बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

कर्तव्य में लापरवाही पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यपालन यंत्री निलंबित, सागर कमिश्नर की कार्यवाई

कर्तव्य में लापरवाही पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यपालन यंत्री निलंबित, सागर कमिश्नर की कार्यवाई

सागर । सागर संभाग कमिश्नर श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने छतरपुर जिले की ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यपालन यंत्री श्री जीपी आर्य को शासकीय कर्तव्य निर्वहन में उदासीनता, लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्रवाई मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण अधिनियम के अंतर्गत की है।
निलंबन अवधि में श्री आर्य का मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत दमोह नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री आर्य को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी ।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

अमन सोनी के आत्महत्या के मामले में दोषियों पर कार्यवाई की मांग, सोनी समाज ने दिया पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन

अमन सोनी के आत्महत्या के मामले में दोषियों पर कार्यवाई की मांग, सोनी समाज ने दिया पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन

सागर। सागर के बड़ा बाजार निवासी और सोनी समाज के होनहार युवक अमन सोनी द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले दोषियों पर अभी तक कोई कार्यवाई नही होने पर स्वर्णकार समाज में आक्रोश बना है। आज श्री अयोध्यावासी क्षत्रिय सोनी समाज और सराफा बाजार से जुड़े लोगों  ने पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह को एक ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कार्यवाई की मांग की। 
ज्ञापन के मुताबिक पहलवान अमन
सोनी बल्द अशोक सोनी द्वारा दिनांक 5-6 अप्रेल 2021 की रात्रि में फॉसी
लगाकर आत्महत्या में दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध थाना मोतीनगर द्वारा कोई Iठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है । इससे अयोध्यावासी क्षत्रिय सोनी समाज में अत्यंत रोष एवं क्षोभ व्याप्त है ।पूर्व में दिनांक 30.6.2021 को माननीय के. समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने का निवेदन किया गया था किन्तु अभी तक कोई वांछित कार्यवाही नहीं की गई । थाना मोतीनगर की कार्यवाही संदिग्ध प्रतीत हो रही है पुलिस द्वारा अपराधी व्यक्तियों की काल डिटेल नहीं निकाली गई और न ही उचित जॉच और पूछताछ की गई बल्कि अपराधियों को बचाने का कार्य किया जा रहा । श्री अयोध्यावासी क्षत्रिय सोनी समाज आपसे मांग करती है कि शीघ्र कार्यवाही करते हुए जो भी दोषी हों उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की कृपा करें ।
इस मौके पर श्री अयोध्यावासी क्षत्रिय सोनी समाज के अध्यक्ष कमलेश सोनी ने कहा कि अमन की मौत की जांचकर कार्यवाई होना चाहिए। यदि दोषियों पर कार्यवाई नही हुई तो आंदोलन किया जाएगा। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



ज्ञापन देने वालो में

ज्ञापन देने वालो में सराफा एसोशिएशन के अध्यक्ष विक्रम सोनी, सर्व स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष माखन सोनी, विछुआ वाले,  अधिवक्ता सुरेश सोनी, महेश सोनी पीपल वाले, अशोक सोनी बरेला, , पूर्व पार्षद विनोद सोनी,  सूरज सोनी, धर्म रक्षा संग़ठन, सन्तोष सोनी मारुति ज्वेलर्स, सन्तोष सोनी ढाना, भाजपा युवा मोर्चा के नितिन सोनी, भरत सोनी मलहरा, तरुण सराफ, कमल ज्वेलर्स, अरविंद सोनी अम्बा स्टोर्स, त्रिभुवन सोनी,  जगदीश सोनी, संजय पंडा, महेंद्र सोनी, शेलेन्द्र सोनी, अटल सोनी बरेला,आदर्श सोनी, विश्वनाथ सोनी, मुकेश सोनी, चंदू सोनी, रामस्वरूप सोनी,  आदित्य सोनी, नरेश सोनी ,मनोज बागड़ी , आनंद सोनी, प्रसून सोनी, बंटी सोनी, रोहित सोनी आदि शामिल हुए। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

केसरी स्मृति उद्यान में वृहद वृक्षारोपण

केसरी स्मृति उद्यान में वृहद वृक्षारोपण 


सागर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं वरिष्ठ समाज सेवी स्व.शिवशंकर केसरी जी की स्मृति में  ग्राम जरारा व सिलेरा की पहाड़ी पर शिवराम जन कल्याण सेवा समिति द्वारा वृहद  वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया। ADM  अखिलेश जैन के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।  उन्होंने  केसरी स्मृति उद्यान" में सिलेरा की पहाड़ी पर समिति सदस्यों के साथ विचरण करते हुए  चिरौंजी के पौधे के बीज डाले तथा कई प्रजाति के वृक्षों का रोपण शिवराम जन कल्याण सेवा समिति तथा वी क्लब के सदस्यों के साथ किया।

 संस्था अध्यक्ष डॉ वंदना गुप्ता ने बताया 400 पौधों को संरक्षण के साथ रोपित किया गया ।जिनमें आँवला,सागौन ,करौंदा,नींबू,  जामुन, अनानास, नारियल, रामफल व पीपल के पेड़ लगाए गए।अपने उद्बोधन में  डिप्टी कलेक्टर श्री अखिलेश जैन जी ने पहाड़ी को स्वतंत्रता  संग्राम सेनानियों की स्मृति  में संरक्षित कर उसे खूबसूरती के साथ विकसित करने में शासन के पहल व सहयोग की बात कही।वो पहाड़ी पर विचरण  करते समय वहां के प्राकृतिक दृश्य और शुद्ध वातावरण से बहुत प्रभावित हुए ।उन्होंने संस्था अध्यक्ष डॉ वंदना गुप्ता द्वारा 25 वर्षों से सतत पर्यावरण  संरक्षण पर किये जा रहे कार्यों को सराहा और कहा कि समाज के सभी लोगों को स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण को अपने जीवन का हिस्सा बनाना ही पड़ेगा। इस अवसर पर संस्था सचिव  हरगोविन्द विश्व ने श्री अखिलेश जैन  के नाम से उनके व्यक्तित्व पर आशु रचित पंक्तियां उन्हें अपनी सुरीली बुलंद आवाज में भेंट की। संस्था सदस्यों द्वारा  अखिलेश जैन को नासा के द्वारा अपने शोध में सिद्ध एक्सीलेंट एयर प्यूरीफायर पौधा "सिंगोनियम" भेंट किया गया । जो वातावरण से वोलेटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड को पूरी तरीके से हटाकर वातावरण को निरंतर शुद्ध करता है। कार्यक्रम का संचालन नीलेश जैन ने तथा आभार संरक्षक डॉक्टर रामानुज गुप्ता जी ने माना ।
इस अवसर पर  संस्था सदस्य डॉक्टर ऐश्वर्या गुप्ता,  राजकुमारी ठाकुर,गिरजा प्रजापति, आर्किटेक्ट सर्वश्री गुप्ता ,रीता पटेल ,हर्ष जैन, राजू, डॉ गजाधर सागर तथा वी क्लब सदस्य विनीता केशरवानी, प्रीति केसरवानी,  संध्या केशरवानी एवं आशा आढ़तिया आदि उपस्थित थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष बने संजय दिवाकर

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष बने संजय दिवाकर 
 
सागर। श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप संस्कार की वार्षिक बैठक संपन्न हुई। जिसमे संजय दिवाकर  को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु चुना गया है। साथ ही दीपेश जैन उपाध्यक्ष, प्रदीप जैन को सचिव, विजय मुणोत को कोषाध्यक्ष बनाया  गया। बैठक में शिरोमणी संरक्षक
प्रकाश चन्द जैन ,संस्थापक ,अमरेश सराफ,संरक्षक  समीर समैया ,अभिनय जैन, अभिषेक जैन ,नितिन जैन एंव संस्कार परिवार के सदस्य उपस्थित रहे ।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

निर्माणधीन सर्वतो भद्र जिनालय में क्रेन लगी, काम में आएगी तेजी

निर्माणधीन सर्वतो भद्र जिनालय में क्रेन लगी, काम में आएगी तेजी

सागर । जैन आगम के इतिहास में विश्व के सबसे ऊंचे बन रहे चतुर्मुखी सर्वतो भद्र जिनालय का निर्माण कार्य आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद से धर्म नगरी सागर में हो रहा है। 21 जुलाई को निर्यापक मुनि श्री समयसागर महाराज के ससंघ सानिध्य में एक टावर क्रेन का उद्घाटन किया गया। 
मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि क्रेन लगने के बाद अब मंदिर के निर्माण कार्य में और गति आएगी इस अवसर पर भाग्योदय के प्रमुख ट्रस्टियो देवेंद्र जेना, राकेश पिडरुआ अनूप जैन ताले, ब्र देवेंद्र भैया आदि ने लगभग 80 फुट की ऊंचाई पर पहुंच कर विधि विधान से क्रेन की पूजन की और क्रेन को चालू कराकर पहला पत्थर गर्भ ग्रह के ऊपर रखवाया। इस अवसर पर प्रकाश जैन पारस, राजेश जैन, शुभम जैन, सीए प्रिऐश जैन, नरेन्द्र सूत,दिनेश बिलहरा, कपिल सिंघई, वीरेंद्र मालथौन, ऋषभ बांदरी, ऋतुराज जैन, नमिता जैन, हनी जैन, अभिलाषा जैन, राकेश निश्चय, राजेश जैन रहली, रविन्द्र सुनेली, इंजी. राहुल यादव सहित प्रमुख लोग उपस्थित थे उल्लेखनीय है सर्वतो भद्र जिनालय का शिलान्यास और भूमि पूजन 19 जुलाई 2017 को आचार्य श्री के सानिध्य में किया गया था 21 फुट गहरा गड्ढा 325 चौड़ा × 325 फुट लंबाई का खोदा गया था उसके बाद गिट्टी और चूना से लेयर बाई लेयर भरा गया फिर 15 फीट का प्लेटफार्म तैयार हुआ और उसके ऊपर अब तक 26 फुट की हाइट तक पीला पत्थर कार्विंग किया हुआ लग चुका है। जिनालय का पहला खंड 30.9 फुट का है इसमें 168 पिलर लगना है। उसके ऊपर बीम और छत का कार्य होना है। तीन खंड का बनने वाला यह जिनालय उसके ऊपर 9 शिखर बनेगे। पीला पत्थर भुज,मकराना, आदि स्थानों से यहां पर लाया जा रहा है इस वर्ष के अंत तक पहला खंड बनकर तैयार हो जाएगा मंदिर के अंदर गर्भ गृह का कार्य भी तेज गति से हो रहा है वह भी लगभग 16 फुट की ऊंचाई तक बन चुका है पहले खंड में 108 प्रतिमाएं विराजमान होना है 216 फीट की ऊंचाई वाला यह जिनालय पूर्ण होने के लिए आचार्य श्री ने नवंबर 2023 तक का समय दिया है।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर पर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई

अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर पर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई
सागर । सागर  जिले में अवैध गेस रिफिल सेंटर कई जगह चलने की शिकायतें मिल रही है। सागर के मोतीनगर थाना  क्षेत्र में गोलू नामक युवक के रिफिल सेंटर की खबरे मीडिया में आई। इसके बाद प्रशासन मोके पर पहुचा और कार्यवाई की।

खुरई रोड थाना मोतीनगर क्षेत्र अंतर्गत संचालित अवैध गैस रीफिल सेंटर पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई कार्रवाई के दौरान तहसीलदार सागर श्री सतीश वर्मा , नायब तहसीलदार सोनम पांडे ,खाद्य निरीक्षक ब्रजेश जाटव एवं थाना प्रभारी मोतीनगर मौजूद थे कार्रवाई के दौरान अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर से गैस रीफिल के उपकरण एवं घरेलू उपयोग के गैस सिलेंडर जप्त किये गये । 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

Archive