बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

अव्यवस्थित मिली सब्जी मंडी, विधायक ने मंडी निरीक्षक को लगाई फटकार ★ अगले हफ्ते मिलेंगी 100 दुकाने ,विक्रेताओं को, ★ विधायक शेलेन्द्र जैन ने किया निरीक्षण

अव्यवस्थित मिली सब्जी मंडी, विधायक ने मंडी निरीक्षक को लगाई फटकार

★ अगले हफ्ते मिलेंगी 100  दुकाने ,विक्रेताओं को,
★ विधायक शेलेन्द्र जैन ने किया निरीक्षण

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन एवं आयुक्त नगर निगम रामप्रकाश अहिरवार ने नई सब्जी मंडी का निरीक्षण किया । उल्लेखनीय है कि शहर के मुख्य बाजार में स्थित सब्जी विक्रेताओं को विस्थापित करने के उद्देश्य से प्रथम फेज में लगभग 100 दुकानें तैयार है और अगले सप्ताह तक इन दुकानों में 100 फुटकर सब्जी विक्रेताओं को विस्थापित किया जाएगा। जिनमे सिर्फ नगर निगम में पंजीकृत हाथ ठेला एवं सब्जी विक्रेता ही विस्थापित किए जाएंगे इसके अतिरिक्त सभी हाथ ठेला एवं सब्जी एवं अन्य मनिहारी सामान विक्रेता जो कि नगर निगम में पंजीकृत नहीं होंगे अवैध माने जाएंगे और उन पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। नई सब्जी मंडी परिसर में यह दुकाने सुविधा युक्त बनाई गई हैं यहां पर विधिवत पंखे लगाकर उन्हें जगह आवंटित की जाएगी ताकि किसी भी फुटकर विक्रेताओ को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सब्जी / फल विक्रेताओं के अव्यवस्थित दुकाने लगाने पर मंडी निरीक्षक को फटकार लगाते हुये कहा कि पहले से लोहे के पाईप लगाये गये है जिनके पीछे सब्जी की दुकाने लगायी जाना है तो रोड पर क्यों दुकाने लगी है, इससे मार्ग संकीर्ण होने से सब्जी खरीदने आने वालों को असुविधा होती है, इसी प्रकार टीनशेडों में फल / सब्जी विक्रेताओं को बैठना चाहिये, लेकिन वहॉ गोदामें बना दी गई है जो उचित नहीं है, इसलिये मंडी निरीक्षक यह सुनिश्चित करें कि मंडी में जितने भी हाथ ठेेले पर सब्जी रखकर बेचते है तो उनका पंजीयन चेक करें कि उनका नगर निगम में सब्जी बेचने हेतु विधिवत् पंजीयन है कि नहीं और यदि पंजीयन नहीं है तो ऐसे हाथ ठेले पर सब्जी बेचने वालो के विरूद्व कार्यवाही की जाय। दूसरी ओर टीनशेडों में फुटकर सब्जी वाले ही अपना व्यवसाय करें इसके अलावा फुटकर फल / सब्जी विक्रेता अपनी दुकान लोहे के पाईप के पीछे लगाये जिससे मंडी में खदीददारी करने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और यह व्यवस्था बनाये जाने की जिम्मेवारी मंडी निरीक्षकों की होगी और वह इस कार्य में लापरवाही करते पाये जायेगें तो उनके विरूद्व भी कार्यवाही की जायेगी।
इसी प्रकार फुटकर फल / सब्जी विक्रेताओं को बैठकर व्यवसाय करने हेतु तैयार किये जा रहे नये ब्लाक जिसमें लगभग 100 से अधिक फल / सब्जी विक्रय करने वाले बैठ सकते है जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है इस निर्माण कार्य को मान.विधायक श्री जैन एवं नगर निगम आयुक्त अहिरवार ने कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये कि उक्त कार्य को दिन-रात की पारी में करके कार्य शीघ्र पूर्ण किया ताकि कटरा बाजार के फल / सब्जी विक्रेताओं को इस ब्लाक में शिफ्ट किया जा सकंे, लेकिन यह वही सब्जी / फल वाले हाथ ठेला वाले होगें जिनके नगर निगम में विधिवत पंजीयन होंगे इसके अलावा उन्होने मंडी प्रागण में सफाई व्यवस्था को भी दुरूस्त बनाने के निर्देश संबंधितों को दिये।
Share:

नमो उपवन का सांसद और विधायक ने किया लोकार्पण

नमो उपवन का सांसद और विधायक ने किया लोकार्पण

सागर।  आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने नमो उपवन के रूप में शहर को एक और गार्डन की सौगात दी है। इसका सांसद श्री राजबहादुर सिंह और विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने इसका लोकार्पण किया। कार्यक्रम संभागीय आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस दौरान कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल  दीपक आर्य और नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल  आरपी अहिरवार विशेष तौर पर मौजूद रहे।

सर्किट हाउस क्रमांक एक के पास तैयार किए गए नमो उपवन में  लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि अल्प समय में स्मार्ट सिटी ने सुंदर और उपयोगी उपवन तैयार किया है। इससे यहां आने वाले लोगों को सुविधा होगी। विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि सेवा-समर्पण का राष्ट्रीय कार्यक्रम चल रहा है। इसी के तहत जगह-जगह नमो उपवन बनाने की अवधारणा आई थी। यह स्थान अव्यवस्थित था, लोग यहां कूडा-कचरा फेंकते थे, जिसे सुंदर और सुकून देने वाला उपवन बनाया है। संभागीय आयुक्त  मुकेश शुक्ला ने कहा कि इस उपवन के मेंटेनेंस पर भी ध्यान देना होगा, जिससे यह व्यवस्थित रहे और जंगल का रूप न ले सके। 

Share:

गरबो में अश्लीलता को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने दिया ज्ञापन


गरबो में अश्लीलता को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने दिया ज्ञापन 


सागर। हिंदू जागरण मंच जिला सागर द्वारा जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा नवरात्रि महापर्व को लेकर गरबा आयोजक मंडलों द्वारा गरबा को अश्लील फिल्मी गाना लोकगीतों और परिधान का उपयोग कर हिंदू धर्म संस्कृति और आस्था के प्रतीक नवरात्रि पर्व को खंडित किया जा रहा है । आयोजकों के ऊपर हिंदू जागरण मंच सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करता है और यदि प्रशासन द्वारा इनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हिंदू जागरण मंच स्वयं आंदोलन कर एवं आयोजन स्थल पर जाकर  बंद कराने के लिए बाध्य होगा एवं प्रशासन से मांग की है हिंदू धर्म एवं संस्कृति और आस्था पर कुठाराघात करने वालों के ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। मंच के 
संयोजक डॉ उमेश सराफ के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। 
कल एक होटल में चल रही गरबा की तैयारियों में बज रहे अश्लील फिल्मी गानों को लेकर शिवसेना राज्य उप प्रमुख पप्पू तिवारी ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया था। 
Share:

डेरी विस्थापन : भूमि के हस्तांतरण मामले का हुआ निराकरण ★ विधायक शैलेंद्र जैन ने पशुपालन मंत्री से चर्चा कर 198 एकड़ भूमि का कराया हस्तांतरण

डेरी विस्थापन : भूमि के हस्तांतरण मामले का हुआ निराकरण
★ विधायक शैलेंद्र जैन ने पशुपालन मंत्री से चर्चा कर 198 एकड़ भूमि का कराया हस्तांतरण

सागर। सागर शहर के विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण पहलू डेरी विस्थापन का है इसके संबंध में अनेकों बार प्रयास किए गए परंतु संसाधनों के अभाव में यह मूर्त रूप में नहीं आ सका आज कलेक्ट्रेट कक्ष में इस संबंध में बैठक का आयोजन किया गया इसमें विधायक शैलेंद्र जैन, कलेक्टर दीपक आर्य तथा आयुक्त नगर निगम रामप्रकाश अहिरवार उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर आर्य ने बताया कि भूमि हस्तांतरण संबंधी फाइल प्रमुख सचिव के यहां से मंत्री पशुपालन के पास पहुंच गई है तब विधायक जैन ने वहीं से दूरभाष पर मंत्री प्रेम सिंह पटेल को फाइल स्वीकृत करने हेतु आग्रह किया उन्होंने तत्काल फाइल बुलाकर उसे स्वीकृत किया और दूरभाष पर विधायक जैन को स्वीकृति की सूचना दी।
इसके पश्चात विधायक जैन  नगर निगम के इंजीनियर के साथ भूमि का निरीक्षण किया और अविलंब भूमि का सीमांकन कराने के निर्देश दिए विधायक जैन ने बताया कि सागर शहर के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है जब हम लगभग 198 एकड़ भूमि रतोना,सिलेरा एवं हफ्सिली रकवे पर   डेरी विस्थापन करने जा रहे हैं इसके लिए आज पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल द्वारा इस भूमि का हस्तांतरण नगर निगम को कर दिया गया है। प्रथम फेज में डेरी विस्थापन क्षेत्र को विकसित करने के लिए नगर निगम द्वारा लगभग ₹8 करोड़ का टेंडर कर दिया गया है इसके अंतर्गत  डब्ल्यूबीएम सड़क ,नाली,फेंसिंग, लाइट, पानी एवं प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जाना है इसके अतिरिक्त वहां पर ट्यूबवेल की व्यवस्था रखी गई है।
इसके अंतर्गत शहर के लगभग 490 डेयरी मालिकों जिनमें 377 नगर निगम एवं 113 मकरोनिया के शामिल हैं विस्थापित किए जाएंगे।
Share:

लखीमपुर खीरी कांड : कांग्रेस ने जलाया पुतला

लखीमपुर खीरी कांड :  कांग्रेस ने जलाया पुतला

सागर ।उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में किसानों की कुचल कर हत्या करने तथा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को जबरन बंधक बनाए जाने के खिलाफ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। विरोध प्रदर्शन के द्वारा हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा देने और प्रियंका गांधी वाड्रा को असंवैधानिक रूप से बंदी बनाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई।
                     शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी द्वारा काकागंज क्षेत्र में आयोजित किए गए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जनों तथा स्थानीय रहवासियों ने गाजे बाजे के साथ सरकार विरोधी नारे लगाते हुए भ्रमण किया अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक के अपना विरोध दर्ज कराया।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे विराट रोहित गोर्वधन रैकवार प्रदीप जैन कुल्फी रजिया खान संध्या राजपूत पुष्पा रैकवार उमा चौरसिया ब्रजरानी केसर बाई दीनदयाल तिवारी लीलाधर सूर्यवंशी भईयन पटेल सुधीर जैन राजेश कोरी विनोद कोरी संदर्भ जैन आदिल राईन उमाशंकर लडिया डॉ दिनेश पटेरिया सोनू अहिरवार जगदीश साहू मुकेश जैन राकेश अहिरवार वीरू अहिरवार ताहिर खान शुभम उपाध्याय कपिल अहिरवार समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शरद पुरोहित और आभार प्रदर्शन द्वारका चौधरी ने किया।
                    
Share:

खुरई क्षेत्र में 8 करोड़ के 3 मार्गों के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति मिली, मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से

खुरई क्षेत्र में 8 करोड़ के 3 मार्गों के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति मिली,
मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से 

सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से खुरई विधानसभा क्षेत्र में 3 मार्गों के निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग ने लगभग 8 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। 
मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से लोक निर्माण विभाग की स्थायी वित्तीय समिति की बैठक में खुरई विधानसभा क्षेत्र में ग्राम सेवन सिमरिया से मढ़िया कीरत के 4 किलोमीटर मार्ग निर्माण हेतु 347.18 लाख रूपए, मड़ैयामाफी परसोन हाई स्कूल पहुंच मार्ग 2 किलोमीटर के निर्माण हेतु 177.33 लाख रूपए तथा करैया गूजर तोड़ा मार्ग 3 किलोमीटर के निर्माण हेतु 269.29 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। 


 
Share:

Archive