बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

पूर्व मंत्री हर्ष यादव के बेटे निष्कर्ष की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव

पूर्व मंत्री हर्ष यादव के बेटे निष्कर्ष की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव



सागर। पूर्व केबिनैट मंत्री और सागर  जिले के देवरी विधायक हर्ष यादव की रिपोर्ट  पॉजिटिव आने  के बाद उनके निष्कर्ष यादव की भी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। पूर्व मंत्री यादव का भोपाल में चिरायु हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
 
पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि " मेरे कोरोना संक्रमित होने के उपरांत मेरे बेटे निष्कर्ष की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। पिछले 7 दिनों में निष्कर्ष से मिलने वाले लोगों से निवेदन है अपनी कोरोना जांच अवश्य कराये व स्वयं को होम क्वारंटाइन कर लें।"
" सावधानी और सजगता से ही इस महामारी से बचा जा सकता है।मुझे विश्वास है आप सभी के प्रार्थनाओं के प्रतिफल से हम लोग जल्द ही स्वस्थ होकर आएंगे। "

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सुरखी में शिलान्यास युग चल रहा है : मुकुल पुरोहित, महासचिव, कांग्रेस

सुरखी में शिलान्यास युग चल रहा है : मुकुल पुरोहित, महासचिव, कांग्रेस

सागर। सागर जिले की सुरखी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल पुरोहित सघन जनसंपर्क किया । उन्होंने परगासपुरा ,मोचल ,तेंदू डाबर ,पड़रई कई युवाओं के साथ उक्त ग्रामों का दौरा किया कई जगह जनसंपर्क किया । लोगों  को कमलनाथ की सरकार उपलब्धियां बताई और कांग्रेस पार्टी को आम जनता से जिताने की अपील की ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल में  आइसोलेशन रूम में अनियमितता व अत्याधिक चार्ज की शिकायत पर  जांच कमेटी बनाई प्रशासन ने



उन्होंने कहा वर्तमान में सुर्खी क्षेत्र में शिलान्यास का युग चल रहा है । जहां देखो करोड़ो रूपये के शिलान्यास किया जा रहा है । उन्होंने  ग्राम में बैठक की कांग्रेस पार्टी को विजय बनाने की लोगों अनुरोध किया । इस अवसर पर सैकड़ो युवा उपस्थित थे । आकाश विश्वकर्मा, अवधेश गौतम, अशोक गौतम, अमन गौतम, संदेश गौतम, राधे महाराज, अब्बू भाई, शिवा सिंह राजपूत, देवेन्द्र लोधी सत्यम यादव, राकेश लोधी अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर: हर रविवार रहेगा लाॅकडाउन, रोजाना रात्रि 10 से सुबह 5 तक रहेगा कर्फ्यू

सागर: हर रविवार रहेगा लाॅकडाउन, रोजाना  रात्रि 10 से सुबह 5 तक रहेगा  कर्फ्यू

सागर । कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुये मध्यप्रदेश शासन, गृह विभाग, मंत्रालय भोपाल द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत निर्देश जारी किये गये है। तत्संबंध में सागर जिला क्रायसिस मैनेजमेंट गुप के सदस्यों से मंत्रणा एवं विचार विमर्श पश्चात आगामी आदेश तक सम्पूर्ण सागर जिले की राजस्व सीमाओं में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रत्येक रविवार को बाजार बंद रखने के संबंध में आदेश जारी किया गया है तथा रात्रिकालीन कफ्र्यू प्रतिदिवस रात्रि 10 बजे से प्रातः 05 बजे तक लागू किया गया है।
जारी आदेश अनुसार केवल दूध डेयरी, मिल्क बूथ सुबह 5 बजे से सुबह 8 बजे तक दूध की घर-घर जाकर आपूर्ति करने हेतु खुले रहेंगे। सब्जी की आपूर्ति होम डिलेवरी (घर पहुंच सेवा) के माध्यम सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तक घर-घर जाकर हो सकेगी। (सब्जी के विक्रेता चलित ठेले के माध्यम से घर-घर जाकर सब्जी विक्रय कर सकेंगे) प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। न्यूज पेपर हॉकर सुबह 5 बजे से सुबह 8 बजे तक एवं शाम 3 बजे से 5 बजे तक घर-घर जाकर न्यूज पेपर वितरण कर सकेंगे। दवाईयों की दुकानें तथा समस्त अस्पताल, डिस्पेंसरी, रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टीशनर क्लीनिक खुले रहेगें।
रसोई गैस (एलपीजी) की एजेंसियां एंव पैट्रोल पंप खुले रहेंगे तथा रसोई गैस सिलेंडरों की घर-घर जाकर आपूर्ति की जा सकेगी। समस्त माल वाहक वाहनों का, चाहे वे माल से भरे हुये हो अथवा खाली हों, आवागमन चालू रहेगा। अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग यथा राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, नगरीय निकाय, पंचायत, होमगार्ड, आपदा प्रबंधन, पेयजल, इंटरनेट, डाक तार विभाग, कार्यालयों के लेखा शाखा भुगतान, वेतन, मानदेय आदि हेतु बैंक, एटीएम इत्यादि प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। मदिरा, भांग विक्रय की दुकानों के संबंध में म.प्र.शासन, वाणिज्यिक कर विभाग, मंत्रालय भोपाल के  अनुसार उक्त दुकानों का संचालन किया जाये।
यह आदेश आम जनता को संबोधित है तथा वर्तमान में ऐसी परिस्थितियां नहीं है और न ही यह संभव है कि संबंधित व्यक्तियों की व्यक्तिशः सुनवाई कर इस आदेश की पूर्व सूचना प्रत्येक संबंधित व्यक्ति को दी जाये। अतः यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया गया है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भा 0 द 0 सं 0 की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमेप के लिये सुशासन विषय पर वेबीनार सम्पन्न

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमेप के लिये सुशासन विषय पर वेबीनार सम्पन्न

सागर ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि तीन साल में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को ''आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश'' विषय पर वेबिनार के समापन सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही। वेबीनार में सागर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने वीडियो कांफ्रसिंग के माध्यम से शामिल हुये। इस वेबीनार में श्री विनय सहस्रबुद्धे, अध्यक्ष इंडियन काउंसिल ऑफ कल्चरल रिलेशंस भारत सरकार, मंत्री श्री गोपाल भार्गव, श्री बिसाहूलाल सिंह, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, श्री अरविंद सिंह भदौरिया, श्री मोहन यादव, श्री इंदर सिंह परमार, श्री रामखेलावन पटेल और  श्री सुरेश धाकड़ ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए रोडमेप तैयार करने के लिहाज से समाज के विभिन्न वर्गों और विषय विशेषज्ञों से सुझाव मांगे हैं। श्री चौहान ने कहा कि सरकार अकेले प्रदेश को नई ऊँचाइयों तक नहीं ले जा सकती है। इसके लिये सभी का सक्रिय सहयोग जरूरी है। उन्होंने 'आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश' वेबिनार में भौतिक अधोसंरचना विषय के सत्र में कहा कि इस संबंध में प्राप्त सुझावों के आधार पर एक कार्ययोजना तैयार की जायेगी और उसे तुरंत लागू किया जायेगा। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिये तीन साल का लक्ष्य रखा है और त्रिस्तरीय योजना बनाकर इस लक्ष्य की प्राप्ति की जाएगी। चौहान ने कहा कि प्रदेश में नेशनल लॉजिस्टिक हब, नर्मदा पर्यटन, एयर कार्गो और टाइगर रिजर्व आदि जैसे विषयों पर वेबिनार में सुझाव दिये गये हैं। वेबिनार में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि कोरोना संकट में पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। इससे उबरने के लिए आत्मनिर्भरता के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए प्रदेश को 'ग्लोबल वैल्यू चेन' एवं 'ग्लोबल सप्लाई चेन' से जोड़ना होगा। मध्य प्रदेश में 'एयर कार्गो' सेवाओं का विस्तार करना होगा। प्रभु ने कहा कि मध्य प्रदेश को नेशनल लॉजिस्टिक हब बनाने की अत्यधिक संभावनाएं हैं। इसके आंतरिक व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। मध्य प्रदेश के कृषि उद्योगों को विदेश में बाजार उपलब्ध कराना होगा। प्रदेश के बासमती चावल सहित जिलावार वहां की विशेष वस्तुओं की जी.आई. टैगिंग करानी होगी। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

अपराधों के नियंत्रण में हो मीडिया की सकारात्मक भूमिका : एसपी अतुल सिंह

अपराधों के नियंत्रण में हो मीडिया की सकारात्मक भूमिका : एसपी  अतुल सिंह

★जिला लोक अभियोजन सागर द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला संपन्न

सागर। मध्य प्रदेश लोक अभियोजन के संचालक, महानिदेशक  पुरुषोत्तम शर्मा के निर्देशानुसार मीडिया एवं अभियोजन के मध्य समन्वय हेतु आज पुलिस कंट्रोल रूम सागर में ''न्यायालयीन समाचारों में पुलिस, मीडिया एवं समाज'' की भूमिका विषय पर नवागत पुलिस अधीक्षक  अतुल सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें उप-संचालक (अभियोजन)  अनिल कुमार कटारे, अति. पुलिस अधीक्षक (सागर) प्रवीण सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक (बीना) विक्रम सिंह, संभागीय पी आर ओ (अभियोजन) अमित कुमार जैन, जन-संपर्क अधिकारी  सौम्या समैया,  मनोज नेमा एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल में  आइसोलेशन रूम में अनियमितता व अत्याधिक चार्ज की शिकायत पर  जांच कमेटी बनाई प्रशासन ने


कार्यशाला के मुख्यवक्ता डाॅ ललित मोहन (विभाग अध्यक्ष एवं डीन संगीत एवं पत्रकारिता विभाग, डाॅ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर) ने बताया कि, प्रेस लोकतंत्र का चोथा स्तम्भ है जिसका समाज पर अत्याधिक प्रभाव पडता है। डाॅ मोहन द्वारा वर्तमान परिपेक्ष्य में पत्रकारिता का महत्व एवं समाज पर पड़ने वाले प्रभाव के विषय में बताया गया। 
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि प्रेस समाज का दर्पण होता है, जो समाज में घटित होने वाली घटनाओं को समाज के समक्ष प्रस्तुत करता है। उन्होने  कहा कि, अपराधों के कवरेज के संबंध में प्रिंट मीडिया की भूमिका सकारात्मक होनी चाहिए, जिससे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। 

पढ़े : साइकिल फाॅर चेंज चैलेन्ज  स्पर्धा में सागर स्मार्ट सिटी ने कराया पंजीयन

उप-संचालक (अभियोजन) श्री अनिल कुमार कटारे द्वारा कार्यशाला के आयोजन एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। कार्यशाला का संचालन सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारीअमित जैन द्वारा किया गया। कार्यशाला में सागर जिला में पदस्थ अभियोजन अधिकारियों ने सहभागिता की। कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक श्री सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।  



 ---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

गुना: सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालो में से तीन आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल

गुना:  सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालो में से तीन आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल

गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी दीपक राणा ने रिपोर्ट लेख करायी कि नगर के कुछ असामाजिक युवाओं द्वारा नगर की शांति प्रिय छवि को अशांत करने के लिए सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप एवं फेसबुक के द्वारा भड़काऊ बयानबाजी की जा रही है जिससे नगर के हिंदू समुदाय में आक्रोश बढ़ता जा रहा तथा इन लोगों की भड़काऊ बयानबाजी से नगर को अशांत करने का प्रयास किया जा रहा है तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय उपरांत मंदिर के शिनाल्यास किए जाने पर मंदिर को तोड़ने तथा तलवार से मारपीट किए जाने जैसी खुली धमकियां दिए जाने से हिंदू समुदाय आहत है साथ में ही देश की सर्वोच्च न्यायपालिका पर भी लोगों द्वारा भद्दी टिप्पणियां की जा रही हैं जिन लोगों द्वारा असामाजिकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है उनके नाम इस प्रकार हैं शहबाज पुत्र इदरीश पत्रकार, साकिर खान पुत्र सलीम खान, आमिर खान पुत्र पीलू खान, मोहम्मद अली अफसर मंसूरी,  शेरू अली खान, आशिक राईन, आदिल खान राधौगढ़ वाले, आमीन मिस्त्री बीनागंज वाले, इदरीश पठान, मोहम्मद इशाक मंसूरी, अल्ताफ खान मूंगफली वाले, जफर खान, फैजान पठान इन सभी लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र  टिप्पणिया की जा रही है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना कुंभराज द्वारा अपराध क्रमांक 291/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और उक्त आरोपियों में से तीन आरोपी शेरू अली पुत्र सौकत खान, असफाक पुत्र नसीर खान, आमिर पुत्र पीरू खान निवासीगण कुंभराज को गिरफ्तार कर न्यायालय जेएमएफसी चाचौड़ा के समक्ष प्रस्तुत किया।
 प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री हरिओम वर्मा एडीपीओ चाचौड़ा द्वारा की गई जिसके आधार पर न्यायालय ने उक्त तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive