बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 27 जुलाई को

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट  27 जुलाई को 

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम एवं हायर सेकेण्डरी अंध, मूक बधिर श्रेणी परीक्षा वर्ष 2020 के परीक्षा परिणाम दिनांक 27 जुलाई 2020 को अपरान्ह 03:00 बजे घोषित किए जायेंगे। निम्न पोर्टल पर परीक्षा परिणाम उपलब्ध रहेगा।










★MOBILE APP पर परीक्षा परिणाम देखे जा सकते है
Google Play Store MPBSE MOBILE App, MP Mobile  और  FastResult
App पर।
★Window App Store पर MP Mobile App पर।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

स्मार्ट सिटी सागर को ऐलीवेटेड कोरीडोर बनाकर यातायात से निजात दिलाये : मंत्री भूपेंद्र सिंह

स्मार्ट सिटी सागर को ऐलीवेटेड कोरीडोर बनाकर यातायात से निजात दिलाये : मंत्री भूपेंद्र  सिंह


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

सागर । स्मार्ट सिटी सागर को ऐलीवेटेड कोरीडोर बनाकर यातायात से निजात दिलाये साथ ही शहर को कुछ नया करके स्मार्ट सिटी अपनी पहचान स्थापित करें तभी सागर का स्मार्ट सिटी बनने का सपना सार्थक होगा। उक्त विचार नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेन्द सिंह ठाकुर ने सागर में शनिवार को स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर के सभाकक्ष में स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक में व्यक्त किये। इस अवसर पर सांसद  राजबहादुर सिंह, सागर विधायक  शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर  दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ  राहुल राजपूत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी के समस्त कार्य सरकार एवं स्मार्ट सिटी की गाईडलाईन के तहत ही कराये जायें। जिससे स्मार्ट सिटी का वास्तविक रूप सामने आ सके। सागर स्मार्ट सिटी के कार्यों को इस प्रकार से किया जाये जिससे सागर अपनी पहचान बना सके। उन्होंने विकास के साथ-साथ हरियाली पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि सागर के लिये प्राथमिकता के साथ कार्य करना होंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


 जिसमें मुख्य रूप बस स्टेण्ड से चकराघाट, चकराघाट से गंगा मंदिर, गंगा मंदिर से संजय ड्राईव होते हुये वापिस बस स्टेण्ड तक ऐलीवेटेड कोरीडोर जिसमें जहां आवश्यकता हो वहां सड़क के साथ फ्लाई ओवर बनाकर जनता को सुविधा हो, जिससे बड़ा बाजार, मोतीनगर, काकागंज के रहवासियों के लिये ट्राफिक की समस्या से निजात मिल सकेगी।
उन्होंने इसके साथ डेरी विस्थापन, स्पोर्ट कम्पलेक्स, महिला सुविधा केन्द्र, तालाब सौन्दर्यकरण एवं स्मार्ट रोड जैसे कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें, तभी सागर का विकास आम लोगों को दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि डेयरी विस्थापन का कार्य किसी एक जगह न कर शहर के चारों कोनों में किया जाये। जिससे डेयरी मालिकों भी असुविधा नहीं होगी। उन्होंने महिला सुविधा केन्द्र पर प्राथमिकता से कहा कि यह सागर के लिये अत्यन्त आवश्यक है क्योंकि अभी इसकी सुविधा में सागर में उपलब्ध नहीं है और हमारी माताएं बहिने को महिला सुविधा केन्द न होने के कारण असुविधा होती है।

पढ़े : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  हुए कोरोना पॉजिटिव


पढ़े : भाई कोरोना पॉजिटिव और मन्त्री गोविंद राजपूत पहुचे बेठक में , बोले परिवार-स्टाफ की सेम्पलिंग कराई है
पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी बोले सभी कवारेन्टीन हो*


नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने स्पोर्टस काम्पलेक्स जो नगर निगम स्टेण्डियम में स्थापित होना है उसका कुछ भाग खेल परिसर में भी बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने ट्राफिक सर्वे कराकर शहर की ट्राफिक व्यवस्था सुधारने जिसमें प्रमुख रूप से बस स्टेण्ड तीनबत्ती, कोतवाली, विजय टॉकीज रोड, कटरा मस्जिद एवं राधा चौराहा की सड़कों का चौड़ीकरण हेतु सर्वे कराया जाये।      


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए कोरोना पॉजिटिव

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  हुए कोरोना पॉजिटिव

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने  ट्वीटर  पर इसकी जानकारी  दी है। 
उनके ट्वीट के अनुसार 8
मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं ।
मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें । मेरे निकट संपर्क वाले कोरेंनटाइन में चले जाएं । मैं कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन कर रहा हूं । डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को कोरेनटाइन करूंगा और इलाज कराऊंगा । मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है । मैंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर के लोग मिलते ही थे । मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले वह अपना टेस्ट करवा ले  ।
कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है । कोरोना का समय पर इलाज होता है तो कोरोना बिल्कुल ठीक हो जाता है । 
मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना की समीक्षा बैठक करता रहा हूँ ।  मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा और मेरी अनुपस्थिति में यह बैठक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह , स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी करेंगे । 
मैं स्वयं भी कोरेण्टाइन रहते हुए इलाज के दौरान प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के हर संभव प्रयास करता रहूंगा । आप सब सावधान रहें, सुरक्षित रहे और गाइडलाइन का पालन जरूर करे ।

सीएम शिवराज सिंह का ट्वीट



---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: 11 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले , 17 डिस्चार्ज, स्टेट बैंक ने दिए पोर्टेबल वेंटिलेटर एवं पीपीई किट

सागर:  11 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले , 17 डिस्चार्ज, स्टेट बैंक ने दिए  पोर्टेबल वेंटिलेटर एवं  पीपीई किट 

सागर।  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज शुक्रवार को 11 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें बाघराज वार्ड के एक-एक महिला व पुरूष तथा 32 वर्षीय पुरुष गोपालगंज, 45 वर्षीय पुरुष व 71 वर्षीय महिला जवाहरगंज वार्ड,  53 वर्षीय पुरुष  वार्ड-08 बण्डा, 45 वर्षीय पुरुष  मोतीनगर, 57 वर्षीय पुरुष लाजपतपुरा वार्ड, 46 वर्षीय पुरुष  रजाखेड़ी, 36 वर्षीय पुरुष  सिंधी कैम्प एवं 33 वर्षीय महिला मगरधा गढ़ाकोटा जिला सागर निवासी  शामिल है।    वही 17 मरीज आज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। जिले में कुल संख्या 602 हो गई है। वही मृतको की संख्या 34 हो गई। 

पढ़े : एमपी में बसों के संचालन पर फैसला लेने भोपाल के लॉक डाऊन  खत्म होने के बाद होगी बेठक:परिवहन मंत्री

एसबीआई द्वारा संकट के समय की गई मदद संकट मोचन का कार्य करेगी
- अपर कलेक्टर श्री जैन

सागर ।भारतीय स्टेट बैंक मेडीकल शाखा सागर द्वारा संकट के समय बीएमसी को की गई मदद संकट मोचन का कार्य करेगी। उक्त विचार अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन ने शुक्रवार को बीएमसी में आयोजित सामग्री दान समारोह में व्यक्त किए। इस अवसर पर बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा, पूर्व डीन डा. जीएस पटैल, डा. मनीष जैन, एसबीआई के डीसीएम श्री अभय सिंह, क्षैत्रीय प्रबंधक श्री जीएस अहिरवार, एसबीआई मेडीकल शाखा के श्री अरूप बनर्जी, श्री राकेष जैन, श्री विजय जैन, डा. उमेष पटैल, डा. राजीव कलिता, डा0 एचपी सिंह मौजूद थे।
एसबीआई मेडीकल शाखा द्वारा बीएमसी के लिए कोरोना काल में पोर्टेबल वेंटिलेटर एवं 100 से अधिक पीपीई किट प्रदान  की गई है। 


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
भाई कोरोना पॉजिटिव और मन्त्री गोविंद राजपूत पहुचे बेठक में , बोले परिवार-स्टाफ की सेम्पलिंग कराई है
पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी बोले सभी कवारेन्टीन हो

कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि एसबीआई के द्वारा जो मषीन दी गई है वह बीएमसी में भर्ती मरीजों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगा। उन्होंने एसबीआई से बीएमसी के लिए एम्बूलेंस देने की मांग रखी। जिस पर एसबीआई डीसीएम श्री अभय सिंह ने एम्बूलेंस प्रदान करने के लिए कहा। पूर्व डीन डा0 जीएस पटैल ने कहा कि एसबीआई द्वारा बीएमसी के लिए सहयोग प्रदान किया जाता रहा है और ऐसी आषा है कि यह सहयोग भविष्य में निरंतर बना रहेगा। डा0 आरएस वर्मा ने एसबीआई के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एम्बूलेंस देने की बात जो कही गई है। उसके आ जाने से बीएससी के मरीजों के लिए सुविधा बढ़ जाएगी।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : चिटफंड कंपनियों/ सोसायटी फ्रॉड द्वारा ठगी के मामले में शिकायत निवारण शिविर आयोजित

सागर :  चिटफंड कंपनियों/ सोसायटी फ्रॉड द्वारा ठगी के मामले में शिकायत निवारण शिविर आयोजित 

सागर।  सागर जिले में  पुलिस अधीक्षक सागर  अमित सांघी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री प्रवीण भूरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्री विक्रम सिंह के निर्देशन में  चिटफंड कंपनियों/ सोसायटी फ्रॉड द्वारा ठगी के मामलों में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमें पुलिस कंट्रोल रूम सागर में  नगर पुलिस अधीक्षक सागर  एम पी प्रजापति एवं नगर के थाना प्रभारियों द्वारा शिकायतों को सुना गया । शिकायत प्राप्त कर कार्यवाही की जा रही है इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बंडा खुरई राहतगढ़ बीना देवरी एवं रेहली में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी जगह पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा शिकायतें सुनी गई 
जिले में कुल   शिकायतें जो  प्राप्त हुई हैं उन पर शीघ्र ही विधिसम्मत  कार्यवाही की जाएगी।


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
पढ़े : भाई कोरोना पॉजिटिव और मन्त्री गोविंद राजपूत पहुचे बेठक में , बोले परिवार-स्टाफ की सेम्पलिंग कराई है

पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी बोले सभी कवारेन्टीन हो

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

सागर नगर निगम एवं बीना नगर पालिका के वार्डो का आरक्षण 25 जुलाई के स्थान पर अब 28 जुलाई को

सागर नगर निगम एवं बीना नगर पालिका के वार्डो का आरक्षण 25 जुलाई के स्थान पर अब 28 जुलाई को 

सागर। सागर  नगर निगम एवं बीना नगर पालिका के वार्डो का आरक्षण 25 जुलाई के स्थान पर अब 28 जुलाई को होगा । प्रशासन ने 25 और 26 जुलाई को लॉक डाऊन के कारण तारीख बढाई है। 

 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

पढ़े : भाई कोरोना पॉजिटिव और मन्त्री गोविंद राजपूत पहुचे बेठक में , बोले परिवार-स्टाफ की सेम्पलिंग कराई है
पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी बोले सभी कवारेन्टीन हो


Share:

Archive