बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर: आज 75 नए मरीज मिले, 38 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस, सागर के दो और पन्ना के एक मरीज की मौत

सागर: आज 75 नए मरीज मिले, 38 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस, सागर के दो और पन्ना के एक मरीज की मौत



सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज शनिवार को फिर सर्वाधिक 75  नए कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले। बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत के अनुसार विभिन्न वायरोलॉजी लेब से 75  की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वही आज 38 स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। पिछले कुछ दिनों से जिले के बीना, खुरई , देवरी, बण्डा, शाहगढ़ और गौर झामर में संख्या बढ़ रहीहै। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: 108 एम्बुलेंस सेवा का  अचानक निरीक्षण, आक्सीजन मिली पर्याप्त, कुछ कमियां भी -


उधर जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 1973 हो गई। वही मृतको की संख्या 91 हो गई। अभी तक स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 1056 है। इसके अलावा बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान सागर के दो  और पन्ना जिले के एक  मरीज की मौत हो गई।


स्वास्थ्य अमले द्वारा लिए जा रहे घर-घर जाकर कोरोना सैंपल

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देष पर स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा शहर के कई वार्डों में घर-घर जाकर व्यक्तियों के कोरोना संक्रमण का टेस्ट किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को मोतीनगर वार्ड, मकरोनिया,बाघराज वार्ड, तिली वार्ड, शिवाजी वार्ड संतकवरराम वार्ड, में भी व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर: 108 एम्बुलेंस सेवा का अचानक निरीक्षण, आक्सीजन मिली पर्याप्त, कुछ कमियां भी

 सागर: 108 एम्बुलेंस सेवा का  अचानक निरीक्षण, आक्सीजन मिली पर्याप्त, कुछ कमियां भी


सागर। 108 एम्बुलेंस सेवा का आज अचानक स्टेट  क्वालिटी हेड रिजवान अजीम ने निरीक्षण किया। उन्होंने एंबुलेंस  के हर पहलुयों की बारीकी से जांच की। इनमे कोविड की गाईड लाईन भी शामिल है।  क्वालटी हेड ने रायसेन, सागर और  राहतगढ़ में 108 एम्बुलेंस वाहनों को देखा। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

सागर के जिला प्रभारी तबरेज खान ने बताया कि  क्वालटी हेड ने  वर्तमान में कोविड की गाईड लाईनों के अनुरूप एम्बुलेंस में व्यवस्थाओ
की जानकारी ली। वर्तमान में आक्ससीजन सिलेंडर की कमी सामने आ रही है। लेकिन सागर के एडीएम ने जबलपुर से इसकी व्यवस्थाओं को मुहैया कराया है। इसके अलावा वाहन का मेन्टेन्स, वर्दी, परिचय पत्र से लेकर लॉगबुक आदि को देखा। इस दौरान थोड़ी मेन्टेन्स  कमी कुछ वाहनों में दिखी। जिसे सुधरवाने के निर्देश दिए। सागर जिले में इस समय  50  की संख्या में 108  एम्बुलेंस का परिचालन हो रहा है। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

नवगठित नगर परिषद बांदरी और मालथौन के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ ★ मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दोनों नगर परिषदों को दी करोड़ों रूपए की सौगात


नवगठित नगर परिषद बांदरी और मालथौन के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ


★ मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दोनों नगर परिषदों को दी करोड़ों रूपए की सौगात



सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बांदरी और मालथौन में नवगठित नगर परिषद् के पदाधिकारी और सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने दोनों नगर परिषदों में विभिन्न कार्याें के लिए 46 करोड़ रूपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में वर्षों से काबिज 63 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टों का भी वितरण किया गया।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बांदरी और मालथौन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कांगे्रस की कमलनाथ सरकार के समय खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी विकास कार्य रोक दिये थे। हमने आज तक ऐसी सरकार नहीं देखी जो विकास कार्याें को रोकती हो। जबकि विकास कार्य तो जनता की भलाई के लिए होते है। 

उन्होंने कहा कि जिस गति से पिछले पांच सालों में खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास कार्य कराये गए हैं। अब उसे और गति दी जाएगी। उन्होंने सवाल किया कि बांदरी और मालथौन का एक भी आदमी यह बता दे कि कांगे्रस की कमलनाथ सरकार ने विकास का कौन सा कार्य किया। उस सरकार के सवा साल में यहां लूटखसोट्, गुंडागर्दी के अलावा और कुछ नहीं हुआ। 




आज से ही दोनों नगर परिष्दों का कार्यालय शुरू हो गया है और स्टाॅफ की व्यवस्था भी कर दी गई है। लोगों के काम तेजी से हों, यह जिम्मेदारी नगर परिषदों के पदाधिकारी और सदस्यों की है। 

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बांदरी और मालथौन नगर परिष्द के लिए स्वच्छता मिशन के तहत एक-एक करोड़ रूपए, मालथौन एवं बांदरी में प्रधानमंत्री आवास के तहत एक-एक हजार आवास, कचरा कलेक्शन के लिए पांच-पांच वाहन, एक-एक टेªक्टर ट्राली, पेयजल परिवहन हेतु एक-एक ट्रेक्टर टेंकर, सेप्टिक टेंक सफाई हेतु एक-एक सक्सन मशीन, फायर ब्रिगेड के लिए बीस-बीस लाख रूपए, 15 हाथ कचरा गाड़ी के लिए ढाई-ढाई लाख रूपय, टेंकर क्रय सहित अन्य मदों से सात-सात करोड़ रूपए तथा पेयजल व्यवस्था कार्य को आगे बढ़ाने पन्द्रह-पन्द्रह करोड़ रूपए देने की घोषणा की। श्री सिंह ने कहा कि, बांदरी एवं मालथौन में नवीन नगर परिष्द कार्यालय हेतु लगभग 2 करोड़, बांदरी में धसान नदी से जलप्रदाय योजना में लगभग 15 करोड़, बस स्टेंड रोड का सौंदर्यीकरण, शमशान घाट का विकास, घर-घर शौंचालय हेतु दस हजार आठ सौ रूपए प्रति पात्र हितग्राही एवं साल भर में विभिन्न मदों से 4-4 करोड़ मिलने की घोषणा की। 





मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बांदरी में नीलकमल सिंह राजपूत को अध्यक्ष, रामदयाल पाठक अण्डेला को उपाध्यक्ष, शिवराज सिंह राजपूत मालथौन, ओमप्रकाश तिवारी मालथौन, नारायण सिंह परिहार मालथौन, परमोले आदिवासी मालथौन, शंकर अहिरवार मालथौन, श्रीमती आशा देवेन्द्र जैन मालथौन, नत्थुराम यादव कुंवरपुरा, दयाली कुशवाहा सीपुरखुर्द, जाहर सिंह लोधी अण्डेला, श्रीमती जानकुंवर वीरेन्द्र सिंह बुंदेला पलेथनी, लल्लुराजा बुंदेला इटवा, भरत रैकवार मालथौन, जितेन्द्र सिंह सिसौदिया मालथौन, मुंशी सींग रजक मालथौन एवं शंकर सिंह राजपूत बेसरा को सदस्य पद तथा मालथौन में देशराज सिंह लोधी नेतना को अध्यक्ष, देवीलाल कुशवाहा सादपुर को उपाध्यक्ष, चंद्रिका प्रसाद पाराशर पिठोरिया, लोकेन्द्र सिंह राजपूत पिठोरिया, संतोष लोधी अटाटीला, विश्वनाथ सिंह लोधी बांदरी, श्रीमती सुंदरबाई रामकिशन अहिरवार बांदरी, नरेश कुमार जैन बांदरी, सुरेन्द्र सिंह लोधी बांदरी, राजू अहिरवार बांदरी, रामनरेश राय झींकनी, श्रीमती कृष्णा आदिवासी पिठोरिया, सनत कुमार साहू बांदरी, महेश यादव बमनोरा, मु. मकसूद खान बांदरी, अनिल पाराशर झींकनी एवं कुलदीप राय बांदरी को सदस्य पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सिंह जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले एसडीएम और एसडीओपी खुरई सहित भाजपा के स्थानीय नेता, कार्यकर्ता और नागरिकगण उपस्थित थे। 




---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------



Share:

सागर: न्यायालयो की फुल टाइम वर्किंग, आदेश जारी


सागर: न्यायालयो की फुल टाइम वर्किंग, आदेश जारी


सागर। उच्च न्यायालय जबलपुर के नए आदेश के पालन में अब जिला न्यायालय का कार्यालयीन समय 10:30 से 5:30 तक रहेगा।
अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर  के आदेश क्रमांक ए/2083 जबलपुर दिनांक 18/09/20 के अनुसार पूर्व जारी सर्कुलर क्र ए/930 जबलपुर दिनांक 11 मई 2020 में न्यायालयीन एवं कार्यालयीन समय मे संसोधन करते हुए जिले में न्यायालयों को पूर्व की तरह समय 10:30 से 5:30 बजे तक कार्य करने का आदेश दिया है। अभी तक न्यायालय कोविड-19  के कारण दो भागों में खुलता था,जिनमे सुबह 10:30 से दोपहर तक सत्र/ अपर सत्र न्यायालय और दोपहर पश्चात 5:30 तक न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय कार्य करते थे।   हालाकि माननीय उच्च न्यायालय अपने पूर्व में जारी निर्देशो को यथावत रखा है, जिनमे अभी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्य करने को बढ़ावा दिया गया है और जिन मामलो में पक्षकार न्यायालयो में उपस्थिति होंगे वे कोविड 19 के बचाव हेतु जारी सभी दिशा-निर्देशो का कठोरता से पालन करेंगे।
माननीय उच्च न्यायालय के उक्त निर्देश के पालन में जिला न्यायाधीश महोदय ने जिला न्यायालय के लिए तदसम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के सम्बंध में जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने अभियोजन अधिकारियों को न्यायलानीय समय पर संबंधित न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश जारी किया। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

पट्टा ही नहीं.., सौंपा है उनका अधिकार : परिवहन मंत्री


पट्टा ही नहीं.., सौंपा है उनका अधिकार  : परिवहन मंत्री
 

सागर । प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित गरीब कल्याण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत संपूर्ण सागर जिले में 353 वन अधिकार पत्र पर प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत, विधायक  शैलेंद्र जैन, जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया तथा जिलाधीश  दीपक सिंह द्वारा वितरित किए गए।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि यह केवल पत्र नहीं बल्कि उनका अधिकार है जो आज उन्हें सौंपा गया। वनाधिकार पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। वनाधिकार पट्टे मिलने से उनका आत्मबल भी बढ़ा है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: आज 76 नए मरीज मिले, 28 सेना के जवान,12 स्वस्थ्य होकर घर वापिस -

विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि वन और वनवासी एक दूसरे के पर्याय हैं। वन, वनवासियों के बिना अधूरा है और वनवासी, वन के बिना। वनाधिकार पट्टे मिलने के बाद निश्चित तौर पर वनवासी, वनों के और करीब पहुँचे हैं। 
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि, वर्तमान में कोविड-19 के अंतर्गत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जिला स्तर पर वनाधिकार संबंधी संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें प्रत्येक विकासखंड से 5 पाँच हितग्राहियों को कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर गरीब कल्याण पखवाड़े के अंतरगत वनाधिकार उत्सव मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम सम्पूर्ण जिले के 11 विकासखंडों में विकासखंड स्तर पर भी आयोजित किया गया है। जिसमें बीना विकास खंड के 4, केसली के 141, देवरी के 73,  खुरई के 43, जैसीनगर के 12,मालथौन के 15, रहली के 24, राहतगढ़ के 3,  शाहगढ़ के 29 एवं सागर से 8 पात्र पाए गए दावेदारों को वनाधिकार अंतर्गत वन भूमि के पट्टे प्रदान किए गये हैं ।
---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर: आज 76 नए मरीज मिले, 28 सेना के जवान,12 स्वस्थ्य होकर घर वापिस

सागर: आज 76 नए मरीज मिले, 28 सेना के जवान,12 स्वस्थ्य होकर घर वापिस


सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज शुक्रवार को अब तक के सर्वाधिक 76  नए कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले। बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत के अनुसार विभिन्न वायरोलॉजी लेब से 76  की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वही आज 12 स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। आज ढाना सैन्य क्षेत्र के 28 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

आज के कोरोना संक्रमित मरीजो की जानकारी के लिए देखे वीडियो

उधर जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 1898 हो गई। वही मृतको की संख्या 89 हो गई। अभी तक स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 1017 है। इसके अलावा बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान दमोह और छत्तरपुर जिले के एक एक मरीज की मौत हो गई। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

Archive