बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

फसल ऋण माफी योजना के तहत देवरी तहसील के 2225 किसानों को 16 करोड़ रूपये का फसल ऋण माफ किए

फसल ऋण माफी योजना के तहत देवरी तहसील के 2225 किसानों को 16 करोड़ रूपये का फसल ऋण माफ किए
सागर। जय किसान फसल ऋण माफी योजना का द्वितीय चरण मध्यप्रदेश शासन ने शुरु किया है, जिसमें 50 हजार से लेकर 1 लाख तक के पी.ए. (चालू) खातों का ऋण माफ किए जा रहे है। इसी क्रम में सागर जिले के देवरी तहसील के किला मैदान में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री  हर्ष यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिसमें देवरी तहसील के 2225 किसानों के 16 करोड़ रूपये का फसल ऋण माफ किए गए। कार्यक्रम में मंच से 10 किसानों को किसान सम्मान पत्र अतिथियों द्वारा पदाय किए गए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवास मिषन योजना अंतर्गत 10 हितग्राहियों को गृह प्रवेष के प्रमाण पत्र भी दिए गए ।   
उन्होंने जानकारी दी कि देवरी और सागर में दुनिया का सबसे बड़ा सौलर प्लांट बनाया जाएगा। सौलर प्लांट की क्षमता 2000 मेगावाट होगी। इससे देष-पदेष ही नहीं दुनिया के नक्षे पर देवरी और सागर का नाम होगा। उन्होंने कहा कि किसान भाई सौलर पंप लगाकर भी लाभ उठा सकते है। क्षेत्र के लिए अधिक से अधिक सौलर पंप स्वीकृत किए जाएंगे। 
कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने कार्यक्रम में कहा कि किसान  फसलों की विविधीकरण को अपनाएं। जिससे यदि कभी एक फसल कमजोर होती है तो दुसरी फसल उसकी भरपाई कर सके। उन्होंने किसानां से फसलों की उन्नत बीज, कृषि तकनीकी, कृषि यंत्र अपनाने पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि सागर जिले में प्रथम चरण में 50 हजार 886 किसानों के 156 करोड़ रूपए माफ किए गए और द्वितीय चरण में 22 हजार किसानों के 158 करोड़ इस प्रकार कुल 314 करोड़ के ऋण माफी का लाभ किसानों को मिला है।  कार्यक्रम के प्रारंभ में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री एके नेमा ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार सुश्री आंचल आठया ने व्यक्त किए।




Share:

छतरपुर एसडीएम अनिल सपकाले ही निकले मास्टर माईंड अपने ऊपर हुए हमले के,श्री कृष्णा विवि के डायरेक्टर सहित सभी गिरफ्तार,SDM निलंबित

छतरपुर एसडीएम अनिल सपकाले ही निकले मास्टर माईंड अपने ऊपर हुए हमले के,श्री कृष्णा विवि के डायरेक्टर सहित सभी गिरफ्तार,SDM निलंबित

छतरपुर।एमपी के  बेहद चर्चित घटनाक्रम  छतरपुर एसडीएम अनिल सपकाले  हमला कांड में  वारदात की साजिश खुद SDM सपकाले  ने रची थी। व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते हुई  प्रायोजित वारदात  में श्री कृष्णा निजी विवि के डायरेक्टर और भाजपा नेता ने मिलकर यह साजिश रची थी। पुलिसने सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। छत्तरपुर एसपी तिलकसिंह ने आज मीडिया के सामने इस चर्चित घटना का खुलासा किया। इस मामले में सागर सम्भाग के कमिश्नर आनन्द शर्मा ने अनिल सपकाले को सस्पेंड कर दिया।

ये हुई थी घटना

छत्तरपुर के एसडीएम कार्यालय में 5 फरवरी की सुबह sdm अनिल सपकाले पर हमला,फायरिंग और वाहन में तोड़फोड़ की घटना हुई थी। इस घटना से हड़कम्प मंचा गया। अधिकारी /कर्मचारी आंदोलन की धमकी देने लगे। पुलिस प्रशासन सकते में आ गया। शहर के हदयस्थल और अन्य शासकीय कार्यालयों के बीच स्थितअनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में यह चौकाने वाली घटना घटित हुई।मौके परफिंगर प्रिन्ट एक्सपर्ट एवं एफएस०एल0 टीम को भेजा गया।  अनिल सपकाले एसडीएम छतरपुर द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र थाना कोतवाली छतरपुर में दिया। पुलिस ने  धारा 307, 353, 427, 452, 506, 336, 34 भादवि० व सार्वजनिकसम्पत्ति निवारण अधिनियम की धारा 3 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस विवेचना में संधिग्ध निकला मामला

घटना के संबंध में लोगों सेपूछताछ की गई, आसूचना संकलित की गई। घटना घटित होने का समय, परिस्थितियां तथाघटनास्थल के चश्मदीद साक्षियों के वायरल वीडियो का अवलोकन किया गया, जो घटना की संदिग्धताकी ओर इशारा करते थे। 

श्री कृष्णा विवि का चेयरमैन पुष्पेंद्र गौतम था लिप्त,सम्बन्धो की आड़ में रची साजिश

पुलिस को मुखबिरों से श्रीकृष्ण यूनिवर्सिटी के चेयरमैन पुष्पेन्द्र गौतम, जावेद अख्तर, प्रदेश मंत्री, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा तथा एस0डी0एम0 छतरपुर श्री अनिलसपकाले के अत्यंत घनिष्ठ संबंध तथा घटना में संलिप्तता की सूचना प्राप्त हुई।घटना के समय, जो साक्षी उपस्थित थे, उनके द्वारा भागते हुये हमलावरों द्वारा भदौरियानाम का उल्लेख करना बताने पर एस०बी०एन० ग्रुप के चेयरमैन अभय सिंह भदौरिया को पूछताछ केलिये तलब किया गया। घटना के समय उसकी उपस्थिति के संबंध में साक्ष्य जुटाये गये। घटना मेंसंलिप्तता के संबंध में साक्ष्य जुटाये गये। प्रथम दृष्टया अभय भदौरिया का घटना में संलिप्त होना नहींपाया गया।वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिये घटनास्थल का पी०एस०टी०एन० डाटा लिया गया तथा संदिग्धों के मोबाइल नंबर की सी0डी0आर0 निकाली गई। घटना की पूर्व रात्रि मेंअनिल  सपकाले की पुष्पेन्द्र गौतम तथा जावेद अख्तर से कई बार बात होना पाया गया।  पुष्पेन्द्र गौतम को पूछताछ हेतु बुलाया गया। पूछताछ पर पुष्पेन्द्र गौतम के द्वारा बताया गया कि अभय भदौरिया से उसकी व्यवसायिक प्रतिद्वन्दता है, ।एस०डी०एम०सपकाले से पिछले 10 वर्षों से मित्रता होना बताया। पुष्पेन्द्र गौतम ने बताया कि एस०डी०एम० सपकालेद्वारा उससे एस०डी०एम० कार्यालय में तोड़फोड़ करने के लिये 4-5 लडके बलाने के लिये कहा.जिसकी पुष्टि पुष्पेन्द्र गौतम एवं राजू बुन्देला के मोबाइल में उपलब्ध वॉइस रिकार्ड से होती है। पुष्पेन्द्र गौतम के साथी राजू बुन्देला की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुष्पेन्द्र गौतम ने बताया कि वह एस0डी0एम0 सपकाले की छतरपुरपदस्थापना से अब तक लगभग 15 लाख रूपये दे चुका है। अभीदिसम्बर 2019 में 4,70,000/-रूपये देना बताया। वाईस रिकार्ड में अन्य कार्य हेतु पैसे के लेन-देनतथा एस०डी०एम० सपकाले को स्टे दिलाने की वार्तालाप उपलब्ध है, जो एस0डी0एम0 सपकाले वपुष्पेन्द्र गौतम की घनिष्ठता को स्पष्ट करती है।दूसरे संदिग्ध जावेद अख्तर को तलाशा गया तो वह घर से फरार होना पाया गया।पुलिस द्वारा प्रयास करके उसे पूछताछ हेतु उपस्थित कराया गया। जावेद अख्तर ने बताया कि वहपिछले लंबे समय से एस०डी०एम० सपकाले से जुड़ा हुआ है, उसकी जमीन नेशनल हाईवे में अधिग्रहीत हुई है, जिसमें मुआवजे के लगभग 40 लाख रूपये उसे मिलना है। मुआवजे की राशि प्राप्त करने केलिये वह एस0डी0एम0 सपकाले को पूर्व में नगद राशि भी दे चुका है। एस0डी0एम0 कक्ष का रिनोवेशनउसने अपने पैसे से कराया है, नवीन कक्ष भी बनवा रहा है। 

SDM ने बनाया प्लान,मीडिया में कराया हाईलाइट

एस०डी०एम० सपकाले ने लड़के  लाकर कार्यालय में तोड़फोड़ कराने के लिये कहा।   जिस पर उसने तीन लड़के अमित सिंह परमार, अर्जुन श्रीवास, सतीष सोनीभेजे।  सपकाले ने तीन में एक संतोष उर्फ अर्जुन श्रीवास को पहलेसर्किट हाउस छतरपुर में बुलाकर घटना के बारे में ब्रीफ किया। कहाँ से जाना है, कहाँ से लौटना हैतथा कहाँ खड़े होकर फायर करना है, समझाया। इसके उपरांत राजू बुन्देला के साथ तीन लड़कों नेजाकर घटना को अंजाम दिया। जावेद अख्तर घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देने के लिये पूर्वसे ही वहाँ उपस्थित था।एस0डी0एम0 कार्यालय में तोडफोड के बाद सुनियोजित तरीके से मीडिया से जुड़े लोगोंको बुलाया गया और घटना को हाईलाईट कराया गया।

व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा बनी फसाद की जड़

पुलिस की छानबीन में श्री कृष्णा विवि के चेयरमेन  पुष्पेन्द्र सिंह गौतम और अभय भदौरिया के बीच घोरव्यवसायिक प्रतिद्वन्दता है। पुष्पेन्द्र सिंह गौतम, अभय भदौरिया को किसी भी स्थिति में आगे बढ़ने देनानहीं चाहता। माफिया विरोधी अभियान से पूर्व भी अभय भदौरिया और एस0डी0एम0 सपकाले का विवादप्रकाश में आया था। एस०डी०एम० सपकाले ने अभय भदौरिया एवं अन्य के खिलाफ थाना सि०ला०छतरपुर में एफ0आई0आर0 दर्ज कराई थी। उक्त प्रकरण में अभय भदौरिया की मान० जिला न्यायालय
छतरपुर से शीघ्र जमानत हो जाने से एक नये मामले में अभय भदौरिया को फंसाने के लिये पूरी घटनाषड़यंत्रपूर्वक रची गई है। घटना को एस0डी0एम0 सपकाले द्वारा पुष्पेन्द्र सिंह गौतम एवं जावेद अख्तरकी मदद से कारित कराया गया।
प्रकरण में एसडीएम अनिल सपकाले, पुष्पेन्द्र गौतम, जावेद अख्तर, राजू बुन्देला, अर्जुन
उर्फ संतोष श्रीवास तथा अमित परमार से की गई पूछताछ से प्रकरण हेतु तथ्यों के आधार पर घटना मेंप्रयुक्त कट्टा-कारतूस, बेसबाल का बैट, 02 लाठी जप्त की गई है। sdm के आडियो किल्प भी जब्त किए है।
कमिश्नर ने किया sdm को निलंबित

छत्तरपुर में एक जिम्मेदार अफसर अनिल सपकाले द्वारा रची इस साजिश से प्रशासन की छवि धूमिल भी हुई। आरोपी बनने पर sdm अनिल सपकाले को सागर के कमिश्नर आनद शर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।सपकाले की कार्यशैली लगातार विवादित भी थी।

इनकी भूमिका सराहनीय
प्रकरण में आरोपीअनिल सपकाले  पुष्पेन्द्र सिंह गौतम, जावेद अख्तर, राजू उर्फ राजेन्द्र सिंह, अमित सिंहपरमार, अर्जुन श्रीवास गिरफ्तार किये गये हैं। प्रकरण की विवेचना जारी है।
प्रकरण की विवेचना में अति० पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक छतरपुर
उमेश चंद शुक्ला, निरी0 विनायक शुक्ला, निरी0 अरविंद दांगी, निरी0 सौरभ त्रिपाठी, निरी० सरितावर्मन, उनि0 जसवंत सिंह राजपूत, उनि0 हेमंत नायक, उनि राजकुमार तिवारी, उनि० रवि प्रताप सिंह,उनि० शैलेन्द्र राजावत, उनि माधवी अग्निहोत्री, उनि0 मोहर सिंह, परि० उप पुलिस अधीक्षक अभिलाषभलावी, परि० उप पुलिस अधीक्षक प्रियंका मिश्रा, परि० उप पुलिस अधीक्षक रघु केशरी, आर0 किशोर,
आर0 धर्मराज पटेल, आर0 रामकृपाल शर्मा, आर0 अजीम, आर0 कपिन्द्र, आर० विकाश खरे, आर० धर्मेन्द्रचौबे, आर0 राजेन्द्र रावत, आर० चन्द्रशेखर की सराहनीय भूमिका रही, जिन्हें पृथक से पुरस्कृत किया जावेगा।







 
Share:

प्रदेश में पहली बार 9 नर्सरी को मिली 5 स्टार रैंकिंग,देश में नर्सरी रैंकिंग करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य

प्रदेश में पहली बार 9 नर्सरी को मिली 5 स्टार रैंकिंग,देश में नर्सरी रैंकिंग करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य 
भोपाल।एमपी  में पहली बार हुई रोपणी श्रेणीकरण एवं मान्यता प्रक्रिया में वन विभाग ने भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर, रतलाम और रीवा की 9 नर्सरियों को उत्कृष्ट श्रेणी में रखते हुए 5 स्टार रैंकिंग दी है। इनमें भोपाल की अहमदपुर, इंदौर की मालवा डेमो, बड़गोंदा, चंद्रकेशर, जबलपुर की शहरी रोपणी, परियट, रतलाम की क्षिप्रा विहार, रीवा की रीवा और समधिन शामिल हैं। प्रदेश में वन विभाग की 171 रोपणियों में से 9 को 5 स्टार, 48 को 4 स्टार और 86 को 3 स्टार रैंकिंग मिली है।
अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री पी.सी. दुबे ने बताया कि रोपणियों का श्रेणीकरण एवं मान्यता 9 बिन्दुओं पर की गई। ये बिन्दु हैं, बीज स्त्रोत एवं पौधों की गुणवत्ता, पौधों की विविधता, अधोसंरचना, जैविक खाद, अभिलेख संधारण, नवाचार एवं शोध, व्यवसायिक सेवा, कौशल क्षमता एवं ज्ञान और रोपणी प्रदर्शन। पौधों की गुणवत्ता के लिये 32, पौध विविधता 11, अधोसंरचना 17, जैविक खाद नवाचार और कौशल क्षमता के लिये 5-5, व्यवसायिक सेवा के लिये 8, अभिलेख 7 और प्रदर्शन (निष्पादन) के लिये 10 अंक निर्धारित किए गए थे।
उत्कृष्ट श्रेणी में 91 से 100 अंक प्राप्त करने वाली रोपणियों को 5 स्टार, बहुत अच्छी श्रेणी में 71 से 90 अंक प्राप्त करने वालों को 4 स्टार, अच्छी श्रेणी में 51 से 70 अंक प्राप्त करने वाली रोपणी को 3 स्टार दिया गया है। रोपणी श्रेणीकरण एवं मान्यता से पौधों की गुणवत्ता उच्चतर स्तर तक बढ़ाने, अनुसंधान कार्यों का सुदृढ़ करने, सुधार एवं आवश्यकताओं की पहचान करने, पौध आपूर्ति के लिये उत्कृष्ट व्यवस्था स्थापित करने आदि में मदद मिलेगी।
फोर स्टार रैंकिंग में सर्वाधिक 15 नर्सरी सागर जिले में और 13 सिवनी जिले में शामिल हैं। सागर जिले में चकरा, पांडाझिर, अमानगंज, अंडेला, अमरमऊ, आमा, नोहटा, बहरोल, देवरा, विश्रामगंज, कुंडेश्वर, सांगा, पिपरौट, सिरोंजा और गंज को तथा सिवनी जिले में बाम्हनदेही-1, दुधिया, जैतपुर, बाम्हनदेही-2, बंजारी, बकौरी, आमगाँव, यामनगर, परमहंसी, नान्हीकन्हार, पोआमा-2, बैनगंगा, पोआमा-1 को 4 स्टार रैंकिंग मिली है। बैतूल की खाकरापुरा, बागदेव, भोपाल की बांसापुर, अमरावद, ग्वालियर की कैंट अंगूरी, बैराज, भूता, इंदौर की पारस, बरोठा, जबलपुर की कटरा, अमेरा, सरसवाही, दरौली, झाबुआ की मोजीपाड़ा, अनास, खंडवा की निमाड़, नेपानगर, बोरगाँव और रीवा की मुकुंदपुर शामिल हैं।
Share:

शांति के टापू मध्यप्रदेश को कांग्रेस ने हिंसा का अड्डा बन दिया ,नेता प्रतिपक्ष ने धार की घटना को शर्मसार करने वाली बताया

शांति के टापू मध्यप्रदेश को कांग्रेस ने हिंसा का अड्डा बन दिया ,नेता प्रतिपक्ष ने धार की घटना को शर्मसार करने वाली बताया

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने धार के मनावर में कोई घटना पर कहा कि ऐसी घटनाएं समाज को शर्मसार करने वाली घटनाएं हैं मध्यप्रदेश किस ओर बढ़ रहा है?  उन्होंने कहा कि कमलनाथ राज में  6 लोगों को भीड़ ने पीटा और 1 व्यक्ति की बेरहमी से की पीट-पीट कर हत्या कर दी। क्या यह कमलनाथ जी के 1 साल में बना नया मध्यप्रदेश है? शांति का टापू कहा जाने वाला मध्यप्रदेश अब एक साल में भीड़ हिंसा का अड्डा बन गया है। श्री भार्गव ने ने कहा कि 'दलितों एवं आदिवासियों की हत्या हो रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ वक़्त है बदलाव का नारा देते है, वास्तव में मध्यप्रदेश बदल गया है। मध्यप्रदेश को कांग्रेस की नजर लग गयी। नेता प्रतिपक्ष श्री भार्गव ने कहा कि समाज मे ऐसी  चिंतनीय है। सरकार ऐसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगाएं और दोषी कोई भी हो उसे दण्ड दे ताकि ऐसी घटनाओं की प्रदेश में पुनरावृत्ति न हो। 
Share:

धार की घटना निंदनीय किंतु शिवराज की टिप्पणी और भी निंदनीय-भूपेन्द्र गुप्ता


धार की घटना निंदनीय किंतु शिवराज की टिप्पणी और भी निंदनीय-भूपेन्द्र गुप्ता
भोपाल।शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश के लोगों ने पिछले चुनाव में ही साफ साफ  बता दिया है कि वे तालिबानी नहीं शांतिप्रिय हैं। डेढ़ दशकों तक मुख्यमंत्री रहने के बाद सत्ता जाते ही प्रदेश की जनता तालिबानी कैसे हो गई ? क्या कोई सरकार लोगों को तालिबानी बना सकती है? शिवराज सिंह चौहान को इसका जबाब देना.चाहिये। फुरसतिया होने का अर्थ यह तो नहीं कि आप प्रदेश की ही छवि धूमिल करें। 
कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने एक बयान जारी कर शिवराज सिंह चौहान के उस कथन की भी निंदा की जिसमे उन्होंने सवाल किया कि क्या पुलिस के हाथ बांध दिए हैं? भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान भूल गए कि उन्होंने मध्य प्रदेश की पुलिस को देश की सबसे सक्षम और सर्वश्रेष्ठ कहा था । अब उसी पर सवाल खड़े कर रहे है। सत्ता जाते ही जनता तालिबानी और पुलिस अक्षम कैसे हो गई यह शिवराज जी जनता और पुलिस को बताएं। उनकी ऐसी ही गैर जिम्मेदार हरकतों के कारण मध्य प्रदेश की बुरी हालत हुई है । धार की घटना निंदनीय है।उसे सख्ती से कुचला जाना चाहिये किंतु शिवराज सिंह चौहान की टिप्पणी और भी ज्यादा निंदनीय है।
Share:

हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी तक बढ़ी

हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी तक बढ़ी
भोपाल।माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने शिक्षण सत्र 2019-20 के हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि 10 फरवरी तक बढ़ा दी है। पूर्व में यह तिथि 31 दिसम्बर, 2019 थी, जिसे कुछ विद्यार्थियों द्वारा मण्डल को दिये गये आवेदनों के आधार पर बढ़ाया गया है। ये विद्यार्थी निर्धारित अंतिम तिथि के पूर्व परीक्षा आवेदन एवं शुल्क नहीं भर सके थे।
आवेदन न कर पाने वाले विद्यार्थी भर सकेंगे ऑनलाईन आवेदन
हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2020 के जिन नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों ने परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन भर दिया, किन्तु परीक्षा शुल्क नहीं भर पाये, वे निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ विलम्ब शुल्क 5000 रूपये जमा कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। इसी तरह ऐसे छात्र-छात्राएँ, जिन्होंने परीक्षा आवेदन पत्र नहीं भरा है, किन्तु परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे स्वाध्यायी छात्र के तौर पर ऑनलाईन परीक्षा आवेदन, निर्धारित परीक्षा शुल्क और विलम्ब शुल्क 7500 रूपये जमा कर 10 फरवरी तक परीक्षा आवेदन भर सकते हैं।
Share:

अपर मुख्य सचिव ने देखी मुख्यमंत्री आगमन की तैयारिया दिये निःर्देश

अपर मुख्य सचिव ने देखी मुख्यमंत्री आगमन की तैयारिया दिये निःर्देश
सागर । अपर मुख्य सचिव अनुसूचित जाति कल्याण विभाग श्री विनोद कुमार एवं आयुक्त अनुसूचित जाति विकास डा मसूद अख्तर ने 9 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के आयोजित सागर यात्रा को लेकर सभा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। तत्पष्चात कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की उपस्थिति में जिले के समस्त विभाग प्रमुखों की बैठक ली।
अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार ने निर्देष दिए कि 9 फरवरी को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ सागर यात्रा पर आ रहे है इसको लेकर सभी विभाग समुचित व्यवस्थाएं करना सुनिष्चित करें। जिससे कोई भी विभाग का हितग्राही लाभांवित होने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के सभास्थल पर आने के पूर्व ही लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को सभास्थल पर उपस्थिति सुनिष्चित कराएं। उन्होंने सभास्थल पर विभागों द्वारा लगाई जाने  विभाग की जानकारी एवं हितग्राहियों को दिए गए लाभ की प्रस्तुती प्रदर्षनी के रूप में लगाएं।
इस अवसर पर भोपाल से आए  एसके जैन, अपर कलेक्टर  मूलचंद वर्मा, जिला पंचायत सीईओ  सीएस शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर आदित्य शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह सहित समस्त विभागां के अधिकारी मौजूद थे।  
Share:

सागर जिले में 4 राजस्व निरीक्षक व 7 पटवारियो के ट्रांसफर

सागर जिले में 4 राजस्व निरीक्षक व  7 पटवारियो के ट्रांसफर 
सागर । कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख द्वारा प्रषानिक आधार पर 4 राजस्व निरीक्षक एवं 7 पटवारियों को स्थानांतरित किया गया है।
राजस्व निरीक्षक श्री थान सिंह गौड़ को बण्डा से देवरी तहसील में, श्री धीरजअसीम सोना को शाहगढ़ से केसली तहसील में, श्री योगेन्द्र चौधरी को खुरई से देवरी तहसील में एवं श्री प्रीतम सिंह ठाकुर को देवरी से खुरई तहसील में स्थानांतरित किया गया।
इसी प्रकार पटवारी श्री धीरज मरावी एवं श्री पवन गौड़ का केसली से रहली, श्री हेमन्त कुमार अहिरवार का बीना से शाहगढ़, श्री दीपेष दांगी का केसली से देवरी, श्री मनीष सिंह चौहान का शाहगढ़ से सागर, श्री मनोज चौधरी का राहतगढ़ से सागर के पटवारी हल्का कर्रापुर एवं श्री सुनील जैन का सागर से राहतगढ़ तहसील में स्थानांतरण किया गया है।
Share:

Archive