बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

स्व-अनुशासन का पालन करें सभी : केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ★ कुंडलपुर महोत्सव की ली जानकारी और दिए आवश्यक दिशा निर्देश

स्व-अनुशासन का पालन करें सभी : केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल
★ कुंडलपुर महोत्सव की ली जानकारी और दिए आवश्यक दिशा निर्देश

दमोह।हम सभी को स्व- अनुशासन का पालन करते हुए इस महोत्सव में सहभागिता करनी है क्योंकि भीड़ आएगी और आप इसको रोक नहीं सकते परंतु स्व- अनुशासन का पालन तो कर सकते हैं जिससे सारा कार्य आसान हो जाएगा यह बात दमोह सांसद तथा भारत सरकार के केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कही। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल अपने एक दिवसीय प्रवास पर दमोह आई थे उन्होंने कुंडलपुर में आयोजित होने जा रहे महोत्सव के संबंध में जानकारी दी तथा आवश्यक दिशा निर्देश एवं सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को लेकर हम सब को सहयोग करना चाहिए कष्ट उठा लें परंतु वाहनों का प्रयोग ना के बराबर करें। यह महोत्सव हम सबका है देश के कोने कोने से आने वाले सभी श्रद्धालुओं भक्तों मैं एक अच्छा संदेश दमोह की तरफ से जाए यह प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र का प्रतिनिधि हूं इस नाते अपनी जवाबदारी समझता हूं कि मुझे क्या करना है मैं कुछ नहीं कर रहा हूं सब बड़े बाबा और आचार्य जी की कृपा है। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आचार्य विद्यासागर महाराज के दर्शन करते हुए आशीर्वाद लिया। 
ज्ञात हो कि 16 फरवरी से दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले कुंडलपुर में
 बडेबाबा महामस्तकाभिषेक एवं पंचकल्याणक महोत्सव होने जा रहा है। जिसको लेकर लगातार पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी । विश्व का सबसे ऊंचा जैन मंदिर और उसके बाद सबसे बड़ा महोत्सव कुंडलपुर में सोने जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई, हटा विधायक पीएल तंतुवाय, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज , संदेश जैन, उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ, आलोक जैन जबलपुर, गौरव सिंघई एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर, आलोक जैन तहसीलदार, सीएमओ भैया लाल सिंह, नायब तहसीलदार विकास अग्रवाल,एसडीओपी हटा वीरेंद्र बहादुर सिंह, और भी प्रशासनिक अधिकारी गण, जनप्रतिनिधि कुंडलपुर कमेटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
Share:

खुरई में हुई लाठी चार्ज के घटनाक्रम के संबंध में 7 दिवस तक तथ्य प्रस्तुत कर सकते है नागरिक ★ भाजपा- कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुआ था टकराव



खुरई में हुई लाठी चार्ज के घटनाक्रम के संबंध में 7 दिवस तक तथ्य प्रस्तुत कर सकते है नागरिक
★ भाजपा- कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुआ था टकराव

सागर । सागर जिले के खुरई में 27 जनवरी  को सेल्फी पॉइंट को लेकर भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता के हुए टकराव के दौरान पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज को लेकर प्रशासन ने 7 दिनों के भीतर आमजन से तथ्य मांगे है। इस विवाद में दोनों पक्षो के कार्यकर्ता घायल हुए थे। मंत्री भूपेंद्र सिंह भी घटना के दौरान पहुचे थे। 



एक आधिकारिक जानकारी के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी बीना द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया गया है कि 27 जनवरी को दिन में 12 से 12ः30 बजे के मध्य तहसील खुरई मुख्यालय पर दो पक्षों के मध्य विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिये जाने के दौरान हुई झड़प के घटनाक्रम से उपजी कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने हेतु पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज के घटनाक्रम के संबंध मे जो भी व्यक्ति अपने तथ्य प्रस्तुत करना चाहते है, 7 कार्यकारी दिवस के भीतर कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी बीना में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है । 

ये हुआ था 

सागर जिले के खुरई में 27 जनवरी  को सेल्फी पॉइंट को लेकर भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता के हुए टकराव हुआ था। जिसमे दोनो पक्ष आपस में भिड़ गए। स्थिति को नियंत्रण में करने पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया था। वहीँ प्रदर्शन की जानकारी लगते ही कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक भूपेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे थे। ।इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस घटना निंदा की। 

17 जनवरी को खुरई में सेल्फी पॉइंट को तोड़ दिया गया था । जिसमें 8 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। जहाँ भाजपा कार्यकर्ता भी पहुँच गए। और स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया इस झड़प में कुछ लोगों के घायल भी हो गए। कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी हुई थी। इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश और खुरई थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया था। 


Share:

गरीब का बच्चा पैसे के अभाव में पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा : मंत्री गोपाल भार्गव ★ एक करोड़ 75 लाख की ’ लागत से बने उच्च. माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण



गरीब का बच्चा पैसे के अभाव में पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा : मंत्री गोपाल भार्गव


★ एक करोड़ 75 लाख की ' लागत से बने उच्च. माध्यमिक विद्यालय का  लोकार्पण

सागर 13 फरवरी 2022

गरीबी के अभाव कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा। इसके लिए निजी स्कूलों की तर्ज पर सीएम राइज स्कूल खोली जा रहे हैं ।साथ ही  बेटियां देश का भविष्य और इन हमें समृध्द बनाना होगा। उक्त विचार शासन के लोक निर्माण  मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम में  हिलगन में एक करोड़ 75 लाख की लागत से नवनिर्मित  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन के लोकार्पण  के अवसर पर व्यक्त किए।

 इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद विद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉक्टर अनिल तिवारी ,डॉक्टर  राजीव हजारी ,सरपंच श्री देवेंद्र सिंह ,सुशील कुमार पांडे ,श्री रामावतार तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी श्री अमन मिश्रा ,जनपद पंचायत सागर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदर्श जैन , राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के समन्वयक श्री गिरीश मिश्रा, सहायक संचालक श्री एचपी कुर्मी, डॉक्टर एमपी तिवारी ,उपसंचालक श्री प्राशीश जैन, सहायक संचालक डॉ आशुतोष गोस्वामी, डीपीसी श्री यूपी एस गौर ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी रहली श्री इंदु नाथ तिवारी ,श्री मनोज तिवारी ,श्री हरिशंकर जायसवाल, श्री बद्री प्रसाद पांडे, श्री परस्ते सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, ग्रामवासी,  एवं स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिलगन भवन के लोकार्पण के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि क्षेत्र का कोई भी गरीब का बच्चा पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा। इसके लिए अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए क्षेत्र में शीघ्र ही सी एम राइज स्कूल प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें निजी स्कूलों की तर्ज पर समस्त आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
 मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि क्षेत्र के निवासियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जहां भी संभव होगा निशुल्क इलाज कराने की व्यवस्था भी उपलब्ध है ।मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि पहले शिक्षा प्राप्त करने एवं परीक्षा देने के लिए सागर जाना पड़ता था। किंतु आज हिलगन जैसे ग्राम में न केवल अत्याधुनिक भवन तैयार है बल्कि यहां हाई एवं हायर सेकेंडरी की परीक्षा भी इसी सत्र से आयोजित होगी । यह क्षेत्र के लिए बड़ी बात होगी ।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि बेटी यदि पढेगी तो वह अच्छी मां भी बनेगी और जब मां बनेगी तो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा भी प्रदान करेगी। इसलिए हमें अपनी बेटियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाना है और उनको आगे बढ़ाना है।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि हम समस्त प्रकार के साधन उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं ।आप केवल पढ़ाई कर उनका उपयोग कीजिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा से समृद्धि आती है और समृद्धि से देश आगे बढ़ता है ।कार्यक्रम के पूर्व में मंत्री श्री भार्गव ने फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया।प्राचार्य श्री राम मिलन मिश्रा द्वारा कार्यक्रम में स्वागत भाषण दिया  एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ।
मंत्री श्री भार्गव ने कार्यक्रम में लगभग 60 करोड़ से अधिक की राशि की विभिन्न सड़कों के निर्माण की घोषणा की ।मंत्री श्री भार्गव ने हिलगन परियोजना के अतिरिक्त आपचंद परियोजना, कैथ परियोजना के माध्यम से क्षेत्र में सिंचाई का रकबा बढ़ाने की जानकारी दी ।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि इन तीनों सिंचाई परियोजनाओं के प्रारंभ होने से क्षेत्र की लगभग 25000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी .


 
Share:

SAGAR : अजा बालक छात्रावास का शराबी कर्मचारी निलंबित

SAGAR : अजा बालक छात्रावास का शराबी कर्मचारी निलंबित

सागर 13 फरवरी 2022
 सागर स्थित अनुसूचित जाति उत्कृष्ट बालक छात्रावास  में पदस्थ  कर्मचारी श्री विजय कुमार अहिरवार को छात्रावास में शराब पीकर  आने, भोजन समय पर न बनाने और विद्यार्थियों से अभद्र व्यवहार करने पर निलंबित कर दिया गया है । इस मामले में  जांच के बाद संबंधित के ऊपर लगे आरोपों की पुष्टि हुई थी ।

Share:

टीकमगढ : अभियोजन/पुलिस अधिकारियो की व्‍यवसायिक दक्षता संवर्धन कार्यशाला संपन्‍न

टीकमगढ : अभियोजन/पुलिस अधिकारियो की  व्‍यवसायिक दक्षता संवर्धन कार्यशाला संपन्‍न

टीकमगढ़।  संचालक/महानिदेशक, लोक अभियोजन म.प्र. अन्‍वेष मंगलम के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत जिले में एक दिवसीय व्‍यवसायिक दक्षता संवर्धन कार्यशाला में जिला अभियोजन टीकमगढ़ की ओर से अभियोजन अधिकारियों/पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण पुलिस कंट्रोल रूम टीकमगढ़ में संपन्‍न हुआ। प्रधान एवं जिला सत्र न्‍यायाधीश टीकमगढ़ श्री ललित किशोर गर्ग के मुख्‍य अतिथ्‍य में मॉं सरस्‍वती के समक्ष दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश श्री पारस जैन एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री एम०एल० चौरसिया विशेष अतिथ्‍य में सम्‍पन्‍न हुई। 


कार्यशाला में जिले के समस्‍त अभियोजन अधिकारी एवं निरीक्षक/उपनिरीक्षक स्‍तर के पुलिस अधिकारी प्रशिक्षु के रूप में सम्मिलित हुए जिन्‍हें मुख्‍य अतिथि माननीय जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश के संबोधन पश्‍चात् प्रशिक्षणकर्ता के रूप में श्री पारस कुमार जैन जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश, श्री एम०एल० चौरसिया अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक, श्री पंकज शर्मा जिला रजिस्‍ट्रार टीकमगढ़, डॉ. प्रदीप यादव जिला वैज्ञानिक अधिकारी टीकमगढ़, श्री जैनेन्‍द्र कुमार जैन जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान कर प्रशिक्षुओं के ज्ञान में वृद्धि की गई व अन्‍वेषण के दौरान होने वाली त्रुटियों को दूर करने के संबंध में परिचित कराया गया। श्रीमती नर्मदांजलि दुबे विशेष लोक अभियोजक द्वारा पॉक्‍सो एक्‍ट से संबंधित विवेचना की त्रुटियों पर प्रकाश डाला गया।

 कार्यक्रम का सफल संचालन कु० प्रेरणा योगी एडीपीओ द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में कार्यशाला प्रभारी श्री संदीप सरावगी एवं श्री प्रमोद कुमार राय एडीपीओ द्वारा आभार व्‍यक्‍त किया गया।
Share:

गढ़ौला जागीर उमावि बनेगी सीएम राइज स्कूल★ मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से मिली सौगात

गढ़ौला जागीर उमावि बनेगी सीएम राइज स्कूल
★ मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से मिली सौगात

सागर। खुरई विकासखंड की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ौला जागीर को अब सीएम राइज योजना के तहत सर्वसंसाधन संपन्न स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से गढौला जागीर विद्यालय को 38 करोड़ रूपए की लागत से सीएम राइज स्कूल के अनुरूप उन्नयन करने की प्रशासकीय, तकनीकी स्वीकृति व तदानुसार समस्त शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों को प्रारंभ करने की अनुमति जारी कर दी गई है।

स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार गढ़ौला जागीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को सीएम राइज योजना के अंतर्गत सर्वसंसाधन संपन्न विद्यालय के रूप में अधोसंरचना विकास के लिए प्रथम चरण के विद्यालयों में शामिल किया गया है। अब गढ़ौला जागीर स्कूल में 38 करोड़ रूपए तक की लागत से विस्तृत शैक्षणिक व आवासीय कवर्ड कैंपस, विशेष रूप से चयनित विशेषज्ञ शिक्षण स्टाफ, कंप्यूटर एवं विज्ञान प्रयोग शालाओं, उन्नत खेल सुविधाओं, आसपास के ग्रामों से विद्यार्थियों के आवागमन के लिए स्कूल की ओर से निःशुल्क बस सेवा जैसी विशिष्ट सुविधाओं से लैस किया जाएगा। 


     मध्य प्रदेश के छात्रों को प्री-प्राइमरी और हायर सेकेंडरी स्तर पर सीबीएसई बोर्ड और आईसीएससी जैसी शिक्षा मिल सके, इसलिए सीएम राइज स्कूलों को खोला जा रहा है। इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों की नियुक्तियां परीक्षा के जरिए होगी और इन शिक्षकों की नियुक्तियां नियमित बेसिस पर की जाएगी। सीएम राइज स्कूल संकुल के नीचे की सभी सुविधाओं के अलावा बैंकिंग काउंटर, कैफेटेरिया, क्रिएटिव थिंकिंग एरिया, जिम, लाइब्रेरी, लैब और एनसीसी की सुविधा रहेगी। ब्लॉक स्तरीय स्कूलों में संकुल स्कूलों की तमाम सुविधाओं के साथ ऑडिटोरियम और शिक्षकों के लिए आवास सुविधा, स्मार्ट क्लासरूम, ई लाइब्रेरी भी रहेगी। जिला स्तरीय स्कूलों में नीचे के तीनों स्तर की सुविधाओं के साथ स्वीमिंग पूल, डिजिटल स्टूडियो, ट्रेक एंड फील्ड की सुविधा दी जाएगी।  

     इन स्कूलों में सर्वोत्कृष्ट सर्वांगीण शिक्षण सुविधा शासन की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। यह निःशुल्क उत्कृष्ट शिक्षा मंहगे प्राइवेट स्कूलों की तुलना में भी बेहतर सिद्ध होगी। शिक्षा के क्षेत्र में जो आर्थिक असमानता व्याप्त है उसमें क्रमशः एकरूपता लाई जा सकेगी ताकि गरीब और ग्रामीण विद्यार्थियों को भी शिक्षा के समान अवसर प्राप्त हों। गढ़ौला जागीर उमावि का सीएम राइज विद्यालय के प्रथम चरण में चयन एक बड़ी उपलब्धि है जिसे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के विशेष प्रयासों से हासिल किया गया है।

Share:

Archive