बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

नगर निगम की एन.यू.एल.एम. शाखा द्वारा बिना टेण्डर प्रक्रिया के लाखों रूपये का कार्य,पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने लिखा पत्र

नगर निगम की एन.यू.एल.एम. शाखा द्वारा बिना टेण्डर प्रक्रिया के लाखों रूपये का कार्य,पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने लिखा पत्र
सागर। नगर पालिक निगम सागर की राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एन.यू.एल.एम.) शाखा में शासन के जारी दिशा-निर्देशों के विपरीत कार्य कर बरती जा रहीअनियमितताओं तथा बिना टेण्डर प्रक्रिया अपनाए लाखों रूपये का कार्य चहेती एजेन्सी को दिये जाने की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही किये जाने को लेकर म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी ने संभाग कमिश्नर  आनंद शर्मा को पत्र लिखा है। 
      श्री चौधरी ने कमिश्नर को लिखे पत्र में कहा है कि नगर पालिक निगम सागर की (एन.यू.एल.एम.) शाखा में पदस्थ अमले द्वारा शासन के नियम निर्देशों के विपरीत लाखों रूपये का कार्य बिना टेण्डर प्रक्रिया अपनाए आई.टी.आई. एजूकेशन सोसायटी बण्डा के एनजीओ को दिया गया है। श्री चौधरी ने कहा कि संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जारी आदेश क्र. शा-9/ DAY-SULM/2019/10073  भोपाल दिनांक 03/06/2019 की कंडिका 3.1 में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में स्त्रोत संगठन का चयन के लिए आर.एफ.पी. (निविदा) जारी किये जाने के निर्देश दिये गये हैं बावजूद इसके संचालनालय के जारी निर्देशों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि आई.टी.आई. एजूकेशन सोसायटी बण्डा (एनजीओ) द्वारा भुगतान हेतु दिये गये बिलों पर ऑडिट शाखा द्वारा लगायी गई आपत्तियों का निराकरण सांठगांठ व नियमों को दरकिनार कर लगभग 1.50 लाख रूपये का भुगतान कर दिया गया है जो कि गंभीर आर्थिक अनियमितता के साथ-साथ भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। श्री चौधरी ने लिखे पत्र में मांग की है कि नगर पालिक निगम की एन.यू.एल.एम. शाखा में बरती जा रही अनियमितताओं, नियम विरुद्ध तरीके से बिना टेण्डर प्रक्रिया अपनाये लाखों रूपये के कार्य कराए जाने की जांच पृथक एजेन्सी से कराकर दोषियों पर कार्यवाही की जावे।
Share:

कालेज की छात्राओं को मिले निशुल्क ड्रायविंग लायसेंस , प्रभारी मंत्री ने वितरित किये

कालेज की छात्राओं को मिले निशुल्क ड्रायविंग लायसेंस , प्रभारी मंत्री ने वितरित किये
सागर । प्रदेष के वाणिज्यिक कर एवं जिले के प्रभारी मंत्री  बृजेन्द्र सिंह राठौर ने जनपद पंचायत सागर की ग्राम पंचायत परसोरिया में आयोजित प्रियदर्शनी महिला ग्राम सभा के अवसर पर महाविद्यालयीन छात्राओं के लिये निरूशुल्क ड्रायविंग लायसेंस वितरित किए। उल्लेखनीय है कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गाँधी के जन्म-दिवस 19 नवम्बर को प्रदेश की समस्त महाविद्यालयीन छात्राओं के लिये निरूशुल्क ड्रायविंग लायसेंस योजना प्रारंभ की गई है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला, श्रीमती रेखा चौधरी, श्री कमलेष साहू, श्री देवेन्द्र फुसकेले, श्री कमलेष बघेल, श्रीमती गीतारानी लोधी, जनपद सीईओ सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन मौजूद थे।
 क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में 195 छात्राओं को निःषुल्क ड्रायविंग लायसेंस  वितरित किए गए। आगामी सप्ताह में लगभग 1000 छात्राआंे को निःषुल्क ड्रायविंग लायसेंस वितरित किए जाएंगे।
Share:

सागर जिले की 11 आंगनबाडि़यों को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र

सागर जिले की 11 आंगनबाडि़यों को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र
सागर ।  सागर जिले की 11 आंगनबाड़ी केंद्रों को आईएसओ प्रमाण पत्र जारी हुआ है। आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल की तर्ज पर विकसित करने की दिशा में महिला बाल विकास विभाग द्वारा हर विकासखंड में एक आंगनबाड़ी केंद्र को बाल शिक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया गया था। इन आंगनबाड़ी केंद्रों में आधार भूत सुविधाओं की व्यवस्था विभाग द्वारा गैर सरकारी संगठनों एवं स्थानीय जनभागीदारी के द्वारा की गई थी।
जिले के केसली विकासखंड में जैतपुर, शाहगढ़ में बरेठी, राहतगढ़ में चांदामऊ, जैसीनगर में मोचल, खुरई में कोहा, बीना में देहरी, देवरी में डोंगरसलैया, मालथोन में बांदरी, सागर में बड़कुआ नवीन, रहली में बाछलोन, बंडा में सौरई आंगनबाड़ी केंद्रों को बाल शिक्षा केंद्र का नाम दिया गया है। इन सभी बाल शिक्षा केंद्र में वर्ल्ड विजन संस्था द्वारा बाल सुलभ पेंटिंग एवं दीवार लेखन का कार्य किया गया है इन केंद्रों के बच्चों को गुलाबी रंग की ड्रेस, जूते, बैग, शू-स्टैंड आदि अनिवार्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। उक्त केंद्रों के लिए आई एस ओ प्रमाण पत्र प्रदाय करने हेतु विभाग द्वारा आवेदन किया गया था। जिसमें वर्तमान में उक्त सभी केंद्रों के लिए प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है।
Share:

भाजपा मंडल अध्यक्ष चुनाव:आपराधिक मामले भी दर्ज है अध्यक्ष पर, दलित,महिला और मुस्लिमो को प्रतिनिधित्व नही मिला

भाजपा मंडल अध्यक्ष चुनाव:आपराधिक मामले भी दर्ज है अध्यक्ष पर, दलित,महिला और मुस्लिमो को प्रतिनिधित्व नही मिला

#जिलाध्यक्ष के निर्वाचन में लगा संगठन

सागर । सागर जिले में भाजपा के सभी 34 मंडल अध्यक्षो के चुनाव तो गए । लेकिन  इनको लेकर विवाद गहराने लगा है । कही आपराधिक मामलों की चर्चा है तो कही स्थानीयता को लेकर विरोध। दलित ,मुस्लिम और महिलाओं की हितेषी बनने वाली भाजपा में इस तबके का कोई प्रतिनिधित्व नही है।  मंडल अध्यक्ष में उम्र का अधिकतम गाईड लाईन पूरी जरूर हो गई। लेकिन कई कार्यकर्ता उपेक्षित महसूस कर रहे  है । कुछ और मंडलों में भी नियुक्त हुए अध्यक्षों को लेकर नाराजगी की स्थिति है ।सागर जिले के 34 मंडल अध्यक्षो में ज्यादातर में  विधायकों की चली । वही सांसद हाशिये पर रहे। 

प्रदेश में एक साथ मंडलों का चुनाव कराने के बाद ज्यादातर जगह इनकी घोषणाएं नही हो पाई। सागर जिले में  ऐसे हालात नही बने । लेकिन संग़ठन में विरोध खुलकर सामने आ गया । जिले के शाहगढ़ मंडल में भैयाराम लोधी के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर  नारेबाजी और जुलूस तक निकाला। भाजपाईयो के मुताबिक नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष भैयाराम लोधी स्थानीय नही है । उधर जैसीनगर के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सहित कुछ अध्यक्षो के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है । सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर मंडल में नवनियुक्त अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पर जैसीनगर थाने में ही गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है. इनमें भी पिछले माह ही क्षेत्र में कार्य कर रही केसीसी कंपनी के एक पोकलेन के ड्राईवर राजू राजपूत के साथ मारपीट और कंपनी से पैसे मांगे जाने जैसी शिकायत है. इसमें थाने में दर्ज मामले पर हाईकोर्ट ने भी अग्रिम जमानत अस्वीकार कर दी, यानि नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष फिलहाल पुलिस रिकार्ड में फरार है ।पार्टी सूत्रों के मुताबिक ऐसे मामलों पर विचार किया जा रहा है ।
         उधर सागर में भाजपा नेतालखन ठाकुर ने इसकी खिलाफत शुरू कर दी है. उन्होंने मीडिया को बताया कि 20 नवम्बर को वह इसके खिलाफ जिलाध्यक्ष का घेराव करेंगे और निर्णय नहीं बदला तो समर्थकों सहित पार्टी सामूहिक इस्तीफा दे देंगे. 
बीना में शिकायतों का दौर
इसके अलावा जिले के बीना विधानसभा क्षेत्र में भी हुई मंडल में अध्यक्षों पदों की नियुक्ति को लेकर वहां के स्थानीय वरिष्ठ भाजपाईयों के साथ ही विधायक महेश राय भी नाराज बताए जा रहे है. बीना के नगर मंडल में शुभम तिवारी और मंडीबामौरा मंडल में साहब राज यादव को अध्यक्ष घोषित किया गया. दोनों की नियुक्ति के बाद विधायक श्री राय का खेमा नाराज चल रहा है. बताया जाता है कि विधायक खेमे से इन मंडलों में जो नाम अध्यक्ष पद के लिए दिए गए थे, उन्हें मंडल निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षकों द्वारा दरकिनार कर दिया गया. इसके अलावा यहाँ वरिष्ठ पदाधिकारी पार्टी द्वारा तय की गई गाईड लाईन के भी इन नियुक्तियों में अवहेलना किए जाने की बात कर रहे है. बताया जाता है कि विधायक श्री राय द्वारा इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भदौरिया से भी चर्चा कर आपत्ति दर्ज कराई गई है.

नही मिला अजा/महिला/मुस्लिम वर्ग का अध्यक्ष
सागर जिले के 34 मंडल अध्यक्षो में कुछ ऐसे क्षेत्र भी है जो अनुसूचित जाति और मुस्लिम बाहुल्य है । लेकिन इन   वर्गों से कोई अध्यक्ष नही बन पाया। यही हाल महिला वर्ग का है । दरअसल निर्वाचन जैसी प्रक्रिया औपचारिक रही है । जिसके चलते ये गड़बड़िया हुई है । जातीय समीकरण में लोधी ,यादव और कुर्मी फिर ब्राह्मण वर्ग के अध्यक्ष बने है । सर्वाधिक छह लोधी है ।
अब जिला अध्यक्ष पर निगाहे
नवम्बर महीने  में ही भाजपा को जिला अध्यक्ष तय करना है । इसमे भी आयु सीमा का ध्यान रखने की बात है । जिला अध्यक्ष 50 साल से  भीतर का होना चाहिए । इस नाते सागर के वर्तमान अध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल का दुबारा बनना कठिन है । हालांकि कई नेता इसकी दौड़ में है। लेकिन भाजपा ने पिछले तीन जिला अध्यक्ष स्व राजा दुबे ,जाहर सिंह और प्रभुदयाल पटेल को बनाकर   चौकाया ही है ।  हर दफा कई लोगो के मंसूबो पर पानी फिरा। प्रदेश में अब भाजपा की  सरकार नही है सो अब  इस लिहाज से अध्यक्ष चुना जाएगा।


Share:

58 आरक्षकों एवं प्रधान आरक्षकों के दूसरे जिलों में ट्रांसफर

58 आरक्षकों एवं प्रधान आरक्षकों के दूसरे जिलों में  ट्रांसफर 
Share:

मंदिर में पूजा अर्चना, मजार पर चादर, गुरूद्वारे में अरदास, चर्च में केंडिल जलाकर कौमी एकता का दिया संदेश

मंदिर में पूजा अर्चना, मजार पर चादर, गुरूद्वारे में अरदास, चर्च में केंडिल जलाकर  कौमी एकता का दिया संदेश

सागर। म.प्र. में सर्वधर्म समभाव, कौमी एकता की मिशाल कायम कर शांति, सौहाद्र, अमन चैन के प्रतीक म.प्र. के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के जन्मदिन को कांग्रेसियों ने म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाया गया।
      जहां श्री पहलवान बब्बा मंदिर में कार्यक्रम प्रभारी जिला ग्रामीण के कार्यकारी अध्यक्ष  अखिलेश मौनी केशरवानी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना कर झण्डा चढ़ाया तथा दरगाह शरीफ पीली कोठी में कार्यक्रम प्रभारी युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशरफ खान के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दरगाह शरीफ पर चादर पेश कर अमन चैन की दुआ मांगी, भगवानगंज स्थित गुरूद्वारे में कार्यक्रम प्रभारी जितेन्द्र सिंह चावला कार्यकारी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी के साथ कांग्रेसजनों ने गुरूद्वारे में माथा टेक कर श्री गुरू ग्रन्थ साहिब चौवर से सेवा करते हुए प्रदेश में शांति, सौहाद्र, अमन चैन के लिए अरदास की तथा सेण्ट जोसेफ चर्च में कार्यक्रम प्रभारी किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम शिल्पी के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कैंडिल जलाकर प्रार्थना कर कौमी एकता का संदेश दिया तथा म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी व उपस्थित कांग्रेसजनों द्वारा सभी धार्मिक एवं दर्शनीय स्थलों पर मिष्ठान एवं फलों का वितरण किया जाकर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सबला योजना अन्तर्गत सखी सहेलियों का एक्सपोजर विजिट के दौरान उपस्थित विजिटर महिलाओं एवं छात्राओं को म.प्र. के मुखिया मान. कमलनाथ जी का जीवन परिचय, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा विजिटर महिलाओं एवं छात्राओं को फल एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। 
  ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षद्वय ठा. लगन सिंह, सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, देवेन्द्र कुर्मी, सुनील सिंह भदौरिया, आशीष ज्योतिषी, एड. विजय अग्रवाल, एड. कमलेश ठाकुर, एड. मनोज यादव, एड. अंभुज चौहान, एड. अनिरुद्ध सिंह, मार्शल खान, रोहित वर्मा, संजय रोहिदास, डॉ. महमूद खान, संदीप चौधरी, गुड्डू भारद्वाज, अफजल खान, धीरज खरे, मनोज राठौर, गोविन्द पटैल, तुलसीराम, पुष्पेन्द्र सिंह, भैयालाल, कोमलसिंह, नारायण ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।
तीनबत्ती पर श्रीहनुमान मंदिर में झंडा चढ़ाया
मुख्यमंत्री  कमलनाथ जी के जन्मदिवस पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेंद्र चोधरी और शहर कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना चोबे के नेतृत्व में तीनबत्ती स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर में पूजा अर्चना कर झंडा चढ़ाया गया । उनकी दीर्घायु की प्रार्थना की गई। 
इस मौके पर अमित राम जी दुबे,पप्पू गुप्ता, सिंटू कटारे, चक्रेश सिंघई,महेश जाटव,मुकुल शर्मा, मोनू गुप्ता,सुरेंद्र चोबे,ओमप्रकाश पंडा, अभिलाष चोधरी,जितेंद्र रोहन,रजिया खान,पुष्पा रैकवार,उमा चोरिसिया ,अन्नू घोषि,फहीम,गोलू पचौरी,पवन घोषि,प्रीतम यादव,राजेश यादव आदि उपस्थित थे।
Share:

Archive