बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सुरखी उपचुनाव: मतदाता सूची में गड़बड़ियों की शिकायत की कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू ने

सुरखी उपचुनाव:  मतदाता सूची में गड़बड़ियों की शिकायत की कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू ने


#सुरखी_उपचुनाव

सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में अब मतदाता सूची में गड़बड़ियों का आरोप  कांग्रेस की प्रत्याशी पारुल साहू ने लगाया है। पूर्व विधायक पारुल साहू ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि  कलेक्टर भाजपा प्रत्याशी के प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि करीब 9 हजार फर्जी मतदाता जोड़े गए है।   भाजपा ने हार के डर से यह सभी काम किये है। इसकी शिकायत च्युनाव आयोग से की है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

उधर भोपाल से कांग्रेस के चुनाव  आयोग प्रभारी जे पी धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भी शिकायत की है। उन्होंने सूची से फर्जी नाम हटाने की मांग की है। 
शिकायत के अनुसार  प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव के कार्यक्रम के अन्तर्गत आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। सुरखी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती
पारूल साहू द्वारा उनके स्तर पर विधानसभा उप चुनाव से संबंधित मतदाता सूचियों का अवलोकन किया गया है एवं मतदाता सूचियों में कई डुप्लीकेट नामों की संख्या है तथा कई फर्जी नाम है जिसमें करीब 8500 से लेकर 9000 फर्जी मतदाताओं के नाम सूची में उल्लेखित हो रहे है जिसकी शिकायत पूर्व में की गई है तथा उनके द्वारा पुनः मांग की गई है कि मतदान के पूर्व फर्जी मतदाताओंके नाम हटाने की कार्यवाही की जाये, पत्र एवं विवरण संलग्न है । निर्वाचन आयोग से निवेदन है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूचियों में
जोड़े गए 8500-9000 फर्जी मतदाताओं के नाम तत्काल हटाए जाये जिससे कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव का मतदान निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न हो सके जो कि न्यायोचित होगा।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कलेक्टर ही चुनाव जिताते तो 2018 में कांग्रेस की सरकार नहीं बनती: मन्त्री भूपेंद्र सिंह ★ सुरखी विधानसभा के लिए भाजपा का संकल्प-पत्र जारी, मुख्य पृष्ठ पर नही है सिंधिया का फोटो

कलेक्टर ही चुनाव जिताते तो 2018 में कांग्रेस की सरकार नहीं बनती: मन्त्री भूपेंद्र सिंह

★ सुरखी विधानसभा के लिए भाजपा का संकल्प-पत्र जारी, मुख्य पृष्ठ पर नही है सिंधिया का फोटो

सागर।  प्रदेश में उपचुनावों में अपनी हार सामने देख कांग्रेस चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर दोष लगाने लगी है. अगर कलेक्टर ही चुनाव जिताते तो 2018 में कांग्रेस की सरकार ही नहीं बनती क्योंकि तब चुनाव हमारी सरकार ने कराए थे. यह बात नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज सागर में भाजपा के संकल्प पत्र के विमोचन के दौरान पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहीं. कांग्रेस द्वारा शासकीय मशीनरी के दुरूपयोग के आरोप के सवाल पर उन्होने कहा कि पराजय सामने देख अब कांग्रेस चुनाव प्रक्रिया पर दोष लगा रही है यह उनका पुराना रोग है चाहे ईव्हीएम का मामला हो या मतदाता सूची का. मतदाता सूची में फर्जी नामों के आरोप पर उन्होने कहा कि सूची के प्रकाशन के पूर्व ही दावे आपत्तियां आमंत्रित की जाती है तब कांग्रेस ने क्यों आपत्ति  नहीं लगाई. संकल्प पत्र के मुख्य पृष्ठ पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के  फोटो नही होने के सवाल पर कहा कि अंदर छपा है। वे अपनी इ तस्वीर नही होने के सवाल को टाल गए। 
सुरखी में विकास के सवाल पर श्री सिंह ने कहा कि भाजपा की पहली एवं सर्वोच्च प्राथमिकता क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सिंचाई योजनाएं लाने की है तांकि सुरखी के किसानों की आय बड़े. इसके साथ ही क्षेत्र में सडक़, बिजली मूलभूत आवश्यकताओं के अलावा गरीबों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना भाजपा की प्राथमिकता में शामिल रहेगा. 
 .

सुरखी विधानसभा के लिए भाजपा का संकल्प-पत्र जारी
  
इस अवसर पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के द्वारा सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग संकल्प-पत्र जारी किए हैं। इसी क्रम में सुरखी विधानसभा क्षेत्र का संकल्प-पत्र जारी किया गया है। इस संकल्प-पत्र में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विकास की अनेक योजनाओं को शामिल किया गया है, जिन पर आने वाले समय में कार्य किया जाएगा। इसके साथ-साथ प्रदेश सरकार ने पिछले छह माह में अनेक विकास कार्य किए हैं उन कार्यों की जानकारी भी इस संकल्प-पत्र में दी गई है। 
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, सांसद राजबहादुर सिंह, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, भाजपा नेता राजेंद्र सिंह मोकलपुर, डाॅ. सुशील तिवारी, डाॅ. सुखदेव मिश्र, डाॅ. वीरेन्द्र पाठक, मुकेश जैन ढाना, भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


सुरखी विधानसभा के संकल्प-पत्र की मुख्य घोषणाएं

- ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल योजना के लिए 100 करोड़ की योजना बनाई जाएगी।
- ग्राम जैसीनगर को नगर पंचायत बनाया जाएगा। राहतगढ़ और जैसीनगर में स्टेडियम निर्माण किया जाएगा। 
- जैसीनगर शासकीय काॅलेज प्रारंभ किया जाएगा। 
- राष्ट्रीय राजमार्ग 26 पर देवरी-मुड़ियाकलरई से देवलचैरी होते हुए ताजपुर सड़क मार्ग निर्माण। रजौआ से नोनिया मार्ग का निर्माण। धनौरा से भानगढ़ मार्ग निर्माण और घूघराखुर्द से रवारापापेट मार्ग निर्माण किया जाएगा। 
- राहतगढ़ में टी-03 एनएच 26 देवरी- मुड़ियाकलई- नरयावली- बंसिया, भांसे- लोटना- सीहोरा- किल्लाई- सरखड़ी देवलचैरी से ताजपुर का निर्माण कार्य किया जाएगा। 
- राहतगढ़ में जेरा मध्यम सिंचाई परियोजना का राशि रूपये 170.88 करोड़ हेतु भूमिपूजन कार्य कराया गया है।

 मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सुरखी विधानसभा में किया सघन जनसंपर्क

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बुधवार को सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विजय जनसंपर्क अभियान में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में सघन जनसंपर्क किया। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सीहोरा, पीपरा, पड़ारसाई, मसुरहाई, सेवन, करहद, तोड़ा, रीछई, बिजोरा, मिडवासा, नयाखेड़ा एवं सागौनी पुरैना में सघन जनसंपर्क किया। 
     जनसंपर्क के दौरान मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सुरखी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में ग्रामवासियों को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। 
 विजय जनसंपर्क के दौरान मंत्री भूपेन्द्र सिंह के साथ राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, डाॅ. सुशील तिवारी, डाॅ. सुखदेव मिश्र, लक्ष्मण सिंह, श्याम तिवारी, हरिनारायण यादव एडवोकेट, नरेन्द्र सिंह पीपरा, कमल पटैल, रोहित सिंह, हरिनारायण मिश्रा, महेन्द्र गुप्ता सरपंच, राजकुमार धनोरा, हरिनाम सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष, श्री सिंह सरपंच सेवन, अवधेश प्रताप, अजय तिवारी, मुन्ना पाण्डेय, अशोक जी, विजय बहादुर यादव, मुरारी यादव, हरिराम सिंह, पप्पू राय, शेर सिंह दाऊ सहित क्षेत्र के भाजपा नेता एवं आमजन उपस्थित रहे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल लोधी फर्जी संग़ठन चलाता है, सिंधिया और गोविंद राजपूत का चमचा : विधायक तरवर लोधी

राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल लोधी फर्जी संग़ठन चलाता है, सिंधिया और गोविंद राजपूत का चमचा : विधायक तरवर लोधी


★ कल सभा मे राष्ट्रीय अध्यक्ष रांमगोपाल ने  विधायक तरवर लोधी के भाजपा में शामिल होने की बात कही थी

★ उधर विवादों के वाद रामगोपाल आने बयान से पलटी मार गए , बोले मेने नही कहा

सागर। एमपी के उपचुनाव में दलबदल  का असर समाजो में भी दिखने लगा है। दमोह से कांग्रेस विधायक रहे  राहुल लोधी के भाजपा का दामन थामने के बाद बयानबाजी और आक्रोश थम नही रहा है। लोधी समाज में ही मतभेद दिखे। 
लोधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल लोधी ने सोमवार को  उमा भारती की  सभा में और अलग से मीडिया से  बण्डा विधायक तरवर लोधी के भाजपा में शामिल होने की बात कही थी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


 
इस बयान के  विधायक बाद तरवर लोधी भड़क गए। आज विधायक  तरवर लोधी ने मीडिया के सामने कहा कि  रामगोपाल लोधी फर्जी संगठन चलाता है। वह समाज का  शोषण कर रहा है। हम उस पर  मानहानि का दावा  करेंगे। राम गोपाल सिंधिया और गोविंद राजपूत का चमचा है। दरअसल लोधी समाज का समर्थन कांग्रेस को मिलने से यह सब भाजपा करा रही है। लोधी समाज स्वाभिमानी है। उन्होंने कहा कि 
 में कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूँ । मैं अपने क्षेत्र की जनता तथा पार्टी से धोखा नही कर सकता ।

खुद को झूठा साबित किया रामगोपाल ने 

लोधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल लोधी अब खुद को झूठा साबित कर रहे है। अब उन्होंने कहा कि मैने कल तरवर लोधी का नाम नही लिया है। 
जबकि राम गोपाल का तरवर के भाजपा में शामिल होने का बयान मीडिया में खूब चला।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

यह चुनाव विकास के चयन का चुनाव है : मन्त्री भूपेंद्र सिंह


यह चुनाव विकास के चयन का चुनाव है : मन्त्री भूपेंद्र सिंह
 

सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत के
समर्थन में  नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरोदा सागर, सेमरागोपालमन, जैसीनगर, अगरिया, ओरिया, पड़रई, बांसा, सिंगारचोरी, ताजपुर, देवलचोरी, सेमाढाना आदि गांवों में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर एवं सभाओं के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने का आशीर्वाद लिया ।

 मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मतदाताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव जनता विरोधी रही है इसका उदाहरण मध्य प्रदेश में पूर्व मे रही 15 माह की कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार ताजा उदाहरण है कमलनाथ की सरकार ने मध्य प्रदेश के विकास कार्यों को बंद कर लोकहित की सभी योजनाओं को बंद कर दिया था और भ्रष्टाचार के नए मानक स्थापित किए जा रहे थे l इस कांग्रेसी सरकार में समाज के सभी वर्गों के लोग किसान, गरीब, महिला, युवा बेरोजगार सभी लोग त्रस्त हो गए थे वहीं दूसरी ओर वर्तमान की मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अपने अल्प समय में 6 माह में लोक कल्याण की सभी योजनाओं को चालू कर लोगों को लाभ दिलाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रदेश में एवं सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है l श्री भूपेंद्र सिंह ने मतदाताओं से कहा कि यह चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है इस चुनाव से प्रदेश के संपूर्ण विकास एवं सुरखी विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास का चयन होगा ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB

https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08


वेबसाईट

www.teenbattinews.com


श्री भूपेंद्र सिंह जी ने मतदाताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सुरखी विधानसभा से मेरा बरसों पुराना संबंध है उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाये जिससे  क्षेत्र में 2-2 मंत्री कार्य करेंगे l  जिससे लोगों की समस्या का तत्परता से निराकरण होगा और क्षेत्र में संपूर्ण विकास की गंगा बहेगी।
 जनसंपर्क में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह मोकलपुर, डॉक्टर सुशील तिवारी, सुखदेव मिश्रा, विधायक श्यामा जी, जितेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, उमेश सिंह, हेमंत जी एवं सेक्टर के प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं आमजन साथ में रहे l 


---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


---------------------------
--
 
 
Share:

यह चुनाव विकास के चयन का चुनाव है : मन्त्री भूपेंद्र सिंह

यह चुनाव विकास के चयन का चुनाव है : मन्त्री भूपेंद्र सिंह 

सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत के
समर्थन में  नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरोदा सागर, सेमरागोपालमन, जैसीनगर, अगरिया, ओरिया, पड़रई, बांसा, सिंगारचोरी, ताजपुर, देवलचोरी, सेमाढाना आदि गांवों में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर एवं सभाओं के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने का आशीर्वाद लिया ।

 मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मतदाताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव जनता विरोधी रही है इसका उदाहरण मध्य प्रदेश में पूर्व मे रही 15 माह की कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार ताजा उदाहरण है कमलनाथ की सरकार ने मध्य प्रदेश के विकास कार्यों को बंद कर लोकहित की सभी योजनाओं को बंद कर दिया था और भ्रष्टाचार के नए मानक स्थापित किए जा रहे थे l इस कांग्रेसी सरकार में समाज के सभी वर्गों के लोग किसान, गरीब, महिला, युवा बेरोजगार सभी लोग त्रस्त हो गए थे वहीं दूसरी ओर वर्तमान की मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अपने अल्प समय में 6 माह में लोक कल्याण की सभी योजनाओं को चालू कर लोगों को लाभ दिलाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रदेश में एवं सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है l श्री भूपेंद्र सिंह ने मतदाताओं से कहा कि यह चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है इस चुनाव से प्रदेश के संपूर्ण विकास एवं सुरखी विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास का चयन होगा ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


श्री भूपेंद्र सिंह जी ने मतदाताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सुरखी विधानसभा से मेरा बरसों पुराना संबंध है उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाये जिससे  क्षेत्र में 2-2 मंत्री कार्य करेंगे l  जिससे लोगों की समस्या का तत्परता से निराकरण होगा और क्षेत्र में संपूर्ण विकास की गंगा बहेगी।
 जनसंपर्क में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह मोकलपुर, डॉक्टर सुशील तिवारी, सुखदेव मिश्रा, विधायक श्यामा जी, जितेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, उमेश सिंह, हेमंत जी एवं सेक्टर के प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं आमजन साथ में रहे l 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने किया गोकुलधाम गौशाला का लोकार्पण

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने किया गोकुलधाम गौशाला का लोकार्पण 


सागर । गोकुलधाम गौशाला दलपतपुर का लोकार्पण कार्यक्रम  केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल की उपस्थिति में आज संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शाहगढ़ जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कमला यादव, जिला पंचायत सदस्य श्री गुलाबचंद गोलन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा कि ऐसे लोकार्पण कार्यक्रम  मेरी व्यक्तिगत रूचि है एवं ऐसे ही जगह पर जाकर मैं स्वयं अपना अनुभव बढ़ाना चाहता हूं, । क्या कार्य किए जा रहे हैं , उनको स्वयं देखना चाहता हूं। श्री पटेल ने कहा कि , जो गोबर न उठाएं या गौ- सेवा न करें ,वह गौ भक्त नहीं है।  सरकार ने जो तंत्र स्थापित किया है उसमे सभी ग्रामीण जन, युवाओं की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है,। उनके मनोभाव से ही यह यज्ञ सफल होगा। उन्होंने गौशाला बनाने वालों एवं समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले उपस्थित रहे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सुरखी क्षेत्र को रहली- खुरई जैसा विकसित बनाएंगे, भाजपा को जिताये: गोविंद राजपूत

सुरखी क्षेत्र को रहली- खुरई जैसा विकसित बनाएंगे, भाजपा को जिताये: गोविंद राजपूत



सागर। सुरखी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने जनसंपर्क के दौरांन कहा कि यह चुनाव सुरखी विधानसभा क्षेत्र की उन्नति, विकास और प्रगति के लिए सामूहिक रूप से संकल्पित होने का  है क्षेत्र मे विकास तभी हो सकता है जब केन्द्र तथा राज्य की सरकारें विकास के लिए संकल्पित हों वर्तमान समय में केन्द्र मे भाजपा की सरकार है और प्रदेश  मे भी भाजपा की सरकार है उपचुनावों मे भी यह तय है कि भाजपा की सरकार ही बनेगी इसलिए अपने क्षेत्र के विकास के लिए आपसी बुराई मतभेद भूलकर भाजपा को चुनें। ताकि सुरखी क्षेत्र का विकास हो सके। श्री राजपूत ने कहा कि मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणा करके गये है कि जनता मुझे जितायेगी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुझे मंत्री बनायेंगे। जब मंत्री आपके क्षेत्र के लिए मिल रहा है तो सुरखी विधानसभा क्षेत्र का विकास होकर रहेगा।
उन्होंने कहा कि जनहित से बड़ा न कोई सिद्धांत होता है। मैं जनहित को अनदेखा करके मंत्री रहकर लग्जरी लाल बत्ती की गाड़ी में ऐश करता रहता और कांग्रेस के खूंटे से बंधा रहता मुझे ऐसा पद नहीं चाहिए। इसीलिए कांग्रेस के मंत्री पद को ठोकर मार दी और जनहित की बात करने वाली भाजपा ज्वांइन कर ली। भाजपा में आने के बाद अब लगा है कि वास्तव में यही सच्ची जनहितैषी पार्टी है। जन-जन के प्रिय शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मुख्यमंत्री बनते ही सुरखी के विकास के लिए 500 करोड़ की सौगात देकर साबित कर दिया कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क नही है। जनता की सेवा के लिए भाजपा से बेहतर मंच कोई नहीं हो सकता। ।
श्री राजपूत ने कहा कि कांग्रेस के लोग जनता को बरगलाने के लिए फिर झूठें विकास के वादे कर रहे हैं। विकास बातों से नहीं सरकार से होता है केन्द्र तथा प्रदेश में सरकार भाजपा की है यह भी तय है कि आगे भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ही रहना है। इसलिए सुरखी के स्वर्णिम भविष्य की चाबी अब जनता के हाथ है। रहली, गढ़ाकोटा, खुरई, जेैसी सुरखी की तस्वीर बदलने के लिए सुरखी बासियों को भाजपा को विजयी बनाकर इतिहास रचने की आवष्यकता है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने ली भाजपा की सदस्यता

सागर। कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते लगातार कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं और जबसे गोविंद सिंह राजपूत ने कांग्रेस का साथ छोड़ा है तबसे जिले मे लगभग कांग्रेस खत्म कही हो चुकी है लगातार कांग्रेस के नेता भाजपा में अपने साथियों के साथ शामिल हो रहे है मंगलवार को सुरखी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष प्रीतम रजक के बड़े भाई चुन्नी लाल रजक नें भाजपा की सदस्यता  भाजपा नेता. राजाराम (चतुरभाटा ) पूर्व सरपंच , कमलेश बघेल ,  छोटू सिलाकारी नितिन शर्मा के समक्ष ली। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

भाजपा प्रत्याशी साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपनाकर चुनाव जीतने के चक्कर में : पारूल साहू #सुरखी_उपचुनाव


भाजपा प्रत्याशी साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपनाकर चुनाव जीतने के चक्कर में : पारूल साहू

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सत्ता का लाभ लेते हुए प्रशासन पर अपना दबाव कायम रखते साम,दाम, दंड, भेद की अबैध्य नीति अपनाकर अब उपचुनाव जीतने के चक्कर में है। जनता का रूझान देखते हुए अब भाजपा में बौखलाहट तेज हो चुकी है। अब कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा सुरखी की ईमानदार जनता को हर समय सजग रहने की जरूरत है। यह उपचुनाव भविष्य में प्रजातंत्र रहेगा या नहीं रहेगा इस बात को लेकर बेहद महत्वपूर्ण हो गया है। विगतदिनों एक विधायक की फिर खरीदफरोख्त की गई यह क्रम रोकने के लिए कांग्रेस का सत्ता में आना और संवैधानिक सरकार बनाना जरूरी हो गया उपरोक्त विचार ग्राम हिन्नौद, में कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू केशरी ने व्यक्त करते हुए कहे। पारूल साहू ने हनौता, बम्होरीघाट, सागौनी गांवों में घर-घर जाकर प्रजातंत्र की रक्षा के लिए आगामी 3 नवम्बर को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का निवेदन किया।
इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शारदा खटीक ने कहा कि उमा भारती राम कथा करते करते अब ना जाने कौन-कौन सी कथित रचित कथाये राजनैतिक मंचो से करने लगी है। लंबे वनवास के बाद केन्द्र में 5 वर्ष मंत्री बनकर गंगा जी का एक लोटा जल साफ नहीं कर पाने वाली उमा भारती अब कमलनाथ जी पर वायदा ना निभापाने का आरोप लगा रही है। शारदा खटीक ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र की जनता-दनार्दन से आगामी 29 अक्टूबर को बिलहरा में आयोजित होने वाली सभा में ज्यादा संख्या में पहुंचकर कमलनाथ जी की सभा को सफल बनाने का निवेदन किया।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के प्रवक्ता रवि सोनी ने कहा उमा भारती के वनवास में सहयोगी रहे भाजपा प्रत्याशी आखिर कैसे कांग्रेस पार्टी के समर्पित नेता बनकर रहे होगें। उमा भारती म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को बंटाधार और रिमोट की संज्ञा दे रही है। राजा साहब दिग्विजय सिंह प्रदेश के कर्मठ नेता और प्रजातंत्र के रक्षक है उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में इमानदारी से सरकार चलाई है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में प्रथम राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ सड़क पुरूस्कार से स्वयं अटलबिहारी वाजपेयी ने उन्हें  सम्मानित किया था। दिग्विजय सिंह को रिमोट बताने वाली उमा भारती को अपने रिमोट का नाम भी बताना चाहिए। उमा भारती ने 7 माह के शासन में म.प्र. के समस्त तीर्थ और देवस्थलों के दर्शन ही किये थें वो वार्षिक योजना भी बनाकर केन्द्रीय योजना आयोग को नही दे पाई थी।
जनसंपर्क में दुष्यंत सिंह बुंदेला, विनोद यादव, अनिल सोनी, प्रभुदयाल मिश्रा, अंकुर दुबे, अशोक भारद्वाज, श्याम तिवारी, तुलसीराम घोषी, प्रणवप्रताप, विक्रम सिंह, अमर सिंह, नेमी चंद, पदम बजाज, गोविन्द चौरसिया, गुलू खारमऊ, परम अहिरवार, रवि लंबरदार, विश्वजीत राजपूत, पवन श्याम तिवारी, आकाश विश्वकर्मा, हरिचरण पटैल, मलखान सिंह, राजेश कुर्मी, शंकर पटैल आदि उपस्थित थे।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive