बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मोतीलाल नेहरू स्कूल सााागरर में मास्क बैंक की स्थापना

मोतीलाल नेहरू स्कूल सााागरर में मास्क बैंक की स्थापना

सागर।  कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे एक मास्क एक जिंदगी अभियान अंतर्गत नगर निगम सागर द्वारा पंडित मोतीलाल नेहरू म्युनिस्पल स्कूल कटरा में मास्क बैंक का की स्थापना की गई।
मास्क बैंक में सागर श्री हॉस्पिटल द्वारा 1000 मास्क एवं सागर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा 1000 मास्क दान किए गए। इस तरह 2000 मास्क से मास्क से बैंक की स्थापना की गई। साथ ही नगर निगम आयुक्त, श्री आरपी अहिरवार के निर्देश पर पंडित मोतीलाल नेहरु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज अग्रवाल नगर निगम से श्री सचिन मसीह, व  शाशक रावत द्वारा मास्क बैंक से, जिला चिकित्सालय को मास्क  प्रदान किए गए साथ ही जिला चिकित्सालय में मरीजों एवं उनके परिजनों को नगर निगम की टीम द्वारा निःशुल्क मास्क वितरण किए गए। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

"ऑनलाइन न्याय की राह दिखलाई देवास न्यायालय ने"
प्रदेश के पहले प्रयोग में  निपटाए गए बिजली सम्बन्धी  23 प्रकरणों को


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

हरिओम वर्मा बने चाचौड़ा सत्र न्यायालय के अपर लोक अभियोजक

हरिओम वर्मा बने चाचौड़ा सत्र न्यायालय के अपर लोक अभियोजक

गुना। जिला दंडाधिकारी गुना द्वारा चाचौड़ा अपर सत्र न्यायालय में सेशन की पैरवी हेतु एडीपीओ हरिओम वर्मा को अपर लोक अभियोजक नियुक्त किया।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिला अभियोजन अधिकारी गुना के प्रस्ताव पर चाचौड़ा में पदस्थ अपर सत्र न्यायाधीश के यहां सेशन की पैरवी हेतु हरिओम वर्मा सहायक जिला अभियोजन अधिकारी को अपर लोक अभियोजक नियुक्त किया गया वह अब मजिस्ट्रेट न्यायालय के साथ-साथ सेशन न्यायालय में शासन की ओर से पक्ष रखेंगे। वह अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे उनकी पदस्थापना पर जिले के अभियोजन अधिकारी व कर्मचारी गणों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
"ऑनलाइन न्याय की राह दिखलाई देवास न्यायालय ने"
प्रदेश के पहले प्रयोग में न्यायाधीश गंगा चरण दुबे ने निपटाए बिजली सम्बन्धी  23 प्रकरणों को



---------------------------- -------




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

"ऑनलाइन न्याय की राह दिखलाई देवास न्यायालय ने" प्रदेश के पहले प्रयोग में न्यायाधीश गंगा चरण दुबे ने निपटाए बिजली सम्बन्धी 23 प्रकरणों को

"ऑनलाइन न्याय की राह दिखलाई देवास न्यायालय ने"

प्रदेश के पहले प्रयोग में न्यायाधीश गंगा चरण दुबे ने निपटाए बिजली सम्बन्धी  23 प्रकरणों को


देवासकरोना संक्रमण के दौरान तकनीक का प्रयोग करते हुए जिला न्यायालय देवास में ऑनलाइन न्याय की राह दिखाई है । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन पर विगत दिवस स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत आयोजित की गई।  जिसमें करोना संक्रमण से बचाव के करते हुए" विद्युत प्रकरणों "के निराकरण हेतु  जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय देवास में तकनीक इस्तेमाल करते हुए एक सफल अभिनव प्रयोग किया गया है । 
जिसकी जानकारी देते हुए शमरोज खान सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण देवास ने बताया कि श्री गंगा चरण दुबे विशेष न्यायाधीश विद्युत एवं द्वितीय सत्र न्यायाधीश देवास ने एक सफलतम प्रयोग कर ऑनलाइन न्याय की राह दिखाई है।
इस हेतु उन्होंने  विद्युत के समझौता योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तकनीक का  सफल प्रयोग करते हुए विद्युत प्रकरणों का निराकरण किया है ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
गृहमंत्री अमित शाह  हुए कोरोना पॉजिटिव


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास की ओर से श्री खान द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि ऑनलाइन न्याय की प्रक्रिया में श्री गंगा चरण दुबे  ने समझौता योग्य प्रकरणों में समझौते कासूचना पत्र इलेक्ट्रॉनिक माध्यम यथा व्हाट्सएप, मैसेंजर ,ईमेल  से निर्वाह  पक्षकारों पर कराया। इसी क्रम में मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को यह निर्देशित किया गया कि वह एमपीबी कार्यालय में एक डिस्टेंस पॉइंट बनाकरसमझौते हेतु उपस्थित होने वाले पक्षकारों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हेतु स्टूडियो तैयार करें ।
सूचना पत्र पर पक्षकारो को निर्देशित किया गया कि वे अपने विद्युत बकाया को ऑनलाइन जमा करें और उसकी रसीद डिस्टेंस पॉइंट पर प्रस्तुत करें।विद्युत बकाया एवं शमन शुल्क के भुगतान हो जाने पर डिस्टेंस पॉइंट से परिवादी कनिष्ठ यंत्रीएमपीईबी एवंआरोपी के अधिवक्ता द्वारा अपने अपने पक्षकारों की पहचान कर  समझौता आवेदन प्रस्तुत किया जिसे एमपीईबी कार्यालय के स्टूडियो से विशेष न्यायाधीश विद्युत और जिला न्यायालय के मेल आईडी पर मेल कराया गया
प्राप्त मेल को डाउनलोड एवं प्रिंट कर विशेष न्यायालय ने   समझौते को तस्दीक करने के लिए एक लिंक एमपीईबी  के डिस्टेंस पॉइंट कोप्रेषित की तथा माननीय मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा प्राधिकृत "जिटसी एप" की इस लिंक को क्लिक करते ही एमपीईबी का डिस्टेंस पॉइंट, विशेष न्यायाधीश विद्युत के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबद्ध हो गया।विशेष न्यायाधीश विद्युत श्री दुबे द्वारा  पक्षकारों के मध्य हुए समझौते को तस्दीक किया  समझौता स्वीकृत कर पक्षकारों को परिणाम सेअवगत कराते प्रस्तुत समझौते और आदेश को प्रकरण संलग्न कर मामले का निराकरण किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

प्रदेश के पहले प्रयोग में निपटाए 23 मामले

इस प्रक्रिया के पालन से 23 विद्युत प्रकरणों का निराकरण किया गया है । जिसमें एक भी पक्षकार अधिवक्ता या परिवादी इंजीनियर न्यायालय परिसर/  न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ  मध्य प्रदेश के देवास जिले में प्रथम बार विद्युत प्रकरणों के निराकरण में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तकनीक के प्रयोग सेजहां विद्युत प्रकरणों का स्थाई व निरंतर लोक अदालत में समझौते से निराकरण किया गया वहीं कोविड संक्रमण से भीबचाव सुनिश्चित किया गया ।
यद्यपि इस तकनीक का प्रयोग छोटे जिले में आरंभिक तौर पर किया गया है ।तथा कम प्रकरणों का निराकरण हुआ है ।किंतु ऑनलाइन न्याय की यह राह समूचे भारत में एक नई दिशा देगी यदि विद्युत प्रकरणों की तरह इंश्योरेंस कंपनी,बैंक्स,शासन नगर निगम आदि स्थानो डिस्टेंस पॉइंट को निर्मित कर   लोक अदालते आयोजित करें तो संक्रमण के दौरान भी पूर्ण बचाव के साथ प्रकरणों का निराकरण किया जा सकता है। और सस्ता सुलभ शीघ्र  न्याय की संवैधानिक मंशा को ऑनलाइन तकनीक के माध्यम से भी  प्राप्त किया जा सकता है। देवास में हुए इस प्रयोग की सराहना हो रही है।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

गृहमंत्री अमित शाह हुए कोरोना पॉजिटिव


गृहमंत्री अमित शाह  हुए कोरोना पॉजिटिव

नईदिल्ली। देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। गृहमंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। 


गृहमंत्री अमित शाह ने  ट्वीट कर लिखा

"कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।"

अमित शाह,गृह मंत्री का ट्वीट


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर: पॉजिटिव आये मरीज को भर्ती करने में देरी, परेशान हुआ मरीज और 108 एम्बुलेंस वाले

सागर: पॉजिटिव आये मरीज को भर्ती करने में देरी, परेशान हुआ मरीज और 108 एम्बुलेंस वाले

सागर।(तीनबत्ती न्यूज़.कॉम ) ।बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में  कोरोना संक्रमण के मरीजो की व्यवस्थाओं को लेकर कई मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का है। जिसकी रिपोर्ट आने के दूसरे दिन भर्ती करने 108 एम्बुलेंस लेकर गई । बीएमसी में भर्ती करने को लेकर ओपीडी में जांच रिपोर्ट मांगी। दो घण्टे तक मरीज  परेशान हुआ।

सागर के चकराघाट निवासी एक युवक की कल  शुक्रवार को  पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी।  आज 12 बजे मरीज को लेकर 108 एम्बुलेंस बीएमसी पहुची तो वहां भर्ती करने से इनकार कर दिया। एम्बुलेंस वालो से ओपीडी में मरीज की  कोरोना जांच रिपोर्ट  मांगी। जबकि जांच रिपोर्ट 108 को नही दी जाती है। उन्हें सिर्फ मरीज लाने की सूची मिलती है। काफी देर तक मरीज परेशान बाहर खड़ा रहा और एम्बुलेंस वाले भी। फिर बाद में अंदर ले गए और भर्ती कराया।
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
मास्क नहीं लगाने पर चालान के साथ ही दो मास्क भी मिलेंगे
★नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने किया "एक मास्क- अनेक जिंदगी" अभियान का शुभारंभ



ये पहला ऐसा मामला नही है। बताया जा रहा है कि  ऐसे मामले हो रहे है। बीएमसी और बाहर से हो रही जांचों की रिपोर्ट के कारण ऐसा हो रहा है। 108 एम्बुलेंस वालो का कहना है कि हमे सिर्फ मरीज लाने के बारे में जानकारी दी जाती है । लेकिन जांच रिपोर्ट नही दी जाती है। हम मरीज लाते है। ओपीडी की पर्ची के समय हमसे जांच रिपोर्ट मांगते है। हम लोगो का समय बर्बाद होता है। घण्टो लग जाते है। जब रिपोर्ट नही देते है तो हम कहा से जमा कर दे। 

आज 09 पाॅजिटिव मरीज मिले

सागर । बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज शनिवार को 09 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
जिसमंे 55 वर्षीय, 28 वर्षीय, 64 वर्षीय महिला एवं 28 वर्षीय पुरुष कटरा वार्ड, 26 वर्षीय पुरुष संतरविदास वार्ड, 48 वर्षीय पुरुष खडे़सरा बीना, 44 वर्षीय पुरुष नया थाना के पास सागर, 46 वर्षीय पुरुष मोतीनगर एवं 47 वर्षीय पुरुष सुभाषनगर निवासी जिला सागर निवासी शामिल है।
सागर जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 691 हो गई है। वही आज चार मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। यह संख्या 502 है। आज एक दमोह की कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई। 


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

कलेक्टर के निर्देश के बगैर नही निकलेगा सफाई कर्मियों का वेतन, जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था से नाराज हुए कलेक्टर

कलेक्टर के निर्देश के बगैर नही निकलेगा सफाई कर्मियों का वेतन, जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था से नाराज हुए कलेक्टर

सागर।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने शनिवार की दोपहर जिला चिकित्सालय पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश ।  इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार,  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस सागर, पीडब्ल्यूडी श्री हरिशंकर जयसवाल,  सिविल सर्जन श्री एमके गायकवाड, बीएमओ डॉ विपिन खटीक,  डॉ ज्योति चैहान,   डॉ नीना गिडियन,  पीआईओ इंजीनियर श्री विनीत मिश्रा सहित अन्य डॉक्टर अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन गायकवाड को निर्देश दिए कि समस्त सफाई कर्मियों का वेतन उनके बगैर निर्देश के नहीं निकाला जाए । उन्होंने जिला चिकित्सालय परिसर के अंदर पड़े टूटे-फूटे पलंग एवं स्ट्रेचर की मरम्मत कर उनको अन्य पीएचसी में भेजने के निर्देश दिए । उन्होंने आईसीयू वार्ड के प्राइवेट वालों में तत्काल सुधार कर चालू करने के निर्देश भी दिए ।
कलेक्टर श्री सिंह ने मेडिसन डॉक्टर एनके पाल को निर्देश दिए कि वह आईसीयू को तत्काल चालू करें और यहां व्यक्तियों को भर्ती करें  । उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कोरोना के लक्षण जैसी पाया जाता है उसकी ट्रूनॉट मशीन से परीक्षण कर उसका इलाज प्रारंभ करें । कोरोना वायरस की स्थिति में उसको बीएमसी में शिफ्ट किया जावे । उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति को नहीं है तो उसका इलाज जिला चिकित्सालय नहीं किया जावे उसको अन्यत्र रेफर किया जाए।  

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना में लापरवाही पर सागर और भिंड जिले दो सीएमओ निलंबित


कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय में नव निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया ।  कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय में बन रहे आईसीयू वार्ड का निरीक्षण करते हुए उसे 15 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए ।  उन्होंने 45 पलंग पर ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था भी दिखी एवं इसे और बढ़ाने की आवश्यकता बताते हुए शीघ्र कार्य करने को कहा  । उन्होंने एनआरसी में पहुंचकर कुपोषित बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त की कलेक्टर श्री दीपक सिंह जिला चिकित्सालय मैं डफरिन अस्पताल पहुंचकर महिलाओं से जानकारी प्राप्त की और उनकी इलाज के बारे में डॉ ज्योति चैहान डॉ नीना गड़ियन से जानकारी प्राप्त की ।
कलेक्टर श्री सिंह ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में उपचारत व्यक्तियों को दी कोई परेशानी होती है तो उसका तत्काल निराकरण किया जाए । उन्होंने पीडब्ल्यूडी के श्री जयसवाल एवं श्री विनीत मिश्रा को निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में चल रहे समस्त निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बीएमसी पहुंचकर किया आकस्मिक निरीक्षण

 कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने शनिवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कोविड-19 वार्ड एवं नान कोविड वार्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया । उन्होंने कोविड वार्ड में उपचारत  व्यक्तियों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की और व्यवस्थाओं के संबंध में पूछा । उन्होंने भोजन की बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर श्री सिंह ने बीएमसी के डीन डॉक्टर जी एस पटेल को निर्देश दिए कि बीएमसी परिसर में साफ सफाई एवं सुरक्षा का पर्याप्त व्यवस्था की जावे । निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार, बीएमसी डीन डॉ जी एस पटेल, बीएमसी अधीक्षक डॉ राजेश जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम एस सागर, डॉक्टर मनीष जैन, डॉक्टर रमेश पांड,े डॉ एस पी सिंह आदि उपस्थित थे।   


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

      
Share:

Archive