बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मंडला में फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार : लोगों की कराई फर्जी नियुक्ति

मंडला में फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार : लोगों की कराई फर्जी नियुक्ति


तीनबत्ती न्यूज : 26 मार्च,2024
Mandla Fake CBI Officer Arrest
मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला जिले की बम्हनी पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को सरकारी नौकरी का झांसा देता था. झांसे में लेने के बाद वह लोगों से रुपयों की ठगी करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से शपथ पत्र, उसका नियुक्ति पत्र, उसका क्राइम कंट्रोल, भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद का आईडी कार्ड, उसका नेशनल क्राईम ब्युरो ऑफ इंवेशटिगेशन कार्ड, आरोपी का राष्ट्रीय अपराध अनुसंधान खुफिया ब्युरो कार्ड, सील, आर्मी की वर्दी वाला पासपोर्ट साइज फोटो, 25 हजार रुपये कैश, रेडमी कंपनी का मोबाइल बरामद किया है. 

आदिवासी इलाकों में झाड़ता था रौब 

बम्हनी थाना प्रभारी वर्षा पटेल ने बताया कि आरोपी का नाम वीरेंद्र कुशराम है.वह बम्हनी इलाके के ग्राम चमरवाही का रहने वाला है. पटेल ने बताया कि आरोपी आदिवासी इलाकों में जाकर रौब झाड़ता था. वह खुद को सीबीआई का अधिकारी बताकार भोले- भाले लोगों को अपने चंगुल में फंसाता था. उसने अपने फर्जी सीबीआई से जुड़े दस्तावेज भी तैयार कर रखे थे. वह अपने फर्जी आईडी कार्ड को दिखाकर लोगों को ठगता था. 


आरोपी का राज उस वक्त खुला, जब जागेंद्र सैयाम और उसकी पत्नी बम्हनी थाने पहुंचे. उन्हें सीबीआई से नियुक्ति पत्र मिला था. वह इसी पत्र को प्रमाणित करने थाने आए थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी नौकरी सीबीआई में लग गई है. पुलिस ने उनके दस्तावेज जांचे तो सब फर्जी निकले.

इस तरह खुल गया ठगी का राज
इसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो ठगी का सारा राज खुल गया. पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि आरोपी वीरेंद्र कुशराम ने इस नौकरी के लिए उनसे एक लाख 68 हजार रुपये लिए हैं. उनकी आपबीती सुनने के बाद बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

MP Road Accident: दमोह में दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराई बोलेरो; तीन की मौत, दो घायल

MP Road Accident: दमोह में दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराई बोलेरो; तीन की मौत, दो घायल


Damoh Accident News : 
तीनबत्ती न्यूज : 26 मार्च ,2024
दमोह : मध्य प्रदेश के दमोह के पटेरा इलाके के पास एक कार के पेड़ से टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में घायल दो लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक पटेरा के पास एक कार अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा गई। इस कार में सवार पांच यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई।
________
________

मध्य प्रदेश के दमोह में होली की खुशियों के रंग में भंग पड़ गया. यहां पटेरा इलाके के पास एक कार के पेड़ से टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि घायल हुए दो लोगों का इलाज चल रहा है. इन दो घायलों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है.


पटेरा के पुलिस अधिकारी अमित गौतम ने बताया कि कल शाम पटेरा से दमोह रोड पर एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इसमें हरपालपुरा और बेला के रहने वाले पांच लोग सवार थे. पांचों गंभीर रूप से घायल थे, जिनमें से एक शख्स की पटेरा सीएचसी में ही मौत हो गई थी.
_______
_______
जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम को जिले के पटेरा थाना अंतर्गत ग्राम देवडोगरा के समीप एक बोलेरो गाड़ी में पांच लोग सवार होकर पटेरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वाहन के अनियंत्रित होने के चलते बोलेरो एक पेड़ से टकरा गई। जिससे घटनास्थल पर ही बोलेरो में सवार रघुवीर पुत्र चित्तर सिह की मृत्यु हो गई। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।


घायलों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दीपू उर्फ दिलीप सिह को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य तीन घायलों रमाकांत पुत्र दामोदर तिवारी, थम्मन सिह सहित एक अन्य को जबलपुर रेफर किया गया। हालांकि, जबलपुर जाते समय रमाकांत की भी मृत्यु हो गई। वहीं, अन्य दो घायलों का मेडिकल कॉलेज जबलपुर में इलाज चल रहा है।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________







Share:

VIDEO: रंग गुलाल की मस्ती : चल छइयां छइयां ...गाने पर जमकर थिरके सागर विधायक शैलेन्द्र जैन

VIDEO:  रंग गुलाल की मस्ती :  चल छइयां छइयां  ...गाने पर जमकर थिरके सागर विधायक शैलेन्द्र जैन 



तीनबत्ती न्यूज : 25 मार्च,2024
सागर। पूरे देश रंग गुलाल का त्योहार  उत्साह और खुशियों के साथ मनाया जा रहा है। सागर जिले में पूरे जोश के साथ लोग रंग गुलाल उड़ाते नजर आए। एक दूसरे से  गले मिलकर शुभकामनाए दी और बधाईयां दी।सागर के बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन ने अपने आवास पर होली मिलन समारोह आयोजित किया। इसमें शहर के प्रमुख नागरिक , जनप्रतिनिधि आदि शामिल हुए। इस दौरान लोग जमकर नाचे।
_____________
देखे Video: विधायक शैलेंद्र जैन रंग गुलाल की मस्ती में डांस करते हुए


_____________

________
विधायक दिखे मस्ती के रंग में
विधायक निवास पर आयोजित मिलन समारोह में मस्ती के रंग में जब डीजे पर फिल्मी गानों की धुने बिखरी तो लोग जमकर नाचे। चौथी दफा के विधायक शैलेंद्र जैन भी जमकर थिरके। " रंग बरसे भीगे चुनरवाली, चल छैया छैया चल छैया छैया...  आदि फिल्मी गानों पर विधायक शैलेंद्र जैन  अपने समर्थकों के साथ जमकर थिरके।


 इस दौरान चारों पर गुलाल के गुब्बार उड़ते रहे। विधायक ने  फिल्मी गानों पर उसी अंदाज में डांस किया। जिस तरह हीरो डांस करते है। उनके साथ बीजेपी नेता  जगन्नाथ गुरेवा, मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी सहित अनेक लोग भी नाचते नजर आए।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

छतरपुर में प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या : दिन दहाड़े होली मिलन के बहाने बुलाया और मारी गोली

छतरपुर में प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या : दिन दहाड़े होली मिलन के बहाने बुलाया और मारी गोली


Chhatarpur News

तीनबत्ती न्यूज : 25 मार्च ,2024
छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला में रंगों का त्योहार होली का रंग फीका पड़ गया. महोबा रोड पर दिनदहाड़े एक प्रापर्टी  डीलर की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि होली मिलन के बहाने उसे बुलाया था और गोली मारी । इस घटना के बाद इलाके सनसनी फेल गई। जमीनी विवाद को लेकर  हमलावरों ने प्रापर्टी कारोबारी हरिओम शुक्ला को गोली मारी. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है
.

दिन दहाड़े हुई हत्या
छतरपुर जिले के कोतवाली थाने के आरटी ऑफिस के बाद होली के दिन फायरिंग हो गई.इसमें हरिओम शुक्ला को गोली मार दी. आनन-फानन में तुरंत घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.  बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक हरिओम शुक्ला का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. खाली प्लांट पर कब्जा को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. इस मामले में मृतक के परिजनों ने दो लोगों पर आरोप भी लगाया है. 


सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया
शुरुआती जानकारी के मुताबिक हरिओम शुक्ला नाम का युवक महोबा रोड पर होली मिलन समारोह में गया हुआ था इसी दौरान वहां पर मौजूद अज्ञात आरोपियों ने सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। दिनदहाड़े बीच रोड पर हुई हत्या की इस वारदात से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। पुलिस को घटनास्थल के पास ही लगा एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें रोड पर दर्जनों लड़के नजर आ रहे हैं जो कि पहले तो रोड के साइड में खड़े रहते हैं और फिर अचानक यहां वहां भागने लगते हैं। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन ये बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में हरिओम की हत्या की गई है।


मौके 4 बाइक और एक जिप्सी कार जब्त
वारदात की सूचना मिलते ही एसपी अगम जैन, एएसपी विक्रम सिंह और सीएसपी अमित मिश्रा समेत सिटी कोतवाली, ओरछा थाना, सिविल लाइन, यातायात पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से 4 बाइक और एक जिप्सी कार जब्त की है। एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि गन शॉट से हरिओम शुक्ला की मौत हुई है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। सिटी कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
________
_________

गले लगाया और पीछे से मार दी गोली
शुरुआती जानकारी के अनुसार जिस जमीन का विवाद हत्या का कारण बताया जा रहा है। आरोपी अभिषेक परिहार, आकाश यादव और रासू वहीं मौजूद थे। उन्होंने हरिओम को फोन लगाया। कहा कि अब अपना समझौता हो गया है। आओ मिलकर साथ में होली मनाते हैं। हरिओम वहां पहुंचा तो आरोपियों ने उसे गले लगाया। इस दौरान आरोपी ने हरिओम को गोली मार दी। पहली गोली गर्दन के पीछे सिर में लगी और दूसरी गोली कनपटी पर।
मृतक हरिओम शुक्ला के भाई दीपक शुक्ला ने आरोप लगाया कि आकाश यादव ने गोली चलाई। जिससे हरिओम की मौत हुई। दीपक के अनुसार आरोपियों ने पहले भी उनके घर पर गोली चलवाई थी। जिसकी पुलिस से शिकायत की गई थी, लेकिन आरोपी भाजपा नेता होने के कारण पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

MP : महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान लगी आग, पुजारी सहित 14 झुलसे: गृहमंत्री अमित शाह ने की CM से बात

MP : महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान लगी आग, पुजारी सहित 14 झुलसे: गृहमंत्री अमित शाह ने की CM से बात



तीनबत्ती न्यूज : 25 मार्च,2024
उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान आज आग लग गई, जिसे बुझा लिया गया. इस हादसे में पुजारी समेत 14 लोग घायल हुए हैं.
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह 5.49 बजे भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई। इसमें पुजारी समेत 14 लोग झुलस गए। घायलों में 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें इंदौर रेफर किया गया है। बाकी उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती हैं। उज्जैन  कलेक्टर  नीरज कुमार सिंह ने मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए।सीएम मोहन यादव ने इंदौर में घायलों को देखने के बाद उज्जैन के लिए रवाना हुए।


होली मना रहे थे श्रद्धालु
हादसे के समय मंदिर में हजारों श्रद्धालु महाकाल के साथ होली मना रहे थे। घायल सेवक ने बताया कि आरती कर रहे पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाला। गुलाल दीपक पर गिरा। अनुमान है कि गुलाल में कोई केमिकल ऐसा था, जिससे आग भड़क गई। गर्भगृह में लगी चांदी की परत को रंग-गुलाल से बचाने के लिए फ्लैक्स लगाए गए थे। इसमें भी आग लग गई। कुछ लोगों ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू पर पाया। 6 साल पहले भी महाकाल मंदिर में होली पर इसी तरह की घटना हो चुकी है। तब एक पुजारी झुलस गए थे।
सूची:
कलेक्टर  ने मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए

महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में सोमवार भस्म आरती के दौरान हुई आगजनी की घटना के उज्जैन कलेक्टर  नीरज कुमार सिंह ने मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  मृणाल मीना और अपर कलेक्टर उज्जैन अनुकूल जैन द्वारा संपूर्ण घटना की जांच की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने 3 दिन में जांच समिति को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।



 आगजनी में घायल हुए पुजारियों व अन्य को त्वरित रूप से जिला अस्पताल  उज्जैन में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी हैं। कलेक्टर उज्जैन नीरज कुमार सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और अस्पताल प्रबंधन को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति सामान्य हैं। घायलों को बेहतर उपचार मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है। संपूर्ण घटनाक्रम के जांच के लिए मजिस्ट्रियल जांच के भी निर्देश दिए गए है। स्थिति सामान्य हैं, श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूर्व की तरह दर्शन भी सुचारू रूप से जारी हैं।

केंदीय गृह मंत्री अमित शाह ने ली घटना की जानकारी
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने CM यादव से बात की घटना को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बात की। उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा, 'मुख्यमंत्री डॉ. यादव से घटना की जानकारी ली है। मैं बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

PM मोदी ने CM से कहा- ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके इंतजाम करें

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज CM
हाउस में होने वाला होली मिल समारोह
स्थगित कर दिया। वे घायलों से मुलाकात
के लिए भोपाल से इंदौर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने उज्जैन आकर घायलों का हाल जाना। उज्जैन में घायलों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने सभी घायलों को 1-1 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ने भी घटना की जानकारी ली है। प्रधानमंत्री ने मामले की जांच और आगे ऐसी घटना न हो, इसके इंतजाम करने को कहा है।

सीएम ने इंदौर में देखा घायलों को

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव  हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल से इंदौर के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव  के साथ कैलाश विजयवर्गीय ने  दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की इंदौर के अरबिंदो अस्पताल पहुंचकर कुशलक्षेम जानी एवं डॉक्टरों को समुचित उपचार के निर्देश दिए है।
सीएम इंदौर के बाद उज्जन निकल गए। 



 मंत्री कैलाश विजय वर्गीय पहुंचे हॉस्पिटल

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी पहुँचे अरबिन्दो अस्पताल  आज प्रातः उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान हुई दुर्घटना में घायल पुजारीयो से मिलने ।






Share:

विज्ञान चंद्रग्रहण का समझे अपार और मनाईये खुशियों भरा होली का त्‍यौहार : सारिका घारू

विज्ञान चंद्रग्रहण का समझे अपार और मनाईये खुशियों भरा होली का त्‍यौहार– सारिका घारू

तीनबत्ती न्यूज : 24 मार्च,2024

सोमवार को सुबह एवं दोपहर में जब आप भारत में होली के रंगों मे सराबोर होंगे तब यूरोप का अधिकांश भाग, उत्‍तर पूर्व एशिया  , अधिकांश आस्‍ट्रेलिया , अधिकांश अफ्रीका , उत्‍तरी और दक्षिण अमेरिका के भूभाग पर उपछाया चंद्रग्रहण की खगोलीय घटना हो रही होगी । भारत में इस ग्रहण के समय चंद्रमा क्षितिज के नीचे होगा इस कारण यहां यह दिखाई नहीं देगा । 
नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि यह उपछाया ग्रहण भारतीय समय के अनुसार सोमवार प्रात: 10 बजकर 23 मिनिट के बाद आरंभ होकर दोपहर लगभग 3 बजकर 3 मिनिट पर समाप्‍त होगा । लगभग 4 घंटे 39 मिनिट तक चलने वाले इस पूरे ग्रहण को एक गणना के अनुसार लगभग विश्‍व की लगभग 11 प्रतिशत आबादी देख पायेगी ।

दो चंद्रग्रहण पड़ेंगे एक महीने में

सारिका ने बताया कि कोई ग्रहण अकेला नहीं आता है । इस चंद्रग्रहण के दो सप्‍ताह के अंतर पर आगामी 8 अप्रैल को पूर्ण सूर्यग्रहण होगा  लेकिन इसे भी भारत मे नहीं देखा सकेगा । भारत में अगला चंद्रग्रहण 18 सितम्‍बर को सुबह सबेरे केवल कुछ मिनिट के लिये केवल पश्चिमी नगरों में होगा लेकिन वह भी उपछायाग्रहण होने के कारण महसूस नहीं किया जा सकेगा ।
चंद्रमा और सूर्य के बीच तथा एक सीध में पृथ्‍वी के आ जाने से पृथ्‍वी की उपछाया वाले भाग से जब चंद्रमा निकलता है तो उसकी चमक में कुछ अंतर आ जाता है , इसे उपछाया चंद्रग्रहण कहते हैं । चमक में बहुत कम अंतर होने के कारण देखने पर इसे पहचानना मुश्किल होता है ।
सारिका ने बताया कि एक वर्ष मे आमतौर पर दो चंद्रग्रहण होते हैं और ये पूर्णिमा को घटित होते है और अनेक भारतीय पर्व पूर्णिमा को ही मनाये जाते है इसलिये इसे एक नियमित खगोलीय घटना के रूप में कीजिये स्‍वीकार और मनाईये खुशियो के साथ होली का त्‍यौहार।
Share:

साहित्य सरस्वती सागर का पांचवी साप्ताहिक काव्य गोष्ठी

साहित्य सरस्वती सागर का पांचवी साप्ताहिक काव्य गोष्ठी




तीनबत्ती न्यूज :2 4 मार्च,2024
सागर : साहित्य सरस्वती सागर का पाँचवा साप्ताहिक क्रम काव्य गोष्ठी आयोजन सरस्वती पुस्तकालय वाचनालय तीनबत्ती से आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता श्री अरूण दुबे तुलसी साहित्य अकादमी ने की। प्रथम सत्र संविधान और उसकी रूप रेखा पर संभाषण  देव वाणी के श्री क्रांति जबलपुरी ने किया,मौलिक अधिकारऔर नागरिक कर्तव्य पर बात की,संविधान गढने वाले सदस्य की जानकारी दी। हमारे कर्तव्य, अधिकार वा निर्माण पर बात कही। द्वितीय सत्र में राजू चौबे ने सरस्वती वंदना का पाठ किया एवं फाल्गुन पर कविता सुनायी लो होली आ गयी साथ ही  गजल सुनायी। सब इंस्पेक्टर श्री के के मौर्य ने तरन्नुम में ताजी रची गजल प्रस्तुत की। प्राचार्य डाॅ. दिनेश कुमार साहू ने मुक्त छंद कविता सुनायी। क्रांति जबलपुरी ने सरस कविता पाठ किया।डाॅ.नलिन निर्मल ने होली पर गीत सुनाया - दिलों में रंग बिखरा लो कि होली आज आयी है।पुष्पेन्द्र दुबे कुमार सागर ने गीत सुनाया-जिंदगी है नदी पार करना कठिन  जितना जीना कठिन  उतना मरना कठिन। 



गीतकार  मणिदेव ठाकुर ने फाल्गुन पर ससुराल जाने वा क्या- क्या दुर्गत भयी गीत सुनाया। कोस रय जे स्यात की घंडी।  मुकेश तिवारी ने सरस्वती गीत सुनाया। दया करो हे दयालु मैया,हे शारदे माँ। गोष्ठी संचालक राधाकृष्ण व्यास ने कविता सुनायी- सच कहता हूँ कसम आपकी,मुझको कुछ नहीं आता है लिख देता हूँ वह लोंगो को भाता है। के एल तिवारी अलबेला ने वर्तमान व्यवस्था पर कविता सुनायी - कोई दलबदलू उधर से इधर आ गया,लगा चुनावों में असर आ गया। वृंदावन राय सरल ने श्रँगार गजल वा कविता सुनायी - ओंठो पर टेशु खिले,महुआ महके नैन,देह लगे कामायनी,यह बसंत की देन। वरिष्ठ साहित्यकार पूरन सिंह राजपूत ने हास्य-व्यंग्य वा होली पर दोहे,चौकडिये और कविता सुनायी - आमंत्रित है सब मदमाने। खेलत कुंज महल में होरी। अध्यक्ष श्री अरूण दुबे जी ने गजल प्रस्तुत की - मैं तेरे हुक्म के कुर्बान मेरी शम्मे हया। आभार व्यक्त श्री पूरन सिंह राजपूत ने व्यक्त किया।
Share:

नाटक " कंजूस " का मंचन 27 मार्च को▪️रंग थिएटर फोरम व रंग विरासत की प्रस्तुति

नाटक " कंजूस " का मंचन 27 मार्च को
▪️रंग थिएटर फोरम व रंग विरासत की प्रस्तुति 



तीनबत्ती न्यूज : 24 मार्च, 2024
सागर: रंग थिएटर फोरम व रंग विरासत के संयुक्त तत्वाधान मे मोलियार के नाटक ' दा माइजर' का हिंदी रुपांतरण  'कंजूस' का मंचन 27 मार्च विश्व रंगमंच दिवस पर रविंद्र भवन में शाम 7:00 बजे होगा। कंजूस नाटक  का निर्देशन सुश्री वंदना वशिष्ठ ने किया है। जिसकी तैयारियां रंग थियेटर में ज़ोरों पर है। 




इस नाटक में अभिनय करने वाले कलाकारों के नाम अंजलि जैन, प्रिया गोस्वामी, सिया चौबे, मनीष बोहरे, भास्कर ठाकुर, विशेष तिवारी, विश्वजीत दहेरिया, अश्विनी साहू, प्रश्न प्रसन्न विश्वकर्मा, कृष्णा देवलिया, शुभम त्रिपाठी आदि है ।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

सागर का विकास मेरी प्राथमिकता: नतीजों से फर्क नहीं पड़ता: गुड्डू राजा बुंदेला▪️ कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा का जोरदार स्वागत

सागर का विकास मेरी प्राथमिकता: नतीजों से फर्क नहीं पड़ता: गुड्डू राजा बुंदेला
▪️ कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा का  जोरदार स्वागत 




तीनबत्ती न्यूज : 24 मार्च,2024
सागर। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री चंद भूषण सिंह, गुडडू राजा बुन्देला का लोकसभा क्षेत्र सागर से टिकिट मिलने के बाद पहली बार क्षेत्र में आगमन हुआ। इस दौरान लोकसभा क्षेत्र के राहतगढ़ से लेकर सागर तक कई स्थानों पर उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कांग्रेसियों ने पूरे जोश के साथ ढोल धमाकों और बाजे गाजे के साथ स्वागत किया। 
___________
देखे : सागर का विकास मेरी प्राथमिकता: नतीजों से फर्क नहीं पड़ता: गुड्डू राजा बुंदेला

_______
जगह जगह हुआ स्वागत 

सागर जिल की सीमा पर राहतगढ़ मे नीरज शर्मा ने  अपने समर्थकों के साथ जोरदार स्वागत किया । शहर के मोतीनगर चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुड्डू राजा का फूल माला पहनाकर स्वागत और सम्मान  किया। जिसके बाद  वह कार्यकर्ताओं के साथ मोतीनगर से बड़े बजार होते हुए तीनबत्ती पहुंचे।


जहां उन्होंने  तीनबत्ती स्थित भगवान हनुमान जी के मंदिर पर पूजन अर्चन कर डाक्टर गौर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत तीनबत्ती से भगवानगंज पहुंचे जहां उन्होंने अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया।
_____

सागर का विकास प्राथमिकता : गुड्डू राजा

कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कोई भी परिणाम हो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मेरी पहली प्राथमिकता सागर का विकास है मैं उसी को लेकर चलूगा और काम करता रहूंगा।  पिछले कई वर्षों से बीजेपी प्रत्याशी इस सीट से जीतते आ रहे है। जिन्होंने जिले की जनता को विकास के नाम पर केवल छलने का काम किया है। बीजेपी शासन कांग्रेस की योजनाओं को अपना नाम देकर चला रहीं हैं। उन योजनाओं को और आगे ले जाने का काम अपनी सरकार बनते ही चालू कर दिया जाएगा। 


_______
________
जिला में मिलेंगा दिल्ली एम्स जैसा इलाज 
सागर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा ने कहां कि विकास के साथ साथ जिले की जनता अपनी सरकार बनने के बाद जल्द ही ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी कि उसे बड़ी से बड़ी बीमारी के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उसे दिल्ली एम्स जैसी व्यवस्था जिले में ही मिलने लगेंगी और उसका इलाज भी कम से कम खर्च में यहीं होने लगेंगा। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि राहुल गांधी ने जीत का मंत्र यही दिया है कि जनता के हितों की लड़ाई के लिए मैदान में उतरे। 



इन्होंने किया स्वागत
 स्वागत करने वालों में कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष डॉ. आनंद अहिरवार, शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, बुदेल सिंह बुदेला , प्रभारी अवनीश भार्गव,  बीना विधायक निर्मला सप्रे, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, सुरेन्द्र सुहाने, चंकेश सिघई, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, अमित दुबे रामजी, मुकुल पुरोहित, कैलाश सिंघई, रेखा चौधरी, पंप्पू गुप्ता, राम कुमार पचौरी, गुरजीत सिंह अहलूवालिया,नीरज मुखरया, सिंटू कटारे, विजय साहू, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे, दुष्यंत बुदेला,  राकेश राय, जितेंद्र चावला,संदीप सबलोक, आशीष ज्योतिषी, रिचा सिंह, रजीया खान, महजबी अली,  जितेंद्र चौधरी, सागर साहू, जितेंद्र चावला, समीर खान, शैलू तोमर, अवधेश तोमर, वसीम खान, नितिन पचौरी,लल्ला यादव,  हीरा लाल चौधरी, आनद हेला, इद्रभूषण तिवारी शामिल रहें।   


            ___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

     
Share:

SAGAR : देशी कट्टटा 315 बोर एवं जिन्दा कारतूस व चाकू के साथ दो गिरफ्तार

SAGAR :  देशी कट्टटा 315 बोर एवं जिन्दा कारतूस व चाकू के साथ दो गिरफ्तार


ती
नबत्ती न्यूज : 24 मार्च ,2024
सागर : सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने बम्होरी रेंगुआ रेलवे फाटक के पास से एक बदमाश को  देशी कट्टा और कारतूस लिए गिरफ्तार किया।  वही दूसरे बदमाश को चाकू के साथ पकड़ा। गिरफ्तार दोनो आरोपी दमोह जिले के है। 
पुलिस के मुताबिक। मोतीनगर पुलिस ने  बम्होरी रेगुंवा रेलवे फाटक के पास कमर में कटटा खोंसे घूम रहे अरविन्द्र पाण्डेय पिता रमाशंकर पाण्डेय उम्र 49 साल नि० सागर नाका पुलिस चौकी के पास थाना दमोह देहात जिला दमोह को पकड़ा।   पुलिस ने  अरविन्द्र पाण्डेय से एक 315 बोर का देशी कट्टा एख जिन्दा कारतूस जप्त किया और धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 
______
_____
पुलिस ने बीती रात में भूतेश्वर रेलवे अंडर ब्रिज के पास संतरविदास वार्ड सागर में  मयंक पिता स्व. सुरेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 26 साल नि० सागर नाका पुलिस चौकी के पास थाना दमोह देहात जिला दमोह को चाकू लिए गिरफ्तार किया।
सराहनीय कार्य करने वाले  निरीक्षक जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर  उनि ललित वेदी प्रआर जानकी रमण मिश्रा , प्रआर प्रदीप दुबे,. प्रआर  पुष्पेन्द्र त्रिवेदी , आर  सत्येंद्र सिंह  है।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

Archive