बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर: कई घण्टे चढ़ा रहा पेड़ पर युवक, प्रशासन बैठा रहा पेड़ के नीचे देता रहा समझाईश

सागर: कई घण्टे चढ़ा रहा पेड़ पर युवक, प्रशासन बैठा रहा पेड़ के नीचे देता रहा समझाईश 
★ प्रशासन की समझाइश के बाद युवक पेड़ से नीचे उतरा

सागर। अपनी मांगे मनवाने के लिए एक युवक पेड़ पर चढ़ गया। कई घण्टो तक चढ़ा रहा। बढ़ी मुश्किलों में युवक पेड़ से उतरा। युवक पारिवारिक विवादों को लेकर चढ़ा था। प्रशासन युवक के बचाव के लिए पेड़ के नीचे एक लंबा छोड़ा कपड़ा झोल नुमा बनाये खड़ा रहा। करीब आठ -दस घण्टे तमाशा चलता रहा। देखने वसलो की भीड़ लगी रही। करीब 50 फुट ऊंचा बड़ा पेड़ था। 

साग़र  जिले के मालथौन हिन्नौदा ग्राम में युवक पेड़ पर चढ़ गया,जिसे पेड़ से नीचे उतारने को लेकर प्रशासन को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी तब कहीं जाकर युवक पेड़ से नीचे उतरा।
दरसअल मामला मालथौन क्षेत्र के हिन्नौदा ग्राम का है जहां पारिवारिक विवाद को लेकर सुबह से ही युवक पेड़ पर चढ़ गया जिसकी सूचना प्रशासन को लगी मौके पर तहसीलदार बांदरी थाना प्रभारी एवं पुलिस बल मौजूद रहा, और युवक से बार-बार समझाइश दी गई तब कहीं जाकर बड़ी मशक्कत के बाद करीब 6 घंटे में युवक पेड़ से नीचे उतारा । उसके सामाजिक बहिष्कार किये जाने की भी बाते थी। 

देखे किस तरह चढ़ा रहा पेड़ पर 

तहसीलदार सतीश वर्मा के अनुसार दो साल पहले उसका नरसिंहपुर में बेटा गुम गया था। उसका प्रकरण चल रहा है । वही उसकी बहु ने भी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। इनको लेकर परेशान था। समझाईश के बाद उतार लिया गया। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

पराक्रम दिवस मनाया गया एडिना कालेज में

 पराक्रम दिवस मनाया गया एडिना कालेज में

सागर।  ऐडिना काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्रों द्वारा नेताजी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  भारत सरकार द्वारा नेताजी की 125 वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । कार्यक्रम का शुभारंभ ऐडिना काॅलेज के डायरेक्टर डाॅ. सुनील कुमार जैन जी द्वारा नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन किया। 
डाॅ. जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस दिन स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक सुभाषचंद्र बोस का जन्म कटक के प्रसिद्व वकील जानकीनाथ तथा प्रभावतीदेवी के यहाँ 23 जनवरी 1897 को हुआ। विष्व इतिहास के पन्नों पर स्वर्णांक्षरों में अंकित इस दिन को भारत सरकार द्वारा पराक्रम दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाने हेतु भारत सरकार के राजपत्र में प्रकाशन किया गया है। कहते हैं कि अंग्रेजों के दमनचक्र के विरोध में इनके पिता द्वारा रायबहादुर की उपाधि लौटा दी गई और इसी घटना से नेताजी के मन में कटुता की भावना पनप गई तब ही नेताजी ने अंग्रेजों को भारत से खदेड़ने का आत्मसंकल्प लिया और राष्ट्रकर्म की राह पकड़ी। नेताजी ने युवाओं को संगठित कर 1943 में आजाद हिन्द फौज का गठन किया और आजादी प्राप्त करने के संकल्प को साकार किया। 
इस अवसर पर संस्था के चेयरमेन राजेश जैन,मैनेंजिंग डायरेक्टर इंजी. रोहित जैन, इंजी. सुयश जैन, संस्था के प्राचार्य डाॅ. प्रतीक जैन व अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे । उक्त कार्यक्रम का अयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार सेन द्वारा किया गया।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

संगठन को मजबूत कर नगरीय चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें: दिग्विजय सिंह ★साग़र के कांग्रेसियों ने की मुलाकात ,वरिष्ठ नेताओं से

संगठन को मजबूत कर नगरीय चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें: दिग्विजय सिंह

★साग़र के कांग्रेसियों ने की मुलाकात ,वरिष्ठ नेताओं से



सागर। कांग्रेस के राजभवन घेराव  में सेंट्रल जेल से रिहा होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का अभिवादन करते हुए कहा है आज तो आपने युवक कांग्रेस की भूमिका में आकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश का संचार कर दिया है । इस अवसर पर दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर ,जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रभारी सुरेन्द्र सुहाने, उपाध्यक्ष अमित दुबे के साथ आए कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि कांग्रेस  के संगठन को मजबूत कर जिला कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन कर नगरीय चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की संगठन जमीनी स्तर पर खड़ा करें दिग्विजय सिंह ने जिला कांग्रेस का आमंत्रण स्वीकार कर शीघ्र ही किसान सम्मेलन मैं आने का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है । प्रभारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने कांग्रेस की संगठनात्मक गतिविधियों से एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा से बिंदु बार अवगत कराया।  इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री  एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव मीडिया विभाग के अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी  चंद्रप्रभा शेखर कोषाध्यक्ष प्रकाश जैन प्रशासनिक महासचिव राजीव  सिंह से भी  संगठनात्मक पहलुओं पर चर्चा की ।प्रतिनिधिमंडल में  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल पुरोहित ,सचिव रामकुमार पचौरी ,राकेश राय, सेवादल शहर अध्यक्ष  सिंटू कटारे.युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष असरफ खान ,मुकेश खटीक, नितिन पचौरी, मनु सोनी शामिल रहे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना लड़ेगी पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव, बाला साहेब ठाकरे की मनाई जयंती

मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना  लड़ेगी पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव, बाला साहेब  ठाकरे की मनाई जयंती


साग़र। मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना के प्रदेश अध्यक्ष किशोर चौकसे ने बताया मनसे प्रदेश के पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी और पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि आज परमपूज्य सरसेनपति हिन्दू ह्रदय साम्राट माननीय बाला साहेब ठाकरे जी का आज 95 वा जन्म जयंती  है । सागर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना के सैनिक आदरणीय साहेब का जन्मदिन धूमधाम से मना रहे है । सागर में  सदर क्षेत्र में जयंती के मौके पर एक यात्रा निकाली गई।
उन्होने कहा कि  मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना आगामी पंचायत चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार चुनावी समर में उतारेगी । मनसे के कार्यकर्ता जनहित के कार्य के लिए संघर्षरत रहते है। कई जिलो में संगठन की ईकाईयो का गठन हो चुका है।इसकी प्रक्रिया जारी है। सागर  में जिला प्रभारी श्री जितेन्द्र यादव , जिला अध्यक्ष उमाशंकर पटेल  ,जिला  सचिव श्री विजय कुमार पटेल संघठन के विस्तार के लिए प्रदेश सचिव एवं सागर संभाग प्रभारी श्री कृपाशंकर कुलश्रेष्ठ  के नेतृत्व में युद्धस्तर पर कार्य कर रहे है । हमारी किसी भी दल या संगठन से कोई प्रतिस्पर्धा नही है।  हम माननीय बाला साहेब के सैनिक है और हिन्दू जन नायक माननीय श्री राज ठाकरे साहेब जी द्वारा संचालित MNS में कार्य कर रहे है । 

इस मौके पर मातृशक्ति को सादर प्रणाम करते हुये आज के पावन अवसर पर सागर जिला मध्यप्रदेश नव निर्माण महिला सेना के पद पर बहिन श्रीमती शिखा विश्वकर्मा को नियुक्त किया जा रहा है।  निकट समय में मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना अपनी युवा इकाई आटो इकाई कामगार इकाई वा विद्यर्थी सेना की भी कार्यकारणी गठित करेगी । मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना का भगवा परचम सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के  गांव गांव तक लहराएगा । 
इस मौके पर  संदीप चौधरी ,विजय पटेल, पुष्पेंद्र पासी, राहुल कुशवाहा ,हेमराज पटेल ,कपिल पटेल ,ब्रेजेश पांडे, हरिशंकर बबेले, यशपाल पासी ,पहलाद कुशवाहा ,भरत राय , सुनील पटेल ,शेखर, राजेश ठाकुर ,संजू यादव, रामजी सेन आशू सेन रीतेश वर्मा कमलेश आदि मौजूद रहे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

साग़र: चचेरे भाई बहन ने ट्रेन से कट कर जान दी, प्रेम प्रसंग का मामला ,मरने के पहले मंदिर में चढ़ाया प्रसाद

साग़र: चचेरे भाई बहन ने ट्रेन से कट कर जान दी, प्रेम प्रसंग का मामला ,मरने के पहले मंदिर में चढ़ाया प्रसाद


सागर।  मध्य प्रदेश के सागर जिले के सानौधा थाना अंतर्गत ग्राम गिदवानी के एक ही परिवार के नाबालिग भाई बहन ने बीती रात बीना कटनी ट्रेक पर गिरवर रेलवे लाइन पर ट्रेन से कट कर जान दे दी है । प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया गया है । दोनो  चचेरेभाई बहिन स्कूल से घर नही लोटे थे। आज उनकी मौत की जानकारी मिली। जान देेने के पहले दोनो ने हनुमान जी के मंदिर में प्रसाद चढ़ाया । एक सुसाईड नोट भी रेलवे ट्रेक पर मिला। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



थाना प्रभारी  रवि  भूषण पाठक के  अनुसार कल शुक्रवार को गिदवानी के एक ही परिवार के चचेरे नाबालिग भाई बहन मोहली स्कूल गए थे जो कि वापस घर नहीं पहुंचे । दोनों गिरवर रेलवे लाइन के समीप गलगल टौरिया स्थित मंदिर पहुंच गये । जहां पर ही देर रात दोनो ने ट्रेन से कट कर जान दे दी गई । पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय सागर भेजा गया है । प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है। लड़की कक्षा 10 वी और लड़का 11 वी का छात्र है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

10 महिलाओं से शादी के बाद भी नहीं हुई संतान, प्रॉपर्टी के लालच में भाभी ने करा दी हत्या

 10 महिलाओं से शादी के बाद भी नहीं हुई संतान, प्रॉपर्टी के लालच में भाभी ने करा दी हत्या

बरेली. 10 पत्नियों के बाद भी जब जागन लाल की कोई संतान नहीं हुई तो उसने अपनी करोड़ों की सपंत्ति को भतीजे के नाम पर करानी चाही, लेकिन करोड़ों की संपत्ति उसकी हत्या की वजह बन गई. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी सगी भाभी ने करवाई. हत्या का सनसनीखेज मामला बरेली के भोजीपुरा थाना इलाके का है.


10 शादी के बाद भी संतान नहीं

55 वर्षीय जागन लाल ने 10 महिलाओं से शादी की थी, लेकिन किसी भी पत्नी से उसकी संतान नहीं हुई. जागन लाल की कई पत्नियों की मौत हो चुकी थी तो कुछ ने उसे छोड़ दिया था. इस समय जागन दो पत्नियों के साथ गांव में रहता था. जागन लाल के कोई बच्चा न होने के कारण उसकी करोड़ों की जमीन पर दूसरों की नजर थी. 20 जनवरी की रात जागन की गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो मामले का खुलासा हुआ.

भाभी ने सुपारी देकर कराई हत्या 

जांच में पता चला कि जागन की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि सगी भाभी ने कराई थी. जागन की भाभी मुन्नी देवी ने जमीन के लालच में उसकी सुपारी देकर हत्या करा दी. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया की हत्या के खुलासे के लिए भोजीपुरा इंस्पेक्टर मनोज कुमार त्यागी को लगाया गया था. उन्होंने कहा कि मृतक जागन लाल के अपनी कोई संतान नहीं थी. अपनी देखभाल के लिए उसने परिवार के एक भतीजे को अपने साथ रख लिया था. जागन लाल अपनी सारी प्रॉपर्टी उसी के नाम वसीयत कराने की सोच रहा था. जैसे ही यह बात उसकी सगी भाभी को पता चली तो उसने देवर की हत्या की साजिश रची, जिससे उसकी जमीन उसे मिल जाए.
चार आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारिन भाभी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में देव सिंह, प्रह्लाद, दर्शन सिंह और मुन्नी देवी को गिरफ्तार कर लिया.

साभार: एबीपी न्यूज़



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

सागर: पुलिस आरक्षक ने अपनी महिला साथी आरक्षक का किया शारीरिक शोषण, रेप का मामला दर्ज, आरक्षक गिरफ्तार

सागर: पुलिस आरक्षक ने अपनी महिला साथी आरक्षक का किया शारीरिक शोषण, रेप का  मामला दर्ज, आरक्षक गिरफ्तार


सागर । पुलिस थाने  में तैनात एक महिला आरक्षक ने अपने ही साथी पुरुष आरक्षक पर शारीरिक शोषण करने की शिकायत दर्ज कराई है। अधिकारियों ने मामला संज्ञान में आने पर मामला दर्ज करते हुए आरक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है !

जानकारी के अनुसार महिला एवं पुरुष आरक्षक अमित चौरसिया शहर के प्रमुख थाने कोतवाली  में तैनात थे। एक साथ ड्यूटी करने के दौरान पुरुष आरक्षक ने झांसे में लेकर अपनी सहकर्मी महिला आरक्षक से शारीरिक संबंध बनाए। महिला आरक्षक द्वारा विरोध करने पर आरक्षक उस पर दबाव बनाता रहा। गत दिवस परेशान होकर महिला आरक्षक ने शिकायत की जिस पर महिला थाने में उसके बयान दर्ज किए गए थे। महिला आरक्षक के शारीरिक शोषण का मामला सामने आने पर अधिकारियों ने गंभीरता दिखाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


शुक्रवार को पुरुष आरक्षक के विरुद्ध बलात्कार का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार करते हुए कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है। 
ASP विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत और अदालत में दिए गए बयानों के आधार पर  आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया  है।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------




Share:

गणतंत्र दिवस:सीएम शिवराज सिंह रीवा, मन्त्री गोपाल भार्गव साग़र, भूपेंद्र सिंह जबलपुर और गोविंद राजपूत छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण करेंगे

गणतंत्र दिवस:सीएम शिवराज सिंह रीवा, मन्त्री गोपाल भार्गव साग़र, भूपेंद्र सिंह जबलपुर और गोविंद राजपूत छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण करेंगे

भोपाल । गणतंत्र दिवस पर सीएम शिवराज सिंह रीवा, मन्त्री गोपाल भार्गव साग़र, भूपेंद्र सिंह जबलपुर और गोविंद राजपूत छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण करेंगे। 
देखे पूरी सूची

Share:

साग़र: पूर्व विधायक के बेटे का अतिक्रमण हटाया, करोड़ो की जमीन पर था कब्जा

साग़र: पूर्व विधायक के बेटे का अतिक्रमण हटाया, करोड़ो की जमीन पर था कब्जा

सागर। साग़र जिले  में लगातार अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाई जारी है। खुरई में एसडीएम ने नये बस स्टेड के पास अवैध रुप से अतिक्रमण कर बनाई गई 20 दुकाने व आईटीआई संस्था का अतिक्रमण तोड़कर लगभग 15 करोड़ की शासकीय जमीन खाली कराई। इसमे पूर्व कांग्रेस विधायक स्व मालती मौर्य के समय से अतिक्रमित जमीन पर से कब्जा हटाया गया। इस सरकारी भूमि पर जतिन मौर्य का कब्जा था। 

खुरई  में लगातार अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाई जारी है। एसडीएम मनोज चौरसिया,तहसीलदार इसरार खान,एसडीओपी सुमित केरकेट्टा व सीएमओ भैयालाल सिंह बघेल ने भारी पुलिस बल के साथ नये बस स्टेंड के पास अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई की। नये बस स्टंेड के पास राहूल असाटी द्वारा अवैध रुप से बिना अनुमति नियमों का उल्लघन कर बनाई गई बीस दुकाने तोड़कर लगभग एक एकड़ जमीन खाली कराई। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

वहीं बस स्टेंड के दूसरी ओर लगभग डेढ़ एकड़ से अधिक जमीन पर अंबेडकर आईटीआई का अतिक्रमण हटाया गया। यह आईटीआई पूर्व विधायक मालती मौर्य के समय अवैध तरीके से बनाई गई थी। दोनों जगहांे से कुल ढाई एकड़ जमीन जिसकी बाजारु कीमत लगभग 10 से 15 करोड़ के बीच आंकी जा रही है। आई टीआई में लेबों में कंप्यूटर को जब्त कर लेब में रखी सभी मषीने अतिक्रमण हटाये जाने के कारण नष्ट हो गई। बताया जाता है कि इस जमीन पर कब्जे को लेकर अदालत में भी मामला चला था।  एसडीएम मंनोज चोरसिया ने बताया कि अतिक्रमण मंे करोड़ों की जमीन अतिक्रमण कारियों से खाली कराई है। जिसपर गैर कानूनी तरीके से निर्माण किया गया था।  


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर:जिला अस्पताल के ई-टिकिटिंग काउंटर प्रोजेक्ट एवं रैन बसेरा प्रोजेक्ट को मिली गति

सागर:जिला अस्पताल के ई-टिकिटिंग काउंटर प्रोजेक्ट एवं रैन बसेरा प्रोजेक्ट को मिली गति



सागर । सागर स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने सिविल सर्जन डाॅं. श्री आर डी गायकवाड, डाॅ. श्रीमति ज्योति चैहान एवं डाॅ. श्री अभिषेक ठाकुर (आरएमओ) के साथ जिला चिकित्सालय में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अंर्तगत ई-टिकिटिंग काऊंटर निर्माण कार्य एवं रैन बसेरा प्रोजेक्ट हेतु स्थल निरीक्षण किया।
जिला अस्पताल तिली,सागर में इस प्रोजेक्ट के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं आम नागरिकों को प्रदान करने के उदेश्य के साथ स्मार्ट सिटी द्वारा कार्य किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट कार्य में आ रही रूकावटों एवं समस्याओं को देखते हुए स्मार्ट सिटी सीईओ ने हाॅस्पिटल प्रबंधन के साथ स्थल का निरीक्षण कर समाधान किया। जिससे प्रोजेक्ट कार्य को गति मिली।
 
इसके अंर्तगत जिला चिकित्सालय में हाॅल का निर्माण किया जायेगा जहां मरीजों एवं उनके साथ परिजनों को बैठने की उत्तम ब्यवस्था की जायेगी सेवा संबंधी काउंटर तैयार किये जाएंगे। आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर में मोबाइल एप एवं बेवसाइट डेवलप कर सभी सुविधाओं को इनमें इंटीग्रेट किया जायेगा। जिससे पेपर फ्री कार्यप्रणाली को बढ़ावा मिलेगा। जैसे कि एप एवं बेवसाइट पर रियल टाइम उपस्थित डाॅक्टर्स की डिटेल, नियरेस्ट ब्लडबैंक की जानकारी के साथ ब्लड की उपलब्धता की जानकारी, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मेडिकल स्टोर्स की जानकारी एवं दवा उपलब्धता की जानकारी, ऑनलाइन नंबर लगाने की सुविधा, डाॅक्टर्स से मिलने के समय की जानकारी, उपलब्ध एंबूलेंसों की जानकारी, टेस्ट लैब एवं रिपोर्ट आदि की जानकारी सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएं नागरिकों को मुहैया कराई जाएंगी। जिससे उनकी हाॅस्पिटल परिसर में भटकने की समस्या दूर होगी एवं लंबी लंबी लाइनों में लगने से छुटकारा मिलेगा। वे अपने नंबर अनुसार दिन, दिनांक, समय पर पहुँच कर इलाज करा सकेंगे एवं दवा प्राप्त कर सकेंगे।
 इसके साथ ही डाॅक्टर्स के लिए भी यह सहायक होगा। मरीजों के रजिस्ट्रेशन से उन्हे पता रहेगा की आज उन्हे कितने व किन मरीजों का चेकअप करना है। जिससे वे क्रिटिकल कंडीसन के मरीजों को पहले देख समय का मैनेजमेंट कर सकेंगे।
इस दौरान स्मार्ट सिटी ईई श्री अभिषेक सिंह राजपूत, एसई श्री गुलशन देशमुख, एसई श्री प्रवेश राठौर सहित अन्य अधिकारी एवं डाॅक्टर्स उपस्थित रहे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive