बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

45 दिनों में सात सौ परिवारों को पहुचाया राशन सेवादल काँग्रेस ने

45 दिनों में सात सौ परिवारों को पहुचाया राशन सेवादल काँग्रेस ने 

सागर। देनहार कोई और है भेजत सो दिन रात लोग भरम हम पै धरै याते नीचे नैन ।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने रहीम की इन्ही पंक्तियों को ध्यान रखते हुये 15 परिवारों की राजीवनगर वार्ड और केशवगंज  वार्ड की महिलाओं को राशन वितरण कर उनकी पीडा कम करने की एक छोटी सी कोशिश जारी रखी। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर : कोरोना पाजिटिव मरीज के साथ अहमदाबाद से  सात अन्य लोग आए थे कार  से , सभी आएसोलेशन वार्ड में

राशन वितरण के बीच अध्यक्ष सिंटू कटारे ने और सेवादल परिवार के सदस्यों ने सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का विशेष ध्यान रखा और इन परिवारों की महिलाओं को कोरोना से बचने विशेष सावधानियां बरतने के लिये जागृत किया गया।सेवादल अध्यक्ष ने बताया कि पिछले 45 दिन में शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर तकरीबन 700 परिवारों तक सहायता पहुंचा चुके है राशन मे आटा-दाल-चावल-बिस्किट-दूध आदि वितरित करते है।
आज 45 वें दिन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव,राहुल व्यास, प्रवीण यादव, आकाश नामदेव,शैलेन्द्र नामदेव,नवीन यादव, हनी सोनी,आर्यन नामदेव,अंकुर यादव आदि सहयोगी के रूप में उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

एडिना ग्रुप ने सोशल मीडिया के माध्यम से मातृ दिवस मनाया

एडिना ग्रुप ने सोशल मीडिया के माध्यम से मातृ दिवस मनाया 

सागर। संपूर्ण देश में लोग डाउन के कारण इस साल मातृ दिवस को मनाने का तरीका भी अलग रहा, एडिना ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ने अपने समस्त विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को मातृ दिवस के  अवसर पर अपनी माता के नाम पत्र लिखने और उनके साथ फोटो व्हाट्सएप अथवा फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रेषित कर के मनाने का आग्रह किया।

पढ़िए  :सागर : कोरोना पाजिटिव मरीज के साथ अहमदाबाद से  सात अन्य लोग आए थे कार  से , सभी आएसोलेशन वार्ड में

ग्रुप डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार जैन  ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक सूचना मातृ दिवस को लेकर अपने सभी कर्मचारियों को प्रेषित की, और देखते ही देखते उनके इस मुहिम में प्रत्येक विद्यार्थी ने अपने मां और खुद के रिश्ते के बारे में मन को मोह लेने वाले शब्दों में संदेश लिखें और व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से शेयर भी किए! जिसके फलस्वरूप विद्यार्थियों को कॉलेज प्रबंधन द्वारा श्रवण कुमार की उपाधि से सुसज्जित सर्टिफिकेट जीमेल के माध्यम से दिए गए! कॉलेज प्रबंधन के दिशा निर्देशों के अनुरूप संस्थान से संबंधित लोगों के साथ साथ शहर के अन्य लोगों ने भी इस मातृ दिवस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

पढिये : डेटा साईंस पर आनलाईन  फेकल्टी डेवलमेंट प्रोग्राम शुरू

 लोगों द्वारा प्राप्त संदेशों में इस मातृ दिवस को इन विकट परिस्थितियों में भी अत्यधिक रोमांचित व उत्साहित बनाने के लिए एडिना कॉलेज  के प्रयासों को प्रत्येक प्रतिभागी ने सराहा! संस्था के चेयरमैन  राजेश जैन, प्राचार्य  आर. एस. पांडे, प्राचार्य डॉ आशीष जैन, डॉ. प्रतीक जैन एवं सभी शिक्षक और सभी विद्यार्थि अपनी मां के साथ अपने निजी अनुभव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए पाए गए! लॉक डाउन में भी हम किस प्रकार पूरी सतर्कता के साथ सकारात्मकता को अपनाकर समस्त मातृशक्ति के प्रति आभार जता सकते हैं इसका एक जीता जागता उदाहरण एडिना ग्रुप द्वारा स्थापित किया गया। डॉक्टर सुनील कुमार जैन  ने इस मुहिम से जुड़ने के लिए सभी विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों का हृदय से आभार जताया।
Share:

सागर में बगैर मास्क लगाने एवं सड़कों पर थूकने वाले 60 लोगो पर कार्रवाई

सागर में बगैर मास्क लगाने एवं सड़कों पर थूकने वाले 60 लोगो पर कार्रवाई 

सागर।  जिला प्रशासन के निर्देश पर दूसरे दिन भी जारी रही बगैर मास्क लगाने एवं सड़कों पर थूकने वालों पर कार्रवाई। जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया, सिटी मजिस्ट्रेट श्री पवन बारिया, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, नगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रजापति संबंधित थानों के थाना प्रभारी नगर निगम के राजस्व अधिकारी श्री बृजेश तिवारी द्वारा विभिन्न चैराहों पर चेकिंग लगाकर जो व्यक्ति पैदल दोपहिया चार पहिया वाहनों पर घूम रहे थे उनके चालान काटे गए । ऐसा पाया गया है कि मास्क ना लगाने एवं सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा रहता है।

सागर : कोरोना पाजिटिव मरीज के साथ अहमदाबाद से  सात अन्य लोग आए थे कार  से , सभी आएसोलेशन वार्ड में

इसी तारतम्य सोमवार को पैदल चलने दुपहिया, चार पहिया वाहनों एवं दुकानदारों को बगैर मास्क लगाने पर कार्रवाई की एवं 100 रुपये के चालान किए गए। इसी प्रकार सड़कों पर थूकने वाले व्यक्ति पर 200 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। जब प्रशासन का अमला शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मेडिकल दुकानों एवं अन्य दुकानों पर पंहुचा तो बगैर मास्क लगाए कार्य करने वालों पर भी कार्रवाई की गई।

पढ़े : सड़क हादसे में पन्ना जिले के धरमपुर थाना प्रभारी एम ड़ी शाहिद की मौत

नगर निगम श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि यह चालानी कार्रवाई के माध्यम से  शहर वासियों को समझाइश दी जा रही है कि वह घर के बाहर निकलते ही मास्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेंशन का पालन करें उन्होंने कहा कि अब हमें स्वयं जागरूक होना पड़ेगा तभी इस रोग से जीता जा सकता है। निगमायुक्त श्री अहिरवार ने बताया कि पुलिस के साथ समस्त दुकानदारों एवं पैदल चलने चार पहिया, दोपहिया चलाने वाले व्यक्तियों को माइक के द्वारा समझाइश दी गई एवं ना मानने पर तत्काल चालानी कार्रवाई की गई। जो प्रतिदिन जारी रहेगी। सोमवार को कुल 60 लोगों पर कार्रवाई की गई जिसमें दुकानदार भी शामिल है। इसी प्रकार जिला प्रशासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत बांदरी में ग्राम सचिव द्वारा बगैर मास्क लगाने वालों पर कार्रवाई की गई एवं जुर्माना किया गया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर : कोरोना पाजिटिव मरीज के साथ अहमदाबाद से सात अन्य लोग आए थे कार से , सभी आएसोलेशन वार्ड में

सागर : कोरोना पाजिटिव मरीज के साथ अहमदाबाद से  सात अन्य लोग आए थे कार  से , सभी आएसोलेशन वार्ड में 


सागर। सागर जिले में चार कोरोना पाजिटिव  मरीज मिलने के बाद कलेक्टर ने कण्टेन्मेंट क्षेत्र बनाती हुए सीमाओं को तय कर दी है। साथ ही व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की तैनाती भी की है। इन क्षेत्रों में आवाग्मन प्रतिबंधित रहेगा। यहां स्क्रीनिग कराई जा रही है। इसके साथ  ही लोगो को होंम डिलवरी करने वाले दुकानों को भी तय किया गया है। 

पढ़े : MP में  "FIR आपके द्वार' गृहमन्त्री ने की शुरुआत, सागर में आई जी अनिल शर्मा ने दिखाई  हरी झंडी

प्रशासन पहुचा कन्टेनमेट क्षेत्रो में

 जिले की तहसील खुरई के ग्राम जमुनिया धीरज में रविवार को कोरोना पीड़ित व्यक्ति मिलने के बाद सोमवार की प्रात कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक और पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने खुरई एसडीएम श्री सीएल वर्मा तहसीलदार श्री संजय जैन एसडीओपी श्री एनके कोली, सीएमएचओ डा. एमएस सागर एवं डा. नीतेष दुबे के साथ जमुनिया धीरज गांव का भ्रमण किया। संपूर्ण क्षेत्र को सील कर दिया। कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए कि कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेष नही करें, न ही गावं का कोई व्यक्ति बाहर जाये। गांव में अत्यावष्यक वस्तुओं उपलब्धता बनाए रखे। पूरे गांव को सेनेटाईज किया जाए। घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। 

सागर में चार और कोरोना पाजिटिव मरीज मिले ,महानगरों से वापिस आये तीन  लोगो ने बढाई मुसीबते ,चौथा भाग्योदय तीर्थ का लेब टेक्नीशियन

अहमदावाद से मारुति से निकले था कोरोना मरीज

जमुनिया के कोरोना प्रभावित मरीज के पूरे परिवार को क्वारेंटाइन कर दिया है। जिस प्रभावित व्यक्ति के साथ जो 07 लोग आए थे उन्हें सागर के टीबी अस्पताल के आईसोलेषन वार्ड में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री सांघी ने एसडीओपी को निर्देष दिये कि संपूर्ण ग्राम में पुलिस की समुचित व्यवस्था की जाए।
अधिकारियों ने बाहर से आने वाले लोगों के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की।
यहा बताया गया कि 5 मई को अहमदाबाद से ईको मारूति गाड़ी से 8 व्यक्ति यहा के लिये निकले थे। मध्यप्रदेष की वार्डर तक गाड़ी आई। झाबुआ से मध्यप्रदेष शासन द्वारा संचालित बस से राहतगढ़ सागर रोड़ स्थिति मुगरयाई तिरहा पर 7 मई को उतरे। पीड़ित मरीज अपनी दादी के यहा रूक गया। यहा स्वास्थ्य खराब होने पर 8 मई को खुरई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गया। स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसे खुरई से सागर बीएमसी रिफर किया गया।          

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

डेटा साईंस पर आनलाईन फेकल्टी डेवलमेंट प्रोग्राम शुरू

डेटा साईंस पर आनलाईन  फेकल्टी डेवलमेंट प्रोग्राम शुरू

सागर। डॉ हरि सिंह गौर विवि सागर में  भारतीय तकनिकी शिक्षा परिषद (ए.आई.सी.टी.ई.) द्वारा डेटा साइंस पर प्रायोजित आनलाईन पाॅंच दिवसीय फेक्ल्टी डेबेल्पमेन्ट प्रोग्राम का  शुभारम्भ कम्प्यूटर साइंस विभाग मे हुआ । 
उद्घाटन सम्बोधन में कुलपति प्रो. राघवेंद्र 
प्रसाद तिवारी ने प्रतिभागियो को सम्बोधित किया । उद्घाटन सत्र मे स्कूल के डीन प्रो. दिवाकर शुक्ला ने डेटा साइंस के महत्व पर प्रकाश डाला।

पढ़े : MP में  "FIR आपके द्वार' गृहमन्त्री ने की शुरुआत, सागर में आई जी अनिल शर्मा ने दिखाई  हरी झंडी*

इस प्रोग्राम के पहले दिन आई.सी.ए.आर की वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅं. रजनी जैन ने दो सत्र मे व्याख्यान दिया जिसमें इन्होनें डेटा साइंस तथा सांख्यिकी का विस्तार एवं सरल तरके से समझाया । प्रोग्राम के दूसरे दिन सेन्टर आॅफ एक्सलेन्सफाॅंर डेटा एनालिरिक्स के आसुतोष मोर्या ने डेटा साइंस के महत्व और उनके बारे मे चर्चा किया । लखनऊ से डाॅं. अम्बेडकर विश्वविद्यालय से डाॅं. अमित मिश्रा ने डेटा साइंस मे प्रयोग होने वाली सांख्यिकीय सिद्धान्तो को प्रयोग करके समझाया । आने वाले दिनो मे आई.सी.ए.आर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. रामा सुब्रामनियम, बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय से आंकाक्षा गुप्ता, दिल्ली विश्वविद्यालय से डाॅं वन्दना कालरा,  व्याख्यान देंगी ।
ए.आई.सी.टी.ई द्वारा डाॅं हरी सिंह गौर विश्वविद्यालय का तीन आनलाईन फैकेल्टी डेबेल्पमेन्ट प्रोग्राम अनुमदित किया गया है । जिनका विषय क्रमांशः डेटा साइंस, साइबर स्क्यिोरिटी तथा अर्टिफिसियल इंटेेलिजेंस है । इन तीनो प्रोग्राम के संयोजक कम्प्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग विभाग के डाॅ गिरीश कुमार सिंह है ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सरकार के तुगलकी फरमान शादियों में बने रुकावट :रेखा चोधरी,अध्यक्ष काँग्रेस

सरकार के तुगलकी फरमान शादियों में बने रुकावट :रेखा चोधरी,अध्यक्ष काँग्रेस

सागर।  कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन के विपरीत जिला स्तरीय प्रशासन के फरमानो से स्वयंभू मामा के भांजियों - भांजों को हाथ पीलेे करने से रोकने के लिए तुगलकी नियमों से बांधा जा रहा है। इसके साथ ही शराब की दुकानें खोले जाने से गरीब मजदूर और मध्यम वर्ग की महिलाओं के सामने बेगार के चलते घर चलाने में विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा सरकार की इस नीति से प्रदेश अराजकता की ओर बढ़ रहा है।

पढ़े  : MP में  "FIR आपके द्वार' गृहमन्त्री ने की शुरुआत, सागर में आई जी अनिल शर्मा ने दिखाई  हरी झंडी*
यह आरोप सागर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने प्रदेश के मौजूदा हालात को देखते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर लगाए हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण की मार के बीच शादियों के सीजन में सरकार के दोहरे कानून चल रहे हैं। एक तरफ केंद्र सरकार की एडवाइजरी में शादी कार्यक्रमों के लिए 50 लोगों को शामिल होने की छूट दी गई है। वहीं दूसरी तरफ जिलों का प्रशासन सिर्फ 5 लोगों को शामिल होने की अनुमति दे रहा है। इसके अलावा केंद्रीय गाइड लाइन के विपरीत एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए हल्के वाहन के रूप में कार जीप का उपयोग व दो पहिया वाहन पर सवारी बिठाना प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे में दूल्हा दुल्हन के सगे रिश्तेदार तो दूर स्वयं दूल्हा अथवा दुल्हन भी एक से दूसरे स्थान को नहीं जा सकते हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z)


उन्होंने कहा कि मजदूर एक जगह से दूसरी जगह पैदल भागते हुए पूरे प्रदेश में सड़कों पर दम तोड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ शराब की दुकानें खोलकर पहले से आर्थिक संकट झेल रहे इन वर्गों को निर्धारित दामों से काफी महंगी शराब बेचकर सरकार अपने खजाने और ठेकेदारों की तिजोरी भर रही है। इस सबके चलते आम गरीब मजदूर और मध्यम वर्ग में हड़कंप की स्थिति है और पूरा प्रदेश अराजकता की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि जनता में विद्रोह की स्थितियां बनने से पहले उक्त कार्य प्रणाली पर नियंत्रण लगाया जाए। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

----------------------------
Share:

सागर: थाना प्रभारी ने फोरलेन पर खुलवाई सार्वजनिक शीतल प्याऊ

सागर: थाना प्रभारी ने फोरलेन  पर खुलवाई सार्वजनिक शीतल प्याऊ 

सागर। पुलिस की लॉक डाऊन के दौरान सेवा की कई तस्वीरें नजर आ रही है।   सागर जिले  देवरी के  थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर  ने गर्मी के मौसम में एक सार्वजनिक प्याऊ खुलवाई। यह फोरलेन पर खुली है ।ताकि आने जाने वालों को मटके का ठंडा पानी मिल सके।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के मार्गदर्शन पर देवरी थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने देवरी के फोर लाईन एन एच 26 पर कंटगी मंदिर  स्थल पर सार्वजनिक शीतल निशुक्ल  प्याऊ जल  की पीने के लिये आम जनता व  यात्रीयो को व्यवस्था की गई है।

 पढ़े : MP में  "FIR आपके द्वार' गृहमन्त्री ने की शुरुआत, सागर में आई जी अनिल शर्मा ने दिखाई  हरी झंडी
 प्रभारी ने  बताया कि इस भीषण तपन गर्मी में लोगो को ठण्डा पानी पीने की इच्छा  होती है यहाँ पर मेन रास्ता भी निकला है यहाँ  मंदिर पर भी सभी का  आना जाना होता रहता है इसलिये यह जगह उचित समझी तो निशुल्क प्याऊ खोला गया है और नगर की ओर भी जगह जहॉ पाउंट के अनुसार  जरूरत है वहाँ भी व्यवस्था की जायेगा  क्योंकि गीष्म कालीन समय मै लोगो को पीने के पानी की  व्यवस्था कर प्यासे लोगो को पानी पिलाने से बडा  कोई पुन्य व धर्म नही होता है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

MP में "FIR आपके द्वार' गृहमन्त्री ने की शुरुआत, सागर में आई जी अनिल शर्मा ने दिखाई हरी झंडी

MP में  "FIR आपके द्वार' गृहमन्त्री ने की शुरुआत, सागर में आई जी अनिल शर्मा ने दिखाई  हरी झंडी

★मध्यप्रदेश पुलिस का अभिनव प्रयास ,भोपाल में  गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने 'FIR आपके द्वार' का शुभारंभ किया। 

★सभी पुलिस झोनल  मुख्यालय और एक गैर संभागीय मुख्यालय दतिया में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सेवा शुरू

भोपाल/ सागर ।(तीनबत्तीन्यूज़) ।पूरे देश मे मध्यप्रदेश पुलिस ने एक अभिनव पहल की शुरू की है।  "FIR आपके द्वार " के तहत पीड़ित के घर पर ही 100 डायल पहुचेगी और  fir लिखी जाएगी। इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत भोपाल में गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा ने एक कार्यक्रम में की। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा  ने FIR आपके द्वार  के तीन महीने के पॉयलेट योजना का  शुभारंभ किया। इस मौके पर डीजीपी विवेक जौहरी समेत पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे। इसका  वेेेबकेम के जरिये सभी झोनल मुख्यालयों पर सीधा प्रसारण कर दिखाया गया।

पढ़े : सागर में चार और कोरोना पाजिटिव मरीज मिले
महानगरों से वापिस आये तीन  लोगो ने बढाई मुसीबते
चौथा भाग्योदय तीर्थ का लेब टेक्नीशियन

इस मौके पर गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिस तरह देश की सीमाओं पर जवान चोकसी कर रहे है। उसी तरह लॉक डाऊंन को सफल बनाने हमारी पुलिस चौराहों पर खडी है। इसके साथ ही मानवीय संवेदनाओं पर भी खरी उतरी है। पीड़ितों की मदद भी करती नज़र आई है। उन्होंने कहा कि इस नए प्रोजेक्ट से  पुलिस कार्यप्रणाली सरल होंगी। छोटे छोटे मॉम्ला में पीड़तों को थाने नही आना पड़ेगा। इस मौके पर एक fir भी दर्ज  कराई गई।
डीजीपी विवेक जौहरी ने कहा कि प्रदेश के कुल 23 थानों से योजना  शुरू हो रही है।  31 अगस्त तक पॉयलेट प्रोजेक्ट रहेगा ।इसके बाद आकलन करके इस योजना को  आगे बढ़ाया जाएगा।

पढ़े: दमोह जिले के एक सब इंस्पेक्टर का सिंघम स्टाईल का वीडियो वायरल , जांच के आदेश 

सम्भागीय मुख्यालय सागर पर आईजी ने की शुरुआत

"FIR आपके द्वार " योजना के तहत झोनल मुख्यालय सागर में एक कार्यक्रम में सागर झोन के आई जी अनिल शर्मा और एसपी अमित सांघी ने हरी  झंडी दिखाकर 100 डायल को रवाना किया। इसके पहले  पुलिस कंट्रोल रूम में भोपाल से सीधा प्रसारण दिखाया गया है।
आई जी ने बताया कि इसके तहत सम्भागीय मुख्यालय वाले जिले में एक शहरी और एक ग्रामीण थाना में शुरुआत की गई है। 100 डायल को बृहद रूप दिया है। कम्पलेंड आने पर 100 डायल शिकायतकर्ता के यह पहुचेगी और रिपोर्ट दर्ज करेगी।अच्छे नतीजे आने पर इसका विस्तार किया गया है। 
पुलिस अधीक्षक अमित सांघि ने बताया कि 100 डायल में स्टाफ बढाया है । साथ हो इसमे प्रिंटर और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई है। मौके पर ही fir की कॉपी दी जाएगी। गम्भीर और संवेदनशील अपराधों को छोड़कर यह  काम करेगी।

पढ़े :  हादसे में पन्ना जिले के धरमपुर थाना प्रभारी एम ड़ी शाहिद की मौत

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में आई जी अनिल शर्मा डीआईजी  आर एस डेहरिया ,पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर  प्रवीण भूरिया ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना  विक्रम सिंह ,उप पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक  संजय खरे नगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रजापति ,नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया सुश्री पूजा शर्मा, डीएसपी मुख्यालय अमृता दिवाकर ,रक्षित निरीक्षक  सुनील दीक्षित, निरीक्षक रेडियो  जेपी भाटेले उप निरीक्षक रेडियो, प्रभारी डायल सागर  आर के एस चौहान ,शौरभ रैकवार  जिला सुपरवाइजर डायल 100 सतीश यादव थाना प्रभारी मोतीनगर  सतीश सिंह एंव थाना मोतीनगर frv 4 के स्टाफ के साथ उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सड़क हादसे में पन्ना जिले के धरमपुर थाना प्रभारी एम ड़ी शाहिद की मौत

सड़क हादसे में पन्ना जिले के धरमपुर थाना प्रभारी एम ड़ी शाहिद की मौत


पन्ना। कोरोना ड्यूटी पर तैनात पन्ना जिले के धरमपुर थाना प्रभारी एमडी शाहिद की सड़क हादसे में इलाज के दौरान  मौत हो गई। वे ड्यूटी के दौरान पुलिस लाइन आ रहे थे तभी जंगली जानवर रोड पर आ गया और उनका वाहन  पेड़ से टकरा गया।इसमे एक आरक्षक घायल हो गया। शाहिद को इलाजे के लिए जबलपुर भर्ती कराया गया। जहां  उनकी मौत हो गई। इस खबर से पूरे महकमे और पन्ना में शोक की लहर फेल गई। 

पढ़े : दमोह जिले के एक सब इंस्पेक्टर का सिंघम स्टाईल का वीडियो वायरल , जांच के आदेश
सड़क हादसा पन्ना-अजयगढ़ मार्ग पर दहलान चौकी के समीप रविवार 10 मई की शाम 7:30 बजे के आसपास हुआ। शासकीय कार्य से पन्ना आये धरमपुर थाना प्रभारी एम. डी. शाहिद 47 वर्ष हमराही आरक्षक प्रदीप हरदेनिया के साथ बोलेरो वाहन से जब वापस धरमपुर लौट रहे थे तभी रास्ते में दहलान चौकी के समीप अचानक एक नीलगाय सामने सामने आ गई जिसे बचाने चक्कर में बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गया।
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर पन्ना कोतवाली थाना प्रभारी हरी सिंह ठाकुर तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल उप निरीक्षक एम. डी. शाहिद व आरक्षक प्रदीप हरदेनिया को इलाज हेतु पन्ना लाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। धरमपुर थाना प्रभारी के सीने में अंदरूनी गंभीर चोटें आने से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें पन्ना से मेडीकल जबलपुर के लिए रेफर कर दिया। जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस हादसे में घायल आरक्षक प्रदीप हरदेनिया के हाथ में चोटें आईं हैं।

पढ़े : सागर में चार और कोरोना पाजिटिव मरीज मिले
महानगरों से वापिस आये तीन  लोगो ने बढाई मुसीबते
चौथा भाग्योदय तीर्थ का लेब टेक्नीशियन

सब इंस्पेक्टर शाहिद के निधन पर सागर झोन के आईजी अनिल शर्मा ,पन्ना एसपी मयंक अवस्थी सहित सभी ने शोक व्यक्त किया है। 
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कहा कि आज हमारे बीच पन्ना पुलिस का एक वीर योद्धा एवं बेहद नेक दिल इंसान नहीं रहा। वे कोरोना महामारी के विरुद्ध जारी लड़ाई में पिछले डेढ़ महीने से अनवरत लगे हुए थे। डेढ़ महीने से अपने परिजनों से नहीं मिले थे और दिन-रात क्षेत्र में भ्रमण करते रहे है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

दमोह जिले के एक सब इंस्पेक्टर का सिंघम स्टाईल का वीडियो वायरल , जांच के आदेश

दमोह जिले के एक सब इंस्पेक्टर का सिंघम स्टाईल का वीडियो वायरल , जांच के आदेश

दमोह। दमोह जिले के नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी मनोज यादव का एक वीडियो जमकर मीडिया में छाया है। इसमे  मनोज फ़िल्म  सिंघम  के गाने पर दो कारों के ऊपर खड़े होकर अपनी अदाएं बिखेर रहे है।  इसके लॉक डाऊन के दौरान शूट करने की बात आने पर पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान ने जांच के आदेश दे दिए है।

पढ़े : सागर में अवैध शराब को ढोने वाले तीन पुलिसकर्मी निलंबित, वीडयो हुआ था वायरल
दमोह जिले की नरसिंहगढ पुलिस चौकी प्रभारी मनोज यादव का वीडियो दो दिन से सोशल मीडिया पर कबरे प्रिंट मीडिया में आई है। सोशल मीडिया पर इसे लाकडाउन के दौरान शूट करना बताया है। 

पुलिस ट्रेनिग के दौरान चेलेंज स्वीकारा और बनाया: सब इंस्पेक्टर मनोज यादव

मीडिया में इस वीडियो के आने के बाद  सब इंस्पेक्टर मनोज यादव ने अपनी सफाई में कहा कि इंदौर में पुलिस ट्रेनिग के दौरान ऐसे कई चेलेंज दिये जाते है । जिनको शूट किया जाता है। मेरे से यह करने के लिए कहा गया । मेने उसे मानते हुए यह वीडियो बनवाया। मेरी किसीभी सोसल आईडी से जारी नही किया गया। ये कैसे आ गया पता नही। यह लॉक डाऊन में नही बनाया गया है। 

देखे: सबइंस्पेक्टर मनोज यादव का सिंघम स्टाईल वाला वीडियो,नीचे  क्लिक करें

घटना आपत्तिजनक जांच होगी:एसपी हेमन्त चौहान 

इस मामले में  दमोह  एस पी हेमंत चौहान का कहना है कि कल एक वीडियो सामने आया है।  मीडिया में आने के बाद मेरे संज्ञान में आया है। । इसकी जांच के आदेश दमोह सीएसपी को डिये हैं । यदि लॉक डाऊंन में बना है तो आपत्तिजनक है। एक दिन में जांच पूरी करने के आदेश दिये है। जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्यवाहि की जाएगी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive