बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

साग़र जिले में कोरोना कर्फ्यू 1मई तक के लिए बढा, आदेश जारी

साग़र जिले में कोरोना कर्फ्यू 1मई तक के लिए बढा, आदेश जारी



साग़र। साग़र जिले में कोरोना कर्फ्यू 1मई तक के लिए बढा दिया गया है। कलेक्टर दीपक सिंह ने इसके  आदेश जारी किये । अभी तक कोरोना कर्फ्यू 26 अप्रैल तक के लिए बढाया गया था। लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण  के चलते इसे 1 मई तक के लिए प्रभावी कर दिया है। 















---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-----------------------------

Share:

बैतूल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विरदी चन्द ने दी कोरोना को मात ★ घर में रहकर 104 वर्ष की उम्र में कोरोना को हराया ★ बोले- सादा खाना और खुश रहने से ये हो सका @ मयंक भर्गव, बैतूल

बैतूल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विरदी चन्द ने दी कोरोना को मात
★ घर में रहकर 104 वर्ष की उम्र में कोरोना को हराया
★ बोले- सादा खाना और खुश रहने से ये हो सका

@ मयंक भर्गव, बैतूल

बैतूल। देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ने वाले 104 साल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने कोरोना से जंग लड़ते हुए संक्रमण को मात दी है। वह कोरोना से मुक्त होकर घर पर स्वस्थ हैं। दरअसल, बैतूल निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरदीचंद गोठी (104) पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हुए। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर परिजन ने उनका इलाज शुरू कराया। घर पर रहकर उनका इलाज किया गया। छिंदवाड़ा के डॉक्टर प्रवीण नाहर की देखरेख में बैतूल में घर पर ही उनका इलाज हुआ। इलाज और स्वंतत्रता संग्राम सेनानी गोठी की बेहतर इच्छा शक्ति के चलते वह कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

उन्होंने घर पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कोरोना संक्रमित होने के बाद डॉक्टर्स ने मेरा इलाज किया। साथ ही घर पर काम करने वाले लोगों ने सहयोग किया। मैं खुश रहा और साधा खाना खाया। इसलिए मैं कोरोना को मात दे सका।

सुनिए: क्या कहते है विरदी चन्द

उन्होंने कहा ईश्वर की कृपा से मैं ठीक हूं। इलाज के दौरान सबका सहयोग मिला। मैं मानसिक रूप से ठीक रहा और खुश रहा। खान-पान ठीक रखा। इसलिए जल्द स्वस्थ हो गया। उन्होंने कहा मेरी बचपन से दिनचर्या ठीक रही है। सुबह जल्दी उठना, संतुलित व साधा आहार, नियमित वर्जिश एवं पठन-पाठन और प्रसन्नचित्त मन से अपने हर काम को करता हूं। लेकिन वर्तमान में लोग बदलते दौर में खुद को बदल रहे हैं।
आजकल का खानपान व रहन-सहन लोगों को शारीरिक रूप से कमजोर कर रहा है। इसलिए सभी को साधा जीवन और साधा व संतुलित आहार लेने की जरूरत है। दिनचर्या को बेहतर कर शारीरिक परिश्रम करें और प्रसन्न रहें। इससे हम कोरोना को हरा सकते हैं।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 26 अप्रैल से 2 मई 2021 तक ★ पंडित अनिल पांडेय


साप्ताहिक  राशिफल :  26 अप्रैल से 2 मई 2021 तक 

★ पंडित अनिल पांडेय

शक संवत 1943 विक्रम संवत 2078  चैत्र शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी से  वैशाख कृष्ण पक्ष की षष्ठी तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में  बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। आपको लग्न राशि ज्ञात नहीं है तो आप मेरे मोबाइल नंबर पर 7566503333 परअपना जन्म दिनांक समय एवं स्थान बता कर पूछ सकते हैं ।
आज सबसे पहले मैं आपको इस सप्ताह में ग्रहों के विचरण के बारे में जानकारी दे रहा हूं। इसके उपरांत राशि वार राशिफल बताया जाएगा। यह साप्ताहिक राशिफल आपको एक मार्गदर्शक की तरह से कार्य करेगा । यह साप्ताहिक राशिफल आपको अनुकूल समय एवं प्रतिकूल समय के बारे में बताएगा। अगर अनुकूल समय में कार्य करेंगे तो सफल होने की उम्मीद ज्यादा रहेगी और अगर आप तो प्रतिकूल समय में कार्य करेंगे  तो सफल होने की उम्मीद कम होगी । जैसे कि अगर आप नदी की धारा के अनुकूल तैरेंगे तो  नदी को पार करने में कम समय लगेगा ।  तथा नदी की धारा के प्रतिकूल तैर कर नदी पार करने में समय अधिक लगता है। इसके अलावा  यह आपको आगे आने वाले खतरों से आगाह करेगा ।  साथ ही मै आपको सप्ताह के खतरों से निपटने के लिए   बहुत ही आसान मगर अचूक उपाय  बताऊंगा। हम आपसे यही कहना चाहेंगे की भाग्य रेखा व्यक्ति की मुट्ठी में होती है । अतः आप को परिश्रम आवश्यक रूप से करना चाहिए ।अगर आप परिश्रम नहीं करेंगे तो बहुत अच्छा समय भी व्यर्थ जा सकता है।
आपसे मेरा निवेदन है कि आप राशिफल से मार्गदर्शन लेकर परिश्रम करते हुए सफल हों तथा व्हाट्सएप कर के मुझे  बताएं कि यह राशिफल आपके जीवन में कितनी सफलता ला रहा है।
इस सप्ताह चंद्रमा  26 अप्रैल को 11:59 दिन से तुला राशि में प्रवेश करेंगें  । 28 तारीख को 2:24 दिन से वृश्चिक राशि में , 30 तारीख को 4बज के 46 मिनट सायंकाल से धनु राशि तथा 2 मई को 8:04 से रात से मकर राशि में गोचर करेंगे। बुध ग्रह सप्ताह के प्रारंभ में मेष राशि में रहेंगे तथा 30 अप्रैल के  4:14 रात अंत से वृष राशि में गमन करेंगे। पूरे सप्ताह सूर्य  और शुक्र मेष राशि में मंगल मिथुन राशि में गुरु कुंभ राशि में शनि मकर राशि में और राहु वृष राशि में भ्रमण करेंगें।। 
वर्तमान समय मे वे जातक जिनकी चंद्र राशि धनु मकर या कुंभ है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है।।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं। साढ़ेसाती के संबंध में मैंने अलग से वीडियो बनाया है जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन में दिया गया है ।उसमें बहुत छोटे-छोटे उपाय हैं। परंतु ये उपाय बहुत कारगर हैं ।इन उपायों का प्रयोग कर आप साढ़ेसाती की कष्ट से बहुत हद तक मुक्ति पा सकते हैं।
 आपको अन्य कोई परेशानी है तो आप whatsapp मोबाइल क्रमांक   7566503333 पर लिखकर पूछ सकते हैं।
 
 मेष राशि के जातकों  का साप्ताहिक राशिफल
 
 मेष राशि के जातकों के लिए 26 27 एवं 28 की दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है 28 की दोपहर के बाद से 29 और 30 तारीख लाभदायक नहीं है 1 और 2 मई ठीक है। विशेष कार्यों के लिए 26 27 एवं 28 की दोपहर तक का समय  बहुत उपयुक्त है । अपने विशेष कार्यों को आपको चाहिए कि आप उन्हें 28 की दोपहर के बाद से 29 और 30 तारीख को ना करने का प्रयास करें। उस दिन आप जो भी कार्य करेंगे उनमें से कुल 40% कार्यों में ही आपको सफलता प्राप्त होगी। इस सप्ताह आपको शासन से एकाएक सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंध एवं शादी ब्याह के लिए यह सप्ताह बहुत अनुकूल है, परंतु किसी बड़े व्यक्ति के असहयोग से मामला बिगड़ सकता है । अतः आपको इस संबंध में बहुत सतर्क रह कर कार्य करना है । हो सकता भाग्य आपका साथ नहीं देगा। गलत रास्तों से धन आने का  योग है  । शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए । शत्रुओं से बचने के लिए आपको मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की आराधना करना चाहये। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार। सप्ताह का रत्न पुखराज या सनैला। राशि रत्न मूंगा।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृष राशि के जातकों के लिए 26 27 28 की दोपहर तक का समय ठीक नहीं है इस दिन आप विशेष कार्यों को करने का प्रयास ना करें। 28 की दोपहर के बाद से 29 और 30 तारीख सामान्य है। 1 और 2 मई भी हानिकारक है। इस प्रकार यह सप्ताह आपके लिए कोई बहुत अच्छा नहीं है । । आपको या आपके जीवनसाथी को  शारीरिक कष्ट हो सकता है  । शासन आपको सहयोग करेगा परंतु सहयोग की मात्रा अत्यंत अल्प होगी । भाग्य एकाएक आपका साथ दे सकता है  । । आपको चाहिए  कि आप इस सप्ताह शनिवार को शनिदेव के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें। सप्ताह का सबसे उपयुक्त  दिन शुक्रवार है।  सप्ताह का रत्न पुखराज या सनेला । राशि रत्न हीरा या अमेरिकन डायमंड।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।

मिथुन राशि के जातकों के लिए 26 27 एवं 28 की दोपहर तक का समय ठीक है 28 के दोपहर के बाद से 29 ,30 अत्यंत हानिकारक है 1 और 2 मई अत्यंत फलदायक है । आप द्वारा  1 एवं 2 मई  को किए गए कार्यों में से 95% कार्य सफल होंगे । 28 की दोपहर के बाद से 29 और 30 तारीख आपके अनुकूल नहीं है अतः इस तारीख में आप कोई अत्यावश्यक कार्य अपने हाथ में ना लें। समय की अनुकूलता को देखकर कार्य करने से सफलता में वृद्धि होती है। इस सप्ताह  आपको धन प्राप्ति का योग है ।यह धन व्यापार या किसी अन्य स्रोत से भी प्राप्त हो सकता है । आपको इस सप्ताह शारीरिक कष्ट संभव है ।। वाहन दुर्घटना का योग है । भाग्य ठीक रहेगा । आपको चाहिए कि आप बृहस्पतिवार के दिन व्रत रखें । तथा उस दिन भगवान विष्णु या उनके किसी और अवतार जैसे श्री रामचंद्र जी या कृष्ण भगवान के मंदिर में जाकर पूजन करें। सप्ताह का अनुकूल दिन रविवार । राशि रत्न पन्ना । सप्ताह का रत्न पुखराज या सनेला।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।

कर्क राशि के जातकों के लिए 26 27 28 की दोपहर तक अत्यंत उपयुक्त है। 28 की दोपहर के बाद से 29 और 30 सामान्य है 1 और 2 मई अत्यंत हानिकारक है ।आपको अपने कार्यों को करने के लिए 26,  27 एवं 28 की दोपहर तक किस समय का उपयोग करना चाहिए।  ।   1 मई और 2 मई को को आपको विशेष कार्यों को टालना चाहिए ।  पिताजी एवं शासन से आपको विशेष सहयोग मिलेगा । आपके शत्रु परास्त हो सकते हैं ।आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । जीवनसाथी के शारीरिक कष्ट को दूर करने के लिए आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनि देव का पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।  आपका राशि रत्न मोती । सप्ताह का रत्न हीरा या अमेरिकन डायमंड।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों के लिए 26 27 28 की दोपहर तक का समय अच्छा है 28 की दोपहर के बाद से 2930 भी ठीक है 1 और 2 मई भी अच्छी अर्थात यह पूरा सप्ताह आपके लिए सामान्यतया ठीक है।  ।इस सप्ताह  आपका भाग्य आपका बहुत साथ देगा । नौकरी में कोई परेशानी आ सकती है । आपका अपने अधिकारी से झगड़ा हो सकता है अतः आपको चाहिए कि आप अपने वाणी में संयम रखें। जिन जातकों की शादी नहीं हुई है उनके लिए यह अच्छा समय है । अगर वे प्रयास करेंगे तो उनकी शादी तय हो सकती है  । गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें । आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह घर की पहली रोटी गौ माता को खिलाएं। इस सप्ताह आपका शुभ दिन रविवार है। आपका राशि रत्न माणिक्य है तथा सप्ताह का रत्न मूंगा है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।

कन्या राशि के जातकों के लिए  या पूरा सप्ताह शुभ फलदायक है। परंतु 1 मई और 2 मई अत्यंत उत्कृष्ट रूप से लाभदायक है ।आपको चाहिए कि आप 1 मई और 2 मई  का उपयोग अपने लाभकारी कार्यों हेतु करें ।  इस सप्ताह कार्यालय में आपकी लड़ाई हो सकती है । आपको चाहिए कि आप अपनी वाणी पर संतुलन रखें  । भाग्य आपके अनुकूल नहीं रहेगा ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह माता पिता का आशीर्वाद लेकर ही घर से बाहर निकले। सप्ताह का शुभ दिन रविवार । सप्ताह का रत्न मोती । राशि रत्न पन्ना।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों के लिए 26 27 28 की दोपहर तक का समय अति उत्तम है । आप को 26 27 एवं 28 की दोपहर तक  किए गए कार्यों में से 90% से ऊपर कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी । 28 की दोपहर के बाद से 29 और 30 अप्रैल तथा 1 और 2 मई ठीक है।। 24 और 25 तारीख अत्यंत हानिकारक है। । कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी । छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी । भाइयों का आपको सहयोग मिल सकता है ।आपको चाहिए इस सप्ताह  चीटियों को खाना खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार। सप्ताह का रत्न पुखराज या सनेला । आपका राशि रत्न हीरा या अमेरिकन डायमंड।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 26 27 एवं 28 की दोपहर तक का समय बहुत खराब है 28 की दोपहर के बाद से 29 और 30 सामान्य है ।  1 मई और 2 मई का दिन आपके लिए अच्छा है  । 26 27 एवं 28 अप्रैल को आपके द्वारा किए गए कार्यों में से अधिकांश हो आप हानि उठाएंगे। आपको या आपके जीवन साथी को शारीरिक या मानसिक कष्ट हो सकता है । आपके प्रयासों से शत्रु समाप्त हो सकते हैं । वाहन या किसी अन्य चीज से आपको चोट लगने का खतरा है।  आपको चाहिए क्या आप चोट से बचने के लिए मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार । सप्ताह का  पुखराज या सुनेला । आप का राशि रत्न मूंगा

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातकों के लिए 26 27 28 की दोपहर तक का समय ठीक है 28 की दोपहर के बाद से 29 और 30 अप्रैल अत्यंत हानिकारक है। इस दिन आप सभी कार्यों को टालने का प्रयास करें  । इस दिन आप द्वारा किए गए कार्यों में आपको लाभ की संभावना 30% के आसपास है । 1 मई और 2 मई अत्यंत लाभकारी  है ।   इस दिन आपको सफलता की उम्मीद 95% से ऊपर है ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । व्यापार में हानि हो सकती है । पुत्र पुत्रियों के लिए यह समय अत्यंत अनुकूल है । छात्रों की पढ़ाई लिखाई अत्यंत अच्छी चलेगी। भाग्य आपका साथ दे सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनि देव का पूजन करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार। सप्ताह का शुभ रत्न पुखराज या सुनेला । राशि रत्न पुखराज या सनेला ।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि के जातकों के लिए 26 27 28 की दोपहर तक का समय अत्यंत शुभ है 28 की दोपहर के बाद से 29 और 30 अप्रैल का समय सामान्य है। 26 27और 28 की दोपहर तक के कार्यों में से आपको अधिकांश कार्यों में सफलता मिलेगी तथा 1 और 2 मई को काम करने से आपको अधिकांश कार्यों में असफलता हाथ लगेगी। इस सप्ताह जनता में आपका यश बढ़ेगा । आपकी माता जी को बहुत सुख मिलेगा ।।आपके बच्चों को कष्ट हो सकता है । छात्रों को पढ़ाई में बाधाएं आएंगी । इस सप्ताह आपको खून का या हड्डी का रोग हो सकता है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार को हनुमान जी का पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार। सप्ताह का रत्न हीरा या अमेरिकन डायमंड ।  राशि रत्न नीलम ।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि के जातकों के लिए 26 27 एवं 28 की दोपहर तक का समय अच्छा है । 28 की दोपहर के बाद से 29 और 30 सामान्य है । 1 और 2 मई अच्छी है । जिन जातकों  की शादी नहीं हुई है उनके लिए शादी का बहुत अच्छा योग आ रहा है । प्रयास करने पर उनका विवाह तय हो सकता है । जिन जातकों का इस समय विंशोत्तरी दशा खराब होगी उनके एक्सीडेंट का खतरा भी है। धन का आते आते रुकने का योग है। भाई बहनों का बहुत अच्छा प्यार मिलेगा। आपको चाहिए कि आप अपनी वाणी पर संयम बरतें अन्यथा इस सप्ताह आप कई व्यक्तियों से लड़ाई कर लेंगे ।आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह मंगल देव के शांति का उपाय करवाएं। इस सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार। सप्ताह का रत्न हीरा या अमेरिकन डायमंड । राशि रत्न नीलम

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए 26 27  एवं 28 दोपहर तक का समय अत्यंत प्रतिकूल हैं।  इन तारीखों में आप जो भी काम करेंगे उनमें से अधिकांश का परिणाम  आपके लिए हानिकारक  होगा। 28 की दोपहर के बाद से 29 और 30 तारीख सामान्य है 1 मई और 2 मई अत्यंत लाभकारी है। 1 और 2 मई को आपके द्वारा किए गए कार्यों में से 90% कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपके पास बहुत धन आने का योग है । व्यापार में  फायदा होने का योग है ।जनता में आपको समर्थन इस सप्ताह नहीं मिलेगा ।   । आपकी खर्चे इस सप्ताह बहुत बढ़ेंगे ।आपको चाहिए कि इस सप्ताह आप  राहु को शांत करने का उपाय करें। सप्ताह का  शुभ दिन सोमवार। इस सप्ताह का रत्न मूंगा।  आपका राशि रत्न पुखराज। आपको इस सप्ताह पुखराज नहीं पहनना चाहिए अन्यथा आप के खर्चे बहुत बढ़ जाएंगे।
वर्तमान में सूर्य मेष राशि में है यहां यह उच्च का होता है । सूर्य की स्थिति मिथुन कर्क और सिंह राशि के जातकों के लिए अत्यंत फलदाई है । सूर्य की स्थिति का फायदा मिथुन कर्क और सिंह राशि वालों को उठाना चाहिए।
मां शारदा से प्रार्थना है आप सभी दर्शकों को सुखी एवं सानंद रखें।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी 
मकरोनिया , सागर (म प्र)

यूट्यूब लिंक
Share:

SAGAR: संधिग्ध कोविड मरीज की मौत , मुस्लिम समाज के लोगो की मदद से हुआ अंतिम संस्कार ★ पीपीई किट पहनी मुस्लिमो ने और घर से श्मशान घाट तक पहुचाने में की मदद ★शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज साग़र के कर्मचारी की हुआ निधन

SAGAR: संधिग्ध कोविड मरीज की मौत , मुस्लिम समाज के लोगो की मदद से हुआ अंतिम संस्कार 
★ पीपीई किट पहनी मुस्लिमो ने और घर से श्मशान घाट तक पहुचाने में की मदद
★शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज साग़र के कर्मचारी की हुआ निधन



साग़र। (तीनबत्ती न्यूज़) ।कोरोना आपदा  में सामाजिक  सदभाव  की मिसाल भी सामने आ रही है। हिन्दू और मुसलमान का भेद तोड़कर लोग एक दूसरे की मदद के लिए सामने आ रहे है। साग़र शहर के रामपुरा वार्ड  निवासी  शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज साग़र में पदस्थ  उल्लास हार्डिकर की मौत हो गई। उनकी कुछ दिनों से तबियत खराब थी।  तबियत बिगड़ने पर उनकी कल शुक्रवार को कोविड जांच हुई थी। उल्लास होम आईशोलेशन में थे। आज उनकी मौत हो गई। घर मे उनकी पत्नी  एक बेटा  - बहु है। उल्लास को जब अंतिम संस्कार के लिए घर से शव वाहन तक ले जाने और श्मशान घाट तक की बात आई तो  पड़ोसी और परिचित सामने नही आये। ऐसे में एक व्यक्ति ने साग़र मुस्लिम समाज के लोगो को फोन लगाया। कब्रिस्तान कमेटी और समाज के कुछ लोग आगे आये। उन्होंने पीपीई किट पहनी। शव को  घर से चौराहे तक शव वाहन तक उठाकर लाये। फिर बाइक से नरायवली नाका मुक्तिधाम तक गए। जहां अंतिम संस्कार हुआ। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष इरशाद खान पप्पू पहलवान ने बताया कि उनके पास फोन आ आया था कि रामपुरा में उल्लास जी का निधन हो गया है। अंतिम संस्कार के लिए ले जाना है।हम लोग आए और व्यवस्था की।
बेटे मधुर बेलापुरकर ने बताया कि पिता जी को हल्का निमोनिया था। जिसकी जांच कराई थी। आज उनका निधन हो गया। अंतिम संस्कार के समय  संकट में मुस्लिम समाज ने मदद की। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

SAGAR : 610 नए पॉजिटिव, अब तक 10 हजार के पार, 3473 एक्टिव केस, 182 से अधिक की मौत ★ राहत भरी खबर 7655 स्वस्थ हो चुके हैं। @चैतन्य सोनी

SAGAR : 610 नए पॉजिटिव, अब तक 10 हजार के पार, 3473 एक्टिव केस, 182 से अधिक की मौत

राहत भरी खबर 7655 स्वस्थ हो चुके हैं। 

@चेतन्य सोनी

सागर। कोरोना का सागर में महाविस्फोट हुआ है। पहली दफा एक दिन में 610 पॉजिटिव केस डिक्लेयर किये गए हैं। जिनको मिलाकर जिले में अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10,000 के पर निकल गई है। वहीं मौतों के आंकड़े 182 की जान जाना बता रहे हैं। राहत भरी ख़बर यह है कि 7655 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके हैं।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट



सागर में कोरोना का प्रकोप भयंकर रूप लेने लगा है। बीते दो दिन में ही हजार के करीब पॉजिटिव केस निकल आये हैं। बीएमसी वायरोलॉजी लैब प्रभारी डॉ सुमित रावत के अनुसार शनिवार 24 अप्रैल को 610 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। इनमें जिला अस्पताल में मेडिसिन विशेषज्ञ भी शामिल हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 10 हजार 344 हो गई है। वहीं अधिकृत तौर पर शनिवार को 9 संक्रमितों की मौत हो गई है। एक्टिव केस बढ़कर 3500 के आसपास हो गए हैं। सबसे राहत भरी बात है की 7655 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके है।

कोरोना अबतक
-आज सामने आये-    610
- अबतक सामने आए - 10344
- आज कोरोना से मौत- 9
- अब तक मौतें-       182 
- आज स्वस्थ हुए-         9
- अब तक स्वस्थ  -  7655
- एक्टिव केस-         3473

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

खुरई के कोविड अस्पताल में मरीजों के पॉजिटिविटी दर में आई कमी


खुरई के कोविड अस्पताल में मरीजों के पॉजिटिविटी दर में आई कमी


साग़र।  मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासो से सिविल अस्पताल खुरई में प्रारंभ किए गए कोविड केयर सेंटर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आई है।तीन दिन पहले जो मरीज पॉजिटिव आये थे उन्हें खुरई के कोविड केयर सेंटर में पर्याप्त इलाज मिल रहा है। केयर सेंटर में भर्ती 21 मरीजों में से 20 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोविड केयर सेंटर में जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत थी उन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई। मरीजों के लिए भोजन की विशेष व्यवस्था नगर पालिका के द्वारा की जा रही है।
चिकित्सक की सलाह पर कोविड अस्पताल में भर्ती 5 मरीजों को रेमडिसिविर इंजेक्शन दिए गए। उक्त इंजेक्शन मंत्री भूपेन्द्र सिंह की पहल पर उपलब्ध कराए गए एवं अभी तक खुरई में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है।
खुरई कोविड केयर सेंटर में एक करोड़ की लागत से 3 एम्बूलेंस, 5 वेंटिलेटर, प्रेसर के साथ ऑक्सीजन देने 20 ऑक्सीजन कंस्टेंटर, 50 जम्बो ऑक्सीजन सिलेण्डर, 25 छोटे ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं 50 जम्बो ऑक्सीजन सिलेण्डर सहित कई व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं।सिविल अस्पताल खुरई के कोविड केयर सेंटर में मरीजों की रिपोर्ट्स एवं स्वास्थ्य संबंधित गतिविधियों पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह हर घण्टे अपडेट ले रहे हैं एवं जानकारी प्राप्त कर आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने नागरिकों से मास्क लगाने की अपील की है।
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


 
Share:

आत्मबल से जीतें ये जंग- कोरोना फाईटर अनिल चौबे

आत्मबल से जीतें ये जंग- कोरोना फाईटर  अनिल चौबे

सागर । कोरोना संक्रमण से बचें जरूर किंतु अपने आत्मबल से इसे भी जीता जा सकता है यह कहना है श्री अनिल चैबे जो विगत दिनों कोरोना संक्रमित होने के बाद सागर के निजी चिकित्सालय में भर्ती हुए और वहां ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहे।
श्री चैबे ने बताया कि ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरने से वे कमजोर महसूस कर रहे थे। परंतु, उन्होंने ठीक होने का जज्बे और आत्मबल को निरंतर बनाए रखा और निजी चिकित्सालय से छुट्टी करा कर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में आ गये। यहाँ, मेडिकल कॉलेज के डॉ मनीष जैन ने उनका उत्साह वर्धन करते हुए लगातार इलाज किया। डॉ मनीष जैन के इलाज एवं श्री चैबे के हैसले से आज वे कोरोना की जंग जीतकर अपनी साधारण जिंदगी में वापस लौट पाए।
श्री अनिल चैबे ने लोगों से अपील की है कि सभी व्यक्ति शासन की कोविड गाइडलाइन और प्रोटोकाल का शत-प्रतिशत पालन करें और यदि इसके बाद भी कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित होता है तो वह अपना आत्मबल और मनोबल बनाए रखे साथ ही डॉक्टरों की सलाह के साथ-साथ पोषण युक्त खाना खाएँ। अंत में कोरोना हारेगा और हम जीतेंगे।   

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
       
Share:

संभाग आयुक्त ने देखी नरयावली नाका मुक्तिधाम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया ★ बीएमसी की मर्चुरी की व्यवस्थाएं हुई दुरस्त

संभाग आयुक्त ने देखी नरयावली नाका मुक्तिधाम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
★ बीएमसी की मर्चुरी की व्यवस्थाएं हुई दुरस्त 


सागर ।कोविड मरीजो के अंतिम संस्कार के लिए निर्धारित नरयावली नाका मुक्ति धाम में अव्यवस्थाओं  की शिकायतें और मीडिया में खबरे आने पर  संभाग आयुक्त मुकेश शुक्ल ने नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार एवं उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विक्रम सिंह कुशवाहा के साथ नरयावली नाका मुक्तिधाम का निरीक्षण किया। उन्होंने यह सब कोविड एवं नान कोविड से मृत होने वाले शव के अंतिम संस्कार के संबंध में वहाॅ पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों से चर्चा करते हुये कहा कि कोविड से मृत होेने वाले जो शव अंतिम संस्कार हेतु यहाॅ आते है उनका परम्परागत तरीके से विधि विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाय ।साथ ही अंतिम संस्कार में लगने वाली सभी आवश्यक सामग्री आदि की व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिये।

कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का अंतिम संस्कार के लिए नियुक्त किए गए अधिकारी कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि  यह  बहुत ही पुण्य का कार्य है किंतु इस कार्य में जो भी अधिकारी कर्मचारी लगे हैं वह पूरी सावधानी एवं सतर्कता के साथ  यह कार्य करें। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि उक्त समस्त अधिकारी कर्मचारियों को कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत समस्त आवश्यक सामग्री अतिरिक्त रूप से उपलब्ध कराई जाए।

 इस अवसर पर उन्होने नरयावली नाका श्मशानघाट में इस संकट के समय  में लगे अधिकारी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन भी किया और वहाॅ पदस्थ इस कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों भी स्वयं को सुरक्षित रखने के हेतु सभी आवश्यक सामग्री का उपयोग करें ताकि सभी लोग संक्रमित होने से बच सकें।  

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


बीएमसी की मर्चुरी की व्यवस्थाएं की गई दुरस्त -कमिश्नर श्री शुक्ला

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की मर्चुरी की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है और  मृत व्यक्तियों के परिजनों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसके समस्त आवश्यक प्रबंध किए जाएं । उक्त निर्देश संभाग आयुक्त मुकेश शुक्ला ने बीएमसी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। बीमसी कि मर्चुरी केफ्रिज बन्द होने और अन्य कमियों की जानकारी मीडिया में आई थी। 

संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि बीएमसी में मृत व्यक्तियों के परिजनों को मर्चुरी से मुक्तिधाम भेजने की सूचना समय पर प्रदान की जावे ।उन्होंने कहा कि  मर्चुरी में अतिरिक्त फीजर, एयर कंडीशन एवं समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है। कमिश्नर श्री शुक्ला ने बीएमसी में स्थापित हेल्प डेस्क को व्हाट्सएप बनाएं , जिसमें समस्त जानकारी कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की उनकी परिजनों को प्राप्त हो सके उन्होंने बीएमसी के सारी वार्ड में केवल  पीड़ित व्यक्ति ही जाए अन्य लोग ना जाए ऐसी व्यवस्थाएं करने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। कमिश्नर श्री शुक्ला ने ऑक्सीजन एवं रेमडीसीवेर इंजेक्शन की उपलब्धता एवं मांग की भी समीक्षा की और निर्देश दिए ऑक्सीजन की किसी भी स्थिति में कमी नहीं होना चाहिए।

इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह ,सीएसपी श्री प्रजापति ,मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर एस वर्मा ,डॉ एस के पिप्पल, सुमित रावत ,डॉ अभय तिर्की, डॉ अमरजीत राय सहित अन्य डॉक्टर मौजूद थे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive