बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर: नल कनेक्शनो की जांच , 600 मिले अवैध कनेक्शन

सागर: नल कनेक्शनो की जांच , 600  मिले अवैध कनेक्शन

सागर।   नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार के निर्देषानुसार शहर के अवैध कनेक्शनों की जांच और और उन्हें वैध करने के संबंध में राजस्व निरीक्षक और करसंग्राहकों की एक टीम गठित की गई है। टीम द्वारा 25 अक्टूबर से 2 दिसम्बर 20 तक सिविल लाईन, काकागंज, केशवगंज, डाॅ.हरीसिंह गौर वार्ड मंे डोर-टू-डोर नल कनेक्शनों की जांच की गई ।जिसमें लगभग 600 अवैध नल कनेक्शन चिन्हित किये गये। जिनमें से 100 कनेक्शनों को जुर्माना लेकर वैध करने की कार्यवाही की जा चुकी है ।शेष लोगों को इन अवैध कनेक्षनों को वैध कराने हेतु समय दिया गया है और जिन्हें 31 दिसम्बर तक वैध कर दिया जायेगा।

निगम प्रशासन ने कहा है कि ये ऐसे व्यक्ति जो अवैध रूप से नल कनेक्षन का उपयोग कर रहे है वह नियमानुसार निगम में उन्हें आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर अपने नल कनेक्शन को वैध करा लें अन्यथा की स्थिति में ऐसे अवैध कनेक्शनों को निगम की गठित की टीम द्वारा विच्छेद कराकर संबंधित व्यक्ति के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
कार्यवाही के दौरान राजस्व निरीक्षक  राजेन्द्र नगरिया, संबंधित करसंग्राहक उपस्थित थे । 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

जन समस्याओं का निराकरण नही हुआ तो करेंगे आंदोलन : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

जन समस्याओं का निराकरण नही हुआ तो करेंगे आंदोलन : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

सागर।  नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण की बैठक का आयोजन ग्राम पामाखेड़ी में किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी थे। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह चावड़ा ने की। बैठक की शुरुआत राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई । बैठक के दौरान  राशन पर्ची,पानी, बिजली, आवास, शौचालय आदि विभिन्न बुनियादी समस्याओ की गूँज रही। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार में अनेकों परिवार राशन पर्ची, पानी, बिजली, आवास, शौचालय आदि विभिन्न बुनियादी समस्याओ से जूझ रहे हैं जिनकी ओर किसी का ध्यान नहीं है।उन्होंने शासन / प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि ग्रामीणों की विभिन्न बुनियादी जन समस्याओं का एक सप्ताह में निराकरण नही किया गया तो ग्रामीणों को उनका हक दिलाना कांग्रेस पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी उसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा। बैठक में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आर. आर.पारासर, देवेन्द्र कुर्मी,अशरफ खान,सुदीप पटेरिया, देवराज तिवारी,अजीत सिंह,संजय शर्मा,नवल तिवारी, चंद्रका पटेरिया ,पंकज पटेल, मोहित पांडेय,रोहित पांडेय, जीवन लाल,नमो कोरी, अनुज अहिरवार,वृंद्रावन बंसल आदि कांग्रेसजन एवं ग्रामीण मौजूद थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

डॉ गौर विवि: प्रथम काउंसिलिंग प्रक्रिया 9 दिसम्बर से

डॉ गौर विवि: प्रथम काउंसिलिंग प्रक्रिया  9 दिसम्बर से

सागर। डॉ. हरीसिंह गौर विश्ववि्यालय सागर में सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश हेतु आयोजित प्रथम ऑनलाईन काउंसिलिंग प्रक्रिया की तिथि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा घोषित कर दी गई है। छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन 3 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक किए जा सकेंगे। प्रथम काउंसिलिंग 9 दिसम्बर से प्रारंभ होगी तथा 11 से 13 दिसम्बर तक छात्र ऑनलाईन के माध्यम से फीस जमा कर सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा रिक्त सीटों की जानकारी 14 दिसम्बर को प्रदर्शित होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी छात्र ऑनलाईन काउंसिलिंग से सम्बन्धित जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखी जा सकेगी।  जिससे नए सत्र 2020-21 के लिए विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे।  
मालूम हो पहले तकनीकी खराबी के चलते काउंसलिग प्रक्रिया शुरू नही हो पाई थी।  


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सिरोंज में 27.34 करोड़ के सड़क निर्माण कार्यों के भूमि पूजन किया सांसद राजबहादुर ने

सिरोंज  में 27.34 करोड़ के सड़क निर्माण कार्यों के भूमि पूजन किया सांसद राजबहादुर ने

सिरोंज। सांसद राजबहादुर सिंह संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत सिरोंज विधानसभा के विकासखंड सिरोंज एवं लटेरी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस-3 से स्वीकृत कराए गए ग्राम गरेंठा, तहसील सिरोंज में सिरोंज-आरोन रोड से गरेंठा व्याहा भौंरिया टू- लेन मार्ग, लागत 11.97 करोड़, लंबाई 16.40 कि.मी. का भूमिपूजन एवं ग्राम उनारसीकला, तहसील लटेरी में आनंदपुर से उनारसीकलां व्हाया कालादेव टू-लेन मार्ग लागत 15.37 करोड़, लंबाई 20.43 कि.मी.के भूमिपूजन अवसर पर पहुंचें ।
उक्त मार्गों को स्वीकृत कराने की मांग सिरोंज क्षेत्र के  विधायक श्री उमाकांत शर्मा एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थीं । व्यापक जन भावनाओं एवं जन सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सांसद राजबहादुर सिंह ने उक्त मार्ग को भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से फेस-3 के अंतर्गत स्वीकृत करा दिया ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



भूमिपूजन अवसर पर सांसद सिंह ने कहा कि अच्छी सड़कें विकास का पर्याय है। ब्लॉक सिरोंज एवं लटेरी में उक्त मार्गों के निर्माण हो जाने से लगभग 35 से 40 ग्रामों को सुगम आवागमन की सुविधा प्राप्त हो जावेगी । अच्छी सड़कों से नागरिकों के समय एवं धन की बचत होती है, साथ ही आवागमन सुगम हो जाता है । निश्चित ही उक्त दोनों मार्गों के निर्माण से क्षेत्रवासियों को लाभ होगा । साथ ही सांसद सिंह ने विदिशा जिले में बैंकों की लापरवाही के चलते घोषित किये गये बीमा क्लेम से वंचित किसानों को हो रही परेशानी में हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया ।
इस अवसर पर सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा जी ने उक्त मार्गों की स्वीकृति पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं सांसद सिंह का आभार माना ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, संजीव माथुर, झार सिंह दांगी, श्रीमती शांति बालकिशन पंथी, वीर सिंह पवार पूर्व विधायक, तोरण सिंह दांगी, भूपत सिंह रघुवंशी, जितेंद्र बघेल, रमेश यादव, कैलाश शर्मा, चरण सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह दांगी, पारस तरण, भारत सिंह दादा, हमीर सिंह यादव, राजेश यादव, रामकृष्ण बघेल, लक्ष्मण सिंह बघेल, वकील साहब जादौन, भारत सिंह दांगी, मलखान सिंह यादव,रामवीर सिंह बघेल,अजय शर्मा, भैंरों सिंह, दरियाव सिंह कुर्मी सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक,अधिकारी-कर्मचारीगण एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस को मिल सकेगी शहर के समस्त CCTV कैमरों की मदद, बनाया एप

सागर : अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस को मिल सकेगी शहर के समस्त CCTV कैमरों की मदद, बनाया एप

सागर। ( तीनबती न्यूज़ ) । सागर शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस सरकारी और  निजी संस्थानों और लोगो के यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद लेगी इसके लिए एक एप बनाया जा रहा है। 
जानकारी के मूताबिक वर्तमान में अपराधों एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस को सी0सी0टी0व्ही कैमरों की डेटा की आवश्यक्ता पड़ती रहती है । इस हेतु शासकीय मद से शहर मे 43 स्थानों पर 223 कैमरों को पुलिस दवारा स्थापित किया गया है।  तथा जरूरत पड़ने पर स्मार्ट सिटीवारा लगाये गये कैमरों की मदद ली जाती है।  परन्तु फिर भी कही न कही किसी अपराध याआरोपियों की पतारसी करने व अन्य जानकारी एकत्रित करने में किसी स्थान पर कैमरों के न होनेसे वांछित सफलता नहीं मिल पाती है।  पूर्व मे पुलिस को किसी अपराध अनुसंधान हेतु प्रायवेट कैमरों
की जानकारी एकत्रित करने मे ही समय खराब होता था । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



इसी को द्रष्टिगत रखते हुये  पुलिस
अधीक्षक  अतुल सिंह के निर्देशन पर पांच दिवस के भीतर सी0सी0टी0व्ही कन्ट्रोल रूम की टीम दवारा नवाचार प्रयोग करते हुये शहर के विभिन्न संस्थान , व्यापारिक केन्द्र एवं निजी भवनों मे लगे कैमरों की जानकारी एकत्रित कर एक एप डिजाइन किया जाकर कुल 850 कैमरों की जानकारी अपलोड कर थानाबार मेप तैयार किया गया है।  अब किसी भी अपराध के घटित होने पर क्राईम सीन के आस पास के कैमरों को देखने की आवश्यक्ता होने पर उस क्षेत्र के रोड गली मोहल्ले कहां कहां पर कैमरे लगे हैं । इसकी जानकारी अब केवल एक क्लिक पर उपलब्ध हो सकेगी । जिससे अपराध
अनुसंधान एवं अन्य प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में आवश्यक्ता पड़ने पर इनकी मदद ली जा सकेगी यह एप केवल पुलिस के उपयोग हेतु बनाया गया है । जिसका उपयोग विवेचकों दवारा अपराध अनुसंधान मे किया जावेगा सी0सी0टी0व्ही कन्ट्रोल रूम प्रभारी एवं उनकी टीम के महत्वपूर्ण कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक सागर दवारा उचित इनाम से पुरूष्क्रत किया जावेगा |



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------
Share:

सागर: पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक को सेवा से किया पृथक

सागर: पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक को सेवा से किया पृथक

सागर। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने लगातार लापरवाही बरतने वाले एक बाल आरक्षक को  सेवा से पृथक कर दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग अनुशासित विभाग होने से पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों हेतु अनुशासन नियम एवं जनसेवा हेतु उपलब्ध रहने की अपेक्षा की जाती है। विभाग में आरक्षक 554 ब्रजेन्द्र तिवारी अनुकंपा नियुक्ति पर बाल आरक्षक के पद पर भर्ती हुआ था। 2014 से वर्तमान तक कई बार अनुशासन हीनता व डयूटी में लापरवाही हेतु दण्डित किया जाकर आचरण मे सुधार का अवसर दिया गया ।परन्तु उक्त आरक्षक के आचरण मे कोई सुधार परिलक्षित नहीं हुआ । गार्ड डयूटी से अनुपस्थित पाये जाने
पर पुलिस अधीक्षक सागर दवारा आरक्षक की विभागीय जांच उपरान्त पुलिस विभाग की सेवा के योग्य न पाये जाने पर उक्त आरक्षक को सेवा से पृथक किया गया ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive