www.richhariyagroup.com

महाप्रसादी (भंडारा) में श्री गुलाब बाबा के जयकारों से गूंजायमान रहा श्री गुलाब बाबा मंदिर

महाप्रसादी (भंडारा) में श्री गुलाब बाबा के जयकारों से गूंजायमान रहा 
श्री गुलाब बाबा मंदिर





सागर ।  श्री गुलाब बाबा मंदिर सागर के 14वें वार्षिक उत्सव के तहत् आज रविवार 5 दिसम्बर 21 को महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन किया गया, परिसर के अंदर निर्मित श्री गुलाब अन्नपूर्णा भवन में सुबह 11ः32 में आरंभ हुये महाप्रसादी (भंडारा) में समाचार लिखे जाने तक लभगभग सत्तर हजार भक्त पूर्ण सम्मान, सुरक्षा, कोरोना गाइड लाइन से शामिल हुये, पूरे समय भंडारा हाल श्री गुलाब बाबा के जयकारों से गूंजायमान होता रहा । ज्ञात हो कि महाप्रसादी के तहत कल 4 दिसम्बर को मंदिर में लगभग 30-35 हजार भक्तों ने महाप्रसादी (भंडारा) ग्रहण किया था ।





मंदिर के सचिव श्याम सोनी ने बताया कि 14वें वार्षिक उत्सव का आयोजन नरसिंहगढ़(दमोह) में 28 नवम्बर 21 को भंडारे के साथ शुभारंभ हुआ था, 29 नवम्बर को दमोह भ्रमण करती हुयी हर वर्ष की तरह श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी रथयात्रा बांसातारखेड़ा (दमोह) मदिर में विश्राम करती हुई 30 नवम्बर को सागर आई थी, तब से ही लगातार बुंदेली उत्सव के तहत रोज ही मंदिर प्रांगण में बने श्री गुलाब सत्संग भवन में बुंदेली सांस्कृतिक आयोजन हो रहे थे, एवं संपूर्ण परिसर को बुंदेली परम्परा से सजाया गया था, सतसंग हाल के सामने श्रीगुलाब बाबा कुटिया बनी हुई थी जहां पर सैकड़ों भक्तों ने सेल्फी लेकर फोटोग्राफी की, जहां का वातावरण पूर्ण ग्रामीण परिवेश में था । 4 दिसम्बर को हर वर्ष की तरह सागर शहर में चरण पादुका पालिकी रथयात्रा निकली थी ।






मंदिर के अध्यक्ष भरत आनंद वाखले ने बताया कि हर वर्ष की भांति इतने विशाल भंडारे के निर्माण-व्यवस्था हेतु महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 100 भंडारा निर्माण करने वाले रसोइये, करीब 100 भक्त स्वयं सेवक परोसने वाले व्यवस्था संभाले थे । श्री गुलाब बाबा की मंशानुसार सभी को रूचिकर सब्जी, दाल, रोटी, मीठा की प्रसादी सम्मानपूर्वक ग्रहण कराई गई । आने वाले भक्तों को प्रसादी के साथ चाय का इंतजाम किया गया जो सुबह से अनवरत् रात्रि तक चालू रखा गया । 
मंदिर के व्यवस्थापन सदस्य गोलू (प्रमेन्द्र) रिछारिया ने बताया कि उत्सव के समापन दिवस पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल भजन संध्या में वृंन्दावन के डाॅ. रामसरकार ठाकुर ने गायकों के साथ झांकियों पर नृत्य प्रस्तुतियांे से इस आयोजन में सभी को थिरकाया । रात्रि 11ः32 तक चले इस आयोजन के पश्चात श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी को भक्त अपने कंधे पर श्री गुलाब शक्तिपीठ से श्री गुलाब बाबा मंदिर के गर्भगृह में लेकर आये जहाॅ मंदिर ट्रस्ट की ज्योति अलमेड़ा (ताईजी), जयंत एवं किरण परासरे (मामाजी) ने आरती कर भक्तों की ओर से आराधना की। समापन अवसर पर सभी भक्तों ने ढोल तासे पर नृत्य कर आतिशबाजी का आनंद लिया । संपूर्ण आयोजन में श्री गुलाब बाबा मंदिर के व्यवस्थापन हेतु विभिन्न टीमों ने कार्यकर वार्षिक उत्सव के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया, एवं जिला पुलिस, नगर निगम सागर, नगर प्रशासन सागर, समस्त पत्रकार बंधुओं एवं वार्ड वासियों का सहयोग रहा । 





संपूर्ण आयोजन के व्यवस्थापन में डाॅ. हरीशंकर साहू, डाॅ. घनश्याम वैद्य, शिवकुमार ताम्रकार, के,एल.नेमा, डालचंद पटेल (लम्बरदार), डाॅ. अजय विश्वकर्मा, डाॅ. अनिल साहू, डाॅ. शिवराम आठया, डाॅ. रजनीश विश्वकर्मा, डाॅ. तरूण बडोन्या, डाॅ. श्याम चैबे, डाॅ. जीवनलाल विश्वकर्मा, संजय जडिया, प्रवीण जग्गी, सुधीर पलया, नीतेश शर्मा, राजू गंगवानी, मनोज संगतानी, गुड्डू मोटवानी, नरेन्द्र छाबड़ा, ओमपाल आर्य, संुदरलाल करेले, संतोष करेले, सिद्धार्थ पण्डा, कैलाश साहू, अखलेश जैन, उत्तम पटैल, शेखर भाटे, दिनेश तंतवाल, मनोज बडोन्या, जसवंत सिंह ठाकुर, सतीश विश्वकर्मा, प्यारेलाल आठ्या, मनोज पटैल, लकी सराफ, गोपाल कोलते, संतोष दगडे (मुंबई) के साथ दमोह के श्री महेन्द्र सोनी, संदीप सराफ, अमित सोनी, मनीष विश्वकर्मा, श्री बी.एन.सोनी, सहित महिला मंडल से श्रीमति योगिनी वाखले, सविता सोनी, मेघना परासरे, क्षिप्रा सराफ, अमिता पलया, सुश्री शिबू सोनी, श्वेता तिवारी, अमिता दुबे आदि व्यवस्था संभाली है। आफिस व्यवस्था में सचिन मातोंडकर, अमोल म्हस्के (मुंबई), सुरेश शिंदे, प्रकाश नेमा का सहयोग रहा ।  



    
                                                   

Share:

केवल भाजपा ही विचार और मूल्यों पर आधारित दल : मंत्री भूपेन्द्र सिंह ★ सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय के मंत्र को जमीन पर उतार रही है सरकार: मंत्री गोविंद राजपूत

केवल भाजपा ही विचार और मूल्यों पर आधारित दल :  मंत्री भूपेन्द्र सिंह 
★ सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय के मंत्र को जमीन पर उतार रही है सरकार: मंत्री गोविंद राजपूत  

सागर। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर 1 दिसंबर से 6 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में आयोजित हो रहे जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग की श्रृंखला मंे भारतीय जनता पार्टी जिला सागर के प्रशिक्षण वर्ग के तीसरे दिन आज 4 सत्रों के माध्यम से वर्ग का समापन हुआ।।

वर्ग के समापन सत्र में  मंत्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसा दल है जो विचार ओैर मूल्यो को लेकर राजनीति करती है। प्रशिक्षण वर्ग पार्टी की सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है और सफलता की पहली सीढ़ी भी प्रशिक्षण ही है। आजादी के अमृत महोत्सव मनाने के दौरान हमें यह याद रखना होगा। कि आजादी के 75 वर्षों में से 60 वर्ष कांग्रेस पार्टी ने शासन किया और पूरे देश में कांग्रेस यह भ्रम फैलाती रही कि देश की आजादी जवाहरलाल नेहरू ने दिलवाई और देश का प्रकाश केवल इंद्रा गांधी की देन है। कांग्रेस ने हमेशा राम सहित हिन्दुत्व की विचारधारा को नकारा जबकि भाजपा का मानना है कि हिन्दुस्तान में राम और हिन्दुत्व के बिना राजनीति हो ही नहीं सकती। उन्होंने वर्ग में उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि राजनैतिक दल के नाते देश के संदर्भ में हमारी क्या भूमिका होनी चाहिये इसका लगातार चिंतन करते रहना चाहिये। 
 प्रदेश सरकार की उपलब्धियां एवं कल्याणकारी योजनायें विषय पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विषय प्रवर्तक के रूप में बात रखी। श्री राजपूत ने बताया कि आज के इस संचार युग में टी.वी. और अखबारों के साथ ही मौखिक प्रचार की बड़ी भूमिका है। प्रशिक्षण वर्ग से प्रशिक्षित होकर कार्यकर्ता केन्द्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचानेे का कार्य करेे। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार के सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय मंत्र को परिभाषित करते हुये बताया कि कोरोना काल की बिगड़ी हुयी अर्थ व्यवस्था के बावजूद भी शिवराज सरकार ने किस तरह खेती को लाभ का धंधा बनाया। सिंचित क्षेत्र में बढ़ोतरी बिजली की उपलब्धता चार गुना बढ़ोतरी सहित मध्यप्रदेश आज गेंहू उत्पादन में देश में प्रथम है। किसान सम्मान निधि, संबल योजना, स्व सहायता समूहो को मजबूत करना और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं की उन्होंने व्यापक व्याख्या की। जनजातिय वर्ग के गौरव दिवस की चर्चा करते हुये श्री राजपूत ने बताया कि समाज का ऐसा कोई तबका नहीं है जिसके कल्याण के लिये केन्द्र की मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार काम नहीं कर रही। 
समापन सत्र को संबोधित करते हुये विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि हमें पार्टी के नींव के पत्थर रहे कार्यकर्ताओं के जीवन वृत्त को लिपिबद्ध करना चाहिये ताकि नये कार्यकर्ता उनसे प्रेरणा ले सकें। उन्होंने भाजपा विधायक विहीन विधानसभा क्षेत्रों की चिंता करने के लिये जिले के तीनोें मंत्रियो से आह्वान किया साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना की विभीषिका में जो हमारे समर्पित कार्यकर्ता कालकलवित हो चुके है उनके परिवारों की चिंता हम सबको मिलकर करनी होगी। 
समापन सत्र का स्वागत भाषण देते हुये जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने तीन दिनों के प्रशिक्षण वर्ग का वृत्त प्रस्तुत किया उन्होंने बताया कि तीन दिन के 15 सत्रों में किस तरह भाजपा का कार्यकर्ता प्रशिक्षित हुआ उन्होंने व्यवस्थाओं में लगे सैकड़ो कार्यकर्ताओं सहित वर्ग मं सम्मिलित प्रशिक्षणार्थियों सहित वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। 
इसके पूर्व प्रथम सत्र की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री कृष्णवीर सिंह ठाकुर ने एवं विषय प्रवर्तक के रूप में इंक मीडिया के डायरेक्टर श्री आशीष द्विवेदी ने मीडिया के व्यवहार एवं उपयोग विषय पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हम राजनीतिक दल के कार्यकर्ता होने के नाते हमें मीडिया से समन्वय बनाकर अच्छे संबंध बनाने के लिये सतत संपर्क बनाये रखने की आवश्यकता है। 
    प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय सत्र में अध्क्त सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने की एवं विषय प्रवर्तक के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री अभय प्रताप सिंह यादव ने भारत का बड़ता सुरक्षा सामथ्र्य विषय पर कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रकाश डालते हुये कहा कि भारत की रक्षा प्रणाली रक्षा नीति जब-जब कमजोर हुयी है इसी रक्षा नीति की कमजोरी से अखण्ड भारत देश के चैबीस टुकड़े हुये परंतु वर्तमान में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान. नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की मजबूत रक्षा नीति ने भारत का विश्व पटल पर लोहा मनवाने का काम किया है। 

प्रशिक्षण वर्ग के तृतीय सत्र में अध्यक्षता लघुवन उपज संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री महेश कोरी ने की जबकि भाजपा का इतिहास एवं विकास विषय पर विषय प्रवर्तक पूर्व सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जारोलिया ने प्रकाश डाला जिसमें जनसंघ से लेकर भाजपा के वर्तमान कार्यकाल तक के इतिहास एवं विकास पर प्रकाश डाला।
जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग में जिले से अपेक्षित श्रेणी के 190 शिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण लिया। जिसमें 38 महिलायें एवं 12 ऐसे कार्यकर्ता जो कांग्रेस से अभी हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में आये है। 
 कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष श्याम तिवारी एवं आभार जिला महामंत्री वृन्दावन अहिरवार ने व्यक्त किया।

ये रहे मौजूद

प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिन प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटैल, हरिराम सिंह, डाॅ. वीरेन्द्र पाठक, जिला महामंत्री श्याम तिवारी, वृन्दावन अहिरवार, मितेन्द्र (मोनू) सिंह चैहान, शैलेन्द्र ठाकुर, शैलेष केशरवानी, प्रदीप राजौरिया, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह लोधी, नीतिराज पटैल, जगन्नाथ गुरैया, रामेश्वर नामदेव, नवीन भट्ट, चैन सिंह ठाकुर, अनिल ढिमोले, कमलेश बघेल, वैभवराज कुकरेले, जिला मंत्री श्रीमती सविता जिनेेश साहू, श्रीमती सुषमा यादव, श्रीमती कीर्ति मनोज जैन, श्रीमती प्रीति जैन, श्रीमती जयंती मौर्य, श्रीमती पूनम वीरेन्द्र कुशवाहा, प्रीतम सिंह राजपूत, मनीष गुरू, देवेन्द्र फुसकेले, श्री निकेश गुप्ता, देवेन्द्र कटारे, श्रीकांत जैन, आलोक केशरवानी, श्रीमती संध्या भार्गव, लक्ष्मण सिंह लोधी, अर्पित पाण्डे, नरेन्द्र अहिरवार, राजकुमार सिह धनोरा, विक्रम सोनी, मनीष चैबे, रीतेश मिश्रा, सौरभ केशरवानी, कपिल कुशवाहा, दिलीप नायक, राघवेन्द्र सिंह, आफीसर यादव, शुभम तिवारी, मनीष पटैल, प्रवीण जैन, हरिशंकर कुशवाहा, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, नारायण सिंह लोधी, जगदीश लोधी, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, कमल कुर्मी, अमित राय, दीपेश जैन, प्रेम सिंह लोधी, रामलखन सिंह ठाकुर, महेश सरवैया, अमित नायक, गोविंद पटैल, सुधीर यादव, उदयभान लोधी, देवेन्द्र ठाकुर, विवेक मिश्रा, देवपाल सिंह, भैयाराम लोधी, काशीराम यादव सहित जिले के कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित थे।

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 6 दिसंबर से 12 दिसंबर 2021 ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 6 दिसंबर से 12 दिसंबर 2021
★ पण्डित अनिल पांडेय

प्रिय दर्शकों मैं  अनिल कुमार पाण्डेय आपका अपना ज्योतिषी एवं वास्तु शास्त्री आज मैं आपके सम्मुख 6 दिसंबर से 12 दिसंबर 2021 अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के अगहन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया से अगहन मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल प्रस्तुत कर रहा हूं।
इस सप्ताह चंद्रमा 6 दिसंबर को धनु राशि में रहेगा तथा मकर और कुंभ से होता हुआ मीन राशि तक पहुंचेगा । पूरे सप्ताह सूर्य और  मंगल वृश्चिक राशि में गुरु कुंभ राशि में शनि मकर राशि में और राहु वृष राशि में रहेंगे। बुध ग्रह प्रारंभ में वृश्चिक राशि में रहेगा तथा 9 तारीख को 5:27 रात से अंत से धनु राशि में प्रवेश करेगा । इसी प्रकार शुक्र ग्रह प्रारंभ में धनु राशि में 7 तारीख के 8:48 रात से मकर राशि में पहुंचेगा ।
आइए अब हम इन ग्रहों का राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव की अनुसार राशिफल की बात करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 
मेष राशि के जातकों के विभिन्न कार्य जो किसी ऑफिस में अभी तक रुके हुए थे मित्रों की सहायता से एकाएक होने लगेंगे। इस सप्ताह आपकी आमदनी में कोई खास वृद्धि नहीं होगी । आप के खर्चे में कमी आएगी। खराब रास्ते से धन प्राप्ति हो सकती है। अविवाहित लोगों के विवाह के प्रस्ताव आएंगे परंतु उसमें बाधाएं भी आएंगी। शत्रुओं के अंदर आप की ताकत को लेकर घबराहट रहेगी।  संतान से आपको सुख की प्राप्ति होगी ।अगर आप छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई ठीक चलेगी। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आग और बिजली से बचकर रहें। 
इस सप्ताह आपके लिए सात आठ और 9 दिसंबर उत्तम है। तारीखों में आप जिन कार्यों को करने का प्रयास करेंगे उनमें अधिकांश में आपको सफलता मिलेगी ।
इसके विपरीत 12 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।
 रिस्क  वाले कार्यों के लिए सभी दिन सामान्य है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें। 
 सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 
इस सप्ताह आपके कई कार्य भाग्य के कारण हो जाएंगे । आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । आप दोनों में कुछ वाद विवाद होने की भी संभावना है । इस सप्ताह आपके कई शत्रु बनेंगे ।जिनसे आपको अपना बचाव करना है । पेट में पीड़ा का भी योग है । छोटी मोटी दुर्घटना भी हो सकती है । ऑफिस में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अच्छे मात्रा में धन आने की उम्मीद नहीं है।
 इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 तारीख उत्तम और लाभदायक है। इन तारीखों में आपके लिए कार्य में सफलता का योग है । 
 6 तारीख को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । 
 रिस्क वाले कार्यों को करने के लिए 10 और 11 तारीख ठीक है। 
 इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीबों को चावल का दान दें ।
  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मिथुन राशि के अविवाहित जातकों के लिए इस सप्ताह विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे। इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में प्रबल शत्रुहंता योग है । इस योग के कारण आप अपने सभी शत्रुओं को परास्त कर सकेंगे इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से थोड़ी मदद मिलेगी इस राशि के कुछ जातकों को दुर्घटना हो सकती है । आपकी पढ़ाई लिखाई का कार्य इस सप्ताह ठीक नहीं रहेगा।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है। 
इस सप्ताह आपके लिए 6और 12 तारीख उत्तम है । इस सप्ताह 6 और 12 तारीख को शेयर आदि खरीद सकते हैं । 
सात आठ और 9 दिसंबर को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । 
इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर किसी विद्वान ब्राह्मण को सफेद कपड़े का वस्त्र दान में दें।
 सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कर्क राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में इस सप्ताह सफलता का योग है। आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है। धन की प्राप्ति होगी। नए शत्रुओं के बनने का योग है । कार्य क्षेत्र में आपको सफलताएं मिलेंगी । सरकारी क्षेत्र में काम कर रहे हैं कुछ लोगों के एकाएक तबादले हो सकते हैं । आपके के खर्चे बढ़ेंगे । अगर आप नौकरी के लिए कंपटीशन दे चुके हैं और उसका रिजल्ट आ रहा है तो यह रिजल्ट आपके फेवर में होने की संभावना है। अगर आप शादीशुदा नहीं है तो विवाह ही अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं।
 इस सप्ताह आपके लिए सात आठ और नौ तारीख उत्तम है । अगर अब आपको अपने कार्य के दौरान शासकीय संस्थाओं से काम पड़ता है इन 3 तारीखों में शासकीय संस्थाओं  के आपके सभी काम  हो सकते हैं। 
 10 और 11 तारीख को आप को सभी कार्य सावधानीपूर्वक करना चाहिए। 
 भाग्य के साथ में होने के कारण सात आठ और 9 तारीख को आप शेयर लॉटरी आदि में धन लगा सकते हैं। 
 इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।
 सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 इस सप्ताह आपके राशि के स्वामी सूर्य देव आप के चतुर्थ भाव में है। सुख भाव का स्वामी मंगल भी साथ में है। अतः इस बात की पूरी संभावना है कि आप कोई ऐसा सामान जो आपके सुख से संबंधित है उसको प्राप्त कर सकें। नौकरी कर रहे लोगों के लिए यह समय उनके कार्य क्षेत्र के लिए कम अच्छा रहेगा ।आपके जीवन साथी को कष्ट होने की भी संभावना है । जिन जातकों का अभी विवाह नहीं हुआ है उनके विवाह के प्रस्ताव आएंगे । आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा परंतु आपको सलाह दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें ।  इस बात की पूरी संभावना है कि आप को स्वास्थ्य हेतु खराब चीजों को खाने की इच्छा हो। 
 इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 दिसंबर उपयुक्त एवं लाभकारी है।
  इसके विरुद्ध 7 ,8 ,9 एवं 12 दिसंबर को सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए।
  रिस्क वाले कार्यों के लिए सभी दिन सामान्य हैं।
   इस सप्ताह आपको गुरुवार का व्रत रखना चाहिए और राम रक्षा स्त्रोत का जाप पूरे सप्ताह करना चाहिए। 
   इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदाई है। सप्ताह के प्रारंभ में आपको थोड़ा कष्ट होगा परंतु सप्ताह का अंत आपके लिए एक बेहतर संदेश लेकर आ रहा है। इस सप्ताह सरकारी नौकरी में कार्य कर रहे कुछ लोगों को ट्रांसफर का दर्द भी बर्दाश्त करना पड़ सकता है। आपको अपने परिवार से इस सप्ताह अच्छा सहयोग मिलेगा 10 दिसंबर के बाद आपको धन की प्राप्ति भी संभव है। इस सप्ताह भाग्य आपका साथ बहुत कम देगा । आपके शत्रु आप पर इस सप्ताह हावी होने का प्रयास करेंगे पेट में आपके कुछ परेशानी हो सकती है । 
इस सप्ताह आपके लिए 6 तारीख और 12 तारीख उत्तम और लाभकारी है। इन दोनों तारीखों में आपको अपने सभी शासकीय कार्य कर लेना चाहिए । 
10 और 11 तारीख को आपको अपने सभी कार्य सावधानीपूर्वक करना चाहिए । 
रिस्क वाले कार्यों के लिए सभी दिन सामान्य है।
आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह किसी विद्वान ब्राह्मण से राहु और केतु की शांति हेतु उपाय करवाएं। 
इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन है रविवार।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह धन प्राप्ति का योग है। सन्तान से आपको सामान्य सुख प्राप्त होगा। जनता में आप के सम्मान में वृद्धि होगी। आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी  या वृद्धि हेतु योजनाएं बनेंगी। अगर आप शासकीय कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपको थोड़ा बहुत कष्ट हो सकता है । भाग्य से आप को मामूली मदद मिलेगी । आपकी खर्चों में कमी आएगी । सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अधिक परिश्रम करना पड़ेगा । 
इस सप्ताह आपके लिए सात आठ और 9 तारीख  उत्तम और लाभप्रद है ।
 12 दिसंबर को आपको कम सफलताएं मिलेंगी । 12 दिसंबर को आप कोई भी कार्य अच्छी तरह से देखभाल कर ही करें। 
 रिस्क वाले कार्यों के लिए सात आठ और 9 तारीख को उत्तम सौ।
 इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार का व्रत करें तथा शनिवार को ही शनि मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करें ।
 सप्ताह का शुभ दिन-बुधवार है ।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है । उनका शारीरिक स्वास्थ्य अत्यंत अच्छा रहेगा । विभिन्न क्षेत्रों में सफलताएं प्राप्त हो सकती हैं । भाई बहनों विशेषकर बहनों  से सहयोग प्राप्त होगा । भाग्य कम साथ देगा । परिश्रम पर आपको ज्यादा भरोसा करना पड़ेगा । सरकारी कर्मचारियों को कार्यालय में अच्छे परिणाम मिलेंगे । जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । गलत रास्ते से धन आने का योग है । व्यापार में उन्नति होगी।
 इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 तारीख उत्तम है । इस दिन आप को विभिन्न कार्यों में सफलताएं मिलेंगी ।
  सप्ताह के सभी दिन आपके लिए ठीक है ।
  रिस्क वाले कार्यों के लिए सभी दिन सामान्य हैं।
   आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें और गुरुवार को ही रामचंद्र या कृष्ण भगवान के मंदिर में जाकर दर्शन करें और पूजा पाठ करें। 
   सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की प्राप्ति होगी। खर्चे में थोड़ी कमी आएगी । शत्रु परास्त होंगे । कार्यालय में तनाव हो सकता है । भाई बहनों से कम सहयोग प्राप्त होगा । भाग्य साथ दे सकता है । इस सप्ताह आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना है ।
 इस सप्ताह के लिए 6 दिसंबर और 12 दिसंबर उत्तम और लाभप्रद है । आपके सभी कार्य जिनको आप इन दो तारीखों में करेंगे उनमें आप सफल रहेंगे । 
 इसके अलावा सप्ताह के बाकी दिन भी आपके लिए परिणाम दायक हैं । 
 आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर से निकलने के पहले अपने माता पिता जी का आवश्यक रूप से आशीर्वाद प्राप्त करें। 
 इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन सोमवार और रविवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह अच्छे धन की प्राप्ति होगी । उनका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु उनके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । कार्यालय में आपको विभिन्न प्रकार के दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा । भाग्य इस सप्ताह आपका कम साथ देगा । परंतु आप अधिक परिश्रम करके अपने भाग्य की पूर्ति कर लेंगे । आपको अपने जीवनसाथी या प्रेमी प्रेमिका के साथ संबंधों में इस सप्ताह थोड़ी सावधानी बरतना चाहिए । इस सप्ताह आपको अपने बिजनेस पार्टनर से भी संभल कर बात करना चाहिए एवं सावधान रहना चाहिए ।
 इस सप्ताह आपके लिए सात आठ और 9 तारीख अच्छी हैं।
  आपकी 6 दिसंबर को  हर कार्य सोच समझकर एवं सावधानीपूर्वक करना चाहिए।  
  रिस्क वाले कार्यों के लिए सभी दिन सामान्य हैं।
  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को हनुमान जी के मंदिर पर जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें और वहां पर बैठे हुए गरीबों और विकलांग लोगों को दान दें।
   सप्ताह का शुभ दिन-बुधवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कुंभ राशि के जातकों को  इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए। आपके शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी । आपको इस सप्ताह अपने शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए । कार्यालय में आपको इस सप्ताह अच्छी सफलताएं मिलेंगी। छात्रों की पढ़ाई में थोड़ी बहुत बाधाएं आएंगी । परीक्षा में सफलता का भी योग है । इस सप्ताह आपका भाग्य आपका साथ देगा । भाग्य की वजह से कई कार्य आपके आराम से हो जाएंगे ।
 इस सप्ताह आपके लिए 10 और  11 तारीख ठीक है । आपको अपने जरूरी कार्य 10 और 11 तारीख को कर देना चाहिए ।
सात आठ और 9 दिसंबर को आपको हर कार्य देखभाल कर ,संभलकर करना चाहिए ।
 रिस्क वाले कार्य जैसे शेयर आदि खरीदने के लिए 10 और 11 तारीख  उत्तम है।इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पीपल के वृक्ष की पूजा करें और चिड़ियों को दाना दें ।
    इस सप्ताह  का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह धन लाभ होगा । धन लाभ के साथ-साथ  खर्चों  में भी वृद्धि होगी । मीन राशि के जातकों के स्वास्थ्य में खराबी आने की संभावना है । पेट के रोगों के प्रति सतर्क रहें ।आपके पैर में चोट लग सकती है ।भाग्य  आपका बहुत अच्छा साथ देगा । आपको अपने भाई बहनों से सहयोग प्राप्त नहीं होगा । माता और पिता जी के सेहत में थोड़ी परेशानी हो सकती है ।आपको अपने पुत्रों के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए ।
 इस सप्ताह आपके लिए 6 दिसंबर और 12 दिसंबर अति उत्तम है। आपको चाहिए कि आप इन दोनों दिनों का  भरपूर उपयोग करें । इन दोनों तारीखों में आप द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे ।
  10 और 11 दिसंबर को आपको संभलकर कार्य करना चाहिए ।
  रिस्क वाले कार्यों के लिए सभी दिन सामान्य हैं।
  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें ।
   इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन सोमवार और रविवार है।
   
साथियों ,इस सप्ताह बुध और शुक्र अपना राशि परिवर्तन कर रहे हैं । उनके राशि परिवर्तन का आपके ऊपर होने वाले असर का विश्लेषण कर यह राशिफल में बनाया गया है । आपसे अनुरोध है कि आप राशिफल के सही या गलत होने के संबंध में अपने कमेंट आवश्यक रूप से करें । मां शारदा से प्रार्थना है कि मेरे सभी दर्शक स्वास्थ्य संपन्न और ज्ञानवान बने।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333

 यूट्यूब लिंक
Share:

गुरु ग्रह का बदलाव, जाने , क्या असर पड़ेगा राशियो पर ★ पण्डित अनिल पांडेय

गुरु ग्रह का बदलाव, जाने , क्या असर पड़ेगा राशियो पर 

★ पण्डित अनिल पांडेय

सभी नौ ग्रहों में  शुभ प्रभाव देने के लिए गुरु ग्रह सबसे महत्वपूर्ण है । इसका विभिन्न राशियों में गोचर कुछ राशियों को आसमान में पहुंचाता है तथा कुछ को जमीन पर लाकर खड़ा कर देता है । अगर  गुरु ग्रह गोचर में अच्छे स्थान पर है और जातक की कुंडली में विंशोत्तरी दशा अच्छी नहीं है तो भी गुरु के अच्छे स्थान पर होने के कारण जातक बहुत सारी बुराइयों से , बहुत सारे विपदाओं से बच जाता है। अतः गुरु ग्रह का गोचर हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है आइये अब हम  गुरु ग्रह के विभिन्न राशियों मैं होने वाले विचरण  के प्रभाव के बारे में चर्चा करते हैं।
विभिन्न  पंचांगों में गुरु ग्रह के विचलन के अलग-अलग समय दिए गए हैं ।परंतु सभी समय आसपास ही होते हैं । अतः हम एक समय लेकर  प्रभाव की गणना कर रहे हैं ।
2022 में प्रारंभ में गुरु ग्रह कुंभ राशि में रहेंगे ।13 अप्रैल 2022 को उनका प्रवेश मीन राशि में होगा । 29 जुलाई से यह मीन राशि में ही बक्री हो जाएंगे तथा 24 नवंबर के शाम को पुनः मीन राशि मे ही मार्गी हो जाएंगे।  31 दिसंबर 2022 तक मीन राशि भ्रमण करेंगे।
सबसे पहले हम गुरु ग्रह का 13 अप्रैल  से 29 जुलाई 2022 तक मीन राशि में गोचर की दौरान सभी राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में चर्चा करते हैं। मीन राशि के स्वामी गुरु स्वयं है अतः 13 अप्रैल से उनके शक्ति में अत्यंत वृद्धि हो जाएगी। 29 जुलाई को गुरू मीन राशि में बक्री हो जाएंगे । इसकी चर्चा अलग से की जाएगी।

गुरु के मीन राशि में गोचर का मेष राशि के जातकों पर प्रभाव :

गुरु ,मेष राशि में इस दौरान  द्वादश भाव में रहेंगे तथा भाग्य भाव और द्वादश भाव के स्वामी रहेंगे । उनकी दृष्टि चतुर्थ भाव , छठे भाव और अष्टम भाव पर होगी। इस दौरान मेष राशि के जातकों के यहां शुभ कार्यों में धन का व्यय होगा । पेट में पीड़ा हो सकती है तथा  पेट और उसके आसपास के अंग में चोट लग सकती है। मेष राशि के जातकों को गुरु का जाप करवाना चाहिए।

गुरु के मीन राशि में गोचर का बृष राशि के जातकों पर प्रभाव :

इस दौरान वृष राशि के जातकों के एकादश भाव में गुरु विराजमान रहेंगे उनकी दृष्टि तृतीय भाव पंचम भाव और सप्तम भाव पर होगी। इस समय वृष राशि के जातक जो अविवाहित है उनकी शादी के बहुत अच्छे संयोग बनेंगे । पुत्र पत्रियों की उन्नति होगी तथा आप का  पराक्रम भी बढ़ेगा । धन का अत्यंत लाभ  होगा । इस समय का आपको पूरा लाभ उठाना । चाहिए।

गुरु के मीन राशि में गोचर का मिथुन राशि के जातकों पर प्रभाव :

13 अप्रैल से 29 जुलाई के बीच मिथुन राशि की कुंडली में गुरु एकादश भाव में रहेंगे। उनकी दृष्टि द्वितीय भाव चतुर्थ भाव और छठे भाव पर होगी। गुरु का गोचर मिथुन राशि के लिए अत्यंत शुभ होगा । धन की वर्षा होगी । सुख में अत्यंत वृद्धि होगी । मकान आदि आप खरीद सकते हैं । पेट में छोटे मोटे रोग हो सकते हैं ,जिसके लिए आपको गुरुवार का व्रत करना चाहिए।

कर्क राशि के जातकों पर गुरु के मीन राशि में गोचर का  प्रभाव :

इस दौरान गुरु आपके भाग्य भाव में रहेंगे और उनकी दृष्टि लग्न भाव ,पराक्रम भाव तथा पंचम भाव पर होगी। आपका भाग्य इस दौरान में तेजी से कार्य करेगा ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। भाई बहनों से आपको सहयोग मिलेगा । आपके  संतान की उन्नति होगी । अगर आप छात्र हैं तो आपके सभी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी।  

सिंह  राशि के जातकों पर गुरु के मीन राशि में गोचर का  प्रभाव :

सिंह राशि के जातकों के लिए इस समय गुरु उनके अष्टम भाव में रहेंगे ।  उनकी दृष्टि द्वादश भाव द्वितीय भाव और चतुर्थ भाव पर रहेगी । इस दौरान जातक को पेट के आसपास कोई रोग हो सकता है, या दुर्घटना में पेट घायल हो सकता है । खर्चों में अत्यंत वृद्धि होगी । सुख के सामान खरीदे जा सकते हैं । धन की आवक भी थोड़ी कमी संभव है । स्थानांतरण भी संभव है । जातक को चाहिए कि वह गुरु की शांति के लिए जाप करवाएं तथा राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें।

कन्या राशि के जातकों पर गुरु के मीन राशि में गोचर का  प्रभाव :

इस समयावधि में गुरु आपके सप्तम भाव में रहेंगे और उनकी दृष्टि एकादश भाव लग्न और तृतीय भाव पर रहेगी। अविवाहित जातकों के लिए विवाह के बहुत अच्छे सयोंग बनेंगे। जिनकी  शादी बहुत दिनों से नहीं हो रही हो उनको इस समय पुखराज धारण करना चाहिए। आय में वृद्धि होगी । भाई बहनों से अच्छा सहयोग मिलेगा । स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें और हर गुरुवार व्रत रखें।

तुला राशि के जातकों पर गुरु के मीन राशि में गोचर का  प्रभाव :

समय गुरु आप के छठे स्थान पर रहेंगे  । राज्य भाव व्यय भाव को और आय भाव को देखेंगे। आपके पुराने रोगों से इस समय में राहत मिलेगी । खर्चे में वृद्धि होगी। आय में भी वृद्धि की संभावना है । स्थानांतरण संभव है। आपको चाहिए कि आप  किसी विद्वान ब्राह्मण से गुरु की शांति हेतु जाप करवाए ।

वृश्चिक राशि के जातकों पर गुरु के मीन राशि में गोचर का  प्रभाव :

वृश्चिक राशि के जातकों के पंचम भाव में गुरु विराजमान  रहेंगे । यहां से इनकी दृष्टि  भाग्य भाव पर , एकादश भाव पर और लग्न पर रहेगी । आपके पुत्र पुत्रियों का आपको सहयोग प्राप्त होगा । आपके बच्चों को सफलताएं मिलेंगी । अगर आप कोई परीक्षा दे रहे हैं तो उसमें आपको सफलता मिलेगी । भाग्य आपका भरपूर साथ देगा । धन लाभ में थोड़ी कमी आएगी । स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

धनु राशि के जातकों पर गुरु के मीन राशि में गोचर का  प्रभाव :

इस अवधि में गुरु आपके सुख भाव में रहेंगे । जिसके  आपके सुख में अत्यंत वृद्धि होगी । आप सुख वाली सामग्री को खरीद सकते हैं । मकान खरीद सकते हैं।  कार खरीद सकते हैं । अष्टम भाव पर भी गुरु दृष्टि होगी । गुरु वहां पर उच्च की दृष्टि से देख रहा है जिसके कारण दुर्घटनाओं में  ज्यादा कष्ट नहीं होगा । आपकी खर्चे में बहुत वृद्धि होगी । कचहरी के कामों में आपको सफलता मिलेगी।  स्थानांतरण संभव है। आपके चाहिए कि आप भगवान शिव का दूध से अभिषेक करवाएं तथा हर गुरुवार को व्रत रखें।

मकर राशि के जातकों पर गुरु के मीन राशि में गोचर का  प्रभाव :

गुरु का गोचर इस अवधि में तीसरे भाव में रहेगा जिसके कारण आपको अपने भाई बहनों का बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा । सप्तम भाव पर दृष्टि के कारण यह समय अविवाहित जातकों के लिए अत्यंत उत्तम है । उनकी विवाह होने के बहुत  अच्छे योग है। भाग्य भाव पर दृष्टि के कारण भाग्य से सामान्य मदद मिलेगी । एकादश भाव पर दृष्टि के कारण आय में वृद्धि होगी। आपको चाहिए कि आप राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन जाप करें।

कुंभ राशि के जातकों पर गुरु के मीन राशि में गोचर का  प्रभाव :

कुंभ राशि के गोचर में उन दिनों गुरु दिव्तीय भाव में रहेगें । जिसके कारण धन वृद्धि की पूरी उम्मीद है । गुरु की दृष्टि के कारण रोगों में वृद्धि होगी । दुर्घटनाओं का योग है ।  कार्यालय में आपको अच्छा स्थान मिलेगा । प्रमोशन हो सकता है । अतिरिक्त प्रभार मिल सकता है । आपको चाहिए कि आप गुरु की शांति हेतु किसी विद्वान ब्राह्मण से जाप करवायें।

मीन राशि के जातकों पर गुरु के मीन राशि में गोचर का  प्रभाव :

मीन राशि के जातकों का  लग्नेश गुरु है।इस राशि के जातकों के लिए यह अत्यंत उत्तम समय रहेगा । आपके  पुत्र पुत्रियों को अत्यंत लाभ होगा । आपको परीक्षाओं में सफलता मिलेगी । अविवाहित जातकों के विवाह के अच्छे योग हैं ।भाग्य आपका बहुत तेजी से कार्य करेगा। मीन राशि के जातकों को गुरु की इस गोचर से अत्यंत लाभ होगा।
संक्षेप में हम कह सकते हैं गुरु का गोचर मीन राशि के जातकों के लिए सबसे शुभ रहेगा।
Share:

पूर्व भाजपा सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने लगाया पार्टी में षड्यंत्र का आरोप ★ पुत्र पर FIR दर्ज होने पर पूर्व सांसद यादव अपने बेटे के पक्ष में मीडिया के सामने आए ★ पूर्व सांसद बोले दस्तावेज सही है, मानहानि का दावा करेंगे, संगठन और सरकार स्तर पर रखेंगे मामला ★ हाई प्रोफाइल है जमीन का मामला पूर्व विधायक के बेटे ने बेची थी जमीन

पूर्व भाजपा सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने लगाया पार्टी में षड्यंत्र का आरोप

★ पुत्र पर FIR  दर्ज होने पर पूर्व सांसद यादव अपने बेटे के पक्ष में मीडिया के सामने आए

★ पूर्व सांसद बोले दस्तावेज सही है, मानहानि का दावा करेंगे, संगठन और सरकार स्तर पर रखेंगे मामला

★ हाई प्रोफाइल है जमीन का मामला पूर्व विधायक के बेटे ने बेची थी जमीन 


सागर।  सागर के पूर्व भाजपा सांसद लक्ष्मी नारायण यादव  और उनके बेटे सुधीर यादव  जमीन / मकान के कथित अतिक्रमण के मामले में घिर गए है । एक जमीन पर अतिक्रमण हटाने गए निगमकर्मियों को बंधक बनाने के मामले में पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे और 2018 में विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे सुधीर यादव के खिलाफ  कल शुक्रवार को मोतीनगर थाने में  FIR भी दर्ज हुई। इस मामले ने राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया है। उधर निगम प्रशासन द्वारा जमीन का नामान्तरण रद्द करने की खबरे भी सामने आई है। 
पगारा रोड के स्लाटर हाऊस स्थित जमीन और तालाब किनारे स्थित निवास के अतिक्रमण को लेकर नोटिस और अन्य कार्यवाहियों से अपनी ही भाजपा सरकार के रहते आहत हो रहे  पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव ने आज मीडिया से खुलकर चर्चा की और आरोप लगाया कि मेरे और मेरे बेटे के खिलाफ पार्टी के कुछ लोग षड्यंत्र रच रहे है और छवि को खराब कर बदनाम कर रहे है। इसमें नगर निगम को टूल बनाकर उपयोग किया जा रहा है। मीडिया ने जब प्रताड़ित करने वाले लोगो का नाम पूछा तो कहा सभी जानते है कौन है। पार्टी में क्या एक ही कि सब चलेगी। 


पूर्व सांसद यादव ने कहा कि अतिक्रमण के दो मामलों में नगर निगम को हथियार बनाकर कार्यवाई की गई है। इसको लेकर पार्टी स्तर पर मामला उठाएंगे और निगम पर मानहानि का दावा करेंगे। इसके पहले सागर तालाब के पास स्थित मकान के अतिक्रमण को लेकर भी पूर्व सांसद यादव को नोटिस जारी है। उन्होंने जमीन के दस्तावेजों को सही बताया। 

पूर्व विधायक के बेटे से खरीदी जमीन

 पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादवसुधीर यादव ने सागर जिले से कांग्रेस के विधायक रहे स्वर्गीय लीलाधर खटीक के बेटे हरेंद्र खटीक से यह जमीन खरीदी थी। यह जानकारी उन्होंने मीडिया को दी।

ये कहा प्रेसनोट में
पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने मीडिया को बताया कि  सागर पगारा रोड पर सागर खारा पटवारी हल्का नंबर 216/19 रकबा 0.057 जो सिददेलाल उर्फ कनोदी पिता निरपत जाटव एनं हरेन्द्र पिता लीलाधर खटीक द्वारा मेरे पुत्र सुधीर खरीदी गई जमीन पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं है ।  इस मामले में मेरे पुत्र सुधीर यादव को राजनैतिक दवेष एवं षडयंत्र कर फसाकर राजनैतिक छवि को धूमिल करने का प्रयास रात्ता में बैठे कतिपय नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा किया गया है।
इससे पूर्व उक्त मामले को लेकर मेरे पुत्र के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत की गयी थी संयुक्त जॉब रिर्पोट में स्लाटर हाऊस की जगीन पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं पाया गया था तथा हमारी क्रयशुदा एवं स्लाटर हाउस की जमीन पर सीमांकन दिनांक से आज तक कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया।

★नगरनिगम का पुलिस को दिया आवेदन पत्र


वस्तुस्थिति इस प्रकार है
प्रेसनोट के अनुसार..
1. मेरे पुत्र सुधीर यादव द्वारा  मौजा सागर खास पहन, 66 में ख.नं. 216/19 रकबा 0.057 हे । 6200 वर्ग फुट भुनि पजीकृत निकय पत्र दिनांक 09.08.2009  को सिदेलाल कनछेदी पता निरपत जाटव से खरीदी की है, जिस पर किसो प्रकार का निर्माण कार्य नहीं है।
2. दूसरा विक्रय हरेन्द्र पिता  लीलाधर खटीक से दिनांक  08.02.2011 को खनं. 276/24 रकबा 0.012 हे. (1500 वर्ग फुट में खरीदी की गयी है। दोनो विजय पत्र राजस्व विभाग एवं निगम के अभिलेखों में दर्ज है।
3. मेरे पुत्र  द्वारा 7700 वर्गफुट दो विक्रय पत्रों के माध्यम से खरीदी की गयी है। सलाटर हाऊस की भुनि पर अतिक्रमण नहीं हैं।
मेरे पुत्र सुधीर यादय की अतिक्रमण के संबंध लोकायुक्त में पूर्व भी शिकायत
की गयी थी जिसकी जांच एवं सीमांकन 10.12.2011 को नगर निगम सागर एवं
राजरय विभाग की संयुक्त टीम द्वारा  मौक पर सीमांकन कर जांच प्रतिवेदन दिया गय ।  जिसमे स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि स्लाटर हाउस को भूमि पर अतिक्रमण नहीं पाया गया । सीमांकन दिनांक से आज दिनांक तक मेरी स्वयं की भूमि पर कोई नर्माण कार्य नहीं किया गया। स्लाटर हाउस को भूनि ख.नं. 26/2.217/2 रकबा क्रमश: 0.015, 0.006 मोजा  सागर खास एवं ललई टौरी में स्थित भूमि खनं. 60/2.61/2 रकना क्रमशः 0.089, 0.121 कुल रकबा 0.210 है, भूमि का सीमांकन नगर पालिक निगम के उपयंत्री एवं राजस्व विभाग दोनो विभागों की गठित सीमांकन दल द्वारा दिनांक 10/12/2011 को सीमांकन किया गया है। संयुक्त प्रतिवेदन की भूमि पर अशोक भाई पिता मणीभाई का कब्जा है शेष भूमि खाली है। मौजा सागर खास की स्लाटर हाउस की भूमि खसरा नंबर 216/2 रकबा 005 अंश भाग पर रास्ता बनी है। ख. नं. 217/2 रकबा 006 पर खुरई मार्ग से पगारा मार्ग बना है। 



अतिक्रमण नही षड्यंत्र है
सुधीर यादव का वर्तमान में कोई अवैध निर्माण व अतिक्रमण नहीं किया गयाहै। राजनैतिक द्ववेशवश झूठे तथ्य एकत्र कर अतिक्रमण की अवैधानिक कार्यवाही की गयी है। मेरे पुत्र को राजनैतिक द्वेषवश षडयंत्रपूर्वक फसाया जा रहा है ।अतिक्रमण की अवैध कार्यवाही की जॉच निष्पक्ष जॉचकर वैधानिक कार्यवाही
की जाये। मेरी एवं मेरे परिवार पर अतिक्रमण संबंधी झूठी व अवैधानिक कार्यवाही की गयी है, तथ्यहीन मुद्दों पर छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। मैं चाहता हूँ कि इसमें जो लोग भी षडयंत्र पूर्वक कार्यवाही में सम्मिलित है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये एव 'हम भी न्यायालय में इस बात का मानहानि का दावा पेश करेंगे।

कल ये हुआ

सागर शहर के  पगारा रोड पर अतिक्रमण हटाने गए नगर निगम के सहायक आयुक्त, सहायक इंजीनियर को कल अतिक्रमणकारियों ने बंधक बना लिया। निगम की दोनों जेसीबी मशीनें, डम्फर व अन्य वाहन को भी भीड़ ने बंधक बना लिया। इस मामले में शाम को मोतीनगर थाने में FIR निगम प्रशासन ने सुधीर यादव के खिलाफ दर्ज कराई। 

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह का कहना है कि नगर निगम की तरफ से एक आवेदन प्राप्त हुआ था जिसमे भाजपा नेता सुधीर यादव  के खिलाफ धोखाधड़ी जालसाजी के तहत कूटरचित दस्तावेजो पर नगरनिगम की जगह पर कब्जा किया गया था जिसको हटाने पर नगरनिगम के कर्मचारियों से अभरदता की गई जिसके आधार पर सुधीर यादव पर मामला दर्ज किया गया है ।

पूरे मामले की जांच हो : भूपेंद् गुप्ता, कांग्रेस नेता




इस मामले में कांग्रेस के विचार विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि पूरे मामले की जांच होना चाहिए। प्रदेशभर में ऐसे कब्जे हुए है । इसके  पुराने दस्तावेजो की जांच होना चाहिए। जब निगम की जमीन थी तो रजिस्ट्री कैसे हो गई ? जांच में दोषी अधिकारियों पर भी कार्यवाई हो। भाजपा में भू माफिया तेजी से बढ़े है। 







Share:

वेक्सीनेशन : घर-घर चलो अभियान में कांग्रेस सेवादल ने दी अपनी सेवाएं



वेक्सीनेशन : घर-घर चलो अभियान में कांग्रेस सेवादल ने दी अपनी सेवाएं


सागर। हर एक घर तक और हर एक व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचें इस निस्थार्थ भाव से आज कांग्रेस सेवादल परिवार ने आज शहर के मोहननगर वार्ड क्रमांक केन्द्र संख्या 75 में घर-घर चलो अभियान के तहत् अपनी सेवाएं दी।
सेवादल परिवार ने वार्ड के निशक्त,चलने फिरने मे असमर्थ वृद्ध जन तक स्वास्थ्य कर्मियों के साथ पहुंचकर वैक्सीन का लाभ लोगो को दिलाया।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष ने अपील की,कि वैक्सीन लगवाना और वैक्सीन लगवाने के लिये दूसरों को प्रेरित करना भी एक तरह से देश की सेवा है इसलिये अपने और देश के भले के लिये वैक्सीन के दोनो डोज समय पर ले। सेवादल अध्यक्ष के साथ जयदीप यादव,अंकुर यादव,अरविंद राजपूत आदि सेवादल परिवार के सदस्यों ने इस कार्य में अपनी सेवाएं दी,सेवादल के इस कार्य को चमेली चौक पाली क्लीनिक के स्टाफ और आगंनबाडी केन्द्र की महिला कार्यकर्ताओं ने सहयोग देते हुये सेवादल की प्रशंसा की। आगंनवाड़ी महिला कार्यकर्ता सरस्वती दुबे,बबीता साहू,सुनीता सोनी सहायिका सीमा साहू, शिल्पा मिश्रा ए.एन.एम. मुस्कान अहिरवार,अभिषेक पटैल आदि ने अपने केन्द्र पर शासन का यह अभियान चलाया।

 
Share:

पीएमआवास योजना : 1186 हितग्राहियो के खातों में 11 करोड़ 86 लाख रू अंतरित किये मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने

पीएमआवास योजना : 1186 हितग्राहियो  के खातों में 11 करोड़ 86 लाख रू अंतरित किये मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने

सागर । प्रदेष के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने नगर परिषद मालथौन में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के 1186 हितग्राहियों के खातों में 11 करोड़ 86 लाख रूपये की राषि किष्त के रूप में अंतरित की। उन्होंने इस अवसर पर मालथौन में 7 करोड़ 42 लाख रू. के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया। नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह कहा कि जब विकास होता है तो समद्वि आती है। क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढ़ती है और रोजगार के नए अवसर सृजित होते है।
कार्यक्रम श्री रामदयाल पाठक, श्री दुर्ग सिंह परिहार, श्री गोविन्द्र सिंह मालथौन, श्री शम्भू दयाल मिश्रा, श्री रावराजा राजपूत, श्री दुर्गा आदिवासी, श्री शंकर लाल अहिरवार, विभिन्न विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिकगण और हितग्राही मौजूद थे।
नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि गरीब का भी पक्का मकान बने इसके लिये प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान की सोच है कि गरीब व्यक्ति का भी पक्का मकान हो। शहरी क्षेत्र में प्रत्येक आवास के लिये 2 लाख 50 हजार रू.की राषि दी जाती है। यह राषि सीधे हितग्राही के बैंक खाते में जमा की जाती है। जिससे राषि में कोई हेर-फेर न सके। आज 1186 हितग्राहियों के खातों में 11 करोड़ 86 लाख रू.की राषि अंतरित की गई है। उन्होंने बताया कि मालथौन क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 हजार 954 आवास स्वीकृत किये गए हैं। इन पर लगभग 100 करोड़ रू. की राषि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि मालथौन में एक साल के भीतर 179 करोड़ के कार्य स्वीकृत किये गए हैं। नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि जब मकान बनते हैं तो गरीब को मजदूरी मिलती है, मिस्त्री को काम मिलता है। इसी प्रकार सीमेन्ट, गिट्टी, रेत, लोहा, बिजली का सामान, नलों का सामान आदि के व्यापार की गतिविधयां भी तेज हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि जब क्षेत्र का विकास होता है तो समृद्वि आती है और इसका लाभ सभी को मिलता है।
नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पिछले 7 सालों में हुये मालथौन के विकास को लोग स्वयं अनुभव कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मालथौन में हाट बाजार बनाया जायेगा। पक्की दुकानें बनेगी।छोटे दुकानदारों को बिना प्रीमयम दुकानें आंवटन की जायेगी। केवल मासिक किराया लिया जायेगा। जो जिस जगह पर है उसे उसी जगह पर दुकान दी जायेगी।
नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मालथौन की पेयजल समस्या के लिये 48 करोड़ की राषि स्वीकृत की गई है। घर-घर टोटी से पानी मिलेगा।
उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे स्व सहायता समूह गठित कर आर्थिक गतिविधियों से जुड़े। आत्म निर्भर बने। उन्होंने नगर पालिका अधिकारी को निर्देष दिये कि स्व सहायता समूहों को बैंकों से लोन दिलवायें। उन्होंने पथ बिक्रताओं को बिना ब्याज के 10-10 हजार रू. की राषि दिलाने के निर्देष भी दिये।
कार्यक्रम में जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया उनमें जिम निर्माण 56.13 लाख रू.आडिटोरियम मैरिज हॉल 292.64 लाख, अधोसंरचना विकास कार्य वन विभाग के प्राप्त भूमि पर, टॉय टेन स्थापना कार्य 28.78 लाख, नवीन कन्या छात्रावास की बाउन्ड्रीलवाल निर्माण कार्य 24.49 लाख और लोकार्पण में नवीन स्टेडियम के सामने सीसी रोड़ 9.43 लाखा, लोक सेवा केन्द्र पर टीन शेड निर्माण 5.68 लाख, सुभाष चौधरी के प्रमोद जैन के घर तक सीसी रोड़ 7.30 लाख, लोक सेवा केन्द्र से हास्टल तक सीसी रोड़ 37. 20 लाख और ब्रिज से पुलिया तक डामरीकरण राषि 14.64 लाख रू. के कार्य शामिल हैं।

Share:

MP : तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव - राज्य निर्वाचन आयुक्त ★ ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील ★ 6 जनवरी, 28 जनवरी और 16 फरवरी को होगा मतदान

MP : तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव - राज्य निर्वाचन आयुक्त 
★ ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील
★ 6 जनवरी, 28 जनवरी और 16 फरवरी को होगा मतदान


सागर 4 दिसम्बर 2021 । राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बंसत प्रताप सिंह ने शनिवार को त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिये निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की है। श्री सिंह ने बताया कि निर्वाचन की घोषणा होते ही ग्रामीण क्षेत्रों  में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है, जो कि परिणाम घोषित होने तक प्रभावशील रहेगी। आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों, शासकीय विभागों एवं कर्मियों तथा त्रि-स्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लागू होगी। यद्यपि पंचायत निर्वाचन गैर-दलीय आधार पर हो रहे है, परंतु आचार संहिता के प्रावधान राजनैतिक दलों पर सामान्य रूप से लागू होंगे। मतदान तीन चरणों में 6 जनवरी, 28 जनवरी और 16 फरवरी 2022 में होंगे।

निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य प्रथम और द्वितीय चरण के लिये 13 दिसम्बर और तृतीय चरण के लिये 30 दिसम्बर को शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख प्रथम और द्वितीय चरण के लिये 20 दिसम्बर और तृतीय चरण के लिये 6 जनवरी है। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा प्रथम और द्वितीय चरण के लिये 21 दिसम्बर और तृतीय चरण के लिये 7 जनवरी को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन प्रथम और द्वितीय चरण के लिये 23 दिसम्बर और तृतीय चरण के लिये 10 जनवरी को अपराहृ 3 बजे तक है। मतदान (यदि आवश्यक हों) प्रथम चरण के लिये 6 जनवरी, द्वितीय चरण के लिये 28 जनवरी और तृतीय चरण के लिये 16 फरवरी 2022 को सुबह 7 बजे से अपराहृ 3 बजे तक होगा।

मतगणना तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा


मतदान केन्द्र पर पंच और सरपंच पद के लिये मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद की जाएगी। जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से मतगणना प्रथम चरण के लिये 10 जनवरी, द्वितीय चरण के लिये 1 फरवरी और तृतीय चरण के लिये 20 फरवरी 2022 को सुबह 8 बजे से की जाएगी। पंच और सरपंच पद के निर्वाचन परिणाम की घोषणा प्रथम चरण के लिये 11 जनवरी, द्वितीय चरण के लिये 2 फरवरी और तृतीय चरण के लिये 21 फरवरी 20222 को सुबह 10.30 बजे से की जाएगी। जनपद पंचायत सदस्य के लिये निर्वाचन परिणाम की घोषणा प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के लिये 22 फरवरी को और जिला पंचायत सदस्यों के लिये 23 फरवरी 2022 को सुबह 10.30 बजे से की जाएगी।





Share:

प्रशिक्षण वर्ग : अतीत और वर्तमान का मूल्यांकन कर भविष्य की चुनौतियों के लिये तैयार होता है कार्यकर्ता: केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल

प्रशिक्षण वर्ग :  अतीत और वर्तमान का मूल्यांकन कर भविष्य की चुनौतियों के लिये तैयार होता है कार्यकर्ता:  केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल

सागर। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर 1 दिसंबर से 6 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में आयोजित हो रहे जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग की श्रृंखला मंे भारतीय जनता पार्टी जिला सागर के प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन आज 6 सत्रों में वर्ग आयोजित किया गया। 
आज वर्ग के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में  अरूण पणनीतकर एवं सत्र की अध्यक्षता श्री रतन सिंह यादव ने की। विषय प्रवर्तक के रूप में श्री अरूण पणनीतकर ने हमारा विचार परिवार विषय पर कार्यकर्ताओं के समक्ष वक्ता के रूप में प्रकाश डाला। 
द्वितीय सत्र की अध्यक्षता डाॅ. हेमचंद बजाज ने की एवं विषय प्रवर्तक के रूप में डाॅ. रजनीश जैन ने कार्यकर्ताओं के समक्ष सोशल मीडिया की समझ विषय पर प्रकाश डाला। द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया दो धारी तलवार है जिसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलू है। डाॅ. रजनीश ने सोशल मीडिया के फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम जैसे ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने फेसबुक पर फ्रेंड, फाॅलोवर सुरक्षा फीचर के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया। उन्होंने प्रदेश और केन्द्र की विकास योजनाओं और जन कल्याणकारी कार्यो के प्रचार-प्रसार के लिये कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग की उम्मीद की। डाॅ. रजनीश ने कहा कि देश को विश्व गुरू बनाने के पार्टी संकल्प को कार्यकर्ता अपनी सक्रियता से पूरा करें। 
तृतीय सत्र की अध्यक्षता पूर्व जनपद अध्यक्ष सुरेश कपस्या ने की एवं भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा विषय पर सांसद राजबहादुर सिंह ने विचार रखते हुये कहा कि भाजपा की सफलता के पीछे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की वैचारिक मजबूती है, कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग से वैचारिक रूप से मजबूत बनता है एवं कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि पार्टी के नये सदस्यों के लिये यह प्रशिक्षण वर्ग पार्टी के विचार को समझने के लिये मील का पत्थर साबित होगा। सांसद राजबहादुर सिंह ने सोमनाथ मंदिर, राम मंदिर, धारा 370 एवं शाहबानो प्रकरण का उल्लेख करते हुये कहा कि कांग्रेस पार्टी ने छ्दम धर्म निरपेक्षता का लवादा ओड़कर देश को बांटने का काम किया। अब मोदी जी के नेतृत्व में देश इन समस्याओं से मुक्त होकर विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है।
चतुर्थ सत्र की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रामकुमार साहू ने की। चतुर्थ सत्र में विषर्य प्रवर्तक के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री डाॅ. राघवेन्द्र शर्मा व्यक्तित्व विकास विषय पर प्रशिक्षण वर्ग में शिक्षणार्थियों के समक्ष प्रकाश डालते हुये कहा कि भारत माता को परम वैभव को ले जाने जैसे विचार को लेकर हमारे इस वैचारिक आंदोलन में कई पीड़िया पार्टी कार्यकर्ता खप गये। संघर्ष करते-करते तब जाकर आज हमें वैचारिक रूप से सफलता मिल रही है। हम सभी को राजनैतिक दल में कार्य करते हुये विचार को आत्मसात करना जरूरी है। क्योंकि विचारधारा विचार की कमी के चलते कार्यकर्ता अपने संकल्प से भटकता है। जबकि कार्यकर्ता वैचारिक रूप से मजबूत होगा तो अपने विचार के ध्येय वाक्य को लेकर कार्य करेगा। हमारे राजनेता ने एकात्म मानव दर्शन दिया उस विचार को लेकर शुरूआती दौर में हम अल्प बहुमत में रहे। हम उसी विचार को लेकर चलते रहे जिसका परिणाम 2014 से  आज हम पूर्ण बहुमत में है और हम आज विचार के रूप में कार्य कर रहे है। 

पंचम सत्र की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेत्री श्रीमती आशा सिंह ने की एवं पंचम सत्र की विषय प्रवर्तक पूर्व विधायक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डाॅ. विनोदपंथी ने आत्मनिर्भर भारत विषय पर प्रकाश डालते हुये प्रशिक्षणार्थियों को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी द्वारा बताये वोकल फाॅर लोकल को अपनाकर स्वदेशी वस्तुयें के संबंध में प्रकाश डाला।
छठवे सत्र की अध्यक्षता पूर्व सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव ने की एवं विषय प्रवर्तक के रूप में भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री.प्रहलाद पटैल ने 2014 के बाद आया युगांतकारी परिवर्तन (पैराडाइम शिफ्ट) विषय पर प्रशिक्षणार्थियों के बीच अपने विचार रखते हुये कहा कि हम सभी को आज अतीत में जाकर मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। जब देश आजाद हुआ तो गांधी जी के विचारो को देश के प्रधानमंत्री नेहरू ने नजर अंदाज कर रूस की पंूजीवादी विचारधारा को आत्मसात कर कार्य किया। आजादी के बाद 1966 तक जितने भी बदलाव आये उन सभी बदलावों की हम सभी को जानकारी होना आवश्यक है उसके बाद 1967 से 1984 तक इंद्रा गांधी का दौर देखने को मिला। उस समय देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु पर विचार नहीं किया गया बल्कि कांग्रेस पार्टियों से गठबंधन कर उन्हें लेखन पर बड़ावा मिला। इंद्रा गांधी के कार्यकाल में आपातकाल लगा उसके बाद भी देश ताकत के साथ खड़ा हुआ। विपक्षी पार्टियों ने 1977 में गठबंधन से सरकार बनाई। 1967-1984 का कार्यकाल पड़ने लायक है। भारत की धरती ने अपने सपूतो को पैदा किया। लेकिन हमारी विचारधारा की ताकत नहीं बड़ी। यहां पर आम लोगों को सुविधायें देने का काम गठबंधन सरकार में हुआ। नार्थ ईस्ट के संबंध में लोग कहा करते थे भारत का अभिन्न हिस्सा हमसे चला गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र अपनी संस्कृति से चलता है और सरकार से देश चलता है। आज हमें यह अंतर समझने की आवश्यकता है। 2004 से 2014 के समय यूपीए सरकार कम्युनिष्ट पार्टीयों के समर्थन से चल रही थी। 2014 से अब तक देश में राष्ट्रवाद को मजबूत जनसमर्थन मिला और हमारी सरकार देश हित में ऐतिहासिक निर्णय लेकर कार्य कर रही है देश के इतिहास में जम्मू कश्मीर मंे धारा 370 का मुद्दा हो या राम मंदिर हो या फिर ट्रिपल तलाक का मुद्दा हो वैचारिकी से मजबूत देश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान. नरेन्द्र मोदी जी की ऐतिहासिक दृढ़ इच्छा शक्ति से ऐसे ऐतिहासिक निर्णय तभी संभव है जब योद्धा स्वयं साधक बनकर सफलता के लिये प्रेरक बन जाये। हमने 2014 से चलकर 2019 में हमने प्रचण्ड बहुमत प्राप्त किया। यह मामूली घटना नहीं है ये ऐतिहासिक घटना है। हमें भरोसे की जीत को इस दृष्टि से सोचना होगा। जनता के भरोसे को निरंतर बनाये रखने के लिये कार्यकर्ता को सतर्क होकर और अधिक काम करने की आवश्यकता है इस बात का ध्यान रखकर कार्यकर्ता वैचारिक रूप से मजबूत होकर देश के प्रधानमंत्री मान. नरेन्द्र मोदी जी के कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने के लिये जुटकर कार्य करे। कोविड-19 वैश्विक महामारी में देश ने अपने संसाधनों पर निर्भर रखकर कोरोना महामारी की पहली लहर में सेवा ही संगठन के ध्येय वाक्य को लेकर हम देश के लोगो की मदद करने में हम आगे रहे बल्कि विदेशो तक हमने सामग्री भेजी। कोरोना के मात्र 9 माह में हमने वैक्सीन बनाकर भारत के लोगों को लगाई। भारत के लोगों को सुरक्षित किया और अन्य देशो को भी हमने वैक्सीन मुहैया कराकर इस बात का आभास करा दिया। आज की भारतीय जनता पार्टी की सरकार मजबूत वैचारिकी दृढ़ इच्छा शक्ति की सरकार है। श्री पटैल ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सभी वैचारिक रूप से मजबूत होकर राष्ट्रवाद का संकल्प लेकर आगे बड़ना होगा। दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ जनमानस के बीच सेवाभाव से कार्य करना होगा तब जाकर प्रशिक्षण वर्ग की सार्थकता सिद्ध होगी।
सातवें सत्र की अध्यक्षता वर्ग नियंत्रक डाॅ. वीरेन्द्र पाठक ने की एवं विषय प्रवर्तक के रूप में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े ने हमारी कार्यपद्धति विषय पर प्रकाश डाला।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि द्वितीय दिवस प्रशिक्षण दिवस सात सत्रों में अपेक्षित श्रेणी के प्रशिक्षार्णियों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता की वैचारिकी मजबूत होती है। श्री सिरोठिया ने बताया कि कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुये शासन की गाईड लाइन का पालन करते हुये प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण वर्ग में प्रमुख रूप से भाजपा जिला पदाधिकारी, मंडलो के अध्यक्ष महामंत्री सहित अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
प्रशिक्षण वर्ग की व्यवस्था संभाल रहे प्रमुख रूप से वर्ग नियंत्रक डाॅ. वीरेन्द्र पाठक, वर्ग व्यवस्था प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष श्री हरिराम सिंह ठाकुर, रामकुमार साहू, राजेश केशरवानी, आनंद चैहान, प्रासुक जैन, हेमंत पचैरी, भानू ठाकुर, शिवम ठाकुर, वीरेन्द्र पटैल, संध्या भार्गव, प्रमिला मौर्य, प्रदीप राजौरिया, यश अग्रवाल, दीपक दुबे, राजेश पंडित, दशरथ मालवीय, डाॅ. रामगोपाल, नरेश यादव, अमित तिवारी, निकेश गुप्ता, शैलेन्द्र ठाकुर, विशाल खटीक, सुखदेव मिश्रा, रामू ठेकेदार, विनय मिश्रा, अंशुल परिहार, शालीन सिह, अंकित तिवारी, धर्मेन्द्र खटीक, चेतराम अहिरवार, देवी पटैल, चंद्रभान लोधी, शारदा कोरी, प्रदीप पाठक, राजू तिवारी, विक्रम केशरवानी, वारिज तिवारी, अमित तिवारी, संतोष खटीक, रोहन श्रीवास्तव, कृष्णकुमार अहिरवार, अंशुल हर्षे, संतोष रोहित, श्रीकांत जैन, बालकिशन सोनी, नीरज चैरसिया, रामेश्वर यादव, याकृति जड़िया, प्रतीक चैकसे, आकाश ठाकुर, नितिन चैधरी, शेरा जैन, अनिल राज, राजीव सोनी, नर्मदा पटैल, नितिन साहू, दीपक लोधी सहित बड़ी संख्या में वर्ग की व्यवस्था संभाल रहे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजौरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
Share:

बुंदेलखंड पंचांग और केलेंडर के विमोचन : जुुटेअनेक संत महात्मा ★ सागर बना बुंदेलखंड का काशी आज गौरव दिवस : संत किशोरदास जी


बुंदेलखंड पंचांग और केलेंडर के विमोचन 
: जुुटेअनेक संत महात्मा

★ सागर बना बुंदेलखंड का काशी आज गौरव दिवस : संत किशोरदास जी



सागर। शुक्रवार को रविन्द्र भवन भगवा पगड़ी और मंत्रोचार से गुंजायमान हो रहा था अवसर था बुंदेलखंड पंचांग और केलेंडर के विमोचन का जिसमे संत महंत पुजारी,पुरोहित और कर्मकांडी विद्वानों का अद्भुद संगम देखने को मिला।कार्यक्रम संत किशोरदास जी महाराज गोरेलाल कुंज वृन्दावन धाम वालों के सानिध्य में हुआ उन्होंने संबोधित करते हुए अपने आशीर्वचन में कहा आज सागर और बुंदेलखंड के गौरव दिवस है अभी तक काशी वनारस से पंचांग निकलते थे आज बुंदेलखंड के पञ्चाङ्ग सागर से निकला है निश्चित ही सागर बुंदेलखंड के काशी कहा जाना चाहिये मैं साधुवाद देखा हूँ बुंदेलखंड के विद्वानों को की इसके विमोचन में मुझे साक्षी किया निरंतर बुन्देलखड विद्वता के नए नये आयाम रखता रहे।

कर्मकांड समाप्त हुआ तो गर्त हो जायेगा सनातन धर्म :  पं.गोपाल भार्गव

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के केविनेट मंत्री पं.गोपाल भार्गव ने कहा कि आजकल लोग परंपरा सुधार के नाम पर धर्म पर कटाक्ष करते हुए पाये जाते हैं उन्होंने हमारे ऋषियों और वैदिक परंपराओं को नही समझा हम भोज करने सनातन धर्म की मर्यादा निभाने जाते है हमे कदापि भूँखा या भिक्षुक ना समझा जाए उन कटाक्ष करने वालों से निवेदन है धर्म को जाने शास्त्रों का अनुसरण करें अन्यथा जिस दिन हम ब्राह्मणों ने कर्मकांड छोड़ दिया भारत पाश्चात्य में चला जायेगा और सनातन धर्म इतिहास के पन्नो में ढूंढते रह जाओगे।



अध्यक्षता कर रहे तेंदूखेड़ा विधायक पं.संजय शर्मा ने कहा कि पंचांग के साथ केलेंडर भी विमोचन हो रहा है अब सागर के सनातन धर्मी अब तिथिभ्रम में नही रहेंगे स्थानीय पंचांग से सटीक विश्लेषण विद्वानों से जान सकेंगे संतपुजारी संघ के विद्वान जन और आयोजक मंडल आज इतिहास रच रहा है।डॉ सुरेश आचार्य ने संस्कृत में  रामजी की वंदना और शिवजी वंदना करते हुये पंचांग निर्माण को विद्वत्ता की पराकाष्ठा बताया।
एसवीएन विश्वविद्यालय के  संस्थापक कुलपति डॉ अनिल तिवारी ने कहा कि अब बच्चे भी ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान होंगे हम निशुल्क प्रतियोगिता कोचिंग प्रारम्भ करेंगे।पं.राजकुमार पचौरी ने कहा आगे भी ऐसे आयोजन होते रहें तो समाज एकजुट होने के साथ नये नये सृजन करता रहेगा।कार्यक्रम को डॉ रामकुमार खम्परिया,पं.जे पी पांडे आदि ने भी संबोधित किया।स्वागत भाषण कार्यक्रम के संयोजक युवा सर्व ब्राह्मण समाज बुंदेलखंड के अध्यक्ष पं.भरत तिवारी ने दिया। 
इसके पहले प्रवेश द्वार पर सभी विद्वानो के चरण प्रच्छालन का कार्य पं.अजय दुबे,पं.अशोक दुबे,पं.सुशील पांडेय ढाना के साथ स्वयं पं.भरत तिवारी ने किया। अतिथियों द्वारा पूज्य संत जी के साथ महंत घनश्यामदास, राधारमण दास बृजेश जी महाराज, विपिनबिहारी महाराज का पुष्प तिलक से पून स्वागत हुआ पूजन मंत्रोचार पं.केशव महाराज,पं.बालमुकुंद शास्त्री,पं.शिवनारायण शास्त्री ने किया मंच संचालन पं.पप्पू तिवारी और पं.रामचरण शास्त्री ने किया आभार कार्यक्रम आयोजक  पुजारी पुरोहित विद्वत संघ के अध्यक्ष पं.शिवप्रसाद तिवारी ने व्यक्त किया।

विद्यालय के वटुक रहे आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम में संस्कृत विद्यालय गढ़ाकोटा के वटुक जैसे ही बसों से उतरकर प्रवेश हुए अद्भुत नजारा देखने को मिला सभी एक सी पोषक में भगवा दिखाई दे रहे थे वटुकों  के साथ प्राचार्य शमिक कुमार शर्मा और सभी आचार्य भी आये हुये थे। पुरोहित पुजारियों के साथ इन सबका भी पगड़ी बांधकर तिलक लगाकर पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया।

इनका हुआ सम्मान



कार्यक्रम में पंचांग निर्माता गणितकर्ता डॉ श्याममनोहर चतुर्वेदी का सम्मान किया गया साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिये डॉ राजेश शुक्ला, डॉ श्याममनोहर चतुर्वेदी, पं.इंद्रजीत दुबे,अजय तिवारी,दिनेश शर्मा छतरपुर ,प्रमोद उपाध्य्याय,रामशंकर तिवारी,इंजी. राजेश मिश्रा,आदेश दीक्षित,राम शर्मा,अजय तिवारी पन्ना,अनिल दुबे,दीपक पौराणिक,अशोक तिवारी सहित 51 लोगों को सम्मानित किया गया।

ये रहे उपास्थित

पं.राजेन्द्र पांडेय,शिवशंकर तिवारी,डॉ प्रमोद द्विवेदी,पुषोत्तम गौतम,रामेश्वर दुबे,कपिल स्वामी,राजीव हजारी,रघु शास्त्री ,विनोद शुक्ला,योगेश दीक्षित,रामचंद शर्मा,राजेश तिवारी,अजय जारोलिया, अभिषेक मिश्रा,कृष्णकांत मिश्रा, गोलू तिवारी,रोहित गुरु सहित बुंदेलखंड के सभी पुजारी पुरोहित विद्वान उपस्थित थे।
Share:

Archive