बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

गुना : अभियोजन अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

गुना : अभियोजन अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

गुना।  लोक अभियोजन संचालक महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा के आदेशानुसार तथा डीपीओ आर.के.दुबे की उपस्थिति व मार्गदर्शन में गुना स्थित सिंहवास तालाब पर होमगार्ड ट्रेनिंग परिसर में फलदार व छायादार 25 पौधौं का बृक्षारोपण किया गया।
प्रकृति के संरक्षण के इस पावन कार्य मे एडीपीओ केजी  राठौर, एडीपीओ  राजेश सिंह आर्य, एडीपीओ निर्मल अग्रवाल, एडीपीओ प्रदीप कुमार मिश्रा, एडीपीओ मयंक भारद्वाज, सहायक ग्रेड 3 राजू लोधी व घनश्याम राजपूत की सक्रिय सहभागिता रही।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
            
Share:

सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने बांटे मास्क

सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने बांटे मास्क

सागर। सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर की उपस्थिति में आमजन को राहगीरों को मास्क पहनने के बारे में जानकारी देते हुए यथासंभव लोगों को निशुल्क मास्क वितरण किया गया ।इस अवसर पर श्री रघु ठाकुर  के साथ  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप गुप्ता जी ,राम सेवा समिति के विनोद तिवारी जी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल रफीक गनि जी श्री राम कुमार पचौरी जी उपस्थित रहे ।सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा का आवहन है आमजन मास्क पहने और सुरक्षित रहे l

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

भाजपा के सागर के सम्भागीय संगठन मंत्री केशव भदौरिया हुए संक्रमित, तीनो मंत्रियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

भाजपा के  सागर के सम्भागीय संगठन मंत्री केशव भदौरिया हुए संक्रमित,
तीनो मंत्रियों की  रिपोर्ट आई नेगेटिव

सागर। सागर जिले में  राजनीतिको पर कोरोना का असर सामने आ रहा है। आज भाजपा के सम्भागीय संगठन मंत्री केशव सिंह भदोरोया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  हालांकि श्री भदौरिया ने  पिछले कुछ  दिनों से अपने लिया जिला भाजपा कार्यालय सागर में कवारेन्टीन किया हुआ था।  कल उनको  भोपाल रिफर किया गया था। उनके साथ एक और कार्यकर्ता की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। 
इसके पहले मन्त्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरा सिंह राजपूत संक्रमित पाए गए। फर सुरखी विधानसभा का कार्य देख रहे पूर्व विधायक भानू राणा की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



तीनो मंत्रियों की  रिपोर्ट आई नेगेटिव

उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पॉजिटिव आने पर सागर जिले के तीनों मंत्रियों की सेम्पलनिग हुई। लोकनिर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की रिपोर्ट नेगेटिव  निकलने से भाजपा ने राहत की सांस ली है। हालांकि कई नेताओं ने अपने आपको  आईशोलेट कर लिया है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नर्मदा जल से किया रुद्राभिषेक किया तुलसी फाउंडेशन ने रामबाग मंदिर में

नर्मदा जल से किया रुद्राभिषेक किया 
तुलसी फाउंडेशन ने रामबाग मंदिर में 

सागर। श्रावण के पावन माह में  तुलसी फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष किये जाने वाले कावड़ यात्रा के आयोजन को कोरोना काल में निरस्त कर सोमवार को रामबाग मन्दिर में शासन की गाईड लाइन का पालन करते हुए नर्मदा जल से भगवान शिव का अभिषेक किया गया। 
 इस संबंध में तुलसी फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया ने बताया कि इस वर्ष कोविड-19 वैश्विक महामारी को ध्यान में रखकर एवं प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए चार पदाधिकारियों द्वारा बरमान से सीधे नर्मदा जी का जल लाकर रामबाग मंदिर में शिव भगवान की आराधना करते हुए अभिषेक किया गया अभिषेक पंडित मनोज व्यास पंडित संतोष पाठक द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कराया गया इस अवसर पर तुलसी फाउंडेशन के संयोजक पंडित श्री देवी प्रसाद दुबे श्री हरि राम सिंह ठाकुर वीरेंद्र पाठक पुरुषोत्तम उपाध्याय तुलसी फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया कांग्रेस नेता रामजी दुबे कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष सिंटूकटारे बृज मोहन पाठक जुगल पचौरी विकास ठाकुर रोहित तिवारी अजय सेन तुलसीराम पटेल गोलू पचौरी गुड्डे महेश्वरी अनिल दुबे यशवंत करोसिया  अजय सोनी  अंकुर गुप्ता  पंकज गोलंदाज  नरेंद्र पाराशर सचिन साहू  सुमंत ठाकुर  सुनील विश्वकर्मा  पुष्पेंद्र यादव  डिक्की घोसी आदि ने मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए शिव  जी की आराधना करते हुए नर्मदा जल से अभिषेक किया।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

महिला एवं बाल विकास अधिकारी,छत्तरपुर निलंबित, संभागायुक्त जे.के. जैन ने जारी किया आदेश

महिला एवं बाल विकास अधिकारी,छत्तरपुर  निलंबित, संभागायुक्त  जे.के. जैन ने जारी किया आदेश

सागर ।  छतरपुर में कार्यरत महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अनिल जैन के द्वारा गलत तरीके से वाहन चलाने तथा अभद्र व्यवहार करने के कारण संभागायुक्त श्री जेके जैन द्वारा निलंबन आदेश जारी किया गया है। छतरपुर कलेक्टर द्वारा अवगत कराया गया है कि, 21 जुलाई 2020 को करीब 9.30 बजे रात्रि के समय बक्स्वाहा छतरपुर में श्री अनिल जैन के वाहन के द्वारा खतरनाक ढंग से मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद बक्स्वाहा श्री लखनलाल पाठक के वाहन को कट मारा गया। जिससे श्री पाठक द्वारा श्री जैन से शिकायत करने पर उनके द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*छत्तरपुर: भीषण सड़क हादसे में 8 की मौत, मुख्यमंत्री ,पूर्व मुख्य मंत्री ने जताया शोक*


श्री जैन शराब के नशे में थे एवं श्री पाठक की शिकायत पर बक्स्वाहा थाना में एफआइआर दर्ज की गई। जिससे जिले की छवि धूमिल हई है। विजावर के अनुविभागीय अधिकारी क प्रतिवेदन के अनुसार श्री अनिल जैन  शराब के नशे में वाहन चला रहे थे साथ ही उनके द्वारा अभ्रद शब्दावली का प्रयोग किया गया जो गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है।
उक्त कृत्य अनुशासनहीनता एवं कदाचरण का का परिचायक है, जो सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम 1 (एक)(दो)(तीन)(चार) के विपरीत होकर दण्डनीय है। अतः म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए श्री जैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर महिला एवं बाल विकास विभाग सागर संभाग नियत किया गया हैं। निलंबन अवधि में श्री जैन को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी एवं उनका मुख्यालय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग सागर होगा।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
   
Share:

गुना: झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी, बाईक चोरो और अवैध रेत परिवहन के आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल, तीनो अलग अलग मामले

 
गुना: झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी, बाईक चोरो और अवैध रेत परिवहन के आरोपियों  को न्यायालय ने भेजा  जेल, तीनो अलग अलग मामले
 
गुना। जेएमएफसी गुना के न्यायालय में कोतवाली गुना पुलिस द्वारा आरोपी राजेश गोल्या पुत्र काशीराम गोल्या निवासी कंचनपुरा बायपास रोड़ निवाड़़ी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के संबंध में गिरफ्तार कर पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एडीपीओ सविता बजाज ने बताया कि दिनांक 14/06/2020 को फरियादिया ने रिपोर्ट लेख करायी थी कि राजेश गोल्या ने उसके साथ शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाये। उसने शादी करने की कहां तो कहने लगा की मुझे तुझसे अच्छी लड़की और दहेज मिल रहा हैं मैं तुझसे शादी नहीं करूंगा। मामला थाना कोतवाली का है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*छत्तरपुर: भीषण सड़क हादसे में 8 की मौत, मुख्यमंत्री ,पूर्व मुख्य मंत्री ने जताया शोक*

बाइक चोरो को मौके से पकड़ा  कोर्ट ने जेल भेजा

गुना। राधौगढ़ पुलिस ने राहुल कुशवाह व मोहन यादव को बाइक चोरी के इल्जाम में जेएमएफसी न्यायालय राधौगढ़ में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया
           एडीपीओ मयंक भारद्वाज ने बताया कि फरियादी विवेक मेर कल रात को भरसूला तिराह से घर आकर घर के बाहर अपनी मोटर सायकल खड़ी करके अंदर चला गया रात्रि में जब वह मोटर सायकल घर के अंदर रखने के लिये बाहर आया तो मोटर सायकल पेशन प्रो नहीं दिखाई दी उसने आस-पास देखा तो उसे दो व्यक्ति मोटर सायकल को पैदल-पैदल ले जाते हुये दिखे तो उक्त दोनो व्यक्तियों को पकड़ लिया और उनका नाम पता पूछा तो राहुल पुत्र कल्याण सिंह कुशवाह व मोहन पुत्र बाबूलाल यादव निवासीगण ग्राम नोहर राधौगढ़ बताया फरियादी दोनों व्यक्ति को थाने में पकड़ कर ले आया था


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



अवैध रेत परिवहन के तीन वाहनों पर कार्यवाही कोर्ट ने जेल भेजा

गुना। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  गुना द्वारा  अवैध रेत परिवहन के तीन वाहनों के आरोपी गणों को राधौगढ़ पुलिस द्वारा पेश करने पर जेल भेज दिया।
              मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि राधौगढ़ पुलिस को धीरपुर तलाब के पास एक ट्रेक्टर बिना रजिस्ट्रेशन महिन्द्र  बी 275 डी आई लाल रंग का मिला जिसे गगन पुत्र कोमल सिंह केवट निवासी बिदौरिया चला रहा था तथा अवैध रूप से रेत भरकर ले जा रहा था वही एक और ट्रेक्टर महिन्द्र  का दिखा ट्रॉली में रेत भरकर जा रहा था जिसे रोककर रेत के संबंध में कागजात व चालक का नाम पूछा तो वैध कागजात न होना तथा अपना नाम छोटू उर्फ राधेश्याम पुत्र बाबूलाल गुर्जर निवासी लालापुरा राधौगढ़ का होना बताया तथा अन्य  स्थान लालपुरा शिवालय के पास टी स्टाल पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली बिना रजिस्ट्रेशन रेत से भरा मिला जिसके चालक से पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम बब्लू गुर्जर पुत्र रघुवीर गुर्जर निवासी कुमरिया राधौगढ़़ बताया और रेत के संबंध में रॉयल्टी न होना बताया उक्त तीनो ट्रैक्टर ट्रॉली चालकों  गगन केवट, छोटू उर्फ राधेश्याम गुर्जर, बब्लू गुर्जर को गिरफ्तार कर पेश किया।

---------------------------- 


 तीनबत्ती न्यूज़. कॉम  ★ 94244 37885 

 -----------------------------
Share:

सागर जिले की प्रवीण्य सूची में 8 विद्यार्थियों ने मारी बाजी

सागर जिले की प्रवीण्य सूची में 8 विद्यार्थियों ने मारी बाजी

● प्रवीण्य सूची में आने वाले सभी विद्यार्थियों को कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं  


सागर । माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम आज 27 जुलाई दिन सोमवार को घोषित किया गया है। जिसमें 8 छात्र-छात्राओं ने जिले की प्रवीण्य सूची में अपना स्थान बनाया है और जिले का नाम रोशन किया है। प्रवीण्य सूची में आने वाले सभी विद्यार्थियों को कलेक्टर  दीपक सिंह एवं जिला षिक्षा अधिकारी  अजब सिंह ठाकुर समस्त प्राचार्यों ने दी बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। साथ ही उनके भविष्य उज्ज्वल होने की कामना की। मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि फेल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए निराष होने की आवष्यकता नहीं है। उनके लिए रूक जाना नहीं योजना के तहत दोबारा परीक्षा देने का अवसर दिया जा रहा है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


जिला षिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर ने बताया कि माध्यमिक षिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा में जिले के 26 हजार 355 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। जिनमें से प्रथम श्रेणी में 9 हजार  844, द्वितीय श्रेणी में 6 हजार 605 एवं तृतीय श्रेणी में 972 उत्तीर्ण हुए। जबकि 4 हजार 789 छात्र-छात्राओं को पूरक आई एवं 4 133 छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण रहे। कुल मिलाकर 66.13 प्रतिषत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए।
जिले की प्रवीण्य सूची में ह्रयूमिनिटी ग्रुप से पंडित रविषंकर कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल से कुमारी राखी पटेल, शासकीय उमावि जरूवाखेड़ा की संध्या चढ़ार, विज्ञान गणित गु्रप से पंडित रविषंकर शुक्ला कन्या हायर सेकेण्डरी से कुमारी राधिका विष्वकर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय सागर से राज सोनी एवं शासकीय उमावि भापेल के मोहित यादव, कामर्स गु्रप से एसपी जैन गुरूकुल खुरई से आदर्ष पाठक, उत्कृष्ट विद्यालय सागर से उषा मिश्रा एवं एग्रीकल्चर समूह से पंडित केसी शर्मा स्कूल से वैषाली कुर्मी ने अपना स्थान बनाया ।
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

कार्यस्थल पर साईंन बोर्ड नही मिने पर उपयंत्रियों के विरुद्ध कार्यवाही ,जिला पंचायत सागर के सीईओ के निर्देश

कार्यस्थल पर साईंन बोर्ड नही मिने पर उपयंत्रियों के विरुद्ध कार्यवाही ,जिला पंचायत सागर के सीईओ के निर्देश 

सागर।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गढ़पाले द्वारा रहली, देवरी, केसली, बंडा एवं शाहगढ़ की ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें श्री एस0 के0 अमरोदिया कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित हुए। समीक्षा बैठक में श्री इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यो को समय सीमा में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही समस्त सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को कार्यो का निरीक्षण कर देखे कि पूर्ण गुणवत्तायुक्त हो तथा समस्त कार्ये में साईन बोर्ड अनिवार्य रूप से लगे हो। कार्यस्थल पर साईन बोर्ड न पाये जाने की स्थिति में संबंधित उपयंत्री के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
प्रधानमंत्री आवास कार्यो में तृतीय किश्त जारी हो चुकी है 15 सितम्बर 2020 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराये। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z


सामुदायिक शौचालय के जो कार्य लिये गये है वे उच्च गुणवत्ता पूर्ण होने चाहिए एवं वहॉ पर पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत कराये जाने वाले कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समय सीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
श्री इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा कोविड-19 के दौरान मनरेगा योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में लेबर बजट की लक्ष्य उपलब्धि पूर्ति में सराहनीय कार्य किये जाने पर सुश्री आयुषी नामदेव उपयंत्री जनपद पंचायत बंडा एवं श्री ब्रजेन्द्र साहू उपयंत्री मनरेगा जनपद पंचायत शाहगढ़ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नगरीय निकायों की आय बढ़ाने के लिये सुझाव देने समिति गठित , नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिये निर्देश

नगरीय निकायों की आय बढ़ाने के लिये सुझाव देने समिति गठित , नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने दिये निर्देश
 
भोपाल ।  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों की आय बढ़ाने के सुझाव देने के लिये आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास की अध्यक्षता में समिति गठित करें। समिति में भोपाल और इंदौर नगर निगम के कमिश्नर सहित अन्य सदस्य होंगे। श्री सिंह ने 15 दिन में सुझाव संबंधी रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। उन्होंने नगरीय निकायों के मास्टर प्लान में सुधार करने के संबंध में विचार के लिये नगर एवं ग्राम निवेश के अधिकारियों की एक समिति बनाने के निर्देश भी दिये। श्री सिंह ने कहा कि यह समिति नगरीय क्षेत्रों में आने वाली कृषि भूमि सहित अन्य विषयों पर विचार कर रिपोर्ट देगी।

नगरीय निकायों की ग्रेडिंग

श्री सिंह ने कहा कि पथ-विक्रेताओं को लोन देने के संबंध में नगरीय निकायों द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रति सप्ताह ग्रेडिंग करें। लगातार पीछे रहने वाले नगरीय निकायों के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करें।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5Z



एक से 15 अगस्त तक चलेगा मास्क लगाने के लिये जागरूकता अभियान

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि एक अगस्त से 15 अगस्त तक सभी नगरीय निकायों में नागरिकों को मास्क लगाने के लिये प्रेरित करने के लिये जागरूकता अभियान चलायें। अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाये। श्री सिंह ने कहा कि शहर के प्रमुख चौराहों पर स्टाल लगाकर वालेंटियर्स की मदद से मास्क नहीं लगाने वालों को रोककर समझाइश दें।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि नवगठित 30 नगरीय निकायों में भी विकास कार्य प्रारंभ किये जायें। उन्होंने अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण की कार्यवाही समय-सीमा में करने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने कहा कि सीवरेज सिस्टम के सभी कार्यों की मॉनीटरिंग कर इन्हें समय-सीमा में पूरा कराएँ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में रुके हुए कार्य शुरू कराए जाएं। श्री सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों की सतत समीक्षा की जरूरत है। बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीतेश व्यास और आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

आयकर विभाग ने 160 वें आयकर दिवस पर शतायु करदाताओं को किया सम्मानित ★ बीना की 117 साल की गिरिजा बाई तिवारी और सागर के अनूप जैन, आई आर एस हुए सम्मानित

आयकर विभाग ने 160 वें आयकर दिवस  पर शतायु करदाताओं को किया सम्मानित

★ बीना की 117 साल की गिरिजा बाई तिवारी और सागर के अनूप जैन, आई आर एस हुए सम्मानित

सागर। सागर जिले की बीना  की 117 साल की गिरजा बाई तिवारी को शतायु करदाता के रूप में आयकर विभाग मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ भोपल से सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रधान आयकर आयुक्त अजय कुमार चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दिया। बीना में पदस्थ आयकर अधिकारी ने उनके घर जाकर उन्हें सम्मानित किया। प्रदेश की 3 अन्य शतायु महिला आयकर दाताओं को यह सम्मान दिया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


सागर के एक और शख्श  आई आर एस अधिकारी  अनूप जैन को भी आयकर दिवस पर सम्मानित किया गया। उन्हें मध्य प्रदेश के कोविड योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया है। अनूप जैन को यह सम्मान उनकी सागर में लॉक डाउन ने दी गयी मानव- सेवाओं के लिए मिला। श्री जैन ने अपने ग्रुप ग्राम पूजन पुण्यदल के माध्यम से सागर और आस पास के क्षेत्रों में लॉक डाउन के दौरान लगातार खाना, राशन, और अन्य जरूरत की सामग्री जिला प्रशासन और ग्रुप के माध्यम से जरूरतमंदों को पहुचाई थी। आयकर विभाग के अन्य श्रेष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बालाघाट और मुरैना के आयकर सेवा केंद्रों का उद्घाटन भी श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया। भोपल के आयकर अभिलेखागार को भी डिजिटल कर वेबसाइट जारी की गई।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive