बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (NAS) परीक्षा की तैयारी हेतु कार्यशाला आयोजित

 राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (NAS) परीक्षा की तैयारी हेतु कार्यशाला आयोजित


सागर। जैन बहुउद्देशीय विद्यालय में एन ए एस की कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला जनपद शिक्षा केंद्र सागर और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा  बोर्ड ने किया उक्त कार्यशाला में सागर विकासखंड के समस्त अशासकीय एवं अनुदानप्राप्त शालाओ के शिक्षकों को बुलाया गया था राघवेन्द्र सिंह राजपूत nas नोडल अधिकारी ने सभी को उक्त कार्यशाला में आयोजित होने वाली 12 नवंबर 21 को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई सभी शिक्षकों को बतलाया गया कि यह परीक्षा भारत में एक साथ आयोजित की जा रही है इस परीक्षा में पर्यवेक्षक के रुप में सीबीएसई बोर्ड के शिक्षकों को सम्मिलित किया गया है जिनका आगामी समय में प्रशिक्षण होगा साथ ही सभी शिक्षकों को बतलाया गया कि कक्षा 3,5,8 एवं 10 में होने जा रही परीक्षा में कक्षा 3 में हिंदी गणित पर्यावरण इसी प्रकार कक्षा 5 में हिंदी गणित पर्यावरण कक्षा 8 में हिंदी गणित विज्ञान और सामाजिक विज्ञान तथा कक्षा 10 में हिंदी गणित विज्ञान सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी विषय सम्मिलित हैं अतः सभी लोगों के लिए उक्त विषय अनुसार बच्चों को गतिविधि आधारित उक्त विषयों की समझ विकसित करनी है सभी शिक्षकों को बतलाया गया कि उक्त एन ए एस की परीक्षा को अति गंभीरता से लें तथा जिन शालाओं में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है उसमें सभी प्रकार की व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी दिए गए तथा सागर कलेक्टर द्वारा जो भी निर्देश जारी किए गए हैं उन पत्रों का भी वितरण किया गया सभी लोगों को प्रशिक्षण राघवेंद्र सिंह राजपूत एनएस नोडल अधिकारी ने दिया तथा सीबीएसई बोर्ड की तरफ से सौरभ राय (ऑब्जर्वर) ने निर्देशों को बताया इस अवसर पर लोकमन चौधरी बीआरसीसी ऋषि राज सिंह राजपूत बीएसी प्रभात तिवारी सीएसी तथा चंद्रहास श्रीवास्तव उक्त कार्यक्रम के सहयोगी रहे।
Share:

"सबके राम" विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

"सबके राम" विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 

सागर ।विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन चरित्र पर आधारित "सबके राम" विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता 2 आयु वर्गों में आयोजित की गई, इसमें प्रथम वर्ग 7 वर्ष से 15 वर्ष तक एवं द्वितीय वर्ग में 15 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में लगभग 1000 बच्चों ने भाग लिया और अपनी भावनाएं प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र पर कैनवास पर उतारी। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में वरिष्ठ कलाकार पंकज तिवारी एवं डॉ निधि मिश्रा उपस्थित रही प्रतियोगिता में "रंग के साथी" ग्रुप के असरार अहमद एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।
इस प्रतियोगिता में 7 वर्ष से 15 वर्ष तक के आयु वर्ग में प्रथम पुरस्कार अंजलि पुरी प्रकाश प्रभात स्कूल, द्वितीय पुरस्कार अंशिका साहू एक्सीलेंस स्कूल एवं तृतीय पुरस्कार ध्रुव पाठक दीपक मेमोरियल स्कूल को प्राप्त हुआ, काव्या मिश्रा एवं तनिष्क सोनी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया एवं आलिया खान बिटिया को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया
वरिष्ठ श्रेणी में प्रथम पुरस्कार रोहित श्रीवास्तव द्वितीय पुरस्कार राघवेंद्र सिंह एवं तृतीय पुरस्कार अंकित विश्वकर्मा को दिया गया पूर्वी चिरौल्या एवं मुस्कान चौरसिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सागर सांसद राज बहादुर सिंह अध्यक्ष संभागायुक्त मुकेश शुक्ला एवम विशेष अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि सभी भारत वासी हैं और हमारे भारतवर्ष की पहचान प्रभु राम से है।प्रभु राम कोई रूप नहीं है बल्कि निराकार है और कण कण में विराजमान उनके त्याग तपस्या और बलिदान को बच्चों ने अपनी भावनाओं के रूप में कैनवास पर उतारा है इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का उद्देश्य नन्ने मुन्ने बच्चों में भारतीयता की भावना हमारे धर्म प्रभु श्री राम के त्याग तपस्या और बलिदान से परिचित कराना है उन्होंने कहा कि बच्चो के उत्साह को देखते हुए हमने निर्णय लिया है कि  यह प्रतियोगिता अनवरत जारी रहेगी ऐसे कार्यक्रमों से हमारी संस्कृति,आस्था की जानकारी दे पाते हैं। इस प्रतियोगिता में जो भी प्रथम द्वितीय और तृतीय आए हैं उन्हें बधाई जो बच्चे इस श्रेणी में नहीं आ पाए हैं उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं व अगली बार इस श्रेणी में अपना स्थान बनाए।
भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहां की हमारे विधायक जी द्वारा बहुत ही अनूठे विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन जिसमें हम हमारे प्रभु श्री राम के चरित्र को अपने बच्चों में डाल सकते हैं उन्हें उससे परिचित करा सकते हैं इस प्रतियोगिता में हमारे कुछ अल्पसंख्यक बच्चो ने भाग लेकर इस प्रतियोगिता के विषय "सबके राम" को सार्थक किया है। कुछ बच्चों ने वर्तमान परिवेश के तहत वैक्सीनेशन को लेकर भी चित्रण किया है वह काबिले तारीफ है।
संभागायुक्त मुकेश शुक्ला जी ने कहा कि योगिता में सबसे महत्वपूर्ण कार्य निर्णायकों  का है सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई है और अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया है।
सांसद राज बहादुर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा प्रतियोगिता में आदर्श विषय रखा गया है जिसके अंतर्गत बच्चों ने पकड़ कर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है ऐसे कार्यक्रम निरंतर होते रहना चाहिए हिंदी माध्यम से बच्चों में हमारी संस्कृति और परंपराओं के भाव पुष्पित पल्लवित हो।
कार्यक्रम का संचालन अंजना चतुर्वेदी एवं दीपक दुबे ने किया आभार प्रासुख जैन ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वृंदावन अहिरवार शैलेश केशरवानी जगन्नाथ गुरैया लक्ष्मण सिंह श्रीकांत जैन नीरज जैन गोलू यश अग्रवाल निकेश गुप्ता रामेश्वर नामदेव सेरा जैन चक्रेश मलखान ठेकेदार राहुल रजक सुमित तोमर मीना पवन पटेल भानु राजपूत गौरव चौहान शुभम बाला गोस्वामी अंकित विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
Share:

सागर जिले में खाद का एक रेक आएगा ,मंत्री भूपेन्द्र सिंह के अनुरोध पर ★ खाद वितरण व्यवस्था में कसावट लाने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश

सागर जिले में खाद का एक रेक आएगा ,मंत्री भूपेन्द्र सिंह के अनुरोध पर
★ खाद वितरण व्यवस्था में कसावट लाने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश

सागर।  मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के अनुरोध पर सागर जिले में खाद का एक और रेक आ रहा है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने एसडीएम कार्यालय में बैठक लेकर खुरई और मालथौन ब्लाक में खाद वितरण व्यवस्था में कसावट लाने के निर्देश दिये हैं। 
     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई और मालथौन ब्लाक में खाद वितरण की समीक्षा की। अधिकारियों से खाद की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए उन्होंने बताया कि अतिरिक्त आवंटन कराने से सागर जिले में सबसे ज्यादा उपलब्धता खुरई क्षेत्र में है। उन्होंने भोपाल स्थित खाद नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी से सेलफोन पर चर्चा की। मंत्री श्री सिंह के अनुरोध पर शीघ्र ही सागर जिले में खाद का एक और रेक आ जाएगा। 
     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सेलफोन पर कलेक्टर दीपक कार्य से चर्चा करते हुए बताया कि मालथौन ब्लाक में डबल लाक की व्यवस्था नहीं होने से किसानों को खाद लेने के लिए सागर जाना पड़ता है। उन्होंने कलेक्टर आर्य से कहा कि इफको की खाद वितरण व्यवस्था को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। अतः खाद वितरण का वेरीफिकेशन एसडीएम से कराया जावे। 
     खुरई, मालथौन विभाग के अधिकारियों और किसान संघ के प्रतिनिधियों के सुझाव तथा खाद वितरण में आ रही परेशानियों को सुनकर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने निर्देश दिये कि खाद वितरण की व्यवस्था सोसायटी के माध्यम से की जाये और सोसायटी पर नियंत्रण रखा जाये, ताकि छोटे किसानों से भेदभाव न हो पाये। इसके साथ ही सोसायटी अपने सूचना पटल पर यह लिखे कि कितना खाद आया है और कितना वितरित हुआ है तथा वितरण के मापदण्ड क्या हैं। सोसायटी डीएपी के साथ ही एनपीके भी लें, यह सुनिश्चित किया जावे। 
-------------------------

सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का काम कियाः भूपेन्द्र सिंह

 सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती पर आयोजित समारोह में मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। सरकार न्यायालय में पूरी मजबूती से अपना पक्ष रख रही है। न्यायालय ने अभी जिन मामलों पर रोक लगा रखी है, उसका पालन करते हुए अन्य जितनी भी भर्ती हो रही हैं, उनमें ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दे रहे हैं।_
     खुरई में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म जयंती समारोह में मंत्री भूपेन्द्र सिह ने कहा कि आज जिस भव्य आडीटोरियम में आप सब यहां बैठे हैं, उसका नामकरण सरदार पटेल के नाम से ही है और अगले साल इसी 31 अक्टूबर को हमस ब खुरई में सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही खुरई में कुर्मी क्षत्रिय समाज का शानदार सामुदायिक भवन बनेगा। 
     सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की आजादी के बाद देश के गृहमंत्री रहते हुए, लगभग 600 रियासतों को भारत में मिलाने का काम किया। आज हम सब गौरव के साथ सरदार वल्लभ भाई पटैल जी की जयंती मना रहे हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल का देश के प्रति जो योगदान है। पूरे भारत को अगर एक सूत्र में पिरोने का काम अगर किसी ने किया है, तो वह सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया है। 
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, भारत का जो आज विशाल स्वरूप है तो यह केवल आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की वजह से है। देश की आजादी के लिए अनेकों वर्ष तक सरदार वल्लभ भाई पटेल जेल में रहे। अंग्रेजों के अत्याचारों का सामना किया। पर जिस विचारधारा को लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल ने इस देश को मजबूत करने का काम किया। 
आज से पहले अगर हम देखें, तो जहां सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की तमाम रियासतों को मिलाने का काम किया। तो अगर हैदराबाद के निजाम ने जो भी गड़बड़ की, तो सरदार वल्लभ भाई पटेल ने कहां कि, सीधी सेना भेजकर आपको ठीक कर देगें नहीं तो भारत में अपनी रियासत को मिलाओं। 
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, मजबूती और दृढ़ नेतृत्व के साथ उनका योगदान देश की एकता और अखंडता को अक्षुण रखने में महान है। परंतु आजादी के बाद देश में जो सम्मान सरदार वल्लभ भाई पटेल का होना चाहिए था। वह सम्मान एक पार्टी के चलते नहीं हो पाया। पर जब देश में श्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो सबसे पहले सरकार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल मार्ग के पर चलने का निर्णय लिया। और जो सरदार वल्लभ भाई पटेल चाहते थे कि, कश्मीर से धारा 370 समाप्त हो, कश्मीर भारत का हिस्सा बने। वो काम कांग्रेस सरकार में नहीं हो पाया। उस काम को किसी ने किया तो वह हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया। 
     सरदार वल्लभ भाई पटेल का जितना बड़ा व्यक्तित्व है, उसको शब्दों में हम नहीं समेट सकते। हमारे देश की युवा पीढ़ी, सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व को पढ़ें, उनके जीवन को समझे, उनके बताये मार्ग पर चलें इससे जीवन में संघर्ष करने की प्रेरणा आती है। 
     सरदार वल्लभ भाई पटेल का कितना बड़ा व्यक्तित्व था इसका उदाहरण, सम्मान गुजरात में गुजरात में नर्मदा जी पास सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्टेच्यु आफ यूनिटी को बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं देश की भाजपा सरकार ने बताया है। सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्टेच्यु आफ यूनिटी दुनिया के सबसे बड़ा स्टेच्यु हैं जिसे देखने दुनिया भर के लोग आते हैं। मकरोनिया में हमने सरदार वल्लभ पटेल की सुंदर प्रतिमा की स्थापना कराई। जिसमें 5 लाख रूपए की व्यक्तिगत राशि हमने अपने तरफ से दी थी। और प्रतिमा का अनावरण प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी ने किया था। 
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, हम चाहतें हैं कि खुरई में, कुर्मी क्षत्रिय समाज का एक सामुदायिक भवन हो, जिसमें समाज के सामाजिक कार्यक्रम हो सकें। भवन के पास छात्रावास हो जिसमें समाज के गरीब बच्चे, ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे जिनका रोज आने-जाने में समस्या होती है, छात्रावास में रह सकें। खुरई में ठीक स्थान देखकर हम सरदार वल्लभ भाई पटेल की भव्य प्रतिमा लगाएंगे। 
     मंत्री श्री सिंह ने बताया कि, मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग की आबादी 52 प्रतिशत है, जो देश, प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के लिए जो आरक्षण हैं, वह 14 प्रतिशत है। इसलिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी एवं हमारी सरकार ने यह तय किया है कि, मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। श्री सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट का कुल तीन परीक्षाओं पर स्टे है, इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज जी ने बांकी की जितनी भर्ती मध्यप्रदेश में हो रहीं हैं उसमें हम 27 प्रतिशत आरक्षण के साथ पिछड़ा वर्ग के छात्रों को नौकरी दे रहे हैं। 
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि, हम सब मिलकर हमारे ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का कानून हमारे मध्यप्रदेश में बनाएंगे। जिससे हमारे बच्चे आगे बढ़ सकें। हमारे मुख्यमंत्री जी ने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग बनाया और आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। गौरीशंकर बिसेन जी को इसका अध्यक्ष बनाया गया। सिरमौर विधायक प्रदीप पटैल को उपाध्यक्ष बनाया गया है। 
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, बीना परियोजना से 90 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी, परियोजना का काम तेजी से चल रहा है, जिसमें एक बांध बनकर तैयार है। हमारी यह कोशिश है कि, अगले साल तक पानी आपके खेत तक पहुंचा देंगे। कृषि विकास के क्षेत्र में हमने खुरई में कृषि महाविद्यालय स्वीकृत कराया है। जिसकी लागत 150 करोड़ है, सवा साल में जब कांग्रेस की सरकार आई तो कृषि महाविद्यालय को छिंदवाड़ा ले गए। लेकिन जब फिर भाजपा की सरकार आई तो हम कृषि महाविद्यालय को फिर खुरई ले आए। 
कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी जी, प्रदेश सचिव प्रदीप गौर, गुलाब सिंह पटैल, कार्यक्रम प्रभारी सुरेश पटैल, ओमप्रकाश घोरट, नारायण पटैल, माखन पटैल निर्तला, प्रदेश सचिव प्रहलाद पटैल, कोमल पटैल, श्रीमती गीता पटैल, श्रीमती रेखा पटैल, श्रीमती माधवी कुर्मी, गुलाब चैधरी, परमानंद पटैल, विनय पटैल, रघुराज पटैल, आनंद पटैल सहित कुर्मी क्षत्रिय समाज के लोग, भाजपा नेता कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।

Share:

इंदिरा जी एवं सरदार पटेल को याद किया कांग्रेस ने

इंदिरा जी एवं सरदार पटेल को याद किया कांग्रेस ने

सागर। जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण कार्यालय चमेली चौक बड़ा बाजार में भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता में अनिल कोठारी उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में सुरेंद्र चौबे पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष थे
इस अवसर पर अनिल कोठारी जी ने इंदिरा जी को दुर्दशा एवं कठोर निर्णय लेने की बाला प्रधानमंत्री बताया ,श्री सुरेंद्र चौबे ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के नेतृत्व क्षमता एवं राष्ट्र की एकता के लिए किए कार्यों का उल्लेख करते हुए आज के दौर में उनकी आवश्यकता की बात कही साथ ही संगठन को परिवार जैसे चलाने की बात कही ,श्री आशीष ज्योतिषि जी ने ऐसा अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनके बताए मार्ग एवं सिद्धांतों की ओर अग्रसर होने की बात कही कार्यक्रम को सद्भावना प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुधीर जैन ,गोवर्धन रैकवार आदि ने संबोधित किया
कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारा कॉन्ग्रेस सेवा दल के संस्थापक एन एस हार्डीकर भाई साहब एवं कांग्रेस नेता श्री महेश तिवारी जी के निधन पर तो मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम का संचालन मनोज पवार ने किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जितेंद्र रोहण, रमाकांत यादव ,जतिन चौकसे ,उत्तमराव तावड़े ,मान सिंह चौधरी ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमिला सिंह राजपूत, सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,राकेश सरवैया ,अमोल सिंह राजपूत, रवि यादव ,भैयन पटैल ,लीलाधर सूर्यवंशी, पंडित उमाकांत दीक्षित, राजेश श्रीवास ,बिल्ली रजक ,गजेंद्र राजपूत, प्रभु मिश्रा ,आशीष ज्योतिषि ,सौरभ नामदेव ,वीरेंद्र महावते ,एके दुबे, सन्ना भाई जान,  ठाकुर दास पंथी  ,सरफराज पठान ,मोहन अहिरबार ,रवि यादव, प्रदीप राय ,प्रदीप पांडे ,महेंद्र साहू ,सुधीर तिवारी ,संजय व्यास, कमलेश तिवारी, शुभम सोनी, शहबाज खान ,शैलेश अकेला, नरेश वाल्मीकि ,आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे
 
Share:

दिव्यांग एवं आर्थिक रूप से कमजोर दंपति को चढ़ार संगठन ने लिया गोद

 दिव्यांग एवं आर्थिक रूप से कमजोर दंपति को चढ़ार संगठन ने लिया गोद
 

सागर । अखिल भारतीय सर्व चड़ार चिड़ार  समाज सभा के द्वारा सागर के बन्नाद ग्राम के निवासी दिव्यांग पति पत्नी जो पिछले कई सालों से आर्थिक तंगी के शिकार हैं एवं विकलांग पेंशन के बल पर ही जीवन यापन करने को मजबूर हैं । जिसमें पीड़िता गुलाब बाई पत्नी अशोक चढ़ार पूरी तरह से विकलांग एवं लकवा से ग्रसित हैं और चलने फिरने में असमर्थ हैं इन की दयनीय स्थिति को देखते हुए अखिल भारतीय सर्व चड़ार चिड़ार समाज सभा द्वारा आज दंपति को गोद लिया गया और संगठन के द्वारा गुलाब बाई को एक ट्राईसाईकिल एक जोड़ी बिस्तर रजाई और गद्दा एवं लगभग 1 माह का राशन प्रदान किया गया एवं नगद राशि संयुक्त सचिव श्री राम आठया जी द्वारा 501 जीएस चौबे जी द्वारा 101 दिए गए एवं सरपंच रामकिशन चढ़ार द्वारा 11 सो रुपए देने के लिए घोषणा की गई । यह भी कहा गया कि ग्राम सरपंच आगे से शासन से मिलने वाली हर योजना के लिए इस दंपति को लाभ दिलाने के लिए उत्तरदाई होंगे एवं आयुर्वेदिक चिकित्सक शिवराम चड़ार जी ने निशुल्क इलाज करने की बात कही और पटवारी श्री रामकृष्ण आठया जी ने उनके इलाज के लिए होने वाले खर्चे को बहन करना स्वीकार किया सभी ने दंपति के प्रति अलग-अलग दायित्व स्वीकार किए कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव  रमाकांत आठिया सह सचिव श्री तुलसीराम चढ़ार जी श्री प्रताप आठया महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती जयश्री चढ़ार जी युवा अध्यक्ष अभिषेक चढ़ार जी एवं स्थानीय ग्रामीण और सरपंच उपस्थित रहे ।
Share:

सूचना और मीडिया का चोली दामन का साथ - प्रो. जगतार सिंह ★ मीडिया और सूचना साक्षरता पर अंतर्राष्टीय बेविनार


सूचना और मीडिया का चोली दामन का साथ - प्रो. जगतार सिंह

★ मीडिया और सूचना साक्षरता पर अंतर्राष्टीय बेविनार 

सागर। उम्र भर सीखने और संपोष्य विकास के लिए मीड़िया और सूचना साक्षरता पर आयोजित अंतर्राष्टीय बेविनार का आयोजन मीडिया एंड इंफारमेशन लिटरेसी यूनिवर्सिटी नेटवर्क आॅफ इंडिया तथा इंडिया एसोसिएशन आॅफ टीचर्स आॅफ लाइब्रेरी एंड इंफारमेशन सांईंस आईलिटिस के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्टीय मीडिया और सूचना साक्षरता सप्ताह के तहत संपन्न हुई। मुख्य अतिथि डा. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के पूर्व कुलपति एवं पंजाब विश्वविद्यालय बठिंड़ा के कुलपति प्रो. आर.पी.तिवारी ने कहा कि आज के युग मे सूचना सर्वोपरि है तथा मीडिया के क्षेत्र में इसकी उपयोगिता को नजदांज नहीं किया जा सकता है। सामाजिक जीवन,राष्टीय जीवन एवं सीखने के क्रम में सूचना साक्षरता पर विशेष जोर देना होगा। 
बेविनार के आयोजक लाइब्रेरी सांईस के अंतर्राष्टीय विद्वान एवं सागर विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी सांईस विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले पंजाब विश्विद्यालय पटियाला के प्रोफेसर जगतार सिंह ने कहा कि मीडिया और सूचना का चोली चामन का साथ है तथा सही सूचना से भम्र की स्थिति दूर होती है। 
विशिष्ट अतिथि यूनेस्को: सभी के लिए सूचना प्रोग्राम की चेरपर्सन सुश्री डोरोथी गारडन ने कहा कि आने वाले समय मे विश्व स्तर पर सूचना विस्फोट के कारण सही सूचना की पहचान बहुत ही जरूरी है ताकि सूचना अर्थ का अनर्थ न कर दें। इस अवसर पर भारतीय जन संचार संस्थान की प्रोफेसर अनुभूति यादव एवं इग्नू के प्रोफेसर डा. के.एस.सेल्वन ने भी अपने व्याख्यान के माध्यम से विषय पर प्रकाश ड़ाला। स्वागत आईलिटिस के अध्यक्ष प्रो. एच.पी.एस. कालरा ने किया। 
इस अवसर पर डा. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के देश भर के पुरा छात्र काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पदस्थ डा. संजीव सराफ, डा. विवेकानंद जैन, डा.रामकुमार दांगी, डा. भास्कर मुखर्जी, मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर से डा. प्रभात कुमार राजपूत एवं यंग लाइब्रेरियन एसोसिऐशन के डा. ब्रज किशारे पटेल, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान विभाग के डा. अमरेश कुमार राय की विशेष सहभागिता रही। यह जानकारी डा. संजीव सराफ ने दी।
Share:

सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम शहीद स्मारक पर हुआ संपन्न


सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम शहीद स्मारक पर हुआ संपन्न




सागर। सेवादल परिवार की परंपरा का निर्वाह करते हुये शहर कांग्रेस सेवादल ने अक्टूबर माह के इस अंतिम रविवार को भी ध्वजवंदन का कार्यक्रम संपन्न किया।
देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहता है ।
इस बार मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण और ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्रीमति इंदिरा गांधी की शहादत दिवस पर और लौहपुरूष स्व.सरदार वल्लभ भाई पटैल की जन्मजयंती पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किये।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकुल पुरोहित ने इस अवसर पर कहा कि देश,प्रदेश और जिले के हाल किसी से छुपे नही है जिले में तीन-तीन मंत्री होने के बाद भी जिले की स्थिति बद से बदतर है,ऊपर से मंहगाई ने आमजन की कमर तोड दी है, खाद और बिजली के लिये किसान परेशान है,आमजन ने 2023 में कांग्रेस सरकार बनाने का मन बना लिया है।
सेवादल के प्रदेश महासचिव विजय साहू ने कहा कि भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एक अजीम शख्यियत थीं। उनके भीतर गजब की राजनीतिक दूरदर्शिता थी।
कार्यक्रम के आयोजक और शहर सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने बताया कि लौहपुरूष स्व.सरदार वल्लभ भाई पटैल की जन्मजयंती और स्व.इंदिरा गांधी जी के शहादत दिवस को सेवादल परिवार किसान अधिकार दिवस के रूप मे मनायेगा।
कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस सेवादल के मुख्य संघटक स्व.श्री एन.एस.सुब्बाराव (भाईजी) और वरिष्ठ कांग्रेसी स्व.महेश तिवारी की आत्मा की शांति के लिये मौन रखकर श्रृद्धांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।8



कर्यक्रम में लीलाधर सूर्यवंशी,भैयन पटैल,मनोज पवार,शहर महिला सेवादल अध्यक्ष रजिया खान,नितिन पचौरी,कल्लू पटेल, आनंद हैला,अरविंद मछंदर,मिथुन घारू,रामगोपाल यादव,भैयालाल चौधरी,अंकुर यादव,बंटी कोरी,गौरव घोषी,सौरभ,नरेन्द्र घारू,श्रीराम,आशीष मछंदर,मोहन विश्वकर्मा, गोपाल सोनी,नवीन सोनी,विनय वाल्मीकि आदि सेवादल परिवार के परिजन उपस्थित रहे।

 
Share:

मानवतावादी पत्रकारिता आज की आवश्यकता - प्रो. आशा शुक्ला पत्रकारिता में चरित्र और आचरण पर ध्यान देना होगा – डॉ. राजेंद्र खिमाणी


मानवतावादी पत्रकारिता आज की आवश्यकता - प्रो. आशा शुक्ला

पत्रकारिता में चरित्र और आचरण पर ध्यान देना होगा – डॉ. राजेंद्र खिमाणी


महू । पत्रकारिता को मानव समाज के निर्माण में अहम भूमिका निर्वाह करना चाहिए अभी मानव समाज बना नहीं है हम सभी नस्ल, रंग, जाति, धर्म आदि में बटे हुए हैं । महात्मा गांधी की पत्रकारिता भी मानवतावादी थी इस कारण वह आज भी प्रेरणा बनी हुई है। उक्त विचार डॉ.बी.आर. अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आशा शुक्ला ने "गांधी, जनसंचार एवं लोकविमर्श" राष्ट्रीय सेमिनार में व्यक्त किए। इसी अवसर पर गुजरात विद्यापीठ के कुलनायक डॉ राजेंद्र खिमाणी ने कहा कि पत्रकारिता में चरित्र पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, हमारे दो चेहरे नहीं होना चाहिए। गांधी के चरित्र में यह विशेषता थी कि उनका एक ही चेहरा था। गांधी के पत्रकारिता की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आज सकारात्मक समाचार का एक पृष्ठ कुछ पन्नों में दिखती है तो क्या बाकी पृष्ठ में सकारात्मक समाचार नहीं है। उन्होंने कहा कि आज की पत्रकारिता लोकविमर्श को दिशा देने में सफल नहीं हो पा रही है। 


राष्ट्रीय वेबिनर में विशिष्ट वक्ता के रूप में बोलते हुए पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक प्रोफेसर संजीव भानावत गांधी की पत्रकारिता और उनके पत्रों की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए ने गांधी के समय की पत्रकारिता के मिशन और मूल्यों को रेखांकित किया। वरिष्ठ पत्रकार मीडिया फॉर सिटीजन हिंदी न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक रजनीकांत वशिष्ठ ने आज की पत्रकारिता की प्रवृत्तियों का उल्लेख करते हुए सकारात्मक रचनात्मक प्रव्रत्तियों की अवश्क्ता पर प्रकाश डाला।  मीडिया से समरसता शोध पीठ के मानस आचार्य प्रोफेसर संतोष तिवारी ने पत्रकारिता की घटती विश्वसनीयता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह वैश्विक संकट है और जिसका कारण विज्ञापनों का दबाव है। उन्होंने कहा कि आज विश्वभर में मीडिया भी विज्ञापनों के दबाव हें, जबकि गांधी के किसी भी समाचार पत्रों में कोई भी विज्ञापन प्रकाशित नहीं होता था। इस कारण उस काल की पत्रकारिता दबाव में नहीं रही है। गुजरात राज्य संवाददाता डेकन हेराल्ड सतीश झा ने गांधी के समय की पत्रकारिता और आज की पत्रकारिता की तुलना करते हुए कहा कि ऐसा नहीं देखना चाहिए कि आज की पत्रकारिता केवल दोष ग्रस्त हैं आज भी पत्रकारिता में श्रेष्ठ प्रवृत्तियां है और वह समाज के लिए जूझती है। बीवीसी लंदन के रेडियो-1 की पूर्व संपादक अनुभा जॉर्ज ने संक्षिप्त में गांधी के काल की विशेषताओं का उल्लेख किया गुजरात विद्यापीठ के पत्रकारिता और जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पुनीता हर्णे ने अनेक उदाहरण देते हुए बताया कि उनका विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों में गांधी संस्कार देने के लिए सतत प्रयास कर रहा है और एक सीमा में इसमें सफलता मिली है। 


वेबीनार की शुरुआत प्रो. प्रेम आनंद मिश्रा के प्रस्तावना वक्तव्य से हुआ और उन्होंने कहा कि आज मीडिया सत्य और तथ्य से दूर होकर छदम मिथक और भ्रम पैदा करने का कार्य कर रहा है। गांधी ने प्रामाणिक पत्रकारिता को प्रस्तुत कर एक विश्वसनीय जनसंचार पैदा किया और उनकी पत्रकारिता के मुद्दे लोकविमर्श बन जाते थे। आज की पत्रकारिता को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। वेबिनार का संचालन ब्राउस के परामर्शी प्रो. सुरेंद्र पाठक ने किया। वेबिनार में अनेक वरिष्ठ पत्रकार, पत्रकारिता के शिक्षक और विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में शिक्षक शामिल थे।
Share:

Archive