बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

एमपी में भाजपा के मंडल चुनाव हुए स्थिगित,प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने की घोषणा

एमपी में भाजपा के मंडल चुनाव हुए स्थिगित,प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने की घोषणा 
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने  दिनांक 9 एवं 10 नवम्बर को होने वाले मंडल चुनावो के लिए स्थिगित कर दिया है । उन्होंने ट्विटर पर यह जानकारी दी। मंडल चुनाव कुछ समय के लिए स्थगित कर दिए गए आगामी निर्वाचन की जानकारी अलग से दी जाएगी ।
Share:

एमपी में कल 9 नवम्बर को सभी स्कूले और शराब दुकान बंद रहेंगी,आदेश जारी

एमपी में कल 9 नवम्बर को सभी स्कूले और शराब दुकान बंद रहेंगी,आदेश जारी
भोपला ।राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि कल दिनांक 09 नवम्बर 2019 को मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में एक दिवस का अवकाश रहेगा।
सुधीर कुमार कोचर
उप सचिव , मध्यप्रदेश शासन
स्कूल शिक्षा विभाग
निर्देशानुसार कल दिनांक 9 नवंबर 2019 को प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज एवं सभी लिकर शॉप बंद रखी जाएं
उप सचिव
मुख्य सचिव कार्यालय
Share:

सीएम कमलनाथ प्रदेश में शांति व सद्भावना बनाये रखने की अपील की

सीएम कमलनाथ प्रदेश में शांति व सद्भावना बनाये रखने  की अपील की

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया कि अयोध्या मामले पर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के मद्देनज़र मैं प्रदेश की जनता से अमन-चैन,शांति व सद्भावना की अपील करता हुँ।
हर वर्ग से अपील करता हुँ कि जो भी फ़ैसला आये, सभी मिलजुलकर उसका सम्मान व आदर करे।
प्रदेश की गंगा-जमुनी की संस्कृति के अनुरूप हम सभी को अपना भाईचारा क़ायम रखते हुए हमारा आपसी सोहाद्र व सद्भाव क़ायम रखना है।
किसी भी प्रकार की अफ़वाहो से सावधान व सजग रहे।
क़ानून व्यवस्था के पालन में सभी सहयोग करे।

Share:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सांसद मोतीलाल वोरा ने छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर लिखा पत्र

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर लिखा पत्र
Share:

मोनिया मेला। एक मेला में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव तो दूसरे में मन्त्री हर्ष यादव जमकर नाचे



मोनिया मेला। एक मेला में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव तो दूसरे में मन्त्री हर्ष यादव जमकर नाचे 
सागर। एमपी के बुंदलखण्ड अंचल में दीवाली के दूसरे दिन से मेलो के आयोजन होते है । इनमे परम्परागत नृत्यों की धूम रहती है।इनमे नाचने का मोह जनप्रतिनिधियो के मन मे  भी खूब रहता है । सागर जिले में ऐसे ही मेलो में आज एक  में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव तो दूसरे मेला में कमलनाथ सरकार के मन्त्री हर्ष यादव  जमकर नाचते दिखे।
       नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव आज शाम को रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा में सुनार नदी के किनारे पीरा घाट पर देवउठनी ग्यारस के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले पारम्परिक मोनिया मेले में सम्मिलित हुए। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दिवारियों की धुन पर ग्वालों के साथ किया ग्वाल नृत्य किया।
मंत्री हर्ष यादव नाचे  मड़ई मेला मे
         नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव ने आदिवासी बाहुल्य विकासखंड केसली के ग्राम तूमरी में मड़ई मेले में पहुंचकर आदिवासियों की  पारंपरिक ढाल की पूजा अर्चना की। मंत्री  यादव ने  ढाल लेकर आदिवासियों के साथ पारंपरिक नृत्य में शामिल हुए। उन्होंने जनसमूह के उपर पुष्प वर्षा भी की। इसके पहले वे मड़ई मेले में घूमकर दुकानदारों से मिले और दुकानदारों का हालचाल जाना
Share:

कामवाली बाई का विजिटिंग कार्ड वायरल, ढेरो आये कॉल ,बंद करना पड़ा फोन

कामवाली बाई का विजिटिंग कार्ड वायरल, ढेरो आये कॉल ,बंद करना पड़ा फोन 
पुणे ।महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक काम वाली बाई सुर्खियों में है। इसके पीछे की वजह भी बेहद खास है। दरअसल, इस काम वाली बाई के पास अपना विजिटिंग कार्ड है जो इसने अपने लिए लोगों के यहां काम करने के लिए छपवाया था। जिसके बाद से काम वाली गीता काले और उसका विजिटिंग कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने इसे विजिटिंग कार्ड ऑफ ईयर तक कहा है। कार्ड के वायरल होने के बाद बाई को देश भर से काम के ऑफर वाले फोन आ रहे हैं. 
पुणे स्थित बाधवान इलाके की रहने वाली गीता काले घरों में काम करती हैं. उनके विजिटिंग कार्ड पर लिखा है, 'घर काम मौसी इन बाधवान. आधार कार्ड प्रमाणित.' इसके साथ ही वो किस काम के लिए कितने पैसे लेती हैं, कार्ड पर इसका भी जिक्र किया गया है. गीता काले का विजिटिंग कार्ड भले ही रातों रात देश भर में चर्चा का विषय बन गया हो लेकिन इसके पीछे की कहानी नौकरी जाने के बाद शुरू होती है.
बताया जा रहा है कि गीता डोमेस्टिक हेल्प का काम कर अपना परिवार चलाती हैं. एक दिन वो धनश्री शिंदे के यहां रोज की भांति काम करने पहुंचीं. उन्हें उदास और तनाव में देखकर धनश्री ने जब इस बारे में पूछा तो गीता काले ने बताया कि बगैर मेरी गलती के मुझे एक जगह काम से निकाल दिया गया है.
बाई के पास देश विदेश से आ रहे कॉल
बता दें कि धनश्री डिजिटल मार्केटिंग के पेशे में हैं. उन्होंने गीता की मदद करने की सोची. उनके दिमाग में गीता के लिए विजिटिंग कार्ड बनवाने का विचार आया. उन्होंने इसके लिए काम शुरू किया और दो दिन में कार्ड बनकर आ गया. धनश्री ने गीता से इस कार्ड को सोसायटी के गार्ड्स को बांटने को कहा. वहीं उन्होंने इसे अपने वॉट्सऐप ग्रुप में भी शेयर कर दिया. देखते ही देखते यह कार्ड इंटरनेट पर वायरल हो गया. काम देने के लिए इतने कॉल आ रहे हैं कि गीता काले ने तंग आकर अपना मोबाइल फोन ही बंद कर दिया.
Share:

Archive