बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

संजोग का दो दिवसीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन 6 मार्च से

संजोग का दो दिवसीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन 6 मार्च से 

सागर । संजोग समिति सागर के तत्वावधान में अखिल भारतीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन का दो दिवसीय आयोजन 6 और 7 मार्च को आदर्श गार्डन सागर में किया जा रहा है । 

सम्मेलन का उद्घाटन सुनील कुमार जैन छाया एजेंसी और ध्वजारोहण अरविंद कुमार जैन तथा दीप प्रज्वलन डॉ मनीष जैन द्वारा किया जावेगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह , सांसद राज बहादुर सिंह और नगर विधायक शैलेंद्र जैन होगे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सीपीसीटी परीक्षा सर्टिफिकेट की वैद्यता अवधि अब होगी 7 वर्ष : राज्य मंत्री श्री परमार

सीपीसीटी परीक्षा सर्टिफिकेट की वैद्यता अवधि अब होगी 7 वर्ष : राज्य मंत्री श्री परमार


सागर । स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने कहा कि सीपीसीटी परीक्षा सर्टिफिकेट की वैद्यता अवधि को 4 वर्ष से बढ़ाकर अब 7 वर्ष किया जा रहा है। श्री परमार मंत्रालय में सीपीसीटी परीक्षा संचालन संबंधी समीक्षा बैठक ले रहे थे। श्री परमार ने कहा कि इससे प्रदेश में सहायक ग्रेड-3, स्टेनो, डाटाएंट्री ऑपरेटर और आई.टी. ऑपरेटर जैसे पदों की भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्रों को लाभ होगा।
राज्य मंत्री श्री परमार ने कहाकि वर्तमान कोरोना काल की परिस्थितियों और परीक्षार्थियों की सहुलियत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। श्री परमार ने निर्देश दिये कि सीपीसीटी परीक्षा सर्टिफिकेशन की व्यवस्था इस तरह बनाएँ कि परीक्षार्थियों का स्कोर कार्ड दूसरे राज्यों की परीक्षाओं में भी मान्य हो। परीक्षाओं के संचालन की रीयल टाइम मॉनिटरिंग और त्वरित परीक्षा परिणाम जारी करने के लिये आधुनिक प्रौद्योगिकी और तकनीक को अपनाया जाये। परीक्षाओं के संचालन संबंधी सूचनाएँ परीक्षार्थियों को प्रचार-प्रसार के सभी माध्यमों पर उपलब्ध कराएँ।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार, सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री एम. सेलवेन्द्रन, निदेशक राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड श्री प्रभातराज तिवारी और उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग श्रीमती दिशा नागवंशी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

साग़र : बिजली बिल के बकायादारों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, 219 कनेक्शन कटे

साग़र : बिजली बिल के बकायादारों के  खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, 219 कनेक्शन कटे

साग़र। बिजली कंपनी सिटी सागर ने बाकयदार उपभोक्ताओं के विरुद्ध हल्ला बोल करते हुए उनके कनेक्शन का विछेदन कर दिया गया ।सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि कार्यपालन अभियंता एस के सिन्हा  की अगुवाई में शहर भर में 10 टीम सहायक अभियंता शैलेश सुमन ,रोहित सोलंकी,आयुषी जैन के नेतृत्व में राधा तिराहा , अबमेड़कर वार्ड,शास्त्री चौक में,सिविल लाइन जोन इंचार्ज सीमा कोल ,मकरोनिया में,je शैलेंद्र चौबे सदर में ,जेइ सोनी सिविल लाइन में,सहायक अभियंता cs पटेल विठलनगर ,कुंदन कुमार और je मीनल पन्त कटरा में बड़े उओभोक्ताओ के कनेक्शन को पोल से डिसकनेक्ट करवाये,कार्यपालन अभियंता सिन्हा ने बताया कि टोटल 219 कनेक्शन को काटने की कार्यवाही दिनभर में की गयी है । इन काटे कनेक्शन का पेमेंट क़िस्त में भी दिनभर में जमा नहीं किया है,लाइन काटने के बाद किसी भी प्रकार की क़िस्त में पेमेंट जमा नही किया जाएग।इसके साथ ही सिन्हा ने बताया कि सभी काटे हुए कनेक्शन के 200रुपये रेकनेक्शन डिडकांनेक्शन चार्ज की लिया जाएगा।सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि आज डिस्कनेक्शन  के बीच में कुछ डिफाल्टर उपभोक्ताओं द्वारा टीम कोलाइन काटने से रोकने पर अधिकारियो द्वारा पुलिस की मदद लेकर उन सभी उपभोक्ताओं पर शासकीय कार्य में बाधा डालने से बचने के निदेश दिए और कनेक्शन भी काट दिए गए। 
कार्पलन अभियंता सिन्हा ने बताया कि 5 तारिक को चीफ इंजीनियर सागर  के एल वर्मा  के निर्देश पर उपभोक्ताओं की समस्या के समाधान के लिए कार्यालय परिसर म सुबह 11 से 2 बजे तक कैंप लगाया जाएगा जिनमे उपभोक्ता अपने बिल में कोई भी समस्या हो तो ऑफिस आकर बता सकते है। 

दिन में  काटे हुए कनेक्शन होंगे वेरीफाई 

सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि दिन काटे गए सभी कनेक्शन रात म वेरीफाई किए जाएंगे और अगर बिना पेमेंट के लिबे जुडी पाये जाने पर विद्युत् अधिनियम धारा 138 के तहत उन उपभोक्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जन अभियान बनाएं : जिला सत्र न्यायाधीश ★ जिले में 15 लाख 82 हजार से अधिक कार्ड बनाने का लक्ष्य, अभी तक 6 लाख 44 कार्ड बने

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जन अभियान बनाएं : जिला सत्र न्यायाधीश 

★ जिले में 15 लाख 82 हजार से अधिक कार्ड बनाने का लक्ष्य, अभी   तक 6 लाख 44 कार्ड बने

★ निःशुल्क आयुष्मान कार्ड का लाभ समाज के अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे : कलेक्टर श्री दीपक सिंह

 



सागर । निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पूरे जिले में जन अभियान के रूप में कार्य किया जाए। उक्त विचार जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बी आर पाटिल ने आपके द्वार आयुष्मान बाइक रैली के समापन अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, विधिक सेवा के सचिव श्री विवेक शर्मा, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरएस वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध, सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी गायकवाड, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे, श्री राजेश मिश्रा सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
आपके द्वार आयुष्मान बाइक रैली का आयोजन शासन की गाइड लाइन के अनुसार किया गया। जिसका शुभारंभ जिला न्यायालय परिसर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बी आर पाटिल, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, सचिव विधिक सेवा श्री विवेक शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जिला न्यायालय से होती हुई सिविल लाइन , तहसील, तिली चौराहा ,होती हुई बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज परिसर में संपन्न हुई । आपके आयुष्मान कार्ड बाइक रैली के समापन अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बी आर पाटिल ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अधिवक्ताओं एवं आमजन के माध्यम से जन अभियान बनाकर कार्य शत-प्रतिशत किया जाएगा। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


उन्होंने कहा कि इसको सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से अन्य कार्यक्रम भी शीघ्र ही आयोजित किए जाएंगे । 
कलेक्टर  दीपक सिंह ने कहा कि आयुष्मान कार्ड का लाभ समाज के अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इसके लिए जिले में समस्त विकास खंडों, नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर इसका जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर भी लगाए जाएंगे । कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शासन ने निःशुल्क कार्ड बनाने का जो अभूतपूर्व निर्णय लिया है । इससे लाखों  करोड़ों लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि जिले के समस्त पात्र हितग्राही 31 मार्च तक निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाएं । कलेक्टर श्री सिंह ने  कहा कि जिले में 15 लाख 82 हजार से अधिक कार्ड बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके परिपेक्ष में आज दिनांक तक 6 लाख 44 हजार  से अधिक कार्ड बनाए जा चुके हैं ।शीघ्र ही जल्दी से जल्दी शेष रहे कार्डो को शिविर एवं अभियान चलाकर पूर्ण किया जाएगा ।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी   इच्छित गढ़पाले  ने बताया कि शासन की निर्देशानुसार आज आपके द्वार आयुष्मान कार्ड बाइक रैली का आयोजन किया गया ,शीघ्र ही अन्य कार्यक्रम आयोजित कर के जिले  को प्राप्त लक्ष्य को शत-प्रतिशत किया जाएगा ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साग़र सराफा एसोशिएशन के तीन पदों के लिए चुनाव की घोषणा, 23 मार्च को वोटिंग

साग़र सराफा एसोशिएशन के तीन पदों के लिए चुनाव की घोषणा, 23 मार्च को वोटिंग

★ 23 मार्च को मतदान के बाद होगी मतगणना, 1657 सदस्य भाग लेगें

सागर । प्रदेश के  सराफा एसोशिएसन एवम क्षत्रिय स्वर्णकार संघ सागर  के तीन प्रमुख पदों के लिए चुनाव की घोषणा आज साधारण सभा की बैठक के साथ कर दी गई. चुनाव 23 मार्च को होगें. सागर के सराफा एसोशिएसन की गिनती प्रदेश के प्रमुख सराफा संगठनों में होती है। लंबे अंतराल के बाद मतदान से चुनाव होंगे। 

चुनाव अधिकारी डॉ केके सराफ, पवन जडिय़ा एवं हरगोविंद सोनी ने बताया कि एसोशिएसन के 25 सदस्यों से अध्यक्ष, मंत्री एवं कोषाध्यक्ष के पद के लिए चुनाव कराए जायेगें. 7 मार्च से फार्म वितरण शुरू होगा जो कि 10 मार्च तक चलेगा. 11 मार्च को नामांकन पत्रों की जाँच होगी. 12 मार्च को नाम वापिसी रहेगी. 23 मार्च को तीन प्रमुख पदों के लिए मतदान कराया जायेगा । जो कि सुबह 9 बजे से 5 बजे तक बीएस जैन धर्मशाला में होगा. 1 घंटे के अंतराल के बाद वहीं पर मतगणना करायी जायेगी. 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


 सराफा एसोशिएसन के 1657 मतदाता चुनाव की प्रक्रिया में भाग लेगें. बताया गया कि एसो. में 25 सदस्य होते है जिनमें से चार सदस्य मनोनीत किए जाते है. 21 प्रबंध कारिणी सदस्य रहते है. निर्वाचित कार्यकारिणी का कार्यकाल तीन वर्ष का रहेगा. चुनाव अधिकारी ने कोरोना महामारी को देखते हुए प्रत्याशियों से प्रचार और खुशी का इजहार शांति पूर्वक करने की अपील की है. इस अवसर पर सुनील बड़ोन्या, गोपाल सोनी, राजू बम, महेश सोनी, संजीव दिवाकर, विनोद जडिय़ा, द्वारका आदि मौजूद रहे.


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR: अनियंत्रित डंपर कच्चे मकान में घुसा , पति पत्नी सहित तीन की मौत

SAGAR : अनियंत्रित डंपर कच्चे मकान में घुसा , पति पत्नी सहित तीन की मौत



सागर। सागर जिले के जरुवाखेड़ा पुलिस चौकी अंतर्गत र्बांदरी रोड पर एक डंपर अनियंत्रित होकर कच्चे मकान में जा घुसा, जिसमें एक कि मौके पर मौत।  वहीँ  मौके से दो लोगों को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल ले जाते समय हुई मौत हो गई। 
मामला बांदरी रोड ग्राम मूडरा का है जहां मोड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर मकान में जा घुसा, मौके की जानकारी के अनुसार जरूआखेड़ा पुलिस को खबर लगते ही मौके पर डायल हंड्रेड ने पहुंचकर घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रेफर किया। इस दौरान मौके पर लोगों की काफी भीड़ का जमावड़ा लगा गया। घर मे घुसे डंपर को जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकाला। इस हादसे में  मरने वालों में रामकिशन पटैल उम्र 45 वर्ष, मृतक पत्नी ,उम्र कमला बाई 40 वर्ष, मृतक बारेलाल उम्र 37 वर्ष है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि डंपर अपनी रफ्तार से अधिक था । जो जरुआखेड़ा से बांदरी की ओर जा रहा था।  रफ्तार अधिक होने के कारण अनियंत्रित होकर पटैल के मकान में जा घुसा। 
ASP विक्रम सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक व्यक्ति ने दुर्घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया था, वहीं दो व्यक्ति जिन्हें गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल रैफर किया गया है।  उन्होंने अस्पताल पहुँचने के पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। डंपर को जब्त  कर लिया  गया है। ट्रक चालक को पकड़ लिया है। वैधानिक कार्यवाई की जा रही है। 
 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साग़र : बकायादारों के बिजली कनेक्शन कटे, बड़े पैमाने ओर कार्यवाई जारी,सुबह से 85 कनेक्शन काटे

साग़र : बकायादारों के बिजली कनेक्शन कटे, बड़े पैमाने ओर कार्यवाई जारी,सुबह से 85 कनेक्शन काटे

साग़र। सागर शहर में बिजली के बकाया बिलो की वसूली को लेकर बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटने महाअभियान चल रहा है। इस कार्यवाही से हड़कम्प मचा हुआ है। आज दफ्तर पूरा खाली है। अधिकांश अधिकारी कर्मचारी मैदान में है।वही बिल भरने लोगो  की कतार भी लगी है। आनलाईन भी बिल भरे जा रहे है। 

नगर संभाग सागर  ने कल मंगलवार को ब को बिजली विभाग की टीमो ने पूरे शहर में बकायदारो के कनेक्शन पुरे दल बल के साथ काटने की तैयारी शुरू की थी।  सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि मास्स डिस्कोननेक्शन अधीक्षण अभियंता वाय के सिंघई  के नेतृत्व में 10 टीम बना कर जिसमे प्रत्येक टीम में 25 से 30 लोग रहेंगे जिनके साथ मअधिकारीगण भी टीम की कमान सँभालते हुए सभी बकायदारों के कनेक्शन विछेदित करा रहे है ।  ए जिन बाकयदारो के कनेक्शन काटे जाएंगे उनका नाम भी स्पीकर के माध्य्म से बोला जा रहा है । अभी तक 85 बकायादारों के कनेक्शनन काटे गए है। 
आज  बिजली विभाग का  महाडिस्कोननेक्शन अभियान जारी है। कार्यपालन अभियंता स्वयं  मैदान में उतरे है। सभी बकायेदारो में खलबली मच गयी है। बिजली विभाग की इस प्रकार की कार्यवाही में सिटी डिवीज़न के 135 अधिकारी कर्मचारी मैदान में  गश्त दे रहे। है। यह जानकारी सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने दी ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सभी जिला प्रमुख जनसुनवाई में मौजूद रहें, नहीं तो होगी कार्यवाही : कलेक्टर दीपक सिंह

सभी जिला प्रमुख जनसुनवाई में मौजूद रहें, नहीं तो होगी कार्यवाही
: कलेक्टर दीपक सिंह


★ जनसुनवाई में आए 111 प्रकरण,  कलेक्टर ने की सुनवाई
★ जनसुनवाई स्थल पर प्रत्येक मंगलवार को बनाए जाएंगे निःषुल्क आयुष्मान कार्ड

सागर ।राज्य शासन के निर्देषानुसार आम लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई आयोजित की जाती है। मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आए आम नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देष दिए। जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं के 111 प्रकरण आए।   कलेक्टर द्वारा आम नागरिकों की सुविधा के लिए एक और नई पहल प्रारंभ कर अब जनसुनवाई स्थल पर प्रत्येक मंगलवार को पात्र नागरिकों के निःषुल्क आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे।  
जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा, नगर दण्डाधिकारी श्री सीएल वर्मा, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री राजेष पटैरिया सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने अधिकारियों को निर्देष दिए हैं कि जनसुनवाई स्थल पर आवेदन लिखने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ाएं। कम से कम 5 कर्मचारी आवेदन लिखने के लिए तैनात करें। उन्होंने आने वाले आवेदकों को बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में कुर्सी रखने के भी निर्देष दिए। कलेक्टर ने जिला प्रबंधक लोकसेवा और ई-गवर्नेंस को निर्देष दिए कि प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनसुनवाई स्थल पर मौजूद रहें। आवेदनों की स्कैनिंग करवाएं।  
कलेक्टर ने सभी जिला प्रमुखों को निर्देष दिए हैं कि आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसनुवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। अन्यथा की स्थिति में अनुषासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।   

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर : पुलिस ने टायर चोर पकड़े , लाखो रुपये के चोरी के टायर जब्त, चोरी ,आरोपी ग्वालियर के, चोरी छत्तीसगढ़ में

सागर : पुलिस ने टायर चोर पकड़े , लाखो रुपये के चोरी के टायर जब्त, चोरी ,आरोपी ग्वालियर के, चोरी छत्तीसगढ़ में


सागर। सागर पुलिस ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में टायर चुराने वालो को पकड़ा है। इनके पास से 8 लाख रुपये के टायर जब्त किए है। आरोपी ग्वालियर जिले के है। 

पुलिस के मूताबिक वाहन ट्रक क्रमांक MP06GA1178 में चोरी के टायर का संदेह होने पर थाना बांदरी पुलिस व्दारा ट्रक को चेक किया गया । जो ट्रक मे 40 नग टॉयर मिले । उक्त टॉयरों के संबंध मे वाहन चालक छोटू कुशवाह और क्लीनर दिनेश कुशवाहा दोनों निवासी तिवारी मोहल्ला मोहना थाना मोहना जिला ग्वालियर के पास कोई वैध कागजात नही पाये । दोनों से प्रथक-प्रथक पूंछतांछ की गई जिन्होने उक्त टायर छत्तीसगढ मे जगदलपुर के आगे के पास चोरी करना वताया ।
आरोपीगण छोटू कुशवाहा पिता विजय कुशवाहा उम्र 22 साल एवं क्लीनर दिनेश पिता देवफल कुशवाहा उम्र 29 साल दोनों निवासी तिवारी मोहल्ला मोहना थाना मोहना जिला ग्वालियर को गिरफ्तार किया गया है एवं इनके कब्जे से 40 नग टायर कीमती करीब 08 लाख रूपये एवं ट्रक क्रमांक MP06GA1178 को जप्त किया गया  एवं आरोपियों के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 01/2021 धारा 41(1)(4),102 जाफौ 379 भादवि का तैयार किया जाकर आरोपियों को न्यायालय खुरई पेश किया गया है जो श्रीमान न्यायालय के द्वारा आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है 
जांच में प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपीगण के द्वारा उक्त टायर जगदलपूर से चुराकर लाये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है जिस पर थाना बोधघाट जगदलपुर बस्तर छत्तीसगढ में अ.क्र.54/2021 धारा 457,380 भादवि का कायम है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

साग़र : नाबलिग बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले दो आरोपियों को आजीवन कारावास


साग़र : नाबलिग बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले दो आरोपियों को आजीवन कारावास 


सागर। न्यायालय-श्रीमति नीलू संजीव श्रृंगीऋषि नवम अपर सत्र न्यायाधीश सागर के न्यायालय नें आरोपीगण राजकुमार अहिरवार पिता काषीराम अहिरवार उम्र 29 साल एवं शुभम उर्फ स्वामी अहिरवार पिता काषीराम अहिरवार उम्र 25 साल दोनो निवासी अंतर्गत थाना मोतीनगर जिला सागर म.प्र. को धारा 5एल सहपठित धारा 6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 में आजीवन कारावास व 2000 रूपए के अर्थदण्ड एवं धारा 506(2) भादवि में 03 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती रिपा जैन ने शासन का पक्ष रखा।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़ित की मां ने दिनांक 30.09.2018 को थाना मोतीनगर में इस आषय की रिर्पोट लेख करायी कि दिनांक 30.09.2018 को शाम 6ः00 बजे उसके पुत्र ने बताया कि आरोपीगण राजकुमार अहिरवार एवं शुभम उर्फ स्वामी अहिरवार बार-बार अपने घर बुलाकर उसके साथ आप्राकृतिक संभोग करते है और डरा धमका कर इस बात को किसी को बताने से मना करते है उक्त रिपोर्ट के आधार पर  आरोपीगण के विरूद्ध धारा 377, 342 भादवि एवं धारा 3, 4, 5(जे)(आई), 5(जे), 5(एल) लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण राजकुमार अहिरवार एवं शुभम उर्फ स्वामी अहिरवार को गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में अभियोजन अधिकारी ने महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत कियें एवं प्रकरण को अभियुक्तगण को विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित किया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए एवं अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर दोनों आरोपीगण राजकुमार अहिरवार एवं शुभम उर्फ स्वामी अहिरवार को धारा 5एल सहपठित धारा 6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 में आजीवन कारावास व 2000 रूपए के अर्थदण्ड एवं धारा 506(2) भादवि में 03 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

Archive