांत आज 12 सितंबर को आरोपी इंद्र कुमार साहू परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सिहोरा जिला जबलपुर को कार्यालय एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना सिहोरा जिला जबलपुर में ₹20000 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।


 आरोपी अधिकारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी की गई और फिर जमानत पर रिहा कर दिया गया।
 इस कार्यवाई में  उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवड़े, निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक रेखा प्रजापति एवं 5 सदस्यीय दल लोकायुक्त जबलपुर शामिल रहा। 
 
Share:

MP : लोकायुक्त पुलिस ने वोटर आईडी बनाने के एवज रिश्वत लेते बीएलओ को किया गिरफ्तार

MP  : लोकायुक्त पुलिस ने वोटर आईडी बनाने के एवज रिश्वत लेते बीएलओ को किया गिरफ्तार


तीनबत्ती न्यूज : 12 सितम्बर,2023
जबलपुर.:  लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने अधारताल स्थित शासकीय   प्राथमिक शाला में वोटर आईडी बनाने के एवज में 2500 रुपए की रिश्वत ले रहे बीएलओ विशालीराम कोल को रंगे हाथो गिरफ्तार किया। बीएलओ के पकडऩे जाने की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी.


लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि अधारताल स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में वोटर आईडी (मतदाता परिचय पत्र) बनाने के लिए अहफाज पिता वकील खान उम्र 33 वर्ष निवासी लालबहादुर शास्त्री वार्ड ने आवेदन दिया. जिसपर बीएलओ विशाली राम कोल ने 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. अहफाज ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त आफिस पहुंचकर की,।


इसके बाद आज अहफाज ने स्कूल पहुंचकर बीएलओ विशालीराम कोल को 2500 रुपए की रिश्वत दी. तभी लोकायुक्त टीम में शामिल डीएसपी सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास, मंजू किरण सहित 4 अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. 


Share:

MP: डेढ़ लाख की रिश्वत लेते एकलव्य आवासीय स्कूल का शिक्षक गिरफ्तार : लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई

MP: डेढ़ लाख की रिश्वत लेते एकलव्य आवासीय स्कूल का शिक्षक गिरफ्तार : लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई 

तीनबत्ती न्यूज: 12 सितम्बर,2023
बैतूल। लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने बैतूल जिले के शाहपुर में स्थित एकलव्य माडल आवासीय स्कूल में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक इंद्रमोहन तिवारी और उनके साथी गार्ड को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। पहले भी इंद्रमोहन तिवारी छात्रावास में बाहरी लोगों को बुलाकर डांस कराने जैसे कारनामों के कारण निलंबित किया गया था। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी आलोक कुमार सिंह के द्वारा लोकायुक्त को 8 सितम्बर को शिकायती आवेदन दिया था।जिसमें कहा गया था कि उसके द्वारा मां वैष्णो ट्रेडिंग एजेंसी के माध्यम से शासकीय विभागों में उपकरण एवं सामग्री की सप्लाई की जाती है एवं एकलव्य मॉडल रेसीडेंशियल स्कूल शाहपुर जिला बैतूल में मेस का संचालन कार्य किया जा रहा है । 


महाकाल ट्रेडिंग एजेंसी एवं मित्रों की फर्म के माध्यम से सामग्री एवं उपकरण सप्लाई की थी उक्त फर्मो को हुए भुगतान के एवज में इंद्र मोहन तिवारी प्राथमिक शिक्षक एकलव्य मॉडल रेसीडेंशियल स्कूल शाहपुर जिला बैतूल द्वारा 10 प्रतिशत के मान से 400000 रुपए एवं मेस संचालन के लिए डेढ़ लाख रुपए की मांग की गई।

आवेदक की शिकायत का सत्यापन कराया गया। आज मंगलवार को आरोपी इंद्र मोहन तिवारी अपने साथी गुल्लू सिंह गार्ड को एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल के माध्यम से रिश्वत डेढ़ लाख रुपए पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक संजय शुक्ला, निरीक्षक रजनी तिवारी, निरीक्षक उमा कुशवाहा आरक्षक अवध,आरक्षक राजेंद्र पवन एवं आरक्षक संदीप सिंह द्वारा कार्रवाई की जा रही है।


पहले हो चुके सस्पेंड

उल्लेखनीय है कि 19 अगस्त 2022 को कृष्ण जन्माष्टमी पर कन्या परिसर में जन्मोत्सव और सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था।इसमें छात्रावास की छात्राओं से डांस कराए गए और बाहरी लोग भी शामिल हुए थे। 


शिकायत के बाद इस मामले में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने एकलव्य आवासीय विद्यालय शाहपुर के बालक छात्रावास में सामूहिक भोज के साथ नाच-गाने का कार्यक्रम आयोजन करने के आरोप में छात्रावास के अधीक्षक/प्राथमिक शिक्षक इंद्रमोहन तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए थे।


Share:

Archive