बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

राहतगढ़ वाटरफॉल हादसा:मुख्यमंत्री ने जताया शोक ,सहायता राशि देने की निर्देश दिए ★ कलेक्टर ने प्रतिबंधित क्षेत्र में साईंन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए


राहतगढ़ वाटरफॉल हादसा:मुख्यमंत्री ने जताया शोक ,सहायता राशि देने की निर्देश दिए
★ कलेक्टर ने प्रतिबंधित क्षेत्र में साईंन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए
 
सागर। राहतगढ़ वाटर फाल में आज पांच लोगों के डूबने की घटना पर मुख्यमंत्री   शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने सागर जिले के राहतगढ़ वाटरफाल में पिकनिक मनाने गये परिवारों के पाँच सदस्यों की डूबने से मृत्यु होने पर गहन शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सागर जिला प्रशासन को प्रावधान अनुसार राहत सहायता देने के निर्देश दिये है। डूबने से मृत व्यक्तियों के परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की ।


पढ़े : राहतगढ़ वॉटर फाल में 5 डूबे ,तीन के शव मिले, दो की तलाश, एक लड़की सुरक्षित निकली -
https://www.teenbattinews.com/2020/11/5_17.html



मंगलवार की दोपहर में  सागर के इतवारी निवासी  नाजिर खान और उनके  रिश्तेदार का परिवार इस हादसे का शिकार हुआ है। इसमे पांच लोग डूब गए थे। चार के शव मिल चुके है।

राहतगढ़ घटना के प्रति कलेक्टर श्री सिंह ने व्यक्त की संवेदना

वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने गए 5 लोगों की मौत की घटना पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि संबंधित परिवार की शासन के नियमानुसार आर्थिक सहायता की जाएगी।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने राहतगढ़ एसडीएम को निर्देश दिए हैं की रहतगढ़ वॉटर फॉल में आवश्यक साइनेज एवं सूचना बोर्ड के द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्रों की जानकारी प्रदर्शित की जाए। उनके निर्देशानुसार होम गार्ड की टीम द्वारा पानी में डूबने से मृत हुए चार व्यक्तियों की बॉडी निकाल ली गई है जबकि एक व्यक्ति की तलाश जारी है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08


वेबसाईट
www.teenbattinews.com


राहतगढ निम्न महिला एवं पुरूष पिकनिक मनाने आये थे

1. नाजिर पिता अफजल मंसूरी निवासी इतवारी उम्र 35 साल (मृत)
2. रूबी पिता नजीर खान उम्र 14 साल निवासी इतवारी टोरी (मृत)
3. रोजी पिता सकील बेना उम्र 20 साल निवासी इतवारी टोरी (मृत)
4. हिना पिता राजखान उम्र 17 साल निवासी इतवारी टोरी (मृत)
5. नसीम पिता नजीर खान उम्र
16 साल निवासी इतवारी टोरी (पानी मे डूबा हुआ है लाश आप्राप्त है)
6. नाजिया पिता नजीर खान उम्र 17 साल निवासी इतवारी टोरी (बेहोश है वजिला अस्पताल सागर रिफर की गई है)

---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive