बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर में लॉक डाऊन में किराना दुकानों की निगरानी, लापरवाह तीन दुकानदारों पर FIR

सागर में लॉक डाऊन में किराना दुकानों की निगरानी, लापरवाह तीन दुकानदारों पर FIR

#COVID19_SAGAR

सागर । जिला आपदा प्रबंधन समिति की अनुशंसा पर सागर नगर व मकरोनिया उप-नगर एवं केंट क्षेत्रों में  दोपहर 12 से  सांय 04  बजे  तक किराने की दुकानें खुल रही हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु और सोशल डिस्टेंस  के पालन हेतु आवश्यक है कि इन दुकानों की निगरानी सतत रुप से होती रहे ताकि दुकानदार व उसी वार्ड के क्रेताओं द्वारा सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन होता रहें। यह कार्य डिप्टी-कलेक्टर सुश्री अमृता गर्ग  और श्रम विभाग के अधिकारियों एवं निरिक्षकों द्वारा किया जा रहा  है।

पढ़े: एक महीने के वेतन से दी सागर पुलिस को PPE किट

दल की प्रभारी सुश्री गर्ग ने बताया कि उनकी टीम के सदस्यों को 4-5  वार्ड दिये  गए  हैं  जिनमें वे  भ्रमण कर गाईडलाईन का  पालन   सुनिश्चित कराते हैं साथ  ही  यह  भी  देखते हैं  कि दुकान में रेट लिस्ट लगी  है  या  नही  लगी  है । यदि  किसी दुकानदार द्वारा कोई लापरवाही बरती जा रही  हो, मास्क न लगाया हो, दुकान के  आगे  ग्राहकों को  खड़े  होने के गोले न लगाए हों  या गाईड लाईन का  पालन न किया जा  रहा  हो तो  उसे  एक-दो  बार  समझाया जाता है और यदि कोई दुकानदार उक्त समझाईश को  गम्भीरता से  नही  लेता है  तो  उसके  विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी  की  जाती है ।

पढ़े : सेना का शेल बम मिला, पहले भी मिल चुके है बम

नगर  में  अभी  तक  03  दुकानदारों पर  एफ.आई.आर.  भी दर्ज की जा  चुकी है ।  सुश्री गर्ग के साथ इस कार्य में  जी पी जाटव, सहायक श्रम अधिकारी तथा श्रम निरीक्षक श्पी. के. जैन,  एस. के. शुक्ला, ओ.पी.त्रिपाठी, पंकज कोरी,  लाल सिंह नरवरिया,  देवेंद्र मोदी, सुश्री स्मिता अहिरवार और सुश्री श्वेता मेहरा शामिल है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive