बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

साग़र : बिजली बिल के बकायादारों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, 219 कनेक्शन कटे

साग़र : बिजली बिल के बकायादारों के  खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, 219 कनेक्शन कटे

साग़र। बिजली कंपनी सिटी सागर ने बाकयदार उपभोक्ताओं के विरुद्ध हल्ला बोल करते हुए उनके कनेक्शन का विछेदन कर दिया गया ।सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि कार्यपालन अभियंता एस के सिन्हा  की अगुवाई में शहर भर में 10 टीम सहायक अभियंता शैलेश सुमन ,रोहित सोलंकी,आयुषी जैन के नेतृत्व में राधा तिराहा , अबमेड़कर वार्ड,शास्त्री चौक में,सिविल लाइन जोन इंचार्ज सीमा कोल ,मकरोनिया में,je शैलेंद्र चौबे सदर में ,जेइ सोनी सिविल लाइन में,सहायक अभियंता cs पटेल विठलनगर ,कुंदन कुमार और je मीनल पन्त कटरा में बड़े उओभोक्ताओ के कनेक्शन को पोल से डिसकनेक्ट करवाये,कार्यपालन अभियंता सिन्हा ने बताया कि टोटल 219 कनेक्शन को काटने की कार्यवाही दिनभर में की गयी है । इन काटे कनेक्शन का पेमेंट क़िस्त में भी दिनभर में जमा नहीं किया है,लाइन काटने के बाद किसी भी प्रकार की क़िस्त में पेमेंट जमा नही किया जाएग।इसके साथ ही सिन्हा ने बताया कि सभी काटे हुए कनेक्शन के 200रुपये रेकनेक्शन डिडकांनेक्शन चार्ज की लिया जाएगा।सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि आज डिस्कनेक्शन  के बीच में कुछ डिफाल्टर उपभोक्ताओं द्वारा टीम कोलाइन काटने से रोकने पर अधिकारियो द्वारा पुलिस की मदद लेकर उन सभी उपभोक्ताओं पर शासकीय कार्य में बाधा डालने से बचने के निदेश दिए और कनेक्शन भी काट दिए गए। 
कार्पलन अभियंता सिन्हा ने बताया कि 5 तारिक को चीफ इंजीनियर सागर  के एल वर्मा  के निर्देश पर उपभोक्ताओं की समस्या के समाधान के लिए कार्यालय परिसर म सुबह 11 से 2 बजे तक कैंप लगाया जाएगा जिनमे उपभोक्ता अपने बिल में कोई भी समस्या हो तो ऑफिस आकर बता सकते है। 

दिन में  काटे हुए कनेक्शन होंगे वेरीफाई 

सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि दिन काटे गए सभी कनेक्शन रात म वेरीफाई किए जाएंगे और अगर बिना पेमेंट के लिबे जुडी पाये जाने पर विद्युत् अधिनियम धारा 138 के तहत उन उपभोक्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive