बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

भाई कोरोना पॉजिटिव और मन्त्री गोविंद राजपूत पहुचे बेठक में , बोले परिवार-स्टाफ की सेम्पलिंग कराई है

भाई कोरोना पॉजिटिव और मन्त्री गोविंद राजपूत पहुचे बेठक में , बोले परिवार-स्टाफ की सेम्पलिंग कराई है

★सेम्पलिंग के बाद स्टाफ को क्वारेंटाईन की सलाह और खुद कार्यक्रमो में हिस्सा ले रहे है गोविंद राजपूत


@ विनोद आर्य


सागर।( तीनबत्ती न्यूज़) ।प्रदेश के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरा सिंह राजपूत की कल कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। ईसके वावजूद मन्त्री का कार्यकर्मो में आनाजाना बरकरार है। आज परिवहन मन्त्री ने खुद और  पूरे स्टाफ की सेम्पलिंग कराई है। वही मन्त्री कार्यक्रमो में हिस्सा ले रहे है और स्टाफ से कवारेन्टीन रहने को कहा है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

दरअसल सुरखी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के चलते  मन्त्री गोविंद राजपूत और उनके परिवार के सदस्यो का क्षेत्र में जनसम्पर्क जारी है। इसी के चलते गोविंद राजपूत के भाई हीरा सिंह कोरोना पॉजिटिव कल गुरुवार को निकले । उन्हें रात में ही भोपाल ले जाया गया।
उधर परिवहन और राजस्व मंत्रीआज सर्किट हाउस में  एक बैठक लेने पहुच गए। मन्त्री ने प्रदेश भर से आये बस आपरेटरों और मालिको की बैठक ली। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत के भाई सहित 11 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 16 हुए डिस्चार्ज

जब मीडिया ने पूछा तो मन्त्री श्री राजपूत ने कहा कि   मेरे भाई अलग रहते है। फिर भी पूरे स्टाफ , ड्राईवरों और परिवार की आज सेम्पलिंग कराई है। स्टाफ से कवारेन्टीन के लिए बोला है। वैसे सभी को सतर्कता बरतना चाहिए।

सभी को कवारेन्टीन होना चाहिए:सुरेंद्र चौधरी,कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस

इस मामले में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी का कहना है श्री हीरासिंह जल्दी स्वस्थ्य हो ऐसी मेरी प्रार्थना है। सतर्कता के तौर पर सभी को कवारेन्टीन होना चाहिए। साथ सभी की सेम्पलिंग हो ताकि संक्रमण न फैले। श्री राजपूत का पूरा परिवार चुनाव अभियान में लगा हुआ है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------
Share:

एमपी में बसों के संचालन पर फैसला लेने भोपाल के लॉक डाऊन खत्म होने के बाद होगी बेठक:परिवहन मंत्री

एमपी में बसों के संचालन पर फैसला लेने भोपाल के लॉक डाऊन  खत्म होने के बाद होगी बेठक:परिवहन मंत्री 

सागर। परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने एमपी में बसों के संचालन को लेकर आज प्रदेशभर से आये बस आपरेटरों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमने बस वालो  चर्चा की है। भोपाल का लॉक डाऊन खत्म हो ने पर सभी को भोपाल बुलाकर परिवहन कमिश्नर और अधिकारियों के साथ बैठक होगी । जिसमें तय होगा। सरकार और बस मालिक दोनो पक्षो का नुकसान नही हो इसका ध्यान रखा जाएगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

आज बस आपरेटरों ने पांच सूत्री मांगों को रखा। इसके मुताबिक लॉक डाऊन के दौरान बसे नही संचालित हुई इस कारण इन महीनों का मोटर कर माफ हो , पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने और यात्री संख्या सीमित होने से 50 फीसदी किराया बढ़ाने की अनु मति , बीमा की अवधि बढ़ाने और बस चालक और कंडक्टरों को सरकार से आर्थिक मदद आदि विषयों पर चर्चा हुई। 
इस मौके पर एमपी बस आनर्स  ऐसोशियेशन के  पदाधिकारी सन्तोष पांडे,,वीरेंद्र साहू, जय कुमार जैन, अतुल दुबे, छुट्टन तिवारी, नासिर खान इंदौर,पुष्पेंद्र प्रताप सिंह,टीकमगढ़ लुईश चौधरी,दीपक मिश्रा,रज्जन शुक्ला, सतीश सुखोई, सन्तोष जैन कर्द सहित इंदौर ,शहडोल,भोपाल,सागर,दमोह सतना,टीकमगढ़, छत्तरपुर  रीवा सहित अनेक जिलो के बस मालिक मौजूद थे। बेठक में सागर आरटीओ प्रदीप शर्मा भी मौजूद थे। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट के तहत शहर की स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्य का स्मार्ट सिटी सीईओ ने किया निरीक्षण



स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट के तहत शहर की स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्य का स्मार्ट सिटी सीईओ ने किया  निरीक्षण 

सागर।  स्मार्ट सिटी मुख्य कार्यपालन अधिकारी  राहुल सिंह राजपूत ने शहर में चल रहे स्मार्ट स्कूल निर्माण कार्य का मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया एवं कार्य की गुणवत्ता को देख कुछ बिंदूओं पर सामान्य सुधार हेतु र्निदेशित किया। सागर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर विकास हेतु चल रहे प्रोजेक्टों में शहर की स्कूलों को स्मार्ट बनाने का महत्वाकांछी प्रोजेक्ट कार्य तेजी से चल रहा है। इन स्कूलों के छात्र-छात्राओं को उच्च तकनीक से जोड़कर तकनीकी फ्रेंडली बनाने के उददेश्य से स्मार्ट क्लास रूम, स्मार्ट आईटी लेब, स्मार्ट साइंस लेब आदि सुविधाओं के माध्यम से अध्ययन व्यवस्था की जा रही है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

विचारणीय है कि सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 9 स्कूलों में स्मार्ट स्कूल परियोजना शुरू की है। जिसमंे सागर स्मार्ट सिटी के ए.बी.डी.क्षेत्र और पैन सिटी क्षेत्र स्कीम के अंर्तगत स्कूलों को परियोजना के माध्यम से सूचना और संचार प्रौद्योगिकी समाधान और अन्य बुनियादी ढांचे की व्यवस्था प्रदान किया जाना है। सरकारी उत्कृष्ट विद्यालय में केंद्रीय स्टूडियो के साथ सभी 9 चिन्हित स्कूलों के स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट कार्य को जल्द ही पूरा किया जाएगा।
इस दौरान स्मार्ट सिटी ई-गर्वनेंस मैनेजर अनिल शर्मा, पीएमसी कंसल्टेंट इंद्रजीत पटैल, ए.ई. कौशलेन्द्र तोमर सहित अन्य उपस्थित रहे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

स्व: धनप्रसाद की पत्नी को नोकरी देने हेतु दिया ज्ञापन

स्व: धनप्रसाद की पत्नी को नोकरी देने  हेतु दिया ज्ञापन

सागर। कांग्रेस शासनकाल में 14 जनवरी को धन प्रसाद अहिरवार  को एक समाज विशेष द्वारा जिंदा जला दिया गया था  ।उस घटना को लेकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री  भूपेंद्र सिंह ,सागर विधायक शैलेंद्र जैन के प्रयास से प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने अपनी तरफ से ₹200000 की की राशि एवं पूजा अहिरवार को सरकारी नौकरी देने के संबंध मे सागर की कलेक्टर श्री दीपक सिंह जी से मुलाकात की।
इससे सम्बंधित एक  ज्ञापन भी।  दिया गया। इस मोके पर भाजपा नेता  वृंदावन अहिरवार पार्षद चेतराम अहिरवार,  रामू ठेकेदार चुनमुन अहिरवार,  पूजा के पिता संतोष अहिरवार उपस्थित थे। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

अबोध बालक की मदद कर मानवता का परिचय दिया कांग्रेस सेवादल ने

अबोध बालक की मदद कर मानवता का परिचय दिया कांग्रेस सेवादल ने

सागर। शहर कांग्रेस सेवादल ने गांधीचौक वार्ड के गरीब मजदूर परिवार के बालक अमन सोनी जो कि थैलीसीमिया बीमारी से ग्रसित है उसके इलाज के लिये 5100/-₹ की आर्थिक मदद कर सोनी परिवार की कठिनाई दूर करने का छोटा सा प्रयास किया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत के भाई सहित 11 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 16 हुए डिस्चार्ज

इस परिवार ने फोन द्वारा शहराध्यक्ष सिंटू कटारे से मदद की गुहार लगायी  तत्पश्चात् सिंटू कटारे ने अपने साथियों के साथ इस परिवार के घर पहुंचकर सहायता राशि बालक को प्रदान की 
शहर अध्यक्ष सेवादल सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,अभिलाष जैन,प्रकाश जैन,रानू साहू पार्थ चाचोंदिया, आदर्श यादव  आदि इस नेक कार्य में साथ उपस्थित रहे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत के भाई सहित 11 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 16 हुए डिस्चार्ज

सागर: केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत के भाई सहित 11 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 16 हुए डिस्चार्ज

सागर।  सागर जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। आज बीएमसी और भोपाल की लैब से 11 मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। जिनमे राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के भाई हेरा सिंह राजपूत  ,भेसा हाई स्कूल के प्राचार्य , श्री रामनगर ,परकोटा ,सुभाषनगर ,तहसीली, गोपाल गंज, रविशंकर वार्ड,सदर और दो मरीज बण्डा में  मिले है। 
केबिनेट मंत्री के भाई हीरा सिंह  को इलाज के लिए चिरायु हॉस्पिटल ले जाया गया हैं । उन्होंने खुद ही सेम्पल कराया था। श्री राजपूत ने आने सम्पर्क में आने वाले सभी शुभचिंतको से कवारेन्टीन होने और परीक्षण कराने का आग्रह किया है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
आईपीएस अधिकारियों के तबादले , सागर एसपी अमित सांघी ग्वालियर और  अतुल सिंह होंगे सागर एसपी

सागर जिले में  मरीजो की संख्या बढ़कर 591 हो गई है। आज 16 मरीज डिस्चार्ज हुए है। स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 423 हो गई है। वही अभी तक 33 मरीजो की कोरोना से मौत हुई है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive