बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना लड़ेगी पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव, बाला साहेब ठाकरे की मनाई जयंती

मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना  लड़ेगी पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव, बाला साहेब  ठाकरे की मनाई जयंती


साग़र। मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना के प्रदेश अध्यक्ष किशोर चौकसे ने बताया मनसे प्रदेश के पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी और पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि आज परमपूज्य सरसेनपति हिन्दू ह्रदय साम्राट माननीय बाला साहेब ठाकरे जी का आज 95 वा जन्म जयंती  है । सागर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना के सैनिक आदरणीय साहेब का जन्मदिन धूमधाम से मना रहे है । सागर में  सदर क्षेत्र में जयंती के मौके पर एक यात्रा निकाली गई।
उन्होने कहा कि  मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना आगामी पंचायत चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार चुनावी समर में उतारेगी । मनसे के कार्यकर्ता जनहित के कार्य के लिए संघर्षरत रहते है। कई जिलो में संगठन की ईकाईयो का गठन हो चुका है।इसकी प्रक्रिया जारी है। सागर  में जिला प्रभारी श्री जितेन्द्र यादव , जिला अध्यक्ष उमाशंकर पटेल  ,जिला  सचिव श्री विजय कुमार पटेल संघठन के विस्तार के लिए प्रदेश सचिव एवं सागर संभाग प्रभारी श्री कृपाशंकर कुलश्रेष्ठ  के नेतृत्व में युद्धस्तर पर कार्य कर रहे है । हमारी किसी भी दल या संगठन से कोई प्रतिस्पर्धा नही है।  हम माननीय बाला साहेब के सैनिक है और हिन्दू जन नायक माननीय श्री राज ठाकरे साहेब जी द्वारा संचालित MNS में कार्य कर रहे है । 

इस मौके पर मातृशक्ति को सादर प्रणाम करते हुये आज के पावन अवसर पर सागर जिला मध्यप्रदेश नव निर्माण महिला सेना के पद पर बहिन श्रीमती शिखा विश्वकर्मा को नियुक्त किया जा रहा है।  निकट समय में मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना अपनी युवा इकाई आटो इकाई कामगार इकाई वा विद्यर्थी सेना की भी कार्यकारणी गठित करेगी । मध्यप्रदेश नव निर्माण सेना का भगवा परचम सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के  गांव गांव तक लहराएगा । 
इस मौके पर  संदीप चौधरी ,विजय पटेल, पुष्पेंद्र पासी, राहुल कुशवाहा ,हेमराज पटेल ,कपिल पटेल ,ब्रेजेश पांडे, हरिशंकर बबेले, यशपाल पासी ,पहलाद कुशवाहा ,भरत राय , सुनील पटेल ,शेखर, राजेश ठाकुर ,संजू यादव, रामजी सेन आशू सेन रीतेश वर्मा कमलेश आदि मौजूद रहे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive