बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

केन-बेतवा लिंक परियोजना संपूर्ण बुंदेलखंड के लिए सौगात -मुख्यमंत्री श्री चौहान ★ लाखा बंजारा झील और सागर स्मार्ट सिटी के कार्य समय-सीमा में हो

केन-बेतवा लिंक परियोजना संपूर्ण बुंदेलखंड के लिए सौगात
-मुख्यमंत्री श्री चौहान
★ लाखा बंजारा झील और सागर स्मार्ट सिटी के कार्य समय-सीमा में हो
★ शहीद जनरल बिपिन रावत ने भारतीय सेना को नई दिशा और गति दी



सागर 10 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत केन-बेतवा लिंक परियोजना को संपूर्ण बुंदेलखंड के लिए सौगात बताया है। लगभग 44605 करोड़ की इस महत्वकांक्षी परियोजना के पूर्ण होने से प्रदेष की 41 लाख आबादी को पेयजल तथा 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। परियोजना स्वीकृत होने पर संपूर्ण मध्यप्रदेश की ओर से मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना के पूरे होने से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेई का सपना पूरा होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज सागर के पीटीसी ग्राउंड में स्मार्ट सिटी और नगर निगम के निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सभा में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक सर्व श्री शैलेंद्र जैन, श्री प्रदीप लारिया, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।  
श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सागर शहर का गौरव लाखा बंजारा झील और स्मार्ट सिटी के कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण हो, इसके लिए समय-सारणी बने। उन्होंने झील पर बन रहे ऐलीवेटेड कॉरीडोर को अद्भुत बताया, जिससे बड़ा बाजार, कोतवाली, तीनबत्ती के अलावा अन्य क्षेत्रों के रहवासियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी तथा यातायात भी व्यवस्थित होगा। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत लगभग 1000 करोड़ के कार्य हो रहे हैं इनके पूरा होने से प्राचीन एवं ऐतिहासिक कहे जाने वाले सागर शहर की एक नई पहचान बनेगी। भविष्य में यह ऐसा शहर बनेगा, जो इन्दौर से कम नहीं होगा।
हाल में तमिलनाडु में हैलीकॉप्टर हादसे में दिवंगत हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल श्री बिपिन रावत को उन्होंने भारत का सच्चा सपूत और देष भक्त बताया। श्री बिपिन रावत ने अपने शौर्य से भारतीय सेना को नई दिषा एवं गति दी है। ऐसे महान शूरवीर सदियों में कभी-कभी पैदा होते है। मुख्यमंत्री ने स्व. श्री रावत के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि भी दी।

कोविड से बचने लगवाए टीका

श्री चौहान ने कोविड की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीनेषन को कारगर बताया तथा कहा कि किसी भी व्यक्ति को वेंटिलेटर नहीं लगे, इसके लिए सभी को वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने को कहा। कलेक्टर श्री दीपक आर्य से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि जिले में 89 प्रतिषत वैक्सीनेषन हो चुका है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व-रोजगार से जुड़ी योजनाओं के माध्यम से सागर शहर के युवाओं को रोजगार देने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूह की महिलाओं के उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग की व्यवस्था कर उनकी मासिक आमदनी प्रतिमाह 10 हजार करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। श्री चौहान ने बताया कि स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम के द्वारा 16.36 करोड़ के ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक काम्पलेक्स, 8.02 करोड़ का डेयरी विस्थापन कार्य, 4.88 करोड़ का फायर स्टेशन भवन  4.28 करोड़ के 6 मुक्तिधाम का अपग्रेडेषन, 3.83 करोड़ के वृद्धाश्रम,  3.10 करोड़ का हैरिटेज कंजर्वेषन एवं रि-स्टोरेषन कार्य, 2.77 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल स्कीम के अंतर्गत एमएलबी स्कूल का पुर्नविकास तथा 83 लाख के मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर के निर्माण कार्य चल रहे है, जिनके पूरा होने सागर की नई तस्वीर उभरकर सामने आएगी।
श्री चौहान ने बताया कि विभिन्न हितग्राहीमूलक योजना के तहत हितग्राहियों को 1150.94 करोड़ के हितलाभ राशि भी दी जा रही है। प्रतीकात्मक स्वरूप उन्होंने कुछ हितग्राहियों को राशि के चेक भी वितरित किए। श्री चौहान ने सोन चिरैया उत्सव के अंतर्गत सभास्थल पर महिला स्व-सहायता समूह द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल का  अवलोकन कर महिला हितग्राहियों से चर्चा की तथा बालिकाओं को उपहार भेंट किए। उन्होंने कन्या पूजन भी किया।



कार्यक्रम में मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि लाखा बंजारा झील और स्मार्ट सिटी के कार्यों के मुख्यमंत्री द्वारा अवलोकन किए जाने से निर्माण कार्यों में गति आएगी और वे समय-सीमा में पूरे होंगे। उन्होंने सागर को स्मार्ट सिटी घोषित करने तथा मेडिकल कॉलेज को श्री शिवराज सिंह चौहान की देन बताया। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि केन-बेतवा परियोजना के पूरा होने से बुंदेलखंड का भविष्य बदल जाएगा। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत लगभग 1000 करोड़ के निर्माण कार्य हो रहे हैं, जिससे सागर एक विकसित शहर बनेगा। स्मार्ट सिटी के कार्यों में  धनराशि को व्यर्थ व्यय नहीं होने दिया जाएगा। एक-एक पैसे का सदुपयोग होगा। मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिस मेडिकल कालेज की सौगात शहर को दी, उसने ही कोविड-19 से लोगों की जान बचाई है। श्री गोविंद राजपूत ने बताया कि शीघ्र ही नए बस स्टैंड का कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने कोविड की तीसरी लहर से बचने के लिए पूरी सतर्कता बरतने की सलाह भी दी।
सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने केन-बेतवा परियोजना को बुंदेलखण्ड के लिए लाईफ लाईन बताया। विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने स्वागत उद्बोधन देते हुए लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री के भागीदार प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो की जानकारी दी। श्री गौरव सिरोठिया ने केन-बेतवा परियोजना की मंजूरी दिलाने के लिए प्रधानमंत्री को संबोधित आभार-पत्र का वाचन किया तथा उसे मुख्यमंत्री को सौंपा। कार्यक्रम के अंत में दो मिनिट का मौन धारण कर स्व. श्री बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई।




ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, पूर्व मंत्री श्रीमती सुधा जैन, पूर्व मंत्री श्री प्रभुदयाल पटेल एवं श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, पूर्व विधायक श्री भानुराणा, श्रीमती सोनाबाई अहिरवार,, पूर्व महापौर श्री अभय दरे, श्रीमती  लता वानखेड़े,श्री सुषील तिवारी, श्री प्रदीप पाठक, यश अग्रवाल, शैलेष केषरवानी, श्री मुकेष जैन संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल शर्मा, कलेक्टर दीपक आर्य,  पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।



प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए सांसद की मातृश्री ने दिया आशीर्वाद




मां सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देना कि मैं प्रदेश के हर नागरिक की खुशहाली के लिए दिन-रात ऊर्जा से कार्य करता रहूं । सांसद श्री राजबहादुर सिंह चीमा श्रीमती गीता सिंह ने सिर पर हाथ रखकर प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए आशीर्वाद दिया।
 यह हृदय को छू लेने वाली प्रार्थना प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने सागर अल्प प्रवास पर सांसद सिंह के निवास पर उनकी माताजी श्रीमती गीता सिंह से अभिव्यक्त किए ।
हुआ यूं कि सीएम चौहान के अपने निवास आगमन की सूचना से अभिभूत होकर श्रीमती गीता सिंह पुष्प दीप से सुसज्जित थाली लेकर श्री चौहान को तिलक लगाने लगे तब सीएम श्री चौहान ने मां का हाथ पकड़़कर यह प्रार्थना की कि मुझे तिलक नहीं आपका ममतामयी आशीर्वाद चाहिए। इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ,नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ,राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ,श्री गौरव  सिरोटिया सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं परिवार जन मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वरिष्ठ समाजसेवी के निवास पर जाकर किया सम्मान


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सागर भ्रमण के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी श्री महेश जैन श्री सुनील जैन के निवास पर पहुंचकर उनका सम्मान किया ।श्री चौहान ने जैन परिवार के घर पहुंच कर परिवार जनों का भी उपहार देकर सम्मानित किया एवं अल्पाहार किया। इस अवसर पर डॉ अनिल तिवारी ,श्री प्रदीप पाठक ,डॉक्टर संजीव चौरसिया ,श्री मुकेश जैन ढाना सहित अन्य वरिष्ठ जन मौजूद थे।



Share:

जेंडर संवेदनशीलता सभ्य समाज का आत्मदर्पण है : कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता


जेंडर संवेदनशीलता सभ्य समाज का आत्मदर्पण है : कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता  

सागर. 09 दिसम्बर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न के संबंधी अधिनियम के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने पुरुष छात्रावास में छात्रावासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी समाज स्त्री और पुरुष के सच्चे और सम्मानयुक्त समुच्चय से ही प्राणवान होता है। आधुनिक समय में स्त्रियां पुरुषों के साथ हर क्षेत्र में काम कर रही हैं। ऐसे में कार्यस्थल पर उनके मान-सम्मान के प्रति सामूहिक संवेदनशीलता न सिर्फ कानूनी तौर पर बल्कि सामाजिक-सांस्कृतिक तौर पर भी हमें ज्यादा मानवीय और सुसभ्य बनाएगी। इस अवसर पर प्रो अम्बिकादत्त शर्मा ने कहा कि अपने साथ काम कर रही महिलाओं को उनकी गरिमा के साथ मनुष्य रूप में स्वीकार करना एक न्यायोचित कर्तव्य है। 
कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न के संबंधी अधिनियम पर आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ के तत्त्वावधान में आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर के सचिव विवेक शर्मा ने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न के निवारण और प्रतिषेध संबंधी यह अधिनियम सभी को पढ़ना चाहिए। उन्होंने इस अधिनियम के महत्त्वपूर्ण प्रावधानों को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल में निजी, घरेलू, सरकारी अथवा अन्य सभी तरह का कार्यस्थल सम्मिलित है। प्रत्येक संस्था को आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ का गठन करना चाहिए। यदि कहीं प्रकोष्ठ नहीं है तो शिकायत के लिए स्थानीय शिकायत प्रकोष्ठ का गठन किया जाना चाहिए। अधीनस्थ महिला कर्मियों से यौनिक प्रकृति के किसी भी प्रतीक का इस्तेमाल किया जाना अपराध की श्रेणी में आता है।  उन्होंने आंतरिक समिति के गठन की संरचना के साथ ही शिकायत की प्रक्रिया, अवधि, समझौते की प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करे

https://twitter.com/Teenbattinews1?s=08


वेबसाईट

www.teenbattinews.com


विशिष्ट अतिथि महिला थाना प्रभारी सुश्री संगीता सिंह ने कार्यस्थल पर होने वाले लैंगिक उत्पीड़न के संबंध में थानों में होने वाली कार्यवाहियों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर यह ध्यान रखना चाहिए कि ऐसे शब्द या व्यवहार नहीं किये जाएँ जिससे स्त्री की लज्जा भंग हो. उन्होंने काउंसिलिंग और शिकायत के संबंध में ऐसे कई उपाय बताये जिससे महिलाएँ लैंगिक उत्पीड़न की शिकायत निर्भय होकर कर पायें. आकस्मिक परिस्थिति में सुरक्षा के लिए उपयोग किये जाने नंबर, निर्भया एप आदि के बारे में उन्होंने अहम जानकारियाँ दीं.   
अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति ने विश्वविद्यालय में क्रियाशील प्रकोष्ठ की सराहना करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय में छात्र-शिक्षक-कर्मचारी-अधिकारियों के बीच सौहार्दपूर्ण रिश्ता है यह प्रसन्नता की बात है. फिर भी हमें इस अधिनियम के महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं को सभी की जानकारी में लाने के लिए प्रयास करने चाहिए. साथ ही जेंडर संवेदनशीलता के लिए जागरूकता कार्यक्रम और कार्यशाला भी आयोजित किये जाना चाहिए. 
स्वागत भाषण प्रकोष्ठ की चेयरमैन प्रो. निवेदिता मैत्रा ने दिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुपमा सक्सेना ने किया. आभार प्रो. पी.पी. सिंह ने ज्ञापित किया. इस अवसर पर प्रो. अम्बिकादत्त शर्मा, प्रो. अस्मिता गजभिये, उपकुलसचिव सतीश कुमार, डॉ. आशुतोष, डॉ. राघवेन्द्र सिंह, डॉ. अरविन्द कुमार, डॉ नीलू रावत, सुश्री नंदी पटौदिया, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. राकेश सोनी, डॉ संजय शर्मा सहित काफी संख्या में शोधार्थी व विद्यार्थी उपस्थित थे.      
 
सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. राकेश सोनी के निर्देशन में इसी मुद्दे को रेखांकित करता हुआ नाटक 'खामोश अदालत जारी है' का दृश्य प्रदर्शन किया गया.
Share:

बी.टी.आई. में कार्यस्थल में यौन उत्पीड़न से बचाव पर कार्यशाला हुई आयोजित

बी.टी.आई. में कार्यस्थल में यौन उत्पीड़न से बचाव पर कार्यशाला हुई आयोजित

सागर। जिले के उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया स्थित बी.टी. इन्स्टीट्यूट ऑफ एक्सीलैंस कॉलेज में गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला "कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव" विषय पर आयोजित की गई। दरसल, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 9 दिसम्बर, 2013, में प्रभाव में आया था। जिसको लेकर इस साल महिला और बाल विकास मंत्रालय ने इस ऐतिहासिक कानून की अधिसूचना की आठवीं वर्षगांठ मनाते हुए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। 

आज के समयानुसार किसी भी संस्थान में महिला यौन उत्पीड़न के खिलाफ महिलाओं को जागरूक रहने की जरूरत है, यदि महिलाए जागरूक रहती हैं तो यौन उत्पीड़न जैसी घटनाए बिल्कुल नहीं होगी। इसके अलावा यदि होती है तो संबंधित को बिना डरे, रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए। प्रत्येक संस्थानों में इसके लिए समिति काम करती है, आज के समय में हर स्तर पर बात सुनी जा रही है। 

इसी तारतम्य में मकरोनिया स्थित बी.टी. इन्स्टीट्यूट ऑफ एक्सीलैंस कॉलेज में 9 दिसंबर को "यौन उत्पीड़न से बचाव" विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर लोकायुक्त इंस्पेक्टर बी. एम. द्विवेदी जी ने छात्राओं को ऐसी घटनाओं से बचने के कुछ उपाय बताये, जैसे  कार्यस्थल पर किसी भी आपत्तिजनक क्रियाओं पर संस्थान में शिकायत अवश्य दर्ज़ कराएं, किसी भी व्यक्ति द्वारा किए गए आपत्तिजनक कृत्य, बात , इशारा आदि पर प्रत्यक्ष रूप से विरोध दर्ज कराना चाहिए तथा इसकी जानकारी संबंधित वरिष्ठ शिक्षक/शिक्षिका ज़रूर देना चाहिए, अपने साथियों को भी इस संबंध में जागरूक करना चाहिए, किसी भी व्यक्ति फिर चाहे उसका आपसे संबंध कुछ भी हो , उसके द्वारा किए गए आपत्तिजनक कृत्यों को समझना चाहिए और प्रारंभ में ही उसका विरोध दर्ज करा देना चाहिए।
एवं प्रो. डॉ. सुबोध कुमार जैन ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनने की जरूरत हैं। साथ ही कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजू टंडन ने बताया कि छात्राओं और अभिवावकों के बीच की हिचकिचाहट को दूर करना होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन अंजली दुबे ने किया।

इस कार्यशाला में अध्ययनरत प्रतिभागियों ने कई आवश्यक सुझाव दिए एवं प्रत्येक स्तर पर जागरूकता लाने की बात कही गई। इस दौरान महाविद्यालय से समस्त स्टाफ और छात्र/छात्रायें इस कार्यशाला में उपस्थित थे। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का आभार संस्था के प्राचार्य डॉ. राजू टंडन द्वारा किया गया ।
Share:

सीएम शिवराज सिंह 10 दिसम्बर को सागर में, 145 करोड़ से भी अधिक राशि की परियोजनाओं का करेंगे भूमिपूजन और लोकार्पण ★ मंत्री भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत ने तैयारियों को देखा

सीएम शिवराज सिंह  10 दिसम्बर को सागर में, 145 करोड़ से भी अधिक राशि की परियोजनाओं का करेंगे भूमिपूजन और लोकार्पण
★ मंत्री भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत ने तैयारियों को देखा


सागर ।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 10 दिसम्बर को सागर आयेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे भोपाल से हैलीकाप्टर से रवाना होंगे तथा दोपहर 12.40 बजे सागर के पुलिस ग्राउंड स्थित हैलीपेड पहुँचेंगे। श्री चौहान सागर में नगर विकास से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होकर दोपहर 3.30 बजे हैलीपेड से हैलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर शाम 4.10 बजे भोपाल पहुँचेंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पीटीसी ग्राउंड में दोहपर एक बजे होने वाली सभा में 145 करोड़ से भी अधिक राशि की विभिन्न परियोजनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे।
श्री चौहान 14  करोड़ 35 लाख की लागत से निर्मित सभागार (ऑडिटोरियम) का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री 4  करोड़ 88 लाख  रुपए की राशि के फायर स्टेशन, 4  करोड़ 28 लाख रुपए की राशि के 6 मुक्तिधामों के अप ग्रेडेशन, 3  करोड़ 83 लाख रुपए की राशि के वृद्धाश्रम के निर्माण, 3 करोड़ 10 लाख रुपए की राशि के हेरिटेज कंजर्वेशन एवं रिस्टोरेशन, 2 करोड़ 77 लाख  रुपए की राशि के सीएम राइस स्कूल स्कीम के अंतर्गत एमएलबी स्कूल का पुनर्विकास, 0.83 करोड़ रुपए की राशि के मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर, 66 करोड़ 88 लाख रुपए की राशि के बुंदेलखंड कल्चरल एंड इनफॉरमेशन सेंटर, 20 करोड़ 32 लाख रुपए की राशि के सिटी गवर्नेंस सेंटर तथा 8 जोनल सिटीजन फैसिलिटेशन सेंटर, 16 करोड़ 36 लाख रुपए की राशि के ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक्स कांपलेक्स के निर्माण और 8 करोड़ 02 लाख रुपए की राशि के डेरी विस्थापन के कार्य का भूमिपूजन भी करेंगे।
हितलाभ वितरण और स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद भी देखेंगे
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभार्थियों को हित लाभ वितरण के साथ-साथ स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों को भी देखेंगे। सोन चिरैया आजीविका उत्सव के आयोजन में नगर निगम द्वारा 20 स्टॉल लगाई जा रही हैं। इनमें मुख्य तौर पर गोवंश से निर्मित पूजन-सामग्री, वैवाहिक सामग्री और गौवंष से ही निर्मित फिनाइल की स्टाल लगाई गई है।  
मुख्यमंत्री श्री चौहान राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 17 लाख  30 हज़ार रुपए की राशि का हितलाभ वितरण  भी करेंगे।  नगर निगम की अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत 1323.40 लाख रुपए की राशि का हितलाभ वितरण भी कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा।        

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करे

https://twitter.com/Teenbattinews1?s=08


वेबसाईट

www.teenbattinews.com


मंत्री भूपेन्द्र सिंह एवं गोविंद राजपूत ने कार्यक्रमों की तैयारियों का अवलोकन किया

मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के 10 दिसम्बर को सागर में होने वाले नगर विकास कार्यक्रमों की तैयारियों का आज नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह और राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने अवलोकन किया। इस अवसर पर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन,  जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ,कमिश्नर मुकेश शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक  अनिल  शर्मा, कलेक्टर दीपक आर्य, जिला पंचायत सीईओ  क्षितिज सिंघल, पुलिस अधीक्षक  तरुण नायक, नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार, जिला एवं पुलिस प्रषासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।
मंत्रीद्वय सर्वप्रथम पीटीसी ग्राउंड पहुँचे, जहां उन्होंने 10 दिसम्बर को दोपहर एक बजे होने वाली मुख्यमंत्री की आमसभा को लेकर की गई तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देष भी दिए। श्री भूपेन्द्र सिंह एवं श्री गोविन्द सिंह राजपूत, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ लाखा बंजारा झील पहुँचे, जहां उन्होंने ऐलीवेटेड कॉरीडोर के निर्माण और जीर्णोद्वार कार्य का निरीक्षण किया। अंत में मंत्रीद्वय बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध अस्पताल भी गये और वहां के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। तत्पष्चात बीएमसी में अधिकारियों और चिकित्सकों की बैठक लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। 
Share:

SAGAR : मालगाड़ी से दो क्विंटल गांजा जप्त हुआ,26 लाख की कीमत का

SAGAR : मालगाड़ी से दो क्विंटल गांजा जप्त हुआ,26 लाख की कीमत का

सागर 9 दिसंबर. जीआरपी थाना पुलिस ने पथरिया यार्ड में खड़ी मालगाड़ी से दो क्विंटल से अधिक गांजा जप्त किया है. गांजे की कीमत 26 लाख रूपए से अधिक बताई जा रही है. गाड़ी सतना से चलकर पथरिया रेलवे यार्ड पहुंची थी. 
जीआरपी थाना प्रभारी पीके अहिरवार ने बताया कि पथरिया रेलवे यार्ड में खड़ी मालगाड़ी में गेंहू की लोडिंग की जा रही थी. हम्मालों द्वारा लोडिंग के लिए मालगाड़ी की बोरियों की सफाई शुरू की तो एक बोगी में करीब 11 बोरियां रखी मिली. जिनमें गांजा होने के संदेह पर जीआरपी पुलिस को सूचना दी गई. जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने पर जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर बोरियां खुलवाईं तो उसमें से दो क्विंटल छह किलो चार सौ ग्राम गांजा कीमती करीब 26 लाख 40 हजार रूपए जप्त किया गया. गांजा लावारिस हालत में मिला है. उक्त गांजा मालगाड़ी की बोगी में कहां से चढ़ा था इसकी जाँच की जा रही है. जीआरपी थाना प्रभारी श्री अहिरवार के अनुसार मालगाड़ी कहाँ से चली थी और किन-किन स्टेशनों पर कितनी देर रूकी इन सबकी जानकारी निकाली जा रही है. फिलहाल जीआरपी पुलिस ने गांजा जप्त कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.सागर रेलवे स्टेशन पर पहले भी लावारसी में गांजा मिला चुका है। 
Share:

मनौती पूरी होने पर निकलते है आग के अंगारों मे से ★ 9दिसंबर से 21दिसंबर तक लगेगा मेला, ★ लगातार 32 वर्षों से अधिक वर्षों से अग्निकुंड मेले में निकल रहे हैं पूर्व विधायक सुनील जैन

मनौती पूरी होने पर निकलते है आग के अंगारों मे से
★ 9दिसंबर से 21दिसंबर तक लगेगा मेला, 
★ लगातार 32 वर्षों से अधिक वर्षों से  अग्निकुंड मेले में निकल रहे हैं पूर्व विधायक सुनील जैन

★राकेश यादव, देवरी











देवरीकलां। प्रतिवर्ष भरा जाने वाला देव श्री खंडेराव जी के मेले का शुभारंभ गुरुवार को प्रारंभ हो गया है मंदिर के पुजारी के अनुसार आग के अंगारों पर से निकलने की यह परंपरा मंदिर निर्माण के साथ 400 वर्ष पुरानी है इस बार यह मेला 9 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलेगा। 

देवरी नगर के पूर्व विधायक सुनील जैन लगातार 32 वर्षों से अग्निकुंड मेले में से निकलती आ रहे हैं उन्होंने बताया कि देश में अमन चैन एवं शांति बनी रहे इन्हीं शुभकामनाओं के साथ में हर वर्ष निकलता रहता हूं एवं आगे भी निकलता रहूंगा इस मेले में मेरी पत्नी श्री मतिनिधि जैन सहित परिवार के लोग भी निकलते हैं आज अग्निकुंड मेले में से सैकड़ों लोगों वैसे रात भर यादव डीपी रिछारिया अनुराधा कौशिक वंदना दुबे सहित सैकड़ों लोग निकल श्रद्धालुओं द्वारा मांगी गई मन्नत पूरी होने पर पीले वस्त्र धारण कर के मंत्र उच्चारण के साथ देव श्री खंडेराव महाराज की पूजा अर्चना का नंगे पैर आप के दशक के अंगारों पर से निकलते हैं इस मेले में कई राज्यों से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।





कहां स्थित श्रीदेव खंडेराव जी का मंदिर 

सागर से दक्षिण में 65 किलोमीटर व नरसिंहपुर से उत्तर में  75 किलोमीटर दूरी पर सागर,नरसिंहपुर मार्ग पर देवरी कलां में स्थित है। यह प्रचीन भव्य व ऐतिहासिक आलोकिक मंदिर है। यहां प्रति वर्ष अगहन शुक्ल में चम्पाछठ से पूर्णिमा तक दिसंबर माह मे मेला लगता है। इस दिव्य मंदिर की प्रसिद्धि दूर-दूर तक यहाँ षष्ठी से पूर्णिमा तक भक्त गण अपनी मनोकामना पूरी होने पर नंगे पैर आग पर से चलते है।

श्रीदेव खंडेराव कथा

खंडेराव मंदिर का इतिहास और महत्ता के अनुसार प्राचीन समय में मणिचूल पर्वत पर वहां कि प्राकृतिक छठा से मुग्ध होकर ऋषि लोग परिवार वहां वास कर हवन जप व पूजा कर अपनी तपस्या करते थे। इसी बीच वहां मणि व मल्ल नामक दो राक्षसों द्वारा उत्पात मचाकर यज्ञ देवी आपवित्र कर संमस्त संतो को घोर यातना देना शुरू कर दिया ऋषि वालावों के साथ अत्याचार किया। ऋषियों को गल मं रस्सी बांधकर कूपों में डुबाया इस प्रकार की अनेक यातनायें ऋषियों देकर  तपस्या विध्वंश कर दी। इस प्रकार पीडि़त संतो ने देवराज इन्द्र की शरण ली व सारा वृतांत देवराज को सुनाया देवराज वृतान्त सुनकर अत्यंत दुखित हुये परंतु इन राक्षसों का वंध करने में अपनी असमर्थता जताई उन्होने कहां कि ये दोनों राक्षस ब्राह्रमा से वरदान प्राप्त हैं अतः में इन्हें मारने (वध करने) में असमर्थ हूं। हम और आप सब श्रीहरि की शरण मे जाकर सारा वृतांत सुनायें शायद वे अपनी सहायता कर सके। अतः श्री देव ने यह अवतार धारण किया राजसी वैश धारणकर घोडे पर सवार हुये उसके बाद मल्ल से युद्ध कर उसका वध किया तब उसके द्वारा वरदान मांगा गया कि मेरा नाम आप के साथ जुड़ना चाहियें ताकि मेरा नाम भी अमर रहें आदि।




इस प्रकार दोनों राक्षसों को दिये गये वरदान की पूर्ति हेतु श्री देवाअधि देव महादेव द्वारा राजसी वस्त्र घोड़े की सवारी व गंगा पार्वती का इक्ट्ठा रूप म्हालसा आई के रूप में अपने साथ बिठाकर भक्तों का कल्याण करते हैं आदि।

महाराष्ट्र का देवता बुंदेलखंड मैं
मणिचूल पर्वत महाराष्ट्र की सीमा पर होने से श्रीदेव उपासक महाराष्ट्र प्रांत में अधिक है। महाराष्ट्र में कुलदेवता के रूप में पूज्य हैं।

आग से निकलते है श्रृद्धालु-

आग से निकलने की प्रथा भी मंदिर निर्माण के  समकक्ष है। राजा यशवंत राव जी के एक लोते पुत्र युवराज किसी अज्ञात बीमारी से ग्रसित होकर मरणासन्न स्थिति में थे तक राजा यशवंत राव जी द्वारा देवखंडेराव जी से प्रार्थना कर कहां गया कि आप का दिया हुआ यह पुत्र है। इसकी रक्षा करें उसी रात राजा यशवंत राव जी पुनः श्री देव ने दर्शन  देकर कहां कि तुम मेरे दर्शन में जाकर हल्दी के उल्टे हाथ लगाकर प्रार्थना करों। एक लबं व चौड़े गड्डे नाव की आकृति के में करीब 1 मन लकड़ डालकर जलाकर विधि विधान से आपकी पूजा कर ठीक दिन में12 बजे नंगे पैर आग पर चलूंगा मेरा बेटा ठीक हो जावें। श्री देवी ने उनकी प्रार्थना सुनी व राजा के पुत्र को ठीक किया तब से यह प्रथा प्रारंभ है। जो आज भी चलती जा रही हैं। दस दिन में करीब 700 के आसपास श्रद्धालु नंगे पैर आग पर चलकर अपनी मनौती पूरी करते है। 
मंदिर की विशेषता





मंदिर के निर्माण की एक बड़ी ही अनोखी विशेषता हैं कि मदिर में बने दक्षिण तरफ के ताक के सूर्य की रोशनी अगहन सुदी षष्टी को ठीक 12 बजे पिण्ड पर पड़ती है जो कि एक दर्शनीय है।
पुजारी के अनुसार- सन् 1850 से वैद्य परिवार के पास मंदिर है जो कि उनकी सेवा करते हैं, मंदिर प्रबंधक  श्री नारायण मल्हार वैद्य देव प्रधान के पुजारी हैं, वही सबसे छोटे भाई विनायक मल्हार वैध मेले व उत्सव का प्रबंध देखते हैं।
मनोती माँगना बोलना करना 
प्रथा है कि श्री देव मंदिर में हल्दी के उल्टे हाथ लगा अपनी मनोकामना कहे कार्य होने पर हाथ सीधे करना आवश्यक है जो बोलना कि वह पूरा करें नारियल बांधने की प्रथा है यह धन्य कहलाता है कार्य जैसे ही पूरा हो नारियल तत्काल फोड़ना  चाहिए यदि इस कार्य में विलंब करते हैं तो आगे भी कार्य अवरुद्ध होता है।
स्थानीय प्रशासन का सहयोग-  
देवरी माननीय एसडीएम का सहयोग प्राप्त है और पुलिस स्थानीय शासन,नगर पालिका  देवरी व नगरवासियों को भरपूर सहयोग होने से वे ( अग्नि झुण्डों मेंसे निकलने वालों की संख्या को देखते हुये मेले की अवधि 5 से बडाकर 10 दिन करनी पड़ी। )
Share:

SAGAR : कांग्रेस सांसदों के निलंबन के खिलाफ, लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ने निकाला पैदल मार्च

SAGAR : कांग्रेस सांसदों के निलंबन के खिलाफ,  लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ने निकाला पैदल मार्च


★तमिलनाडु विमान हादसे   में शहीद हुये सी.डी.एस  विपिन रावत सहित वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि

सागर ।  कांग्रेस सांसदों के निलंबन के खिलाफ, लोकतंत्र की रक्षा के लिए, 700 से अधिक शहीद किसानो को श्रद्धांजलि तथा MSP की गारंटी को लेकर म.प्र. कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग  के प्रदेश व्यापी आव्हान पर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के तत्वाधान में कांग्रेसियों ने पैदल मार्च निकाल कर विरोध व्यक्त किया गया।म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की मुख्य उपस्थिति में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष शरद राजा सेन, शहर अध्यक्ष एड. घनश्याम पटेल द्वारा निकाला गया   पैदल मार्च भगवान गंज स्थित गौड़ बब्बा मंदिर से प्रारम्भ होकर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष समाप्त हुआ। ततपश्चात महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संवोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार श्री आर. पी.सिंह को सौंपा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुये म.प्र.कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि किसानों की आवाज़ उठाने के कारण राज्य सभा सांसद श्री राजमणि पटेल जी सहित अन्य कांग्रेस  सांसदों का निलंबन भाजपा सरकार की तानाशाही की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि  सदन में बिना चर्चा के किसान कानून लाया गया और बिना किसी चर्चा के किसान कानून रद्द कर दिया गया, किसान कानून को जबरन पास कराने तथा फिर वापस लेने से यह साबित हो गया की मोदी सरकार की कथनी और करनी अलग अलग है। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष शरद राजा सेन, शहर अध्यक्ष एड. घनश्याम पटेल ने कहा कि मोदी सरकार कांग्रेस सांसदों को निलंबित करके विपक्ष पर दबाब बनाना चाहती है क्योकि जब सरकार अपने ही लाये कानून को वापस ले रही है तो फिर विपक्षी सांसदों के उपर निलंबन की कार्यवाही करने का क्या कारण है।
कार्यक्रम के अंत मे तमिलनाडु विमान हादसे में शहीद हुये सी.डी.एस विपिन रावत सहित वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेन्द्र सिंह चावला, प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय, सेवादल नेता विजय साहू, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महेश जाटव, अशरफ खान, ऋषभ जैन, धर्मेन्द्र चौधरी, बलराम साहू, अनिल कुर्मी, अबरार सौदागर, मुकेश खटीक, हरप्रसाद अहिरवार, एम.आई. खान, कमल जैन, राजा बुन्देला, सन्दीप चौधरी, इंजी. संजय रोहिदास, रोहित वर्मा, रजिया खान, प्रियंका तिवारी, संध्या राजपूत, मनोज सोनवार, समीर मकरानी,पवन जाटव, दीपक कुर्मी,जित्तू अहिरवार, चंदन रेदास, धर्मेन्द्र रजक,हर्षवर्धन कुर्मी,कृष्णा केशव सेन, अंकुर यादव, संजय रायकवार, एड.नरेश पवार, एड. भगवानदास, एड.अनिल रायकवार, अजय चौधरी,आशुतोष दुबे,नीलेश पटेल आदि कांग्रेसजन मोजूद थे।
Share:

देवर ने बेटे के साथ मिलकर भाभी की हत्या की, भतीजा घायल


देवर ने बेटे के साथ मिलकर भाभी की हत्या की, भतीजा घायल

★ कुल्हाड़ी व बका से हत्या करने के लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आए
,पिछोर के भौंती थाने का मामला




शिवपुरी। शिवपुरी के भौंती कस्बे में गुरुवार को दोपहर एक ह्रदय विदारक घटना देखने में आई। पारिवारिक विवाद के चलते देवर राजकुमार भार्गव ने अपने लड़के राधाशरण के साथ भाभी और भतीजे पर धारदार हथियार से हमला किया। देवर राजकुमार ने पहले भतीजे गिर्राज पर हमला किया। भतीजा बाजार की ओर भागा। भाभी अपने बेटे को बचाने के लिए दौड़ी। तभी देवर  और उसके बेटे ने 45 वर्षीय भाभी मंजू भार्गव पर भीड़ भरे बाजार में कुल्हाड़ी और बका मार मारकर निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी। भतीजे गिर्राज पर भी हमला किया। भतीजा गंभीर रूप से हुआ घायल है, जिसे जिला अस्पताल शिवपुरी रैफर किया गया है। दूसरे बेटे विनय भार्गव की रिपोर्ट पर भौंती थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जघन्य व निष्ठुर हत्या सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई है। इस मामले में थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि का राजकुमार ने अपनी भाभी को कुल्हाड़ी और बका से बेटे के साथ मिलकर मारा है। बेटा घायल है। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच शुरू कर दी है।
Share:

SAGAR : निगम में विरोध प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस का हल्ला बोल, कार्यकर्ताओं पर पुलिस के बीच झड़प

SAGAR : निगम में विरोध प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस का हल्ला बोल, कार्यकर्ताओं पर पुलिस के बीच झड़प 

★ पुलिस की लाठी चार्ज में कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल, एक के पैर मे आया फ्रैक्चर। 

सागर। विभिन्न सूत्रीय मांगों को लेकर जिनमे प्रमुख रूप से सागर शहर के हजारों ऐसे परिवार जो बीएलसी योजना के अंतर्गत पात्र हैं उनकी कई वर्षों से बीएलसी की प्रथम एवं द्वितीय किस्त जारी नहीं हुयी है जारी करने की मांग को लेकर, शहर मे बढ़ते हुए डेंगू को रोकने के लिए दवाई के छिड़काब, एवं शहर मे निगम मे चल रही विभिन्न योजनाओं का लाभ आम जनता को नहीं मिलने के विरोध मे बुधवार को सागर युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल चौबे के नेतृत्व में सागर युवक कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन सागर नगर निगम में अपना विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। कार्यकर्ता जैसे ही पैदल निगम कार्यालय की ओर बढ़े इस दौरान पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक रोकने का प्रयास किया लेकिन जब युवक कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठीचार्ज किया गया जिसमें कई युवक कांग्रेस कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए पुलिस की लाठी चार्ज में एनएसयूआई के जिला महासचिव  गौरव घोसी को पैर में फ्रैक्चर आया है। इसके अलावा पुलिस द्वारा लाठीचार्ज में घायल होने वालों में सागर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे, जितेंद्र चौधरी, चक्रेश रोहित, अभिषेक तिवारी, ज़ैद खान, एवं आदि अनेक युवक कांग्रेस कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। विरोध प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं में निगम प्रशासन के खिलाफ एवं निगम आयुक्त के खिलाफ जमकर गुस्सा देखा गया कार्यकर्ताओं ने निगम प्रशासन एवं आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। जैसे ही पुलिस द्वारा युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया कार्यकर्ता वहीं पर जमीन पर बैठकर निगम आयुक्त के हाथ में ज्ञापन सौंपने की मांग पर अड़ गए इस दौरान कार्यकर्ताओं में एवं निगम प्रशासन में जमकर बहस बाजी हुई। जिसके बाद निगम प्रशासन द्वारा लिखित में 15 दिवस में ज्ञापन की मांगों पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया इसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए। इस दौरान सागर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने कहा कि सागर शहर में ऐसे हजारों परिवार हैं जिनकी वर्षों से बीएलसी योजना में पात्र होने के बाद भी खातों मे किस्त जारी नहीं की जा रही है एवं सागर शहर के अंदर डेंगू अपने पैर पसार रहा है निगम प्रशासन कागजों में स्वछता की  खानापूर्ति कर स्वच्छता के राग अलाप रहा है। 


इस दौरान विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उपस्थित रहने वालों में शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, सुरेंद्र सुहाने, संदीप सबलोक, जगदीश यादव, सुरेंद्र चौबे, मुकुल पुरोहित, आशीष ज्योतिषी, गोवर्धन रैकवार, शरद पुरोहित,शिवराज लड़िया, महेश जाटव, धर्मेंद्र चौधरी,सिंटू कटारे, रमाकांत यादव, ऋषभ जैन, हेमराज रजक, विनीत ताले वाले, भैय्यन पटेल, अतुल नेमा, फिरदोश कुरैशी, हनीफ भाईजान, इरफ़ान पठान, अशरफ खान, अभिलाष सिंह सेंगर, गोल्डी केशरवानी, अंकित जैन हिन्नौद, जितेंद्र चौधरी, चैतन्य पांडे, ओमकार साहू, रजिया खान, अलीम खान तज्जू, ज़ैद खान, मोनू भाईजान, श्रीदास रैकवार, सुनील पावा, अनिल दक्ष, रोहित मांडले, पवन जाटव,  वसीम खान नेता जी,रीतेश रोहित, चक्रेश रोहित, बंटी पंथी, तरुण कोरी, संजय रोहिदास, आनंद अहिरवार, अभिषेक तिवारी, शहंशाह खान, प्रशांत मिश्रा, शहजाद निहारिया, सुदीप पटेरिया, तालिब पठान, राजा खान, दीपक कुर्मी, आशु लम्बरदार, आदिल राइन, अबरार बाबू, मोहम्मद सैफ, धीरज वाल्मीकि, अभिषेक अहिरवार, रोहित चौधरी, क़ासिम खान, आसिफ खान, अरबाज अली, साहिल राइन, आमिर खान, ज़ीशान राइन, मुन्ना मोमिनपुरा, फैजान खान, इंजमाम लाला, सोनू मंसूरी, शाहिद खान, लखन पटेल, दिनेश घोषी, अनु भैया राजा, राजेश चौधरी, अरविन्द दुबे, सुभाष घारू, सुरेंद्र कुशवाहा, नीरज उपाध्याय, राजुल दुबे, पप्पू कन्नोजिया, विपिन चौधरी, असलम खान, विजय, यादव, रमन, छोटू, दीपक, सूरज, दीपेश, भानु, पंकज, शानू, आशिक, सौरभ, सचिन, पवन, पुष्पेंद्र, जयंत, मोहम्मद फैजान, नीतेश चतुर्वेदी, मोनिश बारी, आशु सेन, कृष्णकांत सेन, आमिर खान, रोहित साहू एवं आदि अनेक युवक कांग्रेस एनएसयूआई कार्यकर्ता शामिल रहे। 


Share:

किसानों को सिंचाई के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विद्युत मंडल को दिए निर्देश


किसानों को सिंचाई के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विद्युत मंडल को दिए निर्देश


खुरई। सिंचाई सम्बधित कार्यों में आ रही दिक्कतों को देखते हुए, क्षेत्रीय किसानों की मांग पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विद्युत विभाग को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। निर्देशानुसार अब थ्रीफेस विद्युत प्रदाय प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक तथा रात्रि में विद्युत प्रदाय रात्रि में 10 बजे से रात्रि 2 बजे तक 14 घंटे निर्बाध रूप से जारी रहेगा। इस निर्देश के बाद क्षेत्र के कृषक बंधुओं ने मंत्री भूपेंद्र सिंह का आभार प्रकट किया है। इसके साथ ही खुरई सब स्टेशन में कुछ समय से आ रही तकनीकि त्रुटि को भी दूर कर वोल्टेज की समस्या का निराकरण कर दिया गया है।


 
Share:

Archive