बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

नेशनल लोक अदालत 12 दिसंबर को, आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक

नेशनल लोक अदालत 12 दिसंबर को, आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक
सागर । कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं  न्यायमूर्ति श्री संजय यादव, कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति एवं कार्यपालक अध्यक्ष म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार व श्रीमती आशा गोधा , जिला न्यायाधीश, आध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर की अध्यक्षता व निर्देशन में नेशनल लोक अदालत आयोजन 12 दिसंबर हेतु न्यायालय में लंबित आपसी राजीनामा योग्य प्रकरणो के अधिक से अधिक संख्या में रेफर किये जाने प्रीसिटिंग आयोजित किये जाने एवं नेशनल लोक अदालत की तैयारियों, उसे सफल बनाने हेतु जिले के समस्त न्यायाधीशो बैठक का आयोजन 18 नंवबर को किया गया ।
 जिला एवं सत्र न्यायाधीश  द्वारा प्रत्येक न्यायाधीश से वन टू वन आधार पर लबित प्रकरण जो आपसी राजीनामा योग्य है उन्हें चिन्हित किये जाने व उनके सौहादपूर्ण निराकरण हेतु विशेष निर्देश प्रदान किये गये ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


 उक्त बैठक में तहसील न्यायालय गाडरवारा में पदस्थ समस्त न्यायाधीशगणो से वीडियो काफेसिंग के माध्यम से चर्चा की जाकर प्रकरणो के अधिक से अधिक निराकरण हेतु जोर दिया गया । उक्त बैठक में एन ० आई ० एक्ट 138 एनएसीटी , विभिन्न बैंको एवं नगर पालिका , विद्युत विभाग , बीएसएनएल इत्यादि से संबंधित प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण हेतु संबंधित प्रशासनिक व अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाने हेतु व उनसे अधिकतम सहयोग प्राप्त किये जाने हेतु भी उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया । बैठक में श्री सजय कुमार गुप्ता , सचिव जिला प्राधिकरण द्वारा यह भी अनुरोध किया गया कि उक्त नेशनल लोक अदालत का आयोजन कोरोना त्रासदी के कारण फरवरी 2020 के पश्चात प्रथम बार किया जा रहा है जिसमे कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुये पिछली नेशनल लोक अदालत में निराकृत प्रकरणों से अधिक प्रकरणों के निराकरण व लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अनुरोध किया गया । बैठक में समस्त न्यायाधीश गण एवं श्री राजेश सक्सेना जिला विधिक सहायता अधिकारी उपस्थित रहे । 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पूर्व सीएम कमलनाथ के जन्मदिन पर अनेक आयोजन

पूर्व सीएम कमलनाथ के जन्मदिन पर अनेक आयोजन

★ म.प्र. के सुनिश्चित विकास एवं हर व्यक्ति को रोजगार देने के प्रति संकल्पबद्ध थे कमलनाथ : स्वदेश जैन

सागर। पूर्व सीएम कमलनाथ के जन्मदिन पर अनेक आयोजन किये गए।   जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण कार्यालय में जिला पंचायत सागर के पूर्व सभापति स्वदेश जैन गुडडू भैया ने कमलनाथ जी के चित्र के समक्ष केक काटकर शुभकामनाये व्यक्त करते हुये कहा कि कमलनाथ जी बेहद सुलझे व्यक्ति है उनके सभी कार्य संविधान और प्रजातंत्र के अनुरूप होते है वो मण्प्रण् के सुनिश्चित विकास एवं हर व्यक्ति को रोजगार देने के प्रति संकल्पबद्ध थे और रहेगें छल कपट से उनकी सरकार गिराना लोकतंत्र की हत्या ही है।
इस अवसर पर उपस्थित पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने कहा कि कमलनाथ जी भारतीय लोकतंत्र निर्विवाद ईमानदार जनप्रतिनिधि मंत्री रहे है मण्प्रण् की जनता ने उन पर विश्वास किया पर माफिया और दलालों के चलते कमलनाथ जी की सरकार गिराई गई थी। हमारा विश्वास और समर्थन कमलनाथ जी के साथ है।
कमलनाथ जी को सम्मान प्रकट करते हुए मण्प्रण् कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव भी छल कपट की भेंट चड़ गया कमलनाथ जी विकास के पुरोधा है उनके नेतृत्व में 2023 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस ही जीतेगी।
इस अवसर पर उपस्थित पिछड़ा वर्ग नेता एवं प्रदेश महासचिव रमाकांत यादव ने कहा कि कमलनाथ जी का नाम संघर्ष का पर्याय है वो प्रदेश के चहुँमुखी विकास के जिए समर्पित थे और रहेगें।
इस अवसर पर उपस्थित प्रवक्ता रवि सोनी  सचिव राकेश सरवैया जतिन चौकसे विवेक मिश्रा वीरेन्द्र महावते सन्ना भाईजान शरद जैन प्रिंस जैन नाथूराम चौधरी प्रदीप सेठ सुधीर जैन अनिल पुराणी नरेन्द्र मिश्रा आकाश सराफआदि उपस्थित थें।  

दीघार्यु के लिए किया सुदंरकांड पाठ

 जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने द्वारा श्री राम दरबार मंदिर मकरोनिया में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें कमलनाथ जी के जन्मदिन पर उनके दीघार्यु होने की प्रार्थना की गई है । इस अवसर पर सुदंरकांड पाठ में मध्यप्रदेश के कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर. अमित दुबे .महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री श्रीमती शारदा खटीक. व्लाक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया अध्यक्ष देवेन्द्र कुरमी .वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतेन्द्र दुबे. प्रतीश दुबे . सहित कांग्रेस जन शामिल रहे हैं।

तीनबत्ती पर हनुमान मंदिर में हुई आरती

शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया तीन बत्ती स्थित हनुमान मंदिर में आरती एवं मिठाइयों का वितरण किया गया। इस मौके पर सुरेंद्र सुहाने, रेखा चौधरी,अमित राम जी दूबरे, मुन्ना चौबे, ,पप्पू गुप्ता,  ओमप्रकाश पंडा,  जितेंद्र रोहण,  गोवर्धन रैकवार, शरद पुरोहित, राहुल खरे, रूपेश जड़िया सहित अनेक लोग मौजूद थे। 



 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर :झाड़ियों में मिली नवजात को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल

सागर :झाड़ियों में मिली नवजात को डायल-100  ने पहुँचाया अस्पताल 

सागर।  राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला सागर  के थाना बाँदरी के अंतर्गत ग्राम-सेमरा अटा मे झाड़ियो के बीच में कोई अज्ञात व्यक्ति एक नवजात बच्ची को छोड़कर चला गया है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर पुलिस कंट्रोल रूम सागर एवं थाना बाँदरी को सूचित करते हुये डायल-100 एफ़.आर.व्ही. क्र. 08 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ़.आर.व्ही स्टाफ आरक्षक- प्रवीण जाट, सैनिक- हम्मी सिंह यादव और पायलेट- विवेक रैकवार द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर नवजात बच्ची को डायल-100 एफ़.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर उपचार हेतु शासकीय  जिला अस्पताल सागर में भर्ती कराया गया । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



डायल-100 एफ़.आर.व्ही. से प्राप्त जानकारी अनुसार कोई अज्ञात व्यक्ति नवजात बच्ची को ग्राम-सेमरा अटा मे झाड़ियो के बीच में परित्यक्त अवस्था मे छोड़कर चला गया था । स्थानीय लोगों द्वारा बच्ची की रोने की आवाज सुनकर डायल 100 को कॉल कर सूचना दी गयी । जिसकी सूचना पर डायल-100 एफ़.आर.व्ही मे तैनात पुलिस के जवानों द्वारा नवजात बच्ची को शासकीय शासकीय जिला अस्पताल ले जाया गया , जहाँ नवजात  बच्ची को उपचार मिला ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक ,परियोजनाओं की समीक्षा कर शुरू करने की मंजूरी

स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक ,परियोजनाओं की समीक्षा कर शुरू करने की मंजूरी

सागर। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सत्रहवी बैठक जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में सागर स्मार्ट सिटी द्वारा सागर शहर में विकसित की जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े डी पी आर एवं आर एफ पी प्रारूपों की समीक्षा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा कर सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई। कोरोना महामारी को देखते हुए कुछ डायरेक्टर्स इस मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए। 

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में निम्नांकित प्रस्तावित एजेंडों को शामिल कर निर्णय लिए गए।

#  नगरीय प्रसाशन एवं विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये र्निदेशानुसार मकरोनिया नगर पालिका परिषद एवं केंट बोर्ड क्षेत्र को स्मार्ट सिटी के पेन सिटी एरिया में शामिल कर आईटीएमएस प्रोजेक्ट अंर्तगत लिए गए तीन नए चैराहों परेड मंदिर जंक्शन, कबूलापुल जंक्शन, एवं मकरोनिया जंक्शन का अतिक्रमण हटा कर सुरक्षित व सुंदर बनाया जायेगा। 

# स्वच्छ भारत मिशन अंर्तगत स्वच्छ सर्वेछण में शहर को अव्वल बनाने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह द्वारा दिये गए जिसके अंर्तगत मटेरियल रिकवरी फैसेलिटी सेंटर, सी एंड डी वेस्ट प्लांट जैसे प्रोजेक्टों पर तेजी से कार्य किये जाने का निर्णय लिया गया साथ ही स्वीपिंग मशीन, वायो डाइजेस्टर मशीन, फ्लोरल डाइजेस्टर मशीन, माड्यूलर एसटीपी निर्माण, इंसीनेटर एंड सेनेटरी पेड वेंडिंग मशीनों की व्यवस्था भी शहर में की जायेगी। शहर को स्वच्छ रखने के लिए जिला कलेक्टर ने दुकानों, रेस्टोरेंटों, होटलों आदि पर डस्टविन रखवाने एवं कचरा डस्टविन में ही डलवाने हेतु सख्त निर्देश देते हुए कहा की यदि किसी दुकान के आसपास कचरा पाया जाये तो उस दुकानदार को तत्काल अर्थदण्ड से दण्डित किया जाये।

# सागर शहर की तंग गलियों को देखते हुए यहां एक एडवांस स्मार्ट फायर फाइटिंग सिस्टम की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई। जिसके अंर्तगत फायर फाइटिंग वाईक, फोमवेस्ड फायर फाइटिंग व्हीकल, वॅाटरवेस्ड फायर फाइटिंग व्हीकल की व्यवस्था की जायेगी। इन व्हीकल्स पर लगे जीपीएस सिस्टम से इनकी मानीटरिंग इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से की जा सकेगी एवं शहर में होने वाली आगजनी की छोटी-बड़ी घटनाओं को रोका जा सकेगा।

# रैनवाॅटर हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट हेतु निर्णय लेते हुए निर्देश दिये गये की, स्मार्ट सिटी मिशन अंर्तगत लिया गया यह अच्छा प्रोजेक्ट है। इसके लिए ऐसे स्थलों का चयन करें जो लाखा बंजारा लेक केचमेंट एरिया के बाहर है। इसके लिए सीवीसी की गाईडलाइन का भी ध्यान रखें।

# आर्ट एण्ड कल्चर सेंटर तैयार करने की सैद्धांतिक स्वीकृति देते हुए कहा की स्मार्ट सिटी मिशन की स्मार्टनेश हेतु शहर की संस्कृति (आर्ट एंड कल्चर) को बढ़ावा देना अति आवश्यक है। सागर बुंदेलखण्ड की सांस्कृतिक विरासत वाला शहर है यहां भी आर्टस एंड कल्चर सेंटर तैयार किये जायें जहां सागर की पारंपरिक संस्कृति से लोगों को परिचित कराया जा सके। यहां के प्रसिद्ध बधाई नृत्य, बरेदी नृत्य जैसी अन्य विधाओं का प्रदर्शन किया जा सके। साथ ही यहां की स्वसहायता समूहों में कार्य कर पारंपरिक उत्पाद तैयार करने वाले कारिगरों, महिलाओं आदि को एक मंच दिया जा सके। जहां खादी ग्रामोद्योग, मृगनयनी, विंध्य हर्बल, देवश्री, सेरीकल्चर का प्रकृति आदि अन्य संस्थाओं को एक स्थान दिया जाये।    

# केन्द्र सरकार के महत्वाकांछी अभियान टयूलिप इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत सागर स्मार्ट सिटी में जो प्रोजेक्ट चल रहे है उन से संबंधित विषय के छात्र/छात्राओं  को इंर्टनशिप हेतु चयनित करें ताकि छात्रों को नया सीखने मिले। उनकी स्किल और डेवलप हो साथ ही स्मार्ट सिटी को भी उनका फायदा मिले। इसके लिए मध्यप्रदेश के ऐसे एजुकेशनल संस्थानों से बात करें जहां आपकी आवश्यक्ता अनुसार विषयों के छात्र/छात्रायें मिल सकें। उन्हे चयनित कर इंटर्नशिप करायें। 

# इसके अलावा SHE LOUNGE  प्रोजेक्ट, कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान, इंटीग्रेटेड स्पोर्ट काॅम्पलेक्स, स्टार्म वाॅटर एण्ड ड्रेनेज सिस्टम, रीडेवलपमेंट आॅफ यूनिर्वसिटी रोड, ओल्ड आरटीओ कैंपस डेवलपमेंट, कनेरादेव केनाल वर्क आदि पर चर्चा करते हुए कहा गया की जिन प्रोजेक्ट्स में इन्वायमेंटल क्लीयरेंस की आवश्यकता है उनके अप्रूवल लें एवं जो भी बिल्डिंग निर्माण के कार्य है उनमें टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट एवं म्यूनिसिपल काॅर्पोरेशन से अप्रूवल करायें। 

उक्त बैठक में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष श्री दीपक सिंह, नगरपालिक निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर. पी. अहिरवार, अन्य निदेशकों में श्री नरेन्द्र वशिष्ठ(MoHUA,Delhi), श्रीमति बिंदू नायर ,सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपूत, कंपनी सेक्रेटरी श्री रजत गुप्ता, सीएफओ श्री के पी श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

राहतगढ़ वाटरफॉल हादसा:मुख्यमंत्री ने जताया शोक ,सहायता राशि देने की निर्देश दिए ★ कलेक्टर ने प्रतिबंधित क्षेत्र में साईंन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए


राहतगढ़ वाटरफॉल हादसा:मुख्यमंत्री ने जताया शोक ,सहायता राशि देने की निर्देश दिए
★ कलेक्टर ने प्रतिबंधित क्षेत्र में साईंन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए
 
सागर। राहतगढ़ वाटर फाल में आज पांच लोगों के डूबने की घटना पर मुख्यमंत्री   शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने सागर जिले के राहतगढ़ वाटरफाल में पिकनिक मनाने गये परिवारों के पाँच सदस्यों की डूबने से मृत्यु होने पर गहन शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सागर जिला प्रशासन को प्रावधान अनुसार राहत सहायता देने के निर्देश दिये है। डूबने से मृत व्यक्तियों के परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की ।


पढ़े : राहतगढ़ वॉटर फाल में 5 डूबे ,तीन के शव मिले, दो की तलाश, एक लड़की सुरक्षित निकली -
https://www.teenbattinews.com/2020/11/5_17.html



मंगलवार की दोपहर में  सागर के इतवारी निवासी  नाजिर खान और उनके  रिश्तेदार का परिवार इस हादसे का शिकार हुआ है। इसमे पांच लोग डूब गए थे। चार के शव मिल चुके है।

राहतगढ़ घटना के प्रति कलेक्टर श्री सिंह ने व्यक्त की संवेदना

वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने गए 5 लोगों की मौत की घटना पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि संबंधित परिवार की शासन के नियमानुसार आर्थिक सहायता की जाएगी।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने राहतगढ़ एसडीएम को निर्देश दिए हैं की रहतगढ़ वॉटर फॉल में आवश्यक साइनेज एवं सूचना बोर्ड के द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्रों की जानकारी प्रदर्शित की जाए। उनके निर्देशानुसार होम गार्ड की टीम द्वारा पानी में डूबने से मृत हुए चार व्यक्तियों की बॉडी निकाल ली गई है जबकि एक व्यक्ति की तलाश जारी है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08


वेबसाईट
www.teenbattinews.com


राहतगढ निम्न महिला एवं पुरूष पिकनिक मनाने आये थे

1. नाजिर पिता अफजल मंसूरी निवासी इतवारी उम्र 35 साल (मृत)
2. रूबी पिता नजीर खान उम्र 14 साल निवासी इतवारी टोरी (मृत)
3. रोजी पिता सकील बेना उम्र 20 साल निवासी इतवारी टोरी (मृत)
4. हिना पिता राजखान उम्र 17 साल निवासी इतवारी टोरी (मृत)
5. नसीम पिता नजीर खान उम्र
16 साल निवासी इतवारी टोरी (पानी मे डूबा हुआ है लाश आप्राप्त है)
6. नाजिया पिता नजीर खान उम्र 17 साल निवासी इतवारी टोरी (बेहोश है वजिला अस्पताल सागर रिफर की गई है)

---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


 
Share:

निगम ने रोड किनारे रेत, गिट्टी बेचवे वालों के खिलाफ किये चालान

निगम ने रोड किनारे रेत, गिट्टी बेचवे वालों के खिलाफ किये चालान
  
सागर। नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार के निर्देषानुसार उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे ने अतिक्रमण दस्ते के साथ तिली रोड के किनारे रेत गिट्टी विक्रय करने वाले लोगों के विरूद्व चलानी कार्यवाही की गई और उन्हें हिदायत दी गई कि वह रोड केे किनारे गिट्टी रेत आदि का विक्रय न करें क्योंकि इससे जहाॅ एक ओर यातायात बाधित होता है वहीं नागरिकों को को आने जाने की असुविधा होती है।

इस कार्यवाही के दौरान चैतन्य अस्पताल के आसपास दो स्थानों पर, गोपालगंज मुक्तिधाम रोड़ के किनारे, संजय ड्राइव रोड के किनारे मंदिर के पास एवं तिली चैराहे पम्प के बाजू से रेत और गिट्टी रखे  हुये पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गई जिसमें निगम को रू. 10 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ। इसी प्रकार दिषा डेयरी के सामने भवन स्वामी की रोड पर पड़ी हुई गिट्टी को निगम द्वारा जप्त की गई।
ज्ञातव्य हो कि नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार द्वारा 16 नवम्बर 2020 को ली गई विभागों की समीक्षा बैठक में रोड पर भवन निर्माण कर्ताआंे द्वारा भवन निर्माण की सामग्री डाल दी जाती है जिससे यातयात बाधित होता है जिससे देखते हुये उनके द्वारा ऐसे व्यक्तियों के विरूद्व चालानी कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये थे साथ ही हिदायत दी गई कि रोड पर भवन निर्माण की सामग्री ना डाली जाय। इस कार्यवाही के दौरान प्र.कार्यपालन यंत्री श्री रमेष चैधरी, उपयंत्री संयम चतुर्वेदी, अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी के साथ निगम का अतिक्रमण दस्ता उपस्थित था। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

राहतगढ़ वॉटर फाल में 5 डूबे ,तीन के शव मिले, दो की तलाश, एक लड़की सुरक्षित निकली

राहतगढ़ वॉटर फाल में 5 डूबे ,तीन के शव मिले, दो की तलाश, एक लड़की सुरक्षित निकली

★ एक ही परिवार और उनके  रिश्तेदार हुए हादसे के शिकार, पिकनिक मनाने गए थे वाटरफॉल

सागर। (तीनबत्ती न्यूज़) ।  सागर जिले के राहतगढ़ में बीना नदी पर बने वाटरफॉल में पिकनिक मनाने गए छह लोग डूब गए। इनमे तीन के शव मिल गए । दो की तलाश जारी है। एक लड़की सुरक्षित बचा ली गई।   इन दो की भी मौत की आशंका जताई जा रही है। सागर के कटरा क्षेत्र निवासी नाजिर अपने रिश्तेदारों के बच्चों के साथ पिकनिक मनाने वाटरफॉल गए थे। इस वाटरफॉल में अक्सर हादसे होते रहते है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


ASP  विक्रम सिंह  के मूताबिक सागर के कटरा निवासी नाजिर अपनी पत्नी तीन बेटियों, एक बेटा और रिशेतदार के दो तीन बच्चों के साथ एक ऑटो रिक्शा से आज मंगलवार को राहतगढ़ वाटरफॉल गया था। उसकी  पत्नी किनारे पर खाना बना रही थी। इसी दौरान उसके पति और अन्य बच्चों के डूबने की खबर मिली। मोके पर पुलिस, गोताखोर और रेस्क्यू टीम पहुची। 

इसमे नाजिर सहित तीन के शव अभी तक मिल चुके है। दो की तलाश पुलिस कर रही है। इसमे एक  16 साल की बेटी नाजिमा को बचा लिया गया है। उसके इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इनमे एक मृतक सिलवानी का है।

 
राहतगढ़ में बीना नदी पर बना वाटरफॉल वनविभाग की देखरेख में है। यहां अक्सर हादसे होते रहते है। यहां सागर, रायसेन,विदिशा और आसपास के जिलों से भारी संख्या में लोग घूमने आते है। कई दफा सुरक्षा को लेकर मामला उठता रहा है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नगरीय निकायों एवं पंचायत चुनाव: मतदाताओं को जागरूक करने प्रचार-प्रसार करें : कलेक्टर


नगरीय निकायों एवं पंचायत चुनाव: 
मतदाताओं को जागरूक करने प्रचार-प्रसार करें : कलेक्टर 

 सागर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने नगरीय निकाय एवं पंचायतों के चुनाव हेतु नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार सहित समस्त नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देषित किया है कि नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार की गतिविधियाँ शुरू करें। उन्होंने इस संबंध में की गयी कार्यवाही की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को भेजने के निर्देश भी दिये गये है।

श्री सिंह ने बताया है कि नवम्बर के अंतिम सप्ताह में नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में ई.व्ही.एम. के संचालन की जानकारी दी जायेगी। स्थानीय निर्वाचन विषय पर वाद-विवाद एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता, वर्ष 2014 में कम वोटिंग वाले मतदान केन्द्रों से संबंधित मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना विकासखण्ड एवं निकाय स्तर पर युवा संवाद कार्यक्रम, नुक्कड़-नाटक, रैली आदि कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के बाद ऑनलाइन नाम निर्देशन-पत्र भरने, मतदान के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव, मतदाताओं के लिए सुविधाओं की जानकारी, चुनाव मोबाइल एप एवं उसकी उपयोगिता के संबंध में मतदाताओं को जानकारी दी जायेगी।
महिला एवं युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना, गर्भवती महिला, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाताओं को सुगमता से मतदान किये जाने की प्रक्रिया बताना और आयोग द्वारा किये गए नवचारों एवं नियम-निर्देशों में हुए संशोधनों से मतदाताओं एवं अभ्यर्थियों को अवगत कराया जायेगा ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive