बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर: बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के दो डाक्टर और नगरपालिका के दो पार्षद निकले कोरोना पॉजिटिव, सागर,दमोह और छत्तरपुर के एक एक मरीज की मौत

सागर: बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के दो डाक्टर और नगरपालिका के दो पार्षद निकले  कोरोना पॉजिटिव,  सागर,दमोह और छत्तरपुर के एक एक मरीज की मौत

सागर। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है। आज इसकी चपेट में बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के दो डाक्टर भी आ गए। कोविड मरीजो की सेवा में लगे ये डाक्टर भी संक्रमित हुए। 
बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के डॉ सुमित रावत के अनुसार सागर के गांधी चौक,दयानंद वार्ड , रामपुरा, सुभाषनगर, कटरा बताशा वाली गली में ,मकरोनिया के अभिनन्दन नगर, शंकर गढ़ कृष्णनगर में मरीज मिले है। वही पांच मरीज आज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। 
इसके अलावा आज मकरोनिया नगरपालिका के पार्षद भी संक्रमित निकले है। दो तीन दिन से अस्वस्थ्य थे। आज इनकी सेम्पलीग हुई। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

बताया जाता है कि ये लोग आज स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में  नही पहुचे। 
आज बीएमसी के कोविड वार्ड में सागर, दमोह और  छत्तरपुर के एक एक मरीज की दुखद मोत हो गई।  सागर में दयानंद वार्ड में एक बुजुर्ग की मौत हुई है। दमोह के  पुरानी हाउसिंग बोर्ड निवासी 75 वर्षीय वृद्ध का दुखद निधन सागर मेडिकल कॉलेज मे हो गया है यह जिले की आठवीं दुखद घटना है। 
जिले में मरीजो की कुल संख्या 867 हो गई है। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्य 645 है। अभी तक 42 मरीजो की मौत हो चुकी है। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

इनामी आरोपी की जगह निर्दोष को पकड़ा, फोटो खिंचवाई, थाना प्रभारी सस्पेंड

इनामी आरोपी की जगह निर्दोष को पकड़ा, फोटो खिंचवाई, थाना प्रभारी सस्पेंड

ग्वालियर । नये पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी के आने के पर जिले में अपराधियों की   धरपकड़ में तेजी हुई  है । लेकिन इसी ही तेजी में बहोड़ापुर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमे  थाना प्रभारी ने एक निर्दोष को पकड़कर इनामी आरोपी बताया। फोटो भी खिंचवाई और बाकायदा प्रेसनोट भी जारी कर दिया।  जब मामला  एसपी सांघी के पास पहुंचा तो उन्होंने जांच के बाद दोषी थाना प्रभारी दिनेश राजपूत  को सस्पेंड कर दिया।
दरअसल बहोड़ापुर थाना प्रभारी दिनेश राजपूत ने  धोखाधड़ी के मामले में पांच हजार का इनामी  फरार  आरोपी अरुण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने स्टाफ के साथ इसके फोटो खिंचवाये और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिये। गिरफ्तारी की सूचना जब अरुण के परिजनों को मिली। परिजनों ने थाने पहुँचकर कहा कि अरुण ना आरोपी है ना इनामी आपने गलत व्यक्ति को पकड़ लिया। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
जमीन के मामले में तहसीलदार को एक करोड़ 10 लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा*

लेकिन बहोड़ापुर थाना प्रभारी दिनेश राजपूत ने  नहीं सुनी।परिजनों ने पूरा मामला  एसपी अमित सांघी के संज्ञान में लाया।एसपी ने तत्काल एएसपी पंकज पांडे को जांच के निर्देश दिये।  जिसमें बहोड़ापुर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई। पुलिस ने जिस अरुण को पकड़ा था वो गोले के मंदिर थाने का फरार पांच हजार का इनामी अरुण नहीं था। एडिशनल एसपी ने एसपी को रिपोर्ट सौंपी । एसपी अमित सांघी नेG थाना प्रभारी दिनेश राजपूत को सस्पेंड कर दिया।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का लोकार्पण 16 अगस्त को,नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह करेंगे

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का लोकार्पण 16 अगस्त को,नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह  करेंगे


सागर ।   प्रदेष के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह  16 अगस्त को दोपहर 12 बजे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर सांसद राजबहादुर सिंह,विधायक प्रदीप लारिया और शेलेन्द्र जैन भी मौजूद रहेंगे। 

दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री सिंह प्रातः 11.30 बजे ग्राम मसवाही ग्रंट हेतु प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12 बजे मसवासी ग्रंट पहुंचेंगे। यहां क्षेत्रीय एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर एक बजे सागर हेतु प्रस्थान करेंगे। सागर में दोपहर 2 बजे सुरखी विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

रिमझिरिया में हनुमान जी को चांदी की पोशाक पहनाई

रिमझिरिया में हनुमान जी को चांदी की पोशाक पहनाई


सागर । सागर के रिमझिरिया स्थित प्रसिद्ध  देव हनुमान मंदिर के 59 वें स्थापना समारोह के उपलक्ष्य में समस्त भक्तगणों ने आज उनको चांदी से निर्मित पोशाक पहनाई। एक कार्यक्रम आयोजित कर श्री हनुमान जी को चांदी
की 4.500 कि.ग्रा. वजन की पोशाक पहनाई गयी । 
इस कार्यक्रम में बाबा जी हनुमान मंदिर, दीनदयाल पटेल, पूरन पटेल, चंचल खरे,
टीकाराम ठाकुर, ईश्वरी प्रसाद पटेल, भवानी सोनी सहित समस्त रिमझिरिया वासियों का खास सहयोग रहा।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर:उत्साह और गरिमा के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस, “सहयोग से सुरक्षा” अभियान की शुरूआत


सागर:उत्साह और गरिमा के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस,  "सहयोग से सुरक्षा" अभियान की शुरूआत



सागर ।  देश का 74वां स्वतंत्रता दिवस जिले में अनुषासन, उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक ध्वजारोहण किया गया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय में आयोजित किया गया। इसमें कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने ध्वजारोहण किया। ध्वज को सलामी दी गई और सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया गया। समृद्धि के प्रतीक गुब्बारे छोडे़ गए। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक  अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर  अखिलेष जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रकाष नायक,  आदित्य शर्मा, श्री सीएल वर्मा और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
ध्वजारोहण के बाद कलेक्टर श्री दीपक सिंह के साथ अन्य जिला अधिकारियों ने भोपाल से सीधे (लाईव) प्रसारित हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स्वतंत्रता दिवस के संबोधन को देखा और सुना गया। 


कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने ली शपथ

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कमिश्नर श्री जे के जैन, कलेक्टर श्री दीपक सिंह एवं एसपी श्री अतुल सिंह ने "सहयोग से सुरक्षा" अभियान के तहत सहयोग, सुरक्षा तथा संकल्प की शपथ ली। उनके द्वारा अभियान की शुरुआत करते हुए शपथ पत्र पर हस्ताक्षर भी किए गए।
उन्होंने देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर शपथ ली कि, वे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वयं तथा क्षेत्र में लोगों को मुँह पर मास्क, दुपट्टा, रुमाल या कपड़ा बांधकर घर से बाहर निकलने तथा घर के बाहर आपस में दो गज की दूरी रखने एवं बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोने के लिए प्रेरित करेंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

कमिश्नर  ने स्वतंत्रता पर्व पर किया झंडारोहण एवं सभी को दी बधाई

संपूर्ण संभाग में स्वतंत्रता दिवस समारोह परम्परागत हर्षोल्लास और गरिमामय ढंग से मनाया गया। स्वतंत्रता पर्व पर लोगों ने उत्साह और उमंग के साथ आजादी के दीवानों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। समस्त सार्वजनिक महत्व के स्थानों तथा शासकीय कार्यालयों, विद्यालयों आदि में पूरी आन-बान एवं शान के साथ तिरंगा फहराया गया।
संभागायुक्त श्री जेके जैन ने इस अवसर पर कमिश्नर ऑफिस तथा उनके निवास पर ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कमिश्नर कार्यालय में आइजी श्री अनिल शर्मा तथा विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया। तत्पष्चात् कमिशनर श्री जे के जैन एवं आइजी श्री अनिल शर्मा के साथ अन्य अधिकारियों ने भोपाल से सीधे (लाईव) प्रसारित हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को सुना। 

कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व प्रषासन, स्मार्ट सिटी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग के साथ साथ अन्य विभागों के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों एवं जरूरतमंदों को भोजन व अन्य सेवा प्रदान करने वाले संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रकाष नायक, श्री आदित्य शर्मा, श्री सीएल वर्मा और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।             

 घर-घर जाकर किया गया स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं लोकतंत्र सैनानियों का सम्मान

शासन के निर्णयानुसार जिले के स्वतंत्रता संग्राम एवं लोकतंत्र सैनानियों का उनके घर जाकर शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देषानुसार अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, अनुविभाग अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार द्वारा निवास पर पहुंचकर 15 अगस्त के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं लोकतंत्र सैनानियों को सम्मानित किया गया।
देश को स्वतंत्र कराने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का उनके निवास पर पहुंचकर अधिकारियों द्वारा पुष्पमाला, शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। इसी प्रकार लोकतंत्र सैनानियों का भी उनके निवास पर पहुंचकर सम्मान किया गया। अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री ताराचंद जैन और श्री शिवशंकर केसरी के निवास पर पहुंचकर उनका पुष्पमाला, शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया। अपर कलेक्टर ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों से स्वतंत्रता संग्राम के दौरान के उनके अनुभव भी सुने। इसी तरह के कार्यक्रम जिले की सभी तहसीलों में भी किया गया।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

जमीन के मामले में तहसीलदार को एक करोड़ 10 लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

जमीन के मामले में तहसीलदार को एक करोड़ 10 लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा


नई दिल्ली। तेलंगाना राज्य में किसारा के तहसीलदार ई बालाराजू नागराजू को एंटी करप्शन ब्यूरो ने घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। एसीबी ने शुक्रवार की रात तहसीलदार के घर छापा मारा था । जहां उसे 1 करोड़ 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। जानकारी के मुताबिक तहसीलदार और टैक्स अधिकारी ने कथित तौर पर रामपल्ली में 28 एकड़ जमीन का सेटलमेंट कराने के लिए ये रिश्वत ली थी। इतनी रिश्वत के रुपये देखकर अफसर भी हैरान नजर आए।  एसीबी 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जिसमें तहसीलदार नागराजू, रियल स्टेट ब्रोकर श्रीनाथ और कन्नड़ा अंजी रेड्डी शामिल हैं.

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
बाघ सर्चिंग के दौरान हाथी ने रेंजर को दांतों से कुचला

इसमे तहसीलदार नागराजू के अलावा गांव के रेवेन्यू अधिकारी  बी सायराज को भी हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें किसारा मेडचल मलकाजगिरी जिले का मंडल मुख्यालय है। जिसे हैदराबाद से अलग करते हुए एक नया जिला बनाया गया था। एसीबी ने नोट गिनने के लिए मशीन का इस्तेमाल किया है। हैदराबाद के एक प्रमुख वाणिज्यिक और आवासीय इलाके एएस राव नगर में आरोपी के घर पर छापा मारा गया था। एसीबी के सूत्रों का कहना है कि ये ऑपरेशन शुक्रवार की रात शुरू हुआ था और शनिवार को भी जारी रहेगा।

एसीबी के अधिकारियों ने बिचौलिये का काम करने वाले रियल एस्टेट डीलर सी श्रीनाथ और कंदादी अंजी रेड्डी को भी हिरासत में लिया है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।घूस के  पैसों में ज्यादातर 500 रुपये के नोट हैं।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------



Share:

Archive