Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: थाना प्रभारी ने फोरलेन पर खुलवाई सार्वजनिक शीतल प्याऊ

सागर: थाना प्रभारी ने फोरलेन  पर खुलवाई सार्वजनिक शीतल प्याऊ 

सागर। पुलिस की लॉक डाऊन के दौरान सेवा की कई तस्वीरें नजर आ रही है।   सागर जिले  देवरी के  थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर  ने गर्मी के मौसम में एक सार्वजनिक प्याऊ खुलवाई। यह फोरलेन पर खुली है ।ताकि आने जाने वालों को मटके का ठंडा पानी मिल सके।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के मार्गदर्शन पर देवरी थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने देवरी के फोर लाईन एन एच 26 पर कंटगी मंदिर  स्थल पर सार्वजनिक शीतल निशुक्ल  प्याऊ जल  की पीने के लिये आम जनता व  यात्रीयो को व्यवस्था की गई है।

 पढ़े : MP में  "FIR आपके द्वार' गृहमन्त्री ने की शुरुआत, सागर में आई जी अनिल शर्मा ने दिखाई  हरी झंडी
 प्रभारी ने  बताया कि इस भीषण तपन गर्मी में लोगो को ठण्डा पानी पीने की इच्छा  होती है यहाँ पर मेन रास्ता भी निकला है यहाँ  मंदिर पर भी सभी का  आना जाना होता रहता है इसलिये यह जगह उचित समझी तो निशुल्क प्याऊ खोला गया है और नगर की ओर भी जगह जहॉ पाउंट के अनुसार  जरूरत है वहाँ भी व्यवस्था की जायेगा  क्योंकि गीष्म कालीन समय मै लोगो को पीने के पानी की  व्यवस्था कर प्यासे लोगो को पानी पिलाने से बडा  कोई पुन्य व धर्म नही होता है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive