बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

MP : विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियाँ प्रारंभ , ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन बंद

MP :  विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियाँ प्रारंभ , ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन बंद
सागर । प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सत्र 2021 -22 की शैक्षणिक गतिविधियाँ गुरुवार से विद्यार्थियों की भौतिक रूप से उपस्थिति के साथ प्रारंभ हो गई हैं। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के पूरी क्षमता से खुलने पर ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन बंद होगा। ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन कर शत-प्रतिशत क्षमता के साथ पुस्तकालय एवं स्नातक, स्नातकोत्तर सभी कक्षाओं के लिए छात्रावास और मेस की व्यवस्था भी सुचारु रुप से चालू होगी।
    कोरोना वायरस संक्रमण एवं बचाव के लिए विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों तथा छात्रावासों में 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को वैक्सीन के दोनों डोज़ लगाना अनिवार्य होगा। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रथम चरण में प्रदेश के 45 से अधिक  और 18 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के निर्देश हैं। ऐसे शैक्षणिक कर्मचारी तथा छात्र -छात्राएं जिनके द्वारा दोनों टीके नहीं लगाए गए हैं ,प्राचार्य द्वारा उन्हें दोनों टीके लगवाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
 क्रमांक 210/4539/2021


 
Share:

रानी झांसी और इंदिरा जी के बलिदान को देश कभी नही भूल पायेगा- सिंटू कटारे


रानी झांसी और इंदिरा जी के बलिदान को देश कभी नही भूल पायेगा- सिंटू कटारे


सागर। शहर के मोतीनगर तिराहे पर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर उनकी जयंती और इंदिरा जी जंयती पर श्रृद्धासुमन अर्पित कर उनके बलिदान का स्मरण किया गया।
शहर सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने सर्वप्रथम वीरांगना लक्ष्मीबाई की प्रतिमा को स्वच्छ कर उनके पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जयंती मनाई। झांसी रानी और इंदिरा गांधी अमर रहे के नारें लगाकर उनका स्मरण किया गया। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई और देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा जी के बलिदान को यह देश कभी नही भूल सकता वो रानी लक्ष्मीबाई देश के स्वतंत्रता संग्राम  आंदोलन की प्रथम सेनानी थी, और इंदिरा गांधी विश्व की सबसे सशक्त महिला नेता थी । सेवादल अध्यक्ष के साथ गोवर्धन रैकवार,रमाकांत यादव,अमोल सिंह राजपूत आशीष ज्योतिषि,जतिन चौकसे,उत्तम तावडे,लखन यादव कमलेश तिवारी राकेश सरववैया,मनोज पवार,सौरभ खटीक श्रीदास रैकवार प्रदीप राय अंकुर यादव,राजेश श्रीवासआदि उपस्थित रहे।
 
Share:

BJP : नवनियुक्त अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र अहिरवार ने किया पदभार ग्रहण

BJP :  नवनियुक्त अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र अहिरवार ने किया पदभार ग्रहण 


सागर।भारतीय जनता पार्टी नवनियुक्त अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री नरेन्द्र अहिरवार ने धर्मश्री स्थित जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर पद्भार ग्रहण कर शीर्ष नेतृत्व एवं पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, श्री प्रदीप लारिया, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया  मंत्री प्रतिनिधि श्री हीरा सिंह राजपूत, अनुसूचित जाति मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष श्री गंगाराम अहिरवार, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह धनोरा उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष एड. नरेन्द्र अहिरवार को विधिवत पदभार ग्रहण कराया। 
इस अवसर पर पूर्व अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री गंगाराम अहिरवार ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष एड. नरेन्द्र अहिरवार को बधाई दी एवं संगठन द्वारा तय अनुसूचित जाति मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों को उपस्थित अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा। 
श्री हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि एक युवा कार्यकर्ता को इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपना यह भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है। श्री नरेन्द्र अहिरवार जी के नेतृत्व में अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण एवं भारतीय जनता पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने के लिये दुगनी ऊर्जा के साथ कार्य करेगा। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने नवनियुक्त अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री नरेन्द्र अहिरवार को बधाई देते हुये कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा भारतीय जनता पार्टी का अभिन्न अंग है। जिसकी सक्रियता का लाभ सदैव भारतीय जनता पार्टी संगठन को मिलता है। हमारी केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार निरंतर अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण हेतु विभिन्न योजनायें चला रही है साथ ही भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध है। 
इस अवसर पर सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन जी ने कहा कि एड. नरेन्द्र अहिरवार जी काफी लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी संगठन में कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे है ऐसे उर्जावान कार्यकर्ता पर शीर्ष नेतृत्व ने विश्वास जताकर अनुसूचित जाति वर्ग के सभी युवाओं को सम्मानित किया है। सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी भारतीय जनता पार्टी अपने मोर्चो, प्रकोष्ठो एवं प्रत्येक कार्यकर्ता से निचले स्तर तक शासकीय योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में हमेशा सफल रही है यहीं कारण है कि समाज का प्रत्येक हिस्सा भारतीय जनता पार्टी को अपना आर्शीवाद लगातार प्रदान करता है। 
नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की केन्द्र बिन्दु अनुसूचित जाति वर्ग है भारतीय जनता पार्टी सदैव ही अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिये कार्य करती है। आज तक सभी विपक्षी दलों द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर छला गया है। हम आशा करते है कि शीर्ष नेतृत्व की मंशा अनुरूप नवनियुक्त अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री नरेन्द्र अहिरवार केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर उन्हें अनुसूचित जाति मोर्चा से जोड़कर भारतीय जनता पार्टी को और अधिक सबल बनाने के लिये कार्य करेंगे। 
सांसद श्री राजबहादुर सिंह जी ने नवनियुक्त अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री नरेन्द्र अहिरवार जी को बधाई देते हुये कहा कि यह केवल भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है जहां एक सामान्य कार्यकर्ता को उच्च पदों तक पहुंचाया जाता है। नवनियुक्त अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष एड. नरेन्द्र अहिरवार लंबे समय से एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे थे। जिन्हें आज संगठन द्वारा इतनी महत्वपूर्ण जवाबदारी सौंपकर सम्मानित किया गया है। हमारी सरकारों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का संपूर्ण लाभ जन-जन तक पहुंचे इसके लिये मोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता को पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करना होगा। 

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष एड. नरेन्द्र अहिरवार ने उपस्थित सभी अतिथियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा इतनी महत्वपूर्ण जवाबदारी मुझे सौंपी है उसका निर्वहन मैं पूर्ण समर्पण के साथ करूंगा साथ ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा चलायी जा रही अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिये वरिष्ठों के मार्गदर्षन एवं युवाओं के सहयोग से बूथ स्तर तक मोर्चा इकाईयों का गठन करेंगे ताकि संगठन एवं सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रत्येक जन को अवगत करा सकेें एवं उन्हें भारतीय जनता पार्टी से जोड़कर संगठन को और अधिक सक्षम और मजबूत बना सकें। 
कार्यक्रम का संचालन अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेष कार्यसमिति सदस्य श्री भगवती प्रसाद जाटव ने किया एवं आभार डाॅ. परसूराम ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री श्याम तिवारी, वृन्दावन अहिरवार, मोनू चैहान, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, जगन्नाथ गुरैया, रामेश्वर नामदेव, चैन सिंह ठाकुर, वैभवराज कुकरेले, अनिल ढिमोले, डाॅ. वीरेन्द्र पाठक, प्रदीप राजौरिया, देवेन्द्र फुसकेले, सुषमा यादव, सविता साहू, देवेन्द्र कटारे, निकेश गुप्ता, श्रीकांत जैन, आलोक केषरवानी, अर्पित पाण्डे, आकाश सिंह राजपूत, शंभू खटीक, अमित कछवाहा, रामू ठेकेदार, टिंकल सैनी, रीतेश मिश्रा, रामलखन सिंह, दीपेश जैन, चेतराम अहिरवार, धर्मेन्द्र खटीक, नरेष धानक, अनिल राज, रिंकू राज, जगदीश लोधी, रामेष्वर नेमा, गोपी पंथी, राकेश लारिया, यश अग्रवाल, नितिन सोनी, प्रासक जैन, लीना रोहित, रेशु चौधरी, शैलवाला सुनरया, सुनीता रैकवार, मेघा मिश्रा, नीलेश अहिरवार, ललित अहिरवार, कमलेश चुटेले, राजू अहिरवार, अनिल चौधरी, भूपेन्द्र अहिरवार, कड़ारे अहिरवार, मीना रोहत, अंकित विश्वकर्मा, नीरज चौरसिया, विनोद पंथी, छोटेलाल अहिरवार, राजाराम, शैलेष जैन शेरा, वीरेन्द्र अहिरवार, जगदीष अहिरवार, प्रशांत अशोक मास्टर, राम सिंह अहिरवार, रमेश बारदाना, भोलाराम छन्ना, नरेश चढ़ार सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

प्रदेश कांग्रेस सेवादल की बैठक, सागर के कामकाज की सराहना

प्रदेश कांग्रेस सेवादल की बैठक, सागर के कामकाज की सराहना

भोपाल । इंदिरा भवन में आयोजित प्रदेश सेवादल की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी । जिसमें मध्यप्रदेश के सभी जिलों के सेवादल अध्यक्षों के दो वर्ष के कार्यकाल की समीक्षा की गयी। सेवादल की समीक्षा बैठक में म.प्र के प्रभारी के.के पाण्डे और प्रदेशाध्यक्ष श्री रजनीश हरवंश सिंह महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष श्रीमति राजकुमारी रघुवंशी को सागर जिला शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने अपना दो वर्षों का साल रिपोर्ट कार्ड सौपा। जिसमें प्रदेशपाधिकारी गोविंद व्यास , गजेंद्र तिवारी,मुकेश ठाकुर,विजय साहू आदि साथ रहे।
सागर जिला शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे की सभी ने सराहना की और अन्य जिलाध्यक्षों को भी  सीख दी कि इस प्रकार रिपोर्ट कार्ड बनाये और कटारे की तरह ही अपने क्षेत्र में क्रियाशील रहकर संगठन को मजबूत करे ।

 
Share:

प्रो. गजभिये बनीं पशुओं पर प्रयोग के नियंत्रण और पर्यवेक्षण के प्रयोजनार्थ समिति की सदस्य

 
प्रो. गजभिये बनीं पशुओं पर प्रयोग के नियंत्रण और पर्यवेक्षण के प्रयोजनार्थ समिति की सदस्य 
 
सागर. 18 नवंबर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के भैषजिक विज्ञान विभाग की प्रोफेसर अस्मिता गजभिये को मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम- 1960  के तहत  पशुओं पर प्रयोग के नियंत्रण और पर्यवेक्षण के प्रयोजनार्थ गठित समिति की सदस्य बनाया गया है. 
प्रो. गजभिये मध्य प्रदेश की पहली महिला हैं, जिन्हें इस समिति में दूसरी बार सदस्य बनाया गया है। यह समिति ऐसे सभी उपाय सुनिश्चित करेगी जिसमें पशुओं पर प्रयोगों के प्रदर्शन से पहले, दौरान या बाद में अनावश्यक दर्द या पीड़ा न हो । ज्ञात हो कि प्रो अस्मिता वर्तमान में कई अन्य राष्ट्रीय समितियों की सदस्य भी हैं. 
प्रो. अस्मिता गजभिये की इस नियुक्ति पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने हर्ष व्यक्त किया तथा उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है.  विभागाध्यक्ष प्रो. वंदना सोनी तथा विभाग के शिक्षकों प्रो. संजय जैन, प्रो. यू.के. पाटिल, डॉ. धर्मेन्द्र जैन तथा डॉ. एस के काशव सहित विभाग के समस्त कर्मचारियों ने उन्हें बधाई प्रेषित की.  
 
Share:

बीडी कॉलोनी वासियों को 40 साल के बाद मिली आवास के आधिपत्य की सौगात, विधायक शेलेन्द्र जैन के प्रयासों से

बीडी कॉलोनी वासियों को 40 साल के बाद मिली आवास के आधिपत्य की सौगात, विधायक शेलेन्द्र जैन के प्रयासों से

सागर।विधायक शैलेंद्र जैन ने बाघराज वार्ड स्थित बीड़ी कॉलोनी के 77 निवासियों के आवासों को आधिपत्य पत्र (एन ओ सी) सौंपी, उल्लेखनीय है कि बीडी कॉलोनी निवासी अपने आवासों के आधिपत्य के लिए एक लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं जब विधायक जैन को इनके प्रकरण की जानकारी मिली तब उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी निकाली उन्होंने बताया कि वर्ष 1984 में बीड़ी श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा इस कॉलोनी में शेड बनाने के लिए स्थान उपलब्ध कराया गया था जिस पर मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल द्वारा इन हितग्राहियों को अनुदान के रूप काफी कम लागत पर शेड बनाकर दिए गए थे और उस समय उस की लागत काफी कम थी परंतु मूल हितग्राही जिनके नाम से शेड आवंटित थे उनके द्वारा अपने मूल कीमत भी जमा नहीं की गई थी और इसके बाद अपने शेड को किसी दूसरे व्यक्ति को विक्रय कर दिया इस तरह से लंबे समय अंतराल के बाद यह राशि ब्याज के साथ एक लाख के उपर पहुंच गईजो कि एक गरीब परिवार के लिए बहुत कठिन बात थी विधायक जैन ने इस संबंध में तत्कालीन मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कृष्णमुरारी मोघे  से सागर प्रवास के दौरान मांग की, कि गरीब परिवारों का ब्याज समाप्त कर इनसे मूल राशि जमा कर इन्हें इस ऋण से मुक्त किया जाए जिस पर माननीय अध्यक्ष मोघे जी  द्वारा प्रदेश में पहली बार ऐसा निर्णय कर गरीब हितग्राहियों को ब्याज से पूर्णतः मुक्त कराया जिस पर विधायक जैन ने उनका हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया था। इसी तारतम्य में आज उन्होंने गरीब परिवारों को आधिपत्य पत्र सौंपा इस अवसर पर विधायक जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए दीपावली और ईद से कम नहीं है जब 40 वर्षों के बाद हमें अपने आवासों का आधिपत्य पत्र मिल रहा है और परिवारों को इतनी बड़ी राशि से छुटकारा मिला है और यह सौगात हमें हमारे पूर्व अध्यक्ष कृष्ण मुरारी मोघे जी के माध्यम से प्राप्त हुई है हम सौभाग्यशाली हैं कि प्रदेश में प्रथम ऐसा मामला है जहां हितग्राहियों को इतनी बड़ी ब्याज राशि से मुक्त किया गया है उन्होंने श्रम विभाग के पास है के लिए दोनों के विभागों के बीच में मध्यस्थता कर आप की रजिस्ट्री भी कराउंगा इस अवसर पर गृह निर्माण मंडल के कार्यपालन यंत्री केरल अहिरवार संपदा प्रबंधक केयर राठौर सहायक यंत्री जीएस दुबे, उपयंत्री ए आर अहिरवार, मस्तराम घोसी,राजकुमार पटेल, मीना पवन  पटेल लोकनाथ  पटेल, सगीर भाई,इक़बाल चाचा,संतोष नामदेव,मोहन पटेल,महेश पटेल,देवी पटेल उपस्थित रहे।
Share:

युवा कांग्रेस के नव नियुक्त पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

युवा कांग्रेस के नव नियुक्त पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

सागर । युवा कांग्रेस मकरोनिया नगर के नव नियुक्त पदाधिकारीयों का पदभार ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन मकरोनिया स्थित आकांक्षा गार्डन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी थे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी,युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष इंजी. संजय रोहिदास, युवा कांग्रेस नरयावली विधानसभा अध्यक्ष राजा बुन्देला आदि ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण कर पदभार ग्रहण कराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई देते हुए कहा कि युवा कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होता हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवा नोजवानो को छलने का काम किया हैं। आज युवा नोजवान रोजगार की तलाश में दर दर भटकने को मजबूर हैं। श्री चौधरी ने भाजपा सरकार की युवा, किसान व जन विरोधी नीतियों का डटकर मुकाबला करने की बात कही। कार्यक्रम को प्रदेश के कांग्रेस के महासचिव मोती पटेल,जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, आर. आर. पारासर, अमोल सिंह राजपूत, एड. घनश्याम पटेल आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया अंत मे आभार एड. अम्बुज चौहान में व्यक्त किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमल जैन, प्रीतेश तिवारी, सुदीप पटेरिया, जयदीप तिवारी,निशान्त आठया,प्रकाश अहिरवार, सन्दीप चौधरी, चंदन रेदास, सन्दीप वर्मा, अविनाश खरे,राजेन्द्र साहनी, धर्मेन्द्र रजक,निहाल पाण्डेय, दीपक कुर्मी, कल्पना रजक,कु. स्नेहा, विकास घारू, आसिफ खान, अरविंद सूयवंशी वीरेंद्र वर्मा, प्रिंस राजपूत, राहुल अहिरवार, वीरेंद्र जैन, भूपेंद्र पटेल, अजय पटेल सचिन चौबे, नगर सचिव, सचिन अहिरवार, संतोष सेन, राम कुमार सहित अनेकों कांग्रेस जन मोजूद रहे।
Share:

कांग्रेस की जनजागरण पदयात्रा बडे बाजार मे हुआ सपन्न

कांग्रेस की जनजागरण पदयात्रा बडे बाजार मे हुआ सपन्न

सागर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला शहर कांग्रेस और जिला शहर सेवादल ने आज  बडे बाजार क्षेत्र में नरयावली नाका वार्ड,वल्लभनगर वार्ड,इतवारी वार्ड,गांधी चौक वार्ड से होकर सराफा बाजार मोहन नगर वार्ड होती हुई पदयात्रा पुनः रामबाग मंदिर प्रांगण नरयावली नाका वार्ड पर संपन्न हुई।
देश और प्रदेश मे जन विरोधी भाजपा सरकार के कुशासन,बढती मंहगाई,महिलाओं पर बढते अत्याचारों के खिलाफ इस पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसके तीसरे दिन आज जिला शहर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व मे यह पदयात्रा निकाली गयी इस दौरान शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने भाजपा के राज में बढती मंहगाई और भष्ट्राचार के खिलाफ अगले चुनाव में इस भाजपा की जनविरोधी सरकार को सबक सिखाने का संकल्प दिलाया ।
यात्रा के दौरान जनमानस का उत्साह देखने लायक था। यात्रा के दौरान विभिन्न तिराहों पर सुरेंद्र सुहाने,विजय साहू, रमाकांत यादव,अंकलेश्वर दुबे,आशीष ज्योतिषी, राहुल चौबे,रामकुमार पचौरी और प्रदीप पांडे आदि ने संबोधित किया। यात्रा का संचालन द्वारका चौधरी और  समापन पर आभार नितिन पचौरी ने माना पदयात्रा के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,अमित दुबे रामजी,मुकुल पुरोहित,प्रदीप गुप्ता,गोवर्धन रैकवार,महिला अध्यक्ष प्रमिला सिंह,रजिया खान,जीत्तू रोहण,महेश जाटव,विनोद सोनी,चैतन्य पांडे,हेमकुमारी पटैल,दीनदयाल तिवारी,शरद पुरोहित,अतुल नेमा,फिरदौस कुरैशी,अभिषेक पाठक,कल्लू पटैल,जीतेंद्र चौधरी,आनंद हैला,प्रीतम यादव,बृजेंद नगरिया,अरविंद घोषी,मोंटी यादव,जयदीप यादव,सनातन कटारे,रवि सोनी,दास रैकवार,मिथुन घारू, ओमप्रकाश पंडा,वसीम खान,राहुल व्यास, राजपूत,शहबाज खान,धर्मेंद चौधरी,लल्ला यादव,गुड्डू गुरू महेश दुबे हर्ष सैनी संतोष सेन ,पुष्पा रैकवार, गीताअहिरवार, मीरा,उमा चौरसिया आदि उपस्थित रहे।


Share:

मानव अधिकार आयोग के सचिव ने की सराहना :;सागर में प्रकरणों का हो रहा समय से निराकरण



मानव अधिकार आयोग के सचिव ने की सराहना :;सागर में प्रकरणों का हो रहा समय से निराकरण

सागर । मानव अधिकार आयोग के सचिव श्री शोभित जैन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने जिले में मानव अधिकार आयोग से संबंधित  लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिघल, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मानव अधिकार आयोग के सचिव श्री जैन को जानकारी दी कि सागर में लंबित प्रकरणों का निराकरण समय पर किया जा रहा है, कोई भी प्रकरण विवेचना में नहीं है। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने भी विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों के बारे में जानकारी दी। मानव अधिकार आयोग श्री जैन ने जिले की समीक्षा के उपरांत बताया कि, सागर में मानव अधिकार आयोग के लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से किया जा रहा है, जो सराहनीय है। उन्होंने बताया कि प्रकरणों के निराकरण के लिए सागर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा प्रत्येक सप्ताह समय सीमा पत्रों की समीक्षा, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा एवं जनसुनवाई में आने वाले प्रकरणों के द्वारा विशेष रूप से समीक्षा की जाती और उनका  निराकरण संवेदनशीलता के साथ किया जा रहा है। इस प्रकार की गई तत्काल कार्रवाई  से जहां एक ओर मानव अधिकारों का हनन होने से रोका जा सकता है वहीं दूसरी ओर जन सामान्य के अधिकारों की रक्षा भी होती है।

मानव अधिकार आयोग के सचिव श्री जैन ने कहा कि, आयोग के प्रकरणों से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने में समस्त अधिकारियों को उनका विशेष अभिमत भी स्पष्ट रूप से देना चाहिए। उन्होंने कहा कि, जिले स्तर पर केस डिस्पोजल होने से संबंधित को जल्द राहत भी पहुंचाई जा सकती है।

मानव अधिकार आयोग सचिव श्री जैन ने किया केंद्रीय जेल का निरीक्षण

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के सचिव श्री शोभित जैन ने सागर स्थित केंद्रीय जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक श्री राकेश बांगड़ सहित जेल स्टाफ मौजूद था।
मानव अधिकार आयोग के सचिव श्री जैन ने केंद्रीय जेल सागर की रसोईघर, हथकरघा केंद्र, व्हीसी रूम, लीगल हेल्प डेस्क रूम सहित महिला वार्ड की व्यवस्थाएं देखी। श्री जैन ने महिला वार्ड में पहुंचकर महिलाओं से भोजन को लेकर पूछताछ की। श्री जैन ने केंद्रीय जेल में हथकरघा केंद्र का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने बनाए जा रहे कपड़ों को भी देखा।  
Share:

दमोह : उच्च माध्यमिक शिक्षक श्यामचरण निलंबित


दमोह : उच्च माध्यमिक शिक्षक
श्यामचरण निलंबित

सागर । सागर संभाग कमिष्नर श्री मुकेष कुमार शुक्ला ने दमोह जिले के विकासखण्ड हटा के हिनौताकलां की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उच्च माध्यमिक षिक्षक श्री श्यामचरण खिरा को शासकीय कर्तव्य निर्वहन में स्वेच्छाचारिता, लापरवाही व उदासीनता बरतने के आरोप पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिष्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्यवाही मध्यप्रदेष सिविल सेवा नियम के तहत की है।
निलंबन अवधि में श्री खिरा का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक लोक षिक्षण विभाग सागर संभाग नियत किया गया है। श्री खिरा को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। 
Share:

Archive