बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर जिले की प्रवीण्य सूची में 8 विद्यार्थियों ने मारी बाजी

सागर जिले की प्रवीण्य सूची में 8 विद्यार्थियों ने मारी बाजी

● प्रवीण्य सूची में आने वाले सभी विद्यार्थियों को कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं  


सागर । माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम आज 27 जुलाई दिन सोमवार को घोषित किया गया है। जिसमें 8 छात्र-छात्राओं ने जिले की प्रवीण्य सूची में अपना स्थान बनाया है और जिले का नाम रोशन किया है। प्रवीण्य सूची में आने वाले सभी विद्यार्थियों को कलेक्टर  दीपक सिंह एवं जिला षिक्षा अधिकारी  अजब सिंह ठाकुर समस्त प्राचार्यों ने दी बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। साथ ही उनके भविष्य उज्ज्वल होने की कामना की। मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि फेल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए निराष होने की आवष्यकता नहीं है। उनके लिए रूक जाना नहीं योजना के तहत दोबारा परीक्षा देने का अवसर दिया जा रहा है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


जिला षिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर ने बताया कि माध्यमिक षिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा में जिले के 26 हजार 355 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। जिनमें से प्रथम श्रेणी में 9 हजार  844, द्वितीय श्रेणी में 6 हजार 605 एवं तृतीय श्रेणी में 972 उत्तीर्ण हुए। जबकि 4 हजार 789 छात्र-छात्राओं को पूरक आई एवं 4 133 छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण रहे। कुल मिलाकर 66.13 प्रतिषत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए।
जिले की प्रवीण्य सूची में ह्रयूमिनिटी ग्रुप से पंडित रविषंकर कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल से कुमारी राखी पटेल, शासकीय उमावि जरूवाखेड़ा की संध्या चढ़ार, विज्ञान गणित गु्रप से पंडित रविषंकर शुक्ला कन्या हायर सेकेण्डरी से कुमारी राधिका विष्वकर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय सागर से राज सोनी एवं शासकीय उमावि भापेल के मोहित यादव, कामर्स गु्रप से एसपी जैन गुरूकुल खुरई से आदर्ष पाठक, उत्कृष्ट विद्यालय सागर से उषा मिश्रा एवं एग्रीकल्चर समूह से पंडित केसी शर्मा स्कूल से वैषाली कुर्मी ने अपना स्थान बनाया ।
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive