बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मंडी बोर्ड का सब इंजीनियर 26 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

मंडी बोर्ड का सब इंजीनियर 26 हजार की  रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही


सागर । लोकायुक्त पुलिस ने कृषि विपणन बोर्ड के उपयंत्री नारायण सिंह को आज उनके कार्यालय से 26 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह घूस वह फरियादी के जमा डिमांड ड्राफ्ट की राशि विड्रा कराने के नाम पर मांग रहे थे.
   लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक बीएम द्विवेदी ने बताया कि मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड के उपयंत्री नारायण सिंह द्वारा फरियादी राकेश मोहन राय निवासी बीना से रिश्वत की मांग की गई थी. जिसकी शिकायत उन्होने लोकायुक्त पुलिस में की. आज विपणन बोर्ड के मकरोनिया स्थित कार्यालय में उपयंत्री नारायण सिंह को राकेश राय से 26 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि फरियादी राकेश राय द्वारा मंडी बोर्ड निधि से राहतगढ़ क्षेत्र में सडक़ निर्माण कराया गया था. जिसकी परफार्मेंस सिक्योरिटी की 2 लाख 57 हजार रूपए राशि की एफडी छुड़वाई जानी थी. यह राशि सुरक्षा के तौर पर 5 वर्ष जमा रहती है जिसका समय पूरा हो चुका था. और इसी एफडीआर को तुड़वाने के लिए रिश्वत मांगी गई थी.

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

बस स्टैंड पर किराया वसूली के लिए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को दिए जाएंगे नोटिस : कलेक्टर

बस स्टैंड पर किराया वसूली के लिए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को दिए जाएंगे नोटिस  : कलेक्टर 

सागर। बस स्टैंड पर किराया वसूली के लिए बस स्टैंड परिसर पर समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को किराया वसूली के लिए नोटिस जारी किए जाएं एवं बस स्टैंड परिसर पर समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बुधवार को बस स्टैंड निगरानी समिति की बैठक में दिए। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर  आरपी अहिरवार, जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  प्रदीप शर्मा, डीएसपी ट्रैफिक  संजय खरे, बस स्टैंड अध्यक्ष श्री संतोष पांडे,  अतुल दुबे,  विनय चौबे मौजूद थे।


बस स्टैंड निगरानी समिति की बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि बस स्टैंड पर बरसों से व्यवसाय कर रहे समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को किराया वसूली के लिए 15 दिवस का कारण बताओ नोटिस दें एवं किराया वसूली करें अन्यथा उनकी बेदखली की जावे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बस स्टैंड परिसर में समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जावे और विशेषकर महिलाओं के लिए भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। जिसमें प्रमुख रुप से शौचालय पेयजल एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने बस स्टैंड पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए भी ऐसे पुलिस कर्मियों को तैनात करने की निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि बस स्टैंड परिसर में प्रत्येक बार आने जाने वाली प्रत्येक वर्ष का रिकार्ड संधारित किया जाए एवं बूम बैरियर लगाया जाए, जिसके माध्यम से बस स्टैंड निगरानी समिति की आय भी बढ़ेगी एवं उनका रिकॉर्ड भी संधारण किया जा सकेगा। इसके लिए उन्होंने स्मार्ट सिटी के माध्यम से कार्य किए जाने के निर्देश दिए।  उन्होंने बस स्टैंड परिसर में महिलाओं के लिए सी-लान्ज बनाने के भी निर्देश दिए एवं आश्रय स्थल में सर्व सुविधा युक्त सुविधाएं मुहैया कराई जावे। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि बस स्टैंड परिसर में 24 घंटे में रुकने वाली एवं समय समय पर आने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार की  जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिए कि 1 सप्ताह के अंदर बस स्टैंड परिसर का संपूर्ण अतिक्रमण हटाया जाए। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

16 जनवरी से लगेगी कोविड वैक्सीन, सागर सम्भाग में आएगी ग्वालियर से वैक्सीन ★ समझें वैक्सीनेशन की व्यवस्था



16 जनवरी से लगेगी कोविड वैक्सीन, सागर सम्भाग में आएगी ग्वालियर से वैक्सीन

★ समझें वैक्सीनेशन की व्यवस्था


★ आईडी कार्ड एवं आधार लिंक्ड मोबाइल पर आए ओटीपी वेरिफिकेशन के साथ चाक चौबंद है वैक्सीननेशन की व्यवस्था

सागर ।  बहुप्रतीक्षित कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण का सिलसिला 16 जनवरी 2021 से शुरू होने जा रहा है। कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए लगातार स्वास्थ्य सेवाएँ दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों का कोविड टीकाकरण सबसे पहले किया जाएगा। संभाग कमिशनर श्री मुकेश शुक्ला ने बताया कि प्रथम चरण में पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू किया जा रहा है।

इन चरणों में समझें वैक्सीनेशन की व्यवस्था

1-सर्वप्रथम उचित आईडी कार्ड के माध्यम से कोविन - सिस्टम में लाभार्थी का पंजीकरण होगा।

2- पंजीकरण के बाद लाभार्थी को उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस प्राप्त होंगे। प्रथम एसएमएस पंजीकरण की पुष्टि के लिए आएगा तथा द्वितीय एसएमएस वैक्सीननेशन की तिथि,समय, स्थान बताने के लिए आएगा।

3- तीसरा एसएमएस प्रथम टीकाकरण के बाद आएगा जिसमें द्वितीय टीकाकरण की तिथि का उल्लेख होगा तथा चौथा एसएमएस द्वितीय टीकाकरण के पश्चात डिजिटल सर्टिफिकेट की लिंक के साथ भेजा जाएगा।

4- टीकाकरण के दिन वैक्सीसिनेटर ऑफिसर क्रमांक एक के द्वारा लाभार्थी के पंजीकरण का एसएमएस तथा फोटो आइडी की जाँच की जाएगी।

5- तत्पश्चात वैक्सीसिनेटर ऑफिसर क्रमांक-दो द्वारा कोविन-सिस्टम पर लाभार्थी के दस्तावेज को प्रमाणित किया जाएगा।

6- इसके बाद टीकाकरण अधिकारी द्वारा लाभार्थी को वैक्सीन लगायी जाएगी।

7- वैक्सीन लगने के बाद निर्धारित प्रतीक्षालय कक्ष में ऑब्जर्वेशन हेतु करीब आधे घंटे बैठना होगा।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



संभाग के सभी जिलों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सागर,पन्ना, टीकमगढ़, दमोह, निवाड़ी, छतरपुर कलेक्टर ने एनआईसी कक्ष से बैठक में भाग लिया।

कमिश्नर श्री शुक्ला ने बताया कि सागर संभाग के विभिन्न जिलों में कोविड-19 बचाव की वैक्सीन ग्वालियर से आएगी। वैक्सीन को पूर्ण सुरक्षा के साथ लाया जाएगा। जिन वाहनों से वैक्सीन लाई जाएगी उनकी लोकेशन भी ट्रेक की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर तथा समस्त टीकाकरण अधिकारियों द्वारा कोविड-19 से बचाव संबंधी प्रोटोकॉल का पालन भी किया जाएगा। केंद्र पर सुरक्षा मापदंडों के साथ-साथ सभी प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक होगा।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आईएस ठाकुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस संबंध में समस्त जोनल ऑफिसर का प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है।

36 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

सागर जिले में 36 केंद्रों पर कोविड-19 वैक्सीन लगायी जाएगी। इन 36 केंद्रों में से 34 केंद्र शासकीय हैं तथा 2 केंद्र प्रायवेट हैं।
शहरी केंद्रों में तीन केंद्र मेडिकल कॉलेज में, तीन केंद्र जिला अस्पताल में, एक केन्द्र इंदिरा नेत्र चिकित्सालय में, एक भाग्योदय अस्पताल में, एक सागरश्री अस्पताल में तथा एक मकरोनिया रजाखेड़ी शहरी सीएचसी में बनाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में 26 (सीएचसी तथा पीएचसी में) वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं।

आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर पहुँचेगा ओटीपी

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर पर दस्तावेज के प्रमाणीकरण हेतु लाभार्थी के आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी अर्थात वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा। इसे कोविन सिस्टम में दर्ज किए जाने के पश्चात ही आगे टीकाकरण की प्रक्रिया की जाएगी। अतः समस्त पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों के लिए यह आवश्यक होगा कि वे आधार लिंक्ड मोबाइल लंबर उनके साथ रखें।

वैक्सीनेशन के बाद 30 मिनिट तक प्रतीक्षालय में बैठना होगा अनिवार्य


कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के पश्चात संबंधित लाभार्थियों को प्रतीक्षालय में करीब 30 मिनट तक अंडर ऑब्जर्वेशन रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद यदि किसी व्यक्ति को कोई शिकायत महसूस होती है तो मौक़े पर मौजूद डॉक्टर द्वारा त्वरित एक्शन लिया जाकर चिकित्सकीय कार्यवाही की जाएगी।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति और मोर्चा अध्यक्षो की घोषणा

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति और मोर्चा अध्यक्षो की घोषणा


भोपाल। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने प्रदेशा कार्यसमिति और मोर्चा अध्यक्षो की घोषणा कर दी है। 











Share:

MP: उपपुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले

MP: उपपुलिस अधीक्षक स्तर  के अधिकारियों के तबादले


भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने उपपुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है। 














Share:

तीन पंचायत सचिव निलंबित, तीन रोजगार सहायको की सेवा समाप्त, लापरवाह उपयंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सहित 15 अधिकारियों पर हुुई कार्यवाई

तीन पंचायत सचिव निलंबित, तीन रोजगार सहायको की सेवा समाप्त, लापरवाह उपयंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सहित 15 अधिकारियों पर  हुुई कार्यवाई



सागर।  सागर जिले में सुशासन स्थापित करने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत के सीईओ  श्री इच्छित गढ़पाले द्वारा  बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले द्वारा मनरेगा कार्यो की समीक्षा की गई। जिसमें लेबर बजट की कम प्रगति होने पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत खुरई, देवरी, मालथौन, समय  सीमा में भुगतान न करने पर सहायक लेखाधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत केसली का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश जारी किये गये एवं फील्ड पर उपस्थित न होने के कारण श्री प्रभुदास चढ़ार उपयंत्री सागर, श्रीमति मनीषा गोस्वामी, उपयंत्री बंडा, श्री अशोक शुक्ला  उपयंत्री बीना, श्री बंसत तिवारी उपयंत्री रहली, श्री अभिलाष राय उपयंत्री सागर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये।
साथ ही लेबर नियोजन कम होने पर उपयंत्री श्री विवेक केशरवानी, श्री कमलेश डेहरिया उपयंत्री एवं श्री आर0 के0 धुर्वे उपयंत्री का एक दिवस का वेतन काटे जाने के आदेश जारी किये गये।
ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक की ग्राम पंचायत मुख्यालय में नियत दो दिवसों पर अनिवार्यतः उपस्थिति के संबंध में म0प्र0 शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग म0प्र0 भोपाल के पत्र क्रं. 617 दिनांक 05-12-2020 से जारी निर्देशों का पालन कराये जाने हेतु जिला स्तर से गठित दल द्वारा दिनांक 11.01.2021 को जनपद पंचायत बंडा की ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत जेजटखेड़ा, खैजराभेड़ा एवं बमूराभेड़ा में पंचायत भवन बंद होने एवं संबंधित सचिव को मुख्यालय से अनुपस्थित पाये जाने के कारण श्री इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

स्वामी विवेकानंद वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा के पोषक : दीपक तिवारी


स्वामी विवेकानंद वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा के पोषक : दीपक तिवारी


बनारस। स्वामी विवेकानन्द अद्वैत वेदान्त और उपनिषद के सनातन संस्कार से प्रेरित थे और उन्होंने कहा कि स्वामीजी वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा के पोषक थे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया व्यापक रुप से हमारे दैनिक व्यवहार को प्रभावित कर रहा है इसलिए इसका सार्थक उपयोग करने की आवश्यकता है। सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को दूर रखने के लिए हमें स्वामी विवेकानन्द के प्रेरक उदार चरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम से प्रेरणा लेनी होगी। उक्त उद्गार माखनलाल चतुर्वेदी राष्टीय पत्रकारिता वि.वि. भोपाल के पूर्व कुलपति और जोष होष मीडिया के प्रबंध संपादक सागर मूल के दीपक तिवारी ने काशी हिन्दू वि.वि. वाराणसी के मालवीय मूल्य अनुशीलन केन्द्र द्वारा आयोजित विवेकानंद जयंती राष्टीय युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आनलाईन व्यक्त किए।

अध्यक्षता करते हुए समन्वयक प्रो आशाराम त्रिपाठी ने कहा कि स्वमी जी से हमें करुणा सदाचरण प्रेम आदि मूल्यों की शिक्षा लेनी चाहिए। हमें अपने महापुरुषों से राष्ट्रहित के लिए समर्पण की शिक्षा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द हमारी संस्कृति के ध्वजवाहक थे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


इस अवसर पर सारस्वत अतिथि श्री संजीव कुमार राय संस्कृत भारती  ने कहा कि स्वामी जी ने गुरु के आदेश को. कि सनातन धर्म का प्रचार सम्पूर्ण विश्व में करेंगे. सर्वोपरि माना। अतः उन्होंने विभिन्न प्रकार के कष्टों को सहते हुए गुरु मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र का मान बढ़ाया इसलिए वे हम सभी के लिए श्रधेय हैं।
मुख्य वक्ता केन्द्र के उप समन्वयक प्रो गिरिजा शंकर शास्त्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वमी विवेकानन्द जी जैसे महापुरुषों का चरित्र हम सबके लिए प्रेरणा स्तम्भ है। स्वामी जी ने मनुष्य में मनुष्यत्व के विकास पर जोर दिया और धर्म मार्ग पर चलने का उपदेश दिया। कार्यक्रम संचालन डा संजीव सर्राफ तथा धन्यवाद ज्ञापन डा उषा त्रिपाठी ने किया। 
इस अवसर पर डा रामकुमार दांगी डा धर्मजंग डा राजीव कुमार वर्मा डा अभिषेक त्रिपाठी डा प्रीति वर्माए डा वैभव डा लालबाबू जायसवाल, अंकित सिंह दांगी, शिवानी सिंह, रोशनी दांगी सहित विश्वविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

मुख्यमंत्री ने असली हीरो सागर की श्रीबाई का किया सम्मान ,रेपिस्ट से बचाई थी पीड़िता की जान

मुख्यमंत्री  ने असली हीरो  सागर की  श्रीबाई का किया सम्मान ,रेपिस्ट से बचाई थी पीड़िता की जान 


सागर।  नारी सम्मान और सुरक्षा को एक नई पहचान दिलाने के संकल्प के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मान अभियान आरंभ कर दिया है। नारी सुरक्षा तथा उसकी अस्मिता को क्रूर विचारों से बचाकर विकट परिस्थितियों में निडरता का परिचय देने वाली सागर की श्री बाई को आज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्चुअल माध्यम से सम्मानित किया। इस दौरान सागर से संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, आईजी श्री अनिल शर्मा, कलेक्टर श्री दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने श्रीबाई को सम्मान पत्र भेंट किया।

मध्य प्रदेश में अब बेटियों, महिलाओं को उनके अधिकारों के साथ-साथ सम्मान दिलाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा हर दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। इसी दिशा में जिला प्रशासन भी नारी सुरक्षा से लेकर उनके सशक्तिकरण तक दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रहा है।
आज के सभ्य, विकसित समाज में आज भी कई विसंगतियां हैं, महिलाएँ जिनका शिकार हो जाती है। इन विसंगतियों को समाज का कोई एक वर्ग दूर नहीं कर सकता। परंतु सभी को साथ मिलकर समन्वित प्रयासों से कदम बढ़ाने होंगे।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारंभ किये गये सम्मान अभियान के तहत सोमवार को सागर की असली हीरो श्रीमती श्रीबाई बंसल को वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से सम्मानित किया गया। श्री बाई द्वारा वह किस्सा भी सुनाया गया जिसके कारण आज उन्हें उनकी निडरता हेतु सम्मानित किया गया।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री बाई से कहा कि उनके साहस को वे दिल से सलाम करते हैं।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


उल्लेखनीय है कि, सम्मान अभियान के तहत सागर के आप चंद क्षेत्र की निवासी श्रीमती श्री बाई बंसल को रेपिस्ट से महिला की जान बचाने के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मान अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चो को सुरक्षा हेतु जागरूक करना , आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को सचेत कर हतोत्साहित करना एवं महिला एवं बच्चो की सुरक्षा में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।

कुछ कहो, कुछ करो समझदारी से

सम्मान अभियान के दो मुख्य नारे हैं- 'कुछ कहो कुछ करो समझदारी से ' एवं असली हीरो'। आज से शुरू हुए सम्मान अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा उन नागरिकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने महिला अपराध रोकने अथवा घटित होने के उपरांत पीड़िता के समर्थन में सकारात्मक कार्य किये है। ऐसे व्यक्तियों को 'असली हीरो' के रूप में सम्मानित किया गया।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बीड़ी उद्योग पर संकट गहराया ,कोटपा एक्ट में संशोधन को लेकर ,सख्त होगा कानून

बीड़ी उद्योग पर संकट गहराया ,कोटपा एक्ट में संशोधन को लेकर ,सख्त होगा कानून

सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ) ।   एमपी में बीड़ी के कारोबार का अपना इतिहास है।  बुंदेलखंड में सागर और जबलपुर के बीच लगभग दो सौ वर्ष पूर्व हुआ था। तेंदू पत्ते की भरपूर उपलब्धता के करण मध्य प्रदेश में यह उद्योग ८० के दशक में अपनी चरम सीमा पर था। तत्पश्चात् सरकारी रोक-टोक के चलते इस उद्योग का पलायन पश्चिम बंगाल और दक्षिण एवं पूर्व भारत के राज्यों की ओर होता चला गया। आज कई ऐसे क़ानून आ रहे हैं जो बीड़ी उद्योग को निश्चित रूप से ख़ाक में मिला देंगे। कोरोना काल में संकटो से जूझ रहे बीड़ी जैसे  कुटीर उधोग के सामने नए नए संकट पैदा 
हो रहे है। 

कोटपा की नई नियमावली, दुकानदार को कराना होगा रजिस्ट्रेशन 

कोटपा अर्थात् सिगरेट एंड अदर टबैको प्रॉडक्ट्स ऐक्ट क़ानून २००३ में हाल ही में संशोधन कर ३१-दिसम्बर-२०२० को नयी नियमावली ज़ारी की गयी ।  संशोधन अगले महीने फरवरी माह से लागू हो जाएंगे। इन पर चर्चा करने सरकार ने वक्त भी कम दिया है। 
जिसके नियम बीड़ी उद्योग के लिए पूर्णतः अव्यवहारिक हैं। नियमों के अनुसार बीड़ी निर्माता बीड़ी के बंडल पर अपने ब्रांड या लेबल का चित्र नहीं दर्शा सकते हैं। दुकानदार अपनी दुकान पर बीड़ी-बण्डलों को प्रदर्शित नहीं कर सकते हैं। ऐसे में ग्राहक कैसे समझेगा कौनसा दुकानदार बीड़ी बेचता है और कौनसा नहीं? ग्राहक अपने पसंदीदा ब्रांड की बीड़ी को भी नहीं पहचान पाएगा। खुली बीड़ियों का विक्रय प्रतिबंधित रहेगा। हर बंडल २५ बीड़ी का ही होना चाहिए। हर बंडल पर MRP और निर्माण की तारीख़ छपी होना अनिवार्य होगा। बीड़ी की पैकिंग की प्रक्रिया को रिलाई कहते हैं जो पूर्णतः हाथों से की जाती है न की मशीन से। उपरोक्त नियमों को रिलाई की प्रक्रिया में शामिल करना नामुमकिन है।  इसके अतिरिक्त हर बीड़ी निर्माता, ठेकेदार, व्यापारी, डीलर, डिस्ट्रिब्युटर, पनवाड़ी एवं दुकानदार को कोटपा के तहत पंजियन करवाना अनिवार्य होगा। ऐसा न होने पर लाखों के जुर्माने सहित जेल होगी। 

कोटपा क़ानून की नवीनतम नियमावली को ध्यान से पढ़ें तो कोई भी व्यक्ति अपने घर के बाहर धूम्रपान नहीं कर सकता। ऐसा प्रतीत होता है कि बीड़ी को गाँजा या ड्रग्स की श्रेणी में रख दिया गया है। और तो और कोटपा के किसी भी नियम को तोड़ना एक दण्डनीय अपराध माना गया है और ऐसा होने पर सात वर्ष तक का कारावास और करोड़ों का जुर्माना भी लग सकता है। हैरत की बात यह है कि कोटपा के तहत यह नियमावली दिसम्बर में बनी और इसे फ़रवरी से लागू किया जाना है। इसके संदर्भ में बीड़ी मज़दूरों, निर्माताओं, रिलाईवालों, तेंदू-पत्ता संगों, रीटेलर-संगों, पनवाड़ियों, तम्बाकू किसानों इत्यादि को अपना पक्ष रखने का मौक़ा ही नहीं दिया गया। बजट में बीड़ी पर अत्यधिक टैक्स बढ़ने की ख़बर भी चल रही है। ऐसा हुआ तो निश्चित ही यह बीड़ी उद्योग का अंत होगा। यदि बीड़ी ही नहीं रही तो राज्य-सरकारों से टेंडरों में ख़रीदे गए तेंदू-पत्ते का क्या मूल्य रह जाएगा?! 
बीड़ी मूलतः ग्रामीण-कुटीर उद्योग है जो देश भर में २.६ करोड़ तम्बाकू किसानों, ८५ लाख बीड़ी श्रमिकों, ४० लाख से अधिक आदिवासी-तेंदू-पत्ता-संग्राहक परिवारों और ७५ लाख पनवाड़ियों के रोज़गार का माध्यम है। इस उद्योग को न तो बिजली और न ही पानी की आवश्यकता पड़ती है। अतः इसका कार्बन-उत्सर्जन और कार्बन-पदचिह्न बहुत कम है। लेकिन आज इस उद्योग को सिगरेट और गुटका जैसे उद्योगों के समतुल्य रख इसपर मशीन-निर्मित उत्पादों के नियम लगाए जा रहे हैं जो इसे धीरे-धीरे ख़त्म कर रहे हैं।


क्या बीड़ी उद्योग  बन्द हो जाएगा....

नियमों से चलने वाले निर्माता तो इस प्रश्न का उत्तर "हाँ" में देते हैं। मध्यप्रदेश बीड़ी उधोग संघ के अनिरुद्ध पिम्पलापुरे कहते है कि कोटपा के जो नए संशोधन होने वाले है । उसके अनुसार तो बीड़ी का कारोबार बंद होने की कगार पर आ जायेगा। कोरोना काल मे बड़ी मुश्किल हुई है। देखे तो बीड़ी बनाना आत्मनिर्भर जैसा काम है। घरों में बैठकर लोग अपनी सुविधानुसार बनाते है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



संशोधन अव्यवहारिक: कामरेड अजित जैन

बीडी कामगार यूनियन से जुड़े और एटक के राज्य महासचिव कामरेड अजित जैन कोटपा में होने जा रहे संशोधन को बिल्कुल अव्यावहारिक, अनुचित और कुटीर उद्योग को बंद करने वाला बताया है । जिसके दुष्परिणाम सामने आयेगे ।उन्होने कहा कि बीडी उधोग से देश भर में 15 करोड लोग जुडे हैं ।  जिससे रोजगार पर कुठाराघात होगा । संशोधन में जो बाते कही जा रही है वे सब समझ से परे है । कुटीर उद्योग को बंद करके मशीनीकृत उधोग को बढावा देने वाला है । एक बीडी के पांच लायसेंस लेने पडेगे ।

तेंदूपत्ता तुड़ाई के ठेको के बीच नए संसोधन

एमपी में तेंदूपत्ता संग्रहण के ठेके 2021 के हो चुके। सरकार को 11 सौ करोड़ से अधिक का लाभ मिलेगा। यहां सवाल उठता है कि यदि बीड़ी के कारोबार पर इन नए नियमो के चलते विपरीत असर पड़ा तो इस तेंदूपत्ते का सरकार क्या करेगी ? 

बीड़ी के अवैध कारोबारियों को इन नियमो का कोई असर नही पढ़ने वाला है।  वीराने में जंगल से तेंदू-पत्ता चुराकर अपने खेत की तम्बाकू से नगद में मज़दूरी देकर बिना चित्रात्मक चेतावनी के बीड़ी बनाकर नगद विक्रय करने वाले निर्माता को न ही कोटपा रोक पाएगा और न ही कर-चोरी का भय।  भविष्य में बीड़ी का धंधा नियम कानूनों से चलने वालों के लिए मुसीबत होगा। चोरों और अवैध कारोबारियों के हवाले हो जाएगा। 



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ किया कांग्रेस का धरना प्रदर्शन ★ युवा कांग्रेस ने मचाया हंगामा, कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ की नारेबाजी

किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ किया कांग्रेस का  धरना प्रदर्शन 
★ युवा कांग्रेस ने मचाया हंगामा, कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ की नारेबाजी


सागर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर  किसान  विरोधी काले कानूनों के खिलाफ जिला ग्रामीण कांग्रेस के  विशाल धरना प्रदर्शन कर किसान विरोधी काले कानून वापिस लेने की  मांग उठायी और मोदी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए जमकर घेरा। प्रदर्शन में जिले भर से आये 3113 कांगे्रस जन गिरफ्तारी देने के लिए जाने लगे तो प्रदर्शन स्थल पर मौजूद नगर दण्डाधिकारी के साथ सी0एस0पी0 एवं पुलिस प्रशासन ने मंच से धरना स्थल को ही खुली जेल घोषित कर 3113 कांगे्रस जन गिरफ्तार कर रिहा किया। गिरफ्तारी के बाद रिहा होने पर कांग्रेस जनों ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम सम्बोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन नगरदण्डाधिकारी श्री सी0एल0 वर्मा को सौंपा। इस दौरान युवक कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने पीएम का पुतला जलाया । इसमे एक कार्यकर्ता घायल हो गया। इस पदर्शन पर प्रभारी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने की टिप्पणी से नाराज कुछ युवा कांग्रेसियों ने  सुहाने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शन के दौरान  पुलिस प्रशसन द्वारा कांगे्रस कार्यकर्ताओं पर की गई कार्यवाही की जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने ने कड़े शब्दों में निन्दा की। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार का असली चेहरा इस बात से उजागर होता है कि इस कडकडाती ठंड में अपनी जायज मांगों को लेकर आन्दोलनरत है किन्तु केन्द्र सरकार अपने अडियल रवैये पर उतारू रहकर किसानों के हित में फैसला नहीं ले रही है उन्होंने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में कांगे्रेस पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता पर दोषपूर्ण कार्यवाही की गयी तो जिला कांग्रेस शासन प्रशासन की ईट से ईट बजा देगी। कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा लाये गये काले कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आन्दोलन और आसमान छू रही महंगाई के साथ ही घरेलू गैस, डीजल, पेट्रोल के बढ़ते दामों से किसानों व आमजनों का ध्यान भटकाने के लिये भाजपा सरकार नये नये हथकंडे अपनाना रही है। देवरी विधायक व पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी काले कानूनों को वापिस लेने की बजाय किसानों को प्रताड़ित कर यह साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार किसान विराधी है। बंडा विधायक श्री तरवर सिंह लोधी ने कहा कि अन्न दाता किसानों को उनकी बर्वाद हुई फसलों का मुआवजा का वितरण करने की बजाय किसानों व आमजनों को आर्थिक बोझ के तले दबाने का काम कर रही है। भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अरूणोदय चौबे   नेे भाजपा सरकार द्वारा लाये गये किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ चल रहे आन्दोलनों को दबाने भारतीय जनता पार्टी शासकीय मिसनरी का दुरूपयोग कर किसानों की आवाजों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे कांगे्रस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। पूर्व मंत्री श्री प्रभु सिंह ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसान विरोधी जन विरोधी नीतियों की कांगे्रस पार्टी घोर निन्दा करती है। मांग करती है तत्काल किसान विरोधी काले कानून वापिस लिये जाये। शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति रेखा चैधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केन्द्र की मोदी सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने और किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ लगातार आन्दोलनरत रहेगी। उन्होंने केन्द्र सरकार से किसानों हित में किसान विरोधी काले कानून वापिस लेने की मांग की। उपाध्यक्ष  वीरेन्द्र गौर ने कहा कि देश के अन्नदाता किसानों को आंतकी व देश द्रोही कहने वाली भाजपा सरकार का असली चेहरा इस बात से उजागर होता है कि फसल बर्वादी की मार झेल रहे किसानों को मुआवजा, बीमा राशि का वितरण करने के बजाय उन्हंे आर्थिक बोझ के तले दबाने का काम भाजपा सरकार कर रही है। कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुदेश जैन गुड्डू भैया, पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, पूर्व विधायक पारूल साहू, पुरूषोत्तम मुन्ना चैबे, कमलेश साहू रहली, प्रदेश कांगेस उपाध्यक्ष अमित राम जी दुबे, श्याम सराफ, मुकुल पुरोहित, गिरीश पटैरिया, जितेन्द्र रोहण, महेन्द्र यादव, डाॅ0 राजेन्द्र चैबे, सुरेन्द्र चौबे , निर्मला सप्रे, विजय सिंह लोधी, विजय साहू, नरेन्द्र ठाकुर, लक्ष्मण पटेल आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रामकुमार  पचौरी
अंत में आभार असरफ खान ने माना। 

पुतला दहन पर हंगामा

कार्यक्रम के दौरान युवा काँग्रेस उपाध्यक्ष निखिल चौकसे ने पीएम का पुतला दहन किया। इस दौरान एक कार्यकर्ता घायल भी हो गया। इस प्रदर्शन को लेकर प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने  से नाराज हुए युवा कांग्रेसियों ने जमकर सुहाने के खिलाफ नारे लगाए। सभी वरिष्ठ कांग्रेसी तमाशा देखते रहे।  निखिल चौकसे के अनुसार सेटिंग से आंदोलन प्रदर्शन कांग्रेस कर रही है। इसके खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। 

 ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पं. त्रिलोकीनाथ कटारे, जगदीश यादव, अखिलेश मोनी केशरवानी, बाबू सिंह लोधी, अवधेश तोमर, देवेन्द्र पटेल, संदीप सबलोक, राकेश राय, महेश तिवारी, गोर्वधन रैकवार, शौकत अली, चक्रेश सिंघई, महेश जाटव, राशिद खान, नीरज मुखारया, गुरजीत सिंह आहूवालिया, भावना रोहण, डाॅ0 सीमा चैधरी, सिंटू कटारे ,अशोक भारद्वाज, लाल मियां, मुन्ना चैधरी, आशीष ज्योतिषी, इल्ले सरदार, अतुल नेमा, डाॅ0 सी0बी0 तिवारी, आर0आर0 पारासर, देवेन्द्र गौर, लखन सिंह, सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, प्रहलाद पटेल, अनिल सोनी, दीनदयाल उपाध्याय, मदन दुबे, शिवराज सिंह, विजय गुरू, अशोक सिंह, शरद राजा सेन, अब्दुल रफीक गनी, प्रदीप पप्पू गुप्ता, प्रदीप सोनी, द्वारका यादव, संतोष सराफ, अशोक पापेट, मुकेश खटीक, सिंघई कोमल चंद्र, गौरव जैन, नंदकिशोर भारती, फईम कुरैशी, अनूप मिश्रा, इन्द्रराज सिंह, सुरेन्द्र सिंह लोधी, रवीन्द्र राय, प्रदीप सोनी, अवधेश तोमर, शैलेन्द्र तोमर, अबरार सौदागर, संदीप चैधरी, देवेन्द्र नायक, निशिकांत चैबे, नाथूराम पटेल, चंदन सुहाने, संदर्भ कठल, नारायण साहू, शैलेन्द्र सिंह, याशीन खान, बलवंत सिंह, लोकराम विश्वकर्मा, गोलू चैबे, कपिल अहिरवार, उमेश तिवारी, के0पी0 चैधरी, आशाराम पटेल, नरेश दुबे, ओमप्रकाश, सुरेन्द्र चैरसिया, संतोष ठेकेदार, अजीम नेता, शंकर सिंह, रघवीर सिंह, शुभम तिवारी, सुशील गुप्ता, विरधीचंद जैन, गौरव जैन, अशोक सिंह छापरी, श्रीकांत सराफ, बन्टी कोरी, हरलाल पटेल, इन्द्रभूषण तिवारी, द्वारका प्रसाद मिश्रा, राजा बुन्देला, निर्वाण सिंह, मोनू राजपूत, अंबुज चैहान, राजा सिंह, सूर्यकांत शुक्ला, चेतन पाण्डेय, राजकिशोर दुबे, संतोष नामदेव, दीनदयाल तिवारी, प्रकाश गोस्वामी, भैरव आठिया, लल्ला राय, मजले नेता, बिल्ली रजक, नरेश बाल्मिकी, पंकज रावत, राजाराम अहिरवार, महेश यादव, विनोद तिवारी, त्रिलोक सिंह, चंदशेखर राज, राजाराम सरवैया, कुन्जी लड़िया, आदित्य शुक्ला, राहुल सेन, भारतीय सिंह राजपूत, शिवकुमार विश्वकर्मा, कृष्ण गोपाल प्यासी, सौरभ खटीक, जाहिद ठेकेदार, बलवंत सिंह बुन्देला, डाॅ0 मनोहर आठिया, राकेश सरवैया, नाथूराम चैधरी रशीद राईन, भूरे खटीक, मुकेश राजपूत, सरपराज पठान, प्रीतेश तिवारी, राहुल जैन, त्रिवेन्द्र जाट, शाजिद राईन, धर्मेन्द्र चैधरी, आकाश सराफ, मदन सेन, दिनेश कुर्मी, मनोज सोनवार, मनोज पवार, अभिषेक पाठक, प्रवीण भट्ट सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुई। 
                                          

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive