बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य सर्वे जारी, अभी तक 17 हजार का परीक्षण, टीम को फूल भेंटकर स्वागत

कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य सर्वे जारी, अभी तक 17 हजार का परीक्षण, टीम को फूल भेंटकर स्वागत

#COVID19_SAGAR

सागर।सागर के पाँच कोरोना पाजिटिव मरीजों वाले एक ही  कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य जारी है । स्वास्थ्य सर्वे टीम को नागरिकों का सहयोग भी मिल रहा है जहां लाजपत पुरा वार्ड में स्वास्थ्य सर्वे टीम को प्रवेश करने पर नागरिकों ने डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ का पुष्पों की बरसात कर उनका उत्साहवर्धन किया । इसी प्रकार महर्षि दयानंद वार्ड के नागरिकों ने स्वास्थ्य सर्वे टीम को पुष्पगुच्छ देकर टीम का उत्साहवर्धन किया  एवं आवश्यक जानकारी स्वास्थ्य टीम द्वारा प्रदान की गई स्वास्थ परीक्षण के उपरांत जांच कराने वाले व्यक्तियों ने स्वास्थ्य टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि आप जैसे डॉक्टर एवं जिला प्रशासन इसी प्रकार सक्रिय सजग होकर कार्य कर रहा है तो सागर में कोरोना अवश्य हारेगा और हम समस्त लोग स्वस्थ रहेंगे । 

पढ़े : सागर में लॉक डाऊन में किराना दुकानों की निगरानी, लापरवाह तीन दुकानदारों पर FIR

ज्ञात हो कि लॉक डाउन के दौरान एवं पी1 संक्रमित व्यक्ति मिलने के पश्चात कंटेनमेंट क्षेत्र के व्यक्तियों का स्वास्थ्य टीम को सहयोग नहीं मिल पा रहा था  तत्पश्चात जिला कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने बंडा के विकासखंड मेडिकल अधिकारी श्री डॉक्टर आरिफ कुरैशी को कंटेनमेंट एरिया में पदस्थ किया गया और डॉक्टर कुरैशी ने घर-घर घूमकर मस्जिदों में स्पीकर के द्वारा समस्त लोगों को समझाइश दी । जिसके मद्देनजर समस्त परिवार एवं सदस्य जांच कराने हेतु तैयार हुए और आज एरिया संकरण मुक्त होने की स्थिति में पहुंच रहा है। 

17,195 कापरीक्षण किया, सर्दी, खांसी, बुखार के 32 व्यक्तियों होम कवारेन्टीन

आज चौथे  दिन महार्षि दयानंद एवं लाजपतपुरा वार्ड में 1041 घरों का सर्वेकर 5011 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 4 व्यक्ति सर्दी, खांसी एवं बुखार से पीड़ित पाये। 26 अप्रैल से जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थित में कंटेनमेंट क्षेत्र के वार्डो कृष्णगंज, शुक्रवारी, शनिचरी, लाजपतपुरा एवं महार्षि दयानंद वार्ड में अभी तक किये गये विशेष सघन जांच अभियान के दौरान चिकित्सीय दल द्वारा 3583 घरों का सर्वेकर 17,195 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।जिनमें कुल 32 व्यक्ति सर्दी, खांसी एवं बुखार से पीड़ित पाये गये जिनकों होम कोरनटाइन कर चिकित्सीय परामर्श दिया गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
एक महीने के वेतन से दी सागर पुलिस को PPE किट

 गुरूवार  30 अप्रैल को कंटेनमेंट क्षेत्र के जो व्यक्ति छूट गये है उनका चिकित्सीय परीक्षण किया जायेगा।नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार ने बताया कंटेनमेंट क्षेत्र के सभी वार्डो के निवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष सघन जांच अभियान प्रांरभ किया गया है, जिसमें 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक कृष्णगंज, शुक्रवारी, शनिचरी, लाजपतपुरा, एवं महार्षि दयानंद वार्ड का सर्वेकर चिकित्सीय परीक्षण किया जा चुका है।  उन्होने कहा कि कंटेनमेन क्षेत्र के जो व्यक्ति स्वास्थ परीक्षण से रह गये है ।उनके लिये 30 अप्रैल को भी सर्वे टीम द्वारा विशेष सघन जांच अभियान में चिकित्सकों की टीम उपलब्ध रहेगी, ऐसे सभी व्यक्तियों से अनुरोध है कि वे अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा लें तथा सर्वेदल को सही जानकारी दें। जिससे हम सुनिश्चित कर सकेंगे कि सागर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की कोई आशंका नहीं है। उन्होने कहा कि अगर सर्वे में कोई व्यक्ति छूट जाता है तो वह कंट्रोल रूम के फोन नं. 07582-242831 पर सूचित कर दे । 30 अप्रैल को चिकित्सीय दल द्वारा उनका भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा।

पढ़े :त्रिपुरा में सोशल डिस्टेंसिंग समझाने के लिए युवक ने बनाई अनोखी ई-बाइक

इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे,  पूर्व सीएमएचओ डॉ इंद्राज सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत,  स्वास्थ्य एवं नगर निगम एवं महिला बाल विकास के कर्मचारी  मौजूद है । स्वास्थ्य सर्वे टीम में डॉक्टर आरिफ कुरैशी,  निकिता चैधरी, डॉक्टर सोनल शाह, नेहा पांडे.हेमंत चैरसिया, परियोजना अधिकारी श्रीमति साधना खटीक, सोमन नामदेव मनोज पटेल,  एसआर चैरसिया,  आर एस चैधरी,  बसंत श्रीवास्तव,  प्रीति साहू,  हरिओम पांडे, राकेश तिवारी,  मंजुला साहू,  दिलीप खान,  नवल किशोर विश्कर्मा का सहयोग है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में लॉक डाऊन में किराना दुकानों की निगरानी, लापरवाह तीन दुकानदारों पर FIR

सागर में लॉक डाऊन में किराना दुकानों की निगरानी, लापरवाह तीन दुकानदारों पर FIR

#COVID19_SAGAR

सागर । जिला आपदा प्रबंधन समिति की अनुशंसा पर सागर नगर व मकरोनिया उप-नगर एवं केंट क्षेत्रों में  दोपहर 12 से  सांय 04  बजे  तक किराने की दुकानें खुल रही हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु और सोशल डिस्टेंस  के पालन हेतु आवश्यक है कि इन दुकानों की निगरानी सतत रुप से होती रहे ताकि दुकानदार व उसी वार्ड के क्रेताओं द्वारा सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन होता रहें। यह कार्य डिप्टी-कलेक्टर सुश्री अमृता गर्ग  और श्रम विभाग के अधिकारियों एवं निरिक्षकों द्वारा किया जा रहा  है।

पढ़े: एक महीने के वेतन से दी सागर पुलिस को PPE किट

दल की प्रभारी सुश्री गर्ग ने बताया कि उनकी टीम के सदस्यों को 4-5  वार्ड दिये  गए  हैं  जिनमें वे  भ्रमण कर गाईडलाईन का  पालन   सुनिश्चित कराते हैं साथ  ही  यह  भी  देखते हैं  कि दुकान में रेट लिस्ट लगी  है  या  नही  लगी  है । यदि  किसी दुकानदार द्वारा कोई लापरवाही बरती जा रही  हो, मास्क न लगाया हो, दुकान के  आगे  ग्राहकों को  खड़े  होने के गोले न लगाए हों  या गाईड लाईन का  पालन न किया जा  रहा  हो तो  उसे  एक-दो  बार  समझाया जाता है और यदि कोई दुकानदार उक्त समझाईश को  गम्भीरता से  नही  लेता है  तो  उसके  विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी  की  जाती है ।

पढ़े : सेना का शेल बम मिला, पहले भी मिल चुके है बम

नगर  में  अभी  तक  03  दुकानदारों पर  एफ.आई.आर.  भी दर्ज की जा  चुकी है ।  सुश्री गर्ग के साथ इस कार्य में  जी पी जाटव, सहायक श्रम अधिकारी तथा श्रम निरीक्षक श्पी. के. जैन,  एस. के. शुक्ला, ओ.पी.त्रिपाठी, पंकज कोरी,  लाल सिंह नरवरिया,  देवेंद्र मोदी, सुश्री स्मिता अहिरवार और सुश्री श्वेता मेहरा शामिल है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

एक महीने के वेतन से दी सागर पुलिस को PPE किट

एक महीने के वेतन से दी सागर पुलिस को PPE किट

सागर। कोरोना महामारी से निपटने में पुलिस ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है ।इसको आम जन भी अब महसूस कर रहे है अपनी ओर से यथासंभव मदद करने आगे आ रहे है। इसी कड़ी मे आज, शिक्षा विभाग मे सहायक के पद पर पदस्थ श्गौरव मिश्रा ने अपने एक महीने के वेतन से पुलिस विभाग को 35  PPE किट भेंट की ।

पढ़े : सेना का शेल बम मिला, पहले भी मिल चुके है बम

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह के समक्ष ये किट सिविल लाइन्स थाने मे दी गईं। दोनों अधिकारियों ने इस नेक कार्य के लिए आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया. इस कार्य मे श्री संदीप तिवारी एवं डॉ. सौमित्र पाण्डेय ने भी योगदान दिया । डॉ. सौमित्र एवं गौरव पिछले 3 हफ्तों से पुलिस विभाग के कर्मचारियों को चौराहे एवं चेकिंग पॉइंट्स पर एलेक्ट्रल एवं ग्लूकोस का भी वितरण कर रहे हैं ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेना का शेल बम मिला, पहले भी मिल चुके है बम

सेना का शेल बम मिला, पहले भी मिल चुके है बम

सागर। सागर के केंट थाना क्षेत्र के कैंट एरिया में सेना का एक ज़िंदा बम मिलने मिला है । सूचना मिलते ही केंट थाना पुलिस पहुँची मौके पर पहुंची । यह  UXO सेल बम  सागर-26 नम्बर रेल्वे गेट रोड पर सड़क किनारे पड़ा हुआ था । जिसका बजन  लगभग 700 ग्राम बताया जा रहा है । सूचना मिलते ही  केंट पुलिस और आर्मी पुलिस मौके पर पहुंची । बम निरोधक दस्ता और सेना ने बम को निष्क्रिय किया।
पुलिस का बम निरोधक दस्ता ने भी पहुंचकर बम की पड़ताल की है । आर्मी पुलिस और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

पढ़े :सागर में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया, मीडिया में उछला था मामला
केंट थाना प्रभारी प्रशांत सेन के अनुसार यह बम कैसे यहां आया इसकी जांच की जा रही है।
मालूम हो कि सागर के अक्सर  बम मिलते रहते है । पीतल और धातुयो कि तलाश में  अक्सर कबाड़ी  इनको ले आते है।  कुछ महीने पहले मकरोनिया क्षेत्र में कबाड़ी के  यहां बम की खोल निकालते समय फट गया था। जिसमे एक कि मौत हो गई थी।
Share:

सागर में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया, मीडिया में उछला था मामला

सागर में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया, मीडिया में उछला था मामला

सागर। सागर जनपद के बम्होरी बीका गाँव मे कुछ स्थानीय और बाहरी लोगों ने 40-50 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करना शुरू कर दिया था। यह नेशनल हाईवे 26 के पास लगी हुई है । मीडिया में मामला आने के बाद क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया ने प्रशासन को कार्यवाई के निःर्देश दिये। आज तहसीलदार के नेतृत्व में अमला पहुचा और अतिक्रमण को हटाया।तहसीलदार नरेंद्र बाबू यादव नेआज योजनाबद्ध तरीके से टीम गठित कर, मौके पर पहुंचकर की अवैध अतिक्रमण को हटाया।
  
पढ़े: त्रिपुरा में सोशल डिस्टेंसिंग समझाने के लिए युवक ने बनाई अनोखी ई-बाइक

सागर जनपद अंर्तगत ग्राम बम्होरी बीका में दर्जनों झोपड़ियों, लकड़ी और सीमेंट के खम्बों सहित पत्थरों की निशानी बनाकर लगभग 30 से 40 एकड़ भूमि पर कुछ ग्रामीणों सहित बाहर से आये भू माफियाओं ने कब्जा किया था 
इन झोपड़ियों को धराशाही कर कब्जे के उद्देश्य से लगाये खम्बों और पत्थरों को उखाड़ा गया।
सागर तहसीलदार नरेंद्र बाबू के निर्देशानुसार, आर आई देव दीप सिंह, बम्होरी पटवारी दीपमाला श्रीवास्तव, सागर पटवारी नीलेश मिश्रा, बन्नाद मौजा पटवारी रामकुमार राजौरिया, ग्राम सचिव डालचंद अहिरवार सहित सिविल लाइन पुलिस की मौजूदगी मेंअतिक्रमण हटाने  की कार्रवाई हुई। 

Share:

त्रिपुरा में सोशल डिस्टेंसिंग समझाने के लिए युवक ने बनाई अनोखी ई-बाइक

त्रिपुरा में सोशल डिस्टेंसिंग समझाने के लिए युवक ने बनाई अनोखी ई-बाइक

★ कोरोना वायरस से बचना है तो एक मात्र तरीका है- सोशल डिस्टेंसिंग. इसके महत्व को समझाने के लिए दुनियाभर में लोग नए-नए प्रयोग कर रहे हैं.

त्रिपुरा: कोरोना वायरस से जंग लड़ने के तहत दुनिया की लगभग आधी आबादी आजकल घरों में कैद है. क्योंकि इस महामारी से जंग जीतने का 'सोशल डिस्टेंसिग' ही एक मात्र तरीका है. सोशल डिस्टेंसिंग की अहमियत को समझते हुए और लोगों को इसके मायने समझाने के लिए त्रिपुरा के शख्स ने इलेक्ट्रिक बाइक तैयार कर दी. इस बाइक में दो सीटों के बीच करीब एक मीटर की दूरी है. शख्स ने इसे 'COVID-19 बाइक' नाम दिया है.ये ई-बाइक त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में रहने वाले पार्था साहा ने खुद बनाई है. पार्थ एक यूट्यूबर हैं. 

पढ़े : MP:कोरोना आपदा: ग्रामीण रोज़गार का अच्छा माध्यम बन सकते हैं बीड़ी, तेंदू पत्ता, मगर कैसे? ,तेंदू पता तुड़ाई से लेकर बीड़ी बनाने तक संकट


उनका कहना है कि कोरोना के लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है. इस बाइक का इस्तेमाल वह लॉकडाउन के बाद अपनी बेटी को स्कूल से लाने और ले जाने के लिए करेंगे. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में उन्होंने ये साफ किया है कि इस बाइक को बेचने के उद्देश्य से नहीं बनाया है.
क्या है सोशल डिस्टेंसिंग वाली इस बाइक का खासियत
पार्थ ने इस बाइक का नाम 'कोविड-19 बाइक' रखा है. इसमें 750 वाट की मोटर लगी है, जिसे 48 वोल्ट की बैट्री से जोड़ा गया है. बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर 80 किमी तक चलाया जा सकता है.

पढ़े : मुख्यमंत्री ने सागर जिले की पांच महिलाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा की, महिला समूहों  के कामकाज को सराहा

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने भी इस बाइक की तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है! मैं COVID-19 महामारी के दौरान जागरूकता पैदा करने के लिए एक अनोखी मोटरसाइकिल बनाने के लिए त्रिपुरा के पार्थ साहा को बधाई देता हूं. इलेक्ट्रिक बाइक में दो सीटों के बीच 1 मीटर की दूरी है. उन्होंने लॉकडाउन के बाद अपनी बेटी को स्कूल ले जाने के लिए इसे डिजाइन किया है."
बता दें, पार्थ साहा एक यू-ट्यूबर हैं, जहां उनके 3 लाख सब्सक्राइबर हैं. हालांकि इस ई-बाइक का वीडियो उन्होंने अभी तक अपने चैनल पर पोस्ट नहीं किया है.

साभार: एबीपी न्यूज
Share:

Archive